ISLAMIC MADARSA AADHUNIKIKARAN SHIKSHAK SANGH OF INDIA(REGD.)
  • Home
  • Donation
    • Membership Form
  • Schemes
  • News
    • NEWS 2022
    • News 2021 August se
    • News 2021
    • News 16 Aug 2020 se
    • News May 2020 se
    • News 2020
    • News 2019 from june
    • News 2019
    • News 2018
    • News 2017
    • news 2015
    • News 2014
    • News dec14
    • News june14
  • Madarsa Teachers
    • Madarsa Students
  • Founder
    • Contact
    • Image
    • Video
    • Urdu
  • Districts
    • IMASS Agra
    • IMASS Budaun
    • IMASS Kannauj
    • Deoria
    • meerut dist
    • Hapur
    • Faizabad U.P
    • siddharthnagar
    • balrampur
    • Pilibhit
    • Mandal Official
    • Mahrajganj
    • Gorakhpur
    • Amroha
    • Moradabad
    • sultanpur
    • Lakhimpur
    • Sitapur
    • Bahraich
    • Srawasti
    • Gonda
    • Ghaziabad
    • Ambedkar Nagar
    • Lucknow
    • mau
  • States
    • Uttrakhand IMASS
    • State Committee of U.P
    • IMASS Chhattisgarh
    • State Committe of Haryana
    • State Committee of Karnataka
    • State Committee of Assam
    • State Committee of Kerala
    • State Committee of Odisha
    • State Committee of M.P
  • Budget
  • MTS
    • Admissions 2021
    • About Us
    • Our Vision
    • MTS for Maths >
      • Syllabus fot MTS for math
      • Apply for MTSM
    • MTS for Science >
      • Apply Here for MTSS
    • MTS for English >
      • MTS for English Register
    • MTS for Diniyat

सभी साइट विज़िटर्स को नया  अंग्रेजी साल 2016 बहुत बहुत मुबारक और खुशियों भरा हो 

for old news click here 

for Sher -O- Shayari page click 

इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन का एंड्राइड एप्लीकेशन यहाँ डॉउनलोड करें और सीधे ई एलर्ट  से न्यूज़ हासिल करें 
Click here to download from Google play store 
ya google play par imass search karein or download below

imass_android_application__.apk
File Size: 1281 kb
File Type: apk
Download File

अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास की टीम ने ये फैसला लिया है की उन जिलों में जहाँ आईमास की अभी यूनिट नहीं बन पायी है और उन जिलों में अगर कोई भी संगठन है तो उस संगठन का आईमास में विलय किया जाये जिससे और संगठित रूप  से आधुनिकीकरण टीचर्स  की  लड़ाई लड़ी जा सके इसलिए अगर किसी भी जिले यदि आईमास की यूनिट नहीं है वहां उस जिले का जो भी संगठन आईमास में विलय करेगा या नयी इकाई बनाएंगे  तो  उन सभी पदाधिकारियों को आईमास  में सम्मान जनक रूप से पदाधिकारी बनाया जायेगा मगर उनको मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए ईमानदारी और लगन  से काम करना पड़ेगा  इसलिए अगर किसी जिले की टीम आईमास से जुड़ना चाहती है या जिले  की नयी  इकाई गठित करना चाहत्ते हैं  तो बिना बिलम्ब  और  बिना किसी झिझक के आईमास के प्रेजिडेंट से संपर्क करें  आप सभी से अपील है की आईमास के साथ आएं और अपना सुनहरा कल बनाएं अल्लाह आप सभी को सही रस्ते पर चलने की हिदायत दे आईमास का लक्ष्य है 2016 में  नियमितीकरण हमारा सहयोग करें  Contact number 9919635242 Email number ----- ahmad.mass1@gmail.com 
​

अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की सभी लाटों को  एक करने व टीचर के खाते में निदेशालय से  सीधे मानदेय भेजवाने के आईमास के प्रयास से सभी ऑफिस के दलाल बेचैन हो गए हैं और हैरान  वो परेशान हैं और पढ़े लिखे मदरसा  टीचरों को  गुमराह करने के फ़िराक़ में हैं मगर ये मक्कार चाहे जितना परेशान हों आईमास सभी   मदरसा   टीचर को इन ऑफिस के दलालों के  भ्रस्टाचार से इंसा अल्लाह आजाद कराकर  ही रहेगा सभी मदरसा टीचर अपना भला बुरा समझ चुके हैं 




अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर की आईमास   की टीम ने श्रावस्ती के सांसद माननीय दद्दन मिश्रा जी  व बी जे पी के वरिष्ठ नेता माननीय जनाब जगदम्बिका पाल जी  के माध्यम से माननीय  प्रधान मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन  सौंपा  और उन्हें  समस्याओं से अवगत कराया  

Picture

​सीतापुर  आईमास  की  टीम  पोस्टकार्ड भेजते हुए 

Picture
Picture

​आईमास गोंडा के कार्यकर्ता  पोस्टकार्ड भेजते हुए 

Picture

अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की 22 दिसंबर की मीटिंग एक तैयारी बैठक थी जिसमे प्रदेश  से  भारत सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर डिस्कस करने व उनकी कमियों को दूर करने के लिए बुलाई गयी थी और पिछली मीटिंग में सभी रिनिवल मदरसों की यूनिक आई डी रिनिवल के लिए अनिवार्य रूप से मांगी गयी थी आईमास ने सबसे पहले स्टेट में प्रयास करके सभी पुराने मदरसों की लाट जुड़वाकर  करीब 7500 पुराने मदरसों की यूनिक  आई डी बनवाकर 22 दिसंबर को भारत सरकार में जमा करवाया है अब सभी पुराने मदरसों की एक लाट व1506 नए मदरसों  की अलग लाट बनायीं गयी है जो अगले साल 2016-17 में एक में  जोड़ दी जाएगी अब भी एक समस्या बनी हुयी है की 15  सितम्बर की मीटिंग में 672 व 272 के प्रस्ताव 2015-16 के लिए पास नहीं हुए हैं क्योंकि कम्प्यूटर की यु सी बाकी है और  456 को  पिछली मीटिंग में कंडीशनल पास किया गया था की यु सी देने पर ही मानदेय रिलीज होगा ऐसी  दस में यद्यपि सभी लाट एक करने पर सहमति बनी है मगर इसे 2015-16 में लागू करवाने में अभी भी कुछ समस्या बाकि है और सबसे बड़ी बात ये है की कुछ मक्कार dalal  फ़ोन कर कर के विभाग वालों को इतना टार्चर  करते है की बनता काम बिगड़ जाता है इसलिए किसी  को जरूरत से  ज्यादा जानकारी देना भी नुकसानदायक है भारत सरकार से जो भी काम मुमकिन हैं उन सभी को हरी झंडी  मिल चुकी है मगर इनपर मोहर जनवरी में लगेगी नए मदरसों के लिए भी रास्ता बनाया गया है और सभी पुराने मदरसों के लिए भी रास्ता बनाया गया है और आईमास पूरे प्रयास में है की सभी का मानदेय साथ में आये ताकि मानदेय लेप्स न हो और न ही यु सी लटके 672 व 272 की भी यु सी भेजी जा चुकी है मगर कंप्यूटर का बाकि है जिसे भेजवाने  के लिए   आईमास प्रयासरत है जिन   दो बड़े कामों पर सहमति  बनी  है उन में लाटों को एक करना व टीचर के खाते में सीधे मानदेय भेजना शामिल हैं जिसे 2015-16 से लागू करने का पूरा प्रयास है मगर हो सकता है की 2016-17 में ही लागू हो पाये जिस   दिन  ये  लागू  हो  गया  दलालों  की  दुकान  पूरी  तरह  से  बंद  हो  जाएगी और टीचर की 90 प्रतिशत समस्या ख़त्म हो जाएगी  इसलिए  दलाल  छटपटा  रहे  हैं और काम बिगरने के पूरे प्रयास में हैं   जिन पर सहमति बनी है उसे लागू करने में दो चार महीने का टाइम लग सकता इसलिए धीरज रखें और आईमास को सपोर्ट करें और अल्लाह से दुआ करें और दलालों मक्कारों  के बहकाये में न आये जो घर बैठे झूठी सूचना देते रहते हैं और दलाल  टीचर को गुमराह कर लूटते  रहते  है  आईमास के प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद ने इस कड़कती ठंडी में दिल्ली जाकर आप का काम कराया मगर अफ़सोस  की बात ये है की टीचर एसोसिएशन को चंदा देने में बहुत पीछे है उन्हें   इस बात का एहसास नहीं है की दौड़ भाग में जो हजारों का खर्च है वो कहाँ से आएगा इसलिए आप सभी से गुजारिश है की एसोसिएशन  के खाते में अपनी स्वेच्छा  से चंदा  देते रहें ताकि आप का काम ईमानदारी से होता रहे चंदा देने के लिए अकॉउंट का ब्यौरा नीचे दिया जा रहा है चंदा देने के लिए अकॉउंट का ब्यौरा नीचे दिया जा रहा है 

Account Holder "Islamic Madarsa Aadhunikikaran shikshak Association"
Account Number 50050790755
Allahabad Bank Branch Risia
IFSC"ALLA0210424"

अस्सलामुअलैकुम  अवगत करना है की 18 दिसंबर के  करीब 400 फोटोग्राफ मिले है मगर ब्यस्तता की वजह से सभी नहीं डाले जा सके हैं सभी टीचर्स को आईमास की तरफ से शुक्रिया 

​IMASS Gyapan in Mau at 18 Dec 15 

Picture
Picture

​IMASS Gyapan in Muradabad  at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Balrampur at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Amroha at 18 Dec 15 

Picture

 IMASS Gyapan in Lakhimpur at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Bareily at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Mahrajganj at 18 Dec 15 

Picture

IMASS Gyapan in Faizabad at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Ambedkar Nagar at 18 Dec 15 

Picture

IMASS Gyapan in Bahraich at 18 Dec 15 

Picture

Ajaz Ahmad DMWO Bahraich ke sath alpsankhyak adhikar  diwas me shirkat karte huye

Picture

IMASS Gyapan in Sitapur at 18 Dec 15 

Picture

IMASS Gyapan in Gonda  at 18 Dec 15 

Picture

​IMASS Gyapan in Ambedkar Nagar  at 18 Dec 15 

Picture

18-12-2015 अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रयासों से  नयी दिल्ली में केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग 22 दिसंबर 2015 को रखी गया है आईमास मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की  बकाया तनख्वाह पास कराने व  जारी कराने के लिए पूरा प्रयास करेगा  जिसका पत्र सभी आईमास पदाधिकारियों के पास उपलब्ध है 


​

अस्सलामुअलैकुम आईमास के महासचिव मऊ जिले के  जनाब  समीउल्लाह अंसारी ने मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री माननीय  जनाब अनीस अहमद मंसूरी साहब  से मुलाक़ात की 
​

