लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें या ऊपर से नया एप्लीकेशन लोड करें
News 2017 latest click kere
for old news 2015 click here
for Sher -O- Shayari page click
23-04-2017 अस्सलामुअलैकुम जैसा की आप जानते हैं की पूरे प्रदेश में मदरसा टीचर्स की लड़ाई अब सिर्फ फोटो खिचाने तक सिमट कर रह गयी है जब आईमास ने 2016-17 सत्र में 120 करोड़ के बजट होने से मानदेय का संकट जुलाई २०१६ में बताया था तो व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया पर बैठे लोग इसको झूंठा बयां करार दे रहे थे जो पूरी तरह सच साबित हुवा यही नहीं इस साल भी बजट उतना ही है हालाँकि पिछले साल आईमास ने तमाम धरने प्रदर्शन आंदोलन किये और न जाने कितने लोगों से मुलाकात किया मगर बजट बढ़ने का मामला हल नहीं हुआ इसमें टीचरों की सुस्ती व बिखराव व झूठी खुसखबरियाँ खास वजह रही हैं बजट न बढ़ने से अब भी मदरसा टीचर्स का फ्यूचर गहरे संकट में है इसलिए नए सिरे से इस पर काम करने की जरूरत है इसलिए आईमस 08 मई 2017 को सभी जिलों के मुख्यालयों पर डी एम् के माध्यम से माननिये सी एम् को ज्ञापन देने की योजना बना रहा है डेट व कार्यक्रम के बारे में अपनी राय तीन दिन के भीतर ईमेल पर भेज दें ताकि इस पर ठोस पहल की जाये प्रदेश में अनेक संगठनों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं हमें भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाना चाहिए आप को बताते चले की आप की अपनी ताकत सबसे बड़ी ताकत है राजनेता सिर्फ फोटो खिचवाते हैं काम कुछ नहीं करते सिर्फ वादा पर वादा करते हैं इसलिए जागिये संगठित होईये और अपने मिशन नियमितीकरण व बजट बढ़ाने की दिशा में ठोस लड़ाई लड़िये अगर आप अब भी नहीं जागे तो क्या होगा ये अल्लाह ही बेहतर जनता है
अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की मऊ में आईमास यूनिट का पुनर्गठन किया गया है और आईमस के राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव जनाब समीउल्लाह अंसारी ने जनाब इम्तियाज़ अहमद को मऊ आईमास टीम का नया जिलाध्यछ बनाया है आईमॉस टीम की तरफ से उन्हें मुबारकबाद और उम्मीद है की मऊ में मदरसों व मदरसा टीचर्स की समस्याओं के निराकरण में वो दिल से काम करेंगे और आधुनिकीकरण टीचर्स को संगठित करेंगे
आईमास कानपूर मंडल की जांबाज व ईमानदार और मेहनती मंडल अध्यछ मोहतरमा जमशीद मैडम ने उन्नाव की टीम के साथ बी जे पी के शिक्षक एम् एल सी जनाब राज बहादुर चंदेल जी के हाथों माननिये सी एम् जी को मेमोरेंडम भेजा और उनसे मानव संसाधन विकास मंत्री जी से ब्यक्तिगत बात करने की बात कही
21-04-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की निदेशालय को बहुत कम यू डाइस कोड पहुंचे थे और पूरे प्रदेश में जिन मदरसों के कोड जारी नहीं हो पाए थे उनमे ज्यादातर जिलों में जनवरी 2017 से यू डाइस जारी करने की वेबसाइट बंद है जिसके कारण नए यू डाइस का काम रुका हुआ था और जो मई में संभवतः खुलने की संभावना है और बाकि यू डाइस तभी जारी हो सकेंगे तमाम जिलों में जागरूकता के आभाव के चलते अभी तमाम यू डाइस कोड लटके हुए हैं जिनमे उन मदरसों की तादाद ज्यादा है जो नंबर एक हैं माफियाओं ने ले दे कर पहले ही कोड जारी करा लिया था रह गए तो ज्यादातर ईमानदार मदरसे I मगर अफ़सोस की बात ये है की माफियाओं के गैंग के कुछ कथित नेता और उनके साथी हमारे तमाम गरीब वो मासूम टीचर्स साथियों को साथ लेकर चलना नहीं चाहते बल्कि ये चाहते हैं की चंद लोगों का यू डाइस कोड चला जाये और उनको मानदेय मिल जाये और हद तो तब हो गयी जब इन माफियाओं ने उन मदरसों का जिनका किसी कारण यू डाइस जारी होना रह गया उन मदरसों को माफिया फर्जी बता रहे हैं उनकी सोच ये है की उनके मदरसों को मानदेय मिल जाये बाकि के घर दिया न जल सके जो बहुत चिंता जनक है और तभी माफिया यू डाइस कोड जारी करवाने में गरीब साथियों की मदद न करके चालीस परसेंट यू डाइस कोड भारत सर्कार को भेजवाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं उनके द्वारा ये साजिस रची जा रही है की भारत सर्कार के पास चूंकि बजट कम है ऐसे में चालीस परसेंट कोड जिसमे माफियाओं के मदरसे ज्यादा हैं उनको किसी तरह मानदेय मिल जाये और बाकि का लटक जाये जो शर्मनाक है क्योंकि माफिया ये बात भली भांति जानते हैं की केंद्रीय ग्रांट इन ऐड कमेटी ने यू डाइस लेकर ही मानदेय देने की बात 12 जुलाई 2016 के मिनट में लिखी है चालीस परसेंट कोड भेजने की वकालत करने वाले मामले को सुलझाने में मदद के बजाये उलझIने की कोशिश में लगे हैं आप सभी साथियों से गुजारिश है की मई में वेबसाइट खुलते ही बाकि सIरे मदरसों का यू डाइस कोड जारी कराकर निदेशालय भेजवा दें ताकि हमारा एक भी साथी मानदेय से महरूम न रह जाये अभी माफियाओं ने सोशल मीडिया पर 2016-17 के मानदेय जारी होने की बे बुनियाद न्यूज़ चलाकर वाहवाही लूटी थी जबकि आईमास ने इसका खंडन किया था अब कोई भी साथी ये पूछने वाला नहीं है की जो खुशखबरी निकली थी वो मानदेय कहाँ गया
14-04-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल 13 अप्रैल 2017 को माननीय उच्च न्यायलय के वकीलों से मिला और सामान कार्य सामान वेतन की रिट डालने पर उनसे विचार विमर्श किया गया इस मौके पर उनको माननीय उच्चतम न्यायलय से लायी गयी आदेश की कॉपी मुहैया कराई गयी उन्होंने एक सप्ताह का समय लिया है इस आदेश को स्टडी करने के लिए जब वो आदेश को स्टडी करके हरी झंडी दे देंगे तब उनको दुसरे जरूरी कागजात मुहैया कराये जायेंगे ज्ञात हो की मदरसा टीचर इस वक्त बहुत बड़े संकट के दौर से गुजर रहे हैं भारत सरकार ने सत्र 2016-17 के लिए निर्धारित बजट 120 करोड़ की धनराशि ही 31 मार्च तक जारी किया है जिससे ये बात साफ है की तमाम प्रयास करने के बावजूद सर्कार ने एडिशनल बजट नहीं दिया जो की बहुत ही चिंता जनक है और अब 2017-18 के लिए भी सिर्फ 120 करोड़ के बजट का प्रावधान है ऐसे में इस साल भी केन्द्रांश मानदेय मिलने की सम्भावना नहीं है सिर्फ 2015-16 में जिन लाटों का मानदेय रह गया है वही मानदेय 2017-18 के बजट से मिलने की सम्भावना है इसलिए इस घोर संकट को देखते हुए आइमास एसोसिएशन राजनितिक प्रयासों के साथ साथ कुछ मामलों में कोर्ट का सहारा लेने पर भी गौर वो फ़िक्र कर रहा है और मुझे उम्मीद है की आप मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने विचारों से एसोसिएशन को अवगत कराएँगे और इस लड़ाई में एसोसिएशन की हर संभव मदद करेंगे और एक बात यIद् रखिये अपनी ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है इसलिए खुशखबरी देने वालों की बाते सुनते रहिये मगर गुमराह होकर सपनो में खोकर घर न बैठिये एसोसिएशन की जमीनी मजबूती दीजिये और संगठित होईये प्रतिनिधि मंडल में एजाज़ अहमद नवाब हुसैन मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अहमद सिकंदर बाबा नदीम अहमद सराफत अली खलील अहमद मोबिन मोहम्मद शामिल रहे
10 april 2017 aapki khidmat me nachij ki pesh kash
ऐ मौला मुसलमां को रहमत में रखना
न भैंसों न गायों की नफरत में रखना
ये साजिश की चालों से महफूज़ रखना
दलित और मुसलमां तहफ्फुज में रखना
अमन की जमीं हिन्द तेरे हवाले
शरीफों को न अब तू दहशत में रखना
जो नफरत की आंधी को लाये हुए हैं
मेरे भाई को न उस दलदल में रखना
अमन पर मुसीबत तो आती रही है
न मजलूम को अब तू ग़ुरबत में रखना
उखड जायेंगे साजिशों के महल
कन्हैया को हर दिल की दस्तक में रखना
ये रामा वो कृष्णा की ही सरजमीं है
मुझे प्रेम देना न नफरत में रखना
ऐ मौला मुसलमा को तालीम देना
गरीबी को तू उसकी बरकत में रखना
ऐ एजाज़ कर तू दुआ उन की रब से
ऐ रब उनको अमन ओ अमां में ही रखना
04-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की आईमास के उपाध्यछ दिल्ली 31 मार्च 2017 को गए थे वो मानव संसाधन विकास मंत्रालय गए थे उनकी बात जो अधिकारियों से हुयी है उससे ये बात सामने आयी है की जिन लाटों का पैसा कम आया था उसे मंत्रालय के फाइनेंस को जारी करने के लिए भेज दिया गया था और जिन लाटों की 2015-16 की दूसरी क़िस्त बाकि है उसे इसी अप्रैल में जारी किया जायेगा मगर 2016-17 पर सौ प्रतिशत यू डाइस कोड जाने के बाद ही इसे भेजने पर विचार करने की बात कही है
|
|
MISSION NIYAMITIKARAN 2017-18
03-04-2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास की साधारण सभा की मीटिंग आज एसोसिएशन के रिसिया दफ्तर में आयोजित की गयी और जिसमे दूर दूर से से आये मेंबर्स ने हिस्सा लिया इस मौके पर नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन और तमाम नए टीचर हित के कामों के प्रस्ताव पारित किये गए इस अवसर पर IMASS की तरफ से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक नियमितीकरण मिशन 2017-18 का शुभारंभ किये जाने की घोषणा की गयी और एसोसिएशन के 2017-18 में खर्च के लिए तीन लाख नब्बे हजार और टीचर्स के लिए राहत कार्य और अन्य कार्यों के लिए चौदह लाख बिस हजार रूपये प्रस्तावित किया है इस तरह एसोसिएशन का पूरा प्रस्तावित बजट करीब अठारह लाख दस हजार रूपए है और ये धन मेम्बरशिप से जुटाए जाने की योजना है मीटिंग में आये सभी मेंबर्स के रहने खाने का बंदोबस्त भी एसोसिएशन की तरफ से किया गया जिन कार्यों के लिए बजट मंजूर किया गया है
1- आईमास के मेंबर में से किसी के साथ दुर्घटना आदि में बीस से पचास हजार तक की सहायता प्रस्तावित है जिसके लिए पांच लाख रूपये 2017-18 में प्रस्तावित किया गया है
2- समान कार्य समान वेतन की रिट के लिए दो लाख रूपये प्रस्तावित है
3- एसोसिएशन का कार्यालय लखनऊ में बनाने के लिए एक लाख बीस हजार रूपए प्रस्तावित है
4- एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में एसोसिएशन के सभी जरूरी कार्यों धरना प्रदर्शनों स्टेशनरी कानूनी कार्यों के लिए के खर्च के लिए तीन लाख नब्बे हजार रूपए प्रस्तावित है
5- साल में एक बार लखनऊ में सेमिनार के लिए पचास हजार रूपए प्रस्तावित है
6- एसोसिएशन की मैगजीन केलन्डर लिफाफा आदि के लिए एक लाख रूपए प्रस्तावित है
7- आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए सबसे अच्छा काम करने वाले दस पदाधिकारियों को पांच हजार रुपये के हिसाब से सम्मानित करने के लिए पचास हजार रूपए प्रस्तावित है
8- मदरसा छात्रों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु एक लाख रूपए प्रस्तावित है
9-आईमास के जिन मेम्बरों में सर्विस पर कोई संकट आता है उनके लिए कानूनी लड़ाई आदि लड़ने के लिए तीन लाख रूपए प्रस्तावित है
10- एसोसिएशन अपने पदाधिकारियों को दौड़ भाग करने में सहूलियत देने के लिए चार पहिया वाहन की खरीद के लिए प्रति पदाधिकारी को एक लाख तक की मदद देने की योजना बना रहा है जिसका किर्यान्वयन तभी होगा जब बजट आवश्यक कार्यों के करने के बाद बचे
31-03-2017 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज गोंडा के चंद मदरसा माफियाओं की वजह से पूरे प्रदेश में मदरसे जाँच में फंसे है और हर बार बजट आवंटन के साथ डी एम् स्तरीय जाँच का आदेश आ रहा है गोंडा के गरीब टीचरों का ०६ माह का राज्यांश भी इन माफियाओं की वजह से कालातीत हो गया और गोंडा के भोले भाले गरीब मदरसा टीचर के बच्चे भुखमरी के कगार पर हैं और जिन माफियाओं के सबसे ज्यादा हवाई मदरसे हैं वही गरीब मदरसा टीचर्स को जाँच के नाम पर गुमराह करके उनका शोषण कर रहे हैं पूरे प्रदेश के टीचर्स को जाँच में फंसाने वाले गोंडा के इन चंद माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है और सबसे बड़ी बात ये है की गोंडा के जो मदरसे जमीन पर हैं उन के मदरसों के प्रस्ताव इन माफियाओं ने पास नहीं होने दिया जिससे गरीब बच्चे परेशान हैं
24-03-2017 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों व्हाट्स अप्प पर बैठे कुछ शरारती लोगों ने पिछले साल के एक विडियो को वायरल कर दिया की केंद्र सरकार 03 अप्रैल को मानदेय पर काम करने वाले संविदा कर्मियों को अधिकार दिलाने के लिए अधिकार दिलाओ रैली करने जा रही है इन्होंने इस विडियो को भोले भले मदरसा टीचर्स को बेवक़ूफ़ बनाने व उनकी भावनाओं से खेलने के लिए जान बूझकर वायरल किया था इसलिए आप व्हाट्स अप्प की न्यूज़ पर विस्वास कैसे कर सकते हैं जहाँ अस्सी परसेंट झूठी बाते अपने निजी स्वार्थ को साधने के लिए लिखी जाती हैं
24-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी अज़ीज़ साथियों को अवगत करना है की अभी तक पूरे प्रदेश के जिलों से कुल मिलकर लगभग साठ पैंसठ प्रतिशत यू डाइस कोड ही निदेशालय पहुंचा है जिसे दिल्ली को भेजवाने के लिए निदेशालय में बात हो गयी है मगर भारत सरकार वाले सौ प्रतिशत यू डाइस कोड के लिए अड़े हैं अब देखिये साठ पैंसठ प्रतिशत भेजवाने के बाद क्या होगा ये आने वाला वक्त बताएगा दूसरी तरफ बदलती परिस्थिति में लड़ाई लड़ने के लिए मदरसा टीचर्स को अपने आईमास संगठन को मजबूत करना चाहिए और झूंठे सपने व सब्जबाग दिखाने वाले लोगों से अपने आप को बचाना चाहिए अभी कुछ दिन पहले कुछ कथित संघ के लोगों ने कुछ भोले भाले मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को झांसा देकर उनका आधार कार्ड व फोटो जमा कराये थे जिसे उन कथित संघ वालों ने अपने मदरसे के लिए बिल्डिंग का फण्ड लेने के लिए एक साहब के हाथ बेच दिया अब वो साहब उसे कहाँ ले गए किस जगह अपने लाभ के लिए लगाया इसका खुलासा होना बाकि है जबकि मदरसा टीचर्स से उनका आधार कार्ड व फोटो इन कथित संघो ने प्रधान मंत्री के प्रोग्राम में पास बनवाने के नाम पर लिया था अब जिन्होंने अपने आधार कार्ड दिए थे उन्हें पूछना चाहिए की इस तरह की जालसाजी व धोखा धड़ी उनके साथ क्यों की गयी है और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है अजीज साथियों आप जागो और गलत लोगों के झांसे में आना बंद करो ताकि आप कामयाबी की तरफ बढ़ें अमेठी की आसाम सीट से सांसद जनाब डॉक्टर संजय सिंह जी ने आधुनिकीकरण टीचर्स के नियमितीकरण का मुद्दा संसद में उठाया है इसके लिए उनको आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से हार्दिक धन्यवाद
