Newest News Click Here
अस्सलामुअलैकुम 11/01/2019 आईमास प्रतापगढ यूनिट की साहसी जुझारू निर्भीक टीम ने अपने इंकलाबी अगुवा जिलाध्यक्ष और पूरी साहसी टीम के साथ वेतन नही तो काम नही के लिए कार्य बहिस्कार करने का मेमोरेण्डम दिया आप सब से दुआओ की दरख्वास्त
11.01.2019 अस्सलामुअलैकुम साथियो आईमास मेरठ यूनिट के जुझारू निर्भीक संघर्षशील साहसी जिलाध्यक्ष जनाब जर्रार भाई और उनकी जुझारू साहसी टीम ने मेरठ मे जबर्दस्त तादाद मे तूफानी जुलूस निकालकर अपनी मांगो के समर्थन मे नारे लगाते हुए 34 माह के बकाया मानदेय नियमितीकरण व सेवा नियमावली और विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया आप सब से दुआओ की दरख्वास्त
12-01-2019 आईमास् फैज़ाबाद यूनिट के क्रान्तिकारी साथी सुल्तान भाई फ़ज़ील भाई और रिज़वान भाई और पूरी फैज़ाबाद आईमास् टीम के मुजाहिद साथियों की मेहनत जारी है
11-01-2019 बरेली के मुजाहिद साथी शकील भाई चमन कमाल सलीम जावेद मुराद भाई रुखसार मैडम की अगुवाई में बरैली के शिक्षकों ने शिक्षण कार्य व परीक्षा ड्यूटी के कार्य बहिष्कार किया और 34 माह के बकाया मानदेय की मांग की
10-01-2019 अस्सलामुअलैकुम दोस्तो आज इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया के बैनर तले ज़िला लखीमपुर खीरी में प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब मो.आरिफ खां की अध्यक्षता में एक दिवसी धरना प्रदर्शन किया गया और मदरसा आधुनिक शिक्षको का 34 माह से बकाया वेतन तत्काल जारी करने, सेवा नियमावली तत्काल बनवाकर लागू करने तथा मानदेय वृद्धि करने को लेकर एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी महोदय के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री महोदय तथा मा०मुख्यमंत्री महोदय को दिया गया। जिसमें संघ में तमाम पदाधिकारीयो समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।
शाहनवाज़ खान
ज़िला मीडिया प्रभारी
आईमास
अस्सलामुअलैकुम आज 10/01/2019 को आईमास यूनिट अमेठी ने 34 माह के बकाया वेतन और विभिन्न मागो को लेकर आईमास के साहसी जुझारू निर्भीक जिलाध्यक्ष मो0 यासीन और उनकी जुझारू टीम की अध्यक्षता मे अमेठी के जिलाधिकारी जी को मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया और जिले के सभी बकाया शिक्षको जिनका उच्चीकरण रह गया था का उच्चीकरण कराने के बारे मे बात की
अस्सलामुअलैकुम आज 10/01/2019 को आईमास यूनिट सिद्धार्थनगर ने 34 माह के बकाया वेतन और विभिन्न मागो को लेकर आईमास के साहसी जुझारू निर्भीक जिलाध्यक्ष मो0 शाहिद व अतीउल्लाह और उनकी जुझारू टीम की अध्यक्षता मे सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी जी को मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया
09-01-2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास यूनिट के सभी जिलों के जाबांज साथियों ने जिलों से लगाकर दिल्ली तक निरंतर जो अथक प्रयास किया है और हर जगह धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिया है उसी का नतीजा है की प्रमुख सचिव को मजबूर होकर 02 जनवरी को टीचर की बैठक बुलानी पड़ी और 04 जनवरी को वित्त में फाइल भेजी है और 07 जनवरी को दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय कागज लेकर जाना पड़ा लेकिन साथियों राज्यांश कभी लटका नहीं था इसलिए राज्यांश मिलना कोई बहुत बड़ी कामयाबी नहीं है बड़ी कामयाबी तो केन्द्रांश मिलना है और अगर केन्द्रांश जारी नहीं होता तो केन्द्रांश के लिए दिल्ली में 28 जनवरी से एक बार फिर हुंकार भरने की तयारी करें जब केन्द्रांश दिल्ली में लटका है तो दिल्ली सर्कार पर दबाव से ही जारी होगा केन्द्रांश आप सब अपने मश्वरे से नवाजें
अस्सलामुअलैकुम आज 09/01/2019 को आईमास यूनिट श्रावस्ती ने विभिन्न मागो को लेकर राष्ट्रीय संगठन सचिव जिलाध्यछ श्रावस्ती की अध्यक्षता मे श्रावस्ती के जिलाधिकारी को मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया और जिले के सभी बकाया शिक्षको जिनका उच्चीकरण रह गया था का उच्चीकरण कराने के दस्तावेज जमा कराये
09-01-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों व्हाट्स अप्प के नयी फाइलों के माफियाओं के चमचे और ऐडेड के एजेंटों के गिरोह जल्द ही बड़ी ब्रैकिंग खबर देंगे की हमने राज्यांश में तीर मार दिया और अब काम ख़त्म साथियों 02 जनवरी को ही प्रमुख सचिव ने राज्यांश जारी करने को हरी झंडी दे दी थी और 04 ही को वित्त में फाइल जा चुकी है और जल्द ही राज्यांश जारी होगा साथियों नित नए संघ बनाने की साजिशों के लिए किये जाने वाले नफरत के धरनों से क्या होगा जिसमे सौ पचास लोग आएं साथियों नफरत का धरना होने के बावजूद आईमास् एकता के लिए शिक्षकों को लखनऊ भेज रहा है आईमास् के प्रदेश अध्यछ भी गए थे दूसरी तरफ जब तक कोई भी बड़ा टेलीविजन चैनल धरने की सीधी खबर प्रसारित नहीं करेगा तब तक धरने का कोई मतलब नहीं सिर्फ फोटो विडिओ बना बना के व्हाट्स अप्प पर डालने से कौन सुनने वाला है जो लड़ते हैं वो शेर की तरह लड़ते हैं गीदड़ की तरह नहीं टीचर रोने के विडिओ से भले पिघल जाये मगर अधिकारी और बिगड़ जायेगा वो कहेगा देखो ये हमारे सामने रो व गिड़गिड़ा रहे हैं इनमे लड़ने का दम नहीं इनको और कुचलो साथियों आज का जमाना मरने या मारने का है गिड़गिड़ाने का नहीं जब तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी धरने का सीधा प्रसारण नहीं करेगा धरने से कुछ नहीं होगा सिर्फ फोटो विडिओ टीचरों को दिखIने भर का और आत्म सन्तुस्टि भर का ही रहेगा साथियों जी तरह 18 दिसम्बर के दिल्ली के एकता के धरने को सैकड़ो चैनलों ने लिब दिखाया था और जिसकी देन है की न केवल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मेंबर को टेलीविजन पर जवाब देने आना पड़ा बल्कि प्रमुख सचिव को आनन् फानन में लखनऊ बुलाकर एकता संघ के प्रतिनिधियों से मीटिंग करनी पड़ी और तुरंत राज्यांश जारी करने की फाइल चला दी और दिल्ली जाने वाले कागज पर तुरंत हस्ताक्षर करना पड़ा कोई भी लड़ाई तब तक नहीं जीती जा सकती जब तक एकता न हो और हर लड़ाई के लिए अपनी जेब भरने के लिए एक एक नया संघ खड़ा करने से क्या हम और कमजोर नहीं होंगे अभी भी वक्त है एक प्रदेश एक संघ के सपने को साकार करें नफरत के धरने से कुछ हाशिल नहीं होगा सबके मश्विरे मोहब्बत से कोई काम करने से कामयाबी मिलती है जब केन्द्रांश दिल्ली में फंसा है और कागज भी प्रमुख सचिव दिल्ली ले गए तो धरना लखनऊ में क्यों 28 जनवरी को दिल्ली में एकता का धरना शुरू करने के फैसले पर अपना मश्विरा दें
08-01-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक से लखनऊ में जो दो जनवरी में बैठक हुयी थी और प्रमुख सचिव जी ने दिल्ली जाने को कहा था और अपने वादे के अनुसार वो 07 जनवरी को दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्र का जवाब लेकर गए थे उसमे सारा जवाब है सिर्फ साठ चालीस का जवाब नहीं है तब तक के लिए उसमे अंडर प्रोसेस लिखा दिया है उसे मानव संसाधन विकाश मंत्रालय ने वित् को स्टडी करने के लिए भेजा है अगर वित्त ने कोई आब्जेक्शन नहीं किया तो फिर मानदेय रिलीज़ की फाइल आगे बढ़ जाएगी आज 08 जनवरी को आईमास् के प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन लखनऊ गए थे और उन्होंने आर पी सिंह जी से चालीस साठ पर बात की तो उन्होंने कहा ही जो फाइल प्रमुख सचिव जी ने दो जनवरी के डिसकसन के बाद तैयार कराई है उसपर अभी उनके हस्ताक्षर नहीं हुए हैं उन्होंने बताया की हस्ताक्षर के बाद फाइल को कैबिनेट भेजा जायेगा जिसमे एक डेढ़ महीने लगेगा अगर आचार संहिता जल्दी नहीं लगी तो चुनाव से पहले कैबिनेट में पास हो सकता है और अगर जल्दी लग गयी तो आचार संहिता के बाद ही इस पर कोई निर्णय हो सकता है इसलिए समय है नहीं इसलिए अब दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर ही दबाव बनाना जरूरी है उनपर ये दबाव बनाया जाये की 2016-17 का मानदेय बिना चालीस साठ के जारी किया जाये आप सभी आईमास् के पदाधिकारियों से अपील है की कमर कस लें और दिल्ली में एक बार फिर जबरदस्त हुंकार भरनी है इसलिए आप सभी सर्कार के बड़े नेताओं से मुलाकात करके प्रकाश जावेड़कर जी को फ़ोन कराएं ताकि जिस तरह सत्र 2016-17 का मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को सौ प्रतिसत मानदेय दिया गया है उसी तरह उत्तर प्रदेश को भी सत्र 2016-17 का सौ प्रतिसत मानदेय दिया जाये अगर सर्कार के बड़े नेताओं से फ़ोन कराने पर भी काम नहीं होता तो दिल्ली में 28 जनवरी से आईमास अनिश्चित कालीन धरना करेगा दूसरी तरफ साठ चालीस की फाइल कैबिनेट में चलेगी अगर समय से पास हो गयी तो बहुत अच्छा लेकिन अगर आचार संहिता लग गयी और पास नहीं हुयी तो मानदेय मिलेगा ही नहीं बल्कि कालातीत हो जायेगा इसलिए जिस तरह आईमास् ने बिना 25 बिंदु वाले फॉर्मेट के सत्र 2016-17 के मानदेय के लिए रास्ता बनवा लिया है उसी तरह बिना चालीस साठ के ही मानदेय दिलाने के लिए आईमास् लगकर काम करेगा इंशाअल्लाह कामयाबी जल्द मिलेगी दुआओं की दरख्वास्त i साथियों आज लखनऊ में नए प्रस्ताव कमाई के लिए जिलों को वापस भेजवाने और नया संघ बनाने को लेकर जो व्हाट्स अप्प का धरना हुआ था और नए फाइलों के माफियाओ द्वारा नोटों की माला लहराई गयी थी संयोग से आईमास् के प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन उस धरने में गए थे उन्होंने साथियों से कहा की आज हमारा टीचर एक एक रूपए का मोहताज है और फाइल माफिया नोटों की माला लहरा रहे हैं और गरीब शिक्षकों का मजाक उड़ा रहे हैं साथियों आईमास् एकता चाहता है और आईमास् का सपना है एक प्रदेश एक संघ और सिर्फ एकता की खातिर आईमास् के प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन और कई आईमास् के साथी इस धरने में गए थे साथियों अगर हम आज भी एक नहीं हुए तो आज के नफरत के धरने की तरह सौ सौ पचास पचास लोग ही धरने में रहेंगे इसलिए एक होईये और एक प्रदेश में एक संघ बनाने का सपना साकार करें और नफरत फ़ैलाने वालों और फाइल माफियाओं को करारा जवाब दें