Picture

​ज्ञापन का नमूना 

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की माननिये मुख्यमंत्री महोदय ने मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स को पूरा वेतन प्रतिमाह देने की लिखित घोसड़ा  की  थी मगर आज तक इसको  लागू नहीं किया शिक्षा मित्रों को नियमित कर दिया मदरसा टीचर्स को नियमित नहीं किया 456 का  व  तमाम  लाटों  का  मानदेय  लैप्स  हुआ  व  तमाम  मानदेय  बकाया  है   समय  से  मानदेय  नहीं  मिल पा रहा   इन्ही सब मांगों  के समर्थन में पूरे प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स  18 दिसम्बर  को अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर काली पट्टी बांध कर सभी  जिला  मुख्यालयों  पर   धरना  प्रदर्शन करेंगे और  इसको   काला  दिवस  के  रूप  में  मनाएंगे   और माननीय मुख्यमंत्री  व  अल्पसंख्यक  कल्याण  मंत्री  के  नाम  ज्ञापन  देंगे  ज्ञापन  का  नमूना  जल्द ही आईमास  की साइट पर दिया जायेगा आप  सभी  पूरी तैयारी कर ले सभी  मदरसा  टीचर्स  से  सहयोग  की  अपील  है  


अस्सलामुअलैकुम सभी लाटों 1446,2108,1891  का बजट जिले के लिए निदेशालय से ट्रेज़री में अपलोड हो गया है 1446 का 06 माह का 2108 का 05 माह का व 1891 का 04 माह का मानदेय है  और 2108 व 1891 की उच्चीकरण लिस्ट पहले ही भेजी जा चुकी है 1446 की कॉपी अभी ऑनलाइन की गयी है बाकि दो जल्द ही ऑनलाइन होंगी 
Click here to see budget copy of 1446 

​

03-12-2015 अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत  करना है की १८९१ व २१०८ की उच्चीकरण व एडिशनल टीचर की  लिस्ट आज 03 दिसंबर को निदेशालय से जिलों को ईमेल कर दिया गया है और निदेशालय से जिलों  को  बजट आवंटन मंडे तक  होगा  
​

Honorable highcourt of Rajasthan ka aitihasik faisla 

Picture

Assalamualaikum ​849 lot ka o6 mah ka  kendransh jilon ko aawantit ho chuka hai budget copy dekhne ke liye yahan click karein 
             2108, 1891,1446  ka aawantan nidesalay me  ban raha hai jald hi ye bhi jile par aawantit hoga 



​


25-11-2015 अस्सलामुअलैकुम इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के नेशनल प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद की सदारत में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जनाब गायत्री प्रसाद प्रजापति जी से लखनऊ में मुलाक़ात की और उनसे मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय की पूरा वेतन प्रतिमाह देने  घोषणा को पूरी करने व सेवाओं के नियमितीकरण व फर्जी मुकदमा वापसी की मांग की माननीय मंत्री महोदय ने मुख्यमंत्री  जी से कहकर पूरा वेतन प्रतिमाह की फाइल एक बार फिर से चलाने और घोषणा पूरी कराने का वादा किया है एजाज़ अहमद ने बताया की एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीयों द्वारा मान्यता दिए गए सभी तहतानिया  व फौकानिया  मदरसों को उर्दू  माध्यम घोषित कराने की सरकार से मांग की थी और जिसपर सरकार ने  निदेशक महोदय से रिपोर्ट मांगी थी और आईमास ने उनसे मिलकर उर्दू माध्यम घोषित कराने  के लिए बहुत अच्छी रिपोर्ट शासन  को भेजवाया है हालाँकि अभी कई स्टेज पर उच्चाधिकारियों से भी  इसके लिए प्रयास करना और रिपोर्ट लगवाना  बाकी है और एसोसिएशन इसके लिए प्रतिबद्ध है रिपोर्ट  की कॉपी  आईमास के पदाधिकारियों  के पास  से देखी जा सकती  है  उर्दू  मीडियम  घोषित होने से निम्न  लाभ  हैं  
१- संस्कृत  स्कूलों की भांति तहतानिया व फौकानिया के मदरसे ऐड होने लगेंगे  और मदरसा टीचर्स के नियमितीकरण का रास्ता पूरी तरह से  साफ़ हो जायेगा 
२- मदरसे के छात्रों का स्टैण्डर्ड ऊँचा उठेगा और साथ में  उर्दू की भी फलाह व बहबूद होगी व सलेबस  में सुधार होगा 
        आईमास को इन कामों में आप के साथ व समर्थन व नेक सलाह  की जरूरत  है और मुझे उमीद है की जहीन मदरसा टीचर आईमास  के इस ऐतिहासिक  कदम की बुलंदी व दूरदर्शिता  को समझेंगे  और जो ऑफिस के दलाल है उनको शायद  इससे  दुःख हो 
        दूसरी  तरफ निदेशक साहब से मिलकर आईमास  ने 849 का आवंटन  बनवाकर कल  डाक में भेजवा दिया गया था 2108 व 1891 में उच्चीकरण  व एडिशनल टीचर का मानदेय भी है और तारिक़ साहब के छुट्टी पर होने की वजह से लिस्ट न मिलने से अभी आवंटन नहीं बन पाया  है 1446 का भी आवंटन अभी नहीं बन पाया है उम्मीद  है की  एक हफ्ते दस दिन में सभी बाकी लाटों का आवंटन  जिले के लिए हो  जायेगा
        भारत सरकार ने सभी मदरसों के लिए डाइस नंबर माँगा है मगर डाइस नंबर  सिर्फ माध्यमिक स्कूलों  को एलॉट  होता है इसलिए निदेशालय इसे  जल्द ही  भारत सरकार की वेबसाइट  पर सभी मदरसों की सूची अपलोड कराकर उनका आई  डी नंबर लेकर  सभी नए पुराने मदरसों की डिमांड होगी और खासकर 1506 के लिए सबसे पहले लाजमी है तभी प्रस्ताव पास होगा इसलिए  जल्द ही इसे ऑनलाइन कराये जाने के लिए  आईमास  प्रयासरत  है  
       कुछ लोग आईमास को अपनी लैंग्वेज में दलाल, मक्कार, धोखेबाज, ऑफिस एजेंट, आदि का न प्रयोग करने की सलाह देते रहते हैं मगर उन्होंने ये सजेस्ट नहीं किया की इन शब्दो के स्थान पर किन शब्दों का  प्रयोग करें I अवगत करना है की  मदरसा टीचर्स को लूटने वालों के प्रति सहानुभूति  का अभी आईमास का कोई इरादा नहीं है 
    ​ प्रतिनिधिमंडल  में  प्रदेश  उपाध्यछ  मोहम्मद  आरिफ  प्रदेश  मीडिया  प्रभारी   जमाल अहमद बरेली के जिलाध्यछ शकील भाई महराजगंज के सक्रिय नेता राजेंदर प्रजापति जी और कई मदरसा टीचर पदाधिकारी  शामिल रहे 


​

Picture
Picture
Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रयासों से शाशन ने 1446 लाट का मानदेय निदेशालय के  लिए  21 नवम्बर को जारी कर दिया  है जो हार्ड कॉपी में सोमवार को निदेशालय पहुंचेगा आईमास जल्द जिलों पर जारी करने का प्रयास करेगा शाशन की बजट कॉपी  देखने  के लिए यहाँ   क्लिक करें भारत सरकार से लेट में आने  की वजह से शाशन से लेट में जारी हो सका है ​

​

अस्सलामुअलैकुम आईमास के राष्ट्रीय महामंत्री  मोहम्मद अहमद,  प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन, प्रदेश उपाध्यछ  मोहम्मद  आरिफ व लखीमपुर यूनिट  के मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय रवि प्रकाश वर्मा जी से मिलकर उनको मदरसा टीचर्स  के नियमितीकरण  प्रतिमाह वेतन जामिया मिल्लिया की रिपोर्ट लागू कराने और  बकाया वेतन भुगतान दिलाने व मदरसा टीचर्स पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस करने  को लेकर ज्ञापन दिया उन्होंने जल्द  समस्याओं के निराकरण  का वादा किया है 

Picture
Picture

​

Picture

News Paper Cuttings

अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की इस बार 2015-16 में जहाँ पूरे भारत के किसी प्रदेश के लिए कोई भी ग्रांट पास नहीं हुयी वहीँ उत्तर प्रदेश के लिए  आईमास के प्रयासों से ऐतिहासिक बजट 183 karore पास हुआ है है जो एक बार में किसी भी  केंद्रीय ग्रांट इन ऐड की मीटिंग में पास बजट में   सर्वाधिक है मीटिंग में स्टेट वाइज पास बजट व स्टेट से की गयी डिमांड नीचे दी जा रही  है    


प्रदेश/ लॉट  संख्या /CGAC में पास बजट  


उत्तर प्रदेश  1891 /53.13

                 2108 /54.77
      
                  849 / 22.34

                  1446/ 40.08
       
                   456/ 12.06

मध्य प्रदेश 1490 /00 करोड़ 
                 
                 194 /00

​
 ​केरल        547 /00

               828 /00
​
​उत्तराखंड  74 /00

                32 /00

                03 /00

               26 /00
               
​               08 /00

​​त्रिपुरा      129 /00

​झारखण्ड 110 /00


खास क्या है 
1- अगले सत्र 2016-17 से सभी लाटों को एक  करने को मंजूरी 
2- सभी M.A वालों को 12000 प्रति माह पास 
3- आईमास के प्रयास  से सिर्फ  उत्तर प्रदेश को मिला 183 करोड़  बजट
​4- 7914 B.A wa 10111 M.A teacher labhanwit
5- 672/272/1506 lot ke prastav agli meeting me rakhe jayenge

15-09-2015 ke केंद्रीय  ग्रांट इन ऐड कमेटी के मिनट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

1891 की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  

2108  की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

849  की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

​अवगत करना है की आईमास ने अपना वादा निभाया जो लोग आईमास पर कमेंट कर रहे थे वो बेचारे अब टीचरों को क्या मुंह  दिखाएंगे  
​
                                      


​अस्सलामुअलैकुम जिन 2108, 1891, 849  तीन लाटों का वेतन अक्टूबर  में शासन आया  था  उसे  शासन ने अप्प्रूब  करके 05 व 06 नवम्बर  की  बजट कॉपी अपनी वेबसाइट पर कल 10-11-2015  को  ऑनलाइन का दिया है और हार्ड कॉपी में ये सोमवार को निदेशालय पहुंचेगी  और  आईमास प्रयास में है की इसे अगले हफ्ते में हर हाल में जिलों को आवंटित करा दिया  जाये बताते चलें की 03 नवम्बर को एजाज़ अहमद ने जनाब सफकत कलाम साहब विशेष सचिव व निदेशक  फैजुर्रहमान साहब से मुलाक़ात कर इसे तत्काल  जारी करने की मांग की थी और जिसपर तत्काल कारवाही करते हुए इसे निदेशालय  के  लिए  जारी कर दिया गया I आईमास प्रयास में है की 1446 लॉट का मानदेय  जो अब भारत सरकार से आया है अगले हफ्ते शासन से निदेशालय भेजवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा अगर 1446 का वेतन पहले आया होता तो अब तक शासन से निकल गया होता मगर कुछ मक्कार झूठी ह्वा बनाने में लगे  थे जबकि अगर 1446 लाट का पैसा पहले आता तो शाशन से निदेशालय आवंटन  भी पहले होता पर इसका   भारत सरकार से आवंटन अब हुआ है और  इसे जल्द जारी कराया जायेगा 