22-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ अजाज़ अहमद ने लखनऊ में मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री जनाब मोहसिन रजा से मुलाकात कर उन्हें मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से राज्यमंत्री बनने पर बधाई दी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री जनाब माननीय लच्छमी नारायण चौधरी व अल्पसंख्यक राज्यमंत्री जनाब माननीय बलदेव सिंह औलाख जी को मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से हार्दिक बधाई
18-03-2017 माननीय योगी आदित्यनाथ जी के CM चुने जाने पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की तरफ से उन्हें पूरे मंत्रिमंडल के साथ बहुत बहुत बधाई
17-03-2017 राज्यांश का बजट जो सही होने शाशन गया था सही होकर वापस निदेशालय आ गया है इस शाश्नादेश में परास्नातक और प्रशिक्षित स्नातक को तीन हजार देने के शाश्नादेश के दिनांक 28-11-2016 से लागू किया गया है यानि मदरसा टीचर्स को दो माह का राज्यांश पुराने रेट और बाकि राज्यांश नए रेट से मिलेगा और उमीद है की आने वाले हफ्ते में जिले पर आवंटित हो जायेगा चूंकि शासनादेश जो 28-11-2016 को जारी हुवा था उसमे लागू होने की तारीख नहीं लिखी थी इसलिए शाश्नादेश के जारी होने की तिथि से लागू किया गया है
Rajyansh ka budget ka shashnadesh yahan click karke dekhen
16-03-2017 प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की सभी टीचर अपने मदरसे का ३५ बिंदुओं वाला डाटा कैप्चर फॉर्म भर कर तत्काल अपने विकास खंड के बी आर सी पर जमा कर दें इसे ऑनलाइन किया जा रहा है
IMASS unit ne BJP neta ko jit ki badhayi di aur bakaya rajyansh wa kendransh dilane ki mang ki
16-03-2017 अस्सलामुअलैकुम एसोसिएशन के रिसिया कार्यालय पर साधारण सभा की मीटिंग 02 अप्रैल की जगह 03 अप्रैल 2017 को होगी
15-03-2017 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी IMASS की समिति के पुनर्गठन व समिति के पदाधिकारियों के चयन को लेकर और नयी रड़नीतियों पर चर्चा के लिए एसोसिएशन के रिसिया जिला बहराइच स्थित कार्यालय पर 03 अप्रैल 2017 को दिन में ग्यारह बजे मीटिंग रखी गयी है जिसमे साधारण सभा के सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है और जिसके लिए सभी सदस्यों को पत्र भेजे गए हैं I जिन को पत्र भेजे गए हैं उनको मीटिंग में उपस्थित होना लाजमी है ये खास बैठक है और इसमे जिन पदाधिकारियों को शिरकत करना है उनको एसोसिएशन से पत्र भेज जा रहा है I बाद में आम बैठक की तारीख तय होगी जिसमे सभी पदाधिकारियों को बुलाया जायेगा I
12-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की महराजगंज जिले के आईमास यूनिट ने ये साबित कर दिया की आईमास नंबर वन है और रहेगा जिले के साहसी अगुवा तसव्वर भाई और नूरुल भाई की सरपरस्ती में महराजगंज के सभी ३०२ मदरसों का एक साथ यू डाइस कोड जारी करा दिया है जो मंगल को निदेशालय पहुँच जायेगा हालाँकि महराजगंज में कुछ साजिस कर्ता केवल अपने 32 मदरसों का यू डाइस कोड भेजवाने और बाकि 270 मदरसों का मानदेय लेप्स करiने की साजिस रच रहे थे जो साजिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिए गए ज्ञात हो की ये वही लोग हैं जो आम शिक्षक के नाम पर टीचर की यूनिटी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे मगर जो टीचरों के फ्यूचर के साथ इन लोगों ने साजिश रची थी अब पकडे जाने पर मुंह छिपाते फिर रहे हैं आप सभी साथियों से अपील है की जिस तरह से आप लोगों ने महराजगंज की एकता को कायम कर जिले को नंबर वन बनाया है इस एकता को कभी भी टूटने न देना क्योंकि जिनकी कमाई बंद हो चुकी है तरह तरह की साजिश रचेंगे और अगर आप एक हैं तो हर बार साजिस कर्ताओं का मुंह काला होगा और महराजगंज के टीचरों की एकता जीतेगी
12-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को होली की हार्दिक बधाई अवगत करना है की जिस तरह प्रदेश में भारी राजनितिक परिवर्तन हुवा है उससे ये साफ है की जनता बदलाव चाहती है और हमें भी अपनी रड़नीति में बदलाव करने की जरूरत है और सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है की हमारे बीच कितना भी मतभेद क्यों न हो जब भी टीचर की लड़ाई के लिए कोई भी आगे बढ़े हमें सारे मतभेद भुलाकर उसके कंधे से कन्धा मिलकर चलना चाहिए और मजबूत तरीके से सरकार में अपनी बात उठानी चाहिए मगर एकता के नाम पर झूंठी राजनीती नहीं होनी चाहिए क्योंकि झूंठी राजनीती के चलते हर तिमाही एक दो संघ बनते रहते हैं और इस षड्यंत्र को करने में पूरे प्रदेश के सिर्फ एक दर्जन षड्यंत्रकारी ही शामिल हैं जो फाइल भेजने और मान्यता कराने का ठेका लेते हैं और चाहते हैं की सारे संघ बिखर जाएं टुकड़ों में बाँट जाएं ताकि उनकी कमाई बढ़ जाये इसलिए आप अपने फ्यूचर पर ध्यान देकर अपने संगठन को मजबूत करें हमें आपसी मतभेद व कीचड़ उछालने को छोड़ कर अपने लछ्य पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है अल्लाह पर भरोसा रखकर दिल व ईमान से टीचर के लिए काम करने की जरूरत है अल्लाह जरूर राह हमवार करेगा
06-03-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की आज शाशन में बात हुयी है राज्यांश सही होकर इसी हफ्ते में निदेशालय इंसा अल्लाह आ जायेगा मगर केन्द्रांश पर बना संकट अब भी बरक़रार है और जिसके लिए आईमास की जद्दो जहद जारी है आईमास जिलों से बकाया यूडाईस कोड भेजवाने में भी पूरी तरह से लगा हुआ है और उमीद है की बीस मार्च तक पंचानवे प्रतिशत यू डाइस कोड दिल्ली पहुँच जायेगा मगर यू डाइस समस्या का हल नहीं है और मदरसा टीचर्स पर जो केन्द्रांश का संकट आया है वो मदरसा टीचर्स की उदासीनता की वजह से आया है जब भी किसी आंदोलन का एलान किया जाता है तो मदरसा माफियाओं के हवाई मदरसों का एक भी टीचर नहीं जाता और माफियाओं के मदरसे कुल मदरसों का तीस प्रतिशत हैं बाकि जो बचते हैं उनमे से तीस प्रतिशत लेडीज हैं वो नहीं जाती सिर्फ सौ पचास ही शिरकत करती हैं बाकि जो बचते हैं उनमे से आधे उदासीनता आर्थिक तंगी गुटबाजी की वजह से नहीं जाते इसतरह लड़ाई सिर्फ पंद्रह से बीस प्रतिशत टीचर ही लड़ रहे हैं जो घर बैठे हैं न जा रहे हैं न आर्थिक मदद कर रहे हैं अगर आर्थिक मदद ही करते तो एक ही साथी पर हर बार किराये खर्चे का बोझ न पड़ता और बस वगैरा यूनियन की तरफ से लगाकर टीचर को फ्री किराये से ले जाकर भीड़ जुटाई जा सकती थी जो बीस प्रतिशत टीचर जाते हैं अपना समय पैसा दोनों लगiते हैं और अस्सी प्रतिशत घर बैठ कर लड़ाई लड़ने वाले बीस प्रतिशत की बुराई करते हैं उनका मनोबल गिरiते है और एक फूटी कौड़ी की मदद नहीं करते और ऐसे में यूनियन के दिन रात मेहनत के बाद भी रिजल्ट न के बराबर ही रहता है अभी सवेरा है सोचिये कल क्या होगा रब जाने बजट के संकट के बारे में अक्टूबर 2016 से ही आईमास बता रहा है मगर हमारे टीचर हसीन सपनो में डूबे हुए हैं कब जागेंगे ये तो रब ही जाने अगर बात कड़वी हो तो माजरत चाहूँगा
28-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की निदेशालय से जून 2016 से निरंतर यू डाइस कोड भेजे जाने के लिए पत्र आ रहे हैं अब तक इस सम्बन्ध में पांच पत्र आ चुके हैं मगर इसके बावजूद आज तक ज्यादातर जिलों से यू डाइस कोड नहीं गए और जिस जिले से गए भी है वहां से आधे अधूरे आप सभी जल्द से जल्द यू डाइस कोड अपने जिले से भेजवायें व्हॉट्स अप्प पर यू डाइस के नाम पर हो हल्ला वही मचा रहे हैं जिनका जिला अब तक कोरा कागज है इसलिए हवाई फायरिंग वालों से अपने आप को बचाकर जमीनी काम करें आईमास ने ये बात जुलाई 2016 में ही कही थी मगर आज तक स्थिति सुधरी नहीं है और अब भी यू डाइस सिर्फ व्हॉट्स अप्प पर हवा में जा रहा है जमीन पर बहुत कम है
22-02-2017 अस्सलामुअलैकुम दो महीने पहले पूर्व निदेशक जनाब फैजुर्रहमान साहब को दुबारा डाइरेक्टर का चार्ज लेने के लिए आदेश हुआ था मगर अभी उनको चार्ज नहीं कराया गया है हो सकता है उनको दुबारा चार्ज मिल जाये
22-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की जो लोग व्हाट्स अप्प पर पूरा दिन खर्च करते हैं और नए मदरसों की आधुनिकीकरण फाइल लेकर हर दूसरे तीसरे दिन निदेशालय और नए मदरसों की मान्यता की फाइल लेकर हर चौथे दिन मदरसा बोर्ड में दिख जाते हैं इन तथाकथित व्हाट्स अप्प के स्वार्थी और फेंकू लोगों के जिलों गोंडा बाराबंकी मुजफ्फरनगर अमरोहा मऊ और प्रतापगढ़ व आजमगढ़ आदि तमाम जिलों में ज्यादातर मदरसों के यू डाइस नहीं गए हैं ये लोग अपने घर में लालटेन नहीं दिखाते जहाँ अँधेरा ही अँधेरा है दूसरों के घर में जो उनसे लाखों गुना बेहतर हैं टार्च मारकर उसको कोसते हैं ताकि उनकी असफलता की तरफ किसी का ध्यान न जाये अगर मेरी बात पर यकीन नहीं है तो आप एक सप्ताह निदेशालय कंपाउंड की निगरानी करिये देखिये कौन हर वक्त वहां का चक्कर लगाता है जो नेता होगा वो सिर्फ टीचर के काम के समय ही जायेगा मगर ऑफिस के एजेंट हर समय दिखाई देंगे और व्हाट्स अप्प पर अस्पताल घर शौचालय सड़क सब जगह खड़े होकर अपनी फोटो खींचकर और उसे व्हाट्स अप्प पर डालकर डालकर अपनी फाइल बेचने की दुकान चलiने और अपने को प्रचारित करने में लगे हैं और जो बड़े एजेंट हैं उन्होंने अपनी फाइल की दुकान के प्रचार में दो एक लंगड़े लूले व्हाट्स अप्प के एजेंट पाल रखे हैं जो फाइल की दुकान के लिए प्रचारमंत्री का काम कर रहे हैं अगर कोई दावेदार कहता है की उसने पूरी यू डाइस भेजवा दी है तो वो उसे सार्वजनिक करे अन्यथा झूंठी बात से टीचरों का भविस्य बर्बाद न करे
21-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की पूरे प्रदेश में सबसे पहले यू डाइस कोड ज्यादातर आईमास के जिलों से गया है और सबसे सरल तरीके से इसे जारी कराया गया है मगर प्रदेश में कुछ ऐसे जिले हैं जहाँ कागज पर रिस्वत के सहारे मदरसे चल रहे हैं न तो बिल्डिंग है और न मदरसे का वजूद और न टीचर का वजूद ऐसे अस्तित्व बिहीन मदरसों को बेसिक शिक्षा विभाग ने यू डाइस कोड देने से इंकार कर दिया है अब आप ही बताईये की बिना बिल्डिंग के अस्तित्व विहीन जाली मदरसे का यू डाइस कोड कैसे जारी कराया जाये इसलिए सौ प्रतिशत यू डाइस कोड जाने में अनिश्चित टाइम लग सकता है और सबसे दिलचस्प बात ये है की अस्तित्व विहीन ज्यादातर मदरसे उन्ही लोगों या उनके आकाओं के हैं जो पूरा दिन व्हाट्स अप्प पर बैठे दूसरो को कोश्ते रहते हैं जब जालसाजों को वेतन नहीं मिलेगा तो जिओ सिम की मियाद ख़त्म होने के बाद अस्तित्व विहीन मदरसों ये इन जालसाजों के मोबाइल खुद बा खुद बंद हो जायेंगे और इनकी जालसाजी से सही मदरसे वाले भी डूब जायेंगे I ये जालसाज न केवल अपना नुकसान कर रहे हैं बल्कि काम करने वालों के पैर खीचकर अपने साथ दूसरों के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं आईमास ने दिन रात एक करके परास्नातक का उच्चीकरण कराके और राज्यांश लागू करIके पिछले दो सालों में काफी वेतन दिला दिया तो जालसाज लोग अपना आपा ही खो बैठे अब जब अस्तित्व विहीन मदरसों के चलते भारत सरकार ने बजट काटकर उनके साथ सबको जमीन पर पटक दिया तब भी व्हाट्स अप्प के मूर्ख अपनी मूर्खता से बाज नहीं आये जबकि जुलाई 2016 में आईमास ने इस संकट की बात को बताया था और इसके लिए कई धरने प्रदर्शन किये निरंतर संघर्ष किया जबकि व्हाट्स अप्प के फेंकू व मूर्ख लोगों ने न तो संघर्ष में ही कोई हिस्सा लिया न ही कोई आर्थिक मदद की बल्कि उलटे टीचरों का हौसला तोड़ते रहे और उनको भ्रम में डालते रहे अब जब वेतन आने के आसार घटते जा रहे हैं तब भी इन मूर्खों की मूर्खता घटी नहीं है अपनी जड़ निरंतर खोदने में लगे हैं यही नहीं कुछ महा मूर्ख लोग मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सम्मानित कर्मचारियों से हुयी पर्सनल बातों की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर डाल कर टीचर्स को और भी संकट में डाल रहे हैं यू डाइस भेजने की बात आईमास आठ महीने से कह रहा है मगर अस्तित्व विहीन मदरसे वाले जिलों के चलते ये काम पूरा नहीं हो पा रहा है जिन जिलों से डाइस कोड गए भी हैं वो भी जिले के पूरे मदरसों के नहीं बल्कि आधे अधूरे गए हैं यद्यपि डाइस कोड भेजवाना जरूरी है मगर ये भी सर्कार की एक चाल है आप सभी को अवगत करना है की डाइस कोड तो बहाना है असली वजह तो बजट निल होना है अगर खुदI न ख्वास्ता यू डाइस कोड पूरा भेजवाने में सफलता भी मिल गयी तो भी मानदेय जारी होना संभव नहीं है जब तक तीन सौ करोड़ का अतिरिक्त बजट न मिल जाये आईमास के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है की टच किया और काम हो गया अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्सन नेताओं से मुलाक़ात आदि जो वास्तविक तरीका है उसमे एक छड़ आईमास ने सुस्ती नहीं दिखाई है और दुसरे लोग जो अपने को टीचर का नेता कहते हैं अपनी कमाई में लगे रहे और व्हाट्स अप्प पर बैठे उनके एजेंट टीचरों को भ्रम में डालकर उनकी लड़ाई को कमजोर करने की जी तोड़ कोशिश में लगे रहे जो निंदनीय है अभी समय है गलत लोगों के बहकावे से बIहर आने का आप सभी एक होकर आईमास का साथ दें और जो लोग नहीं देना चाहते वो दूसरों को भ्रम में डालकर लड़ाई कमजोर न करें अन्यथा वेतन की जगह सिर्फ मोबाइल ही हाथ में बचेगा