04-01-2019 आईमास प्रतापगढ़ यूनिट ने आईमास के मुजाहिद सिपाही और निर्भीक मंडल अध्यछ मोहम्मद अनस व जिलाध्यछ वकील अहमद और पूरी सीतापुर आईमास् टीम की सदारत में धरना करके जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया
अस्सलामुअलैकुम आज 07/01/2019 को आईमास यूनिट बहराइच ने विभिन्न मागो को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद की अध्यक्षता मे बहराइच की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव जी को मा0 मुख्यमंत्री जी व मा0 प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिया और जिले के सभी बकाया शिक्षको जिनका उच्चीकरण रह गया था का उच्चीकरण कराने के दस्तावेज जमा कराये
04-01-2019 आईमास प्रतापगढ़ यूनिट ने आईमास के मुजाहिद सिपाही और प्रतापगढ़ यूनिट के जिलाध्यछ सलमान भाई सदारत में धरना करके जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया
04-01-2019 आईमास पीलीभीत यूनिट ने आईमास् के प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन की सदारत में धरना करके जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया
03-01-2019 आईमास बरेली यूनिट के जिलाध्यछ शकील भाई व आईमास महिला प्रकोष्ट की प्रदेश अध्यछ चमन कमल की सदारत में ने धरना करके जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया
04-1-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों मदरसों के आधुनिकीकरण शिक्षकों को पूरी तरह से आत्म निर्भर बनाने व मदरसा एजुकेशन को नयी बुलंदी देने के लिए दुनिया के एजुकेशन में सबसे अग्रणी देश फ़िनलैंड द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में में आयोजित इंटरनेशनल टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में आईमास् के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद ने हिस्सा लिया इस मौके पर पूरे देश व बाहर देश से आये हुए कई शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया
02-01-2019 अस्सलामुअलैकुम प्रमुख सचिव श्री मनोज सिंह के साथ संगठन के प्रतिनिधियों एक विशेष बैठक हुई जिसमे आधुनिक शिक्षकों से जुडी अनेकों समस्याओं पर चर्चा हुई, दिल्ली जवाब का कागज तत्काल भेजने पर सहमति बनी है जल्द ही 60-40 का प्रकरण जल्द ही कैबिनेट में पास कराकर भारत सकार को भेज दिया जायेगा तथा राज्यांश जल्द ज़िलों को भेज दिया जायेगा ,नियमावली पर बताया कि जो अनुदानित की है उसी में आधुनिक शिक्षकों को जोड़ दिया जाये । शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण के लिए भी सहमति बनी है शिक्षक को थ्री टी स्मार्ट क्लास बुक बिल्डिंग सब दिलाने का अस्वासन दिया है और तमाम अन्य मुद्दों पर बात हुयी है बैठक में आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज अहमद मो आरिफ बकील अहमद मोहम्मद अनस जी मोहम्मद आजम व अन्य शिक्षक पदाधिकारी माैजूद रहे।
31-12-2018 अस्सलामुअलैकुम आईमास् फैजाबाद यूनिट के बहुत ही हर दिल अज़ीज़ संघर्ष शील जुझारू मुजाहिद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की टीम ने अपने जिले के और आईमास् के जुझारू नेता सुल्तान बेग फजील भाई और रिजवान भाई की सदारत मे विधायक जी को ज्ञापन दिया
31/12/2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी मदरसा आधुनिक शिक्षको को अवगत कराना है कि आईमास की कोशिशों से शासन के अधिकारियो से एक मीटिग लखनऊ में फिक्स हो गयी है जिसने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक और शासन निदेशालय के अधिकारी व आईमास के पदाधिकारी शामिल होंगे जिसमे सभी अनसुलझे मुद्दो पर बात होगी । इस मीटिंग में मदरसा आधुनिक शिक्षको की सभी मौजूदा समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होगी। सभी मसले इंशा अल्लाह हल होगे आप लोगो से दुआ की दरख्वास्त।
31-12-2018 अस्सलामुअलैकुम अस्सलामुअलैकुम आईमास् महराजगंज जिले के बहुत ही हर दिल अज़ीज़ संघर्ष शील जुझारू मुजाहिद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की टीम ने अपने जिले के और आईमास् के वरिष्ठ नेता तसव्वर भाई और नूरुल भाई की सदारत में पैदल यात्रा कर 31 दिसम्बर 2018 को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया
महराजगंज: मदरसा के आधुनिक शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे
https://hindi.dynamitenews.com/story/maharajganj-modern-teachers-of-madrasa-need-different-headquarters
31-12-2018 अस्सलामुअलैकुम अस्सलामुअलैकुम आईमास् मुरादाबाद जिले के बहुत ही हर दिल अज़ीज़ संघर्ष शील जुझारू मुजाहिद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की टीम ने अपने जिले के और आईमास् के नेता फहीम भाई की सदारत में पैदल यात्रा कर 31 दिसम्बर 2018 को माननीय डा0 जयपाल सिंह बिस्ट से मुलाक़ात कर एक मागं पत्र सौंपा इस अवसर पर मास्टर नाजिम, शेख मोहम्मद इदरीश, तालिव, मौ0 फरमान, जनाब मौ0 इरशाद कादिरी मौजूद रहे
29-12-2018 नए प्रस्ताव भेजने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी नए प्रस्ताव भेजने की प्रकिर्या को शासन ने मंजूरी दे दी है है नयी गाइड लाइन के तहत प्रस्ताव भेजने के लिए जल्द ही लेटर जिलों को जारी होंगे मगर दुःखद बात ये है की नए प्रस्ताव लेने से भारत सर्कार ने साफ इंकार कर दिया है इसलिए इसका भविष्य क्या होगा ये अभी फ्यूचर की गर्त में है क्या खास शर्ते हैं इसमें
१- मदरसे की समिति पंजीकृत हो
२- मदरसा तीन साल पुराना मान्यता प्राप्त हो
३- मदरसे का वैलीड यू डाइस कोड हो
४- मदरसा पोर्टल पर पंजीकृत हो
५- शिक्षक की योग्यता गाइड लाइन के अनुसार हो
६- मदरसे की निजी भूमि भवन हो
७- प्रबंध समिति में कोई विवाद न हो
29-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज कल व्हाट्स अप्प पर मानदेय की लड़ाई लड़ने के बजाये आधुनिकीकरण योजना के इतिहास की जानकारी बांटी जा रही है व्हाट्स अप्प के लुटेरे अपने आकाओं के इसारे पर मानदेय दिलाने की लड़ाई की जगह ग्रुप ग्रुप संघ संघ धरनी धरनी के नाम एक एक किलोमीटर के लेख लिख रहे हैं और मदरसा टीचर्स की बदहाली पर घर बैठे आंसूं बहा रहे हैं और बार बार शिक्षक का नाम ले लेकर उसकी बदहाली की दुहाई दे रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहाकर ये दिखाना चाहते है की ये शिक्षकों के बड़े हमदर्द हैं मैं जानना चाह रहा हूँ की जब इतने हमदर्द हो तो एकता के धरने में क्यों नहीं आते और एडिड वालों व ऑफिस के एजेंटों के साथ मिलकर आम शिक्षकों को एकता के नाम पर क्यों धोखा दिया साथियों आंसू बहाने से नहीं हक़ छीनने से मिलता है और तब तक आप जंग पूरी तरह से नहीं जीतेंगे जब तक एक प्रदेश में एक संघ न हों आप एक होकर एकसाथ न लड़ें आईमास् की आप सभी आम मदरसा शिक्षकों से अपील है की नफरत को दिलों से निकालिये और एकता का कम्पैन चलाइये और जिन लोगों को नफरत और घड़ियाली आंसूं के लेख लिखने के लिए हर महीने लेखकों के खाते में पांच दस हजार रूपये आ जाता है उनको आप के बच्चों के भूखों मरने से क्या फर्क पड़ता है आप सब जिस दिन एक होकर दिल्ली में बीस हजार की तादाद में इकठ्ठा हो गए उसी दिन कामयाबी आप के पैरों में होगी I साथियों मानदेय तो एक साल का आप को जल्द मिल ही जायेगा मगर जब तीनो साल का न मिले तब तो पूरी कामयाबी नहीं होगी दुआ की दरख्वास्त
28-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज यासिर जिलानी साहब पूरी ताकत के साथ हमारी मदद में लगे हैं उनसे दो तीन बार हमारी बात हो चुकी है मगर एक सरारत के तहत किसी ने उनका पर्सनल नंबर व्हाट्स अप्प पर डाल दिया है अब व्हाट्स अप्प के लोग पूरा दिन पूरी रात उनको सोने नहीं दे रहे है उन्होंने मुझे अभी फ़ोन करके बताया की आप के मदरसे वाले मुझे पूरी रIत 12 बजे तक और सुबह चार बजे से फ़ोन करना शुरू कर देते हैं आप उन्हें रोकिये मैं आपके काम में लगा हूँ क्या कोई भी मदद करने वाला हमारे साथियों की इन गन्दी हरकतों की वजह से हमारी मदद कर पायेगा यासिर जिलानी साहब के सैकड़ों प्रोग्राम रहते हैं जिसमे वो ब्यस्त रहते हैं उनकी अपनी पर्सनल लाइफ भी है मदरसा टीचर्स को व्हाट्स अप्प के लुटेरे ख़त्म कर देंगे जब मैं आपका नुमाइंदा बात कर रहा हूँ तो हर आदमी को बात करना जरूरी है और इस हद तक की वो हमारा साथ छोड़ कर भाग जाये मैं आपसे पूछता हूँ कौन हैं ये व्हाट्स अप्प लोग यक़ीनन हमारे बड़े वाले दुश्मन जो नहीं चाहते की मदरसा टीचर्स को फूटी कौड़ी मिले और कोई भी मदद को आगे बढे
