FOR NEWS 2021 CLICK HERE
For Old News Click here
आईमास कुशीनगर समाचार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर को रंगे हाथों घूस लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अभी जो केंद्रास मानदेय आया हुआ था जिले पर उसमें कुशीनगर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी मदरसों के लिए जांच का आदेश कराया था अब जांच के पीछे जो भी उनकी मशा रही हो लेकिन विजिलेंस की टीम ने उनको रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-district-minority-welfare-officer-of-kushinagar-arrested-21244255.html
आईमास उत्तर प्रदेश
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सभी जिलो के सभी साथियों से रिक्वेस्ट है की सभी साथी एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए एसोसिएशन को कुछ चंदा एसोसिएशन के अकाउंट में जरूर दें क्योंकि अभी जो केन्द्राश और राज्याश मिला है इसका यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट भिजवा करके दिल्ली जाना पड़ेगा और दूसरी केंद्रास की 6 माह की किस्त जारी करवाना पड़ेगा बार-बार दिल्ली आने जाने में बहुत खर्च लगता है आप सभी लोग जानते हैं इसलिए सभी शिक्षकों से गुजारिश है कि जो भी आप चंदा देना चाहते हैं अपनी स्वेच्छा से एसोसिएशन के अकाउंट में दे नीचे एसोसिएशन का अकाउंट दिया जा रहा है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
A/c holder Name= "IMASS"
A/C Number "50050790755"
IFSC Code
"ALLA0210424"
ALLAHABAD Bank Branch Risia
PAYTM No
"9919635242"
चन्दा भेजने के बाद मेरे वाट्सएप नम्बर 9919635242 पर रिसीप्ट सूचना जरूर दे।। शुक्रिया
आईमास दिल्ली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
उत्तर प्रदेश के सभी 17000 नये पुराने मदरसो का होगा आधुनिकीकरण
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम सभी साथियों को अवगत कराना है कि पूरे उत्तर प्रदेश के जितने भी मदरसे मान्यता प्राप्त है सभी का सर्वे किया जा रहा है आईमास इस कोशिश में लगा है कि जितने भी मदरसे मान्यता प्राप्त है पूरे यूपी के उन सभी मदरसों मे आधुनिकीकरण योजना संचालित हो जाए जिन मदरसे वालों ने अपने नए प्रस्ताव भेजे हैं उनका प्रस्ताव अगले साल जब यह योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय पहुंच जाएगी तब शामिल होने की पूरी उम्मीद है इसलिए जिन लोगों ने अपने प्रस्ताव भेजे हैं और काफी दिनों से उनका प्रस्ताव पास नहीं हुआ है उन सभी के प्रस्ताव अगले साल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार में शामिल होने की उम्मीद है आईमास की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश के सभी करीब 17000 मान्यता प्राप्त मदरसे में इस आधुनिकीकरण योजना को लागू करा दिया जाए लेकिन जब तक प्रस्ताव पास नहीं हो जाते नए टीचरों को पैसा नहीं मिलने लगता तब तक टीचर अपने रोजी रोजगार का ख्याल रखें आने वाले समय में न केवल 2270 लाट पास होगी बल्कि जितने भी नये पुराने मान्यता प्राप्त मदरसे है सब में आधुनिकीकरण योजना लागू होगी आईमास ने 1000 करोड़ के बजट की मांग की है जल्द से जल्द आईमास को उम्मीद है कि आईमास की मांग को माना जाएगा जिसका संकेत भारत सरकार के सर्वे से साफ है। आप सभी साथियों से दुआओं की दरखास्त
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
आईमास दिल्ली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद को डिप्टी सेक्रटरी रवि कात्याल ने लिखा पत्र
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
योजना मे मानदेय देने की पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित राज्य सरकार पर डाली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राज्य के अधिकारियो सै मिलने की सलाह दी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पत्र का हिन्दी अनुवाद
एफ। संख्या 8-6 / 2020-आईएस। 12
भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के शिक्षा विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली
दिनांक 16. 12.2020
श्री एजाज अहमद, अध्यक्ष, इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ, भारत, रिसिया, बहराइच, उत्तर प्रदेश 271875
विषय SPQEM के तहत अध्यापक के मानदेय रिलीज करने के संबंध में
महोदय, मुझे उपरोक्त विषय पर पत्र का संदर्भ देने और यह कहने के लिए निर्देशित किया गया है कि यह विभाग मदरसो (SPQEM) में गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने की योजना के तहत कार्य के लिए एक वार्षिक समेकित प्रस्ताव तैयार करने के बाद संबंधित राज्य सरकारों को धन जारी करता है।
दिशानिर्देशों के अनुसार, योग्य प्रस्तावों की जांच परियोजना अनुमोदन बोर्ड द्वारा की जाती है। इसके बाद राज्य सरकार संबंधित मदरसों को धनराशि जारी करती है।
इस प्रकार, आप सै संबंधित राज्य सरकार से संपर्क करने का अनुरोध कर रहे हैं ।
आपका आभारी।
(रवि कात्याल) उप सचिव
आईमास उ0प्र0
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
22/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों आपको अवगत कराना है कि हम सभी शिक्षक ज्ञापन लेटर तमाम नेताओं अधिकारियों को निरन्तर दे रहे हैं लेकिन अभी भी समस्या मे कोई खास अन्तर नही आया है समस्या लगभग ज्यों की त्यों बनी हुई है इसलिए सभी मदरसा टीचरों से मशविरा करके आईमास ने यह निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों का एक प्रोग्राम लखनऊ में कराकर उसमे आमंत्रित करने की योजना है जिसके लिए पार्टी नेताओ से बात चल रही है माननीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित करने की योजना है । पार्टी के नेताओं से बात चल रही है प्रोग्राम जल्द से जल्द होगा । आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों से अपील है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के हर विधानसभा क्षेत्रों के कम से कम दो 2-2 शिक्षक अपना नाम मदरसे का नाम विधानसभा का नाम विधानसभा का नंबर जिले का नाम और अपना मोबाइल नंबर लिखकर के मेरे पर्सनल नंबर 99196 35242 पर भेज दें ताकि पूर्वक प्रोग्राम की रुपरेखा पार्टी नेताओ को भेज दिया जाए।। यही लोग प्रोग्राम में शामिल होंगे। जो पहले भेजेगा उसको पहले लिया जायेगा। समय ना गवाएं सभी संगठन के लोग कोई भी जो शामिल होना चाहते है जिले वाइज विधानसभा वाइज 2-2 शिक्षक की लिस्ट भेज दे। जितनी जल्दी आप लोग करेंगे उतनी जल्दी प्रोग्राम लिया जाएगा पार्टी के नेता से बात चल रही है। वह काम कराने के लिए तैयार है। आमने-सामने समस्याये रखकर बात किया जाएगा और हमेशा के लिए समस्या कराये जाने की योजना है । आप काम में लग जाए मेहनत से काम करिए।मागी गयी सूचना (शिक्षक का नाम /मदरसे का नाम/ विधानसभा का नाम /विधानसभा का नंबर / जिले का नाम/ और अपना मोबाइल नंबर )को मेरे पर्सनल नंबर 99196 35242 पर ही दे ग्रुप पर कोई भी सूचना ना डालें
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
23/12/2030
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
273 और 456 लाट का मानदेय जो केंद्रास आया हुआ था वह शासन से निदेशालय पहुंच गया है कल जिले में आवंटित होने की उम्मीद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
modernisation budget 273 and 456.pdf | |
File Size: | 430 kb |
File Type: |
17/12/2020
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
03 दिन में मानदेय भुगतान करके यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट निदेशालय भेजे जाने के लिए शासन का कड़ा पत्र सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जारी किया गया अगर कोई अधिकारी मदरसा टीचरों का मानदेय नहीं बाटता है और लटकाकर रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी
आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिलो को आवंटन के लिए कडा पत्र लिखवाया समय सीमा भी निर्धारित कराया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि निदेशालय से बजट जिलों को आ गया है इस बार आईमास ने इस पत्र में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय भुगतान के लिए कड़ा पत्र लिखवाया है और इसके लिए बाध्य करने की कोशिश की गई है कि सभी जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसे 31 दिसंबर से पहले बांट दें आई हमेशा जमीनी काम करता है।। चूंकि यूसी भारत सरकार को भेजवाना है सभी शिक्षकों और शिक्षक संगठनों से अपील है कि अपने जिले में लग करके इस को जल्द से जल्द भुगतान करवाएं शिक्षकों के खाते में पैसा भेजवाये जिससे जल्द से जल्द यूसी भेजी जा सके।।
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
whatsapp_image_2020-12-13_at_4.06.12_pm.jpeg | |
File Size: | 94 kb |
File Type: | jpeg |
आईमास 18 दिसम्बर की योजना
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
माननीय प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास के सभी जिलों के पदाधिकारियों से अपील करना चाहता हूं सभी साथी जिले के जिलाधिकारी को माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर कोविड 19 के नियमो और धारा 144 का पालन करते हुए दें सभी शिक्षक साथी तैयारी बना ले क्योंकि केन्द्राश की समस्या है इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद आईमास
GYAPAN KA NAMOONA
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का केंद्रांस मानदेय 2016- 17 का लगभग 70 दिनों का बजट निदेशालय द्वारा जनपदों को आवंटित कर दिया गया है।
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों निदेशालय से जिलों को केन्द्राश भेजने के लिए और केंद्राश का बजट ट्रेजरी पर अपलोड करने और उसका ईमेल जिलों पर भेजने और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कड़ा पत्र लिखने के लिए आईमास टीम ने संयुक्त निदेशक और रजिस्ट्रार आदरणीय आर पी सिंह जी से मुलाकात किया और उनसे मांग किया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कड़ाई से मदरसा टीचरों का मानदेय जिला पर बांटने का आदेश दिया जाए ताकि तत्काल यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट दिल्ली भेजवाया जा सके
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
आईमास। । यह बहुत दुखद है कि असम सरकार की कैबिनेट ने मदरसों को बंद करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है इसका प्रभाव आसाम तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसका असर पूरे भारत में पड़ेगा और सभी राज्य वाले मदरसे वालों को धमकी देना शुरू कर देंगे आज हमें यूनाइट हो करके एक साथ चलने की जरूरत है लेकिन नफरत और एक दूसरे की बुराई ने हमको कमजोर कर दिया है। मदरसे वाले दिन पर दिन कमजोर होते जा रहे हैं व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर लंबे-लंबे लेख आ रहे हैं चारपाई पर लेटकर के लोग लिख रहे हैं लेकिन यूनिटी की तरफ कोई नहीं बढ़ रहा सभी लोग यूनाइट नहीं हुए एक मंच पर नहीं आया तो हाथ में कटोरा आने में समय नही लगेगा। अभी समय है अपने दिमाग के नफरती वायरस को बाहर कर दो। यूनाइट होकर एक मंच पर आइए संयुक्त मोर्चा की कमेटी बनाते हैं वरना आपका नाम दास्तान में भी नहीं मिलेगा। शब्द बहुत कटु है लेकिन इसमें सत्यता है। आपकी मर्जी आप अपने फ्यूचर के लिए तैयार हो जाये यूनिटी की ओर बढे या लेख पढकर आराम करे।।
https://zeenews.india.com/hindi/india/assam-cabinet-approves-proposal-to-shutdown-madarsa-and-sanskrit-school-in-state/806055
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/guwahati/government-madarsa-and-sanskrit-schools-will-be-shut-in-asam-state-cabinet-clears-proposal/articleshow/79710524.cms
13/12/2020
आईमास दिल्ली खबर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत सरकार ने पत्र लिखकर 57.9938 करोड रूपये के यूटीलाइजेशन की माग की है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाह व बराकातुहू
🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌
अजीज साथियों भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी आदरणीय संतोष कुमार यादव जी ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया गये 57۔9938 करोड रूपये के बजट के यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट की मांग की है। उन्होंने यह शर्त लगाई है कि यह यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जाने के बाद ही वह दूसरी इंस्टॉलमेंट रिलीज करेंगे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिन लाटो के यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट की मांग की गयी है उसमें सभी पुरानी लाटो के 8584 मदरसे 273 की लाट और 456 लाट शामिल है। भारत सरकार ने 25 करोड 89 लाख रुपए और 34 लाख रुपए और 72 लाख रुपए और 6 करोड 3 लाख रूपये रिलीज किया है। जिसका टोटल अमाउंट 57۔9938 करोड रूपये है इन लाटो की दूसरी किस्त तभी आएगी जब यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट भारत सरकार भेजा जायेगा। भारत सरकार के पत्र काआवश्यक भाग आप लोगों को भेजा जा रहा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌
दुआओ की दरखास्त
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
456 LOT
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
25 नवंबर को जो 456 लाट का पैसा जारी हुआ था उसमें 560 ग्रेजुएट टीचर और 558 पोस्ट ग्रैजुएट / B.Ed टीचर का मानदेय जारी हुआ था यह मानदेय सत्र 2015 16 की दूसरी किस्त का है इस रिलीज की टोटल अमाउंट 6.0336 करोड़ है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लम्बे समय से लटकी 456 लाट जिसके लिए जबरदस्त प्रयास किया गया है और 456 लाट का मानदेय जारी होने से जो टीचर काफी दिनों से मानदेय से वंचित थे उनके घरों में कुछ रोशनी जरूर आएगी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
माननीय नन्दी जी के पत्र का जवाब आया आईमास एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
11/12/2020 आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌👌
अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आई मास टीम 7 दिसंबर को लखनऊ गई थी और निदेशालय और शासन के अधिकारियों से वार्ता किया था उन्होंने कहा था इसी हफ्ते में केन्द्राश निदेशालय को भेज देंगे आपके केंद्राश की पहली किस्त थी वह आ गई है निदेशालय। कल भी आईमास ने पोस्ट डाली थी कि फाइले फाइनल स्टेज में है अल्लाह का करम हुआ कि यह बात आज सौ फ़ीसदी सही साबित हुई। केंद्रास की जो धनराशि निदेशालय आई है उसे सोमवार को जिलों को आवंटन करा दिया जाएगा ।। आप सभी साथी जल्द से जल्द इसका अपने जिलों में वितरण करवा दें जिससे जल्द से जल्द इसका यूटीलाईजेशन सर्टिफिकेट भिजवाया जा सके। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर श्रेय लेने वालों की होड़ मची होगी काम करने वाला यहां कोई नहीं है सिर्फ लेख लिखने वाले मिलेगे आप सभी साथियों से गुजारिश है कि आईमास के साथ यूनाइट होकर अपनी लड़ाई लड़े ताकि हम टीचरों की लड़ाई जीत सके।। आजकल जिन मॄतक टीचरों की लड़ाई आईमास द्वारा लड़ी जा रही है ताकि उनको सरकारी मदद किसी तरह से दिलाया जा सके।। ना तो चारपाई लेखक उनके घर गये न ही उनकी ₹1 की मदद की और जो उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उन मृतक टीचरो को कुछ ना मिले।। यह है इनका चरित्र इनको टीचरों से कोई मोहब्बत नहीं है इंतजार कर रहे हैं कि कोई टीचर और मरे और फिर उन पर लंबा लेख लिखा जाए।। आप सभी दुआ करे अल्लाह ताला जिस ईमानदारी से आईमास टीचरों की लड़ाई लड़ रहा है उसमे हमेशा कामयाबी हासिल कराये दुआ की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
10/12/2020 शासन की न्यूज
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अभी शासन में बात हुई है केन्द्राश और राज्याश दोनों की फाइलें फाइनल स्टेज में चल रही है वर्तमान में प्रमुख सचिव बहुत ही तेजतर्रार काम करने वाले आ गए हैं आपकी मानदेय के फाईलों की हर दिन मानिटरिंग हो रही है राज्य सरकार पर आपकी कोई समस्या नही है न ही कोई काम फंसा है। आप राज्य सरकार से निश्चिंत रहें समस्या सिर्फ केंद्र सरकार में है। जो केन्द्राश दिल्ली से आया और जो राज्याश है वह दोनों जल्द ही आपके जिले पर होगे।। काफी पैसा शिक्षकों को मिल जाएगा इसलिए जो टीचर उदास रह रहे हैं उदास ना रहे 3 साल के राज्याश की भी मांग करवाए हैं 40 परसेंट वाला राज्याश अगर सरकार दे देंगी तो आप का बेड़ा पार हो जाएगा। इसलिए आप खुश रहे हैं ज्यादा निराश ना रहे और अपने साथियों को निराश होने से बचाएं। लेकिन जो साथी इस दुनिया से चले गए हैं उनके परिवार की डटकर सहायता करिए। वाट्सएप के लेख से उनके परिवार का कोई भला होने वाला नहीं है अगर परिवार के साथ खड़े होना है तो उनके परिवार के साथ जाइए मिलिए उनके परिवार के साथ खड़े होंइए उनकी मदद करिए। अपने मोहब्बत से साथियों की मदद करें और आप लोग प्रसन्न रहे हैं आप लोगों का मानदेय जल्द आने वाला है आप निराश ना रहे हैं आने वाला समय आपके लिए उज्जवल है आईमास हर कदम पर आपके साथ है।। आपका एजाज अहमद आईमास