14-02-2017 राज्यांश के शासनादेश में शासन से त्रुटि हो गयी है पुरानी योग्यता के आधार पर स्नातक परास्नातक व स्नातक बी एड को 2000 व परास्नातक बी एड को 3000 देने की बात लिखी है जबकि नवम्बर में परास्नातक व स्नातक बी एड और परास्नातक बी एड को 3000 देने का शासनादेश जारी किया है इसलिए आईएमएस ने मांग की है की इसे सही कराकर ही जिलों को भेजा जाये आईमास ने मांग की है की परास्नातक व स्नातक बी एड को हर हाल 3000 ही दिया जाये
12-02-2017 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के राज्यांश के लिए शासनादेश जारी शासन ने निदेशालय भेजा एक सप्ताह के अंदर जिलों को वितरित होगा मानदेय राज्यांश जारी करने के सम्बन्ध में जनाब जफरयाब जिलानी साहब ने काफी जद्दो जहद की है
Click here to see shasnadesh
12-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास की कर्मठ महिला प्रदेश अध्यछ मोहतरमा चमन जी ने दो दिन पहले जनाब जफरयाब जिलानी साहब से मिलकर मदर्स आधुनिकीकरण टीचर्स की सेवाओं को नियमित करने और बकाया वेतन भुगतान की मांग की और उनको टीचर्स की समस्याएं बतायीं जनाब जफरयाब जिलानी साहब ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के राज्यांश के लिए शासनादेश जारी करने में काफी जद्दो जहद की है आईमास टीम अपने ऐसे जुझारू साथियों को मुबारकबाद देता है जहाँ दुसरे लोग जो अपने आप को टीचर का नेता कहते हैं कमाने में लगे हैं वहीँ आईमास पदाधिकारी हर पल टीचर के हक़ के लिए प्रयासरत हैं
11-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत कराना है कि आईमास मदरसा टीचर्स की लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है आईमास के पदाधिकारियों ने दिल्ली धरने में एक मजबूत निर्णय लिया है और इंसा अल्लाह इसे पूरा किया जायेगा I निर्णय ये लिया गया है की पूरे प्रदेश में टीचरों की लड़ाई लड़ी जा रही है मगर जो टीचर धरनो में जाते हैं वही किराया भी खर्च करते हैं और अपना कीमती समय भी लगाते हैं और जो धरनो में नहीं जाते वो कोई आर्थिक मदद भी नहीं करते जिसकी वजह से लड़ाई कमजोर हो जाती है एसोसिएशन चलाने व मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है और चूंकि ये आधुनिकीकरण टीचर्स का नाजुक समय है भारत सरकार मानदेय लटकाये हुए है और टीचर के हक़ की लड़ाई को और तेज़ करने व धार देने की जरूरत है ज्यादा से ज्यादा टीचर्स को हक़ की लड़ाई में शामिल करने के लिए एसोसिएशन ने टीचर्स का डाटा डिजिटल करके एक सिस्टम बनाने की पहल की है जिसमे टीचर को साल में केवल एक बार 500 रूपए वार्षिक चंदा सदस्यता शुल्क के नाम पर देना होगा और हर टीचर जो चंदा देता है उसको एसोसिएशन एक यूनिक कोड देगा और एसोसिएशन से किसी भी सहायता के लिए अपना यूनिक कोड बताना होगा और पहली बार जब वार्षिक चंदा देंगे तो रसीद नंबर के साथ अपना नाम पता मदरसे का नाम पता मोबाइल नंबर देना होगा और उसे डिजिटलाइज करके उनको मेम्बरशिप कार्ड भेज दिया जायेगा और फिर वही कार्ड एसोसिएशन के सभी कामों में इस्तेमाल होगा डाटा को डिजिटल करना इसलिए जरूरी हो गया है ताकि ये जानकारी हो जाये की कौन हक़ की लड़ाई में साथ है कौन नहीं और जो टीचर साल में एक बार चंदा देते हैं उनको किसी भी दुर्घटना पर उनके परिवार को पचास हजार की एकमुश्त सहायता और अगर मैनेजमेंट टीचर को निकलता है तो जिले से लगाकर हाईकोर्ट तक उसका मामला मुकदमा एसोसिएशन अपने पैसे से लड़ेगा और इसी चंदे से ही एसोसिएशन के तमाम अन्य कार्यक्रम व सामान कार्य समान वेतन लंबित वेतन आदि के लिए रिट आदि कार्य भी संचालित किये जायेंगे और इसके लिए कोई चंदा अलग से नहीं लिया जायेगा इसके अलावा जितने आईमास पदाधिकारी हैं उनको इसी के साथ एसोसिएशन की तरफ से परिचय पत्र भी दिया जायेगा चाहे वो प्रदेश के पदाधिकारी हो चाहे जिले के हों चाहे ब्लॉक के पदाधिकारी हो और जिस तरह एसोसिएशन ने सुल्तानपुर के मरहूम टीचर के परिवार की पचास हजार से सहायता की थी उस तरह की कोई भी मदद सिर्फ एसोसिएशन के मेंबर कार्ड होल्डर टीचर्स को ही दिए जायेंगे और जो टीचर के हक़ की लड़ाई में एसोसिएशन के साथ मिलकर सहयोग नहीं करते उनसे एसोसिएशन नाता नहीं रखेगा और न ही उनकी कोई मदद की जाएगी जो टीचर अपनी लड़ाई लड़ने नहीं निकलते उनको साथ में रखने का कोई मतलब नहीं हैI आईमास ने पूरे प्रदेश में एक जैसी एक ही सीरियल में रसीद छपाई है और कई जिलों को भेजी गयी है जिस जिले में रसीद न पहुंची हो वो पदाधिकारी 9919635242 पर फ़ोन करके अपना नाम पता लिखा दें ताकि रसीद एक दो दिन में उनको भेज दी जाये और जो टीचर किसी वजह से सीधे चंदा देना चाहते हों वो एसोसिएशन के खाते (Account Holder's name-- "Islamic Madarsa Aadhunikikaran Shikshak Association" Allahabad Bank Branch Risia Account No."50050790755" Branch code "ALLA 0210424" में 500 जमा कर सकते हैं और बैंक स्लिप के साथ अपना नाम पता व मदरसे का नाम पता [email protected] पर ईमेल से भेज दें उनको एक सप्ताह में रसीद डिजिटल कार्ड उनके पते पर डाक से भेज दिया जायेगा मैं जानता हूँ की ये बड़ा काम है और काफी परिश्रम करना पड़ेगा मगर ये बहुत जरूरी है तमाम लोग जो टीचरों के दुश्मन हैं और रोज वसूली करते हैं और अपने निजी खातों में पैसा जमा कराकर लूट करते हैं वो आप को भर्मित करेंगे इसका विरोध करेंगे क्योंकि सिस्टम बनने से उनकी दुकाने बंद होंगी आप उनके झांसे में न आएं जहाँ सिस्टम है वहां मजबूती है और अगर एसोसिएशन का कोष खIली है तो लड़ाई कभी मजबूत नहीं होगी ये पहली बार है जब आईमास ने एक सिस्टेमेटिक तरीके से चंदI माँगा है और आप से सहयोग की उमीद है अगर आप सभी ने दिल से साथ दिया तो हमारी लड़ाई और मजबूत होगी और मुझे उमीद है की एक दो महीने में हम डिजिटल करने का काम पूरा कर लेंगे आप अपने जिले के आईमास कार्यकर्त्ता से संपर्क करें जो पदाधिकारी अच्छा काम करते हैं उनको इस वर्ष से लखनऊ में सेमिनार बुलाकर सबके बीच सम्मानित किया जायेगा
10-02-2017 आईमास यूनिट सिद्धार्थनगर के हमारे लैबोरियस नेता शाहिद भाई की अगुवाई में एम् पी महोदय जनाब आलोक तिवारी जी को ज्ञापन देकर समस्याएं बताई गयीं
अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की जहाँ एक तरफ तमाम मदर्स टीचर्स के नाम पर नेतागिरी करने वाले कुछ कथित लोग आधुनिकीकरण टीचर्स को इस्तेमाल करके छोटे मोटे राजनितिक पार्टी के नेताओं के प्रोग्रम्म कराकर लाखों रूपये काम रहे हैं वहीँ आईमास के पदाधिकारी दिन रात एक करके आधुनिकीकरण टीचर्स को नियमित करने के लिए प्रयासरत हैं आईमास के प्रयास से नियमितीकरण का जो पत्र HRD ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव को लिखा था उसको लेकर आईमास के मुरादाबाद यूनिट के जांबाज साथी अज़ीमुल्लाह साहब ने बेसिक शिक्षा मंत्री जनाब अहमद हसन साहब से मिलकर मदर्स टीचर्स को नियमित करने की मांग की और जनाब अज़ीमुल्लाह और प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन ने जनाब नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी से मदरसा टीचर्स की समस्याएं हल कराने की मांग की
10-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत टीचर्स को भ्रम में डालकर व्हाट्स अप्प पर बैठे कुछ शातिर दिमाग के लोग मदरसा टीचर्स से मुक़दमे के नाम पर अपने निजी खातों में चंद जमा कराकर खा रहे हैं ये वही लोग हैं जो चंद दिनों पहले आईमास के धरने के नाम पर चंदा अपने निजी खतों में जमा कराकर खा गए थे ये अपनी जेब भरने वालों कI एक गिरोह है जो समय समय पर मदर्स टीचर्स की मांग के अनुसार उनको रंगीन सपने दिखाते हैं और उनकी भावनाओं को भड़काकर उनको उनकी जेब खाली कर देते हैं ये व्हाट्स अप्प के शातिर लोग पहले कुछ लोगों को ये एहसास दिलाते हैं की आप बड़े नेता हो आप की संगठन में उपेच्छा हो रही है और बार बार इस गिरोह के लोग एक के बाद एक उस को फ़ोन करते हैं फिर उसे ये समझाते हैं की तुम आम टीचर के अगुवा हो तुम उनकी लड़ाई लड़ो फिर उसके नाम पर चंदा अपने खातों में जमा कराते हैं फिर जब बाजार ठंडी हो जाती है तो उसको छोड़कर दुसरे बकरे की तलास में निकल पड़ते हैं दिन में ये 18 घंटे व्हाट्स अप्प पर समय देते और इस तरह न केवल जेब खाली करने का काम करते हैं बल्कि फूट डालकर टीचरों की ताकत और उनकी लड़ाई को कमजोर करते हैं और ऑफिस के एजेंटों की मदद करते हैं इस गिरोह में दो जिलों के सबसे ज्यादा लोग हैं और एक एक करके कुछ दुसरे जिलों के भी लोग हैं और इनके झांसे में अच्छे अच्छे लोग फंस जाते हैं बिलकुल उसी तरह जैसे एक साहब अपने कंधे पर बकरी लेकर जा रहे थे तीन ठग रास्ते में खड़े हो गये पहले ने बकरी वाले आदमी से कहा की कंधे पर कुत्ता लादे कहाँ जा रहे हो उसने कहा ये बकरी है थोड़ी दूर आगे दुसरे ठग ने कहा की ये कुत्ता कंधे पर क्यों लादे हुए हो और तीसरे ने भी यही कहा तो बकरी वाले को यकीन हो गया की ये बकरी नहीं कुत्ता है और बकरी फेंक कर चला गया और ठग उसे लेकर चले गए इसी तरह जो पदाधिकारी लैबोरियस होता है ये ठग उसको निशाना बनाते हैं और उसको प्रदेश अध्यछ और राष्ट्रीय अध्यछ का सपना दिखाते है और बार बार उसको फ़ोन करके कहते है की तुम्हारी अहमियत बहुत है तुम्हे नजर अंदाज किया जा रहा है तुम तो आम टीचर के रहनुमा हो और आम टीचर की एकता के नाम पर हर साल दो तीन प्रदेश अध्यछ पैदा कर रहे हैं अब आज कल टीचरों को कुछ लोग ये समझाने में लगे हैं की कोर्ट ही आखिरी रास्ता है और अपने निजी खातों में रूपए जमा करा करा कर खा रहे हैं और भावनाओं में बहकर हमारे साथी अपना नुकसान करते जा रहे हैं रिट तो 5000 में भी हो जाती है और पहली हियरिंग में ख़ारिज भी हो जाती है आईमास लंबे समय से वकीलों से मश्विरा ले रहा है और तीन बड़े वकीलों से बात भी की गयी मगर वसूली नही की गयी जब पूरी तरह से ऐतमाद हो जायेगा की जीत की संभावना ज्यादा है तभी रिट डाली जाएगी आईमास हमेशा अनुशासन व टीचर के प्रति जवाब देही को बहुत अहमियत देता है इसलिए जो भी पदाधिकारी इन ठगों के बहकाये में आ गया तो समझो वो गया बाद में जब वो निकल जाता है तो उसको बर्बाद कर उसके नाम पर वसूली करके उसकी खिल्ली भी यही उड़ाते हैं इसलिए अपने बड़े पदाधिकारी की इज्जत करना सीखो तभी तुमको इज्जत मिलेगी कोई बात हो तो आपस में मिल बैठकर हल करो आईमास को मजबूत करो और खुद मजबूत बनो
07-02-2017 उन्नाव में आईमास के प्रदेश अध्यछ जनाब नवाब हुसैन व प्रदेश अध्यछ महिला प्रकोष्ठ चमन जी ने मदर्स टीचर्स को संबोधित किया इस मौके पर मंडल अध्यछ जामसिदा खातून जी व जिलाध्यछ गजल वसीम जी की सहमति से मोहतरमा नूर फातिमा जी को जिला उपाध्यछ महिला प्रकोष्ठ व नसीम बी को मंडल उपाध्यछ मनोनीत किया गया
06-02-2017 माननीय प्रधानमंत्री जी के पोर्टल पर आईमास के तीन ज्ञापन पंजीकृत जिसमे दो दिल्ली के धरने के पहले जिले के धरनो का और एक दिल्ली के धर्रने का है
05-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आईमास टीम के क्रन्तिकारी टीचर्स के लिए खुशखबरी है की आईमास से एक और मजबूत जिला मेरठ जुड़ चूका है और जिसके अगुवा मेरठ के जर्रार भाई हैं दिल्ली के धरने में बड़ी तादाद में मेरठ के टीचर शामिल हुए हैं इंशाअल्लाह इससे आईएमएस टीम को और मजबूती मिलेगी पूरी जिला कमेटी देखने के लिए निचे क्लिक करें
Click here to see Meerut IMASS Team
05-02-2017 अस्सलामुअलैकुम अवगत कराना है कि 2017-18 में भारत सरकार ने 2015-16 के बराबर ही केवल एक सौ बीस करोड़ का ही बजट का प्रावधान रखा है जो की घोर चिंता का विषय है जिससे मदर्स टीचर्स पर बना भIरी संकट अभी बरक़रार है हालाँकि माननीय PM व माननीय प्रेजिडेंट महोदय ke sachiv ने समस्या हल करने का वादा किया है मगर जब तक समस्या हल न हो जाये तब तक प्रयास निरंतर होना चाहिए अफ़सोस की बात ये है की जहाँ 27000 टीचरों की ताकत हो और फिर भी परेशान हों तो इसका कारण बिलकुल साफ है तमाम साथी घर बैठकर दूसरों के सहारे वेतन चाहते हैं कुछ टीचर मदरसे में फ्री में पढ़ाने में इतना मसगूल हैं की उनको वेतन से तबतक मतलब नहीं जब तक फांकI कशी न हो जाये और तमाम टीचर घर बैठ कर व्हाट्स अप्प पर दुसरे टीचरों को रास्ता दिखाते है जैसे बाकि टीचर पढ़े लिखे नहीं बल्कि अंगूठा टेक है और दूसरों को मोबाइल से रास्ता दिखाते हैं मगर वो नादान ये नहीं जानते की अगर वेतन नहीं मिला तो मोबाइल भी नहीं रहेगा और हक़ की लड़ाई लड़ने वालों को भर्मित करना उनके परिवार को भी जल्द मंहगा पड़ने वाला है फिर होश ठिकाने सभी के आ जायेंगे घर पर बैठने वालों से वो टीचर लाखों गुना अच्छे हैं जो हक़ की लड़ाई के लिए कुछ तो करते हैं इसलिए लालटेन दिखIने के बजाये लड़ाई में उतरो ऐसा न हो की देर हो जाये I आईमास नियमितीकरण के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा सचिव से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लेटर के साथ मुलाक़ात करेगा