28-12-2018 मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मेंबर यासिर जिलानी साहब आपके मानदेय के लिए कर रहे हर संभव मदद आप सभी साथी धैर्य बनाये रहें इंशाअल्लाह जल्द जारी होगा मानदेय
28-12-2018 अस्सलामुअलैकुम आईमास् के वरिष्ठ व हरदिल अज़ीज़ नेता महराजगंज जिले के तसौवर हुसैन साहब व प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन ने जिले पर धरने का जबरदस्त प्रोग्राम व पैदल मार्च का प्रोग्राम सबके मश्विरे से तैयार किया है जो की काफी प्रभावसाली रहेगा सभी जिलों की आईमास् यूनिट से गुजारिश है की अपने अपने जिलों में एक सप्ताह के भीतर हर हाल में इसी तरह के जबरदस्त प्रोग्राम करके जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दें
सभी जिलों के पदाधिकारी अपने पद पर दो ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नाम बनाएं नमूना निचे दिया गया है और कोई भी अगर फेर बदल की जरूरत है तो कर लें जल्द से जल्द कोशिस करें की ज्ञापन दे दें
अस्सलामुअलैकुम बरैली में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप
28-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों बड़े ख़ुशी की बात है की दो बार दिल्ली में आप सब की काविशों से निहायत कामयाब धरना हुवा है पहली बार बहुत जोरदार तरीके से पचासों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों ने सरकार व जनता के बीच हमारी बात पहुंचाई और पहले धरने 05 सितम्बर 2018 की कामयाबी तब सामने आये जब एक साल का मानदेय पास हुवा और फाइनेंस में मानदेय जारी होने की फाइल गयी हालाँकि फाइनेंस ने बाद में आबजक्शन कर दिया वेतन के लटकने पर दूसरा 18 दिसम्बर 2018 को बहुत जोरदार धरना हुवा और इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया ने जबरदस्त कवरेज किया और इससे केंद्र सर्कार की बहुत किरकिरी हुयी है विस्वस्त सूत्रों से पता चला है की भारत सर्कार 2016-17 का मानदेय बिना 60;40 के रिलीज़ करने का मन बना चुकी है सिर्फ लखनऊ से जो कागज पहुँचने वाला है उसका इंतिजार है उम्मीद है की दो एक दिन में कागज दिल्ली चले जायेंगे आप सब दुआ करें की काम बन जाये I अगर आचार संहिता नहीं लगी तो दो साल आगे 2018 wa 2019 के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर जनवरी में दिल्ली में एक जबरदस्त प्रोग्राम करना है आप सब डेट बताएं ताकि सबकी एकता व मश्विरे से अगला प्रोग्राम दिल्ली में जबरदस्त हो सके
Current activities
अस्सलामुअलैकुम साथियों जिस तरह आईमास् ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना SPQEM को बचाया और उसे दो साल के लिए बढ़वाया वो आप सब की काविशों और दुआओं का नतीजा था आईमास् के हरदिल अज़ीज़ दिल में मदरसा टीचर्स का दर्द रखने वाले आधुनिकीकरण के सच्चे रहनुमा एजाज़ अहमद साहब और आईमास् के राष्ट्रीय संरक्षक हलीम साहब ने NCERT के एस के सिंह साहब व उनकी टीम के साथ मिलकर मूल्यांकन में सहयोग किया और अपने फेवर में रिपोर्ट लगवाई साथ में NCERT ने एजाज़ अहमद साहब को शुक्रिया भी कहा क्या है कोई यूनियन जिसके नेता का नाम इस रिपोर्ट में हो देखें रिपोर्ट
NCERT NEUPA Report | |
File Size: | 4638 kb |
File Type: |
आईमास् की काविशों से दिल्ली गया था UDISE यूटिलाइजेशन और मानदेय की 2016-17 wa 2017-18 डिमांड जिसकी बदौलत 22 सितम्बर 2018 को पास हुवा था मानदेय डॉक्युमेंट दखें
भारत सर्कार का आबजक्शन
22 सितम्बर 2018 को सभी लॉट का पास मानदेय
27/12/18अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत कराना है कि आईमास की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज़ भाई की सदारत में 26दिसम्बर को लखनऊ गई थी। आपको बता दे कि जो लेटर भारत सरकार से राज्य को आया था उसका जवाब शासन से बनवा दिया है। उसकी फाइल सक्शन ने चला दी है प्रमुख सचिव के पास हस्ताक्षर के लिए गया है इंशाअल्लाह आज कल में लेटर का जवाब MHRD भेज दिया जाएगा। 60:40 के मसले की फ़ाइल भी शासन में चल रही है कैबिनट को भेजा जा रहा है उसपर कैबिनेट की मीटिंग में ही फैसला होगा। 25 बिन्दुओ वाला डेटा भी तैयार हो चुका है जो अगले हफ्ते में MHRD भेज दिया जाएगा। आईमास आपका मानदेय दिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है। और इंशाअल्ला आगे भी करता रहेगा । उक्त जो कागजात दिल्ली जाने है उसमे से कई मिल गये है बाकी शासन से मिलने पर उसकी एक फोटो प्रति आईमास टीम दस्ती खुद जल्द ही दिल्ली लेकर जायेगी। हमारे वाटस एप के शेरो ने 40:60 का मामला मतलब से ज्यादा मैसेज फोन कर कर के इतना हाईलाइट कर दिया की राज्याश लटकने की सम्भावना बढती जा रही है अब केन्द्रांश ही पहले मिलने की उम्मीद है। लखनऊ गए प्रतिनिधि मंडल में नवाजिश अली, अलीम,राम नरेश, अली अहमद और कई मदरसा शिक्षक मौजूद रहे।
27/12/2018 अस्सलामुअलैकुम साथियो पूरे हिन्दुस्तान मे अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो ने आगे बढने और अत्याचार शोषण स लड़ने के लिए जो हालिया वर्षों में एकता दिखाई है वह अपने आप मे एक मिशाल है और आज उनकी एकता की वजह से जो जातिया कभी मुसलमानो से पीछे हुआ करती थी आज बहुत आगे निकल गयी है और आपसी मतभेद की वजह से मुसलमान दिन पर दिन पिछडता जा रहा है यही दशा मदरसा शिक्षको की है जो नफरत के लम्बे लम्बे लेख लिखने वालो की वजह से कई ग्रूप मे बंट गये और दिन पर दिन आपस मे बंटते जा रहे है आज आलम ये है कि जिसके मुंह गरीब मदरसा शिक्षको का खून लग गया या जिसकी आफिस की दलाली चल निकली वह एक दुकान खोल कर बैठ जाता है और मदरसा शिक्षकों के बजाय अधिकारियो के बचाव की लडाई मे लग जाता है आपसी नफरत और बिखराव और बंटने की वजह से शिक्षको की समस्याये बढ़ने लगती है आप खुद देखिए जब से संघ बढ़े है तब से मानदेय से मुलाकात नही हो रही मुसीबते बढ़ी है इसी को देखते हुए आईमास ने दिल से सभी मदरसा शिक्षको को एक करने का बीड़ा उठाया और दिल्ली में सबको एक मंच पर लाया मगर इसके बावजूद पूरी तरह से सफलता नही मिली मगर आईमास एक प्रदेश एक संघ की एकता की कोशिश जारी रखेगा मुझे अल्लाह की रहमत पर पूरा भरोसा है अल्लाह रब्बुल इज्जत हमारी नेक कोशिशो को इंसाअल्लाह जरूर कामयाब करेगा और जो लोग अपनी जेब भरने के लिए अपने आकाओ के इशारे पर ग्रूप ग्रूप खेलकर आप को नफरत वाले लेख लिखकर बांटने की कोशिश कर रहे है उनको परवरदिगार जलील व ख्वार करेगा आप सभी मदरसा शिक्षक साथियो से आईमास की अपील है की सभी साथी सभी गिले शिकवे भुलाकर एक हो जाइए आप सब से दुआओ की दरख्वास्त
25-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास् ने मश्विरे के लिए एक वेबसाइट पर एक पात्र डाला था जिसके दो उद्देश्य थे एक ये की देखा जाये की व्हाट्स अप्प पर कितने लोग हैं जो अधिकारीयों की तरफदारी करते हैं कितने लोग अधिकारीयों के खिलाफ मोर्चा खोलने को जायज ठहराते हैं कितने लोग अधिकारीयों के खिलाफ लड़ाई से पहले ही हथियार डाल देते हैं और कितने भाड़े के व्हाट्स अप्प पर लेख लिखने वाले हैं जो अपने आकाओं से लेख लिखने के लिए अच्छी खासी तनख्वाह लेते हैं और कितने हैं जिनकी कमाई अधिकारीयों की गुलामी से चलती है और साथ साथ कितने ईमानदार साथी हैं जो अपने भाइयों की लड़ाई में दिल वो जान से साथ देने और जान लड़ाने को तैयार हैं इस लेटर को डालने से ये पाया गया की मदरसा टीचर्स को अपने जेब का शिकार बनाने वाले जिन लोगों को आईमास् ने निकाला था और जो किसी धरने संघर्ष में लड़ने नहीं जाते वो अधिकारीयों की तरफदारी में ज्यादा दिखाई दिए और अधिकारीयों के खिलाफ लड़ाई से बहुत भयभीत दिखाई पड़े ऐसा लग रहा है की उनका बैंक लुटा जा रहा है अज़ीज़ साथियों जो अधिकारी की तरफदारी ज्यादा करता है वो दलाली जबरदस्त करता है इसमें कहने वाली कोई बात नहीं है और साथ में जिन छोटे मोटे संघों की दुकाने अधिकारीयों की दलाली से चलती हैं वो ज्यादा परेशान दिखायी दिए साथियों आप को बता दें की आईमास् बिना मश्विरे के कोई काम नहीं करता न कोई लेटर भेजता है मश्विरे में तमाम साथियों ने अपनी राय दी की जिन अधिकारीयों की वजह से तीन साल से मानदेय लटका है उसके जो दोषी हैं उनके खिलाफ मोर्चा जरूर खोला जाये मगर कुछ साथियों का मश्विरा है की लेटर भेजने से पहले इसमें हल्का सा परिवर्तन कर लिया जाये और साथ में जो बिंदु छूट गए हैं उनको शामिल कर लिया जाये आप सभी साथी 25 व 26 दिसम्बर तक मश्विरे [email protected] पर भेज सकते हैं या 9919635242 पर फ़ोन या व्हाट्स अप्प करके बता सकते हैं 26 को आईमास्क टीम लखनऊ जाएगी और जो लेटर भारत सरकार के पत्र के जवाब का शासन में लटका है उसे भेजवाने की कोशिश करेगी
इस पत्र में जो भी बदलाव या कोई बिंदु हटवाना या जोड़वाना चाहते है तो अपना मश्विरा जरूर दें मश्विरे में बरकत है
21-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज कुछ सवाल हैं जिनके जवाब आप तलाशिये
क्या आधुनिकीकरण के कुछ नेता एडिड की गुलामी नहीं छोड़ेंगे ?
