For Old News Click Here
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे दे देने से मदरसों के ऊपर से बड़ी मुसीबत टली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अजीज साथियों माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा माननीय इलाहाबाद हाई कोर्ट के 22 मार्च 2024 के आदेश पर रोक लगाने से पूरे मदरसा शिक्षकों और सभी मान्यता प्राप्त मदरसा के संचालकों और सभी मदरसा छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी वाली खबर है। यह आप लोगों की दुआओं का असर है कि कोर्ट ने आपको स्टे दे दिया है। लेकिन इस लड़ाई को बहुत मजबूती से लड़ना है वरना इसमें नुकसान उठा सकते हैं। बहुत ही मजबूत लड़ाई ही मंजिल तक पहुंचा सकती है। दुआओं की दरख्वास्त! एजाज अहमद। आईमास टीम
7905896174
अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आधुनिकीकरण मदरसों और मान्यता प्राप्त सभी 16500 मदरसों के अस्तित्व और उनमें कार्यरत लाखों मदरसा शिक्षकों की नौकरी पर बहुत बड़ा संकट है। सभी मदरसों की मान्यता उसके अस्तित्व पर बहुत बड़ा संकट है। कोर्ट के 22 मार्च के आदेश में सरकार जिस तरह की तत्परता दिखा रही है उससे यह बात साफ है कि माननीय न्यायालय के अलावा आप किसी से उम्मीद नहीं कर सकते। चूंकि कल माननीय सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई है इसलिए सभी मदरसों के संचालकों सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों और मान्यता प्राप्त मदरसों से जुड़े हुए लाखों शिक्षकों और संचालकों से अपील है कि सभी लगातार दिल से दुआ करें कि अल्लाह पाक हम सबको कामयाबी अता करें। कल की सुनवाई के बाद में ही कोई नई रणनीति बनाई जाएगी। आप सभी साथी परेशान ना हो और हिम्मत ना हारे जिसका कोई मददगार नहीं होता उसका ईश्वर मददगार होता है। आप जानते हैं कि मुसीबत में तो मुसीबत आती ही रहती है। ईश्वर ने चाहा तो हम लोग जरूर कामयाब होंगे और इस संकट से हम सभी निकलेंगे। आपका एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन आईमास। 7905896174
a25a2ef0-7978-47f8-8a5c-ded97e4d4720.pdf | |
File Size: | 63 kb |
File Type: |
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के संबंध में राज्य सरकार के द्वारा दायर की गयी रिव्यू याचिका पर दिनांक 29/03/2024 को जो आदेश दिया था कि 15 दिन के भीतर राज्य सरकार और भारत सरकार आपस में संपर्क करके अपने-अपने स्तर पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के लम्बित मानदेय के देनदारी का मामला तय कर ले ताकि अगली पेशी पर आदेश हो सके। इस संबंध में निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण के द्वारा शासन अल्पसंख्यक कल्याण को दिनांक 2 अप्रैल 2024 को पत्र की संख्या 48 के द्वारा पत्र भेजा गया. है। आईमास टीम।
cmra_124_2024.pdf | |
File Size: | 43 kb |
File Type: |