आईमास महाराजगंज जिले की टीम सरवरे आलम और विपिन भाई की सदारत में मृतक के घर पहुंच चुकी है मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी साथी मिलकर के मृतक के परिवार की पूरी मदद करेंगे और हर संभव मदद देंगे उनके परिवार को और साथ-साथ में सरकारी मदद के लिए भी कोशिश करेंगे ईश्वर मृतक शिक्षक की आत्मा को शांति दे आप सभी शिक्षक भी प्रार्थना अरदास दुआ करे एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
आईमास के प्रदेश महासचिव मुबारक अंसारी साहब और कुशीनगर के जिला अध्यक्ष सलाउद्दीन साहब मृतक जितेंद्र कुमार गुप्ता जी के घर पहुंचे हैं मुझे उम्मीद है कि आईमास टीम लग करके मृतक परिवार की हर तरह से मदद करेगी
डबल शोक समाचार 10/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
महरागंज जिले के साथ साथ कुशीनगर के एक और शिक्षक का निधन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अभी जिला बलरामपुर के एक आधुनिक शिक्षक की मृत्यु हुई ही थी कि जिला महाराजगंज व कुशीनगर के एक एक और शिक्षक सुनील कुमार यादव मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत बदरुल उलूम हरलाल गढ़ ब्लॉक नौतनवा जिला महाराजगंज और मदरसा आधुनिक शिक्षक साथी जितेंद्र कुमार गुप्ता मकतब इस्लामिया आहलादपुर पटहेरवा कुशीनगर की हार्टअटैक से आकस्मिक मौत हो गई लंबे समय से मानदेय न मिलने के कारण मदरसा शिक्षक बहुत ही परेशान और उदास रहा करते थे और जिसके कारण उनका हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया एक के बाद एक मदरसा शिक्षक हार्टअटैक से मर रहे है इसका जिम्मेदार कौन है?? अगर सरकार ने मदरसा टीचरों को मानदेय दिया होता तो मदरसा टीचर असामयिक मृत्यु का शिकार ना होते।। पूरे प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की तरफ से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और दुआ और सभी शिक्षक साथी मिलकर के शिक्षक की लड़ाई लड़ें और न केवल उसके परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश करें बल्कि उसकी मदद करने की भी कोशिश करें। आईमास हमेशा अपने शिक्षकों के साथ है। आपकी दुआओं की दरखास्त। एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
आईमास बलरामपुर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
09/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज़ अहमद के नेतृत्व में व जिलाअध्यक्ष डॉ अब्दुल सलाम की अध्यक्षता मे एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बलरामपुर सदर के विधायक माननीय पलटू राम जी वह गैसड़ी के विधायक माननीय शैलेंद्र सिंह जी व विधायक माननीय कैलाश नाथ शुक्ला जी व बीजेपी के जिला अध्यक्ष माननीय प्रदीप सिंह जी और जिलाधिकारी बलरामपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन देकर 5 साल से मानदेय न मिलने के कारण भुखमरी तंगहाली बदहाली निराशा और मायूसी का शिकार होकर हार्टअटैक से मरने वाले आधुनिकरण शिक्षक स्वर्गीय उमानाथ सिंह के परिवार को तत्काल सरकारी सहायता दिलाने की मांग की गई ज्ञात हो कि मृतक उमानाथ सिंह काफी दिनों से मानदेय न मिलने के कारण भारी आर्थिक संकट से घिरे हुए थे जिसकी वजह से अचानक आर्ट अटैक आने से उनका आकस्मिक निधन हो गया मृतक उमानाथ सिंह ग्राम जोरावर ग्राम सभा संकरपुर कटरा के मदरसा फजले रहमा में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मृतक अपने पीछे 5 सदस्यों का परिवार छोड़कर गए हैं जिसमें कोई भी कमाने वाला नहीं है एजाज अहमद ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि कोविड 19 महामारी में जिन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय सरकार में लंबित है उनको तत्काल मानदेय दिलाकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की आकस्मिक मौतों को रोका जाए। आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के बारे में सरकार को पत्र लिखा जाए इस अवसर पर मैनुद्दीन मनमोहन सिंह मोहम्मद सज्जन हसनैन रजा पाल प्रमोद कुमार आबिद अली दान बहादुर सिंह राकेश कुमार हितकारी शौकत अली और कई मदरसा शिक्षक शामिल रहे
एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
08/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियो आईमास की टीम ने निदेशालय और शासन के अधिकारियों से वार्ता की और केंद्राश और राज्याश तत्काल जिलों को जारी करने की मांग की।। अधिकारियों ने कहा कि वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि इसी हफ्ते में मानदेय का आवंटन जिलों के लिए हो जाए साथ में आईमास ने 3 साल के 40 परसेंट राज्याश की डिमांड को भी शासन भेजने की मांग की जिस पर निदेशालय वाले तैयार हो गए हैं और 40% के हिसाब से 3 साल के राज्याश की डिमांड भी शासन को भेज दी गई है। आईमास के निरन्तर संघर्ष से मदरसा टीचरों की हालत में सुधार आने लगा है। आप सभी से अपील है कि मुसीबत की इस घड़ी में सभी मदरसा टीचर यूनाइट हो करके यूनाइटेड प्रयास में लगे।। बलरामपुर के जो टीचर हार्टअटैक से मरे थे उनके लिए भी आईमास ने निदेशालय और शासन के अधिकारियों से मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की जिस पर कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया है।। उम्मीद है कि जल्द से जल्द निदेशालय से राज्याश का जिलों पर आवंटन होगा।। आप सभी से दुआओं की दरखास्त।।
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
मरहूम शिक्षक उमा नाथ सिह बलरामपुरी के परिवार की मदद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी से मदद की आईमास की अपील
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज मृतक उमानाथ सिंह के परिवार पर मुसीबत टूटी है कल कोई हो और सकता है इसका शिकार । आज आप किसी के साथ खडे होगे कल सभी आपके साथ खड़े होगे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
05/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि बलरामपुर में हमारे एक आधुनिक शिक्षक साथी उमानाथ सिंह जी की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है और जिन का मामला आईमास ने मीडिया में और सरकार मे जोर-शोर से उठाया है। वह बहुत बड़े आर्थिक संकट में घिरे हुए थे उमानाथ सिंह जी। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं जिनका पालन पोषण करना बहुत बड़ा मुश्किल का काम हो गया है । हालांकि आईमास सरकारी सहायता की मांग कर रहा है लेकिन आप जानते हैं कि सरकारी सहायता के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता और बहुत समय लगता है। ऐसे में आप सभी साथियों को उनके परिवार की निजी तौर पर मदद करनी चाहिए साथियो 10 दिसंबर को उनकी तेरहवीं है बहुत दुखद है कि बलरामपुर के जो टीचर मर गये उसके लिए किसी ने कोई भी आवाज नहीं उठाई न ही उसके परिवार की मदद के लिए कोई आगे आया।। यही नेतागिरी है आजकल मदरसा टीचरों की*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अगर टीचर और उसका परिवार ही नहीं बचेगा तो नेतागिरी से क्या मतलब।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास ने हमेशा अपने शिक्षकों से प्यार किया और हमेशा टीचरों के साथ खड़ा रहा। अल्लाह हम लोगों को हिम्मत दे और हमारे साथियों को हिम्मत दे।। आप सभी से अपील है कि इस मुसीबत की घडी मे आप सब निजी तौर से मृतक के परिवार की मदद करे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जो साथी उमानाथ सिंह जी के परिवार की एसोसिएशन के जरिए मदद करना चाहते हैं वह खाता नंबर *Account holder " *Islamic Madarsa aadhunikikaran shiksak association "
Account number " 50050790755 "
IFSC CODE " ALLA0210424 "
ALLAHABAD BANK BRANCH Risia* मे मदद की रकम भेजें। मदद का चेक शिक्षक के परिवार को सभी दानकर्ताओ के डिटेल के साथ दिया जायेगा और डिटेल आईमास की वेबसाइट पर डाली जायेगी।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
01/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी सुविधा के लिए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जानिए जो केन्द्र से टोटल केन्द्राश आया है उसमे किस लाट को कितना मिल सकता है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🚡456 लाट में स्नातक वालों को लगभग 50,000 और परास्नातक वालों को ₹100000 केंद्रास मिल सकता है
🚡 273 लाट वालों मे स्नातक वालों को टोटल लगभग ₹28000 और परास्नातक वालों को लगभग ₹56000 मिल सकता है
🚡 बाकी सभी लाटो के शिक्षकों में स्नातक वालों को ₹14000 और परास्नातक वालों को ₹28000 मिल सकता है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚡
आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मदरसा शिक्षको की आशा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
1/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अब दिल्ली शिक्षा मंत्रालय से उत्तर प्रदेश शासन को टोटल कितना पैसा आ गया
👇👇👇👇👇👇👇
🚗सभी लाटो का 2016- 17 की पहली किस्त का 40% यानी करीब 2 महीने 10 दिन का
🚗 अलग से 273 लाट का 6 माह का 40 परसेंट यानी करीब 2 महीने 10 दिन का
🚗 अलग से 456 लाट का 100% के हिसाब से 6 महीने का
🇨🇦 इतना मानदेय शासन में है जो जल्द से जल्द निदेशालय पर पहुंचने वाला है
🚠 बाकी मानदेय के लिए दिल्ली वाले यूटीलाईजेशन सर्टिफिकेट मांग रहे है
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास बिग ब्रेकिंग
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
01/12/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों में 456 लाट वालों के लिए बिग ब्रेकिंग न्यूज़। 456 लाट की 6 महीने की 100% के हिसाब से मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार को आ गया है। इससे 456 वालों को काफी राहत मिलेगी। मानदेय उत्तर प्रदेश शासन पहुंच चुका है। आईमास आपकी सेवा में सदैव तत्पर। दुआओ की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
ज्यादा से ज्यादा शेअर करे और ज्यादा से ज्यादा लाईक करे ताकि हर अधिकारी नेता तक बात पहुचे
5 साल से आर्थिक तंगी के शिकार बलरामपुर के मदरसा शिक्षक उमानाथ सिंह की मौत पर आईमास मे शोक की लहर सरकार से आर्थिक मदद की तत्काल मांग एजाज अहमद
ETV Bharat Click here to see
26/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
शादी के सूत्र में भविष्य मे बंधने वाले जोड़े के लिए मंगल कामना करें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिला बहराइच के भूतपूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनाब विजय कुमार मिश्रा जी के भाई साहब के तिलक मे शिरकत करने का मौका मिला। जिले के कई हस्तियो ने भी शिरकत किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जनाब एस एन पांडेय जी और लखनऊ के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी जी और गोंडा के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जी से मुलाकात हुई आप सब शादी के सूत्र में भविष्य मे बंधने वाले जोड़े के लिए मंगल कामना करें।
आईमास दिल्ली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों जैसा कि आईमास ने और केन्द्राश मानदेय आने की बात बताई थी। आपको बताते चलें कि 273 लाट जिसका 60% पहले आया था उसका 40% भारत सरकार ने जारी कर दिया मोटे तौर पर बता दें कि जिसका 60 परसेंट पिछले साल जारी हुआ था उसका 40% पर्सेंट अब जारी हो रहा है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद आईमास
आईमास लखनऊ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
22/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों बड़े हर्ष की बात है कि भारत सरकार से जो केंद्रास उत्तर प्रदेश शासन को आया था और उसको आईमास ने 11 तारीख को वित्त में अप्रूवल के लिए भिजवाया था वित्त ने उस फाइल को अप्रूवल दे दिया है और वह अप्रूवल हो करके फाइल शासन आ गई है एक-दो दिन में केंद्रास निदेशालय आ जाएगा और जैसे केन्द्राश निदेशालय आता है उसका आवंटन जिलों पर करवा दिया जाएगा आईमास आपका मानदेय जल्द से जल्द लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है अब आप देख लेना कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर तूफान आ जाएगा।। आपकी दुआओं का तलब गार मुबारक अंसारी प्रदेश महासचिव आईमास कुशीनगर
आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आरजू
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मदरसे के टीचर को मुश्किल ने घेरा
मुसीबत का हरसू है उसके बसेरा
🙏
एक मुद्दत से उसको न तनख्वाह मिली है
है चारों तरफ उसके घर में अंधेरा
🙏🙏
दवा और राशन का पैसा नहीं है
है
गुर्बत ने उसको दिया एक थपेड़ा
🙏🙏🙏
जिधर देखता है अंधेरा ही दिखता
नहीं रोशनी का है कोई सवेरा
🙏🙏🙏🙏
मुश्किलें है बहुत यूनिटी में कमी है
सभी का अलग साख पर है बसेरा
🙏🙏🙏🙏🙏
लड़ाई है उनकी जो लड़ने को आता
उसे ही बताते है वह एक लुटेरा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जहां तक नजर जाये नफरत का घेरा
हर इक दूसरे को बताए सपेरा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जब छ: माह की साथ मिलती थी तनख्वाह
तो कहते थे मेरे लिए है अंधेरा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जब तनख्वाह छ: माह की किस्तो मे आई
बजे ढोल जमके हुआ खूब ढिंढोरा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अगर एक होते तो ताकत भी होती
हिला कर के शासन मिटाते अंधेरा
🙏🙏🙏🙏🙏
कई साथी हम से विदा हो चुके हैं
मुसीबत ने उनको दिया था थपेडा
🙏🙏🙏🙏
मगर हम समझते न मंथन है करते
हमें नफरतों के है बादल ने घेरा
🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दुआ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ऐ रब तू मदरसे के टीचर जगा दे
उन्हें ख्वाब ए खरगोश से तू जगा दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
तू नफरत सभी के दिलों से हटा दें
ऐ रब तू करिश्मा कोई अब दिखा दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इन्हें एक कर इनका ईमान जगा दे
इन्हें प्यार करने की भाषा सिखा दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इन्हें टीचरों का सिपाही बना दे
तू नफरत के बादल को इनसे हटा दें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इन्हे टुकड़ियों में तू बटने न देना
इन्हें राह हक से तू हटने ना देना
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इन्हे एक मंजिल पर लाके दिखा दे
सभी शिक्षकों के दिलों को मिला दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हमारी मुसीबत को तू दूर कर दे
तू टीचर को हंसता सवेरा दिखा दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ये एजाज रब से दुआ कर हमेशा
कि रब इनके जीवन को खुशियों से भर दे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आमीन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एजाज अहमद आईमास के दिल की आवाज
🙏🙏🙏🙏🙏🙏👌
आईमास दिल्ली 22/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों आईमास के महासचिव मुबारक भाई से शिक्षा मंत्रालय की टेलिफोनिक वार्ता में यह बात सामने आई है कि भारत सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का कुछ और केन्द्राश जारी किया है लेकिन यह बात कंफर्म नहीं हो पाएगी की लाट संख्या कौन सी है जैसे यह बात कंफर्म होती है आपको बताया जाता है आई आपकी सेवा मे हर पल लगा है।। मुबारक अंसारी प्रदेश महासचिव आईमास कुशीनगर
आईमास छत्तीसगढ़
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास छत्तीसगढ़ की 3 सदस्य समिति ने केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी से उनके दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात किया और मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों की समस्या उठाई उन्होंने आश्वासन दिया कि मदरसा शिक्षको की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में है मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों के लिए प्रयास करने के लिए आईमास छत्तीसगढ़ टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया। आपका एजाज अहमद आईमास।
अंग्रेजी के बहुत ही प्रतिष्ठित बहुत बड़े न्यूज़ पोर्टल क्लेरियन इंडिया ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों की आवाज बहुत जोरदार तरीके से अपने पोर्टल पर उठाइई उनका हार्दिक धन्यवाद आईमास
Denied Salary by Govt for Years, UP Madrassa Teachers Lead a Wretched Life -
https://clarionindia.net/denied-salary-by-govt-for-years-up-madrassa-teachers-lead-a-wretched-life/
Waquar Hasan | Clarion India
LUCKNOW/NEW DELHI — Uttar Pradesh’s madrassa teachers on Saturday said they had been burdened with debt and living a wretched life as they were not given their salaries by the Central government for the last four years.
