Newest News Click Here after 22 june 2019
22-06-2019 आईमास छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यछ जनाब इफ्तिखार साहब की सदारत में एक प्रतिनिधिमंडल ने के मुख्यमंत्री जनाब भूपेश बघेल जी से मुलाकात की और विभिन्न जिले से आये सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ के साथ मिलकर सामूहिक ज्ञापम सौंपा गया और मौखिक रूप से भी हमारी समस्याओं से अवगत कराया गया, cm ने निदान करने का आश्वासन दिया, उसके पश्चात् cm साहब के पी. ए.कि चंद्रवंशी जी से पुनः मिलकर विस्तार से अपनी मानदेय सम्बंधित समस्याओं को और छ. ग. मदरसा बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही व उदासीनता को भी पूरी तरह से बताते हुए उनको हटाने की मांग की गयी चंद्रवंशी जी ने हमारी मानदेय समस्याओं के प्रति अफसोस जाहिर की और तत्काल कारवाही का भरोसा दिलाया।उसके बाद सभी साथियों के साथ हमने मदरसा बोर्ड पहुंचे, काफी इंतेजार के बाद बोर्ड के सेकेट्री इम्तियाज़ अंसारी साहब व वकील सर के साथ मुलाकात हुई, उन्होंने एक एक करके अपने कार्य गतिविधि को बताएं व कागजात दिखाये, साथियों बहुत ही ख़ुशी की बात है जिस बात की हमें डर थी ओ अब क्लियर हो गया हमारी सरकार ने 40% राज्यांश देने की सहमति दे दी है और वित्तीय विभाग से भी अनुमोदन हो गयी है लगभग सारी प्रक्रिया पूरी कर लिया गया है शासन ने इसे अनुपूरक बजट में शामिल कर के बजट पेश करेगी जो बजट सत्र 12 जुलाई से आरंभ होने वाली है साथियों बहुत ही ख़ुशी की बात है अब ज्यादा इंतेजार नहीं करनी पड़ेगी जल्द ही छ माह का मानदेय मिल जायेगी, किंतु हमारी संघर्ष समाप्त नहीं हुई है अब हमें 64 मदरसों के लिए भी पूरी जोर से प्रयास करनी है जब तक नहीं मिल जाती तबतक हमें कामयाबी नहीं मिलेगी, बस इसी तरह से आप सभी का आगे के लिए भी साथ चाहिए।कल की रायपुर दौरे में आये सभी साथियों का तहे दिल से मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ,और आगे भी इसी तरह से सभी का साथ का उम्मीद रखता हूँ, दुआओं में याद रखियेगा।
शुक्रिया,
20-06-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों जिस तरह आईमास् ने जद्दोजेहद करके वित्त व शासन से आप का राज्यांश निकलवाकर निदेशालय भेजवाया अब निदेशालय के अधिकारी जिलों को भेजने में आनाकानी कर रहे थे उनसे आज फ़ोन पर हार्ड टॉक हुयी है और अगर आने वाले हफ्ते में तत्काल जिलों को नहीं भेजा तो इन अधिकारीयों की ऊपर शिकायत की जाएगी आप परेशान न हो जल्द से जल्द आईमास् आपका मानदेय जिले को भेजवायेगा
व्हाट्स अप्प के कुछ लोग लोक सभा इलेक्शन के पहले की ये न्यूज़ व्हाट्स अप्प पर डाल कर सभी साथियों को गुमराह करना चाहते हैं कई महीने पुरानी है ये न्यूज़ अभी केंद्र से कुछ नहीं मिलने वाला अभी कुछ समय लगेगा
वर्षो पुरानी न्यूज़ व्हाट्स अप्प पर धड़ल्ले से चलायी जा रही है
खुशखबरी आईमास् के धरने वार्ता का असर
15-06-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास का लखनऊ का 08 जून से 10 जून 2019 तक किया गया तीन दिवसीय धरना और कैबिनेट मिनिस्टर माननीय रीता जी से और प्रमुख सचिव मनोज सिंह जी से वार्ता पूरी तरह से सफल रही उन्होंने अपना वादा निभाते हुए शासन से राज्यांश पुराने तर्ज पर 2000 व 3000 के हिसाब से निदेशालय भेजवा दिया है जिसका दो तीन दिन में जिलों को आवंटन हो जायेगा इसके साथ केन्द्रांश जो वित्त में है वो भी जल्द आने वाला है दुआओं की दरख्वास्त
15-06-2019 प्रिय साथियो आईमास के उत्तराखंड प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जियाउद्दीन भाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री मा0 रमेश पोखरियाल निशंक जी से हरिद्वार में मुलाकात की और उनको मानव संसाधन विकास मंत्री बनने पर बधाई दी और साथ साथ मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको की समस्याओ से उनको अवगत कराया एंव अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौपा माननीय मंत्री जी ने समस्याओ के निराकरण पर मंथन करने और त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर आईमास यूनिट उत्तराखंड के कई पदाधिकारी और मदरसा शिक्षको ने भाग लिया
15-06-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जो केन्द्रांश मानदेय लखनऊ आया था उस पर दो दिन पहले वित्त ने क्वेरी की थी उसका जवाब बनवाकर वित्त भेजवा दिया गया था आने वाले हफ्ते में कल संडे के बाद किसी भी दिन निदेशालय आने की उम्मीद है अगर दुबारा वित्त कोई क्वेरी नहीं करता दुआओं की दरख्वास्त
अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों अंग्रेजी के सबसे बड़े अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने आप की समस्याओं को उठाया