2108 wa 849 शासन  की बजट  कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

1891 शासन  की बजट  कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

​

अस्सलामुअलैकुम आईमास ने बहराइच  में बैठक  कर  बनायीं रड़नीति  बड़ी तादाद में मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स शामिल हुए और एक होकर काम करने का संकल्प लिया 

Picture

अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रयासों से 1446 लाट के मदरसा टीचर्स के मानदेय की फाइल भारत सरकार में  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने फाइनेंस में भेजा है आईमास ने इस सम्बन्ध  में निदेशालय  से भारत सरकार को पत्र भिजवाये थे और 06 नवम्बर को आईमास का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गया था और पेंडिंग  लाटों का केन्द्रांश तत्काल जारी करने की मांग की थी उम्मीद  है की इसी माह में 1446  का  भी  केन्द्रांश  भारत  सरकार से आ जाये मग़र टीचर्स को अभी कुछ इंतिज़ार करना पड़ सकता है आईमास द्वारा  672 व 272 और  चौथे  टीचर  के लिए मानदेय जारी करने के लिए भी मांग की गयी है और इसे रिलीज़ कराने का पूरा  प्रयास किया जा रहा है जिन तीन लाटों का केन्द्रांश उत्तर प्रदेश  शासन में है वो निदेशालय आने ही वाला है और उम्मीद है की दीपावली के बाद केन्द्रांश  जिलों पर  आ  जायेगा I आईमास के प्रयासों से  इसी माह में केंद्रीय ग्रांट इन एड की मीटिंग होने की उम्मीद है  और उम्मीद है की 1506 नए मदरसों के प्रस्ताव इसी मीटिंग में पास हो जाएं I बताते चले की कुछ लोग  टीचरों  को बेवक़ूफ़ बनाकर अपनी जेब भरने  की नीयत से आईमास की वेबसाइट की न्यूज़ चुराकर अख़बारों में छपवाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करते रहे है ताकि उनकी दाल रोटी चलती रहे 

​

07-11-2015 अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर के मदरसा टीचर्स की दीपावली अब  सूनी नहीं जाएगी आईमास बलरामपुर के हमारे जाबांजों की मेहनत व उनके अथक  प्रयासों से आज बलरामपुर के  32 मदरसों के टीचर्स के  राज्यांश का बिल ट्रेज़री में लग चूका और यह बलरामपुर के पुराने ऑफिस के दलालों के मुंह पर तमाचा है पुराने  दलाल मदरसा टीचर्स से दलाली करने के लिए कागज ऑफिस में जमा करने से रोक रहे थे जो दलालों के चक्कर में रह गए और कागज नहीं जमा किया  उनका बिल नहीं लग पाया मगर  जिन 32 मदरसों के टीचर ने कागज जमा किया था उनका बिल लग चूका है उन सभी टीचर्स को आईमास  की तरफ  से मुबारकबाद  

​

अस्सलामुअलैकुम आईमास के सदस्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर ने शासन को पत्र लिखा था और उसपर कारवाही करते हुए शासन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर  हेमराज सिंह को सस्पेंट  कर दिया और बदौन से सम्बद्ध किया गया है  हेमराज सिंह ने  भारत सरकार की प्री मेट्रिक  वजीफा अल्पसंख्यक छात्रों के खाते में न देकर संस्था के खाते में दी थी और मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स  के वेतन  भुगतान  में अनियमितता की थी अभी कुछ और जिलों में गाज गिरना बाकि है जिसके लिए जल्द ही आईमास पत्र लिखेगा अब कुशीनगर की उन संस्थाओं से जिन के खाते में वजीफा दिया गया  था उनसे  वजीफा का समस्त धन रिकवरी कराया जायेगा अगर आप के जिले या आसपास ऐसी कोई घटना हुयी है तो तुरंत आईमास को सूचित करें I

​

05-11-2015 मदरसा टीचर्स को नियमित कराने व प्रतिमाह वेतन दिलाने  के लिए दीपावली के बाद से आईमास पूरे प्रदेश में टीचर जोड़ो अभियान चलाएगा ताकि मौका पड़ने पर किये जाने वाले शक्ति  प्रदर्शन में कम से कम बीस हजार टीचर की भीड़ जुटाई जा सके आप सभी से सहयोग की अपील है  

अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद व प्रदेश उपाध्यछ  मोहम्मद आरिफ व प्रदेश महामंत्री मोइज अहमद और कई पदाधिकारियो ने दिनांक 03-11-2015  को  डाइरेक्टर फैजुर्रहमान साहब  सचिव सफकत कलाम साहब डिप्टी डाइरेक्टर तारिक़ साहब से मुलाक़ात  कर मदरसा टीचर्स की समस्याएं बतायीं और राज्यांश का जिलों पर आवंटन कराया सचिव ने तत्काल शासन में लंबित केन्द्रांश को निदेशालय भेजवाने का वादा  किया है 456, 672, 272 लाट में कम्यूटर खरीद क़र 100 परसेंट यूटिलाइजेशन भेजने व छोटे मदरसों यानि प्राइमरी व जूनियर को उर्दू मीडियम घोशित कर ग्रांट में लेने पर डाइरेक्टर के लिए आदेश कराया भारत सरकार में लंबित 1446 लाट का मानदेय मंगाने के लिए रिमाइंडर कराया गया है 1446 लाट के नाम पर टीचरों को बेवक़ूफ़ बनाने वाले कुछ लोग 1891 व 2108 व 849 का मानदेय आने से परेशान हो गए हैं और झूठी हवाएं फैलाते रहते हैं जबकि आईमास ने 1446 व 672 व 272 व दो लाटों में  समायोजित 08 करोड़ का मानदेय रिलीज़ कराने के लिए जरूरी कागज व रिमाइंडर भारत सरकार को भेजवाये हैं और जल्द ही इनका मानदेय आ जायेगा आईमास हर पल आपके लिए प्रयासरत यहाँ क्लिक कर राज्यांश की  बजट कॉपी देखें 

​

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रदेश अध्यछ व प्रदेश उपाध्यछ ने पीलीभीत में उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल अटार्नी जनरल जनाब जफरयाब जिलानी साहब से मदरसा टीचर्स को प्रतिमाह वेतन दिलाने नियमित करने और तमाम समस्याओं के निराकरण में सरकार से मदद दिलाने में  कानूनी मदद करने की अपील की बरेली के आईमास नेताओं ने भी मदरसा टीचर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे मुलाक़ात की और मदरसा टीचर्स का दर्द उनके सामने रखा  उन्होंने मदरसा टीचर्स की समस्याओं के निराकरण में  हर संभव मदद करने का  वादा किया है  

​

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आईमास  के प्रयासों  से सभी लाटों  का राज्यांश शासन  ने निदेशालय को 16 अक्टूबर  को भेजा  है जिसे जल्द जिलों पर आवंटन  के लिए आईमास प्रयासरत है बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ  क्लिक  करें 


16-10-2015 अस्सलामुअलैकुम 1891 लाट में जो 6.5 करोड़  व 2108 में 1.75 करोड़ का  एडजस्टमेंट हुआ है यानि पैसा कम आया है वो पैसा जल्द ही भारत सरकार से  आ रहा है बात  हो चुकी  है और जरूरी दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं इसलिए आप लोगों को  ज्यादा परेशान  होने की जरूरत नहीं है 

आईमास रामपुर यूनिट ने बाकी लाटों के बकाया वेतन व 2108 wa 1891 लाटों में हुए समायोजन  को  लेकर एक बार फिर  माननीय मुख़्तार अब्बास नक़वी जी से मुलाक़ात की और उनको समस्याओं  से अवगत कराया मंत्री जी  कहा की उन्होंने माननीय स्मृति ईरानी जी से कह दिया है जल्द ही जो वेतन और बकाया रह गया है उसे जारी कर दिया जायेगा उन्होंने एडजस्टमेंट किये गए धन को दिलाये जाने टीचर्स की दूसरी अन्य  समस्याओं को हल करने  के लिए भी सिफारिश की है 

​

Picture

अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 2108 व 1891 का  jo  वेतन   आया है उसमे जिन मदरसा टीचरों ने 2014 में उच्चीकरण व एडिशनल टीचर की पूरी फाइल भेजी थीं उनका का सत्र 2014-15  का  मानदेय भी  शामिल हैं ​जिन टीचरों का उच्चीकरण इस साल गया है उनका सत्र 2015-16 में पास होकर उच्चीकरण वेतन आने की उमीद है I ​2108/1891/849  की केन्द्रांश  बजट कॉपी आईमास के  पदाधिकारियों को भेजा जा चूका है आप उनसे मिलकर देख सकते हैं I


10-10-2015 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की जो वेतन 2108, 1891, 849 लाटों का जारी हुआ है उसकी फाइल 07  सितम्बर  को चलायी गयी थी और बीच में कई बार कागज मांगे गए थे जिसे आईमास ने भेजवाया था और 14 व 15 सितम्बर  को  CGAC की मीटिंग में भी 2014-15 के बकाया वेतन के बारे में चर्चा हुयी थी और माननीय स्मृति ईरानी जी को ज्ञापन दिया गया  और जब जारी होने में बिलम्ब हुवा तो 22-09-2015  को पूरे प्रदेश में एक साथ धरना देकर आईमास के बैनर तले मदरसा टीचर्स ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिया गया और उसके बाद माननीय मुख़्तार अब्बास नक़वी जी से MHRD में माननीय स्मृति ईरानी जी से  सिफारिश करायी गयी और तब जाके 28 सितम्बर  को तीन लाटों का केन्द्रांश उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार से भेजi गया अवगत  कराना है की जब तक संघर्ष  का टाइम रहता है  तब  तक  सारे दलाल  छिपे रहते हैं और जैसे ही कोई पैसा आईमास  के प्रयासों से जारी हो जाता है   सारे दलाल वाहवाही लूटने के प्रयास में लग जाते हैं बताते चलें की  टीचरों को सब से ज्यादा वही भर्मित करते हैं जो कभी भी टीचरों की  लड़ाई लड़ने में हिस्सा नहीं लेते और जो कभी भी मदरसे पढiने  नहीं  जाते वही तरह तरह की अफवाहें फैलाते हैं और ऑफिसों की  दलाली करते हैं अवगत करना है की उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने मदरसा टीचर्स  से पूरा वेतन प्रतिमाह  देने का  किया गया वादा पूरा नहीं किया जबकि एक बार लखनऊ में व एक बार बहराइच में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आईमास द्वारा  ज्ञापन दिया गया है I  456 के केन्द्रांश का मैटर अभी भी पूरी तरह से हल नहीं हुआ है मिनट आने पर ही पता चलेगा की इनको वेतन जारी होगा या नहीं I 456 का वेतन न मिलने की मुख्य वजह कंप्यूटर खरीद न होने से करीब दो करोड़ का यूटिलाइजेशन का लंबित होना I कंप्यूटर खरीद को विभाग ने हल नहीं किया उनका कहना है की मंत्री के यहाँ से समय रहते हरी झंडी नहीं  मिल पायी है जिसकी वजह से केन्द्रांश फंसा है आईमास ने CGAC ki meeting में मांग की थी की 456 का वेतन कंप्यूटर का पैसा  एडजस्ट करके जारी कर दिया  जायेI जिसके  पास होने या न होने बारे में कन्फर्मेशन मिनट आने पर होगा दूसरी तरफ कुछ जिलों में दलाल सक्रीय हो गए हैं जो 456 वालों से पैसा दिलाने  के नाम  पर वसूली कर रहे हैं जबकि दलाल उनका पैसा दिलाना तो दूर अपना पैसा नहीं ला पा रहे हैं दलालों से बचें किसी को पैसा न दें केन्द्रांश का पैसा  तभी आएगा जब की  मीटिंग  के मिनट में पास होकर आएगाI बाकि लाटों का केन्द्रांश व राज्यांश जल्द आने वाला है I    