वतन समाचार ने सांसद से मदरसा टीचर्स की समस्याए जोर शोर से उठायी सांसद ने कहा जल्द समस्याए खत्म होगी आईमास टीम
https://www.watansamachar.com/Madrasa-teachers-problem-will-be-completely-eliminated-in-the-coming-days-BJP-Parliament
13/11/2020
🙏🙏🙏🙏👌👌
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏👌👌👌
आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यूपी के सबसे बडे अखबार अमर उजाला ने राजधानी पेज पर पूरे यूपी मे छापी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको की खबर साथ मे बकाया की माग उठाई।।
ई दिल्ली आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
13/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नई दिल्ली मे उर्दू के बहुत बडे पेपर इंकलाब ने आपकी खबर छापी।। उनका शुक्रिया।।
उत्तर प्रदेश का मशहूर न्यूज़ पोर्टल ईटीवी भारत मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को उठाते रहा है मानदेय आने पर तमाम मदरसो से रिलेटेड शिक्षक संगठनों ने उन को बधाई दी ।। उम्मीद है कि ईटीवी भारत आगे भी मदरसा जाऊंगा चित्र उठाता रहेगा
Click Here to see the News
लखनऊ आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
13/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लखनऊ मे तहजीब टी वी ने आपकी आवाज जोर शोर से उठाई ।। उनका शुक्रिया।। खबरनामे मे 15:55 से मदरसा शिक्षको की खबर देखे
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
12/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियो बहुत खुशी की बात है कि भारत सरकार से मदरसा आधुनिकीकरण के टीचरों के लिए इस कोरोनावायरस के lock-down में लम्बे समय बाद कुछ केंद्रास मानदेय भारत सरकार से जारी हुआ है।। इस केंद्राश जारी होने का श्रेय आईमास के पदाधिकारियो की कडी मेहनत को और माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंदकुमार नंदी जी को जाता है जिन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखा था कि मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों को दो हजार अट्ठारह उन्नीस से पहले 100% मानदेय दिया जाए यह जो केन्द्राश मानदेय आया है यह पहली ही किस्त का 40 परसेंट है पहले जो 60 परसेंट पैसा जारी हुआ था उसका 40 पर्सेंट अब जारी हुआ इसमें परास्नातक शिक्षक को लगभग 27480 और स्नातक शिक्षक को लगभग 13740 रुपए मिल सकते है इस परेशानी के समय में मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों को इससे कुछ राहत मिलेगी लेकिन दूसरा इंस्टॉलमेंट जारी कराने के लिए आईमास अपना प्रयास बंद नहीं करेगा 2016 17 की दूसरी किस्त जारी कराने के लिए आईमास पूरी ताकत लगा देगा बस एक चिंता की बात यह है कि भारत सरकार मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों का मानदेय जारी करने में बहुत समय लगाती है और जो जारी करती है वह किसी ऊंट के मुंह में जीरा से ज्यादा नहीं है।। 2016 17 की पहली किस्त जारी करने में तीन साल लगाये और तीन बार में पैसा जारी किया गया।। केवल पार्शियल पेमेंट ही जारी किया जाता रहा है पूरी किस्त जारी नही हुई है ।। इससे मदरसा टीचरों का बकाया बढ़ रहा है।। आईमास भारत सरकार से मांग करेगा कि पार्सियल न करके पूरी 2016 17 की दूसरी पूरी जारी की जाए।। मैं पूरे प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की तरफ से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंदकुमार नंदी जी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मदरसा टीचरों की समस्याओं को समझा और उनके फेवर में भारत सरकार को पत्र लिखा मैं माननीय नंदकुमार नंदी जी से फिर माग करूगा कि टीचरों का बकाया मानदेय जारी कराने के लिए दूसरा पत्र भी लिखे।। आप सभी साथी धैर्य रखें अब मानदेय मिलना शुरू हुआ है।। दूसरी किस्त भी आप लोगों को इंशाल्लाह जल्द मिल जाएगी।। आपका एजाज अहमद आईमास*
09/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातहू
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
साथियों जब से आईमास ने यह खबर दिया कि भारत सरकार नवंबर महीने में केन्द्राश मानदेय जारी करने वाली है तब से चारपाई पर लेटे हुए चारपाई पागल कोरोनावायरस फड़फडा रहे है और एक एक किलोमीटर लंबे लेख डाल रहे हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
वायरस हर दिन वित्त में मानदेय की फाईल चारपाई से भिजवा रहे है पहले वायरसो ने 310 करोड की फाइल वित्त मे भिजवाई थी उसके बाद 220 करोड़ की फाइल वित्त मे भिजवाई फिर वाईरसो ने 120 करोड़ की फाइल वित्त मे भिजवाई।।। इस तरह से 650 करोड़ की फाइल वित्त में वायरसो ने भिजवा दिया है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लेकिन जैसे ही वित्त में फाइल वाइरस भेजवाते है वैसे ही चोर उस फाइल को चुरा ले जाते हैं कुछ फाइलें स्वर्ग चली जाती हैं कुछ पाताल लोक में चली जाती हैं।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यह ऐसे वायरस है इनको शर्म नहीं है यह दिन रात झूठी खबरें लिखते रहते हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सच बात यह है कि मदरसा टीचरों को सिर्फ 6 महीने का केंद्राश मानदेय इस महीने में शिक्षा मंत्रालय देने की बात कर रहा हैं जो मानदेय इस महीने में मिलने की पूरी उम्मीद है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
साथियों आप सभी जान रहे हो कि मौजूदा सरकार में माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय गृह मंत्री जी का ही दबदबा है सांसद और विधायक की कुछ सुनवाई दिखाई नहीं पड़ती।। तो किसी मेंबर की सुनवाई क्या होगी आप जानते हो यासिर जिलानी साहब शिक्षा मंत्रालय के मेम्बर और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और तमाम लोगों ने आपके लिए मेहनत की लेकिन आप लोगों का काम कुछ नहीं करा पाये तो फिर मेम्बर से उम्मीद रखना उनके पास काम के लिए जाना बेकार है।।। इसीलिए आईमास माननीय राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय गृहमंत्री महोदय माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के पास हमेशा ज्ञापन देने और उनके ऑफिस तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जाता है ताकि जहां से सुनवाई होने वाली है वहां से आपका काम हो।।। जब सांसद विधायक से काम हो नहीं रहा है तो यह छोटे-छोटे अंबर मेंबर से क्या होगा।। इनसे उम्मीद मत रखना इन सबके पास में कुछ नहीं है यह मिनिस्ट्री में अपना पास बनवा नही पाते हैं आपका काम क्या करेंगे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏ब
इसके अलावा जितने भी वाइरसो द्वारा बजट वित्त मे फेंके गए हैं वह सब झूठ है।।।
🙏🙏🙏🙏🙏
यह वायरस प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड का महिमामंडन करते रहते हैं अरे जब से प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड वाले आये मदरसा टीचरों को पाताल में पहुंचा दिया। पहले केंद्रीय ग्रांट इन एड कमेटी थी जो एक बार में केंद्राश पास करती थी और वह केन्द्राश जारी हो जाता था
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
उसी केंद्रीय ग्राट इन कमेटी ने 2016 में 2016 17 का केंद्राश मानदेय पास किया था उसके बाद केंद्रीय ग्राट इन कमेटी खत्म हो गई और प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड का गठन हुआ जब से प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड आया है तब से उसी 2016 17 का हर साल मानदेय पास कर रहा है तीन-चार साल से सिर्फ वही 2016 17 का ही मानदेय पास हो रहा है आप जानते हो कि 2016 17 का मानदेय आज तक पूरा जारी नहीं हो पाया है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यह प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड वाले आपको पैसा दिलाने नहीं है आपको पाताल में दफन करने आए हैं।।जिनसे आप कोई उम्मीद ना रखे।। यह आपके दोस्त नहीं हो सकते है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जब से व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर यह चारपाई वायरस आए हैं तब से मदरसा टीचरों में इन लोगों ने नफरत फैलाया उनको तोड़ने का प्रयास किया उनकी ताकत को कमजोर करने का प्रयास किया और सिर्फ और सिर्फ नुकसान किया है आज तक एक टके उन लोगों ने काम नहीं किया ना ही इनके पास कोई एफिशिएंसी है कि आपके लिए कोई काम कर पाये।। यह अपने घर के सामने की नाली नहीं साफ करवा सकते आप का काम कराना तो बहुत बड़ी बात है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास अकेला संगठन है जिसने जमीन पर दिल्ली लखनऊ दौड़ करके आपके लिए काम किया है जो प्रयास हो सकते थे जी जान से किया है काम होना अल्लाह के हाथ में है प्रयास करना एसोसिएशन के हाथ में।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏 बाकी कोरोनावायरस अपने चारपाई पर लेट करके सिर्फ लेख लिख रहे हैं यहां तक कि आप की स्कीम भी दूसरे मिनिस्ट्री में चली गई यह भी कोरोनावायरसो को नहीं पता था।। प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड वालों को भी नहीं पता चला और स्कीम चली गई ।। जब आईमास ने इसको टीवी पर चलवाया तो वायरस जाग गए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दूसरी मिनिस्ट्री में अगर अगले साल से यह स्कीम गई तो पुराने टीचरों की नौकरी बचेगी यह गारंटी नहीं है।। अगर मदरसा टीचरों से मिनिस्ट्री ने दोबारा प्रस्ताव मांग लिए तो एक भी पुराना टीचर बचना मुश्किल…
08/11/2020
अस्सलामुअलैकुम
जल्द आयेगा 6 माह का केन्द्राश व 3 माह का राज्याश
साथियों जैसा कि आप जानते है कि आईमास टीम हर हफ्ते दिल्ली जा रही है हर हफ्ते दिल्ली जाकर आधुनिकीकरण टीचरों के लिए निरंतर प्रयास करने का ही नतीजा है कि भारत सरकार इस नवम्बर महीने मे मानदेय देने को तैयार हो गई न केवल केंद्राश बल्कि राज्याश भी जारी कराने के प्रयास में आईमास लगा हुआ है। ऐसे समय मे जब मदरसा टीचर निहायत तंगी मे है एसोसिएशन के पदाधिकारी जो कि आपकी तरह एक शिक्षक ही है वह भी काफी आर्थिक तंगी में है। हर बार दिल्ली लखनऊ जाने मे बहुत किराया भाड़ा खर्च होता है मगर जेब खाली है।। इसलिए सभी साथी एसोसिएशन की फाइनेंसियल मदद करे ताकि आपकी लड़ाई बाधित न हो।। आप सभी को चाहिए कि स्वेच्छा से एसोसिएशन के अकाउंट में कुछ मदद जरूर करें जिससे संघर्ष करने और आधुनिकीकरण टीचरों की लड़ाई लड़ने में कोई बाधा ना आए।। यह संकट के दिन भी इंशाल्लाह गुजर जाएंगे।। आईमास अब उड़ीसा के तर्ज पर मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों को नियमित कराने की दिशा में इस बार काम करेगा।। आप सभी साथी एसोसिएशन के खाते में मदद जरूर करें ताकि हम आपकी लड़ाई दिलो जान से लड़ सके आपका एजाज अहमद आईमास एसोसिएशन का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड है----
Account Holder's name-- "Islamic Madarsa Aadhunikikaran Shikshak Association"
Allahabad Bank Branch Risia
Account No."50050790755"
Branch code "ALLA 0210424"
PAY TM Number
9919635242
06/11/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास दिल्ली न्यूज
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जैसा कि आप जानते है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक आजकल बहुत ही मुसीबत के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में लाकडाउन में भी आईमास ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों की लड़ाई पूरी दिलो जान से ईमान से और पूरी ईमानदारी से लड़ी है कभी भी चारपाई पर लेट करके आराम नहीं किया।। जबकि ना तो जेब में किराया है और ना ही कोई संसाधन है फिर भी जो कोशिश हो पा रही है वह दिलो जान से की जा रही है यह बात कहने में कोई झिझक नहीं है।।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हमेशा जमीन पर लड़ाई लड़ी है कभी भी करिश्मा वाला सपना नहीं दिखाया।। साथियों दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय गृह मंत्री महोदय माननीय शिक्षा मंत्री महोदय और कई अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया अधिकारियों से बात भी किया गया उनका कहना है कि इस महीने में हम केन्द्राश मानदेय जारी कर देंगे पिछली बार भी उन्होंने यह बात कही थी मुझे उम्मीद है कि इंशाल्लाह इस महीने में केन्द्राश मानदेय जारी हो जायेगा।। अगर 60% केन्द्राश जारी हो गया तो 40% राज्याश भी जारी करा लेंगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बाकी जो राज्य सरकार का अतिरिक्त राज्याश है वह भी इस महीने के लास्ट तक जारी होने की उम्मीद है।। अतिरिक्त राज्याश मे कोई समस्या नही है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लेकिन एक ही बात दुखद हमेशा रही है कि मदरसा टीचर टुकड़े में बटे हुए हैं जो लोग मदरसा टीचरों के नाम पर कमाई के लिए आए थे वह आजकल कमाई ना होने की वजह से चादर ओढ़ कर सो गए हैं अब जब कमाई का फिर सीजन आएगा तब वह फिर आ जाएंगे।। आईमास कभी भी एक पल काम करने से नही रूका चाहे संकट रहा चाहे खुशी सभी चुनौतियो का मुकाबला किया।।
🙏🙏🙏🙏🙏
जो लोग चारपाई पर चादर बिछा कर सो रहे हैं वह दूसरों के काम में कमी निकाल रहे हैं उनकी बुराई कर रहे हैं कि उसने यह नहीं किया वह नहीं किया यह नहीं हुआ वह नहीं हुआ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चूकि केन्द्राश दिल्ली से आना है इसलिए दिल्ली में लगातार आईमास हर हफ्ते जा रहा है जिससे कि काम में प्रोग्रेस होता रहे और आपकी बातें भी उच्चाधिकारियों बड़े नेताओं तक पहुंचाई जाती रहे हैं।। अगले हफ्ते फिर दिल्ली जायेगे।। काम निरन्तर प्रयास से ही होते है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
इंशाल्लाह वह दिन दूर नहीं जब आईमास की काविशो से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।। न केवल आने वाले समय में आपका पूरा बकाया मानदेय मिल जाएगा बल्कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको को आईमास उडीसा की तर्ज पर नियमित कराएगा।। कुछ समय और काटिए इंसाअल्लाह जल्द नया सवेरा होगा।।
🙏🙏🙏🙏🙏
लेकिन आप लोगों से अपील है कि यूनाइट हो जाइए नफरत और गुटों में मत बटिए। अपना वजूद कायम करिए छोटे-छोटे टुकड़ों में बटकर मदरसा टीचरों की इज्जत को नीलाम मत करिए। वरना कोई भी अधिकारी कर्मचारी आपकी बात नहीं सुनेगा। इसलिए यूनिटी के लिए सभी लोग कोशिश करें बिना सब की रजामंदी के बिना यूनिटी के कोई भी काम नहीं होना चाहिए।। जो चारपाई पर सो रहे हैं उनको भी उठ कर आना चाहिए और मिलकर एक होकर कोशिश करनी चाहिए।। अगर अपना वजूद कायम रखना हे तो अपने दिल से नफरत निकालिए एक बनिए।। मैं जानता हूं कि यह बातें आपके दिल में नहीं लगेंगी। नफरत की चादर ने आपके दिल को ढक रखा है। लेकिन जिस दिन आप जमीन पर गिर जाएंगे उस दिन आप लाख कोशिश करेंगे कि यूनाइट होते तो यह कर लेते हैं वह कर लेते लेकिन तब काम करने का समय नहीं रहेगा।। दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
Click Here to see ETV Bharat News
Click Here to see Watan Samachar News
Tahjib TV ki khaber me es video ke last dekhein Madarsa Teacher ki khaber
आईमास उड़ीसा
🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों आईमास यूनिट उड़ीसा के नेता मनव्वर भाई आफताब भाई और इबादुर्रहमान भाई की सदारत में उड़ीसा के शिक्षक साथियों ने वह काम कर दिखाया जो पूरे भारत में किसी भी प्रदेश के शिक्षकों और संगठनों ने नहीं किया।।
🙏🙏🙏🙏🙏
उड़ीसा के सभी आधुनिकीकरण के मदरसे सरकार ने ऐड कर दिये।।
🙏🙏🙏🙏🙏
सभी टीचरों को छठे वेतन आयोग के अनुसार 50/60 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है
🙏🙏🙏🙏🙏
यह करिश्मा हुआ कैसे?