क्या एकता उनके लिए महज दिल बहलाने वाली बात है ?
क्या एकता के धरने में बिना किसी टीचर साथ लिए सिर्फ फोटो खिचाने नेतागिरी चमकाने कुछ लोग आते हैं ?
क्या एकता के धरने में भी संयुक्त डिमांड लेटर का ज्ञापन एडिड के पिट्ठुओं द्वारा MHRD जाते वक्त बदलना जरूरी था ?
क्या एकता के धरने में ग्रुप ग्रुप खेलने के लिए किसी एक संघ की टोपी बाँटना जरूरी था?
क्या एकता के पूर्व समर्थक व्हाट्स अप्प के लेखक ऐड वालों के हाथ बिक चुके हैं ?
क्या कमाई के लिए मानदेय लेप्स होने की अफवाह फैलाना जरूरी है ?
क्या केंद्र सरकार माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर मदरसों को ऐड के लिए आर्थिक सहायता देती है इसीलिए ऐड वाले अपना ज्ञापन MHRD दिलाते हैं ?
क्या एकता के धरने में नफरत फ़ैलाने के लिए टीचरों को मानदेय लेप्स होने की झूंठी बात बताना जरूरी था ?
क्या आम शिक्षक एकता नहीं चाहता ?
क्या अधिकारी व सरकारी नुमाइंदे भी हमारे आपसी मतभेद की बात जानते है ?
क्या लम्बे लम्बे लेख लिखकर एडिड वालों का काम बनाने वाले लोगों को एडिड वाले बड़ा गिफ्ट देते हैं ?
आखिर मानदेय एक साल का ही क्यों 33 महीने का पूरा दिलाने की बात क्यों नहीं होती ?
आप सोचिये और इसके उत्तर तलाश करिये
21-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास्क इंशाअल्लाह जल्द आपको मानदेय दिलाने के लिए प्रयासरत है कोई भी मानदेय लेप्स नहीं हुआ है मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सदस्य ने पूरे ३३ माह का मानदेय दिलाने की बात कही है कल भी उनसे बात हुयी है आप लोग दुआ करें
19-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों एक साथ एक मंच पर एकता के नाम पर धरना करने के बावजूद चोरी छिपे एडिड वालों की गुलामी का और आधुनिकीकरण टीचर्स को धोखा देने का सिलसिला अब भी दो संगठन जारी रखे हुए हैं ज्ञात हो की आईमास् ने माननिये प्रधानमंत्री कार्यालय व माननिये राष्ट्रपति महोदय के कार्यालय मे एकता की संयुक्त टीम के साथ जाकर ज्ञापन दिया मगर एडिड की गुलामी वाले दो संगठन के लोग धरने के बीच में से चुपके से गायब हो गए और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में एडिड वालों की मांगों का चुपके से ज्ञापन देकर आ गए उनसे और आप सभी साथियों से आईमास पूछना चाहता है की अगर उनके मन में आधुनिकीकरण शिक्षकों आम टीचर्स से छल नहीं था तो आखिए जब धरना एक साथ दे रहे थे तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय में ज्ञापन देने एडिड के पिट्ठू दो संघ के लोग अकेले क्यों गए आईमास के पदाधिकारियों को क्यों नहीं लिया और जो संयुक्त ज्ञापन बनाया गया था उसे क्योँ नहीं दिया चुपके से क्यों बदला आखिर ये एकता के खिलाफ था या नहीं और आखिर आधुनिकीकरण वालों की पीठ में छुरा एक बार फिर एडिड के पिट्ठू संगठनों ने क्यों घोंपा साथियों जब आईमास् को पता चला की मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ज्ञापन बदल दिया गया तो है तो शाम को मानव संसाधन विकास मंत्रालय जाकर आईमास् टीम ने मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के मेंबर आलीजनाब यासिर जीलानी साहब से मिलकर आधुनिकीकरण टीचर्स का ज्ञापन दिलाया बताते चलें की ये वही लोग हैं जिन्होंने पूर्व में लखनऊ में आधुनिकीकरण वालों के धरने में एडिड वालों को बुलाकर उनकी मांगों का ज्ञापन दिया था और इस दिल्ली के धरने में आईमास् के रहते हुए जब एडिड वालों को धरने में नहीं बुला सके तो चुपके से चोरी छिपे एडिड वालों का ज्ञापन मानव संसाधन विकास मंत्रालय में दे आएं ऐसा प्रतीत होता है की एकता का झूंठा नाटक करने वाले एडिड क पिट्ठू संघ आधुनिकीकरण शिक्षकों आम टीचर्स को धोखा देना बंद नहीं करंगे और गरीब टीचर की रोजी रोटी के लिए आईमास के सालो के एकता मिशन को अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए छिन्न भिन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे सबूत आप देखिये
ये पैड है जिस पर इस बार के धरने का संयुक्त ज्ञापन दिया गया है ये पैड सिर्फ हिन्दी में है
ये पैड है जिसपर एडिड के पिट्ठुओं द्वारा चुपके से एडिड वालों का ज्ञापन दिया गया था पैड बदला हुआ है जो पिक्चर व्हाट्स अप्प पर आयी है उसको इनलार्ज करके देखिये पहली लाइन उर्दू में है आखिर क्या वजह थी की बिना आम टीचर को बताये दिखाए MHRD में ज्ञापन चुपके से क्यों बदल दिया आखिर इस साजिश के पीछे की मंशा क्या थी
धरना ख़त्म होने के बाद में आईमास ने मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के मेंबर आलीजनाब यासिर जीलानी साहब से मिलकर आधुनिकीकरण टीचर्स का ज्ञापन दिलाया
19-12-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जो भी हमारे साथी दिल्ली धरने में गए थे वो चाहे जिस यूनियन से हों उनका दिल्ली की सरजमीं पर एक कामयाब धरना करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया आप की खबर को सभी बड़े अख़बारों ने व कई राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों ने जगह दी है आप के धरने ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारीयों को हिला कर रख दिया और जिसका जीता जIगता उदाहरण है की मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मेंबर ने आप के मामले को हल कराने का राष्ट्रीय टी वी चैनल ज़ी सलाम पर पूरे देश की जनता के सामने मानदेय दिलाने की यकीन दहानी का वादा करना पड़ा जो की आप की कामयाबी को दर्शाता है इंशाल्लाह जल्द ही अच्छे नतायज निकलेंगे आप सब को इस सदीद ठण्डी के मौसम में दिल्ली जाकर मेहनत करने के लिए एक बार फिर शुक्रिया I अल्लाह रब्बुल इज्जत आपकी मेहनत को इंशाअल्लाह बेकार नहीं करेगा आप सब का काम इंशाअल्लाह जल्द होगा I कल के धरने का आयोजन आईमास् ने सबकी सहमति से एकता के लिए किया था और प्रदेश के सभी संगठनों के नेताओं को बड़े अदब और एहतराम के साथ बुलाया था जिसमे सिर्फ तीन संगठन के मुखिया तशरीफ़ लाये बाकि लोगों ने गुटबाजी की खातिर टीचरों की हक़ की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया इससे साफ साबित होता है की टीचरों के हक़ के लिए कोई भी संजीदा नहीं है सिर्फ गुटबाजी करके पद बाटना और व्हाट्स अप्प पर ग्रुप ग्रुप खेलकर मदरसा टीचर्स में नफरत फैलाकर एक दुसरे को आपस में लड़ाना नेतागिरी चमकाने की कोशिश करना भर है बड़े शर्म की बात है की ज़ी सलाम पर डिबेट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सदस्य ने साफ़ कहा की आप लोग गुटबाजी का शिकार हैं और कई बार मुझे यकीन दहानी करानी पड़ी की हम लोग मुत्तहिद हैं अगर एक प्रदेश एक संघ का सपना साकार नहीं हुवा तो शायद हमें आगे और नुकसान व जिल्लत झेलना पड़ जाये I साथियों जो तीन यूनियन के मुखिया आये थे उसमे भी दिल से एकता दिखाई नहीं दी एक नेता दुसरे की बात को झूंठा साबित करने की कश्मकश में दिखाई दिए तो कुछ लोग अपने यूनियन की टोपी बाँटने में ब्यस्त दिखाई दिए आईमास् की तरफ से बैनर पंडाल व मंच का बंदोबस्त किया गया था और बैनर में एकता के लिए किसी संघ का नाम नहीं लिखा गया था I इस धरने में दो संघ ने ही भीड़ जुटाई जबकि एक संघ के मुखिया ने भीड़ जुटाने में कोई योगदान नहीं दिया I अब अगर एकता में लोग दिल नहीं मिलाएंगे तो एक संघ एक प्रदेश का सपना कभी साकार नहीं होगा इसलिए गुटबाजी को ख़त्म कराने में दिल से पूरी ताकत लगाएं और जो संघ एकता के धरने में एक प्रदेश एक संघ के लिए नहीं आता उसको ख़त्म करिये अल्लाह हम सब को हिदायत दे धरने में कुछ इब्लीस किस्म के लोग चल चल कर टीचरों को अपने संघ से जुड़ने की दावत देते नजर आये और दुसरे संघों की बुराई कर टीचरों को तोड़ने की जद्दोजेहद में नजर आये अब एक प्रदेश एक संघ का ऐलान हो चूका है इंशाअल्लाह इलेक्शन के जरिये एक संघ बनके रहेगा I अल्लाह कामयाबी दे दुआ करें I आपको मुबारकबाद आपका धरना जबरदस्त कामयाब रहा आप सब शामिल होने वाले साथियों का शुक्रिया
Click Here link to see Zee Salam news
Click Here link to see Kaumi Aawaj news
Click here to see Delhi inqilab
Click here to see delhi sahara urdu
Click here to see news dilli sahafat urdu