15-06-2019 अस्सलाममुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास ने लखनऊ में ऐतिहासिक धरना किया है तीन दिन के धरने में जितना मीडिया कवरेज आईमास के धरने को मिला है कोई दो महीने में भी नहीं पा सका है उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने हमारी आवाज को सुर्ख़ियों में छापा उर्दू के सबसे बड़े अख़बार इन्किलाब ने 06 दिन लगातार हमारी आवाज उठायी और अमर उजाला दैनिक जागरण ने भी जगह दी है मुख्य टेलीविजन चॅनेल जी सलाम ने 3 बार आज तक ने एक बार न्यूज़ 18 ने 2 बार और ETV ने एक बार हिंदुस्तान के सबसे बड़े इंग्लिश चैनल टाइम्स नाउ ने एक बार हमारी खबर को प्रसारित किया है इसके अलावा तमाम अख़बारों यू ट्यूब चैनलों ने भी हमारी आवाज को उठाया है इसके अलावा अल्पसख्यक विभाग के मुखिया प्रमुख सचिव से और कैबिनट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जी से भी वार्ता हुयी है जो की आईमास् के जबरदस्त प्रयास को दर्शाता है जिस धरने की खबर मुख्य अख़बारों और मुख्य टेलीविजन चैनलों पर नहीं आती वो धरने बेकार होते हैं इसलिए जो लोग भी लोग धरना करें उनसे मुख्य अख़बारों की कटिंग और मुख्य टेलीविजन चैनलों की लिंक जरूर मांगिये अगर वो न दे पाएं तो आप समझ जाओ की बगिया में बैठे वो आप के चंदे से व्हिस्की और बीयर पीते रहे हैं और बिरयानी काटते रहे हैं और अपनी खुद की फोटो भेजकर आपको लूटते रहे हैं और आपका किराया धरने के नाम पर बेकार करते रहे हैं आप को बता दें की यूट्यूब चैनल के न्यूज़ विडिओ घर पर मोबाइल से बनाये जाते हैं उसका आपकी लड़ाई में कोई महत्त्व नहीं II जबसे व्हाट्स अप्प के फेंकुओं की एंट्री हुयी है तब से मानदेय देखने को नहीं मिल रहा ये पूरी तरह से लुटिया डुबाने लगे हैं I
Click to see Below Links
ETV Bharat 1 Link Click Here
Zee Salam 1 Link Click Here
Zee salam 2 Link Click Here
ETV Bharat 2 Link Click Here
Link 1
Link 2
लखनऊ में इको गार्डन धरना स्थल पर 08 जून से 10 जून 2019 तक आईमास् ने किया धरना और उत्तर प्रदेस की कैबिनेट मिनिस्टर माननीय रीता बहुगुणा जोशी जी और प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री मनोज सिह जी के आश्वासन पर धरना आगे के लिए स्थगित किया गया
10/06/2019 अस्सलामुअलैकुम इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज़ अहमद की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री मनोज सिह जी से लखनऊ में मुलाकात की और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको का 38 माह का बकाया मानदेय दिलाने और 40/60 के राज्यांश / केंद्रांश को कैबिनेट में पास कराने की मांग की प्रमुख सचिव जी ने बहुत जल्द मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको की अधिकतर समस्याओ को मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी से मशविरा करके हल कराने का पक्का वादा किया है और साथ ही ये भी कहा कि शासन मे लम्बित मानदेय तत्काल निकलवाकर और चालीस साठ पास कराकर दो सत्रो 2018/19 और 2019/20 की डिमाड करवाकर वह स्वय॔ दिल्ली चलेगे ज्ञात हो कि मदरसा टीचर्स को कैबिनेट मंत्री मा0 रीता बहुगुणा जोशी जी भी आश्वासन दे चुकी है उन सब की यकीन दहानी के बाद सभी शिक्षक जो आज धरने मे आये थे उन सभी के मशविरे से धरना आगे के लिए स्थगित कर दिया गया इंशाअल्लाह उम्मीद है जल्द ही शिक्षको की समस्या हल होगी इस मुलाकात से धरने पर बैठे टीचर खुश है इको गार्डन लखनऊ में धरना कर रहे परवेज खान तबरेज खान रमजान खान शकील अहमद ने कहा कि वह आश्वस्त है कि काम जरूर होगा सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक ने तपती धूप मे बाहर बैठ कर भी विरोध प्रदर्शन किया आप सभी से दुआओ की दरख्वास्त
06-06-2019 अज़ीज़ साथियों आप सभी से आग्रह है की आप सभी साथी 08 जून 2019 से इको गार्डन लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की लड़ाई में दिल से साथ दें जो लोग किसी वजह से नहीं जा पा रहे वो अपने साथियों को किराया आदि में सहयोग करके भेजें और जिसके साथी भी किसी कारण से नहीं जा पा रहे हैं वो एसोसिएशन के खाते में ( Click Here to see ) आर्थिक सहायता व सहयोग करें ये काम सबका है और आंधी तूफ़ान में जो साथी आप की लड़ाई लड़ने लखनऊ जा रहे हैं उनपर घर बैठ कर कमेंट न करें किसी की ग़ीबत या बुराई न करें ये धरना मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के हित के लिए है जिसमे सभी का हित है कोई उससे अलग नहीं है साथियों धरने में तादाद कुछ भी हो मगर जीत सिर्फ मजबूत इरादों की होती है कहने को तो पचीस हजार टीचर हैं मगर लड़ाई लड़ने वाले चंद लोग हैं उन्ही चंद बहादुरों की देन है जो सभी आधुनिकीकरण टीचर के घर में चिराग जलाते हैं इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझिये और मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की लड़ाई