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
उड़ीसा में आधुनिकीकरण के कुल 176 मदरसे थे जो योजना से आच्छादित थे और 96 मदरसा ऐसे थे जो आच्छादित नही थे सभी प्रदेशों की तरह से उड़ीसा के भी मदरसा शिक्षक को जब केंद्र सरकार से आधुनिकरण का मानदेय नहीं मिलने लगा तो उड़ीसा के शिक्षकों ने बजाय भारत सरकार से माथापच्ची करने के सीधे अपने स्टेट गवर्नमेंट को पकड़ा और स्टेट गवर्नमेंट से लगकर कहा कि हम आप लोगों को पूरा वोट दिलाएंगे आप लोग हमको हमारे मदरसों को एड कर दीजिए।। मदरसे वालों ने जमकर के इलेक्शन में मेहनत किया और सरकार जब जीती तो सरकार ने जीतते ही उड़ीसा के सभी 176 मदरसों को ऐड कर दिया।। 96 मदरसे जो रह गए थे उनमें से भी सरकार 60 मदरसों को ऐड करने जा रही है 36 मदरसों में कुछ कमियां थी।। आज उड़ीसा के सभी आधुनिकीकरण के शिक्षक एडेड के शिक्षक बन गए हैं सभी शिक्षकों को छठे वेतनमान से वेतन मिल रहा है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यह करिश्मा ऐसे ही नहीं हुआ है आईमास ने जैसे सभी उड़ीसा के शिक्षको को यूनाइट किया था उड़ीसा के किसी शिक्षक ने गुटबाजी नहीं किया सभी शुरू से आखिर तक यूनाइट रहे और यूनाइट हो करके लड़ाई में अपनी जी जान लगाते रहे नतीजा आज सभी टीचर खुशहाल हो गए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लेकिन बड़े दुख की बात है कि उत्तर प्रदेश में 25000 शिक्षक होते भी सभी असहाय है।। हमको उड़ीसा के शिक्षकों से सबक लेनी चाहिए।। अभी समय है आप अभी सभी शिक्षक यूनाइट होकर एक मंच पर आकर जाये।। हम आज भी कामयाब हो सकते हैं क्योकि अभी आप शिक्षक है।। लेकिन मुझे लगता है कि आपका अहंकार और नफरत आप लोगों को ऐसा करने से रोक देगा।। आप लोगों के अंदर कोई जज्बा नहीं कि आप मदरसा टीचरों के हित के लिए आगे बढ़े।। आप लोगों को अपने और अपने बच्चों के फ्यूचर से कोई मतलब नहीं ।। वरना आज तमाम लोग चारपाई पर नहीं लेटे रहते।। मदरसा टीचरों के लिए आगे बढ़ते और यूनाइट होकर के एक आवाज में बात करते तो हमारी मुसीबतें पल भर में खत्म हो जाती।।
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास के जो पदाधिकारी मेरे साथ उड़ीसा का सफर कर चुके हैं उनसे आप बात कर सकते हैं कि हम लोगों ने किस तरह वहां उन्हें यूनाइट किया था
🙏🙏🙏🙏🙏
मदरसा टीचरों को उड़ीसा के शिक्षकों से इंस्पायर्ड होना चाहिए सीख लेनी चाहिए और यूनाइट हो करके आगे बढ़ना चाहिए।।
🙏🙏🙏🙏🙏
अल्लाह हम सबके दिलों से नफरत निकाले और एक करें दुआओं में याद रखिएगा अल्लाह हाफिज आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏
25/10/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास दिल्ली समाचार
🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
साथियो शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार डेढ़ साल का मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का केंद्राश जारी करने पर सहमत है ।। इंशाल्लाह आप सभी कामयाबी कै करीब है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
भारत सरकार के 21 अगस्त के पत्र का जवाब आईमास ने उत्तर प्रदेश से भेजवाया था उसके बाद से दिल्ली में फाइल चल रही है अगर कोई ऑब्जेक्शन नहीं लगा तो अगले महीने में पैसा आपका आ जाएगा।।
🙏🙏🙏🙏🙏
इस बारे में आपको पहले भी बताया गया था।। भारत सरकार के पास जितना बजट है उतने मे जितने महीने का पैसा बनेगा भेजा जायेगा।। उन्होंने कहा कि जितना बजट उनके पास मौजूद वह सारा पैसा जारी कर देंगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏
आपको बता दें कि इस स्कीम को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में स्थानांतरित करने पर चर्चा जुलाई 2020 में शुरू हुई थी जिसका आईमास द्वारा विरोध किया गया था और नेशनल मीडिया पर बहुत सारे डिबेट हुए थे डिबेट में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के मेंबर शाहिद अख्तर साहब ने कहा था कि जो गलतफहमी थी वह दूर हो गए हैं अब इस स्कीम का शिक्षा मंत्रालय से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।।
🙏🙏🙏🙏🙏
उनकी बात भी पूरी तरह से झूठ साबित हुई ।। 2018 में 358 करोड रुपए आपके मानदेय का पास हुआ था उसमें से भी शाहिद अख्तर साहब एक पैसा नहीं जारी करा पाए थे।। ऐसा नहीं है कि वह प्रयास नहीं करते होंगे।। लेकिन जितने मुस्लिम मेंबर बनाये जाते हैं उनको सिर्फ देखने के लिए बनाया जाता है इस सरकार में सांसद विधायक की कोई नहीं सुन रहा है तो मैं मेंबर की कौन सुनेगा ।।।
🙏🙏🙏🙏🙏
आपको याद होगा कि इससे पहले यासिर जिलानी साहब को शिक्षा मंत्रालय का मेंबर बनाया गया था उन्होंने भी कई बार शिक्षकों की समस्याएं हल कराने का वादा किया था लेकिन वह भी गायब हो गए ।। इसी तरह केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयरूल हसन साहब ने भी वादा किया था कि वह मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों का काम करायेगे वह भी कोई काम नहीं करा पाये।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
7 सांसदों से संसद में मामला उठाया गया 100 करोड बजट बढा।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
तमाम शिक्षकों ने लखनऊ से लगाकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन किया मगर कोई फायदा नही हुआ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इसलिए आईमास ने ठान लिया कि हर हफ्ते दिल्ली जाएंगे और जब तक काम नहीं होगा तब तक जी जान से ऊपर तक हक की लड़ाई लड़ते रहेगे।। आईमास ने इस कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर आपके लिए हर सम्भव प्रयास किया है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
कोशिश करना सिर्फ इंसान के हाथ में है और कामयाबी देना अल्लाह के हाथ में है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
और रब की दुआ से कोशिश का नतीजा आपके सामने है कि आईमास ने इतना जबरदस्त प्रयास किया है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी को मदरसा शिक्षको पर बयान देने आना पड़ा।। यह आपकी बडी जीत है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
जो भी संकट आसाम और मध्य प्रदेश में सभी मदरसो पर छाया हुआ है यह सारे संकट खत्म होंगे रब ने चाहा तो एक भी मदरसा बंद नहीं होगा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप लोगों को मैं बता दूं कि पूरे प्रदेश के जितने भी मदरसा टीचर के संगठन है वह ब्रायलर मुर्गी की तरह इंतजार में है कि सामने वाली मुर्गी कट जाए हमारी बारी कब आएगी यह मत सोचिए कि किसी एक एस्टेट में अगर एक भी मदरसा बंद हो गया तो आप आप बच जाएंगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इसीलिए आज आईमास पूरे देश के मदरसो के लिए जी जान लगाकर लड़ाई लड़ रहा है।। अगर कहीं भी गलत हुआ तो आप भी नहीं बचोगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज मदरसा टीचरों को यूनिटी की और एक होने की जरूरत है तो व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे की बुराई लिख रहे है जो लोग जमीन पर काम कर रहे हैं उनकी हिम्मत तोड रहे हैं।। क्या आप लोग नहीं चाहते कि कोई आपका काम करें जो लोग आपका काम करते हैं आप लोगों को उनकी हिम्मत अफजाई करनी चाहिए।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज तक अल्लाह रब्बुल इज्जत की दुआ है जिस किसी भी काम में आईमास लगा इतिहास उठा कर के देख लीजिए आईमास को रब ने हमेशा कामयाबी दी है आईमास दिल से और अल्लाह की रजा के लिए काम करता है इसीलिए अल्लाह हमेशा फतेहयाब करता है।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी साथी बिल्कुल परेशान ना हो आपका जो भी पैसा साल डेढ़ साल का अभी मिलने वाला है अगले महीने में उसके बाद में जब इस स्कीम का पूरी तरह से ट्रांसफर दूसरे मंत्रालय में हो जाएगा तो उसकी लड़ाई लड़ लेंगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप लोगों को ना भ्रष्टाचार का शिकार बनने देंगे ना आप लोगों को संकट मे आने देंगे।। बशर्ते आप लोग यूनाइट हो जाएं नफरत की बातों को छोड़कर के एक मंच पर खड़े हो एक दूसरे का हाथ थाम करके उसकी हिम्मत अफजाई करें।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज अगर आप बिखरते चले गए तो आप का नाम इतिहास में नहीं मिलेगा और जब तक बजट और फाइनेंशियल पावर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को नहीं मिल जाता तब तक यह समझे की स्कीम का स्थानांतरण नहीं हुआ है।। इसलिए इस भ्रम में मत रहिए की स्कीम ट्रांसफर हो गई जब तक इस स्कीम का बजट ट्रांसफर नहीं होगा तब समझो स्कीम ट्रांसफर नहीं हुई है।। इसलिए आप लोग परेशान ना हो अगले महीने में आपको राज्यास और केंद्राश दोनो इंशाल्लाह मिलेगा ।।
🙏🙏🙏🙏🙏
अगले महीने में फिर दिल्ली जाने का प्रोग्राम बनाएंगे।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दुआओं में याद रखिएगा अल्लाह हाफिज आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
Watan Samachar ki khabar ke liye yahan click karein
ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करें
24/10/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियो जैसा कि आप जानते हैं कि आईमास निरंतर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दिल्ली की दौड़ लगा रहा है और निरंतर ना केवल माननीय राष्ट्रपति महोदय माननीय प्रधानमंत्री महोदय महोदय माननीय गृह मंत्री महोदय माननीय शिक्षा मंत्री महोदय और पूरे शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों तक दौड़ लगाई है बल्कि कई दिनों से निरंतर टेलीविजन और इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया पर आपकी खबरों को चलवाया है आज जब आसाम और मध्य प्रदेश तक सरकार के कई मंत्रियों ने मदरसो को बंद करने के स्टेटमेंट दिए हैं तब पूरे भारत में कोई मदरसा टीचर संघ उनके लिए लड़ने नहीं आया।। सब को सांप सूघ गया।। पूरे भारत मे इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ही एक अकेला ऐसा संगठन है जो आसाम से लेकर मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश और पूरे भारत के मदरसों की अकेले लड़ाई लड़ रहा है और इतना जबरदस्त लड़ाई लड़ी की अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी को आकर खुद मीडिया में बयान देना पड़ा।। यह आईमास के मेहनत और जज्बात की कामयाबी है।। इससे पहले कोई मत्री आपके लिए बयान देने आया हो तो बताओ।। इंशाल्लाह आईमास पूरे भारत में किसी भी मदरसे को बंद नहीं होने देगा।। आज इस मुसीबत के दौर में जब मदरसा आधुनिकरण शिक्षकों को पूरी यूनिटी की जरूरत है ऐसे वक्त मे व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर चारपाई मेंटल वायरस काम करने वालो की बुराई लिखते है।। अरे शर्म करो वाइरसो अल्लाह से डरो।।
🙏🙏🙏🙏🙏
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
18/10/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आईमास की दो सदस्यीय टीम 16/10/2020 को दिल्ली गई थी
🙏🙏🙏🙏🙏
ज्यादा लोग इसलिए नही जा रहे हैं क्योंकि किराया भाडा की समस्या है ज्यादा खर्च एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
साथियों दिल्ली जाकर के आईमास टीम ने सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय गृह मंत्री जी के यहां ज्ञापन दिया उसके बाद में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में माननीय शिक्षा मंत्री आदरणीय सचिव महोदय और आदरणीय ज्वाइंट सेक्रेट्री के नाम से ज्ञापन दिया और डायरेक्टर और सेक्शन ऑफिसर से मुलाकात किया।।
🙏🙏🙏🙏🙏
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से जो लेटर भेजा गया था वह प्राप्त हो गया है।। लेटर को लगा कर के मानदेय की फाइल आगे बढ़ा दिया गया है।। अब अगर वित्त और सचिव के उधर से कोई आबजक्शन नहीं आता तो आप लोगों का पैसा अगले महीने में जारी हो जाएगा और अगर वित्त या सचिव के यहा से आबजक्शन आ जाता है तो लेटर आपके प्रदेश को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि 75 पर्सेंट उम्मीद है कि आबजक्शन नहीं होगा।। आबजक्शन की सम्भावना केवल 25 पर्सेंट है ।।
🙏🙏🙏🙏🙏
उन्होने बताया कि 6 महीने का मानदेय उनको दिसंबर से पहले निकालना है यदि दिसंबर तक मानदेय नहीं निकालते हैं तो दूसरी किस्त नहीं आएगी।।। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में दो किस्त में पैसा आता है आधा पैसा दिसंबर से पहले आता है आधा पैसा दिसंबर के बाद आता है पहली किस्त जब खर्च हो जाती है तभी अगली किस्त आती है।।
🙏🙏🙏🙏🙏
अल्लाह के करम से आपके रास्ते हमवार हो रहे हैं आपका मानदेय इंशा अल्लाह अगले महीने में मिल जाएगा।।। आईमास आपके लिए प्रयास कर रहा है ।।
🙏🙏🙏🙏🙏
प्रोग्रेस जानने इस हफ्ते में आईमास टीम दुबारा दिल्ली जाएगी और यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक आप का मानदेय नहीं आ जाता