05-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की आईमास के प्रयासों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आधुनिकीकरण टीचर्स की सेवाओ को नियमित करने का पत्र बेसिक शिक्षा के सचिव श्री अजय कुमार जी को भेजा है आईमास इस पर कारवाही करIने के लिए प्रयासरत है निचे पत्र देखें
02-02-2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास सबसे पहले अपने उन तमाम साथियों और ख्वातीन बहनों का शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने जनवरी की सख्त कड़कती ठण्ड में दिल्ली के जंतर मंतर पर 27000 आधुनिकीकरण टीचर्स की हक़ की आवाज बुलंद की और हमारी ख्वातीन बहनों ने दिखा दिया की वो भी हक़ की लड़ाई में हमारे शानi ब शानi साथ खड़ी हैं आईमास उन लोगों का भी शुक्रगुजार है जो चूड़ियां पहने घरों में बैठे रहे और व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया पर बैठे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारते रहे इनका जमीर इतना गिर चुका है की अपनी नादानी में अपने ही घर का चिराग बुझाने और अपने ही बच्चों के मुंह का निवाला छीनने में लगे हुए हैं अल्लाह से दुवा है की इनको झूंठे ख्वाब से बेदार करे और सचाई और हक़ की लड़ाई का रास्ता दिखाए आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की आप का ये दिल्ली का धरना ऐतिहासिक रहा और इतिहास में पहली बार आधुनिकीकरण टीचर्स ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में जनवरी महीने की कड़कती ठण्ड में धरना दिया और एक ही दिन में माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री के सचिव और माननीय प्रधान मंत्री जी के सचिव तथा माननीय राष्ट्रपति महोदय के सचिव से मिलकर उनको ज्ञापन दिया और उनको आधुनिकीकरण टीचर्स की समस्याएं बतायीं उन्होंने दस पंद्रह दिन में समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से काम करने का आशवासन दिया है दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया ने भी हमारी आवाज को सरकार तक पहुँचाया इस तरह जनवरी की जबरदस्त ठंण्ड में किया गया ये धरना बहुत ही सफल रहा है इंसा अल्लाह इस नेक साहसी और दिल से किये गए प्रयास के अच्छे रिजल्ट आएंगे
27-01-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की आईमास अपने उन जहीन ईमानदार मेहनती और साहसी साथियों को सलाम करता है जिन्होंने तमाम कुर्बानियां देकर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के हक़ की लड़ाई लड़ी और टीचर्स को हमेशा वास्तविकता से वाकिफ करIते हुए तमाम ऐसे काम कराये जो पहले नामुमकिन दिखाई देते थे इसलिए एक बार फिर मैं अपने साथियों को मुबारकबाद देता हूँ जिनकी लगन की वजह से इतना बड़ा और मजबूत संगठन खड़ा हुआ आईमास ऐसा संगठन है जिसकी अपनी ऑफिस अपने रिकार्ड अपना एसोसिएशन का खाता और कोष है जिसकी बदौलत एसोसिएशन ने तमाम साथियों की आर्थिक मदद भी की है और इंसा अल्लाह आगे भी करता रहेगा जबकि दूसरों के झोले में एसोसिएशन व जेब में कोष है एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यछ मोहम्मद आरिफ ने सलाह दिया है की जिन टीचरों को मदरसे वाले बिना वजह के निकाल देते हैं अगर वो एसोसिएशन के मेंबर है तो उसकी कानूनी लड़ाई जिले से लगाकर हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक एसोसिएशन अपने कोष से लड़े और किसी दुर्घटना में एकमुश्त मदद देना एसोसिएशन की तरफ से लाजमी किया जाये और जो पदाधिकारी अच्छा काम करें उनको सम्मानित किया जाये ये मश्विरा एसोसिएशन को बहुत ही अच्छा लगा है इसलिए इंसा अल्लाह इसपर दिल्ली के धरने में मश्विरा करके 01 फ़रवरी से इसे लागू कर दिया जायेगा एक बात और बताते चलें की कुछ लोग टीचरों को हक़ की लड़ाई से बहकाते रहते हैं टीचरों से फोटो आयी डी लेकर दूसरो की एन जी ओ का टीचरों को मेंबर बनाते हैं और अपने बिल्डिंग की ग्रांट पास करIने की गरज से अपने मफाद के लिए टीचरों का इस्तेमाल करते हैं उनसे आप को सावधान रहना है ऐसा न हो की आप की फोटो आयी डी तीन तलाक और माइनॉरिटी के खिलाफ चलने वाले मामलों और अपने निजी स्वार्थ साधने में आप के खिलाफ कोर्ट में लगा दिया जाये या कहीं और इस्तेमाल किया जाये और आप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार बैठें आप अपने आप को गुमराही वो झूठे सपनों से बचाएँ और 30 व 31 जनवरी 2017 को बड़ी तादाद में दिल्ली के जंतर मंतर के धरने में शिरकत करें कहीं ऐसा न हो की आलस्य व गुमराही में आप कीमती वक्त खो बैठें और बाद में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़े
23-01-2017 अस्सलामुअलैकुम बलरामपुर के हमारे जुझारू साथियों ने वहां के मंत्री और लखनऊ प्रभारी जनाब एस पी यादव जी से निदेशक व विशेष सचिव जनाब चौरसिया जी को फ़ोन कराया था तब जाके उन्होंने २१०८ व १८९१ के मानदेय आवंटन लेटर पर दस्तखत किये हैं और ये बजट आज कल में जिलों पर पहुँच जायेगा
17-01-2017 अस्सलामुअलैकुम दिल्ली में आईमास के धरने को लेकर तैयारी पूरे जोर पर की जा रही है प्रदेश में व्हाट्स अप्प के कुछ लोग बिना मांगे अपनी सलाह देते रहते हैं यहाँ तक की ऐसे लोग जिन के जिले में यू डाइस कोड लेने में 2000 से 5000 की लूट चल रही है वो बिना मांगे सलाह देने लगे हैं आईमास ने धरना देने से पहले ही दिल्ली जाकर HRD se से 2016-17 के एडिशनल बजट की डिमांड को भारत सरकार को भेजवा दिया है और 30 व 31 जनवरी 2017 के धरने से सरकार पर इसे पास करने के लिए दबाव बनाना है कुछ लोग कहते है की धरना 30 से पहले करना चाहिए मैं आप से पूछना चाहता हूँ की 05 राज्य में होने वाले इलेक्शन के मद्दे नजर जब तक संसद नहीं चलेगी तब तक दिल्ली में कोई नेता नहीं मिलेगा इस कंडीशन में क्या जंतर मंतर की सड़क को अपनी बात बताएँगे इसलिए आईमास का लिया गया धरने का निर्णय पूरी तरह सही है इसलिए व्हाट्स अप्प के उन धोखेबाजों से सावधान रहे जो टीचरों का समय और धन सिर्फ ऐड वालों व अपने काम के लिए के लिए बर्बाद करते हैं और हमेशा ऐड वालों के साथ जाकर उनका काम कराकर आधुनिकीकरण वालों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए झूटी हमदर्दी की खबरे डालते रहते हैं फैसला आप के हाथ में है की आप ऐड वालों के कठपुतली के झांसे में आते है या अपनी वास्तविक लड़ाई लड़ते हैं
11-01-2017 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 2108 व 1891 का बजट सही होकर निदेशालय वापस आ गया है डाइरेक्टर के निदेशालय में बैठने पर सिग्नेचर होने के बाद जिले को आवंटन होगा ज्ञात हो की विशेष सचिव जिनके पास डिरेक्टर का चार्ज है आज कल इलेक्शन से रिलेटेड कार्यों की ड्यूटी पर हैं
प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन के रिप्रजेंटेशन लेटर को मानव संसाधन विकाश मंत्रालय भेजा
10-01-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की आईमास ने जो पूरे प्रदेश के जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यछ को ज्ञापन दिलाया है उसके तमाम लेटर माननीय प्रधानमंत्री जी को पहुँच चुके हैं और उम्मीद है की इंसा अल्लाह उसके रिजल्ट अच्छे आएंगे दूसरी तरफ भारत सरकार संभवतः 01 ya 02 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही है और आईमास ने पिछले 26 व 27 में जो दिल्ली में धरना किया था और मानव संसाधन विकाश मंत्रालय से एडिशनल बजट की डिमांड कराई थी वो अभी लंबित है और संभवतः 01 ya 02 फरवरी को इस पर विचार विमर्श होगा चूंकि 02 फरवरी को संभवतः बजट पेश होगा इसलिए संसद चलेगा और पूरे देश के केंद्रीय नेता 30 व 31 जनवरी 2017 में दिल्ली में मिल जायेंगे और उनसे सुबह शाम में मिला भी जा सकता है और इन दो दिनों में जो धरना किया जायेगा तो मीडिया में छपने वाली और टी वी पर प्रसारित होने वाली खबरें भी सभी पढ़ेंगे और देखेंगे और इस तरह सरकार तक हमारी बात पहुंचेगी इसलिए आईमास ने 30 व 31 जनवरी 2017 में दो दिन धरना करने का निर्णय लिया है हालाँकि पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए इस बजट को रोकने के लिए पूरे देश की तमाम राजनितिक पार्टियों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है इसलिए शायद 01 ya 02 फरवरी को बजट ही पेश न हो इसलिए आईमास दिल्ली में अनिश्चित कालीन धरना नहीं करेगा क्योंकि इससे टीचर का धन व समय बर्बाद होगा इंसा अल्लाह 2016-17 में टीचर्स की तनख्वाह के लिए बजट के लिए जारी ये जंग भी हम जरूर जीतेंगेI दूसरी तरफ ऐड के इसारे पर चलने वाले एक नादान नेता मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को नेस्त वो नाबूद करने पर तुले हैं अभी हल ही में ऐड की आखिरी लिस्ट जारी कराने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को झांसा देकर उनका समय और पैसा बर्बाद करवाने में लगे थे मगर ऐड की आखिरी लिस्ट भी जारी नहीं हुयी बेचारे बैरंग वापस आ गए हाँ आधुनिकीकरण वालों का एक काम जरूर हुवा है पूरे प्रदेश में एक बार फिर मदरसों के जाँच के आदेश का रिमाइंडर जरूर आ गया है ये नादान नेता ऐड वालों के लिए कुछ साल पहले सभी लाटों का किसी का एक साल का किसी का दो साल का मानदेय लेप्स करा चुके है यही नहीं मदरसाआधुनिकीकरण टीचर्स के लिए इतने अनलकी हैं की अगर चले जाये तो बनता काम लटक जाये इनके जितने साथी हैं वो दिन भर व्हाट्स ऐप्प पर बैठे रहते हैं और टीचर्स को लूटने के नए नए फार्मूले बनाते रहते हैं और टीचर्स को गुमराह कर उनकी लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास करते रहते हैं ताकि टीचर जागरूक न हो और उनकी लूट की दुकान चलती रहे दिल्ली के धरने में पूरब व मध्य व पश्चिमी जिलों के टीचर्स की खास भूमिका होगी इसलिए सभी को दिल से कमर कस कर दिल्ली में विशाल धरना करना है और कुछ मेहनती पदाधिकारियों व टीचर्स को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए भी दिल्ली में एलान होगा फैसला आप के हाथ है की आप गुमराह होते रहेंगे या वास्तविक लड़ाई लड़ेंगे सभी टीचर टिकेट बनवा लें
IMASS अपने उन मुजाहिद साथियों पदाधिकारियों और शिक्षक साथियों को सलाम करता है और उनके हिम्मत की दाद देता है जिन्होंने मदरसा टीचर्स के हक़ के लिए अपनी बात माननीय प्रधानमंत्री जी तक पहुँचाने के लिए ज्ञापन अपने जिले के बीजेपी नेता व जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है ज्ञापन का सिलसिला निरंतर जारी है जिन साथियों ने अभी ज्ञापन नहीं दिया है वो भी ज्ञापन जरूर दे दें
02-01-2017 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की जो 2108 व 1891 का बजट शासन से निदेशालय आया था उसमे गलती थी जिसमे सुधार के लिए उसे डाइरेक्टर ने वापस शासन भेज दिया है एक दो दिन में वापस आने पर जिलों को भेजा जायेगा बहराइच के मदरसा कल 03 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर वहीँ से बी जे पी कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देंगे
31-12-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स व पदाधिकारियों को अवगत करना है की लखनऊ में 02 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री जी की रैली है इसलिए कोई भी बी जे पी का नेता जिले पर नहीं मिलेगा इसलिए जिले पर बी जी पी के जिलाध्यछ को ज्ञापन 02 के बजाये 03 जनवरी को दिया जायेगा जो पदाधिकारी किसी वजह से तीन जनवरी को ज्ञापन न दे पाएं वो 04 या 05 जनवरी को ज्ञापन दे सकते हैं जिला बहराइच के सभी टीचर 03 जनवरी को सुबह दस बजे कलेक्ट्रेट पर पहुंचे वहीँ से जिलाध्यछ को ज्ञापन देने चलेंगे
30-12-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की आईमास के प्रतिनिधिमंडल एजाज़ अहमद, आबिद खान, अनवर खान, अज़ीमुल्लाह ने दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव व डाइरेक्टर से मुलाक़ात की और मदरसा टीचर्स की समस्याओं के निराकरण व बकाया वेतन भुगतान की मांग की जिसमे डिस्कसन के दौरान ये बात सामने आयी की भारत सरकार के पास बजट नहीं है और कैबिनेट से जो एडिशनल बजट की मांग की गयी थी वो भी पास नहीं हो पाया इस तरह सत्र 2016-17 में केन्द्रांश के बिलकुल निल जाने के आसार बन रहे हैं और अगर ऐसा होता है तो टीचर्स की कमर टूट जाएगी और वो भुखमरी के कगार पर पहुँच सकते है यद्यपि आईमास ने दिल्ली में धरना करके व तमाम नेताओं से मिलकर इस समस्या को हल करने का भरसक प्रयास किया है मगर केंद्र सरकार मदरसों के टीचर के घर में चिराग जलते नहीं देखना चाहती और दूसरी तरफ केंद्र के नेता मदरसा टीचर्स से मिलने में भी कोई दिलचस्पी नहीं रखते इसलिए मदरसा टीचर्स पर केन्द्रांश को लेकर बड़ा संकट है अब जब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकलता तब तक मदरसा टीचर्स को सिर्फ राज्यांश पर ही गुजर करना पड़ेगा दूसरी तरफ आईमास ने राज्यांश तो परास्नातक का तीन हजार के हिसाब से शासनादेश करा दिया है मगर जो राज्यांश के लिए धनराशि स्वीकृत है वो पहले जितनी ही है ऐसे में अगर राज्यांश का बजट नहीं बढेगा तो परास्नातक को शासनादेश जारी होने के बाद भी तीन हजार मिलने में दिक्कत है आईमास ने दिल्ली जाने से पहले विशेष सचिव व उप निदेसक से इस सिलसिले में बात की थी उनका कहना है की जो पैसा हमारे पास है उसे भेज देंगे और बाद में जिलों से एडिशनल डिमांड मंगाकर शासन से डिमांड करेंगे मगर इसमे ज्यादा समय भी लगेगा और भ्रस्टाचार भी बढ़ सकता है मगर राज्य सरकार का मामला तो कोई विशेष नहीं है ये तो ऐसे ही बात चीत से हल हो जायेगा मगर भारत सरकार से लड़ने के लिए महा संग्राम के लिए आप कमर कसे क्योंकि केन्द्रांश से ही खर्च चल पता है और इस सिलसिले में आईमास ने महासंग्राम की शरुआत 03 जनवरी 17 को प्रदेश के सभी जिलों के बी जे पी कार्यालयों पर ज्ञापन देकर व अपना वेतन मांगकर करने का निर्णय लिया है इसलिए आप सभी से अपील है की दिखावे की लड़ाई से हटकर वास्तविक लड़ाई लड़ने में सहयोग करे व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया पर बैठे चंद गुमराह करने वाले लोगों से अपने आप को बचाकर काल्पनिक दुनिया से हटकर वास्तविक जीत की तरफ लड़ें कहीं ऐसा न हो की दिखावे के पीछे भागते हुए हम सभी डूब जाएं अगर आईमास से आप को कोई भी शिकायत हो तो जरूर लिखें या बताएं आप के विचारों का स्वागत है मगर आप सभी से अपील है की गुटों की जंजीरों से निकालकर अपने बच्चों के भविस्य के लिए आप सभी 03 जनवरी 17 को अपने अपने जिले में बी जे पी कार्यालय पर उनके जिलाध्यछ को ज्ञापन जरूर दें आपका अपना साथी एजाज़ अहमद