15-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास् की पहल पर जो एकता की मसाल हमारे मुजाहिद साथियों ने जलाई थी और सभी संघों को एक मंच पर लाने की कोशिश की गयी थी उसमे अल्लाह ने कुछ कामयाबी दी है और पूरे प्रदेश के संघ 18 दिसम्बर 2018 के धरने में शिरकत कर रहे हैं और पूरी तरह से कामयाबी तब मिलेगी जब सभी संघों का विलय कर एक संघ बनेगा आप सभी से दुआओं की दरख्वास्त आईमास् का एक ही नIरा एक प्रदेश एक संघ I फैसला आप को लेना है की सब कुछ ख़त्म होने के बाद एक प्रदेश एक संघ बनाएंगे या अभी एक होकर एक संघ बनाकर जीत हाशिल करेंगे I
15-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों बड़े दुःख की बात है की एक बड़ी साजिश के तहत ये अफवाह फैलाई जा रही है की योगी सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण के लिए पांच सौ करोड़ बजट दिया था और कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है और अधिकारीयों की गलती बताई जा रही है जबकि वास्तविकता इसके उलट है योगी सरकार ने आधुनिकीकरण के लिए सिर्फ 58 करोड़ का बजट था जिसमे केवल 09 माह का ही राज्यांश हो पायेगा अगर पुनर्विनियोग से अलग से बजट नहीं मिला तो 03 माह का राज्यांश पिछले साल की तरह नहीं मिल पायेगा जैसा की पिछले साल 2.5 का राज्यांश नहीं मिला था इस साल 03 के राज्यांश पर संकट है दूसरी तरफ इस स्कीम के लिए 120 करोड़ केन्द्रांश के लिए बजट था जिसमे सिर्फ 81 करोड़ ही विभाग के खाते में मिला है जिसमे 06 माह का भी केन्द्रांश नहीं मिल सकता इसीलिए जान बूझ कर भारत सरकार के अधिकारी मामले को लटका रहे है और बार बार उत्तर प्रदेश को पत्र भेज रहे हैं क्योंकि पैसा उनके पास है नहीं देने के लिए इसीलिए कागज में कमी का बहाना बना रहे हैं इसीलिए दिल्ली में 18 दिसम्बर को धरना लगाया गया है ताकि सरकार बजट का प्रोविजन कर पैसा दे अगर सरकार ने बजट के लिए 358 करोड़ विभाग के खाते में नहीं दिए तो जो प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने 26 सितम्बर 2018 को पैसा पास किया है वो मिनट कॉपी में ही सिमट कर रह जायेगा इसलिए आप बड़ी तादाद में धरने को सफल बनाएं कुछ लोग कह रहे हैं की अख़बार में पिछले मार्च में 404 करोड़ बजट प्रोविजन की बात लिखी थी उनको बताते चलें की सरकार ने बजट नहीं दिया था सिर्फ लिमिट बनायीं थी की अगर केंद्र ने अपना अंश दे दिया तो अपने प्रदेश के बजट का 58 करोड़ मिलाकर इस स्कीम पर इतने पैसे खर्च हो सकते हैं मगर केंद्र ने एक फूटी कौड़ी नहीं दी I हमारे वो साथी जो आजकल दो दो तीन तीन लाख लेकर फर्जी मदरसों की मान्यता का खेल चला रहे हैं और मासूम बेरोजगारों को लूट रहे हैं सारी अफवाहें उनके द्वारा फैलाई जा रही है ताकि मासूम बेरोजगार उनके जाल में फंसते रहे और जिनको वो लूट चुके हैं वो अपना पैसा वापस न मांगें
13-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं की दिल्ली में 18 दिसम्बर 2018 को एक दिवसीय धरना रखा गया है ये धरना आईमास् की एकता की पहल पर एक प्रदेश एक संघ के एकता मिशन को कामयाब बनाने के लिए सामूहिक रखा गया है ये धरना सभी संघों सभी टीचरों का सामूहिक धरना है और इस धरने में सबको आमंत्रित किया गया है इस सामूहिक धरने का उद्देश्य मिल कर मजबूती से मदरसा टीचर्स की लड़ाई लड़ना और अंधकार में डूबे टीचर को मुश्किल से उबरना है और साथ साथ पूरे प्रदेश में एक प्रदेश एक संघ के आईमास् के सपने को साकार करने के लिए मजबूत जमीन तैयार करना और व्हाट्स अप्प के षड्यंत्र कIरियों और नफरत के लेख लिखने वालों की साजिशों को बिफल करके मुहब्बत भाई चारे की नीव रखना आप सभी साथियों से गुजारिश है की धरने में किसी तरह की ग्रुप बाजी की बात करने किसी को ऊँचा किसी को नीचा बताने की किसी पर ऊँगली उठाने उपहास करने या षड्यंत्र की भावना लेकर न आएं सिर्फ मदरसा टीचर्स की फलाह व बहबूद पर ही केंद्रित रहे तभी कोई कामयाबी मुमकिन है
13-12-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों दिल्ली के जंतर मंतर पर 18 दिसम्बर 2018 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर धरना रखा गया है आप सभी से अपील है की बड़ी तादाद में धरने में पहुंचें कुछ साथी कह रहे हैं की डी एल एड का 20 दिसम्बर 2018 को इम्तिहान है इसलिए दिल्ली जाने में आना कानी कर रहे हैं उनसे मैं कहना चाहता हूँ की धरना 18 दिसम्बर 2018 का है 19 में वो अपने घर पहुँच जायेंगे इसलिए धरने में जरूर आएं कुछ साथियों का कहना है की लखनऊ से दिल्ली पत्र का जवाब नहीं गया है ये बात तो बिलकुल सही है की जवाब अब तक नहीं गया है और न ही धरने तक जाने की कोई संभावना ही दिखाई पड़ रही है आईमास् ने आज अभी टेलीफोनिक वार्ता की है शासन के वित्त ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है आईमास् टीम कागज दिल्ली भेजवाने को लेकर लखनऊ 17 दिसम्बर को जाएगी आप को बताते चलें की जो पत्र दिल्ली के पत्र के जवाब का निदेशालय से शासन गया है उसका मैटर भी ठीक नहीं है उस पत्र में पूरी जिम्मेदारी शासन पर डाल दी गयी है शासन जिम्मेदारी लेने को तैयार होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा उस पत्र से काम होगा या नहीं इसपर भी संदेह है बताते चले की जब से निदेशालय में नए अधिकारीयों की तैनाती हुयी है आधुनिकीकरण टीचर्स को फूटी कौड़ी नहीं मिली है सिर्फ तरह तरह की जाँच तरह तरह के कागज तरह तरह से परेशानी के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा है जबकि अधिकारी मालामाल हो गए मदरसा टीचर्स के खिलाफ हो रहे इस घोर अन्याय के खिलाफ भी आवाज बुलंद करने की जरूरत है और ऐसे अधिकारीयों को उखाड़ फेकने जरूरत है अब आगे इलेक्शन आने वाला है इसलिए इस धरने में जरूर पहुंचे अब मौजूदा केंद्र सरकार में ये आखिरी धरना है इसे सफल बनाएं
03-12-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज निदेशालय से शासन को भारत सरकार के पत्र का जवाब जायेगा अब शासन से लगकर पत्र भारत सरकार भेजवाने का प्रयास करना जरूरी है जिसके लिए आईमास टीम जल्द लखनऊ जाएगी दुआओं की दरख्वास्त
29-11-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों निदेशालय में दिल्ली के पत्र का जवाब बन रहा है जिसे कल जुमे को या मंडे को शासन भेजा जायेगा शासन में भी हो सकता है एक दो दिन लगे मगर प्रमुख सचिव व डाइरेक्टर एक ही हैं इसलिए कम समय लग सकता है और अगर प्रमुख सचिव मंडे ट्यूसडे में निदेशालय में ही बैठें तो हो सकता है वहीँ उनका साईन हो जाये तो और जल्दी हो सकता है इस पत्र में जवाब तो सब है मगर 60 व 40 के बारे में नहीं है इसकी जगह उत्तर प्रदेश सर्कार द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त मानदेय का जिक्र भी करने के बारे में बात हुयी है अगर भारत सरकार इसे स्वीकार कर लेती है तो हो सकता है रह कुछ आसान हो जाये और टीचरों के मुरझाये चेहरे खिल उठें दुआओं की दरख्वास्त
बड़े हर्ष बात है की वाराणसी के मदरसा इस्लामिया के एक हमारे साथी हैदर अली भाई ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बलरामपुर के मौजूदा वाराणसी में तैनात लुटेरे बाबू सुनील कुमार को रंगे हाथों पकड़वा दिया जो की अत्यंत सराहनीये काम है खास बात तो ये है की रिस्वत लेने बाबू अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की कार में आया था असल में विभाग में वाकई में कुछ जगह पर लूट चरम पर है सिर्फ पोर्टल लॉक करने में अधिकारीयों ने दो दो करोड़ के फ्लैट खरीद लिए और बड़ी बड़ी प्रॉपर्टी खरीद रहे है और हमारे मासूम मदरसे वाले लुट रहे हैं आप सभी से अपील है की लग जाईये और जिले से लेकर ऊपर तक के लुटेरों को रंगे हाथों पकडवाइये अपनी मेहनत की कमाई लुटेरों को रिस्वत में न दें हैदर अली भाई को आईमास टीम की तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद
Click here to see full news