​

08-10-2015 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना  है की  जो वेतन भारत सरकार से तीन लाटों का 06 माह का  आया है वो वास्तव में 06 माह का  नहीं  है   उसमे  दो लाटों में एडजस्टमेंट है यानि पैसा  कम  आया  है  जिसकी वजह  से 1891 का करीब 04 माह व 2108 का करीब 5 माह 15 दिन व 849 ka 06 माह  का वेतन बन  रहा  है 1891 में एडजस्टमेंट 6.51 करोड़ व 2108 में 1.75 करोड़ है ​डिप्टी डाइरेक्टर  कल दिल्ली पहुँच रहे हैं वह  मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एडजस्टमेंट की  बात उठाएंगे 



08-10-2015 अस्सलामुअलैकुम आईमास  की निरंतर  14 व 15 september को मानव संसाधन विकास मंत्री व सचिव को मेमोरेण्डम देकर कोशिश करने व CGAC में प्रयास करने  व 22 september को पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने व माननीय मुख़्तार अब्बास नकवी जी से माननीय स्मृति  ईरानी जी से सिफारिश कराने आदि तमाम प्रयासों के चलते 03 लाटों 1891/2108/805 का 06 माह का वेतन भारत सरकार  से राज्य सरकार को आ चूका है जिसकी बजट  copy आईमास को मिल चुकी है और उत्तर प्रदेश शाशन से बजट प्राप्त होने का कन्फर्मेशन bhi हो चूका है आईमास इसे जल्द ही ज़िलों को जारी कराने के लिए प्रयासरत है जो लोग कुछ नहीं कर रहे वो सिर्फ अफवाह का मैसज व्हाट्स एप्प पर डाल  रहे हैं और टीचर्स को झूंठे सपने दिखा रहे हैं और जब आईमास कोई काम करा देता है और न्यूज़ दे देता है तो झूंठी  वाहवाही लूटने के लिए लोग प्रयास में लग जाते हैं इनसे सावधान रहे सभी लाटों के लिए  राज्यांश जारी करने की फाइल वित्त में गयी है और  जल्द ही राज्यांश शासन से जारी हो जायेगा 1446 का वेतन भी निकलने वाला है  आपके लिए निरंतर संघर्ष करने वाला आईमास   


अस्सलामुअलैकुम भारत सरकार पर दो साल के  लम्बे समय से लटके केन्द्रांश को तत्काल रिलीज़ करने व मदरसा टीचर के नियमितीकरण प्रतिमाह वेतम और अन्य मांगों को लेकर आईमास रामपुर के जिलाध्यछ जनाब शहजादे अली साहब  ने  जनाब सत्तार  हुसैन साहब और जिला पदाधिकारियों  और बड़ी  तादाद में मदरसा शिक्षकों  के साथ भारत सरकार के  केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री माननीय जनाब मुख़्तार अब्बास नक़वी  जी से मुलाक़ात की और टीचर्स की गंभीर समस्याओं  से उन्हें अवगत कराया  उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय स्मृति ईरानी जी से कहके तत्काल मदरसा टीचर्स का लंबित मानदेय दिलाने  व अन्य  समस्याओं के निराकरण  का वादा किया है 

Picture
Picture
Picture
Picture

कुछ अख़बारों की कटिंग धरने से सम्बंधित 

अस्सलामुअलैकुम मदरसा टीचर्स ने आईमास के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश के करीब 45  जिलों में ज्ञापन देकर मदरसा टीचर्स की बकाया तनख्वाह अदायगी नियमितीकरण वेतन बढ़ने पूरा वेतन प्रतिमाह देने की मांग की और सरकार के सौतेले रवैये के प्रति  अपना विरोध दर्ज कराया और आप को मुबारकबाद देना है की आप  ने  अब तक का सबसे सफल प्रोग्रम्म किया है इसके लिए आईमास की तरफ से आप सबको बहुत बहुत बधाई इस बार हमारे टीचर्स ने दिखा दिया की हम शिक्षा मित्रों  की तरह संगठित हैं मुझे उमीद है की अगर टीचर की अंतर आत्मा  जागती है तो  टीचर अब आईमास  के साथ   और संगठित होगा I आईमास  का एलान है की अगर जीतना है तो शिक्षामित्रों की तरह आंदोलन  की राह पर चलो और कामयाबी आपकी तब होगी जब शिक्षा मित्रों की तरह  बड़े नेता आप के पास आएंगे मिलेंगे और समस्याओं का समाधान निकालेंगे I जब तक हम इस मंजिल तक नहीं पहुँच पाते तब तक नेता सिर्फ झूठे वादे ही करेंगे काम कुछ नहीं I आंदोलन ही कामयाबी का  सही रास्ता  है जी हुजीरी नहीं I मैं  माजरत चाहूँगा हमारे साथियों ने हजारों फोटोग्राफ व न्यूज़ पेपर की कटिंग भेजी है शायद सारी चीजे वेबसाइट पर अपलोड न हो पाये और तमाम चीजें अपलोड करने में कई दिन लगने की संभावना है आईमास हर पल आपके साथ आप सभी का शुक्रगुजार 


सुल्तानपुर  में  ज्ञापन  देते जिलाध्यछ 

Picture

जिला अंबेडकरनगर  में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला बुलंदशहर में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

बलरामपुर  जिले में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture
Picture

पीलीभीत जिले में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture
Picture

जिला बहराइच में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला रामपुर  में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला सीतापुर   में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture
Picture
Picture

जिला फैज़ाबाद    में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला गोंडा  में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला जे0  पी0 नगर   में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला बरेली  में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक

Picture
Picture
Picture

जिला झाँसी   में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

जिला लखीमपुर  में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture
Picture

जिला महराजगंज   में ज्ञापन देते मदरसा शिक्षक 

Picture

भारत सरकार मदरसों को  दी  जाने  वाली ग्रांट में कटौती करने जा रही है अगर ऐसा हुआ तो टीचर्स की तनख्वाहें और लम्बा लटक सकती हैं दिल्ली के एक अख़बार की है न्यूज़ I अगर इस योजना का संचालन स्टेट गवर्नमेंट अपने हाथों में नहीं लेती तो आधुनिकीकरण  टीचर्स का भविस्य बिलकुल असुरक्षित रहेगा और दुविधा की तलवार उनपर हमेशा लटकती रहेगी I

Picture

रामपुर के मोहम्मद फहीम साहब  को मुरादाबाद मंडल का मंडल उपाध्यछ नामित किया गया है 


1446 ke additional wa uchikaran teacher ki  jile par nidesalay se jari ki gayi budget copy click here to see

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम एजाज़ अहमद अल्पसंख्यक विभाग के जॉइंट डाइरेक्टर  जनाब S N Pandey  जी के साथ

Picture

आईमास  के  नेशनल  प्रेजिडेंट  एजाज़  अहमद  ने बलरामपुर जिले के मथुरा ब्लॉक में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को सम्बोधित किया इस मौके पर आईमास बलरामपुर के नेता जनाब रफीउल्लाह भाई डाक्टर सलाम जुल्फिकार डाक्टर हैदर आबिद भाई और कई वरिष्ठ नेताओं ने टीचर्स को सम्बोधित किया 

Picture
Picture

03-09-15 अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रयासों से भारत सरकार पर जिन लाटों का 2014-15  का वेतन बकाया है उनमे से कई  लाटों का बकाया वेतन  जल्द ही रिलीज़ होने वाला है दूसरी  तरफ सत्र 2015-16 के रिनिवल व 1506  नए प्रस्तावों पर विचार  करके  पास करने के लिए Central Grant In Aid Committee की मीटिंग दिनांक 15 सितम्बर 2015 को होगी  आईमास  प्रयास में है की सभी नयी व पुरानी  लाटों का 2015-16  में वेतन उच्चीकरण के साथ पास हो जाये इसको यकीनी  बनाने के  लिए आईमास का एक  प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली जाने वाला है दुआओं  की दरख्वास्त I कुछ  लोग जो आईमास से जलते हैं वो हमेशा अफवाहें  फैलाते रहते हैं ताकि लोग गुमराह रहें और उनकी दाल रोटी चलती रहे I



अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर के मदरसा जामिया सनोवर हैदर उलूम मथुरा  बाजार  जिसके संस्थापक डाक्टर हैदर साहब हैं में दिनांक 06 सितम्बर 2015 दिन रविवार को आईमास की एक अहम मीटिंग होगी जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यछ  जनाब  एजाज़ अहमद शामिल होंगे और जिसकी सदारत आईमास के खास पदाधिकारी जनाब सलीम साहब जनाब रफीउल्ला साहब डाक्टर सलाम साहब मैनुद्दीन साहब डाक्टर हैदर साहब व जुल्फिकार साहब व बलरामपुर के कई अन्य खास पदाधिकारी करेंगे  