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास के पदाधिकारी अपने अपने हिसाब से सभी जगह अपना प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी मे
आईमास के प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद जी को ज्ञापन दिया है
🙏🙏🙏🙏🙏
आप सभी से दुआ की दरखास्त आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को आई मास के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान एवं राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद खान तथा मदरसा प्रबंधक यूनियन के जिला अध्यक्ष परवेज खान सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने खीरी सांसद माननीय अजय मिश्र जी से मुलाकात की तथा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 4 साल से अधिक बकाया मानदेय दिलाए जाने की बात कही माननीय सांसद जी ने आश्वासन दिया की अति शीघ्र आप का मानदेय दिलाया जाएगा आपका भाई मोहम्मद अहमद खान एवं मोहम्मद आरिफ खान
आईमास को मिली बडी कामयाबी
🙏🙏🙏🙏
12/10/2020
अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏
मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए बहुत खुशी की बात है कि शासन से भारत सरकार के 21 अगस्त के पत्र का जवाब भारत सरकार दिल्ली को चला गया है वह पत्र शासन से भारत सरकार को ईमेल हो चुका है यह बात सौ प्रतिशत सही है बिना किसी शक की गुंजाइश के।। मेरी शासन में अभी बात हुई जिस दिन आईमास टीम लखनऊ गई थी उसी दिन से वह फाईल चल रही थी फाईल हर दिन चलाई जा रही थी और उसका जवाब भारत सरकार को ईमेल कर दिया गया है पत्र की कॉपी जल्द से जल्द आप लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी जब आईमास टीम लखनऊ जाएगी तो उसकी फोटो कॉपी लेकर आएगी।। आप सभी दुआ करें ।। आईमास की टीम अब दिल्ली जाने की तैयारी में है ताकि जल्द से जल्द कामयाबी हासिल की जा सके आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
05/10/2020
🙏🙏🙏🙏🙏 अस्सलामुअलैकुम
🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी दुआएं और आईमास की काविशे जल्द रंग लायेगी लखनऊ से दिल्ली जाएगा जल्द से जल्द पत्र का जवाब
🙏🙏🙏🙏🙏
निदेशालय से लेकर शासन तक के अधिकारी आधुनिकीकरण शिक्षकों के काम मे लग गए हैं अब हर दिन चलाई जाएगी आधुनिकरण की फाइल
🙏🙏🙏🙏🙏
प्रमुख सचिव बीएल मीणा साहब ने आज ही अल्पसंख्यक कल्याण का चार्ज लिया है एक-दो दिन में आधुनिकीकरण की फाइल उनके सामने रखी जाएगी
🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों आज लखनऊ का आई मास का प्रोग्राम बहुत ही सक्सेसफुल रहा है लगभग निदेशालय शासन के सभी अधिकारियों से बात हो गई है आपकी फाइल अब हर दिन चलाई जाएगी जब तक कि आपका पत्र भारत सरकार को नहीं चला जाता
🙏🙏🙏🙏🙏
साथियों आईमास और शासन के अधिकारी इस फिक्र में लगे हुए हैं कि 2016 17 का न केवल आपको केंद्रास मिले बल्कि राज्याश भी मिल जाए इसीलिए शासन की सहमति के बिना अगर पत्र का जवाब भेज दिया जाएगा तो हो सकता है कि भारत सरकार भी राजी ना हो और वह दुबारा क्वेरी का पत्र भेज दे। आईमास चाहता है कि ऐसा पत्र भेजा जाए कि दोबारा पत्राचार ना करना पड़े और भारत सरकार से केंद्रास आ जाए। क्योंकि आप देख रहे हैं कि अप्रैल से लेकर के अब तक न जाने कितने पत्र भारत सरकार से आ चुके हैं यह सिलसिला तब तक नहीं खत्म होगा जब तक कि एकदम सही पत्र ना भेजा जाए इसीलिए इस बार आईमास की कोशिश है कि ऐसा पत्र भेजा जाए कि दोबारा भारत सरकार को कोई क्वेरी करने का मौका ना मिले और आपका मानदेय जारी हो जाए।
🙏🙏🙏🙏🙏
जो साथी पूरे प्रदेश से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की आवाज उठाने के लिए आज लखनऊ में आए थे उनका बहुत तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं आईमास के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद साहब प्रदेश संगठन मंत्री वकील अहमद साहब और तमाम हमारे आधुनिकीकरण शिक्षक साथी पदाधिकारी जो साथ आए थे उन सब का बहुत-बहुत शुक्रिया
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास वहां काम करता है जहां काम होने वाला होता है और हमेशा उतना ही काम करता है जितने में काम बन जाये।
🙏🙏🙏🙏🙏
जब तक कि आपका पत्र लखनऊ से दिल्ली चला नहीं जाता तब तक आईमास बैठने वाला नहीं और जब तक दिल्ली से मानदेय जारी नहीं हो जाता तब तक आईमास निरंतर दिल्ली जाता रहेगा 1 दिन के प्रयास से कुछ होने वाला नहीं है जब तक 24 घंटे हर दिन प्रयास नही किया जाए
🙏🙏🙏🙏🙏
बस आप सभी साथी उन साथियो की हिम्मत अफजाई करे जो आपकी लडाई लड रहे है।इंशाल्लाह मिलकर जंग जीतेंगे
🙏🙏🙏🙏🙏
उत्तर प्रदेश के सभी मदरसा संघ के पदाधिकारियों से अपील है कि लखनऊ में सभी संघ की सामूहिक बैठक जिसमें हर संगठन के दो चार पदाधिकारी शामिल होगे की डेट को निश्चित करने पर मशविरा दे ताकि हम मिलकर के और संगठित होकर ही कोई काम करें आप सभी साथी सोच ले विचार ले इस महीने में कब वह डेट रखी जा सकती है ताकि अब अगर कोई भी काम किया जाए प्रोग्राम किया जाए तो मिलकर किया जाए जिससे हमारी ताकत दिखाई पड़े ।
🙏🙏🙏🙏🙏
आईमास पूरी कोशिश में है कि सभी संगठन मदरसा टीचरों के हित की लड़ाई में एक साथ आएं मदरसा टीचरों के इस मुसीबत की घड़ी में सभी अपना राग अपनी डफली ना बजाएं
🙏🙏🙏🙏🙏
दुआओ की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
30/09/2020
🙏🙏🙏🙏
लखनऊ चलो लखनऊ लगो।।
🙏🙏🙏🙏
आईमास दिल्ली न्यूज़
🙏🙏🙏🙏
Page 1 Short Note
🙏🙏🙏🙏
आईमास ने मा0 राष्ट्रपति महोदय मा0 प्रधानमंत्री महोदय माननीय गृह मंत्री महोदय माननीय शिक्षा मंत्री महोदय आरणीय सचिव शिक्षा साक्षरता एवं संयुक्त सचिव शिक्षा साक्षरता को मेमोरेंडम सौंपा है
🙏🙏🙏🙏
उत्तर प्रदेश को छोड़कर के अन्य राज्यों बिहार छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तराखंड झारखंड बंगाल आसाम केरल कर्नाटक हरियाणा राजस्थान सभी प्रदेशों के 50000 आधुनिकीकरण शिक्षकों के चार साल के बकाया मानदेय भुगतान के लिए आईमास ने मांग किया है
🙏🙏🙏🙏
इनमें से जिन राज्यों ने अपने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट शिक्षा मंत्रालय भेज दिए हैं और जिन्होंने अपने प्रदेश से 40-60 या 10-90 की स्वीकृति भेज दी है और चार साल की डिमांड दिल्ली भेज दी है उनको इस सत्र में मानदेय मिलेगा
🙏🙏🙏🙏
जिन प्रदेशों का पिछले सत्र 2019 में मानदेय पास हो गया था यानी पिछली बैठक सितंबर 2019 में तो उनका मानदेय अगर कागज कंप्लीट है तो जारी होने वाला है
🙏🙏🙏🙏
जिन लोगों ने यह डॉक्यूमेंट नहीं भेजे हैं या डिमांड नहीं भेजी है उनका मानदेय जारी नहीं होगा
🙏🙏🙏🙏
जरूरी 👇
🙏🙏🙏🙏
कृपया अपने स्टेट से अपने डॉक्यूमेंट निकलवा ले उसको खुद दिल्ली शिक्षा मंत्रालय को शिक्षक संगठन ईमेल कर दें ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े
🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
दिल्ली न्यूज़ पेज 02
🙏🙏🙏🙏
साथियों एक बात खुशी की है कि मा0 शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने योजना के रिन्यूअल की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है।
🙏🙏🙏🙏
साथियो 2016/17 के मानदेय जारी करने की फाइल को शिक्षा मंत्रालय दिल्ली ने जब वित्त को भेजा तो वित्त वालों ने क्वेरी लगा दिया कि उ0प्र0 गवर्नमेंट बताये कि वह अपना 40 पर्सेंट क्यों नहीं दे रही है इसी वजह से 40-60 के चक्कर में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का पत्र उत्तर प्रदेश शासन में लटक गया।
🙏🙏🙏🙏
इसलिए आप सभी साथियों को पूरी ताकत से उत्तर प्रदेश शासन में लगना पड़ेगा क्योंकि इस पत्र का जवाब अगर भारत सरकार नहीं गया तो आप का मानदेय भारत सरकार कतई जारी नहीं करेगा।
🙏🙏🙏🙏
आईमास की जो टीम 28 सितम्बर को दिल्ली गई थी उसने न केवल माननीय राष्ट्रपति महोदय माननीय प्रधानमंत्री महोदय माननीय गृहमंत्री महोदय माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन उनके कार्यालय जाकर दिया था बल्कि शिक्षा एवं साक्षरता के सचिव डायरेक्टर से मुलाकात भी की थी। उन्होंने फाइल दिखा कर बताया कि 2016/17 के मानदेय की यह फाइल मैने वित्त मे प्रोसीड किया था उत्तर प्रदेश का पैसा जारी करने के लिए मगर वित्त ने इस पर आबजक्शन लगा दिया।
🙏🙏🙏🙏
वित्त वालों का कहना है कि जब तक वह 40-60 के बारे में उ0प्र0 से जवाब नही मंगा लेगे तब तक पैसे जारी नहीं कर सकते।
🙏🙏🙏🙏
क्योंकि मौजूदा समय में बिना 40-60 के मानदेय देने का प्रावधान नही है।
🙏🙏🙏🙏
इसी वजह से जो भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से सूचना मांगी थी निदेशालय ने तो सूचना भेज दिया लेकिन शासन ने सूचना को लंबा लटका दिया।।
🙏🙏🙏🙏
अगर आईमास टीम दिल्ली न जाती और दिल्ली के सचिव से लखनऊ फोन न करवाते तो पोल ही न खुलती कि उत्तर प्रदेश पर लेटर लटक गया है।।
🙏🙏🙏🙏
शासन वाले पहले झूठी दिलासा दे रहे थे और झूठ बोल रहे थे। शासन वाले जवाब भेजने में आनाकानी कर रहे हैं इसलिए हमको शासन में डट के इस पत्र का जवाब भेजवाना चाहिए
🙏🙏🙏🙏
यह पत्र 40-60 से रिलेटेड है आप जानते हैं कि पिछले साल जब 40-60 के मामले में पत्र लटक गया था तब करीब 6 महीने बाद उसका जवाब गया था और जवाब जाने के बाद में पैसा भारत सरकार से जारी हुआ था।
🙏🙏🙏🙏
इसीलिए अभी हम लोगों को लखनऊ शासन में डटना है। ऐसा ना हो कि शासन वाले काफी टाइम तक उस पत्र को लटका दें और जवाब ना जाये। अगर ऐसा हो गया तो मानदेय आने में बहुत समय लग जाएगा
🙏🙏🙏🙏
व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के वायरस आप को गुमराह करेंगे तरह तरह की झूठी कहानी बतायेगे। लेकिन आप खुद फोन उठाइए और आरपी सिंह जी से बात करिए सच्चाई पता हो जायेगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।।।
🙏🙏🙏🙏
यह बात किसी से छुपी नहीं कि भारत सरकार बिना कागज के पैसा जारी नहीं करेगा।।।
🙏🙏🙏🙏
आईमास टीम 28 तारीख को दिल्ली के जंतर मंतर भी गई थी जहां पूरा सन्नाटा था एक परिदा भी वहा नही था। वहां के अधिकारी ने बताया कि कोई अलाउड नहीं है।। सारी परमीशन कैंसिल है ।।
🙏🙏🙏🙏
इसलिए आप सभी साथियों से अपील है कि उ0प्र0 मे डटकर यूनाईट होकर पूरी ताकत लगा दे और शासन से भारत सरकार को लेटर भिजवाने मे मदद करे। हम सबको लगकर के शासन में लेटर बनवाना है।।।
🙏🙏🙏🙏
भारत सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का भविष्य बहुत उज्ज्वल है जल्द ही यह पूरी स्कीम संबंधित प्रदेशों को स्थानांतरित कर दी जाएगी हर प्रदेश अपनी अपनी स्कीम चलायेगे। अगर ऐसा हो जाता है और प्रदेश स्कीम चलाने लगता है तो आपका फ्यूचर बहुत अच्छा हो जाएगा मानदेय मांगने के लिए हमें लखनऊ दिल्ली के हर बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।।
🙏🙏🙏🙏
साथियो सितम्बर मे दो बार दिल्ली जाने और मीडिया टी वी मे आने से और दोनों बार मा0 राष्ट्रपति मा0 प्रधानमंत्री माननीय गृहमंत्री मा0 शिक्षा मंत्री और सचिव को ज्ञापन देने से भारत सरकार के अधिकारियों पर काफी दबाव है तमाम मीडिया चैनलों में भी यह बातें प्रसारित हो चुकी हैं इससे भी बहुत प्रभाव पड़ा है संसद में शून्य काल नहीं था इसलिए संसद में पूरी तरह से आपकी लम्बी बात नहीं उठ पायी लेकिन कई सांसदों ने पत्र लिखकर इस पर सरकार का जवाब मांगा है। इससे भारत सरकार के अधिकारी काफी दबाव में है जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब भिजवा दिया जाएगा भारत सरकार से मानदेय आ जाएगा इंशाल्लाह
🙏🙏🙏🙏
इसलिए आईमास टीम जायेगी लखनऊ।।
🙏🙏🙏🙏
आप सभी से दुआओं की दरखास्त
आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
⚓⚓⚓⚓
9919635242
www.imass.org.in
30/09/2020अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों दिल्ली के प्रतिष्ठित समाचार चैनल वतन समाचार ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याएं अपने टीवी चैनल पर जोरशोर से उठाई है इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की तरफ से और पूरे भारत के 50,000 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की तरफ से उनका हार्दिक धन्यवाद आप सभी साथियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा इस वीडियो को शेयर करें लाइक करें हर ग्रुप में शेयर करें सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप पर ट्विटर फेसबुक पर जिससे हर अधिकारी तक यह वीडियो पहुंचे। आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