20-12-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की शासन ने राज्यांश के लिए बजट पास कर दिया है जो दो चार दिन में निदेशालय आ जायेगा आईमास परास्नातक का मानदेय नए रेट से भेजवाने के लिए प्रयासरत है ये शासनादेश उन जांबाज साथियों के मेहनत का फल है जिन्होंने 17 को धरना लखनऊ में करके सर्कार को काम करने पर मजबूर किया था
17-12-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की पिछले 17 के धरने के दिन परास्नातक का तीन हजार से जो राज्यांश कैबिनेट में पास हुवा था उसका शाशनादेश जारी हो चूका है आईमास इसी नए रेट से राज्यांश जिलों को भेजवाने के लिए प्रयासरत है दूसरी तरफ शासन से 2108 व 1891 का मानदेय काफी प्रयास के बाद निदेशालय को जारी हुआ है जिसमे 1891 का लगभग दो माह का व 2108 का लगभग छ माह का मानदेय है नए साल के मानदेय के लिए यू डाइस कोड माँगा जा रहा है आप सभी जल्द इसे भेजवायें शासनादेश बजट कॉपी नीचे लिंक से देखें
1891 wa 2108 ki budget copy
आईमास एसोसिएशन के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन समारोह जनवरी 2017 में रखा जायेगा जिसमे आईमास से जुड़े सभी टीचर्स व पदाधिकारियों को इंसा अल्लाह आमंत्रित किया जायेगा
आईमास की 15 नवम्बर की रिट समिति की बैठक में कुछ अहम् फैसले लिए गया हैं जो निम्न लिखित हैं
१- रिट समिति में कुल मेंबर 250 बनाये गए हैं जिसमे आधे से अधिक आम शिक्षक हैं
२- आम समिति में से एक विशेष कार्यकारी समिति गठित की गयी है जिसमे 51 मेंबर हैं
३- रिट समान कार्य समान वेतन के आधार पर माननीय उच्चतम न्यायलय के फैसले के आधार पर माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायलय में रिट दायर होगी
४- रिट समिति के मेंबर सलीम भाई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की फोटो कॉपी मंगा ली है जिसकी पक्की नक़ल के लिए एक मेंबर को जल्द दिल्ली भेजा जा रहा है
५- रिट समिति अगले हफ्ते इलाहाबाद उच्च न्यायलय के तीन बड़े वकीलों से बात करने जाएगी
६- रिट समिति का तीन बड़े वकीलों को रखकर रिट करने का विचार है जिसमे शिक्षामित्रों का मुकदमा लड़ने वाले वकीलों को हायर करने की योजना है
७- रिट के एक वकील का पूरा खर्च राजनेता अनुराग जी ने उठाने को कहा है
८- बाकि 02 वकीलों के और अन्य खर्चों के लिए रिट समिति के मेंबर्स के हस्ताक्षर से रसीद छपवाकर चंदा करने पर सहमति हुयी है चंदा बिना रसीद के नहीं होगा
९- पूरा लेन देन व हिसाब रिट समिति के हाथ में रहेगा और चंदा देने वालों को हिसाब लेने व जानकारी हाशिल करने का पूरा हक़ होगा
१०- समय समय पर रिट के प्रोग्रेस व हिसाब की जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी
११- चूंकि ये मामला 27 हजार टीचर्स के फ्यूचर से जुड़ा है इसलिए खूब तैयारी करके व सभी पेपर व संसाधन जुटाकर रिट दायर की जाएगी जल्द बाजी में रिट दायर नहीं की जाएगी
१२- रिट की तैयारी पूरी होने के बाद दिसम्बर में रिट दायर की जाएगी
१३- किसी टीचर को जो भी इसके बारे में पूछना होगा उसके लिए 05 सदस्यों का नंबर वेबसाइट पर दिया जायेगा
१४- सभी टीचर्स से सलाह व मश्विरा करने व सलाह लेने के लिए भी उन्ही नंबर्स का इस्तेमाल किया जायेगा
१५- एसोसिएशन के पदाधिकारी सिर्फ देखरेख करेंगे मगर पूरा फैसला लेने का पावर और रिट का समस्त धन का हिसाब रिट समिति के हाथों में होगा
आप अपने सुझाव ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की भारत सरकार से 2108 लॉट की 2015-16 की दूसरी क़िस्त जारी हो चुकी है जिसकी सूचना लेट में मिली है
1891 ka do mah ka wetan kafi din se shasan me hai jo abhi nidesalay nahi aaya hai aur ye news do mahine pahle IMASS ki website par di ja chuki hai ese nikalwane ke liye shasan me bat ki ja rahi hai
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 1446 का 2015-16 का एक माह का मानदेय जिलों पर गया है ये पैसा स्टेट में बैलेंस में पड़ा हुवा था जिसे 1446 के 2 माह 15 दिन के बैलेंस में से 1 महीना का जारी हुवा है
Click here to see Budget Copy
13-11-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी शिक्षक साथियों को अवगत करना है की एसोसिएशन को कभी कभी न चाहते हुए भी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं जिसका प्रमुख कारण ये है की एक मजबूत संगठन ही कोई लड़ाई लड़ सकता है और अगर हर जिले का पदाधिकारी स्वतंत्र हो जाये तो प्रदेश में 72 संगठन भी बन सकते हैं और फिर हमारी ताकत पूरी तरह से टूट जाएगी जैसा की कुछ लोग रिट के लिए मश्विरा दे रहे थे हमने आम जनता की आवाज सुनी और इस पर काम करने का फैसला लिया अब सबसे ज्यादा जरूरी ये था की अगर काम किया जाये तो उसे साफ सुथरे तरीके व मजबूत तरीके से किया जाये इसीलिए आईमास ने रिट समिति गठन के लिए 15 नवंबर की डेट लगायी ताकि सबसे पहले पूरे प्रदेश के आम टीचर्स को जोड़कर समिति बनाकर मश्विरा कर लिया जाये और वकीलों से मिलकर मश्विरा कर लिया जाये फिर इस काम को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया जाये जिसमे पूरी पारदर्शिता रहेगी I मगर कुछ लोग दुसरे लोगों के बहकावे में आकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने पर आमादा हो गए और उन कुख्यात लोगों का साथ पकड़ लिया जिन माफियाओं से सैकड़ों टीचर त्रस्त हैं और जिनके खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ी जा रही है और एसोसिएशन का पदाधिकारी होने के बावजूद उनके द्वारा किसी भी पदाधिकारी को विस्वास में नहीं लिया गया और दूसरी तरफ जब एसोसिएशन रिट समिति बना रहा था और इस बात के साफ संकेत दिए गए थे की रिट समिति में सभी लोगों को मौका दिया जायेगा और जिसको रिट समिति चुनेगी उसी के हाथ में रिट की बागडोर रहेगी फिर भी काम करने के बजाये नेतागिरी चमकाने का जूनून सवार हो गया और उनके बहकावे में आ गए जो मदरसा टीचर्स को पूरब और पश्चिम में बाँटना चाहते हैं और जिनके साथ एक भी टीचर नहीं है और उन मैनेजरों के झांसे में आ गए जो दिन रात शोषण की की दुकान चलाते हैं वो कब चाहेंगे की टीचर आंदोलन करें और उनकी कमाई घटे इसलिए गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए कड़ा फैसला लेना पड़ा I मैं आप सभी टीचर्स से पूछना चाहता हूँ क्या सही तरीके से काम करना गलत है और अगर जल्दबाजी में कोई रिट की जाये और वो ख़ारिज हो जाये तो क्या बार बार उसी काम के लिए रिट की जा सकती है जवाब है की बिलकुल नहीं इसीलिए टीचरों के हित में ये फैसला लिया गया की सबके मश्विरे से काम होगा और मश्विरे में बरकत है और आईमास के दरवाजे सच्चाई और नेक नीयती से काम करने वालों के लिए हमेशा खुले हैं जो भी साथी रिट समिति में शामिल होना चाहें वो शामिल हो सकते हैं मगर शर्त ये है की जिले में टीचरों में उनकी इज़्ज़त हो और उनके अंदर ईमानदारी से काम करने का जज्बा हो I वो साथी 15 नवंबर को लखनऊ तशरीफ़ लाएं
12-11-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की मुरादाबाद व अमरोहा में मदरसा टीचर्स का जबरदस्त शोषण करने वाले एक कुख्यात मेनेजर को साथ लेकर उनकी सहायता करने व मदरसा टीचर्स को धोखा देकर उस कुख्यात मैनेजर से निकटता बनाने को लेकर एसोसिएशन से अनुशासन हीनता करने वाले रामपुर के शहजादे अली व अमरोहा के नौसाद अंसारी को एसोसिएशन की सदस्यता से बर्खास्त किया जाता है अब इनका एसोसिएशन से कोई भी रिस्ता नहीं है आईमास एसोसिएशन टीचर्स को आगे बढ़ाने व शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है मेनेजर से मिलकर शोषण करiने के लिए नहीं इसलिए अब रामपुर में शहजादे अली की जगह सत्तार हुसैन को आईमास का नेता बनाया गया है और अमरोहा के नेता का जल्द ही एलान होगा कथित कुख्यात मेनेजर शोषण के लिए कुछ लालची लोगों को आगे करके अपने शोषण को बढ़ाने की योजना बना रहा है जो की इंशा अल्लाह कभी भी पूरी नहीं होगी दूशरी तरफ मदरसा टीचर्स के लिए रिट डालने के लिए धन लगाने के लिए प्रदेश के एक राजनेता आगे आये हैं अगर उन्होंने इसे अपने हाथ ले लिया तो किसी भी टीचर को एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा 15 नवंबर की मीटिंग के बाद स्थिति साफ होगी और रिट समिति इसका फैसला लेगी
18-10-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी टीचर्स को अवगत करना है की आप सभी के सहयोग व कोशिशों और ऐतिहासिक सफल धरना करने और ऐतिहासिक तादाद में धरने में आने से सरकार मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स का काम करने के लिए मज़बूर हुयी और मुख्यमंत्री को तुरंत वार्ता के लिए बुलाना पड़ा हालाँकि वादे के मुताबिक तोहफा नहीं दिया और परास्नातक के राज्यांश में 1000 का ही इजाफा किया हालाँकि इससे 15604 परास्नातक टीचर लाभान्वित होंगे हालाँकि ये इज़ाफ़ा बहुत कम है और सरकार को कमसे कम स्नातक को 6000 व परास्नातक को 12000 राज्यांश का तोहफा देना चाहिए था जिसकी मांग की गयI थी और जिसका वादा भी सरकार ने किया था हालाँकि आँगन बाड़ी की तुलना में जितना आंदोलन उनके द्वारा किया गया था उनको 800 इजाफा मिला था हमें उसकी तुलना में 1000 का इजाफा मिला इंसा अल्लाह जो कामयाबी आप सभी के सहयोग से मिली है उसके लिए आप सभी का शुक्रिया और जो काम बाकी रह गए हैं उसके लिए हमें आगे की लड़ाई के लिए संकल्प लेना होगा और इंसा अल्लाह वो लड़ाई भी आईमास जीतेगा जो लोग आप की इस कामयाबी व मेहनत को कम आंकते हैं उनसे कहिये की जो लकीर आईमास ने खींची है उससे आगे खींच कर दिखाईये झूठे दावे न करिये ऑफिस के एजेंट जो धरने में नहीं गए घर पर बैठे रहे वो जरूर आपकी बुराई करेंगे मगर आईमास का दावा है की इन ऑफिस के एजेंट का पूरे प्रदेश से सौ प्रतिशत सफाया जल्द होगा और वो दिन दूर नहीं जब आधुनिकीकरण टीचर नियमित होंगे
13-10-2016 कानपूर में आईमास के जिला संरक्षक जनाब करि सगीर आलम साहब की सदारत में एक अजीमुस्सान मीटिंग का आयोजन किया गया और मीटिंग के बाद में शहरकाजी जनाब मोहम्मद आलम राजा साहब व आईमास के स्टेट प्रेजिडेंट जनाब नवाब हुसैन की कयादत में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया इस मीटिंग में मेहमान खुसुशी में जनाब मोहम्मद आलम रजा साहब जनाब नवाब हुसैन व जनाब सिराज साहब व महिला विंग की प्रदेश अध्यछ चमन जी व मंडल अध्यछ मोहतरमा जमशीदा बानो जी ने शिरकत की और कानपूर के हमारे तमाम मुजाहिद साथियों ने हिस्सा लिया सभी को दिली मुबारकबाद
13-10-2016 आईमास के निरंतर प्रयासों से शासन हिला जवाबदेही में उतरे निदेशक दूसरी तरफ सरकार की तरफ से अभी हाल में मानदेय बढ़ाने के सम्बन्ध में दिए गए झूठे अखबारी बयांन से शासन घिरा जल्द ही मिलेगा अंशदान का लाभ अगर 17 अक्टूबर 2016 का धरना कामयाब रहा तो उसी दिन की कैबिनेट में मुहर लग सकती है नियमितीकरण व बकाया बेतन पर भी सरकार ले सकती है कोई फैसला
शेरे सिद्धार्थनगर आईमास के जिलाध्यछ जनाब शहीद हुसैन व उनकी टीम ने दिया जनाब जगदम्बिका पल जी को ज्ञापन
09-10-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी जहीन शिक्षक साथियों को अवगत करना है की ज्यों ज्यों आईमास का 17 अक्टूबर का धरना करीब आ रहा है ऑफिस के एजेंट उसे बिफल करने की साजिशें तेजी से रच रहे हैं उसकी खास वजह ये है की जिस तरह आईमास धरने पर धरने कर रहा है ऑफिस के एजेंटों को ये डर सताने लगा है की कहीं ऐसा न हो की सरकार मदरसा टीचर्स की बकाया तनख्वाह देने व उनको नियमित करने का फैसला ले ले और उनकी लूट की की दुकान बंद हो जाये और इसी के चलते व्हाट्स अप्प पर एक अफवाह फ़ैलाने के लिए एक झूंठी पोस्ट डाली गयी की आईमास अपना धरना अस्थगित कर रहा है मैं आप सभी टीचर साथियों वो चाहे जिस ग्रुप से जुड़े हों से पूछना चाहता हूँ की जो आईमास धरने कर रहा है वो किसके लिए कर रहा है सभी लोगों को पता है की इस वक्त मदरसा टीचर बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है भारत सरकार में बजट की कमी की वजह से सभी लाटों का सत्र 2016-17 का और कई लाटों का सत्र 2015-16 का वेतन लेप्स होने के कगार पर हैं और 2276 व बाकि सभी नए प्रस्ताव रिजेक्ट होने के कगार पर हैं आईमास ने ये रड़नीति बनायीं थी की इलेक्शन का साल है धरना प्रदर्शन से आवाजे उठाने से शायद सरकार हमारा काम कर दे और सरकार हमारी मांगे मानने के लिए मज़बूर हो जाये और उस दिशा में जो प्रयास हुए हैं वो आपके सामने हैं मगर आप सभी के घरों के चिराग बुझाने और आप के बच्चों के हाथ से थाली खीचने के लिए ऑफिस के एजेंट धरना अस्थगित होने की तरह तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं आप अफवाह फ़ैलाने वालों का पता लगाएं उनकी इसबार न केवल पिटाई करें बल्कि ऐसा सबक सिखाएं की सारी मक्कारी भूल जाएं आईमास ऐसे ऑफिस के एजेंट के खिलाफ कानूनी कारवाही करने का मन बना रहा है इस बार आप को 17 अक्टूबर को लखनऊ में धरने में पहुँच कर ये दिखा देना है की आप की ताकत के आगे सरकार को झुकना ही पड़ेगा आप इस बार जन सैलाब की तरह 17 के धरने में तसरीफ लाएं और ऑफिस के एजेंटों को सबक शिखा दें आप को बता दें की अभी खबर मिली है की संभवतः 22 अक्टूबर से आचार संहिता लग जाएगी आचार संहिता किसी भी दिन लग सकती है इसलिए आप अब इसके बाद कोई भी धरना नहीं कर पाएंगे इसलिए 17 के धरने में पूरी ताकत लगा दें और जो टीचर घर पर बैठे रह गए या जिस नेता ने भर्मित कर टीचर को लड़ाई लड़ने से रोका या सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई अगर टीचरों का मानदेय लेप्स होता है तो पूरी जिम्मेदारी उसी की रहेगी और फिर उनका टीचर बाद में क्या करेगा वो वक्त ही बताएगा सोशल मीडिया की खबर पर तभी विस्वास करें जब वो आईमास की वेबसाइट http://www.imass.org.in/news-2015.html पर हो