25-08-2015 अस्सलामुअलैकुम आईमास ने डिप्टी  डाइरेक्टर जनाब तारिक़ साहब के साथ मिलकर चौथे टीचर के लिए नया रास्ता निकाल लिया है इस सिलसिले में भारत सरकार से बात  की गयी है और उनकी सहमति से पूरे  प्रदेश  के सभी चौथे टीचर की अलग से डिमांड भारत सरकार से करने का लेटर तैयार हो गया है जो जल्द ही  इंशाअल्लाह भारत सरकार पहुँच जायेगा आप सभी टीचर्स से दुआओं की अपील है आप सभी से अपील है की कोर्ट के नाम पर किसी को कोई भी पैसा न दें आईमास ने इस  सिलसिले में किसी भी टीचर से कोई चंदा न तो किया है और न करेगा  दूसरी तरफ आईमास  ने भारत सरकार से वेतन बढाने की जबरदस्त कोशिश की है और जिसके चलते उसे पास कराने  के लिए कैबिनेट भेजा गया है फाइल चल रही है  इंशाअल्लाह जल्द ही भारत सरकार स्नातक  टीचर  के लिए 1500 व परास्नातक के लिए 3000 प्रतिमाह बढ़ने का प्रस्ताव पारित हो जायेगा और स्नातक टीचर को जल्द ही 9500 व परास्नातक  के लिए 18000 प्रतिमाह मिलने लगेगा आप को बताते चले की तमाम बाते सरकारी आस्वासन व विभाग से हुयी बात पर आधारित होती हैं जिसमे ज्यादातर पूरी हो जाती हैं मगर कुछ ऐसी होती हैं जो पूरी नहीं हो पाती जिसका ताजा  उदहारण मुख्यमंत्री की पूरा वेतन प्रतिमाह देने का वादा है जो  पूरा नहीं हो पाया और उसकी फाइल बंद हो गयी वित्त के  मना करने  व भारत सरकार की सहमति न मिलने की वजह से पूरा वेतन प्रतिमाह देने  का वादा पूरा नहीं हो सका  इसी तरह मार्च में जो वेतन पास हुआ था कई बार भारत सरकार के  क्वेरी  के जवाब  भेजवाने के बाद भी वेतन जारी होने में  डिले हो गया और  अभी पूरी तरह से जारी नहीं हो सका है हालाँकि जल्द जारी होने की उमीद है आईमास के प्रेजिडेंट एजाज अहमद व नवाब हुसैन और  गोंडा के आफताब भाई व मोहसिन भाई बरेली  के शकील भाई आदि  के साथ कल  डाइरेटर  व डिप्टी  डाइरेटर साहब से मुलाकात  की गयी  है आईमास के प्रयासों  से 672 की लाट के टीचर का भी उच्चीकरण होगा और इस  सिलसिले   में  जिले  को जल्द जारी होगा पत्र और गोंडा व सीतापुर  के जो सही मदरसे हैं उनका प्रस्ताव जल्द ही भारत सरकार भेजवाने के लिए आईमास  पूरी तरह प्रयासरत  है  


अस्सलामुअलैकुम गोंडा  में  जाँच  फीरोजाबाद के अल्पसंख्यक अधिकारी गिरफ्तार

Picture
Picture
Picture

21-08-15 अस्सामुअलैकुम अवगत करना है  की 2108, 1891, 1446, 849 लिस्टों का वेतन मार्च 2015 में ही पास हो गया था जिसमे से 1446 व 849 का 06 माह का वेतन आ चूका है और 06 माह का बाकि है और 2108 व 1891 का अभी पूरा 2014-15  का वेतन बाकि है इसी तरह 272 व 672 का भी 06 माह का वेतन बाकि है कंप्यूटर खरीद न होने की वजह से 456 का वेतन अभी पास नहीं हुआ फाइल चल रही है जल्द  हल  होने  की उमीद है  भारत सरकार ने बाकि वेतन आज तक जारी नहीं किया फाइनेंस  में जो  फाइलें रिलीज़ के लिए गयी थीं उनपर  फाइनेंस ने एक बार फिर से पूर्व में  एडजस्ट अमाउंट के बारे में क्वेरी  की है जिसे मंडे को भेजा जायेगा अगर इसके बाद भी  इस माह के अंत तक वेतन जारी नहीं हुआ तो जल्द  ही आईमास का प्रतिनिधि मंडल  दिल्ली  में नेताओं से मुलाक़ात करेगा और अगर बात नहीं बानी तो मदरसा आधुनिकीकरण टीचर जंतर मंतर  पर धरना करेंगे  

अस्सामुअलैकुम योमे आजादी पर मदारिश ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस मौके पर हिंदुस्तान के तमाम  मदारिश में न केवल  झंडा रोहण हुआ बल्कि तमाम मदारिश में जुलूस व कल्चरल  प्रोग्राम्म भी  मुनक्कीद हुए

यौमे  आजादी  जो आया दिल हमारा खिल गया 
छा गए  खुशियों के  बादल प्यार से दिल मिल गया 
हर गली में फूल बिखरे खुशबू  हवाओं  में मिली  
ऐसा छाया फिर  शमा खुशियों में डूबा दिल गया 

Picture
Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम जहाँ एक तरफ मदरसों के नाम पर किये जाने वाले स्कैम  सामने आते  जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ मदरसा टीचर्स से कुछ जिलों में वेतन निकलवाने के नाम पर वसूली चरम सीमा पर है 

Picture
Picture
Picture

इस्लाह करने की जहमत करें ----- एजाज़ अहमद 

दुनिया में जुल्मत के बादल थे  छाये 
दो आलम के रहबर जब तशरीफ़ लाये
थी सदियों से इस  आस में ये जमी भी 
की सरकार के दो कदम उस पे आयेँ
थी गुलशन के फूलों में भी मुस्कराहट 
कि आलम के मुख़्तार तशरीफ़ लाये
अरब में जिहालत का था बोलबाला 
कबीले  थे जुल्मो सितम लेके आये 
नहीं कोई रहबर था उनका जहाँ में 
घरों पर हमेशा थे फांको के साये  
अँधेरा था चारों तरफ  उनके  छाया 
नहीं था सवेरा  जो जीवन में आये 
दुआ मांगते थे हमेशा  वो रब से 
उजाला कोई इस अँधेरे में आये 
दुआओं को रब ने फिर तासीर बख्शी
दो आलम के मुख़्तार तशरीफ़ लाये 
रहमत के बादल फिर जमकर के बरसे 
अरब  में मसर्रत वो  लेकर के आये 
सितारे बिछे उनकी राहों में फिर तो 
जहाँ में नयी रौशनी लेके आये 
----------------  कंटिन्यू 

05-08-2015 अस्सलामुअलैकुम आज बहराइच के मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स ने माननीय ऊर्जा  राज्य  मंत्री  जनाब  यासर शाह साहब से मिलकर उनसे प्रतिमाह वेतन नियमितीकरण मुकदमा वापसी की मांग की उन्होंने तत्काल समस्याओं को हल करने का  वादा किया है    

Picture
Picture

आईमास की तरफ से एजाज़ अहमद की  ईद पर आप के लिए मालिके कायनात से दुआ

ऐ मालिक मेरे दिल में तू नूर भर दे
मदरसों के टीचर को तू  एक कर दे 
गरीबी न पास  आये  उनके कभी भी 
जवाहर को झोली में उनके तू भर दे 
तू जुल्मत  की काली  घटा को मिटा  
तू रहमत की बारिश से घर उनके भर दे 
जो जायज तमन्ना दिलों  में है  उनके 
उन्हें पूरी करके खुशी उनमे भर दे 
तू तूफ़ान राहों से  उनके हटा 
दिलों  में मुहब्बत  का जज्बा तू भर दे  
ऐ एजाज़ कर तू दुआ उनकी रब से 
सितारों से रब उनकी झोली को भर  दे I
  
 

अस्सलामुअलैकुम १४४६ के एडिशनल व उच्चीकरण का बजट शाशन से निदेशालय आ चूका है जो जल्द ही जिलों को जारी होगा बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


अस्सामुअलैकुम आप सभी को  अवगत करना  है की 849 लिस्ट  का  एडिशनल  व  उच्चीकरण  बजट  जिलो  को  जारी  हो  चुका  है   बजट   कॉपी   देखने  के  लिए  यहाँ   क्लिक  करें 

आप सभी से गुजारिश है की कमियों की इस्लाह करने की जहमत करें 

सारी दुनिया के निशाने पर मुसलमा चल रहा 
आज झूठी बात से है ये जमाना जल रहा 
जो लड़ाई अपनी आजादी की खातिर लड़ रहे 
उनको दहशतगर्द  कह दुश्मन है  आँखे मल रहा
इस्लाम दुनिया में हिफाजत में गरीबों की रहा
इसलिए दुश्मन की नज़रों में मुसलमां खल रहा 
जो कौम दुनिया में हमेशा जुल्म से लड़ती रही 
आज बदनामी में उसकी न्यूज़ हरसू चल रहा 
औरते जीनत से घर की चीज बनकर  रह गयीं 
कर नुमाईस उनकी है व्यापार सबका चल रहा 
आज हथियारों के सौदे होते दौलत  के लिए
मर रहे मासूम  घर ग़ुरबत  में उनका जल रहा  
दुश्मन  की ग़ुरबत  तब बढ़ेगी जब अमन दुनिया में हो 
क्योंकि कर व्यापार जेट बन्दूक दुश्मन  पल रहा 
जुल्म करने वाले को कहते मसीहा आज सब 
झूठी ख़बरों को दिखाकर  आज दुश्मन  छल  रहा 
क्या करेगा सांप जब नेवले सभी जाते रहे 
दूध साँपों को पिलाने का है मेला चल रहा 
जब सही बैलेंस पावर  दुनिया से मिट जायेगा 
फिर वही खा जायेगा जो साये  में है  पल रहा 
कर दुआ एजाज़ हो दुश्मन  की चालो के उलट 
घर जलें उनके है जिसमे ये जमाना जल रहा 



click here to see budget of 1446 additional uchikaran 

D.M Balrampur se Mulaqat

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम सहारनपुर में हुयी आईमास की बहुत सफल मीटिंग मीडिया ने  दिल  से मदरसा टीचर्स का दुःख दर्द बांटा 

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

आप सभी से दरख्वास्त है की गलतियों की इस्लाह करें ----


मुख्यमंत्री ने टीचर से वादा किया था कि  तनख्वाह पूरी  दिलाते रहेंगे 
मदरसे के टीचर की मुश्किल  घटेगी दिया उन के घर की जलाते रहेंगे 
मगर साल दो बीते वादे को फिर भी  न सरकार ने अपना वादा निभाया
सचिव ने कहा ऐसा मुमकिन नहीं है जो वादे हैं वो आते  जाते रहेंगे 
जब आजम  के दर जाके  टीचर ये बोले की वादा निभाने  में ताख़ीर  क्यों  है  
पुलिस ने फिर बरसायीं जम करके लाठी कहा हक़ जो माँगा तो पिटते रहेंगे 
मगर ये अहद हम  ने दिल से किया है  कि  दिल में शमा हम जलाते रहेंगे 
हम माबूदे बरहक़ को दिल में बसा के कदम अपने हक़ पे बढ़ाते रहेंगे 
नहीं रोक सकता है  तूफ़ान भी हमको अगर है मुहब्बत मदरसे से हमको 
मदरसे के टीचर तो नियमित ही होंगे ये सरकार फिर आती जाती रहेंगी 
दुआ मांगता हूँ हमेशा  ये रब से मदरसो को अल्लाह ऊंचा  उठाये 
मेरी दिल की धड़कन दुआएं निकाले की टीचर बुलंदी पे जाते रहेंगे 

 
 

अस्सलामुअलैकुम सहारनपुर जिले के रोटरी क्लब  में आज  वहां के जिलाध्यछ डॉक्टर अनीश व मसरूर साहब   की सदारत में एक अहम मीटिंग की गयी जिसमे बड़ी तादाद में मदरसा टीचर्स ने शिरकत की   

Picture
Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर में पूर्व निलंबित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सगे भाई जिनको चार्ज दिया गया था हटकर दूसरे अधिकारी को दिया गया है