24.11.2018 साथियों आज बड़ी ख़ुशी की बात है की जमीन पर न सही व्हाट्स अप्प के वीर व्हाट्स अप्प पर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर का काम बुलेट ट्रैन से भी ज्यादा स्पीड के करा रहे है अभी आईमास् टीम दिल्ली गयी थी वहां MHRD फाइनेंस ने कुछ क्वैरी की थी MHRD के अधिकारीयों से आईमास् टीम की क्वेरी का लेटर लखनऊ सचिव को भेजने के लिए में बात हुयी थी अभी MHRD ने लेटर बनाकर भेजा ही नहीं व्हाट्स अप्प के वीरों ने निदेशालय में आज से पांच दिन पहले ही उस लेटर को भविष्य लोक से लाकर पहुंचा दिया वो अलग बात है की निदेशालय वालों को अब तक उस लेटर की भनक नहीं लगी है जबकि आईमास् इंतिजार में है की पत्र आये तो जवाब भेजवाया जाये अगर आप सबका कोई काम लटका हो तो व्हाट्स अप्प के वीरों को बता दो पुष्पक विमान की रफ़्तार से आप का काम एक क्लिक में हो जायेगा आप को भले ही अपना काम होने की भनक न लगे साथियों जब से एकता के लिए 18 दिसंबर 2018 का धरना लगाया है तब से रोज लम्बी लम्बी नफरत वाली पोस्ट व्हाट्स अप्प के वीर डाल रहे हैं कोई कह रहा है फलां फ़ोन नहीं उठा रहा कोई बता रहा है फलां नहीं उठा रहा जबकि किसी यूनियन के मुखिया की तरफ से ऐसा नफरत वाला कोई बयान नहीं आ रहा जबकि 18 दिसंबर 2018 के धरने की परमिशन भी हो चुकी है और सभी यूनियन वालों से फ़ोन पर बात भी हो चुकी है सभी तैयारी में लगे हैं इसलिए आप सभी से बड़े अदब व एहतराम के साथ गुजारिश है की आप सब कोई भी गलत फहमी नफरत की पोस्ट फॉरवर्ड न करें और जो भी नफरत की पोस्ट लिखता है उसे करारा जवाब दें आज आईमास की एकता मिशन को कामयाब होता देखकर नफरत फैलाने वाले परेशान है और तमाम लेख पर लेख लिख रहे है मगर इंशा अल्लाह उनकी साजिश नाकाम होगी दुआ की दरख्वास्त
24-11-2018 अस्सलामुअलैकुम सीतापुर की आईमास यूनिट के साहसी निर्भीक मंडल अध्यछ अनस भाई और जिलाध्यछ वकील भाई और सीतापुर यूनिट की पूरी आईमास टीम ने सीतापुर के मदरसों में डिलीट किये गए 500 मदरसों का डाटा लॉक करने जिले पर लंबित राज्यांश मानदेय टीचरों को देने आदि तमाम मुद्दों की लड़ाई में 68 दिन से लगातार धरना चलाकर आधुनिकीकरण के इतिहास में एक मिशाल कायम की है अल्लाह उनकी मेहनत को सफल करे और सीतापुर के सभी मदरसों का जल्द से जल्द पूरा मामला हल हो
CLICK HERE TO SEE AB TAK NEWS
20-11-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमIस का पांच सदस्सीय प्रतिनिधिमंडल आईमास् के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद के नेतृत्व में मुरादाबाद यूनिट के जिलाध्यछ मोहम्मद फहीम अंसारी व ठाकुरद्वारा के वरिष्ठ नेता इदरीस भाई व नाज़िम भाई और झाँसी के वरिष्ठ नेता के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय शास्त्री भवन गया और एलेमेंटरी एजुकेशन विभाग की सचिव रीना रे व आधुनिकीकरण योजना देख रहे डाइरेक्टर रवि कत्याल जी व अंडर सेक्रटरी अनिल गैरोला जी व मंत्री जी की पी एस से मिला और आधुनिकीकरण शिक्षकों के मानदेय को तत्काल रिलीज़ करIने की मांग की इसपर उन्होंने बताया की हमने फाइल चलायी थी मगर फाइनेंस ने तीन चार क़्वेरी की है पहला ये की भेजे गए यूटिलाइजेशन के हर पन्ने पर सचिव का काउंटर साइन कराया जाये दूसरा अलग से कैग से ऑडिटेड स्टेटमेंट दिलाया जाये तीसरा स्कीम की प्रोग्रेस रिपोर्ट भेजी जाये चौथा ये की पहले जिन साढ़े आठ हजार मदरसों के प्रस्ताव 2016 में पास किये गए थे उसमे से सिर्फ 7442 का ही वेरिफिकेटों उत्तर प्रदेश से क्यों आया है ये लेटर दो चार दिन में शासन आ जायेगा जिसका जवाब आईमास् तत्काल भेजवा देगा साथियों ये जो भी क़्वेरी की गयी है वे सिर्फ मानदेय लटकाने की नीयत से जान बूझकर की गयी है कुछ अंदर के कर्मचारियों का कहना है की मानदेय जारी करने के लिए 358 करोड़ विभाग के पास है ही नहीं इसलिए मानदेय लटकाने के लिए साजिश के तहत क़्वेरी की गयी है आज तक न तो कभी हर पेज पर काउंटर साइन हुआ न तो ऑडिटेड स्टेटमेंट देने की जरूरत पड़ी क्योंक हमारे यहाँ वित्त व लेखाधिकारी तैनात है और उनका साइन ही ऑडिट माना जाता रहा है मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव और डाइरेक्टर ने सेक्शन के कर्मचारियों व अंडर सेक्रेटरी को बुलाकर टाइट किया और उनसे तत्काल पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश से फाइनैंस के क्वेरी का जवाब मांगने को कहा और जल्द से जल्द वेतन जारी कराने की यकीन दहानी कराई I उन्होंने कहा की अगर उत्तर प्रदेश का पुराने टीचर का पैसा न देना होता तो फाइनांस में फाइल क्यों चलाते I दिल्ली के सचिव ने साफ कहा की सिर्फ पुराने टीचर का ही मानदेय जारी होगा किसी भी नए मदरसे के प्रस्ताव न तो पास किये जायेंगे और न ही कोई नयी लॉट को मंजूरी मिलेगी उन्होंने कहा की मेरे पास नए प्रस्तावों के लिए कोई बजट नहीं है इसके बाद आईमास् की टीम नेशनल क्वार्डिनेटर ताजुद्दीन अंसारी साहब से मिली उन्होंने बताया की उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों से भी बात की है और कई बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों से बात की है जिससे उम्मीद है की काम हो जाये और अगर फिर भी लटकता है या एक ही साल का मानदेय जारी होता है तो बाकी मानदेय के लिए जिस तरह से मानदेय लड़कर पास कराया गया है उसीतरह से मानदेय आंदोलन करके जारी भी कराया जायेगा उन्होंने 18 दिसम्बर के होने वाले धरने को कई नेशनल मीडिया चैनलों पर लाइव दिखाने के लिए मीडिया चैनलों से बात की है और साथ म ताजुद्दीन अंसारी साहब ने मदरसा टीचरों से सभी गिले सिक्वे भूलकर मुत्तहिद होकर 18 दिसम्बर के धरने को कामयाब बनाने की अपील की है और मुसीबत की घडी में एक दुसरे पर छींटाकसी करने बुराई करने से बचने की सलाह दी और अपनी पूरी ताकत सरकार से लड़ने में खर्च करने की अपील की है जैसे ही दिल्ली से पत्र लखनऊ आएगा आईमास् उसका जवाब दो चार दिन में भेजवा देगा
16-11-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों बहुत दुखद है की पुराने आधुनिकीकरण टीचर्स की तनख्वाह लटकवाने व उनको गुमराह करने और उनकी भावनाओं से खेलने की नीयत से आज कल ऑफिस के एजेंट और नए प्रस्तावों के सौदागर वर्षों पुरानीऑडियो को कंप्यूटर पर एडिट करके यानी कट ज्वाइन ऑडियो एडिटर सॉफ्टवेयर से करके सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और मदरसा टीचर्स की भावनाओ से खेलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वो ये भूल गए की जब चोर चोरी करता है तो सबूत छोड़ जाता है आप को सबसे पहले बता दे की कॉल रिकॉर्ड एकदम क्लियर साफ होता है दूसरी तरफ कोई भी स्मार्ट फ़ोन MP3 फॉर्मेट में कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करता फ़ोन या तो AMR फॉर्मेट में या 3GPP में या OGG फॉर्मेट में कॉल रिकॉर्ड करता है मगर इस फॉर्मेट में इसे एडिट करना बहुत मुश्किल है क्योंकि ऑडियो एडीटर ज्यादातर MP3 के होते हैं इसलिए एडिट करने के लिए सबसे पहले ऑडियो को MP3 में कन्वर्ट किया जाता है फिर एडिट किया जाता है मगर कन्वर्ट करने व एडिट करने और कट ज्वाइन करने से साउंड क़्वालिटी ख़राब हो जाती है और आवाज थरथराने लगती है यही काम व्हाट्स अप्प के लुटेरे कर रहे हैं और व्हाट्स अप्प पर मासूम टीचरों की भावनाओ से खेलने का प्रयास कर रहे हैं यकीन नहीं तो जो ऑडियो लुटेरों द्वारा डाली गयी है उसका फॉर्मेट चेक कर लीजिये पक्का MP3 ही होगा और दूसरी तरफ अगर आप ने खुद अपने फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड लगा रखा है तो अपने द्वारा की गयी रिकॉर्डिंग का फॉर्मेट चेक कर लीजिये उसका फॉर्मेट MP3 पक्का नहीं निकलेगा और अगर किसी साथी को इसमें संदेह हो तो कंप्यूटर के जानकारों से पूंछ ले फिर भी यकीन न हो तो अपनी ऑडियो भेज दें आईमास का चैलेंज है उसे एडिट करके दिखा दिया जायेगा
16-11-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों व्हाट्स अप्प पर 2270 व सभी नए प्रस्ताव वालों से लूट करने वाले लुटेरों के गिरोह के कुछ ख़रीदे हुए चिम्मचो की साजिशें तेज हैं ये लुटेरे एक साल पुरानी ऑडियो की रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर डालकर पुराने टीचरों को गुमराह करने व परेशान करने की कोशिश में लगे है मगर उनको पता नहीं की पुराने आच्छादित मदरसों के टीचर्स पर 2270 व सभी नए प्रस्ताव वालों से लूट करने वाले लुटेरों के चिम्मचो की साजिश अब नहीं चलने वाली आईमास् टीम भी दिल्ली जाने वाली है आईमास् के पास पूरे लखनऊ से भेजे गए सारे दस्तावेज यूटिलाइजेशन व डिमांड और यू डाइस के वेरिफिकेशन कागज सभी की फोटो स्टेट मौजूद है जो देखना चाहे कार्यालय आकर देख ले आईमास् की दिल्ली बात भी हुयी है और आईमास् टीम दिल्ली जा रही है लखनऊ में कोई भी दस्तावेज पेंडिंग नहीं है आईमास् सारे दस्तावेज ईमेल करा चूका है और उनकी फोटोस्टेट दिल्ली अपने साथ भी लेकर जा रहा है आप सभी इत्मीनान रखें आपका एजाज़ अहमद आईमास्