को मजबूत करने के लिए दिल से सहयोग करिये किसी भी नफरत के या ज्ञान बाँटने वाले लेख को किसी ग्रुप पर फॉरवर्ड न करिये नफरत बाँटने से नफरत प्यार बाँटने से प्यार मिलता है अगर आप सहयोग न कर सकें तो कोई बात नहीं लेकिन किसी की बुराई या नीचा दिखाने की सोंच से अपने को दूर रखिये और दिल से टीचरों की कामयाबी की दुआ करिये साथियों अल्लाह का करम रहा है की जिस काम को आईमास ने उठाया उसमे अल्लाह ने बरकत दी और अल्लाह ने हमेशा कामयाब किया पिछले मार्च में जब केन्द्रांश की सभी आशाएं धूमिल हो गयी थी आईमास ने तीन बार दिल्ली धरना करके न केवल 2016-17 का केन्द्रांश पास कराया बल्कि जारी भी कराया अगर चुनाव आचार संहिता न लग गयी होती तो बीस पर्सेंट ही नहीं सौ फीसदी मानदेय जारी हो चूका होता मगर चुनाव आयोग ने बीस ही पर्सेंट जारी करने की परमिशन दी थी और साथियों जिस चालीस साठ को उत्तर प्रदेश कैबिनेट से कोई भी नहीं पास करा पाया उसका बीड़ा आईमास् ने उठाया है इंसा अल्लाह ये भी काम जल्द होगा आप सभी संघर्ष करते रहे सहयोग करते रहे दुआओं की दरख्वास्त
08 जून 2019 से लखनऊ के इको गार्डेन में होने वाले धरने का मांगपत्र कोई सुझाव हो तो 9919635242 पर दे सकते हैं
01/06/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं की राज्य सरकार ने राज्यांश बंद कर दिया है चालीस साठ भी अब तक उत्तर प्रदेश कैबिनेट में नहीं पास हुवा है और जब तक चालीस साठ पास नहीं होगा दो सत्रों 2018-19, 2019-20 की डिमांड भी नहीं हो पायेगी और जो मार्च में केन्द्रांश आया था उसे भी राज्य सरकार ने टीचरों को नहीं दिया है ऐसे में पूरी तरह से मदरसा टीचर्स का काम रुक सा गया है इसे लगकर चालू कराये जाने की जरूरत है दूसरी तरफ 2016 से अब तक जितने भी प्रस्ताव भेजे गए है वो सभी निदेशालय पर पड़े है 2270 भी वापस हो गया था वो भी निदेशालय में पड़ा है इसलिए तीन चार साल से जो टीचर इंतिजार में बैठे उन सबके सभी नए पुराने प्रस्ताव भी दिल्ली भेजा जाना जरूरी है I आगे नयी शिक्षा नीति लागु होने वाली है अगर इससे पहले ये सब काम नहीं हुए तो आगे कोई भी काम होने की उम्मीद नहीं है और ये सारे के सारे काम लखनऊ से ही हो पाएंगे इसलिए सभी नए पुराने साथी एक होकर आखिरी लड़ाई में लखनऊ के आलमबाग में इको गार्डन पार्क धरना स्थल पर अनिश्चित काल के धरने में दिल से सहयोग करें आईमास् के मरकजी सदर एजाज़ अहमद के हाथों को मजबूत करें
अभी नहीं तो कभी नहीं
लखनऊ में धरना जरूरी क्यों
१- बंद राज्यांश को चालू करIना
२- चालीस साठ को कैबिनेट में पास कराना
३- दो सत्र 2018-19 व 2019-20 की डिमांड भारत सर्कार भेजवाना
४- शासन पर मौजूद केन्द्रांश जिले पर भेजवाना
५- केन्द्रांश का उपभोग यानी UC दिल्ली भेजवाना
६- निदेशालय पर मौजूद सभी प्रस्ताव को दिल्ली भेजवाना
जब तक ये काम नहीं होंगे दिल्ली से नया कुछ नहीं होगा इसलिए लखनऊ 08 जून 2019 से होने वाले अनिश्चित कालीन आमरण अनसन धरने में सभी लोग धरने का सपोर्ट करें
01/06/2019 भारत सरकार के मानव संसाधव विकाश मंत्रालय के माननीय रमेश पोखरियाल निशंक जी बने नए मंत्री पूरे भारत के मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से मुबारकबाद
माननीय प्रधानमंत्री व उनके माननीय मंत्रियों को मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से आईमास् के सदर एजाज़ अहमद ने भेजा बधाई पत्र
27-05-2019 अस्सलामुअलैकुम लखनऊ जाकर IMASS टीम ने केन्द्रांश और अन्य मांगों को लेकर सचिव को दिया पत्र और ईद से पहले राज्यांश देने की मांग की
15-05-2019 अस्सलामुअलैकुम आइमास टीम के निरंतर प्रयास से शासन को दुबारा भेजी डिमांड शासन दिल्ली से आया हमारा मानदेय देने में आनाकानी कर रहा रहा है
09/05/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद की अध्यक्षता मे केन्द्राश / राज्यांश को लेकर लखनऊ मे अल्पसंख्यक कल्याण के आलाधिकारियो से मिला और केन्द्र से मार्च मे आये केन्द्राश को ईद से पहले देने की मांग की और मौजूदा सत्र के राज्याश को जारी कराने की मांग की निदेशालय के अधिकारियो का कहना है कि केन्द्राश के लिए शासन डिमाड कर दी गयी है आईमास ने उसका रिमाइडर कराकर ईद मे दिलाने की बात रखी है इंशा अल्लाह ईद तक इसे दिलाने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है दूसरी तरफ 80 करोड का राज्याश का बजट राज्य सरकार ने इस सत्र के लिए अप्रूव किया है मगर उसको देने मे अनेक बड़ी तकनीकी अडचने है जिसके लिए एक बडी लडाई लड़नी पडेगी जिसके लिए आईमास ने सभी शिक्षको के भविष्य के मद्देनजर दिनाक 07 जून 2019 से लखनऊ मे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है जब तक 2019 सत्र का राज्याश और बाकी केन्द्राश जारी न हो जाये आप सभी कोई मश्विरा देना चाहे तो मेरे निजी वाट्सएप नम्बर 9919635242 पर दे सकते है