24/10/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो जैसा कि आप देख रहे हैं कि व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर भारत सरकार का एक 21 अगस्त 2020 का आया हुआ पत्र घूम रहा है जिसमें प्रदेश सरकार से कुछ क्वेरी की गई है व्हाट्सएप सोशल मीडिया के मेंटल वायरस कह रहे थे कि मदरसा टीचरों के मानदेय जारी होने की फाइल ही नहीं चल रही है आईमास झूठ कह रहा है अगर फाइल नहीं चल रही है तो यह क्वैरी वाले पत्र कहां से आ रहे हैं पिछली सरकारों में केंद्राश रिलीज होने में कम समय लगता था लेकिन मौजूदा सरकार में बार-बार जानबूझकर क्वेरी लगाई जाती है इसलिए केंद्रास रिलीज होने में चार से छह महीने का समय लग जाता है। यह काम आजकल कोई एक दिन के प्रयास से नहीं होता है निरंतर चार छह महीने प्रयास किए जाते हैं तब जाके सफलता मिलती है और आप सभी देख रहे है कि अप्रैल से ही दिल्ली से मानदेय लाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं
व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के मेंटल वायरस उर्फ मेटल ज्ञानी जो अंग्रेजी के ज्ञान से अछूते हैं अंग्रेजी के ट्रांसलेशन के लम्बे लम्बे लेख लिख रहे हैं और लेटर को एच आर डी से वार्ता बता रहे है आज मेटल ज्ञानियो से पहली बार पता चला है कि लेटर की आत्मा वार्ता करने लगी है। इससे पहले पता चला था की शास्त्रीभवन और इंदिरा भवन की दीवारें बोलने लगी हैं । पहले मुर्गी उड़ती थी अब अंडा उड रहा है वायरस भारत सरकार का पत्र पढ़ भी नहीं पा रहे हैं मगर अंग्रेजी ट्रांसलेट के लंबे-लंबे लेख डाल रहे हैं इन वायरसो को पता ही नहीं कि इस लेटर में क्या लिखा हुआ मगर गूगल ट्रांसलेटर पर करके हवा हवाई कहानी डाल रहे हैं मैं बताता हूं कि इस पत्र का सार क्या है।
इसका एक लाइन में सार है कि भारत सरकार यह जानना चाहती है कि 2016 17 का जो मानदेय बकाया है उसमें अब केंद्र को कितना पैसा देना बाकी है और उसमें राज्य सरकार का हिस्सा कितना है
अजीज साथियों मदरसा टीचरों को मायूस करने और फिर उनको लूटने का सिलसिला मेंटल वायरसो द्वारा चल रहा है मेंटल वाईरसो को कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मदरसा टीचर जिंदा रहे या मरे मेंटल वाईरस के गिरोह तरह-तरह के अफवाह फैलाते रहते हैं अभी एक फोन आया है आप खुद सुन लीजिए पहले मेंटल वायरस मदरसा बन्द होने की अफवाह फैलाते हैं उसके बाद में अपने खातों में पैसा डलवाते हैं और अपना मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं यह तो एक बात हो गई एक दूसरी खबर यह है कि मदरसों को लूटने के लिए ओपन स्कूलिंग से फर्जी मान्यता देने के नाम पर लुटेरों का एक गिरोह तैयार हुआ है यह मदरसों के ग्रुपों में मान्यता देने के नाम पर 10000 से लगाकर ₹50000 तक मांग कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक वेबसाइट भी बना रखी है और इसमें मदरसों के ग्रुप चलाने वाला कोई वायरस भी मिला हुआ है उसके माध्यम से मदरसा के ग्रुपों में यह सब लूट की साजिश की न्यूज़ फॉरवर्ड की जा रही है पहले मदरसे वालों को लालच देकर फंसाया जाएगा उनको लूटा जाएगा उसके बाद में वेबसाइट बंद हो जाएगी काम खत्म। आप सभी साथी इस से होशियार हो जाएं किसी भी लुटेरों के चंगुल में ना फंसे। मेंटल वायरस मदरसा टीचरों को पूरी तरह से बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं इसके सबूत हैं आप खुद सुन लीजिए खुद देख लीजिए और अपने साथियों मदरसे वालों को जागरूक करिये कोई भी साथी इन लुटेरों के चक्कर में ना फंसे जिंदगी बर्बाद ना करें अपनी मेहनत मेहनत की कमाई इन वायरस को न लुटाये वरना न काम ही होगा ना पैसा ही मिलेगा पैसा अपने पास रखे हुए हैं उसको ना उडायें बाकी आप स्वय समझदार हैं आपका एजाज अहमद आईमास
आज दिनांक 21/9/2020 को जिला अध्यक्ष फरहत खान की अध्यक्षता में इस्लामिक मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चयन हुआ इसमें नबी खां को मंडल महामंत्री मनोनीत किया अल्ताफ हुसैन को जिला प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया मोहम्मद हनीफ मंडल मीडिया प्रभारी पर मनोनीत किया हाफिज जुबेर जिला सलाहकार फुंदन अजीजी को मंडल सलाहकार के रूप में रखा सभी पदाधिकारियों ने मदरसे से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने के लिए और मदरसा टीचरों के हक की लड़ाई के लिए शपथ ली और फरहत खान जी ने सभी मदरसा टीचर को एक करने की बात की आईमास की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से समझाया वहां पर मौजूद सभी शिक्षकों ने आईमास के साथ हमेशा खड़े होने की बात की प्रोग्राम में जनाब साबिर साहब प्रबंधक मदरसा अल रजा इस्लामिक स्कूल मौलाना याकूब साहब मास्टर रहीसुद्दीन साहब आसिफ साहब नसीम मियां साहब इनके सिवा और कई दानिशवर शामिल थे
0/09/2020 अस्सलामुअलैकुम दिल्ली के वतन समाचार ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में बीजेपी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता से बात की है उनकी निरन्तर काविशो के लिए शुक्रिया
19/09/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास के पदाधिकारी निरंतर मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए काम कर रहे हैं आज आईमास झांसी यूनिट के मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की टीम ने आपकी समस्याओं को लेकर सांसद महोदय को ज्ञापन दिया
इस्लामिक मदरसा आधुनिक शिक्षक के मंडल अध्यक्ष जनाब रमजान खान एवं जिला अध्यक्ष जनाब तबरेज खान सांसद महोदय श्री अनुराग शर्मा जी के P O को वेतन सम्बन्धी ज्ञापन दिया । यह ऐसा समय है जब संसद चल रहा है और इस समय जो साथी घर बैठे रहेंगे मदरसा टीचरों की समस्या नहीं उठाएंगे तो संसद सत्र समाप्त होने के बाद वह मौका चला जाएगा साथियों बड़े दुख की बात है कि आज जो लोग काम कर रहे हैं जो आपकी समस्याओं के लिए इस महामारी में भी जान पर खेलकर नेताओं अधिकारियों से मिलते हैं दिल्ली लखनऊ जाते हैं घर से बाहर निकल कर दौड़-धूप करते हैं व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर बैठे आपके ही कुछ साथी उन्हें गाली देते हैं क्या आप अपने लिए कुर्बानी देने वाले का सम्मान भी नहीं कर सकते क्या उनकी यही गलती है कि वह आपके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अपनी जान की बाजी लगाकर दिल्ली लखनऊ इस नेता इस अधिकारी उस नेता उस अधिकारी के पास दौड़ रहे हैं आप लोग हिम्मत अफजाई के बजाय उनकी बुराई करते हैं एक दूसरे में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं अभी समय है एक जाइए सब कुछ मिटने के बाद में एक होने से कोई फायदा नहीं होगा दुआओं में याद रखिएगा आपका एजाज अहमद आईमास
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे लाइक करें ताकि हर नेता अधिकारी तक हमारी आवाज पहुचे
19/09/2020 अस्सलामुअलैकुम साथियों दिल्ली के प्रतिष्ठित वतन समाचार ने अपने पोर्टल पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की आवाज को जोर-शोर तरीके से उठाया है इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की तरफ से और सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की तरफ से उनका बहुत-बहुत शुक्रिया आप सोचिए कि जब लाइव डिबेट में कोई यह पूछ लेता है कि आप लोग यूनाइट क्यों नहीं है आप लोगों में एकता क्यों नहीं है यकीन मानिए दिल बैठ जाता है आवाज थम जाती है क्या जवाब दिया जाए उनके इस सवाल का क्या हम इसी तरह से आपस में टूट-फूट कर अलग-अलग डफली बजाते रहेंगे क्या हम एक दूसरे की बुराई किए बिना 1 मिनट नहीं रह सकते जो लोग किसी तरह किराया भाड़ा उधार लेकर के दिल्ली आपकी लड़ाई के लिए जाते हैं उन लोगों को आप लोगो मे कुछ लोग गालियां देते हैं बाकी लोग खामोशी से सुनते है इस तरह सभी गाली मे भागीदार बनते है क्या इसी तरह से आप लोग अपने नेताओं को रिस्पेक्ट देंगे क्या काम के बदले गाली ही सम्मान है अल्लाह जाने कब आप लोगों के दिलों से नफरत खत्म होगी कब आप अपने रहनुमाओं को भाई मानेंगे अल्लाह हमें यूनाइट करें हमारे दिलों से नफरत निकाले आपका एजाज अहमद आईमास
Click Here to see Printed News https://bit.ly/2FKRIut
17/09/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आपकी बातों को संसद तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी जी को और 8-10 माननीय सांसदो को आपके मामले को संसद में उठाने के लिए ज्ञापन और लेटर दिया गया है इसके अलावा एक प्रतिष्ठित टीवी ईटीवी भारत ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों के मामले को आपने टीवी चैनल पर बहुत जोर शोर से उठाया है आप सभी साथी उसको देखें आप सभी से दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/lucknow/madrasa-teacher-on-the-verge-of-starvation-due-to-non-payment-of-stipend/up20200916185014530
17/09/2020 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथी अपने अपने नजदीकी माननीय सांसद जी या उनके प्रतिनिधि जी को तत्काल पत्र भिजवायें शिक्षक हित में सभी गुट के लोग ये काम करें
14/09/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आज से संसद का सत्र शुरू हो गया है पूरे प्रदेश के सभी संगठनों जो अपने आप को शिक्षक नेता कहते है सभी नेता और सभी मदरसा शिक्षक साथियों से मेरी अपील है के अपने अपने संसदीय क्षेत्र के जो सांसद हैं उसमें जो रूलिंग पार्टी के सांसद हैं उनसे एक एक लेटर लिखवा कर भारत सरकार को भिजवाए संसद में दिलवाए और जो विपक्षी पार्टी के सांसद हैं उनसे संसद में अपनी बातों को उठाने के लिए बात करें यह आप सभी शिक्षक साथियों की जिम्मेदारी है कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर बैठकर फर्जी लेख लिखने की जगह पर मदरसा टीचरों के लिए हित के लिए उठ खड़े हो और कम से कम अपने एरिया के सांसद से एक दो पत्र लिखवा ही दें या संसद मे उठवा दे। पत्र की एक कॉपी मुझे भी भेज दिया करें ताकि इनको आगे भी सरकार के अधिकारियों से मुलाकात में बात करने मे इस्तेमाल किया जा सके समय बेकार न करें और किसी का इंतजार ना करें एक बार फिर मैं आईमास की तरफ से आप सभी साथियों से कहना चाहता हूं कि मदरसा टीचरों के हित में एक होकर के सभी साथी इस काम को करें ताकि इस महीने में हमारे मानदेय रिलीज होने मे आने वाली सभी बाधाओ को दूर किया जा सके और न केवल तत्काल मानदेय रिलीज हो बल्कि हमारे स्कीम का बजट भी बढ़ जाए मदरसा टीचरों का मानदेय भी बढ़ जाए दुआ में याद रखिएगा आपका एजाज अहमद आईमास
13/09/2020 साथियों संसद सत्र के दौरान 14 सितंबर से 28 सितंबर के बीच में जो दिल्ली में प्रोग्राम करने की बात चल रही है और जिसमें ज्यादातर आधुनिकीकरण शिक्षक 28 सितंबर को प्रोग्राम करने पर अपनी सहमति जता रहे हैं। इस सिलसिले में आईमास के प्रदेश अध्यक्ष मो आरिफ साहब ने कई आधुनिकीकरण शिक्षक संगठनों के नेताओं से फोन पर वार्तालाप किया है जिसमें उनकी कुछ राय है जो आप ध्यान दें
1- एक संगठन के नेता का मशविरा हैं कि प्रोग्राम करना ठीक है और मैं इस पर अपने संगठन मे मशविरा कर लूं फिर मैं एक-दो दिन में बताऊंगा ।
2- एक संगठन के नेता का कहना है कि दिल्ली में प्रोग्राम करना ठीक बात है मानलो हम लोग मेहनत करके प्रोग्राम करते भी हैं लेकिन अगर दिल्ली जाने में किसी टीचर को कोरोना हो गया तो उसकी सारी जिम्मेदारी उसके घर वाले उसके संगठन और उसी नेता पर डाल देंगे तो इसे संगठन की बदनामी होगी
1- एक संगठन के नेता का कहना है कि प्रोग्राम करने के बजाय एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाये और कुछ दिन दिल्ली मे रहे और संसद सत्र के दौरान दिल्ली में मौजूद नेताओं सांसदो से मुलाकात करके उनको अपनी मांगों को बताकर संसद में अपनी मांगों को उठवाये उनका कहना यह भी है कि अगर प्रोग्राम होगा तो एक ही दिन में ज्ञापन डाक मे रिसीव कराकर खत्म हो जाएगा। मगर प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में रह करके कई दिन कई नेताओं से बात कर सकता है उनसे अपनी मांग संसद मे करवा सकता है अब सवाल ये उठता है कि कोरोना कॉल में अगर कोई प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में रहेगा तो उसका बहुत खर्च होगा और यह ऐसा टाइम है जब टीचरों के पास पैसा है ही नहीं।
ये सभी मशविरा है आप भी अपनी राय दे सकते है सभी बातें एक दो दिन में साफ हो जाएंगी। आईमास पूरी कोशिश में है कि दिल्ली में जो भी प्रोग्राम इस बार किया जाए वह यूनिटी से किया जाए ताकि सरकार मे कोई भी ऐसा मैसेज ना जाए कि मदरसा टीचर एक नहीं है और यूनिटी से प्रोग्राम करने में हमारी ताकत भी बढ़ेगी। इसलिए अलग-अलग नफरत के प्रोग्राम करने के बजाय यूनिटी और मोहब्बत के प्रोग्राम किया जाय। न केवल यूनिटी मे ताकत है बल्कि बरकत भी बहुत है। हजरत मुहम्मद (स0अ0स0)साहब ने मशविरे को सबसे ज्यादा अहमियत दी है मशविरा और यूनिटी से काम करना सुन्नते रसूल है। बेहतर यही है कि एक साथ मिलकर यूनिटी से ही सभी प्रोग्राम किये जाए। आप सभी यूनिटी के इस मिशन को कामयाब बनाये आपकी दुआओं का तलबगार एजाज अहमद आईमास
जब नौकरी एक लडाई एक मकसद एक लक्ष्य एक फिर अलग अलग गुट संघ क्यों? क्या टीचर की भुखमरी बेहाली आर्थिक तंगी मे भी हम नफरत और अहंकार और निजी लाभ त्यागकर एक मंच पर नही आ सकते?? क्या टीचर से बड़ा गुटबाजी है??