09/11/2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज अल्लाह का रहमोकरम है की अल्लाह ने आधुनिकीकरण शिक्षकों के लिए लम्बे समय से संघर्ष करने वाले आधुनिकीकरण के नेताओं के दिलों में अल्लाह ने मोहब्बत डाली है और इसीलिए सभी संघ एक दूसरे के पास आये हैं और इंसा अल्लाह आगे एक संघ एक प्रदेश का सपना भी साकार होगा इस्लाम में इबादत की पहली सीढ़ी ही मुत्तहिद होने की है और अगर हम मुत्तहिद हो गए तो इंसा अल्लाह उसकी बरकत से हमारे सारे काम बनेंगे जब हम अलग अलग टुकड़ों में रहते है तो अपनी सारी एनर्जी एक दूसरे की बुराई और फ़ितने में लगा देते हैं और सरकार के खिलाफ खर्च करने की एनर्जी बचती नहीं और हम सर्कार के खिलाफ मजबूती से नहीं लड़ पाते और साथ साथ हम अपना काम करIने में कमजोर पड़ जाते हैं नमूना आप के सामने है की अभी 15 जिलों ने इतनी बार रिमाइंडर कराने के बाद भी 25 बिंदु वाली सूचना निदेशालय नहीं भेजी ये जिलों के संगठनों की कमजोरी है और कुछ नहीं अगर हम मुत्तहिद होते तो ये अधिकारी जो आज काम लटकाये हैं इनकी हिम्मत न पड़ती और अगर ऐसा करते तो उन्हें पीटने या सस्पेंट कराने में कोई ज्यादा टाइम न लगता और अगर हम मुत्तहिद पूरी तरह से हो गए तो जितनी ताकत आज प्रदेश अध्यछ के पास नहीं है उससे ज्यादा ताकत मुत्तहिद होने पर जिलाध्यछ के पास आ जाएगी और जिले के अधिकारी को अकेले जिलाध्यछ धूल चटा देगा क्योंकि हमारी एकता की ताकत से अधिकारीयों को अंग्रेजों की नीति बांटो और राज करो से मुक्ति मिल जाएगी और अधिकारी भी जानेगा की पूरे प्रदेश के सारे टीचर अब एक हैं अब इनसे हम नहीं लड़ सकते इसलिए आप सभी संघों आम टीचर्स से बहुत ही अदब व एहतराम के साथ गुजारिश है की इस एकता मिशन में अपनी पूरी काविशें लगाएं और पूरी ताकत से सब मिलकर 18 दिसम्बर 2018 के धरने को सफल बनाएं मुझे बहुत खुशी है की पूरे प्रदेश के टीचर्स ने एकता के इस मिशन का स्वागत किया है सिवाए दो चार ऐसे लोगों के जो अपने पद जाने के लिए परेशान हैं आप को बता दें की एकता से सिर्फ धरना ही नहीं जोरदार होगा बल्कि पूरे प्रदेश के अधिकारीयों पर भी आप का दबदबा बढ़ेगा जिलों पर काम तेज़ होगा जिलों पर भ्रस्टाचार भी घटेगा इसलिए इस मौके को न गंवाएं आप सब अल्लाह और उसके रसूल की रज़ा के लिए अपने भाइयों के मुस्तकबिल के लिए दिल से ईमान से एकता के इस मिशन को कामयाब बनाएं जो भी साथी इस एकता मिशन में दिल से काम करेगा रब्बे कायनात उसे अज्रे अज़ीम से नवाजेगा इंशाअल्लाह आप सब अल्लाह से दुआ करें की अल्लाह एक प्रदेश एक संघ के मिशन को कामयाब करे आपका छोटा भाई एजाज़ अहमद आईमास
आईमास का एक ही नारा एक प्रदेश एक संघ हो हमारा
08/11/2018 अस्सलामुअलैकुम दोस्तो आईमास द्वारा चलाई गई मुहिम एक प्रदेश एक संघ कामियाब होती नजर आरही है। ज्ञात हो कि 29 जून 2018 को लखनऊ में आईमास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज़ अहमद द्वारा एकता मीटिंग बुलाई गई थी । जिसमे एमटा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कमल अख्तर मकरानी सहित तमाम पदाधिकारी और एकता पसंद शिक्षक पहुँचे थे। इस मीटिंग में लिखित रूप में यह निर्णय लिया गया था कि अब आईमास और एमटा दोनों संघ आपसी सहमति से मदरसा शिक्षको की लड़ाई लड़ेंगे। इस एकता मीटिंग का असर 5 सितम्बर 2018 के धरने में दिखा था जब आईमास के बुलावे पर एमटा और कई अन्य संघ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुच कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया था।जिसका असर 26 सितंबर की अप्रोवाल मीटिंग में दिखा था तब mhrd ने मदरसा शिक्षको के 2016-17 के मानदेय हेतु 358 करोड़ रुपये पास करने पर सहमति, और अगली मीटिंग में 2017-18 ,और 2018-19 का वेतन के प्रस्ताव रखने तथा मानदेय वृद्धि पर भी सहमति दी थी। लेकिन मिनट्स आने के बाद भी अभी तक मानदेय जारी नही किया गया है मानदेय जारी कराने के लिए आईमास ने 14 नवम्बर को दो माह पहले धरने का एलान किया था और सभी संघो को शामिल होने की दावत दी थी मगर बाद मे एमटा ने 27 नवम्बर को दिल्ली में धरना करने के लिए एलान कर दिया था जिससे एकता की कडी लडखडा गयी थी एकता को पुन: वापस लाने के लिए आईमास के राष्टीय व प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पदाधिकारियो से बात की थी संयोग से 7/11/2018 को जनाब मुस्लिम राजा अपने भाई व पिता से मिलने के लिए बहराइच तसरीफ लाये थे। एजाज़ भाई के बुलावे पर मुस्लिम भाई आईमास के आफिस में तसरीफ लाये और फिर दोनों नेताओ के बीच मश्वरे में यह निर्णय लिया गया कि 14 और 27 नवम्बर की तारीखों की जगह पर 18 दिसंबर 2018 (अल्पसंख्यक दिवस)के मौके पर दिल्ली के जंतर मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाये। इसके बाद मुस्लिम भाई ने मास के समीउल्लाह भाई से फ़ोन पे बात कर दिल्ली धरने के बारे में अवगत कराया और एजाज़ भाई से बात कराई तो वो भी धरने में साथ देने को तैयार हो गए। आईमास एमटा और मास के तीनों नेताओ ने सीधी वार्ता की है और उम्मीद है की सीधे सम्वाद से आगे एक प्रदेश एक संघ पर कोई रास्ता निकले आगे तीनों नेता जल्द ही दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है। और तीनों संघो के नेताओ ने 18 दिसम्बर के धरने को सफल बनाकर मानदेय जारी करने हेतु कमर कस ली है।
आप से दुआओ की दरख्वास्त
आईमास का एक ही नारा एक प्रदेश एक संघ हो हमारा
07-11-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज मुस्लिम भाई बहराइच आये थे उनके भाई यहाँ बहराइच में नौकरी करते हैं और उनके वालिद भी उनके भाई के साथ रहते हैं जिनसे मिलने मुस्लिम भाई बहराइच आये थे जब मुझे पता चला तो उनसे मुलाकात की बात की तो मुस्लिम भाई आईमास की ऑफिस पर तशरीफ़ लाये और फिर उनसे एजाज़ अहमद द्वारा ये बात दरयाफ्त की गयी की जब मश्वरे से 14 नवम्बर 2018 की डेट रखी गयी थी तो फिर उनके द्वारा 27 नवम्बर 2018 की डेट क्यों रखी गयी जब की आईमास एक प्रदेश एक संघ के मिशन पर उनके संघ के साथ आगे बढ़ रहा है और दिल्ली में साथ मिलकर धरना भी कर चुके हैं तो उन्होंने कहा की मैं भी साथ मिलकर करना चाहता हूँ मगर मेरे यूनियन के लोग कोई दूसरी डेट चाहते हैं एजाज़ अहमद ने कहा की हमें कोई ऐतराज नहीं शिक्षक हित से बड़ा कौन सा हित है और एकता से हमारी ताकत मजबूत होगी इसलिए चूंकि 14 नवम्बर को बाल दिवस के बाद 18 दिसम्बर को ही अल्पसंख्यक दिवस पड़ता है बीच में कोई भी ऐसा दिन नहीं पड़ रहा जो मदरसा या माइनॉरिटी से रिलेटेड हो इसलिए 18 दिसम्बर पर धरना करने की बात उठी और चूंकि मुस्लिम भाई आईमास की ऑफिस में मेहमान थे इसलिए उनकी बात पर मुहर लगा दी गयी मुस्लिम भाई ने कहा की धरना बिलकुल उसी तर्ज पर होना चाहिए जैसा की 05 सितम्बर को किया गया था और सफलता हाशिल की गयी थी चूंकि 05 सितम्बर का आईमास का मीडिया मैनेजमेंट बहुत सराहनीये था इसलिए मीडिया मैनेजमेंट आईमास टीम संभालेगी और धरना आईमास ऑर्गनाइज करेगा और सभी संघ के पदाधिकारी मिलकर धरना करेंगे सभी अपने झंडा बैनर लगा सकेंगे और मांगपत्र किसी भी एक संघ के लेटरपैड पर दिया जायेगा जिसपर सभी यूनियन के लोग सिग्नेचर करेंगे कोई भी मतभेद की बात मंच पर नहीं होगी ताकि कोई भी आपसी मतभेद मीडिया तक न जाये और धरने के बाद फ्यूचर के लिए एक संघ एक प्रदेश पर इलेक्शन से नेता बनाने की संभावनाएं तलाश करेंगे इंसा अल्लाह चूंकि काम मोहब्बत से शुरू किया गया है इसलिए एक दूसरे पर विश्वास करने की भी जरूरत है और अल्लाह ने आईमास के एक प्रदेश एक संघ के एकता मिशन को बरकत दी है इस मौके पर मुस्लिम भाई ने समीउल्लाह भाई से भी बात की मझसे भी बात कराई वो भी साथ धरना देने को तैयार हुए हैं ये भी बात हुयी है धरने से पहले सभी संघ के प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली लखनऊ जाकर अधिकारीयों नेताओं से मिलकर प्रयास करेंगे और दिल्ली में धरने से पहले किसी डेट में सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कोई भी संघ किसी की बुराई नहीं करेगा और कोई नयी बात लेकर पीछे वापस नहीं होगा आप सब से आईमास के एक प्रदेश एक संघ के एकता मिशन के लिए दुआओं की दरख्वास्त एकता मिशन को आगे बढ़ाते हुए 14 नवम्बर 2018 का धरना पोस्टपोन करके आगे 18 दिसम्बर 2018 को लगाया जाता है आप सभी आईमास के साथियों से अपील है की तैयारी बना लें और 18 दिसम्बर को दिल्ली की सरजमीं पर एकता का एक नया इतिहास उसी तरह बनाएं जिस तरह 05 सितम्बर 2018 को बना चुके हैं आईमास का एक ही नारा एक प्रदेश एक संघ हो हमारा