07-10-2016 पूरे प्रदेश के मदरसा टीचर्स व मदरसों को जाँच में फंसiने और विभीषण की भूमिका निभाने वाले गोंडा के चंद ऑफिस के बाबु के एजेंटों को आईमास ने काली सूची में डाला है जब से इन ऑफिस के एजेंटों ने अपने लूट का गोंडा में नेटवर्क चलाया है तब से मदरसा टीचर्स पर निरंतर मुसीबते आ रही हैं और जो सबसे बड़ी दो मुसीबते आईं हैं उसमे पूरे प्रदेश के सभी नए पुराने मदरसे जाँच में फंसे और दलालों की कमाई बढ़ी और मदरसों के साथ भ्रस्टाचार का कई जिलों में नंगा नाच हुवा है तमाम की तनख्वाहें लटक गयीं दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में जिले से मदरसों की प्राइमरी व जूनियर की मान्यता का सिस्टम भी अब बंद हुवा और लखनऊ पहुंचा मान्यता देने का सिस्टम हालाँकि जिन जिलों में माफियाओं का राज है वहां बैक डेट में जाली मान्यताये होती रहेंगी अगर इसमे सबसे बड़ा नुकसान होगा तो सिर्फ परेशान वही होंगे जिनका वाकई में मदरसा है जो वास्तविक लोग हैं अब जिन गरीब मदरसों की मान्यता आसानी से हो जाती थी उन्हें बड़े भ्रस्टाचार का सामना करना पड़ेगा इसलिए आप सभी से अपील है की जब तक आप इन मदरसा टीचर्स के खुले दुश्मनों व आस्तीन के साँपों को नजरों से नहीं गिराते हैं इन्हे इग्नोर नहीं करते इनसे बात करना बंद नहीं करते इनके साथ बैठना नहीं बंद करते तो एक के बाद एक नुकशान आप झेलते रहेंगे गोंडा में हुयी जालसाजी की खबर अब भारत सरकार में भी पहुँच चुकी है और भारत सरकार उसकी वजह से सभी 2276 नए मदरसों की फाइल जल्द ही रिजेक्ट कर वापस करने का मन बना रही है इनकी गन्दी हरकतों से पूरे प्रदेश के टीचर्स का जो नुकसान हुवा है उसको बयां करना मुमकिन नहीं है आप इस स्टेटमेंट के एक एक शब्द की अपने तरीके से तहक़ीक़ कर लेंI गोंडा में मुजाहिद सिर्फ मनकापुर के वो साथी हैं जिन्होंने लूट के खिलाफ आवाज उठायी है उनके जज्बे को आईमास का सलाम आप सभी एक बार जरूर सोंचें और फैसला लें
Bahraich me jabardast dharna dekar D.M Janab Abhay ko diya gyapan
Rampur me madarsa teachers ne kiya jabardast dharna aur Shehjade Ali ke netrutwa me diya gyapan
Ambedkar Nagar me madarsa teachers ne kiya jabardast pardarshan aur jamal Ahmad ke netrutwa me DM sahab ko diya Gyapan
IMASS Mahrajganj unit ne kiya jabardast pardarshan
M.A ka 1000 badhane ka prastav cabbinet nahi ja saka agli meeting me jane ki ummid akhbar ki news poori tarah wastawikta se pare aisa lagta hai jhoothi wahwahi ke liye nikalwayi gayi thi
Dharna 06-10-16 demand
IMASS Kannauj Unit ko sambodhit karte huye state President Nawab Husain wa Mahila wing State President Mohtarma Chaman ji Kamnnauj me Banayi Mahila wing
02-10-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की परास्नातक टीचर को दो हजार रूपए अंशदान मिल रहा था प्रदेश सरकार अब उसे तीन हजार करने जा रही है ये बात पक्की है हालाँकि हर बार धरने व प्रतिनिधिमंडल ने सभी आधुनिकीकरण टीचर्स का मानदेय बढ़ाने की मांग की है और केन्द्रांश के बराबर राज्यांश की मांग की है मगर सरकार ने हमेशा धोखा दिया है अब जब आईमास के आह्वाहन पर मदरसा टीचर्स ने दिल्ली पर चढ़ाई की है तो सरकार जागी है मगर जो न्यूज़ अख़बार में निकली है की स्नातक व परास्नातक को बराबर मानदेय मिलेगा ये खबर पूरी तरह से भ्रामक है हालाँकि हम सभी चाहते हैं ऐसा हो जाये और साथ में परास्नातक का भी मानदेय बढे मगर एक नजीर हमारे सामने है की आँगन बाड़ी ने दिन रात एक किया तब मानदेय बढ़ा 800 और रोजगार सेवक का बढ़ा एक हजार I सरकार हमारी लड़ाई को भ्रामक ख़बरों से कमजोर करना चाहती है उसकी मंशा है की की मदरसा टीचर इंतिजार में बैठ जाएं और लड़ाई लड़ना छोड़ दें आप सभी से गुजारिश है की अपनी लड़ाई बदस्तूर जारी रखें जब हमें शासनादेश मिल जायेगा तो लड़ाई बंद कर देंगे जैसा की दुसरे कर्मचारी करते रहे हैं पिछली बार माननीय मुख्यमंत्री जी की पुरा वेतन प्रतिमाह की घोषणा के बाद भी काम नहीं हुवा था तो अब हम अख़बार से सरकार की जबानी बात नहीं मानेंगे इसलिए अख़बार पर ध्यान न दें तमाम बार अख़बार वाले खबरे बढ़ा चढ़ा कर छापते है जबकि वास्तविकता कुछ और होती है हमारी दुआ है की हम हक़ के रास्ते पर चलते हुए मंजिल तक पहुंचें आप सभी टीचर्स से अपील है की आपसी द्वेष भावना को भूलकर एक होकर एक मंच पर आकर 06 अक्टूबर 2016 में जिले का व 17 अक्टूबर 2016 में लखनऊ का धरना सफल बनाएं
धरना जंतर मंतर नयी दिल्ली 26 व 27 सितंबर 2016
19-09-2016 बरेली में आईमास ने किया सफल सम्मलेन जिसके लिए बरेली के हमारे सभी जूझारू साथियों का तहे दिल से शुक्रिया जिन खास लोगों ने शिरकत कर सम्मलेन की शोभा बधाई उनकी लिस्ट निचे दी जा रही है इस मौके पर बरेली की चमन मैडम को आईमास महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यछ सर्वसम्मति से बनाया गया आईमास की तरफ से उन्हें बधाई
18-09-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक साथियों को अवगत करना है की आईमास हमेशा ये प्रयास करता रहा है की शिक्षामित्रों की तर्ज पर सरकार को धरना प्रदर्शन के माध्यम से टीचर्स की समस्याओं से अवगत कराकर उनका हल निकलवाया जाये जबकि कुछ दूसरे लोग जो आधुनिकीकरण का नेता होने का दावा करते है जो टीचर्स का इस्तेमाल करके इलेक्शन में पार्टी से टिकट हाशिल करने के लिए छोटे मोठे नेताओं की चापलूसी करते रहे हैं और हमेशा टीचर्स को झूंठे सपने दिखाकर उनका कीमती टाइम बर्बाद करते रहे हैं और कुछ लोग मदरसों को ऐड करवाने व करोड़ों कमाने वालों के लिए टीचर्स को बलि का बकरा बनाते रहे हैं अभी एक दो दिन में मैंने उन्ही की व्हाट्सअप पर एक पोस्टर देखा जिसमे आधुनिकीकरण के नाम पर नेतागिरी की दुकान चलाने वाले ऐडेड वालों के कठपुतली एक कथित नेता का मांगपत्र देखने को मिला जिसमे पहली मांग ये थी की 48 संभावित मदरसों को ऐड किया जाये और दूसरी मांग थी की एडिड टीचरों की नियमावली में संसोधन कर एडिड वालों की सहूलियत बढ़ाई जाये और इसी तरह ऐडेड वालों की कई मांगों के सबसे निचे लिखा था की आधुनिकीकरण टीचर की बकाया तनख्वाह दिया जाये और मुझे पूरी उमीद है की अगर किसी भी अधिकारी या नेता से बात करने का इनको मौका मिला तो वहां आधुनिकीकरण की बात ही नहीं होगी जबकि सौ फीसदी भीड़ आधुनिकीकरण की रहती है और सौ फीसदी मांग एडिड वालों की अब आप ही बताएं की इनके धरने में जाया जाये या सौ फीसदी आधुनिकीकरण के लिए लड़ने वालों के धरने में जाया जाये आईमास ने सभी पदाधिकारियों से मश्विरा करके ये निर्णय लिया है की जो सौ फीसदी आधुनिकीकरण के लिए धरना करेगा और ऐडेड वालों से लिखित में दूरी रखेगा और एडेड वालों के झंडे बैनर नहीं लगाएगा व ऐडेड वालों के पदाधिकारियों को मंच पर या धरने में नहीं बुलायेगा आईमास उसके धरने में उसकी हर सम्भव मदद व सपोर्ट करेगा मगर जो लोग ऐडेड वालों के साथ मिलकर काम करेंगे उनसे कोई रिस्ता नहीं रखेगा एक साहब जो पiञ्च साल सोये हुए थे अब सरकार के आखिरी दिनों में एडिड वालों के साथ मिलकर 48 मदरसा ऐडेड करवाने में लगे हैं ये जानते हुए की अब प्रदेश सरकार आधुनिकीकरण के लिए कुछ नहीं कर सकती सिर्फ वादा कर सकती है अपने मदरसे ऐड करवाने के लिए उन्हें लखनऊ में धरने के लिए बहका रहे हैं जबकि उन्हें ये भली भाँत पता है की कुछ लाटों का 2015-16 का wa सभी लाटों का सत्र 2016-17 का वेतन भारत सर्कार में बजट न होने से लेप्स होने के कगार पर है और इसके लिए दिल्ली में धरना लाज़मी है मगर टीचरों को बर्बाद करने की नीयत से उनको हक़ की लड़ाई से हटाने व गुमराह करने के प्रयास में हैं उनके जो साथी हैं जो उनके झांसे में पड़े हैं जब सभी लाटों का सत्र 2016-17 का वेतन लेप्स हो जायेगा और सभी नए प्रस्ताव रिजेक्ट होकर वापस आ जायेंगे तब जाकर उन्हें होश आएगा फिर पछताने से क्या होगा मैं आप से पूछना चाहता हूँ की 09 जुलाई के धरने व आईमास के प्रयास से 12 जुलाई को दिल्ली में सभी लाटों को एक कर 2016-17 ka वेतन पास हुवा था उसके बाद से आज तक टीचर का कौन सा काम हुवा है जबकि व्हाट्सअप वालों ने टीचर को जिले पर सम्मलेन के जरिये नियमित करने का सपना दिखा दिया था और अफवाहों में दो सुनहरे महीने निकल गए हाँ एक काम जरूर हुवा है है की अपनी कमाई बढ़iने के लिए प्रदेश के सभी नए पुराने मदरसों की जाँच डी एम् से करने का आदेश शासन से भाई लोग लेकर आये हैं आप क्या चाहते हैं की मदरसा टीचरों के ये दुश्मन जो काम कर रहे हैं वही काम आईमास करे अगर आपका जमीर जागें और ये बातें आप को सच्ची लगे तो दिल्ली के 26 wa 27 सितंबर 2016 के धरने में बड़ी तादाद में चलें
17-09-2016 अस्सलामुअलैकुम सिद्धार्थनगर जिले में भ्रस्टाचार व भोले भाले मदरसा टीचर्स व मदरसा मैनेजर को शिकार बनाने वाले एक साहब जो अपने आपको आधुनिकीकरण टीचर का नेता कहते हैं और मीटिंग मेनेजर यूनियन के साथ करते हैं विश्वस्त सूत्र बताते हैं की टीचरों के ये रहनुमा बेचारे दुसरे के मदरसे की जमींन बेचने में फंश गए थे और अब कुछ दिन जेल घूमकर आये हैं जो हर दिन किसी न किसी मदरसे से पुराने टीचरों को मेनेजर से मिलकर निकलवाते हैं और भरी कमाई करते हैं सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में मदर्स टीचर्स ने अपनी आप बीती सुनाई तो राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद नवाब हुसैन तसव्वर हुसैन व मोहम्मद आरिफ रफीउल्लाह भाई के आँख में आंसू आ गए उस कथित नेता ने भ्रस्टाचार का जो नंगा नाच सिद्धार्थनगर में खेल है मानवता भी एक बार शर्मा जाएगी एजाज़ अहमद ने अपने संबोधन में कहा की अब सिद्धार्थ नगर में आईमास के कदम पड़े हैं इस अल्लाह सब कुछ जल्द ही ठीक हो जायेगा भ्रस्टाचारियों को बेनक़ाब किया जायेगा और इंसा अल्लाह उनको अपने किये के अंजाम तक पहुँचाया जायेगा
08-09-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास के निरंतर प्रयासों से दिनांक 21 september 2016 को इंदिरा प्रतिस्थान में पूरे प्रदेश के मदरसा प्रबंधकों व सभी एसोसिएशन के लोगों को आमंत्रित किया गया है जिसमे मुख्यमंत्री टीचर्स से सीधा संबाद करेंगे इस प्रोग्रम्म के लिए करीब एक साल से लेटर शासन के माध्यम से माननीय मंत्री जी को भेजवाया जाता रहा है जिसके चलते अब जाकर प्रोग्रम्म मिला है हालाँकि अब आस्वासन ही मिलने की उमीद है काम शायद ही कुछ हो पाए राज्यांश बढ़ सकता है
08-09-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की गोण्डा में हजारों मदरसा टीचर्स को शिकार बनाने वाले गोंडा के शमीम बाबु व समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह पर धोखाधड़ी गबन घूंसखोरी जैसी कई आपराधिक धाराओं में माननीय न्यायालय के आदेश पर गोण्डा कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है जल्द ही भुक्त भोगी टीचर्स जिनके साथ अन्याय हुवा है उनको इंसा अल्लाह जल्द ही न्याय मिलेगा
06-09-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की पूरे प्रदेश के आधुनिकरण टीचर्स की राय से दिल्ली के जंतर मंतर पर 26 व 27 सितंबर 2016 को धरना कंफर्म हो गया है सभी साथी अपना अपना दिल्ली का टिकट बनवा लें और बड़ी तादाद में धरने में जाने की तैयारी करें ताकि आप सभी की बकाया तनख्वाहों के भुगतान और नियमितीकरण की आवाज़ जोरदार ढंग से उठाया जा सके आप को ऑफिस के एजेंट गुमराह करने की पूरी कोशिश करेंगे फैसला आप के हाथ में है की आप अपना भविष्य सँवारने व तनख्वाह लेने व नियमितीकरण के लिए धरने में जाते हैं या ऑफिस के एजेंटों से गुमराह होते हैं