Picture

अस्सलामुअलैकुम महराजगंज जिले में आईमास की मीटिंग व मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए जनाब तसव्वर हुसैन  और अन्य पदाधिकारी 

Picture
Picture
Picture
Picture

Bareily me IMASS ki meeting me Bareily S.P jila upadhyachh ko gyapan dete Nawab Husain wa Shakil sahab 

Picture
Picture
Picture
Picture

pilibhit news

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आईमास के निरंतर प्रयासों व जिलाधिकारी  व शासन  से मांग के चलते  बलरामपुर के निलंबित पूर्व  जिला अल्पसंख्यक कल्याण  अधिकारी के सगे भाई से अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का चार्ज जल्द ही हटाया जायेगा और इसे किसी दूसरे अधिकारी को दिया जायेगा  

अस्सलामुअलैकुम मुरादाबाद के जिलाध्यछ अज़ीमुल्लाह ने बहेड़ी ब्रम्हनाथ डिलारी मुरादाबाद  में जनाब  जावेद अख्तर  पीपलसाना के साथ ब्लॉक की मीटिंग की जिसमे मोहम्मद नाजिम को ब्लॉक अध्यछ  व मोहम्मद   सरवत को उपाध्यछ बनाया गया   

Picture
Picture
Picture

06-06-15 अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद की  सदारत में बलरामपुर की डी0 एम मोहतरमा प्रीति शुक्ला  जी को ज्ञापन दिया गया और कलेक्ट्रेट  पर धरना किया  और वेतन तत्काल दिलाने व निलंबित अधिकारी के  सगे  भाई से चार्ज हटाने  की मांग की उन्होंने १० जून तक वेतन वितरण का वादा किया है अगर ऐसा नहीं होता तो ११ जून   से मदरसा टीचर मशविरा  करके  अनिश्चित कालीन अनसन करेंगे बलरामपुर जिले में आईमास के सक्रिय नेता click here to see

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम बड़ी तादाद में मदरसा टीचर्स ने आईमास की बहराइच जिले की  04 जून की मीटिंग में शिरकत किया इस मौके पर कलेक्ट्रेट  में एजाज़ अहमद के नेतृत्व में  मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया 06 जून को बलरामपुर जिले में होगी की जिले पर मीटिंग और डी0 एम को ज्ञापन दिया जायेगा  

Picture
Picture
Picture
Picture

04-06-2015 अस्सलामुअलैकुम आईमास ने  चौथे टीचर की लड़ाई के लिए कमर कस ली है जल्द ही इसपर काम करने के लिए प्रदेश की समिति के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा कोशिश  की जाएगी  की कोई  भी टीचर  बाहर न किया जाये  


अस्सलामुअलैकुम मदरसा टीचर्स से रिस्वत वसूली के चक्कर में मदरसा टीचर्स के वेतन  का पूरा  पैसा सरेंडर कर लेप्स कराने वाले भ्रस्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर  संजय मिश्रा को शाशन ने सस्पेंड कर दिया गया है जिसका निलंबन पत्र आ चुका है भ्रस्ट अधिकारी  के सस्पेंट होने से मदरसा शिक्षकों में ख़ुशी की लहर दौड़  गयी है मदरसा टीचर्स को बताना है की लोक तांत्रिक  लड़ाई में कोई भी भ्रस्टाचारी नहीं टिक सकता अगर हम उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल अनसन आदि का आंदोलन छेड़ दें अब इंसा अल्लाह कोई भी भ्रस्टाचारी हमारे बलरामपुर के शिक्षकों को नहीं लूट सकेगा क्योंकि टीचर्स को अपनी ताकत का एहसास हो चुका है भ्रस्टाचारी अधिकारी के  खिलाफ चलने वाला आईमास का आंदोलन व टीचरों की क़ुरबानी  रंग लायी   


Click here to see news paper news 


माननीय जनाब आज़म खान साहब के आवास पर पूरा वेतन प्रतिमाह व नियमितीकरण व बकाया वेतन की मांग करने वाले गरीब दो सालोँ  से वेतन से महरूम मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स में जिन 24  टीचर्स पर पुलिस द्वारा 13 संगीन धाराओं में फर्जी झूठा मुकदमा लगवाकर जेल भेजा गया था वो  सभी टीचर जमानत  पर रिहा  हो चुके हैं अब आपसे आगे की रणनीति  पर मशविरा  किया जायेगा इंसा अल्लाह हमारी क़ुरबानी जाया नहीं जाएगी 


अस्सलामुअलैकुम आज शबे बारात यानि मगफिरत की रात है सभी मदरसा टीचर्स से गुजारिश है अपनी दुआओं में इस नाचीज के लिए भी  दुआ करें की अल्लाह हमें और हमारे साथियों को हिम्मत दे साथ में  आईमास के लिए भी दुआ करें की अल्लाह इस एसोसिएशन को सिराते मुस्तकीम पर चलाये और आईमास के पदाधिकारी मदरसा टीचर की लड़ाई में अल्लाह की रज़ा के लिए काम कर पाएं और  हम सभी टीचर्स के नियमितीकरण व पूरा वेतन प्रतिमाह की लड़ाई में हमें  कामयाबी दे हमें मुत्तहिद रखे और मदरसा टीचर्स को शोषण करने वालों से महफूज़ रखे 


                         एजाज़ अहमद बलरामपुर में वहां के आईमास पदाधिकारियों के साथ 

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम  आप को अवगत करना है की आईमास के मुजाहिद साथियों की क़ुरबानी से जहाँ एक तरफ आधुनिकीकरण वालों के कुछ काम होना शुरू हुए है वहीँ दुसरी  तरफ दो सालों से लटके हुए  ऐड वालों का काम बैठे बिठाये हो गया आप को बताते चलें की ऐड के नाम पर कुछ ऐड के ठेकेदारों  ने भारी कमाई की और काम आधुनिकीकरण टीचर्स की क़ुरबानी से बैठे बिठाये हो गया और ठेकेदार मालामाल  हो गए  मगर ऐड के ठेकेदारों ने कभी भी आधुनिकीकरण वालोँ  का साथ नहीं दिया सिर्फ अपनी कमाई के लिए इनको इस्तेमाल करते रहे हैं I  अब निदेशालय से अगस्त के बाद से सीधे टीचर के खाते में वेतन आएगा और इंशाअल्लाह  जिलों पर आधुनिकीकरण टीचर्स  के साथ  शोषण बिलकुल  ख़त्म  हो जायेगा I आईमास का दिल से साथ दें और एक सुनहरे कल का निर्माण करें आईमास को मजबूत करने के लिए एसोसिएशन के अकाउंट में चंदा जरूर दें  आईमास के अकाउंट डिटेल के लिए Click Here to see 


जिन लोगों ने धरने के फोटो व वीडियो व्हाट्सप्प पर भेजे थे वो मिल नहीं पाये हैं इसलिए या तो उसे दुबारा भेजें या ahmad.mass1@gmail.com पर ईमेल कर दें खासकर वीडियो नहीं मिल पाये हैं जो फोटो वीडियो  ईमेल पर भेजे गए मिल चुके हैं 

अस्सलामुअलैकुम कुछ जिलों के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन को अपने जिले से चंदा करके उन मदरसा टीचर्स के लिए चंदा भेजा था जो जेल में बंद थे इसके अलावा कुछ टीचरों ने सीधे एसोसिएशन के खाते  में  चंदा भेजना शुरू किया है जिनके नाम वेबसाइट पर दिए जा रहे हैं और  आगे  भी दिए जाते रहेंगे दान  कर्ताओं के नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें Click here to see list of donaters अभी दो लोग महराजगंज के  जियाउद्दीन व मुबारक अंसारी की रिहाई नहीं हो पायी है इनकी रिहाई सोमवार को होगी आप  अपने  जिले का उच्चीकरण डेटा एक सप्ताह में हर हाल में निदेशालय भिजवाएं अगर आप के  उच्चीकरण की सूचना जिले का अधिकारी निदेशालय को नहीं भेजता तो उसकी शिकायत आप डी एम व डाइरेक्टर  से कर सकते है अथवा एसोसिएशन के मेंबर एसोसिएशन  के राष्ट्रीय अध्यछ ke नाम से अपने स्नातक से परास्नातक के उच्चीकरण के लिए  परास्नातक की मार्कशीट  अथवा इंटर से स्नातक के उच्चीकरण के लिए स्नातक की मार्कशीट की परमारित कॉपी  व मैनेजर की तरफ से पत्र के साथ हमें इस पते पर भेज सकते हैं "कार्यालय इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन, रिसिया, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश,  पिन कोड 271875"  एसोसिएशन आप की आवाज उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएगा  

29-05-2015 अस्सलामुअलैकुम  आप  सभी टीचर्स को अवगत करना है ki सरेंडर वेतन जो शाशन ने निदेशालय भेजा था उसका आवंटन जिलों के लिए हो गया है ट्रेज़री में निदेशालय से जिलों  के लिए  बजट अपलोड कराया  जा रहा  है इंसा अल्लाह टीचर्स को रमजान शरीफ से पहले वेतन मिल जायेगा  ज्ञात हो की बलरामपुर गोंडा उन्नाव मुरादाबाद के अधिकारीयों ने सभी लाटों का व कई जिलों ने 849 का 31 मार्च को आया पूरा  बजट वापस कर दिया था अख़बारों  के माध्यम  से बलरामपुर व उन्नाव के अल्पसंख्यक अधिकारीयों को निलंबित करने की न्यूज़ आई  थी मगर विस्वस्त सूत्र बताते हैं की  निलंबन लेटर शाशन वालों ने दबा रखा है और आज तक निदेशालय नहीं भेजा गया है  और पूरी तरह से अधिकारी  इन भ्रस्ट अधिकारीयों को बचाने में लगे हुए  है  जो 2015-16 का  अंशदान जिलों को भेजा गया है वो 01 अप्रैल 2015 से आगे का है इसका आवंटन जून में टीचर्स के खाते में किया जायेगा  फॉर्मेट का नमूना 