11/09/2020 साथियों यह बात किसी से छुपी नही है कि मदरसा आधुनिकीकरण टीचर बहुत जबरदस्त आर्थिक तंगी और भुखमरी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उनपर इतनी मुसीबत आने के बाद भी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के नाम पर नेतागिरी करने वाले संगठन एक मंच पर आकर मदरसा टीचरों के लिए आवाज नहीं उठा रहे। क्या इसी दिन के लिए लोगों ने गुट बनाया था? कि मदरसा टीचरों की लड़ाई लड़ने की जगह पर सिर्फ निदेशालय को नये मदरसों की फाइल ढोई जाए। सिर्फ पैसा कमाया जाए। अगर आज सारे संगठन सभी मदरसा टीचर एक मंच पर होते तो बार-बार मदरसा टीचरों की जांच कराने की किसी की हिम्मत ना पड़ती। अधिकारी चाहता है कि मदरसा टीचर एक दूसरे से लड़ते रहें आपस में गुटों में बंटे रहे टूटे हुए रहे जिससे उनके भ्रष्टाचार के काम में कोई बाधा ना पैदा हो। जब नौकरी एक है जब मिशन एक है जब लड़ाई एक है तो रास्ते अलग अलग क्यो? एक आदमी काम करता है तो दूसरा सोता है एक आदमी काम करता है तो दूसरा वाला चारपाई से उसको गाली देता है। क्या हम नफरत त्यागकर कभी भी एक नहीं हो सकते? क्या इन गरीब मदरसा टीचरों की लड़ाई लड़ना हमारा लक्ष्य नहीं है हमारी जिम्मेदारी नहीं है?क्या कोई भी प्रोग्राम चाहे मीटिंग हो या धरना प्रदर्शन हो क्या मिलकर हम नहीं कर सकते? क्या सरकार से मिलकर लड़ाई लड़ना हम सबकी जिम्मेदारी नहीं है। किसी एक की जिम्मेदारी है क्या? व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एकता के नाटक सिर्फ नये नये संगठन बनाने के लिए होते रहे है कभी भी एकता के लिए आईमास के अलावा किसी ने कोई दिल से प्रयास नहीं किया। आईमास अकेला संगठन है जिसने मदरसा टीचरों को एक करने के लिए जमीनी काम करने की हमेशा कोशिश की और दिल्ली मे सबको एक मंच पर लाकर धरना भी किया था। लेकिन मैं जानता हूं कि जो लोग छोटे-छोटे गुट बनाए हुए हैं उनका दिल पूरी तरह से काला हो चुका है वह मदरसा टीचर की लड़ाई की जगह पर नये मदरसों की फाइल ढ़ोने मे पूरी ताकत लगाते है क्योकि लाखो की कमाई का मसला होता है। मुझे ऐसा लगता है कि वह कभी भी एक मंच पर नहीं आएंगे मदरसा टीचरों की लड़ाई से उनसे कोई मतलब नहीं है उनका सिर्फ मकसद है पैसा कमाना। जब लोग बहुत लानत मलामत करते है तो ऐसे गुट किसी बिल्डिंग या नेता की एक सेल्फी खींचकर एक लम्बे लेख के साथ डाल देते है फिर चादर बिछाकर सो जाते है आज जब 14 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में संसद सत्र चल रहा है दिल्ली में एक साथ मिलकर छोटा सा प्रोग्राम करने के लिए टीचरों की माग है मगर सभी संगठनों के लोग अब तक आगे नहीं आये क्या यही मदरसा टीचर के प्रति प्रेम है? कम से कम आकर के सभी टीचरों के सामने बात करनी चाहिए लेकिन उनका अहंकार और उनके अंदर की जो नफरत है वह उनको मदरसा टीचरों की खस्ता हालात देखते हुए भी बाहर आने नहीं देती है चाहे जितने टीचर आत्महत्या कर ले लेकिन उनका अहंकार उनकी नफरत खत्म नहीं होगी। अल्लाह हम सबको आपसी नफरत भेदभाव भुलाकर गरीब मदरसा टीचरों के लिए लड़ने की तौफीक अता फरमाए आमीन आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन
प्रिय मित्रों साथियों उत्तर प्रदेश के बहुत ही प्रतिष्ठित अमर उजाला अखबार ने राजधानी से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को उठाया है जो पेपर पूरे प्रदेश में गया है राजधानी से खबर लगना बड़ी बात है ओ भी इतने बड़े अखबार में । आपकी तरफ से अमर उजाला अखबार को हार्दिक बधाई बहुत-बहुत शुक्रिया एजाज अहमद आईमास
09/09/2020 अस्सलामुअलैकुम जैसा कि आप सभी साथी जानते हैं कि लखनऊ में आईमास की टीम 7 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद की अगुवाई में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण के आला अधिकारियों से मुलाकात करने गई थी उसमें जो खास बातें सामने आई हैं वह मैं आपको बताना चाहता हूं एक बात तो यह है कि भारत सरकार का एक लेटर जो आया था उसका जवाब स्टार्टिंग अगस्त में भेजा गया था लेकिन एक दूसरा लेटर भी भारत सरकार का आया है जो 2016_17 का अवशेष केन्द्राश जारी करने के लिए आवश्यक धनराशि के सम्बन्ध मे था केन्द्राश जारी होना फाईनल स्टेज मे है जिसका जवाब निदेशालय ने 31 अगस्त को भेजा है जो अभी उत्तर प्रदेश शासन से नहीं भेजा गया है साथ में जो 40 परसेंट की फाईल वित्त में गई थी उस पर वित्त वालों ने ऑब्जेक्शन कर दिया है वह फाईल दोबारा क्र्वेरी लगकर वापस हुई है जिसे जवाब लगाकर दुबारा भेजने की बात हो गई है तीसरी चीज जो अतिरिक्त राज्यांश है उसके लिए 2 महीने के रिलीज करने लिए बात की गई है 40 परसेंट की जो फाइल वित्त से वापस हुई थी उसको तुरंत आब्जेक्शन को दूर करके दुबारा फाइल प्रोसीड करने के लिए बात हो गई और भारत सरकार को शासन से लेटर भेजने के लिए और 2 महीने के राज्यांश भेजने के लिए आला अधिकारियों से बात हुई है और साथ में एक टीम को दिल्ली भेजने के लिए बात हुई है आरपी सिंह टीम की अध्यक्षता करेंगे वह जाने वाले हैं दिल्ली को इसी सिलसिले में अल्पसंख्यक कल्याण के आला अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द से जल्द प्रदेश पर लम्बित सभी समस्याएं हल करा देंगे आज 9 सितम्बर को भी आईमास की एक टीम लखनऊ अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय गई थी और वहां डायरेक्टर और रजिस्टरार से मुलाकात किया जिसकी अगुवाई आईमास के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब कर रहे थे उन्होंने सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया आईमास लगातार मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है दुआओं की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास
08/09/2020 अस्सलामुअलैकुम प्रदेश के सभी आधुनिकीकरण शिक्षक साथी यह बात भलीभांति जानते हैं कि संसद का सत्र 14 सितंबर 2020 से चलने वाला है जो कि 1 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो जायेगा। तमाम साथियों का कहना है कि संसद सत्र के दौरान 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच दिल्ली में एक छोटा सा प्रोग्राम किया जाए जिसकी मीडिया कवरेज टीवी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सभी मा0 मंत्री सांसदों तक अपनी समस्याओं को पहुंचाया जाए और अपनी बातों से अवगत कराया जाए साथ में मा0 सांसद और मंत्रियों के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की जाए और अपनी मांगों के बारे में उन्हें बताया जाए क्योंकि संसद सत्र के दौरान सभी पूरे भारत के मंत्री सांसद दिल्ली में ही रहेंगे और आपकी जो भी खबर टीवी पर आएगी या अखबारों में छपेगी उसको सभी देखेंगे पढ़ेंगे आप उनसे अपनी बातें बता सकते हैं तो साथियों मै पूरे प्रदेश के सभी आधुनिकीकरण शिक्षक साथियो से चाहे वह किसी भी संघ से ताल्लुक रखते हो मशविरा करना चाहता हूं कि क्यों ना सामूहिक रूप से यूनाइटेड होकर के एक होकर के एक छोटा सा प्रोग्राम 21 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच दिल्ली में किया जाए और मदरसा टीचरों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाय। हालांकि भारत सरकार आपका मानदेय जल्द से जल्द देने के लिए कह रही है लेकिन जब तक मानदेय हाथ में नहीं आ जाता तब तक प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए इसीलिए मैं सभी साथियों से मशवरा करना चाहता हूं क्या दिल्ली में छोटा सा प्रोग्राम करना चाहिए संसद सत्र निकल जाने के बाद दिल्ली मे प्रोग्राम करना निरर्थक है संसद सत्र के बाद प्रोग्राम रेगिस्तान मे बांसुरी बजाने जैसा होगा। अगर दिल्ली मे संसद सत्र के दौरान प्रोग्राम करना चाहिए तो ज्यादातर लोग किस डेट में चाहते हैं किसी भी संघ से कोई भी ताल्लुक रखें लेकिन दिल्ली में किए जाने वाले प्रोग्राम में एक हो करके ही प्रोग्राम किया जाए ताकि कोई एक दूसरे की बुराई ना करें आप सबका जो मशविरा है वह जरूर दें। आप चाहे किसी भी संघ के पदाधिकारी हैं वह भी अपना मशवरा जरूर दे। नफरत त्यागें टीचर हित मे मिलकर लड़े। आप मेरे पर्सनल नम्बर 9919635242 पर भी अपने मशविरा भेज सकते है आपका मशविरा गोपनीय रखा जायेगा और आपके सम्मान मे कमी नही होगी ये आईमास का वादा है। दुआ में याद रखिएगा आपका एजाज अहमद आईमास वाट्स एन
मो0 9919635242
ईमेल नम्बर [email protected]
08/09/2020 अस्सलामुअलैकुम प्रदेश के सभी आधुनिकीकरण शिक्षक साथी यह बात भलीभांति जानते हैं कि संसद का सत्र 14 सितंबर 2020 से चलने वाला है जो कि 1 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो जायेगा। तमाम साथियों का कहना है कि संसद सत्र के दौरान 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच दिल्ली में एक छोटा सा प्रोग्राम किया जाए जिसकी मीडिया कवरेज टीवी और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सभी मा0 मंत्री सांसदों तक अपनी समस्याओं को पहुंचाया जाए और अपनी बातों से अवगत कराया जाए साथ में मा0 सांसद और मंत्रियों के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की जाए और अपनी मांगों के बारे में उन्हें बताया जाए क्योंकि संसद सत्र के दौरान सभी पूरे भारत के मंत्री सांसद दिल्ली में ही रहेंगे और आपकी जो भी खबर टीवी पर आएगी या अखबारों में छपेगी उसको सभी देखेंगे पढ़ेंगे आप उनसे अपनी बातें बता सकते हैं तो साथियों मै पूरे प्रदेश के सभी आधुनिकीकरण शिक्षक साथियो से चाहे वह किसी भी संघ से ताल्लुक रखते हो मशविरा करना चाहता हूं कि क्यों ना सामूहिक रूप से यूनाइटेड होकर के एक होकर के एक छोटा सा प्रोग्राम 21 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच दिल्ली में किया जाए और मदरसा टीचरों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाय। हालांकि भारत सरकार आपका मानदेय जल्द से जल्द देने के लिए कह रही है लेकिन जब तक मानदेय हाथ में नहीं आ जाता तब तक प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए इसीलिए मैं सभी साथियों से मशवरा करना चाहता हूं क्या दिल्ली में छोटा सा प्रोग्राम करना चाहिए संसद सत्र निकल जाने के बाद दिल्ली मे प्रोग्राम करना निरर्थक है संसद सत्र के बाद प्रोग्राम रेगिस्तान मे बांसुरी बजाने जैसा होगा। अगर दिल्ली मे संसद सत्र के दौरान प्रोग्राम करना चाहिए तो ज्यादातर लोग किस डेट में चाहते हैं किसी भी संघ से कोई भी ताल्लुक रखें लेकिन दिल्ली में किए जाने वाले प्रोग्राम में एक हो करके ही प्रोग्राम किया जाए ताकि कोई एक दूसरे की बुराई ना करें आप सबका जो मशविरा है वह जरूर दें। आप चाहे किसी भी संघ के पदाधिकारी हैं वह भी अपना मशवरा जरूर दे। नफरत त्यागें टीचर हित मे मिलकर लड़े। आप मेरे पर्सनल नम्बर 9919635242 पर भी अपने मशविरा भेज सकते है आपका मशविरा गोपनीय रखा जायेगा और आपके सम्मान मे कमी नही होगी ये आईमास का वादा है। दुआ में याद रखिएगा आपका एजाज अहमद आईमास वाट्स एन
मो0 9919635242
ईमेल नम्बर [email protected]
07/09/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास लखनऊ!! इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण के आला अधिकारियों से मुलाकात की और तत्काल राहत पैकेज के रूप में 40% वाला राज्याश और अतिरिक्त राज्याश की बकाया राशि तत्काल देने तथा भारत सरकार के पत्र के जवाब में 31 अगस्त को निदेशालय द्वारा भेजे गए पत्र को शासन से तत्काल भारत सरकार को भेजने की मांग की साथ में निदेशालय के आफीसियल प्रतिनिधिमंडल को तत्काल भारत सरकार को भेजने की मांग की डिटेल न्यूज़ बाद में!!