मुझे पता है कि नफरत की बात करने वाले तमाम नफरत के लेख लिखेगे मगर आप को अब बताने की जरूरत नही है कि जिन लोगो के नफरत के लेख पिछले दिनो लिख लिखकर शिक्षको को तोडने का प्रयास किया उसका ही परिणाम है कि टीचर आज सबसे ज्यादा गम्भीर आर्थिक संकट मे है और गहरी खाई के मुहाने पर खडा है और आधुनिकीकरण शिक्षको के इससे बुरे दिन पहले कभी नही आये है लडाई मे सूझबूझ और कामयाब नीति की जरूरत होती है बिना समझदारी की लडाई और फोटो बाजी की होड के अंजाम आपसे छुपे नही है आईमास हमेशा प्यार और एकता की बात करता है और जिसे भी आधुनिकीकरण टीचर से जरा भी मोहब्बत है सभी इस लडाई मे नफरत की दीवारे तोडकर शामिल हो नफरत की आईमास मे कोई जगह नही आप को बताने की जरूरत नही कि एकता के लिए तमाम संगठनो को सम्मान के साथ पिछले दिन्नो दिल्ली मे एक मंच पर लाकर दिल्ली की जंग मे आंशिक जीत हासिल की है पिछले दिनो जो इज्जत आईमास ने अपने मंच पर दूसरो को दी है दूसरा कोई नही कर सकता ये बात उनको बताने की जरूरत नही जो आईमास के साथ मंच साझा कर चुके है दुआओ की दरख्वास्त
आईमास के राष्ट्रीय उपाध्यछ तसव्वर हुसैन ने गठबंधन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को मदरसा टीचर्स का ज्ञापन सौंपा और मंच से भी सम्बोधित किया
ये मौसम बदलते ये तूफ़ान बदलते हवाएं भी हर पल बदलती रही हैं
अनेकों हैं भांषा अनेको हैं मजहब मगर मेरी गंगा मचलती रही है
है हुदहुद व फोनी ने चाहा मिटाना मेरे देश मेरे वतन की गली को
मगर जा चुके देश वैसे खड़ा है हर मुश्किल में हम सब संभलते रहे हैं
ऐ तूफ़ान अकड़ कर नहीं तोड़ सकता मेरे देश की प्यार की डोर को तू
जहाँ हर तरफ है अहिंसा का जादू वहां से तो नफरत फिसलती रही है
जो नफरत के तूफ़ान की आंधी चलाते जो भाई को भाई से हरदम भिड़ाते
जो बापू के दर्शन पर हैं चोट करते वो बर्तन को लेकर टहलते रहे हैं
ये नफरत की आंधी भी दम तोड़ बैठी चलाया था जिसको बड़े जोर से
ये नफरत भी अब लौट कर कह रही प्यार की चोट से मैं संभलती नहीं
ऐ मेरे वतन प्यार की तू जमीं है तू बापू के सपनों की सूंदर सी बगिया
तेरे प्यार की आँधियों का असर है की नफरत के बादल भी छंटने लगे हैं
ऐ एजाज़ राहों पे बापू की चलना न एहसान उनका कभी भी भुलाना
ये गाँधी का एहसान है देश पर वीर खुद को मिटाने निकलते रहे हैं
अपने प्यारे देश को समर्पित
एजाज़ अहमद राष्ट्रीय अध्यछ
imass
03/05/2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास बहराइच यूनिट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद की सदारत मे बहराइच के गठबंधन उम्मीदवार शब्बीर साहब से मुलाकात की और उन्हे मदरसा टीचर्स की समस्याओ से अवगत कराया
अस्सलामुअलैकुम पूरे प्रदेश के मदरसा टीचर्स ने कई जिलों में प्रियंका जी और राहुल जी को मिलकर ज्ञापन दिया था और आईमास् यूनिट ने कई बार प्रदेश अध्यछ और पूरी पी सी सी टीम से मिलकर घोसणा पत्र में शामिल करने की मांग की थी अमरोहा के आईमास् के नौसाद भाई और मऊ के समीउल्लाह अंसारी साहब ने भी काफी जद्दो जिहाद की है जिसकी वजह से आज घोसणा पत्र में हमारी मांग शामिल हो गयी है आप सभी की काविशों के लिए शुक्रिया
28-04-2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास् प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद ने मदरसा टीचर्स के मानदेय को शासन से निदेशालय भेजवाने के लिए निदेशालय से शासन को डिमांड करवा दिया है इस हफ्ते प्रमुख सचिव से साइन करवाकर मानदेय शासन से निदेशालय इंशाअल्लाह मंगवाया जायेगा दुआओं की दरख्वास्त हालाँकि मौजूदा सर्कार ऊंट के मुंह में जीरा जितना भी मदरसा टीचर्स को मानदेय नहीं दे रही नयी जो की बहुत ही दुखद है लेकिन मदरसा टीचर्स को उनका हक़ इंशाअल्लाह दिलाया जायेगा
अस्सलामुअलैकुम आईमास् प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद के साहबजादे की शादी बारात व दावते वलीमा में दूरदराज और जिले के तमाम आईमास् के पदाधिकारियों और मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स ने शिरकत की सभी साथियों का बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी से अपील है की आप सभी उनके लिए दुआए खैर करें बहुत बहुत शुक्रिया
20-04-2019 आईमास् के वीर सिपाहियों जिन्होंने हमेशा आधुनिकीकरण टीचर के घर में दिया जलाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया और लगाने का जज्बा रखते हैं और जो हमेशा से ईमानदार मेहनती कर्मठ और वफादार रहे हैं और हमेशा हर दुःख सुख में कंधे से कन्धा मिलकर लड़ाई लड़ते रहे हैं कई साथी मदरसा आधुनिकीकरण लड़ाई में जेल भी गए हमारे उन साथियों के सम्मान में आने वाली 06 मई को आईमास् मदरसा आधुनिकीकरण दिवस के रूप में मनाएगा ये मदरसा आधुनिकीकरण दिवस मदरसों के लिए आईमास् के वीर सिपाहियों के संघर्षों के लिए यादगार रहेगा