Picture

27-05-2015 अस्सलामुअलैकुम  अवगत  करना  है के M.A ke उच्चीकरण के लिए पूरे जिले की लिस्ट फॉर्मेट जिले पर निदेशालय से भेजी गयी है आप अपनी सही बढ़ी हुयी योग्यता भरवाकर भिजवाएं taki सबका उच्चीकरण हो जायेI  उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव न भेजें उसे कंसीडर नहीं किया जायेगा 849 का वेतन एक हफ्ते के अंदर जिले पर आ जायेगाI जिले के अधिकारीयों द्वारा सरेंडर किया गया  पैसा शाशन ने निदेशालय  को वापस कर दिया है जिसे जल्द ही जिलों को भेजा जायेगा यहाँ क्लिक कर बजट कॉपी देखें  
budget 01

budget 02

budget 03

budget 04
dooshri taraf जिन  24 टीचर्स की गिरफ़्तारी हुयी थी  है उसमे से 21 टीचर्स रिहा हो चुके हैं मगर अभी तीन टीचर रिहा नहीं हुए हैं जिनमे महराजगंज के राम चन्दर यादव जियाउद्दीन व मुबारक अंसारी शामिल हैं वेरिफिकेशन की लम्बी प्रकिर्या के चलते जमानत में न केवल लम्बा टाइम लग रहा है बल्कि करीब दो लाख से भी  ज्यादा धन भी खर्च हो चूका है आप सभी टीचर्स से दरख्वास्त है की इस मुश्किल  घड़ी में अपने उन साथियों  के लिए एसोसिएशन की  आर्थिक  मदद करें जिन्होंने २० दिन जेल में रहकर आप के कामो  के लिए इतनी बड़ी  क़ुरबानी  दी है इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स एसोसिएशन  के खाता संख्या 50050790755  इलाहाबाद  बैंक ब्रांच रिसिया  में अपने सहायता  की धनराशि जमा कर सकते हैं बैंक का IFSC कोड ALLA0210424 है आप Massage ya whatsapp  ke  जरिये अपना नाम पता डोनेट की गयी राशि की सूचना 9919635242 पर SMS  के जरिये जरूर दें जो भी टीचर 500 या उससे  अधिक की राशि  डोनेट  करेंगे उनका नाम वेबसाइट पर  डोनेशन लिस्ट में बाद में दिया जायेगा    

Lathi charge ka video 

अस्सलामुअलैकुम ०६ मई के धरने के दूसरे  दिन माननीय आजम खान साहब  ने अल्पसंख्यक  विभाग के अधिकारीयों के साथ आईमास के मांगपत्र पर विस्तृत चर्चा की और त्वरित कारवाही करते हुए ०३ माह का अंशदान जारी कर दिया जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर  को सस्पेंट कर दिया उच्चीकरण करने  के लिए रिपोर्ट मांगने के लिए पूरे जिले का एक ही पेज  पर सूचना भेजने का फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है जो जल्द ही जिलों पर होगा  १४४६ व ८४९ के आवंटन की नयी लिस्ट जिलों को आने वाली है आईमास की पूरा वेतन  प्रतिमाह और नियमितीकरण की मांग व ४५६  पर चर्चा चल रही है मदरसा टीचर्स जो जेल गए हैं उनका कहना है की आधुनिकीकरण टीचर्स के  नियमितीकरण के लिए उन्हें अगर  १०० बार भी जेल जाना पड़े तो भी वो पीछे नहीं हटेंगे पूरे प्रदेश के मदरसा टीचर्स आईमास के साथ इस मुश्क़िल  घड़ी  में शाना बा शाना रहे सभी का आईमास की तरफ  से शुक्रिया  इंसा अल्लाह हम जल्द ही कामयाब होंगे शिक्षा मित्रों की तरह लाठी खाकर व जेल जाकर हमने नियमितीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है मगर हमको अभी और संघर्ष करना पड़ सकता है हम सरकार का मदरसा टीचर पर किया गया अत्याचार नहीं सहेंगे  व गरीब आधुनिकीकरण  टीचर्स पर दर्ज किया गया फर्जी झूंठा  मुक़दमा सरकार से  वापस कराकर ही  रहेंगे   

अस्सलामुअलैकुम ०६ मई के धरने के कुछ फोटोग्राफ 

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

23-05-2015 अस्सलामुअलैकुम  आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद व नवाब हुसैन व कई अन्य टीचर जेल से रिहा हो चुके हैं इस बीच कुछ टाइम तक न्यूज़ अपडेट नहीं हो पाया क्योंकि साइट का पासवर्ड राष्ट्रीय अध्यछ के पास था आप सभी मदरसा टीचर्स से गुजारिश है की आप के पास 06 मई 2015 के धरने के जो भी फोटोग्राफ वीडिओ  पेपर कटिंग मौजूद हैं आप ईमेल से ahmad.mass1@gmail.com पर भेजें   

23-05-2015 अस्सलामुअलैकुम  आप  को अवगत करना है की मदरसा टीचर्स की हक़ की लड़ाई में जो लोग जेल गए हैं और बड़ा बलिदान देकर मदरसा टीचर्स की लड़ाई लड़ी जिन्होंने मदरसा टीचर्स के लिए एक नया इतिहास लिखा है  उनके नाम निम्नलिखित हैं 
१- एजाज़ अहमद बहराइच 
२- नवाब हुसैन पीलीभीत
३- तसव्वर हुसैन महराजगंज
४- सिकंदर बहराइच
५- आफ़ताब  आलम बहराइच
६- सरवरे आलम अंसारी महराजगंज
७- मोहम्मद इमरान बरेली 
८- मोहम्मद अज़ीमुल्लाह मुरादाबाद 
९- मोहम्मद अय्यूब मुरादाबाद 
१०- चाँद अली महराजगंज
११- मोहम्मद उवैश रजा बरेली 
१२- सत्तार  हुसैन रामपुर 
१३- मोहम्मद अब्दुल हफीज रामपुर 
१४- मोहम्मद सोएब राजा बरेली 
१५- शमसाद अंसारी कुशीनगर 
१६- मोहम्मद इरफ़ान पीलीभीत 
१७- विपिन कुमार जायसवाल महराजगंज 
१८- सर्फुद्दीन
१९- मुबारक अंसारी महराजगंज 
२०- मक़बूल अंसारी महराजगंज 
२१- रामचन्दर यादव महराजगंज 
२२- जियाउद्दीन महराजगंज 
२३- लियाक़त अली महराजगंज 
२४- अलीम खान कौशाम्बी
 

 

अस्सलामुअलैकुम सहारनपुर व अम्बेडकर नगर की आईमास की मीटिंग में लिया ०६ मई को बहुत बड़ी तादाद में  विधान सभा घेराव का संकल्प 

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की इंसा अल्लाह इस बार का धरना ऐतिहासिक और आज तक का सबसे बड़ा धरना होगा   आप प्रयास करें किसी भी जिले का  कोई भी टीचर न छूटे 


Picture

नहीं  वक्त  रुकता किसी के सहारे 
वही जीतता है जो बाजी को मारे
नहीं नाव पायी तो बैठा रहा वो 
जो दरिया  में कूदा वो पहुंचा किनारे 
अगर  तूने  तूफां से हिम्मत दिखाई 
पलट जायेंगे पल में उस के नज़ारे 
मदरसे के टीचर  न मायूस होना
तेरे ख्वाब चमकेंगे बनके सितारे  
ऐ  एजाज़  तू मांग रहमत से उसके
बनाया है जिसने ये चंदा ये तारे 
 


 
 

आप की खिदमत में एक आजाद नज्म  

अगर नहीं थमता टीचर का शोषण तो मजबूरी है
भ्रस्टाचारी चोर  दलालों की एक पिटाई जरूरी है 
ठेका  भ्रस्ट  अधिकारी से लेते टीचर को खूब लुटाने का
आस्तीन के  साँपों के फन पर भारी चोट जरूरी है  
नहीं बिगड़ती  क्रिच कुर्ते की ऐड के ठेकेदारों की 
गरीबों के दिए बुझाने वाले चोरों को सबक जरूरी है 
06 मई को लखनऊ में  दिखाएंगे हम अपनी एका की ताकत  
आधुनिकीकरण  टीचर का नियमितीकरण बहुत जरूरी है I
     


अस्सलामुअलैकुम  आईमास  प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद के नेतृत्व में मदरसा टीचर्स ने जिला बहराइच में धरना कर डीएम  बहराइच  को ज्ञापन दिया  व  06 मई के धरने की कार्य योजना  तैयार की 

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

27-04-2015 अस्सलामुअलैकुम ज्ञात हो की भारत सरकार ने मदरसों को सरकारी  शिक्षण संस्था मानने से इंकार कर दिया हमें सभी मांगो के साथ साथ इसके खिलाफ भी 06 मई 2015  के विधान सभा lucknow  के धरने में जबरदस्त  आवाज उठानी है 




Picture

Sidharthnagar me IMASS ki meeting 

Picture

22-04-2015 अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से निदेशालय ने जो  स्पस्टीकरण  माँगा था उसमे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अपनी गलती  को ट्रेज़री वालों पर लादने का प्रयास किया था जिसमे ट्रेज़री अधिकारी ने अपनी आख्या में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पूरी तरह दोषी पाया है और अपनी रिपोर्ट निदेशालय भेजी है ज्ञात हो की अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मिलकर  मदरसा टीचर्स  का शोषण  कराने वाले दलाल बेचैन हो गए हैं की कहीं ये अधिकारी सस्पेंट न हो जाये तो  उनकी कमाई बंद हो जाये  आईमास ने मदरसा टीचर्स को शोषण का शिकार बनाने वाले इस अधिकारी के  खिलाफ कड़ी कारवाही  की मांग  की है 

Picture

Jila Mahrajganj ki IMASS ki meeting 

Picture

12-04-2015 अस्सलामुअलैकुम आईमास  के बैनर तले  मुरादाबाद  के मदरसा टीचर्स ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ 10-04-2015 को जाँच व कड़ी कारवाही की मांग  को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय आज़म खान साहब व माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा है  ज्ञात हो की आईमास हमेशा टीचर्स के हक़ की लड़ाई लड़ता रहा है और पूरे प्रदेश में भ्रस्टाचार  का पर्याय  बने तमाम  दलालों  को ध्वस्त कर चूका है और जो बाकि रह गए हैं उन   सभी  पुराने दलालों का खत्म करके रहेगा जो मदरसों को कभी ऐड करने कभी टीचरों  का वेतन  निकलवाने  के नाम  पर मदरसों का  शोषण  करते रहे हैं ज्ञात हो की विस्वस्त सूत्र बताते हैं की कुछ पुराने दलालों ने मदरसों को ऐड करने के नाम पर चालीस  से पचास लाख प्रति मदरसा वसूली की है और पूरा पैसा खा गए जबकि ऐड के नाम पर अल्पसंख्यक  विभाग ने एक रुपया भी सुविधा शुल्क नहीं लिया और इस तरह और भोले भiले मदरसा वालों का ऐड के नाम पर खूब शोषण किया है 

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

849 first installment 2014-15

849 second installment 2014-15 es me additional bhi hai 

1446 first installment 2014-15



08-04-2015 आईमास फैज़ाबाद यूनिट की जिला स्तरीय सम्मलेन में बड़ी तादाद में मदरसा टीचर्स ने भाग लिया और आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद मुख्य अतिथि व नवाब हुसैन और जमाल अहमद अंसारी  विशिष्ट  अतिथि रहे इस  अवसर  पर  जिले की समस्याओं परास्नातक का उच्चीकरण, प्रतिमाह पूरा  वेतन, नियमितीकरण, सीधे निदेशालय से वेतन ट्रांसफर आदि मुद्दों पर चर्चा हुयी संयोजक आईमास फ़ैजाबाद के जिलाध्यछ सुल्तान बेग  व मंडल अध्यछ फ़ाज़िल साहब रहे और जिले के कई पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और गोंडा  से आये आफताब अहमद अंसारी व रिज़वान साहब और सुल्तानपुर के  जिलाध्यछ सादिक साहब  ने भाग लिया    