आपका एजाज अहमद आईमास
02/09/2020 अस्सलामुअलैकुम इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय दिल्ली के आला अधिकारियों से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं और 4 साल के बकाया मानदेय के तुरंत भुगतान को लेकर मुलाकात की और मदरसा आधुनिक शिक्षकों के तत्काल मानदेय भुगतान के लिए उन को ज्ञापन सौंपा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए पत्र प्राप्त हो चुके हैं कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द वह मदरसा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने के लिए फाइल वित्त को भेजेंगे उन्होंने बताया कि एक फाइल मा0 मंत्री जी को साइन होने के लिए गई थी वह वापस आने वाली हैं जैसे ही वह फाइल हमें प्राप्त हो जाती है वह तुरंत मानदेय का भुगतान उत्तर प्रदेश सरकार को भेजवा देंगे उन्होंने बताया कि इस साल में पर्याप्त बजट है और उनको पहली किस्त का पैसा जल्द से जल्द भुगतान करना है। उन्होने बताया कि जब पहली किस्त का पैसा वह भुगतान कर देंगे तभी उनके खाते में दूसरी किस्त का पैसा आएगा उन्होंने बताया कि जो पहली किस्त का पैसा उनके खाते में आता है उसको दिसंबर से पहले खर्च करना रहता है वरना दूसरी किस्त का पैसा खाते में नहीं आता है इसलिए उन्होंने बताया कि हम लोग जल्द से जल्द पहली किस्त का पैसा खर्च करके दूसरी किस्त की माग करेंगे ताकि दूसरी किस्त को भी जल्द से जल्द जारी कर सकें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को जो लेटर भेजे थे उसमे एक अप्रैल मे एक 1 मई में 1 जून में भेजा गया था उसका जवाब जून में आया था जो उन्होंने अगस्त भेजा था उसका भी जवाब आ गया है उत्तर प्रदेश सरकार जवाब देने में बहुत विलंब करती है इस वजह से काम में विलंब होता है डॉक्यूमेंट हमें प्राप्त हो चुके हैं मानदेय जारी करने में कोई समस्या नहीं है उन्होंने कहा कि जिन सत्रो का मानदेय अभी प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी है उन सत्रो के मांग पत्र पर डिस्कशन के लिए प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक इसी महीने में की जाएगी जिसकी अभी तिथि तय नहीं हुई है जैसे तिथि तय होगी उसको बता दिया जाएगा अधिकारियों से मुलाकात के बाद में एक ज्ञापन जॉइंट सेक्रेटरी एक ज्ञापन सेक्रेटरी और एक ज्ञापन मा0 मंत्री जी के नाम से भी रिसीव कराया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री जी के कार्यालय और राष्ट्रपति जी के कार्यालय में जाकर भी आपकी समस्याओं के लिए ज्ञापन रिसीव कराया गया तमाम मीडिया चैनलों कई टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया ने आपकी समस्याओं को अपने चैनल पर ब्रेकिग न्यूज मे चलाया और प्रिंट मीडिया में छापा आईमास ने पूरा दिन सुबह से लेकर शाम तक बहुत जबरदस्त मेहनत की जो साथी साथ में गए थे उन्होंने सुबह की चाय पर पूरा दिन काट दिया यहां तक कि रात का खाना 10:00 बजे रात मे मुरादाबाद में खाया गया था प्रतिनिधिमंडल में आईमास के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद साहब प्रदेश महासचिव मुबारक अंसारी साहब प्रदेश संगठन मंत्री वकील अहमद वरिष्ठ नेता आबिद भाई इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास
Click here to see news
1
2
3
4
03/09/2020 अस्सलामुअलैकुम दिल्ली से लौटने के दौरान आईमास मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष फहीम भाई के घर भोजपुर मे रात मे खाना खाने और दौलत खाने पर जाने का मौका मिला देर रात उनकी टीम के सदस्यों से मुलाकात भी हुई । फहीम भाई ने भी काफी मेहनत की । दिल्ली जाते वक्त शकील भाई बरेली ने भी बहुत मेहनत की थी सबका शुक्रिया दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास
आईमास बरेली यूनिट के खास साथियो से मुलाकात
केन्द्राश मानदेय जारी होने की फाइल मंत्री जी के पास अनुमोदन के लिए गयी है
आईमास की शिक्षा मंत्रालय सेक्शन मे आज बात हुई है
28/08/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में आपके केंद्राश जारी होने की प्रक्रिया चल रही है इसी कड़ी में आप के मानदेय जारी होने की फाइल को मा0 मंत्री जी को भेजा गया इसकी वजह यह है कि इस स्कीम को एक्सटेंशन करने का लेटर अभी जारी नहीं हुआ था इसलिए मानदेय जारी करने के लिए मा0 मंत्री जी का अनुमोदन जरूरी है जैसे ही मा0 मंत्री जी के यहां से फाइल वापस आएगी मानदेय जारी होने की फाइल वित्त चली जाएगी काफी संघर्षों के बाद अब जाकर के शिक्षा मंत्रालय में फाइल चली है उम्मीद है कि जल्द से जल्द मानदेय जारी होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी भारत सरकार में मानदेय जारी होने में काफी समय लगता है तमाम जगह फाइले जाती हैं एक एक शब्द मिलाया जाता है फिर फाइल आगे बढ़ती है अब हम कामयाबी की तरफ बढे है! दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास
27/08/2020 व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर फैले हुए मेंटल वायरस जो किसी कोरोनावायरस से कम नहीं है जिन मेटल वाइरसो को डाक्टर की जरूरत है ऐसे मेटल वाइरस सोशल मीडिया पर सिर्फ नफरत का कैंपेन चलाते हैं यह वायरस पढ़े लिखे इतना है कि अगर एक पत्र अंग्रेजी मे आ जाये तो पढना इनके बस का नहीं है और बात एच आर डी की करते है!! मदरसे मे नौकरी घूस देकर पाये है और भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते है!! सरकार भ्रष्टाचार मिटा नही पा रही वाइरस अपना नेट पैक दूसरो से डलवाकर अपने खाते मे दूसरो से पैसे डलवाकर भ्रष्टाचार मिटा रहे है! यह वायरस एक ही बात कहते हैं कि जो इतने सालो में नहीं हुआ वह अब हो रहा !! वायरस बात सही कह रहे हैं क्योंकि जो पहले मदरसा टीचर आत्महत्या कर के नहीं मर रहे थे वह अब मर रहे हैं पहले राज्याश 6 महीने का एक साथ आता था अब बीस दिन एक महीने का आ रहा है पहले केद्रास 6 महीने से एक साल तक का आता था एक बार डेढ साल का आया था अब केवल दस बीस दिन का या एक-दो महीने का आता है!! तरक्की तो बहुत हो गई है !! यह वायरस कह रहे है कि यूसी 1 महीने में चली गई इन वायरस को पता नहीं कि जो यूसी भेजी गई थी वो भारत सरकार ने नही माना था भारत सरकार ने उसके बाद मई और जून में दोबारा लेटर भेजे थे जिसके जवाब आईमास ने 2 जून को भेजवाया था फिर भी भारत सरकार सहमत नही हुआ और अगस्त में फिर यू पी को लेटर भेजा जिसका जवाब तुरन्त एक सप्ताह मे दिल्ली भिजवाया गया था उसके बाद भारत सरकार ने कहा कि हमको जवाब वाला पत्र मिला ही नहीं उसके बाद फिर से उसको ईमेल कराया गया फिर फोन से कन्फ़र्म किया गया उन्होने बताया मिल गया इस तरह अब तक 8 महीने बीत चुके है लिखा पढी मे मगर वाइरसो को पता नही है!! आप मे जो साथी चाहे निदेशालय फोन करके वेरीफाइ कर ले! मेटल वाइरस मदरसा टीचर की जिन्दगी बरबाद करने मे लगे है जेब की कड़की की वजह से वाइरसो को लखनऊ की बगिया मे जाने की बहुत जल्दी है ताकि कोई इन वाइरसो का नेट पैक डलवा दे और खाते मे कुछ पैसा डाल दे! टीचर का परिवार चाहे कोरोना की लपेट मे आ जाये या परलोक सिधार जाये कोई इनका रिश्तेदार थोडी है !! सत्य वचन बहुत कड़वे होते है मगर प्रकाश की ओर जाते है! अगर किसी को बुरा लगे तो माजरत चाहूँगा एजाज अहमद आईमास
26/08/2020 अस्सलामुअलैकुम अलहम्दुलिल्लाहि दिल्ली शिक्षा मंत्रालय में बात हुई है प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक सितंबर में होने की बात चल रही है जिन सत्रों का केंद्राश पास नहीं है वह बैठक में रखा जाएगा और उम्मीद है कि जो बकाया मानदेय बाकी है वह PAB बोर्ड पास कर देगा दिल्ली वाले कह रहे हैं कि जितना मैक्सिमम हम लोग बजट इस सत्र मे दे सकते हैं उतना पास कर देंगे इसलिए आप लोग परेशान ना हो प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक की तैयारी शुरू हो गई है इसी सितंबर में प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक होने की पूरी उम्मीद है दिल्ली के अधिकारी पूरी तरह आश्वस्त हैं कि प्रोजेक्ट बोर्ड की बैठक सितम्बर में हो जाएगी आप से दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास
25/08/2020 अस्सलामुअलैकुम उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार और ज्वाइन्ट डायरेक्टर आर पी सिंह जी से आईमास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने बात की है इस सिलसिले में बात किया चूकि भारत सरकार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का केंद्राश मानदेय जल्द से जल्द देने की बात कर रहा है लेकिन अब तक मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं आया है ऐसे में डायरेक्टरेट से एक टीम को दिल्ली जरूर जाना चाहिए इस पर आर पी सिंह जी ने वादा किया है कि वह जल्द से जल्द स्वयं दिल्ली जाएंगे और इस समस्या को हल करायेगे आपको बता दें कि शुरुआत अगस्त में जो भारत सरकार के पत्र का जवाब भेजा गया था भारत सरकार के कुछ अधिकारी कह रहे थे कि हमको नहीं मिला है तो वह दोबारा बात करके उनको फिर से ईमेल कराया गया है अब बात हो गई उनको डॉक्यूमेंट प्राप्त हो गया आप लोग केंद्राश की चिंता ना करें जल्द से जल्द आपका केंद्राश आने वाला है व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में फैलाए जाने वाले किसी भी अफवाह या नफरत से आप दूर रहें आप बिल्कुल निश्चिंत रहें आपके सर्विस की सुरक्षा और आपका मानदेय लाने की जिम्मेदारी आईमास की है आईमास दिलोजान लगाकर आपका काम करेगा आपसे दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास
25/08/2020 व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर फैले हुए चारपाई वायरस जो किसी कोरोनावायरस से कम नहीं है जब इनके मोबाइल में कोई रिचार्ज नहीं कराता या इनके खाते मे कोई पैसा नहीं डालता है तो यह वायरस पूरी तरह से पागल हो जाते हैं फिर अनाप-शनाप बकने लगते हैं फिर यह वायरस अफवाहों का बाजार गर्म करते हैं ताकि मदरसा टीचर खूब परेशान हो और मदरसा टीचर इन वायरसो की तरफ मुतवज्जा हो और फिर इनका कारोबार चले काफी दिन से इन कोरोनावायरसो की तरफ कोई देख नहीं रहा है इसलिए यह वाईरस पूरी तरह पागल हो गये है अब चारपाई वाइरसो ने नई अफवाह फैलाई है कि जून तक ही राज्याश दिया गया है क्योंकि योजना बंद हो रही है!!! इसके पीछे वायरसों का मकसद छुपा हुआ है और वह यह है कि मदरसा टीचर परेशान हो और इनका मोबाइल रिचार्ज कराएं और इनका नेट पैक डलवाएं!! उनके खाते में पैसा डलवाएं! इन वायरसो को मदरसा टीचरों की जिंदगी से कोई खास मतलब नहीं है इनकी फर्जी अफवाहों से चाहे कोई मदरसा टीचर आत्महत्या कर ले या सदमे में मर जाए इनको कोई फर्क नहीं पड़ता जब से यह चारपाई वायरस वजूद में आए हैं तब से ना जाने कितने मदरसा टीचर मर चुके या आत्महत्या कर चुके पहले टीचर को आत्महत्या पर ये वाइरस मजबूर करेगे फिर मरने पर ढोल पीटेंगे!! अल्लाह हमारे सभी साथियों की हिफाजत करे !! आप को बता दें न तो योजना बंद हो रही है और न ही मानदेय पर संकट है !! जल्द ही केन्द्राश और बाकी राज्याश दोनो मिलेगा!! आपका एजाज अहमद आईमास
अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो क्या इन सवालो के जवाब है किसी के पास???
🙏🙏🙏🙏🙏
23/08/2020
🙏🙏🙏🙏🙏
आज पूरी दुनिया में इतनी खतरनाक कोरोना महामारी फैली हुई है आदमी आदमी मे हाहाकार है ऐसे टाइम में क्या धरना करना करना ठीक है???
साउथ इंडिया में हमारे एक दोस्त हैं वह बता रहे थे कि हमारे जितने जानने वाले है सबके घर में कोरोना के मरीज है और हर दिन एक दो नहीं सैकड़ों जनाजे कब्रिस्तान में दफनाये जाते हैं लाश रखने की जगह नहीं है!!
💫💫💫💫
मदरसा टीचरों के पास क्या लाखों रुपए हैं कोरोनावायरस के इलाज के लिए??
☂️☂️☂️☂️☂️
अगर किसी मदरसा टीचर को कोरोनावायरस हो जाता है तो क्या वह अपने परिवार का इलाज करा पाएगा???
🐜🐜🐜🐜
क्या उत्तर प्रदेश सरकार में राज्याश फंसा हुआ है जो हम लखनऊ में धरना करेंगे???
⚓⚓⚓⚓⚓
क्या सी ए एन आर सी से बड़ा धरना हम कर सकते हैं??
🏀🏀🏀🏀🏀
क्या सी ए एन आर सी के धरने से कोई रिजल्ट निकला था??
🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️🤼♂️
क्या किसी धरना प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सकती है???
🏋️♀️🏂🏂🏂
उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री कोरोना से स्वर्गवासी हो गये क्या आप बचोगे इसकी गारंटी है??
🚗🚗🚗🚗🚐
उत्तर प्रदेश साउथ इंडिया से 3 महीने पीछे चल रहा है यहां 3 महीने बाद में कोरोना आया है अभी यहां हालत 3 महीने बाद बहुत ही बदतर होगे!!
🚡🚡🚡🚡🚡
इस सरकार में धरना प्रदर्शन से कोई आज तक काम हुआ है क्या??
🚠🚠🚠🚠🚠
जब लोगों ने धरना प्रदर्शन का नाटक किया था तब चालीस साठ भी नहीं पास हो पाया था आखिरकार जब धरना खत्म हो गया तब कई महीने बाद कोशिश करके सांसदों विधायकों मंत्रियों से सिफारिश करवा करके मंत्री से कहलवा करके पास कराया गया था !!!
✈️✈️✈️✈️✈️
क्या कोई शिक्षामित्र वगैरह कोई धरना कर रहा है ???
क्या राज्य सरकार मे कोई समस्या है?? अगर नही तो उससे लड़कर जो राज्य सरकार दे रही है उसे भी बन्द कराना है??
क्या आप चाहते हैं कि पागल क्रेक सनकियो के चक्कर मे जो राज्य सरकार से ₹3000 मिल रहा हैं वह भी बंद हो जाए???
क्या ऐसी महामारी में जब दिल्ली में हर आदमी के घर में कोरोनावायरस हैं हम धरना प्रदर्शन दिल्ली में कर सकते हैं ???
पैसा 4 साल का केंद्राश दिल्ली से नहीं आया है क्या हमको पार्टी नेताओ से सिफारिश दिल्ली में कराने का कैम्पेन चलाना चाहिए??
इस स्कीम मे केंद्र का बजट तब बढा था जब 7 सांसदों ने आपकी संसद में बात उठाई थी !! तो क्या इस तरह के काम आगे नही चल सकते??
क्या धरने की जगह सभी जिलो के सांसदो मंत्रीगण से लेटर लिखवाकर उनसे फोन करवाकर अपना काम नही कराया जा सकता??
जितने प्राइवेट स्कूल है सब बंद हो गए उसके टीचर जो 3000 से 5000 पर काम कर रहे थे उनके परिवार का क्या हाल है आपको पता है उनके परिवार के लोग मजदूरी करने पर मजबूर है लेकिन फिर भी वह अपने परिवार की सेफ्टी के लिए हर सम्भव कोशिश मे लगे है! क्या हम उनसे ज्यादा परेशान है??!
क्या खुद और परिवार की सुरक्षा से बढकर दस बीस हजार मानदेय है??
अगर इन सवालो का जवाब है किसी के पास तो जरूर राय दे।।
संकट में आपसे ज्यादा वाइरस है कोई रीचार्ज करा नही रहा खाते मे पैसा डाल नही रहा इसलिए वाइरस बेचैन है!!
कटु शब्द है पर सत्य है माजरत के साथ ??
एजाज अहमद आईमास
23/08/2020
अजीज साथियो अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी से कुछ प्रश्न करने है???
आखिर एडेट की जांच का आदेश पहले आया था तो आधुनिकीकरण की जांच पहले क्यों ???
साथियों एडेड मदरसों के शिक्षकों की जांच का आदेश पहले आया था और आधुनिकीकरण शिक्षकों का बाद में आया था लेकिन आधुनिकीकरण शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में इतनी जल्दी क्यों दिखाई जा रही है आखिर एडेड वालों की किसी जिले में जांच क्यों शुरू नहीं हुई क्या भुखमरी के शिकार आधुनिकीकरण शिक्षकों की जांच के पीछे एडेड मदरसों के शिक्षकों का हाथ है???
किसी स्वस्थ आदमी को अगर हर वक्त यह कहा जाए कि तुम्हें कैंसर है कैंसर है कैंसर है तो क्या वह जिंदा बचेगा???
हमारे स्वर्गीय नवाब भाई जो हमारे साथी और हमारे दिल के टुकड़े थे उनकी पित्त में पथरी थी और जो पथरी नली में चली गई थी ऑपरेशन से पहले उनकी हालत बहुत अच्छी थी लेकिन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के मायूसकुन वाईरसो ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कैंसर है कैंसर है कैंसर है का कैम्पेन चलाया और मरीज को इतना मायूस कर दिया कि ऑपरेशन के बाद मायूसी मे उनको पीलिया ने जकड़ लिया और आखिरकार वह अल्लाह को प्यारे हो गए जो व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के वाइरस लम्बी लम्बी पोस्ट लिख रहे थे सब के सब गायब है !!!आज जब नवाब भाई इस दुनिया में नहीं है उनका परिवार बहुत संकट मे है तमाम कर्ज है उनके परिवार पर! हम सभी को मिलकर उनके परिवार की आर्थिक मदद करना चाहिए!! जिस आदमी ने आपके लिए अपनी पूरी जिंदगी का बहुत समय गवा दिया क्या उसके लिए हमारी कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं है? क्या हम उसके परिवार को यूं ही छोड़ देंगे ? अब देखना है कौन आदमी है जो उन से सच्ची मोहब्बत करता है और उनके परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे बढ़ता है!!! आईमास के जाबांज प्रदेश अध्यक्ष आरिफ भाई सबसे पहले आगे आये और उनके परिवार की मदद का बीड़ा उठाया आईमास ऐसे दिल वालो अल्लाह की रजा पर चलने वाले साथियो का समूह है जिसका हर सिपाही दिल से काम करता है और हयात से पहले और हयात के बाद हर पल साथ रहता है और सोसल मीडिया के वाइरस पह
ले जान लेते है फिर परिवार को मिटाते है !!अल्लाह हमे नेक अमल करने की तौफीक दे !!
19-08-2020 एक माह का राज्यांश जिलों को आवंटित
madarsa_modernisation_budget_19.08.2020.pdf | |
File Size: | 2327 kb |
File Type: |