हर जिले के आईमास् के साथी अपने अपने जिलों में इसका प्रचार प्रसार करें
09-04-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज आईमास् के रिसिया स्थित कार्यालय में आईमास् सीतापुर यूनिट के मंडल अध्यछ अनस भाई और जिलाध्यछ वकील भाई और मरकजी सदर एजाज़ अहमद के बीच सलाह मशवरा और तमाम मुद्दों पर बातचीत हुयी अनस भाई ने कहा की आईमास् की काविशों ने पुराने टीचरों को नयी गाइड लाइन में जिन्दा कर दिया है हालाँकि केंद्र सर्कार ने मानदेय के नाम पर हवाई झुनझुना पकड़ा दिया है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा और पुराने टीचर को मानदेय दिलाने के लिए अब आर पार की लड़ाई एसोसिएशन द्वारा लड़ा जायेगा वकील भाई ने कहा की जब तक कम से कम छह माह का मानदेय एक साथ केंद्र सर्कार नहीं देती कोई शिक्षक टुकड़ों में मानदेय नहीं स्वीकार करेगा चाहे इसके लिए कोई भी संघर्ष करना पड़े
27/03/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो जिला बलरामपुर मे बढते भ्रष्टाचार और पुराने टीचर्स के हितो के साथ धोखा और 2270 व नये प्रस्ताव वाले गरीब नौजवानो से एक बार फिर जबर्दस्त वसूली और भ्रष्टाचार की बाते सुनाई पड रही है अब ये काम कौन कर रहा है ये बाते साफ नही है तमाम पुराने टीचर को तीन साल से केन्द्राश नही मिला फिर भी नये प्रस्ताव भेजवाने के नाम पर भारी वसूली करके गरीब बेरोजगारो को निशाना बनाने की घटनाए बढती जा रही है और पुराने टीचरो की नौकरी से खिलवाड किया जा रहा है इनको चिन्हित करने की जरूरत है इसलिए आईमास ने जिला बलरामपुर की जिला समिति का पुनर्गठन कर लिया है और जिले की कमान जिले के सबसे साफ सुथरे ईमानदार प्रभावशाली ट्रस्टेड नेता डा सलाम को सौपी है जिले की पूरी समिति इस प्रकार है
1- जिलाध्यक्ष डा सलाम
2- जिला उपाध्यक्ष इजहारूल हक
3- जिला महासचिव महफूज आलम
4- जिला कोषाध्यक्ष डा नियाज
5- जिला महामंत्री मास्टर शमीम पचपेडवा
6- जिला उपमंत्री मुजीबुर्रहमान
7- जिला सचिव पाल प्रमोद कुमार
8- जिला उप सचिव राकेश हितकारी
9- जिला मीडिया प्रभारी अब्दुल मुत्तलिब खान
10- जिला प्रवक्ता शौकत अली
11- जिला उप प्रवक्ता गुलाम मसूद खान
12- उप मीडिया प्रभारी अब्दुल कादिर
उपरोक्त समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया
मंडल अध्यक्ष मौलाना नूरूल हसन
प्रदेश महामंत्री मैनुद्दीन खा
बलरामपुर मे पूर्व मे जो ब्लाक समिति आईमास की गठित है उसके ब्लाक अध्यक्ष अगर दिल से डा सलाम के साथ काम करना चाहते है तो उनसे तत्काल बात कर ले
जो लोग टीचर की जगह अपने जेब के लिए काम कर रहे होगे वह शायद समिति मे फेरबदल बर्दास्त न कर पाये लेकिन जो ईमानदार होगे वह लब्बैक कहेगे
24-03-2019 अस्सलामुअलैकुम आज IMASS के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज अहमद आईमास यूनिट बलरामपुर के सक्रिय कार्यकर्त्ता और प्रदेश सचिव मरहूम रफीउल्लाह भाई की मिट्टी में शरीक हुए जनाजे को कन्धा दिया और नम आँखों से उनकी मगफिरत और उनके परिवार के शब्र और इस्तक़लाल के लिए दुआएं की एजाज़ भाई बलरामपुर यूनिट के रफीउल्लाह भाई को बहुत मानते थे क्योंकि वो जहीन थे और सूझ बूझ की बात करते थे इस मौके पर बलरामपुर यूनिट के सैकड़ों शिक्षको के साथ जनाब डॉक्टर अब्दुल सलाम जनाब मैनुद्दीन जनाब डॉक्टर नियाज अहमद खान नूरुल भाई गैसड़ी शौकत भाई आबिद भाई शमीम भाई ज़ाकिर भाई जुल्फिकार भाई सलीम भाई अबूबकर दादा सगीर भाई नसीम भाई शाहनवाज भाई अशफ़ाक़ भाई ओवैस मोनिस आबिद भाई अकबर अली भाई राकेश कुमार हितकारी दान बहादुर सिंह साजिद भाई तमाम साथी मौजूद थे
12/03/2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास ने केन्द्र से केन्द्राश रिलीज कराने को गति देने और मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के दिल्ली भेजे गये पत्र को हाइलाईट कराने और अफसरशाही मे अपनी आवाज पहुचाने के लिए जबर्दस्त प्रयास किया हमारी आवाज उठाने के लिए न्यूज 18 उर्दू को बहुत बहुत शुक्रिया आईमास के मरकजी सदर एजाज अहमद व आईमास के प्रदेश संगठन मंत्री व मेरठ के जिलाध्यक्ष जर्रार हुसैन ने मजबूत तरीके से आपकी बात रखी
SPEMM Clarification | |
File Size: | 341 kb |
File Type: | addendum_spemm |
06-03-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप को अवगत करना है की माननीय लछमी नारायण चौधरी जी से आईमास् ने अभी जल्द ही मुलाकात की थी और माननीय प्रकाश जावेड़कर जी को भी मंत्री जी से फ़ोन भी कराया था और एक पत्र भी भेजवाया था उस पत्र का रिमाइंडर लेटर आज भेजवाया है और खुद भी दिल्ली ईमेल किया है दुआओं की दरख्वास्त