06-09-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की दिल्ली के धरने के बाद यदि हमारा काम नहीं होता तो आईमास आधुनिकीकरण टीचर्स की सेवाओं के नियमितीकरण को लेकर माननीय उच्च न्यायलय में रिट दाखिल करेगा जिसके लिए आईमास हर जिले से एक वरिष्ठ पदाधिकारी को लेकर एक रिट कमिटी का गठन करेगा जिसकी देख रेख में रिट होगी जिसके लिए आप सभी अपने जिले से एक नाम ईमेल [email protected] पर भेज दें ज्ञात हो की इस सिलसिले में आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद की बात माननीय उच्च न्यायलय के तीन वरिष्ठतम अधिवक्ताओं से हुयी है उन्होंने कहा की अब राज्य सरकार भी अंशदान दे रही है और अगर दोनों सरकारों को पार्टी बनाकर मजबूत तरीके से कानूनी लड़ाई लड़ी जाये तो कामयाबी जरूर मिलेगी ज्ञात हो की सस्ती लोकप्रियता हाशिल करने के लिए कुछ लोग कोर्ट के नाम पर चौथे टीचर के नाम पर व बकाया दिलाने के नाम पर पहले वसूली करते रहे हैं और नाम मात्र की रिट करके टीचरों को बेवक़ूफ़ बनाते रहे हैं इन लोगों ने इतनी गन्दगी फैला दी है की आम टीचर भी असमंजस में रहता है इसलिए सबसे पहले आप अपना कीमती विचार दें और अगर आप ने हरी झंडी दी तो प्रदेश के वरिष्ठतम चार अधिवक्ताओं से रिट कराई जाएगी मगर इसके लिए आप सभी का दिल से पूरा सहयोग जरूरी है आप का काम बिगाड़ने के लिए व सस्ती लोकप्रियता हाशिल करने के लिए मदरसा टीचरों के दुश्मन नाम के लिए हवाई रिट डाल सकते हैं ताकि मदरसा टीचर्स को गुमराह किया जा सके फैसला आप के हाथ में है की आप अपनी लड़ाई किसको सौंपते है और इस फैसले को हरी झंडी देते हैं आप के जवाब का इंतिज़ार रहेगा
Bahraich Gyapan
madarsa sewa niyamawali dekhne ke liye yahan click karein
minute 12 july 2016 click to see
26 august 2016 jile ko pahuncha 03 laton ka mandey lot par click kar document dekhein
849
1446
1891
16-08-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की तीन लाटों 1446, 849, 1891 का मानदेय निदेशालय को पहुँच गया है जिसमे दो लाटों 1891 wa 849 का छह माह का व 1446 लॉट का सवा तीन से साढ़े तीन माह का मानदेय जल्द ही जिलों को भेजा जायेगा उमीद है ये मानदेय अगले हफ्ते के शुरूं में जिलों को पहुँच जायेगा
Click to see budget copy of UP shashan
12-08-2016 अस्सलामुअलैकुम आईमास प्रदेश के उन सभी जिलों के आधुनिकीकरण टीचर्स का बहुत शुक्रगुजार है जिन्होंने मरहूम जुनेद भाई के परिवार की मदद के लिए एसोसिएशन को चंदा दिया एसोसिएशन ने आप के चंदे की अमानत को मरहूम के घर में उनकी शरीके हयात को सौंप दिया हालाँकि पहले मैं सोचता था की शायद पचास हजार न इकट्ठा हों मगर आप सभी के तआवुन से ऐसा मुमकिन हो सका एसोसिएशन की तरफ से आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया आईमास की टीम में राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद के अलावा प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन प्रदेश उपाध्यछ मोहम्मद आरिफ प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी फैज़ाबाद आईमास टीम से सुल्तान बेग फ़ज़ील अहमद रिज़वान अहमद मोहम्मद इरफ़ान मोहम्मद यासीन खान मोहम्मद सुफियान सुल्तानपुर के जिलाध्यछ जनाब मोहम्मद सादिक और सैंकड़ो आधुनिकीकरण टीचर मौजूद रहे इस मौके पर सुल्तानपुर खैराबाद के मदरसा जामिया अरबिया में राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यछ ने एक मीटिंग को संबोधित किया और सुल्तानपुर के टीचर्स ने उनका स्वागत किया मरहूम के घर की हालात देखकर सभी टीचर्स की आँख नम हो गयी अल्लाह उनके परिवार को सबरे जमील अता करे और मरहूम को जन्नतुल फिरदौस अता करे आप के दुआओं का तालिब एजाज़ अहमद
10-08-2016 अस्सलामुअलैकुम चापलूसी व इलेक्शन का टिकेट हासिल करने की शातिर राजनीत से हटकर फ़ैजाबाद आईमास यूनिट ने दस अगस्त को फैज़ाबाद के समाजवादी कार्यालय पर धरना कर विरोध प्रदर्शन किया और सपा के मंत्री जनाब तेज नारायण पांडेय जी को व जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा मंत्री जी ने समस्याओं के जल्द निराकरण का वादा किया है प्रदेश में कुछ लोग इलेक्शन का टिकट हाशिल करने के लिए टीचरों की भीड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका तो काम बन जाता है मगर टीचर वैसे ही रह जाते है फ़ैजाबाद के मुजाहिदों जिन्होंने आधुनिकीकरण टीचर का काम न होने पर सरकार का विरोध किया है और ज्ञापन दिया है उनके जज्बे को सलाम
11-08-2016 अस्सलामुअलैकुम कल १२ अगस्त २०१६ को आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ व प्रदेश अध्यछ व प्रदेश उपाध्यछ सुल्तानपुर जाकर वहां के मरहूम जुनेद भाई के परिवार को इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन की तरफ से इंसा अल्लाह पचास हजार का चेक सौंपेंगे
10-03-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की 456, 273 लाटों का यूटिलाइजेशन निदेशालय से जा चूका है और एक दो दिन में शासन से भारत सरकार भी चला जायेगा अब इन दो लाटों का वेतन रिलीज़ होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो चूका है दूसरी तरफ इन लाटों में जिन मदरसों को जो आलिया मान्यता के हैं उनको एक प्रोजेक्टर व एक कुर्सी व एक मेज सप्लाई होगी इस अल्लाह सितंबर में इन लाटों का वेतन जारी हो जायेगा अगर बजट रहा तो
07-08-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की आईमास ने सुल्तानपुर के जुनेद भाई के परिवार की पचास हजार की मदद करने का लछ्य रखा है जिसमे करीब तीस हजार रूपये का बंदोबस्त हो गया है और करीब बीस हजार का बंदोबस्त करना बाकी है इसलिए आईमास के प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद जुमा १२ अगस्त को सुल्तानपुर जायेंगे इसलिए जो साथी अभी तक अपनी मदद की रकम नहीं भेज पाए हैं वो ११ अगस्त तक जरूर भेज दें ये मदद आधुनिकीकरण के किसी टीचर के लिए एसोसिएशन की तरफ से आज तक की सबसे बड़ी मदद होगी इंसा अल्लाह आगे इस लछ्य को और बढ़ाया जायेगा और फ्यूचर में किसी टीचर के साथ दुर्घटना होने पर एक लाख मदद का लछ्य रखा जायेगा मदद भी उन्ही की की जाएगी जो दूसरो की मदद करेंगें जिन लोगों ने सीधे चंदा दिया है उनकी लिस्ट निम्न प्रकार है
janab ajaz ahmad 1000
janab raj kishore ji pachpedwa balrampur 500
janab anish ahmad sahab bahraich 500
janab jamir imam siddiqui sahab allahabad 500
janab raish bhai bijnore 500
janab nasim ahmad sahab meerut 500
janab fakhruddin wa shahjahan ansari wa kuddus wa hargovind wa khus mohd ji kushinagar 1500
janab fahim akhtar ji muhamdabad ghazipur 500
madarsa city public school kanpur 1000
कुछ टीचर्स ने और चंदi किया है मगर उनकी बैंक स्लिप दस्तयाब नहीं हो पायी है आप बैंक रिसीविंग दुबारा भेज दें अगर ऊपर लिस्ट में नाम नहीं है
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की सुल्तानपुर के मरहूम जुनैद भाई के परिवार की मदद करने के लिए आईमास प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद व प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन 08 अगस्त 2016 को सुल्तानपुर जायेंगे कुछ टीचर्स ने एसोसिएशन के अकाउंट में मरहूम की सहायता के लिए धन भेजI है जिसमे सबसे पहले व्यक्ति बलरामपुर पचपेड़वा के राजकिशोर भाई व बहराइच के अनीश भाई करमपुरवा ने उनकी सहायता के लिए 500-500 रूपये की मदद की है और कुछ साथियों ने भी मदद की है जिसकी लिस्ट जल्द ही ऑनलाइन होगी सभी जिले के कारकूनो व सभी टीचर्स से अपील है की जो भी साथी मदद करना चाहते हैं वो 06 se 07 अगस्त 2016 तक एसोसिएशन के अकाउंट में सहायता राशि जमा कर दें या भेजवा दें ताकि उनके परिवार की बड़ी मदद की जा सके
02-08-2016 IMASS अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की लंबे इंतिजार के बाद शासन ने 456 व 273 लाटों के करीब 203 मदरसों में UP DESKO संस्था se कंप्यूटर सप्लाई के खर्च को 25 july 2016 ko मंजूरी दे दी है निदेशालय से परमिशन के लिए करीब एक माह पहले शासन को पत्र भेजवाया गया था प्रदेश सरकार ने इसके लिए UP DESKO संस्था को पहले ही नामित किया था इंसा अल्लाह अब एक सप्ताह में 273 व 456 लाटों का उपभोग प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेज दिया जायेगा I इसके बावजूद अभी इन लाटों से संकट कम नहीं हुवा है अब जब भारत सरकार उपभोग जाने वाला है वहां पर बजट की समस्या है इसलिए अभी भी काफी प्रयास किये जाने हैं
shasnadesh dekhne ke liye yahan click karein
भारत सरकार ने 1891 व 1446 की दूसरी क़िस्त की 2015-16 ki दूसरी क़िस्त की बजट कॉपी ऑनलाइन किया गया 1446 का सिर्फ तीन महीने पंद्रह दिन व 1891 का पूरे छह माह का जारी हुवा मानदेय अवगत करना है की कुछ और लाटों का भी मानदेय जारी होने की पर्किर्या प्रोसेस में है मगर बजट कॉपी ऑनलाइन नहीं हुयी है बताते चले जिस 1446 लॉट को नेता लाट कहा जाता रहा है अब वही संकट में पड़ती नज़र आ रही है और जो 1891 लाट सबसे ज्यादा संकट में थी वो पूरी तरह संकट से उबारती दिखाई दे रही है आईमास के उन मुजाहिद साथियों ने 09 जुलाई को धरना देकर अगर समय से यु0सी0 नहीं भेजवायी होती तो न 19 जुलाई को तनख्वाह ही जारी होती और न 12 जुलाई को सत्र 2016-17 का मानदेय ही पास होताI सभी मुजाहिदों को एक बार फिर मुबारकबाद
Click to see
1891
1446
28-07-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स से गुजारिश है की जो टीचर साथी सुल्तानपुर के मरहूम टीचर जुनेद भाई की मदद करना चाहें वो एसोसिएशन के अकाउंट Account Holder's name-- "Islamic Madarsa Aadhunikikaran Shikshak Association" Allahabad Bank Branch Risia Account No."50050790755" Branch IFSC code "ALLA 0210424" में सहायता राशि जमा करके बैंक रिसीविंग के साथ अपना नाम पता मदरसे का नाम और कांटेक्ट नंबर और अगर मरहूम की सहायता के लिए है तो "मरहूम जुनेद भाई के परिवार की सहायता के लिए" एक सादे कागज पर लिखकर हमें व्हाट्स अप्प नंबर 9919635242 या ईमेल नंबर [email protected] पर भेज दें सहायता राशि हर हाल में दस दिन के भीतर भेजें ताकि समय से मदद हो सके एसोसिएशन की वेबसाइट पर दान कर्ताओं के नाम पता सहयोग राशि की लिस्ट ऑनलाइन की जाएगी और पूरी धनराशि सुल्तानपुर जाकर उनके परिवार को दी जाएगी इसलिए अपने साथी की दिल खोलकर मदद करें व सवाबे दारैन हाशिल करें शुरूवात मैं अपने आप से करता हूँ एजाज़ अहमद प्रेजिडेंट आईमास सहयोग राशि 1000 रूपये I जो धन एसोसिएशन के अकाउंट में जमा नहीं होगा किसी दुसरे को दिया जायेगा उसकी एसोसिएशन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी
27-07-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की एक मदरसे के टीचर जुनेद भाई सुल्तानपुर के इस दुनिया से चल बसे इन्ना लिल्लाहे वो इन्ना इलैहे राजीऊन I व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया पर हमने उनके लिए दुआ लिख दी और अपना फर्ज पूरा मगर न तो किसी ने उनके परिवार की मदद की और न ही सरकार मदद करेगी आज उनका नंबर था कल आपका नंबर है इंतिजार करो I अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है की दलालों को हजारों लुटाने वाले टीचर एसोसिएशन के कोष में फूटी कौड़ी नहीं देते मदद सिर्फ एक से दो परसेंट लोग ही करते है ऐसे में धन की कमी में दुर्घटना पर मदद लाख चाहने के बाद भी कैसे किया जायेI आप लोग सिर्फ न्यूज़ चाहते हो और कुछ नहीं आप लोगों का जमीर मर चूका है अब व्हाट्स अप्प पर घढ़िहाली आंसू बहाकर घर पर सो जाओ अगर एसोसिएशन के कोष में आज धन होता तो कम से कम लाख पचास हजार की मदद उस टीचर की जरूर हो जाती मगर क्या करें सिर्फ दुःख ही ब्यक्त कर सकते हैं जब धरना होता है तो खर्च का आधा भी चंदा नहीं आता इसीलिए लड़ाई में दम ख़म नहीं आ पाता सोते रहो नसीहत तो हवा की तरह उड़ जाएगी I
13-07-2016 अस्सलामुअलैकुम आईमास कन्नौज यूनिट के मुजाहिद साथियों सादिक भाई वा सफाहत भाई और एक दर्जन पदाधिकारियों व शिक्षक साथियों ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याएं हल करने की मांग की
12-07-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग के रिजल्ट की प्रतीक्षा में होंगे इसमें उतावलापन उनमे ज्यादा है जो घर बैठे रहते हैं मैं उन 2000 मुजाहिदों के साहस की दाद देता हूँ जिन्होंने धरने में लखनऊ जाकर आप के हक़ की आवाज उठाई मगर 25000 मदरसा टीचर घर बैठे रह गए जो बहुत ही अफ़सोस की शर्मनाक बात है भारत सरकार में इस साल के लिए निर्धारित 125 करोड़ बजट का खर्च होने के बाद सिर्फ 96 करोड़ ही बाकि है जिसमे से कुछ उत्तर प्रदेश को बजट मिल सकता है जिसमे महज एक दो माह से ज्यादा की तनख्वाह नहीं मिल सकती दूसरी तरफ नया एक भी प्रस्ताव नहीं पास हुआ और न ही आगे पास होने की कोई उम्मीद है 456 व 273 का भी मामला जैसे का तैसा रह गया हाँ ये जरूर है की के धरने की वजह से बाकि सभी लाटों का यूटिलाइजेशन चला गया था और सत्र 2016-17 में सारी लॉट एक में मिला दी गयी थी जिसमे 456 व 273 लाट भी शामिल हैं जिसका अनुमोदन सत्र 2016-17 के लिए हो गया मगर बजट न होने से तनख्वाह एक दो महीने से ज्यादा की मिलने की उम्मीद नहीं है इसलिए मैं उन आधुनिकीकरण टीचर्स से कहना चाहूंगा की घर बैठे रहना खुद न ख्वास्ता बजट नहीं बढ़ा तो कटोरा लेकर घूमना आईएमएस तुम्हे आगाह करता रहा है मगर तुम ख्वाब से नहीं जागोगे हजारों लाखों घूंस व दलाली में देते हो मगर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए साल भर में पांच सौ संघ के खाते में चन्दा नहीं दे सकते दलाल चाहे तुम्हे लुटवा दें मगर सही रास्ते पर खर्च न करना न ही किसी धरने में जाना चाहे दलाल तुम्हारा सब कुछ बेचवा दें अगर कोई बात दिल पर लगे तो मIजरत चाहूंगा मगर हकीकत यही है