मदरसा टीचरों को जो शिकार अपना बनाते हैं
दलाली करके अधिकारी से शोषण वो कराते हैं
जो हर पल लूट की गाड़ी को टीचर पर चलाते हैं
जो अधिकारी के घर सामान सारा लेके जाते हैं
जो झूंठी बात से टीचर का दिल बहलाते रहते हैं
जो मासूमो को झांसा देके गड्ढे में गिराते हैं
जो भारी नोट लेकर बिल्डिंगे उूंची बनाते हैं
गरीबों के पसीने की कमाई खूब खाते हैं
जो घर रहकर भी झूटी बात के पुल को बनाते हैं
वो अपने जेब की ख़ातिर गरीबों को सताते हैं
मदरसे के सभी कागज जो अपने घर बनाते हैं
जिन्हे अधिकारी सब अपने इशारों पर नाचते हैं
जो टीचर को हमेशा राहे हक़ से रोकते रहते
जो धरनो को विफल करने की साजिश खूब रचते हैं
जिन्हे धरने के दिन मीटिंग जिले की याद आती हैं
मदरसा टीचरों को झूठी खुशखबरी सुनाते हैं
जो अफवाहों पे अपने लूट की गाड़ी चलाते हैं
जो अपने साथियों को बात से उल्लू बनाते हैं
जो एडिड के इशारों पर हमेशा बांटते रहते
जो नए प्रस्ताव पर ही लूट की गाड़ी चलाते है
पुराने टीचरों से दिल में नफरत रखते रहते हैं
मगर फोटों हमेशा साथ उनके ही खिचाते हैं
उठो जागो कहाँ सोये हुए हो इनके झांसे में
इन्हे तो जेब भरनी है जो हमदर्दी दिखाते हैं
ये हैं गढ़िहाल जो पहने हुए चोला हमारे ही
मगर एडिड के घर हरवक्त ये सर को झुकाते हैं
अगर है अपने बच्चों की फ़िक्र तो छोड़ दो उनको
जो धरनो को विफलकर आपकी रोटी चुराते हैं
अगर अल्लाह ने चाहा जलील वो ख्वार होंगे हैं
मदरसा टीचरों का हक़ जो छल करके लुटाते हैं
06-11-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज बड़े दुःख की बात है की एक एक जिले में दो दो तीन तीन राष्ट्रीय अध्यछ प्रदेश अध्यछ और दो दो तीन तीन संघ के पदाधिकारी होने के बावजूद आज तक अपने जिलों से 25 बिंदु की सूचना नहीं भेजवा पाए मगर व्हाट्स अप्प पर तीर मारने और बादल पर उड़न तस्तरी उड़ाने की बात करते हैं बहुत ही शर्मनाक है अगर अधिकारी नहीं भेज रहा तो उसके खिलाफ आंदोलन करो जिलाधिकारी को ज्ञापन दो फिर भी न माने तो जिले के सभी मदरसे वाले एक साथ मिलकर पीट दो जिन जिलों के अधिकारी काम नहीं कर रहे वो अधिकारी ऐसे नहीं मानेंगे जब तक इनमे दो चार की पिटाई नहीं होगी ये अधिकारी पहले सिर्फ रिश्वतखोर थे अब लतखोर व रिश्वतखोर दोनों बनते जा रहे हैं
■अससलामुअलैकुम■
■31-10-2018■
■ दिल्ली चलो■
♣■→एक प्रदेश- एक संघ का द्वारा आईमास के एक विशाल धरना प्रदर्शन जंतर मंतर दिल्ली पर 14 नवम्बर 2018 ♣■●
----------------------------
♣■इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया,मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स भाईयों के लिए बकाया वेतन दिलाने व मानदेय वृद्धि की ओर प्रयासरत है।
♣■ वर्तमान में योजना का बुरा हाल है।पिछले 30 महीने से मदरसा टीचर्स को वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
♣■बकाया वेतन व वेतन वृद्धि, मदरसा टीचर्स को दिलाने को लेकर आईमास ने 14 नवम्बर 2018 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर जल्द वेतन भुगतान कराने की ओर कमर कस ली है।बता दें कि 25 बिंदुओं की रिपोर्ट-न भेजे जाने के कारण पास हुआ 2016-17 का वेतन सरकार ने रोक रखा है।
आईमास वेतन वृद्धि इसी धरना प्रदर्शन के माध्यम से कराने की योजना बनाए हुए है और आईमास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज अहमद, राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव जनाब समीउलला अंसारी जी और प्रदेश अध्यक्ष जनाब नवाब हुसैन लगातार अधिकारियों और भाभारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
♣■●→सरकार पर और दबाव बनाया जा सके इसलिए 14 नवंबर को दिल्ली धरना प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी मदरसा टीचर्स तैयारी में जुट,जाएं।
और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।किसी के बहकावे में न आएं।आप सभी गत वर्षों से देख रहे हैं कि आपकी जमीनी लडाई आईमास के सिवा किसी ने नहीं लडी है।
आईमास आपकी हर लडाई जीता है और इंशाअल्लाह यह लडाई भी जीतेगा।
दुआओं की दरख्वास्त
●आपका छोटा भाई
■नवाब हुसैन
●प्रदेश अध्यक्ष
◆आईमास।
31-10-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों बड़े ख़ुशी की बात है की आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद और आईमास के राष्ट्रीय संरक्षक मध्य प्रदेश के प्रोफेसर हलीम साहब की काविशों ने आज मदरसा आधुनिकीकरण योजना का मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा National Council Of Educational Research And Training के अंग न्यूपा National Institute of Educational Planning and Administration से कराये गए मूल्यांकन में न केवल जिन्दा बचIने में कामयाब हो गए बल्कि उनकी तरफ से आप के लिए तमाम सिफारिशें कराने में भी कामयाब हो गए और तो और न्यूपा की टीम ने राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद और आईमास के राष्ट्रीय संरक्षक मध्य प्रदेश के हलीम साहब को स्पेशल धन्यवाद भी दिया है मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के फेवर में रिपोर्ट होने की वजह से चाहकर भी कोई नेता या अधिकारी इस स्कीम को बंद नहीं कर पा रहा है आईमास की काविशों ने आज एक बार फिर सिद्ध कर दिया की आईमास न केवल सच्चा शिक्षक हितैसी है बल्कि सही समय पर सही डिसिशन और सही काम करने व सोचने की विशेष छमता रखता है अगर आज ये रिपोर्ट अपने फेवर में न लगती तो स्कीम बंद होने से कोई न रोक पIता I ज्ञात हो की पिछली ठंडी में उत्तर प्रदेश को न्यूपा से आयी जाँच की टीम के साथ रहकर उसकी अगुवाई आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद ने की थी और उत्तर प्रदेश के मदरसों की कमान संभाली थी और आज ये रिपोर्ट को देखकर आईमास का सीना चौड़ा हो गया जब राष्ट्रीय शिक्षा अनुसन्धान संस्थान की शाखा न्यूपा ने आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद व हलीम साहब को को स्पेशल थैंक्स कहा है जो की बहुत सराहनीये है आज जो डी बी टी DBT पोर्टल से टीचर को मानदेय देने का सिस्टम आया है इसके लिए न्यूपा ने सिफारिश की है और साथ साथ मानदेय में स्मूथनेस यानी निरंतरता लाने मानदेय बढ़ाने और टीचर को हर साल टीचर ट्रेनिंग देने की सिफारिश की है साथ में ये स्कीम न्यूपा ने शिक्षा विभाग को देने की सिफारिश की है जिससे मदरसा शिक्षकों के सौ फीसदी नियमिति होने के रास्ते खुल गए हैं और अगर शिक्षा विभाग को स्कीम मिल गयी तो मदरसा टीचर्स का बार बार शोषण बार बार सूचना बार बार प्रस्ताव भेजना भी पूरी तरह ख़त्म हो जायेगा साथियो बड़े ख़ुशी की बात है की भारत की सबसे बड़ी शैक्षीरिक संस्था NCERT ने आधुनिकीकरण योजना को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है अब इस स्कीम को बंद करना आसान नहीं है और इस काम को बखूबी अंजाम देने के लिए आईमास के राष्ट्रीय संरक्षक हलीम साहब और आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद और उनको सहयोग देने के लिए पूरी आईमास टीम का तहे दिल से शुक्रिया आप रिपोर्ट का पेज नो 7 व 8 देखें जिसमे न्यूपा ने स्पेशल थैंक्स कहा है
yahan click karke SPQEM ki NEUPA ki evaluvation repot dekhein | |
File Size: | 4638 kb |
File Type: |