03/03/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों पूरे प्रदेश में अब यू डाइस की प्रकिर्या आनलाईन होने जा रही है अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों मदरसों सरकारी स्कूलों सब को ऑनलाइन यू डाइस की एंट्री करनी है जिसके लिए जल्द ही सभी स्कूलों व मदरसों जिन को पूर्व के वर्षों में यू डाइस नंबर मिल चूका है उनको यूजर आई डी व पासवर्ड बेसिक शिक्षा विभाग के सम्बंधित ब्लॉक से मिलेगा और उसमे अपने मदरसे से सम्बंधित समस्त डाटा ऑनलाइन करना होगा इसके लिए आईमास् के राष्ट्रीय अध्यछ अजाज़ अहमद ने आदरणीय जिलाधिकारी महोदय और सी डी ओ महोदय और बी एस ए महोदय DMWO महोदय और समाज कल्याण अधिकारी महोदय व पूरे जिले के अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट मे मीटिग की डॉक्युमेंट देखें एजाज अहमद
अस्सलामुअलैकुम 24 फरवरी 2019 आज छत्तीसगढ़ में आईमास की प्रदेश इकाई का गठन हुवा इफ्तिखार आलम बने प्रदेश अध्यछ पूरी छत्तीसगढ़ टीम को मुबारकबाद अल्लाह हम सब को एक होकर लड़ने की तौफीक अता करे और सभी प्रदशों की समस्या हल करे
Asslamualaikum / Namshkar
*महत्वपूर्ण सूचना*
*इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया*
*जिला यूनिट मुरादाबाद*
के तत्वावधान मैं, दिनांक 25/02/2019 दिन सोमवार *समय 1 बजे*
को मदरसा शिक्षको की समस्याओं को लेकर 3 सूत्रीय मांग पत्र मानव संसाधन विकास मंत्री श्री
*प्रकाश जावेड़कर* जी के नाम
*जिला अधिकारी* महोदय मुरादाबाद दुवारा
1- *वर्ष 2016-17 व 2017 - 18 , 2018-19 का मानदेय, वेतन तत्काल जारी किया जाए*।
2- *मंहगाई को देखते हुए बेतन(मानदेय) मैं बरोत्तरी की जाए*
3- *जो शिक्षक पिछले 10 वर्षों से योजना मैं काम कर रहे हैं उनको नियमित किया जाए*
आप सभी से गुजारिश है की भारी तादाद में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे
मोहम्मद फ़हीम अंसारी
जिला अध्यक्ष
आईमास मुरादाबाद
23-02-2019 अस्सलामुअलैकुम जिन लोगों ने नए प्रस्ताव वालों से लाखों करोड़ों का गेम किया है उनको नींद नहीं आ रही क्योंकि लोग अपना पैसा मांग रहे हैं कमाई बंद है और नयी फाइल लखनऊ से ही दुबारा जानी शुरू होनी है जिसे चालू कराने के लिए लोग लगे हुए हैं और नयी फाइल माफिया दिल्ली का रुख नहीं कर रहे क्योंकि फाइल भेजना लखनऊ को ही चालू करना है जो माफिया हैं उन्होंने लाखों करोड़ों का गेम किया है इसलिए लम्बे समय से लखनऊ में पड़े हैं और तरह तरह के नाटक में लगे हैं मुझे बड़ा ताज्जुब है की हमारे साथी ये कब समझेंगे की केन्द्रांश दिल्ली वाले देंगे लखनऊ वाले नहीं इसलिए अपने अपने तरीकों से सिर्फ दिल्ली में ही प्रयास करने से काम होगा कल भी आईमास् ने दिल्ली बात की है और एक टीम भी दिल्ली जा रही है पुराने टीचर को झांसा देकर जो लोग नयी फाइलों के लिए तरह तरह के नाटक कर रहे हैं वो चाहते हैं की दिल्ली की जगह लखनऊ में ही समय बर्बाद हो ताकि पुराने वालों को मानदेय न मिले
20/02/2019 अजीज साथियो देश के मौजूदा हालात मे जब हमारे देश के तमाम वीर जवान शहीद हो गये देश के हर नागरिक के दिल मे गम व गुस्सा का माहौल है कुछ टी वी चैनल वाले भी नफरत परोशने मे कोई कसर नही लगा रहे है ऐसे समय मे हर मदरसे वाले को मदरसे और जिला मुख्यालय पर अमर शहीदो को श्रद्धांजलि देना बहुत जरूरी है इस समय धरना करना मदरसा टीचर्स के लिए मुफीद नही है ऐसा करने से जो भी मेहनत आजतक की गयी है सब की सब रायगा हो सकती है यह वक्त सही नही है मौके की नजाकत को समझिये अगर कोई भी अहंकार या फोटो खिचाने के लिए ऐसा करता है तो ये आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए बहुत ही नुकसानदायक होगा वैसे भी जब तक माहौल साजगार था धरने बहुत बहुत हुए मगर केन्द्राश सिर्फ पास हुआ आया नही इसलिए गरीब टीचर्स पर रहम करिये उनकी आस को अपने अहंकार मे खत्म न कीजिए उनकी एनर्जी खत्म न कीजिए जिस तरह आईमास के कारकुन सरकार के मंत्री विधायक सासद अधिकारी व पक्ष विपक्ष सभी से मिलकर राजनीतिक प्रयास कर रहे है उसी तरह सभी लोग करते रहिये इंसाअल्लाह जो केन्द्राश के लिए काम चल रहे है जल्द सफल होगे अगले महीने तक जब हालात साजगार हो जायेगे तो दिल्ली मे धरना कर लेगे अभी इस मिहौल मे धरना करना किसी भी तरह आत्म हत्या से कम नही इसलिए सभी जिलो की आईमास यूनिट हर जिले पर ज्ञापन के साथ वीर जवानो को श्रद्धांजलि दे और फोटोग्राफ भेजे सरकार को भेजेगे एजाज अहमद आईमास 9919635242
18-02-2019
अस्सलामुअलैकुम
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स एसोशिएसन आफ इंडिया के बैनर तले आईमास के प्रदेश अध्यक्ष जनाब नवाब हुसैन की सदारत म 5 सूत्रीय ग्यापन बकाया मानदेय दिलबाने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी व माननीय नरेश साहब को उनके लखनऊ कार्यालय पर दिया गया।
आईमास आपका केंद्रांश दिलबाने के लिए आईमास लगातार प्रदेश के उच्च नेताओं से गुहार लगा रहा है।
हकीकत यह है कि सब अश्वासन देते नजर आते हैं।
पर उम्मीद है कि वेतन रिलीज जरूर होगा।