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

06-04-2015 अस्सलामुअलैकुम उन्नाव में मदरसा टीचर्स ने उन्नाव के नेता  फजलुर्रहमान की सदारत में जिलाधिकारी उन्नाव को ज्ञापन दिया और भ्रस्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ आवाज उठाई ज्ञात हो  की मदरसा  टीचर्स से शोषण करने के चक्कर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उन्नाव राजा सिंह ने राज्यांश व केन्द्रांश  पूरा सरेंडर कर दिया आईमास ने 07-04-2015 ko सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व निदेशक  अल्पसंख्यक कल्याण से मिलकर गोंडा बलरामपुर उन्नाव मुरादाबाद फतेहपुर आदि जिलों के अल्पसख्यक कल्याण अधिकारीयों  के खिलाफ  जाँच व कड़ी कारवाही और सर्रेंडर वेतन की तत्काल जिलों को  वापसी  की मांग की है जिस पर इन जिलों के अधिकारीयों से  तत्काल स्पष्टीकरण  माँगा गया है  

Picture
Picture
Picture

05-04-2015 गोंडा  में 05 अप्रैल 2015 को सभागार में मदरसा टीचर्स की विशाल मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे मुख्य अतिथि आईमास के प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद रहे और संचालन आफताब अहमद अंसारी संयोजक आईमास के जिलाध्यछ अफजाल अहमद और इरफ़ान साहब रहे इस मीटिंग में मदरसा टीचर्स ने ध्वनिमत से अफजाल अहमद को अपना जिलाध्यछ स्वीकार किया और गोंडा  में   मदरसा टीचर्स के साथ विभागीय लापरवाही से आई जबरदस्त  विपदा पर चर्चा हुयी व रणनीत  बनायीं गयी और ए डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा  गया इस अवसर  पर अल्पसंख्यक सचिव से मुलाक़ात का भी समय लिया गया और एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ रवाना होगा   एजाज़ अहमद  ने आस्वस्त किया की  जल्द ही वो लेप्स वेतन को दुबारा जिले पर मंगवाने का प्रयास करेंगे और गोंडा के मदरसा टीचर्स को पूरा वेतन दिलाएंगे साथ ही दोषियों  के खिलाफ कड़ी कारवाही करने  का प्रयास करेंगे गोंडा के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनाब  अमरजीत  सिंह को मदरसा टीचर्स के साथ किये गए लापरवाही के चलते हटा दिया गया है और पिछड़ावर्ग  के जनाब एस के सिंह को नया अल्पसंख्यक कल्याण का चार्ज दिया गया है   

Picture
Picture
Picture

03-04-15 सहारनपुर में आईमास की मीटिंग में सहारनपुर के  मदरसा टीचर्स ने बड़ी तादाद में शिरकत की और आईमास प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद व नवाब हुसैन का भब्य स्वागत किया इस मौके पर  जनाब अनीस साहब को आईमास सहारनपुर यूनिट का प्रेजिडेंट चुना गया और जनाब मसकूर साहब को जिला संरक्षक चुना गया और जिला  समिति का गठन हुआ और सहारनपुर  जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण आफिस के जबरदस्त शोषण के खिलाफ आंदोलन और मदरसा टीचर्स की समस्याओं के निराकरण और प्रतिमाह वेतन दिलाने एम ए का उच्चीकरण  व नियमितीकरण  की लड़ाई  लड़ने का संकल्प लिया गया  ज्ञात हो की जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहारनपुर के कर्मचारियों ने मदरसा नियमावली को ठेंगा दिखाते हुए भारी रकम कमाने के लिए माफिया मैनेजरों  से सांठ गांठ कर बिना निदेशालय  व मदरसा  बोर्ड से अनुमति व सूचना  के ही सैकड़ो टीचर बदलवाकर करोड़ों का खेल  किया  और तमाम टीचरों के घर के चिराग बुझा दिए जिले के कुछ ही मैनजर्स  मदरसा टीचर्स का जबरदस्त शोषण कर रहे हैं और आफिस वालों से मिलकर  करवा रहे है जबकि ज्यादातर मैनेजर्स बहुत ही अच्छे हैं  आईमास जल्द की इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाएगा 

Picture
Picture
Picture

27-03-15 आईमास प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद ने गोंडा जिले के कटरा ब्लॉक में मदरसा टीचर्स को सम्बोधित किया जिसके संयोजक कटरा के आईमास के वरिष्ठ  नेता आफताब अहमद अंसारी रहे अध्यछता अली हुसैन रायनी  और संचालन अतीक़ुर्रहमान साहब  ने किया और इसमे बहराइच के जिला महासचिव जनाब सफीक अहमद साहब और बड़ी तादाद में गोंडा  के मदरसा टीचर्स और पदाधिकारियों  ने शिरकत की   

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture



2108

1891

1446

849

672


20-03-2015  की बहराइच जिले  की मीटिंग में बड़ी तादाद में मदरसा टीचर्स ने हिस्सा लिया और इस मीटिंग को राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद ने सम्बोधित किया 

Picture

IMASS president Ajaz Ahmad nelRisia Block me minority orientation sabha ko sambodhit kiya 

Picture

Assalamualaikum 672 ki budget copy dekhne ke liye yahan click karein


08-03-18 आईमास के नेशनल प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद ने सिद्धार्थनगर के जिला  अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनाब आशुतोष पाण्डेय जी और जिला बहराइच के जिला  अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनाब बालेन्दु कुमार दिवेदी जी के साथ गोरखपुर के चौरी चौरा के पास के प्रोग्राम में शिरकत की  बताते चलें की आईमास का एक प्रतिनिधिमंडल आज 09-03-15 नयी दिल्ली पहुँच गया है जो की केंद्र सरकार के नेताओं और अधिकारीयों से आज 09-03-15 में मुलाक़ात कर रहा है ताकि कल 10-03-15  की मीटिंग सफल हो सके इस मीटिंग  में सभी उच्चीकरण एडिशनल टीचर और सभी लाटों के रिनिवल पास होने की उम्मीद है मगर ४५६ लॉट में कंप्यूटर बुक बैंक का कुछ यूटिलाइजेशन बाक़ी है इसलिए ये लॉट अभी भी डिफिकल्टी  में है आईमास का प्रयास है की ऐसे कंडीशनल पास करा दिया जाये     

Picture
Picture


बजट कॉपी देखने के लिए नीचे क्लिक करें 


1446


2108


1891


849


672   इस लिस्ट में एम ए को  12000  प्रति माह का आवंटन भारत सरकार ने किया है 

UP Madarsa Board Holidays list click here to see 


sidharthnagar news

Picture
Picture
Picture

यहाँ क्लिक  करके उत्तर प्रदेश  राज्यांश के अंशदान की निदेशालय की बजट कॉपी देखें 

यहाँ क्लिक  करके उत्तर प्रदेश के निदेशालय दे 189 व 84 मदरसों के 06 माह के वेतन  आवंटन  की बजट कॉपी देखें 

                                                            कुछ कन्फूजन के स्पष्टीकरण 

1- सबसे पहले गाइड लाईन में  परास्नातक/बी एड @ 12000 PM  लिखा गया था 

Picture

2-  2009 में क्लरिफिकेसन  में  संसोधन करके प्रशिक्षित परास्नातक @12000 PM किया गया 

Picture

3- जनवरी 2014 में माननीय मुख्यमंत्री ने इंटर को 1000  स्नातक को 2000 व प्रशिक्षित परास्नातक को 3000 अंशदान देने की घोषणा की फरवरी   2014 में इस पर डिमांड पर कियान्वयन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से डिमांड मांगी गयी 

Picture

4-  मार्च 2014 में निदेशालय  से शासन को  डिमांड  भेजी गयी

Picture

5-  आईमास  के प्रयासों  से भारत सरकार ने दिसंबर 2014 में प्रशिक्षित स्नातक/परास्नातक /प्रशिक्षित परास्नातक को बराबर मानते हुए @12000 PM पास किया 

Picture

6- प्रदेश  सरकार ने  जनवरी 2015 में स्नातक को 2000 व प्रशिक्षित   परास्नातक  को 3000 देने का शासनादेश जारी किया और इंटर  को ये कहते हुए अंशदान देने से मनi कर दिया की चूंकि  भारत सरकार ने इंटर का बंद कर दिया है इसलिए जब भारत सरकार देगी हम  तभी देंगे फरवरी  2015  में 13795 स्नातक व 1552 प्रशिक्षित परास्नातक का अंशदान जारी हुआ

Picture

7- प्रदेश सरकार  का शासनादेश भारत सरकार के शासनादेशों पर आधारित  है  क्योंकि जैसे  ही भारत सरकार ने इंटर का रोका प्रदेश सरकार ने भी इंटर को देने से इनकार  कर दिया  अब  जब भारत सरकार ने प्रशिक्षित स्नातक/ परास्नातक/ प्रशिक्षित परास्नातक को बराबर मान  लिया है और @12000 PM वेतन पास कर दिया है इसलिए अब  प्रदेश  सरकार भी 12000 वालों  को 3000 प्रतिमाह देगी और  इस  तरह  परास्नातक को @15000 प्रतिमाह मिलेगा  ये स्पष्टीकरण  सिर्फ इसलिए  दिया  जा  रहा है क्योंकि कुछ लोग राज्य सरकार का शासनादेश दिखाकर टीचर्स को गुमराह करने का प्रयास करते रहते  हैं 



UP Shashan 189 wa 84 की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

UP Shashan अंशदान की  की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 



samarpit dhanrashi ka aawantan jin jilon ko huwa hai yahan 
click kar letter dekhein


भारत सरकार ने 2013  में ही ग्रान्ट इन एड कमेटी की मीटिंग में सिर्फ ०३ ही टीचर को वेतन देने  की बात कही थी जिसके बारे में एसोसिएशन  ने एक  साल  पहले न्यूज़ दी  थी 04-10-2013  की ग्रांट इन ऐड कमिटी की मीटिंग के मिनट के पेज नंबर ०२ यहाँ क्लिक करके देखें  मगर किसी तरह रिक्वेस्ट करके  ०४ टीचर को वेतन दिला दिया गया था और इस बार भी 22 दिसम्बर 2014 की ग्रांट इन एड की  मीटिंग में भी भारत सरकार ने 03 टीचर्स  को ही वेतन देने की बात कही है  22-12-2014  की ग्रांट इन ऐड कमिटी की मीटिंग के मिनट के पेज नंबर ०२ यहाँ क्लिक करके देखें  एसोसिएशन इसके विरोध में है और प्रयास में है की 04 ही टीचर को वेतन दिया जाये 

जामिया मिल्लिया  इस्लामिया  रिपोर्ट देखने  के लिए  यहाँ क्लिक करें 

IMASS state president Nawab Husain ne madarsa board ke registrar Jainussajidin Sahab se mulaqat ki

Picture



189 list ki budget copy


84 list ki budget copy


click here to see minutes of 22 dec 2014

Powered by Create your own unique website with customizable templates.