19/02/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो बडे दु:ख के साथ कहना पड रहा है कि हमारे मदरसा टीचर्स के दिल से खैर ख्वाह दिल से लडाई लडने वाले हमारे अजीज यासिर जीलानी साहब की वालिदा की वफात हो चुकी है मुझे काफी लेट मे आज ही जानकारी मिल पायी है जिसका मुझे बहुत अफसोस है "इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजीऊन" अजीज साथियो यासिर जीलानी साहब ने हमारी समस्याओ के लिए दिल से हमारी लडाई लडी है जिसका रिजल्ट जल्द ही आपको दिखाई देगा जब आपको केनद्राश मिलेगा साथियो हमारा भी फर्ज बनता हे कि दुख की घडी मे अपने अजीज यासिर जीलानी साहब की मरहूम वालिदा के लिए पूरे प्रदेश के अपने अपने मदरसो मे दुआए मगफिरत की दुआ कराये और कुरआन ख्वानी कराये आप खुद भी दुआ करे आप सब को देर से जानकारी दे पाने के लिए माजरत चाहूगा आप कल ही सारे मदरसो मे दुआए कराये आपका एजाज अहमद मरकजी सदर आईमास
आईमास 17-02-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप सब जानते हैं की पुलवामा में हमारे देश के तमाम वीर जवान शहीद हो गए हैं उनको तमाम मदरसों के टीचर्स और मदरसा छात्रों ने श्रद्धांजलि दे दी है जो मदरसे रह गए हों वो भी श्रद्धांजलि दे दें हालाँकि मदरसा टीचर्स को तीन साल से केन्द्रांश मानदेय नहीं मिला है और टीचर्स के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं लेकिन अगर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को केंद्र सर्कार से केन्द्रांश मानदेय मिल जाता है तो पूरे प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स अपने एक महीने का केन्द्रांश मानदेय पुलवामा के शहीद वीर जवानों के परिवारों की सहायता के लिए सर्कार के शहीद रiहत कोष में देंगे
एक दिन में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण के सभी बड़े से छोटे तक
सभी जिम्मेदार नेताओं और अधिकारीयों से एक ही दिन में की मुलाकात
15/02/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास के प्रतिनिधिमंडल ने 14/02/2019 को माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब लक्ष्मी नारायण चौधरी जी और माननिय अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री जनाब बलदेव सिंह ओळख जी और प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण जनाब मनोज सिंह जी और निदेशालय के जॉइंट डाइरेक्टर जनाब आर पि सिंह व एस एन पांडेय जी से मुलाकात की
किन मुद्दों पर बात हुयी
1- 03 साल का बकाया केन्द्रांश दिलाये जाने पर
2- इस साल का ढाई माह का व पिछले साल का ढाई माह कुल पांच का राज्यांश पुनर विनियोग से दिलाने पर
3- नए सत्र के लिए वित्त से चालीस फीसदी का अनुमोदन कराने
4- 2018-19 की डिमांड भेजवाने पर
5- भारत सर्कार को एक टीम भेजे जाने पर
6- आचार संहिता से पहले सभी समस्याओं का समाधान करने पर
7- जो नए प्रस्ताव निदेशालय या भारत सर्कार को भेजे जा चुके हैं जब तक वो पास न हों तब तक उनके अलावा कोई भी नए प्रस्ताव लिए जाने पर रोक लगाए जाने पर
80- 25000 टीचर का एक माह का केन्द्रांश सरकार के शहीद कोष में देने की बात हुयी
माननिये मंत्री जी ने क्या कारवाही की
माननिये मंत्री जी ने जो कारवाही की या आश्वासन दिया वो बिंदुवार निम्न लिखित है
1- तीन साल के बकाया मानदेय के लिए मंत्री जी ने पहले भारत सर्कार के अल्पसंख्यक कार्यमंत्री जी और फिर माननिये प्रकाश जावेड़कर जी से फ़ोन पर बात की और उनसे कहा की मैंने राज्यांश दे दिया है आप इन पचीस हजार टीचर्स का केन्द्रांश दे दो
2- कल ही माननिये मंत्री जी ने बकाया राज्यांश के लिए शासन को फाइल पुनर्विनियोग के लिए चलाने को कह दिया है
3- नए सत्र के लिए चालीस फीसदी अनुमोदन के लिए माननिये मंत्री जी ने वित्त सचिव को फ़ोन किया था और तत्काल प्रमुख सचिव व आर पि सिंह जी को वित् को भेजा था वो गए थे
4- 2018-19 की डिमांड आज तक नहीं गयी है
5- माननिये मंत्री जी शासन व निदेशालय की एक टीम को दिल्ली भेज रहे हैं
6- मंत्री जी ने पुराने टीचर्स की सभी समस्याओं का आचार संहिता से पहले समाधान करने का वादा किया है
7- जो नयी फाइल निदेशालय जा चुकी हैं वो नयी गाइड लाइन में कैंसल नहीं होंगी आईमास् ने मंत्री जी को गरीब टीचर्स को शासन से बचाने के लिए तैयार कर लिया है मगर अब जब तक जो प्रस्ताव जिलों से पूर्व के वर्षों में जा चुके हैं वो पास नहीं होते तब तक नए प्रस्ताव जिलों से जाने पर रोक लगायी जाएगी ताकि कोई नए नौजवान की जिंदगी बर्बाद न हों और जो अधिकारी नहीं मानेगा मंत्री जी उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगें
प्रमुख सचिव जी ने क्या कहा
1- प्रमुख सचिव जी ने कहा है की मंत्री जी का आदेश मिल गया है टीम गठित की जा रही है जो दिल्ली जाएगी
2- बकाया राज्यांश के पुनर विनियोग के लिए आज ही फाइल चला दी गई है
3- वित्त के सचिव से वार्ता हो गयी है जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी
4- नए प्रस्ताव जिलों से भेजे जाने पर रोक का पत्र जारी होगा और जो प्रस्ताव जिलों से पिछले वर्षों में आ चुके हैं वो कैंसिल नहीं होंगे
5- 2018-19 की डिमांड दिल्ली जाने वाली टीम साथ ले जाएगी
आर पी सिंह जी ने क्या कहा
आर पी सिंह जी ने कहा की आज प्रमुख सचिव का आदेश आया है की जो भी बातें मंत्री जी ने कहीं हैं उसपर त्वरित कार्रवाही की जाये
इस मीटिंग को सफल बनाने में दानिश जी तारिक भाई आफ़ताब आलम रजी अहमद जमील अहमद और पूरी आईमास् टीम ने जबरदस्त प्रयास किया सभी की काविशों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
प्रतिनिधिमंडल में एजाज अहमद मो अनस वकील अहमद अलीम अहमद शामिल रहे आईमास के तारिक भाई व उनकी टीम ने जबर्दस्त मेहनत की डिटेल न्यूज बाद मे
11/02/2019 अस्सलामुअलैकुम साथियो आज आईमास बहराइच यूनिट ने जिला बहराइच के आधुनिकीकरण शिक्षको का सामूहिक रूप से राज्यांश योगदान अल्पसंख्यक आफिस मे जमा कराया और साथ में बहराइच के जिन शिक्षको की योग्यता बढ गयी है उन शिक्षको का उच्चीकरण से राज्यांश मानदेय देने और सरकार पर बकाया राज्यांश केद्रांश के लिए शासन को विभागीय पत्र लिखने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच को ज्ञापन भी दिया बहराइच के शिक्षको की एकता ही उनकी बडी ताकत है आप सब से दुआओ की दरख्वास्त
10/02/2019 आईमास यूनिट मुरादाबाद के तत्वाधान मे एक प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षको की समस्या को लेकर एक बार फिर माननीय विधायक कुँवर सुशांत से मिलकर मांग पत्र सौपा, ज्ञात हो 15 दिनों मैं एसोसिएशन की दूसरी मुलाकात थी एसोसिएशन ने साफ़ लफ़्ज़ों मैं विधायक जी से कहा है कि जब तक समस्या का समाधान नही होता तब तक गियापन देते रहेंगे,पिछले 20 सालों से लगातार आपको और सांसद जी को छेत्र की जनता चुनतीं आ रही है
विधायक जी ने ध्यान पूर्बक बात को सुना कहा पिछली बार मैंने आपके कहने पर राज्यांश की समस्या दूर की और सभी मसलो पर भी मुख्यमंत्री जी अबगत करा चुका हूँ शीघ्र ही मानदेय रिलीज करॉकर, रहूंगा
इस पर एसोसिएशन ने विधायक जी का सुवागत किया
इस अवसर पर मोहम्मद शहनवाज़, नोशद आलम,अय्युब,मास्टर फरमान , मोहम्मद इदरीश , मोहम्मद नाज़िम
बस्ती के मरहूम टीचर की जी सलाम ने आवाज उठायी साथ में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के मानदेय की आवाज उठायी
Basti ke Teacher ki Zee salaam ne uthayi Aawaj Click here
अस्सलामुअलैकुम साथियों उर्दू भाषा मंत्री दानीस आजाद उत्तर प्रदेश सरकार को 34 महिने के बकाया मान्देय के लिए ज्ञापन रजि अहमद के आवास पर दिया गया । उनके साथ बातचीत काफी सकारत्मक रही । जिस पर उन्होने एक सप्ताह के अंदर हमारी सारी समस्याएँ हल कराने का आश्वासन दिया । जिसमे मौजुद लोगो मे मोहम्मद तारिक अहमद, इसरार अहमद,जमील,रजि अहमद ,शाहिद,मरगुब,आफताब,अतीक अहमद,ऐनुद्दिन,अलौद्दिन बाकी और भी साथी मौजुद रहे।
07-02-2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास के साथियों के दिल्ली धरने का जबरदस्त रिजल्ट रहा आईमास् के बजट बढ़ाने के मांग को सरकार ने मान लिया है और इसका बजट 459 करोड़ कर दिया है पहले ये बहुत कम था अब आने वाले साल से राज्यांश/केन्द्रांश पिछले वर्षों की तरह लेप्स नहीं होगा दुआओं की दरख्वास्त आईमास् अब केन्द्रांश को जारी करने की पूरी जद्दोजहद में लग गया है साथ में अगले सत्र से लिए काम आसान करIने के रास्ते खोजे जा रहे हैं
budget_hindi | |
File Size: | 167 kb |
File Type: | budget hindi |
7/2/2019 साथियो आईमास के प्रयासो से सभी जिलो को साढे चार की जगह पांच माह का राज्यांश जारी हो गया है कुछ पुराना बजट निदेशालय पर था बडे रिक्वेस्ट से उसे मिलाकर पांच माह का बजट जारी हुआ है आज ट्रेजरी पर अपलोड होगा दुआओ की दरख्वास्त आईमास यूनिट
06-01-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों साढ़े चार माह का राज्यांश मानदेय निदेशालय पहुंचा और निदेशालय में आवंटन बन रहा है और अगर आज निदेशक के हस्ताक्षर हो गए तो कल परसों तक जिले पर राज्यांश पहुँच जायेगा आप सभी साथी जिन्होंने दिल्ली में शास्त्री भवन को घेर कर धरना किया और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सभी अधिकारीयों को हिला दिया और पूरी नेशनल मीडिया में हलचल मचा दी और प्रधानमंत्री के कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद उत्तर प्रदेश शासन को निर्देश आने की वजह से ही राज्यांश वित्त ने जारी किया है जिन साथियों ने दिल्ली पहुंचकर कोशिश की है उन सभी साथियों को मुबारकबाद आईमास् ने राज्यांश जारी होने की ये ख़ुशख़बरी तीन जनवरी को ही सुना दी थी बजट कॉपी देखें
frmpdf__2_.pdf | |
File Size: | 589 kb |
File Type: |