11-07-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की कल 12-07-2016 केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग है और उसमे सभी पुरानी लाटों जिन्हे एक कर दिया गया है उनको और नए मदरसों के प्रस्ताव जो भेजे गए हैं रखे जायेंगे मगर पुराने व नए मदरसों के प्रस्ताव पास होने व न होने की उम्मीद फिफ्टी फिफ्टी ही है क्योंकि भारत सरकार ने DISE कोड अनिवार्य कर दिया है जिसे अबतक भेजा नहीं गया है और दूसरी तरफ बजट भी कम है आप लोग दुआ करें की कुछ काम हो जाये हलाकि धरना करने से विभाग पर काफी दबाव बना है अगर इस मीटिंग में प्रस्ताव नहीं पास होते तो एक बार फिर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और सुस्त अल्पसंख्यक विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगाI 456, 272 का कंप्यूटर का यूटिलाइजेशन शासन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सुस्त रवैये के कारण अभी नहीं जा पाया है जिसकी वजह से अभी भी दो लाटों का पुराना बकाया अधर में लटका है हालाँकि दो चार दिन या हफ्ते भर में यूटिलाइजेशन चला जायेगा मगर तबतक कुछ लेट हो जायेगा हालाँकि 2016-17 सत्र का एक साथ है इसलिए इसकी कुछ उम्मीद है रमजानुल मुबारक की वजह से धरना थोड़ा लेट किया गया अगर यही धरना 20 जून तक किया गया होता तो शायद ये काम न लटकता और दोनों लाटों का काम बिलकुल हल हो जाता मगर रमजान शरीफ की वजह से मजबूरीवश नहीं किया जा सका था दोनों लाटों के टीचर की दयनीय दसा देखकर आईमास के सभी पदाधिकारियों को बहुत अफ़सोस है हालाँकि हर संभव कोशिश की गयी मगर मामला हल नहीं हो सका जिसका दुःख रहेगा हालाँकि 672 की तर्ज पर भुगतान के लिए बात की गयी है और प्रयास किया जायेगा मगर क्या होगा ये बाद में ही पता चलेगा
अस्सलामुअलैकुम सबसे पहले मैं एसोसिएशन की तरफ से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों में से उन 2000 वीरों को सलाम करना चाहता हूँ जो की सैंकड़ो किलोमीटर का सफर करके दुःख तकलीफ झेलकर लखनऊ के धरने में आएं और खासकर उन बहनो का भी शुक्र गुजार हूँ जिन्होंने घर से निकल कर अपना कीमती समय देकर 27000 आधुनिकीकरण टीचर्स की हक़ की आवाज बुलंद कर धरना सफल बनाया अवगत करना है की धरना बेहद सफल रहा है प्रदेश के सभी प्रमुख अख़बारों ने इसे सुर्ख़ियों में छापा और तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इसे टी वी पर भी दिखाया इंसा अल्लाह इसके बेहतर रिजल्ट आएंगे जो लोग घरों पर बैठे रह गए उनसे बड़ा बदकिस्मत कोई नहीं है आईमास ने हमेशा जो कहा कर दिखाया और हर पल टीचर के लिए लड़ाई लड़ी मगर जो सोशल मीडिया पर ऐड वालों की गुलामी में झूठे लेख लिखते रहे हैं और बाबुओं की दलाली करते हैं और मदरसा टीचर्स के पीठ में खंजर चलाते रहते हैं खुदा ने चाहा तो उनका बेडा ऐसा गर्क होगा की उनका नामोनिशान तक बाकि नहीं रहेगा आप सभी से दुआओं की दरख्वास्त
जब आईमस अनिश्चित कालीन धरना कर रहा तो जब तादाद जिस दिन घट जाती थी दलाल उस दिन तंज कसते थे अब आप देखिये जिनकी तादाद पचास हजार है अनिश्चित कालीन धरने में उनकी तादाद दस पंद्रह ही है अब अगर आधुनिकीकरण योजना के दलालों व ऑफिस के एजेंटों के नजरिये से देखा जाये तो ग्राम रोजगार सेवक बेवक़ूफ़ व पागल हैं जिनमे जूनून है वही गांधी है वही इतिहास लिखता है दलाल नहीं कोई अपना मदरसा ऐड करवाने कोई बीबी रिस्तेदार को ऐड में रखवाने कोई ऐड के नाम पर होने वाली करोड़ों की कमाई में हिस्सा लेने की गरज से ऐड वालों के हाथ बिक चूका है आधुनिकीकरण के नाम पर नेतागिरी करने वाले तमाम लोग ऐड वालों के हाथों बिक चुके हैं और मदरसा ऐड कराने की खातिर आधुनिकीकरण की ताकत को करेंगे इस्तेमाल
आईएमएस के जुझारू नेता शहजादे अली ने राज्यपाल से मिलकर मदरसा टीचर्स की समस्याएं बतायीं और बजट बढ़Iने व नियमितीकरण प्रतिमाह वेतन की मांग की
ये है गोंडा में दलाली का नमूना मदरसा छात्रों का वजीफा बाबू खा गया और दलाल अपना घर नहीं सुधार रहे चलें हैं ऐड वालों की दलाली करने
23-06-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद ने 21-06-2016 को लखनऊ में रहकर बलरामपुर जिले का मार्च में हुए कालातीत वेतन को वापस जिले को भेजवा दिया है जिले के पदाधिकारी लग कर इसका भुगतान टीचर्स के खाते में कराएं 456 wa 273 लाटों का कंप्यूटर खरीद के लिए यू पी डेस्को को नामित करा दिया गया है और शासन को भुगतान के लिए परमिशन देने के लिए लेटर भेज दिया गया है परमिशन आते ही एक हफ्ते में यु सी भारत सरकार भेजवाने की कोशिश की जा रही है गोंडा के नए प्रस्ताव भेजने को लेकर आईमास के न्यायलय जाने व मनकापुर के वीर साहसी साथियों के डटकर शिकायत करने से डरकर अल्पसंख्यक विभाग गोंडा के प्रस्ताव दिल्ली भेजने के लिए तैयार हो गए हैं और ज्यादातर मदरसों का सत्यापन भी निदेशालय पहुँच चूका है मगर दूसरी तरफ गोंडा के कुछ कथित नेता जो वास्तव में नेता नहीं बाबू के एजेंट हैं ने गोंडा के कुछ गरीब शिक्षकों से सत्यापन के नाम पर भारी वसूली भी कराई है जो बहुत ही निंदनीय है सभी नए प्रस्ताव भी तीस जून तक चले जायेंगे और बारह जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय ग्रांट इन ऐड की मीटिंग है जिसमे पुराने टीचरों का आंशिक वेतन पास होने की उम्मीद है मगर सबसे बड़ा खतरा इस बात का है की भारत सरकार ने इस साल के बजट में सिर्फ 125 करोड़ ही दिए हैं ऐसे में अगर और बजट नहीं मिलता तो पुराने टीचरों को 2016-17 में सिर्फ दो तीन महीने से ज्यादा का वेतन मिलना संभव नहीं है और न ही कोई नए प्रस्ताव ही पास हो पाएंगे भारत सरकार ने नए प्रस्ताव लेने से इंकार कर दिया है मगर फिर भी भेजवाया जा रहा है मगर काम होने की सम्भावना बहुत काम है अब देखना है की 12 जुलाई को दिल्ली की मीटिंग में क्या होता है कुछ दलाल आज तक सिर्फ धरना प्रदर्शन को विफल करने की साजिशें करते रहे हैं मगर इस बार अगर वेतन नहीं मिला तो कटोरा उनके भी हाथ में होगा फिर उनके भी होश ठिकाने आ जायेंगे ये सब्द कड़वे जरूर हैं मगर सच कड़वा होता है और सच कहने की हिम्मत हमेशा से आईमास ने की है आप सभी से अपील है की 09 जुलाई 2016 के धरने को कामयाब बनाने में पूरा तआवुन करें कुछ दलालों ने 1891 व 2108 के 2015-16 की दूश्री क़िस्त जiरी होने की झूंठी न्यूज़ उड़ाई है जबकि इन लाटों का कुछ पिछले साल का समायोजन का पैसा आया है जिसे इन लाटों के 2012-13 wa 2013-14 के बकाया वेतन के भुगतान पर खर्च किया जायेगा इसलिए भर्मित न हों
16-06-16 अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक साथियों दोस्तों और पदाधिकारियों को अवगत करना है की आईमास ने जो धरना 9 जुलाई 2016 सैटर्डे यानि सनिवार को रखा है वो डेट बिलकुल सही है धरना छुट्टी के दिन एक रणनीति के तहत रखा गया है ग्राम रोजगार सेवकों ने जब सांकेतिक धरना रखा था तो संडे यानि रविवार के दिन रखा था छुट्टी के दिन मीडिया कवरेज अच्छी होती है और मार्किट में भीड़ कम रहती है जिससे पैदल मार्च करके अपनी बातों को मीडिया के माध्यम से सरकार तक बेहतर ढंग से पहुँचाया जा सकता है आप सभी से मैं पूछना चाहता हूँ की माननीय मुख्य्मंत्री माननीय आजम खान साहब माननीय माता प्रसाद पांडेय जी और मौजूदा सरकार के लगभग सारे कैबिनेट मिनिस्टर से अपनी बात रखी गयी मगर सिर्फ आस्वासन ही मिला काम कुछ नहीं हुआ और दूसरी तरफ मदरसा टीचर्स को नियमित करना कैबिनेट का काम है कोई सचिव या अधिकारी कुछ नहीं कर सकता इसलिए इनसे मिलने से भी कुछ नहीं होगा और न ही किसी नेता के आस्वासन से ही कुछ होगा ऐसे में सिर्फ एक ही रास्ता है की मीडिया के माध्यम से बहुत जोरदार तरीके से सरकार पर जबरदस्त दबाव बनाया जाये और मीडिया कवरेज इंसा अल्लाह सैटर्डे यानि सनिवार को बेहतरीन रहेगी इसलिए आप सभी व्हाट्सप्प पर गुमराह करने वालों से बचें वो आप को लड़ने नहीं देना चाहते सिर्फ दिखावा व फोटो की राजनीती करके आप को बर्बाद करना चाहते हैं और अपनी दुकाने जिन्दा रख चाहते हैं आईमास ने जेल जाकर लाठियां खाकर भी आपके लिए इम्तिहान दिया है इसलिए आप आईमास जैसे ट्रस्टेड यानि विश्वासपात्र संगठन के कार्यों पर और अल्लाह की रहमत पर विश्वास रखें और गुमराह करने वालों व मदरसा टीचर्स का समय फोटो की राजनीती में बर्बाद करने वालों से अपने आप को बचाएँ कही ऐसा न हो की फोटो की राजनीती और झूठी खुशखबरी आपकी जिंदगी में अंधकार भर दे I हम सभी आधुनिकीकरण टीचर्स सरकार के सभी बड़े नेताओं से कई बार गिड़गिड़ा चुके हैं मगर काम किसी ने नहीं किया अब हम किसी नेता के पीछे नहीं भागेंगे सिर्फ आंदोलन के जरिये मीडिया के माध्यम से सरकार पर दबाओ बनाएंगे इसलिए आप सभी अपने रब का नाम लीजिए और 09 जुलाई 2016 को लखनऊ आकर दिखा दें की हमारी ताकत किसी से कम नहीं हम अपना हक़ लेके रहेंगे व्हाट्सप्प पर करीब तिस पैंतीस ग्रुप पर करीब पंद्रह सौ टीचर जुड़े हुए हैं मगर इनमे से मुश्किल से पचास ही धरनों में आते हैं अगर इनके भरोसे कोई काम छेड़ा जायेगा तो हमें सिर्फ मायूसी होगी ये सब काल्पनिक दुनिया के आदमी हैं इनसे अपने आप व टीचरों को बचाओ
14-06-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की फोटो खिचाने की झूठी सियासत से हटकर वास्तविक लड़ाई के लिए आप सभी का आमन्तरण अब ग्राम रोजगार सेवकों की तर्ज पर होगा मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स का आंदोलन चूंकि रमज़ान शरीफ के बाद तुरंत मदरसे खुलने वाले हैं और जुलाई में एड्मिसन वगैरा भी होते हैं इसलिए बिना लेट किये हुए ईद के तुरंत बाद 09 जुलाई को गांधी पार्क लखनऊ पर पहले एक दिवसीय सांकेतिक धरना आईमस की तरफ से रखा गया है और मांग न पूरी होने पर 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना होगा आप सभी अपने टिकट वगैरा करा लें और 09 जुलाई को बड़ी तादाद में लखनऊ पहुंचें दलालों और माफियाओं की फ़ौज आप को अपनी हक़ की लड़ाई लड़ने से गुमराह करने व रोकने का हर संभव प्रयास करेगी फैसला आप के हाथ में है की आप सच के साथ जमीनी लड़ाई लड़ते हैं या झूंठ के साथ ख्वाबों में आपका एजाज़ अहमद
10-06-2016 अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की आज भारत सरकार में जो केंद्रीय ग्रांट इन ऐड की मीटिंग थी वो एक तैयारी बैठक थी प्रस्ताव पास करने की बैठक नहीं थी अगली बैठक जुलाई में होगी तभी प्रस्ताव पास होंगे व्हाट्सप्प पर हो रहे झूठे प्रचार व खुशखबरी से बचे दलाल अपनी दुकान बचने के लिए झूठी खुशखबरी देते रहते हैं और दिखावे के लिए अल्लाह पाक का नाम ज्यादा लेते हैं जबकि दिल के काले व ऐड वालों के एजेंट हैं इस बार बजट मात्र 325 करोड़ है जबकि यू0 पी0 की अकेले डिमांड 300 करोड़ है इसलिए अगर बजट नहीं बढ़ा तो तनख्वाह लटक सकती है इसलिए सपनो की दुनिया से बहार आवो आपका एजाज़ अहमद आईमास
अस्सलामुअलैकुम जिन जिलों का धन लेप्स हुवा था उनके लिए खुशखबरी जल्द ही जिले पर लौटेगा कालातीत धन शासन ने निदेशालय भेजा धन बलरामपुर के आईमास के मुजाहिद साथियों को मुबारकबाद उनकी मेहनत रंग लायी 1506 लॉट का उपभोग जल्द जायेगा भारत सरकार बुक बैंक की खरीद के लिए संस्था नामित होने की प्रकिर्या शुरू नीचे क्लिक कर बजट कॉपी देखें
samarpit dhanrashi wapas ki budget copy
1506 lot ki book bank ki budget copy
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को नियमित करने व प्रतिमाह वेतन देने की मांग को लेकर आईमास सिद्धार्थ नगर के जिलाध्यछ साहिद साहब ने विधान सभा अध्यछ माननिये माता प्रसाद पाण्डेय जी से मुलाक़ात की
फोटो खिचाने की झूठी सियासत से हटकर जमीनी लड़ाई लड़ते आईमIस के जांबाज
03-06-16 सीतापुर आईमास यूनिट के मुजाहिदों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य्मंत्री को ज्ञापन भेजा
03-06-16 बलरामपुर आईमास यूनिट के मुजाहिदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कालातीत वेतन तत्काल दिलाने की मांग की
02-06-16 मुरादाबाद आईमास यूनिट के मुजाहिदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मदरसा टीचर्स को नियमित करने व अनेक समस्याएं हल करने की मांग की व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मुलाक़ात की
कुशीनगर आईमास यूनिट के मुजाहिदों ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मिलकर मदरसा टीचर्स की अनेक समस्याएं हल करने की मांग की
अस्सलामुअलैकुम आप सभी अजीज साथियों का मैं शुक्र गुजIर हूँ की आपने हमेशा आईमास की सच्ची बातों पर न केवल विस्वास किया है बल्कि हमेशा अपना सहयोग दिया है जिसकी वजह से आपके साथ मिलकर आईमास ने तमाम लड़ाईयां जीती हैं और इंसा अल्लाह आगे भी जीतेंगे अगर आप सभी ने दिल से साथ दिया आप सभी को अवगत करना है की व्हाट्स एप्प व सोशल मीडिया का जब से चलन बढ़ा है हम अपनी वास्तविक लड़ाई से विचलित हुए हैं और इतना भ्रम व अफवाहें व झूठे लेख पूरे दिन ऑफिस के एजेंट व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया पर डाल हैं की आम टीचर को ये पता ही नहीं लग पाता की सही क्या है और गलत क्या है अब हमारी वास्तविक लड़ाई से हटकर एक झूठी काल्पनिक दुनिया में जहाँ सिर्फ आप को खुश करने के लिए झूठी खुशखबरी व झूठे लेख व झूठी कामयाबी की बातें डालते हैं ताकि आप उनकी तरफ मुतवज्जा हों व उनकी दलाली की दुकान चलती रहे लड़ाई झूठे लेख व फोटो खींचने से ही जाते तो कोई योजना व रणनीति की आवस्यकता नहीं पड़ती ओर मुझे ताज्जुब इस बात पर है की पढ़े लिखे लोग गलत बातों पर कैसे यकीन कर लेते हैं जो बिडम्बना है बिना किसी बजट कॉपी के ही आपका मानदेय जारी हो जाता है खुशखबरी भी आप को मिल जाती है बाद में सब कुछ हवा में उड़ जाता है इसलिए आप काल्पनिक दुनिया से निकलें और जमीं पर आएं झूठ बोलने वालों को करारा जवाब दें आप ने तेईस साल गवां दिए हैं कहीं ऐसा न हो की ऑफिस के दलाल आप के हाथ से सब कुछ छिनवा दें अल्लाह आप को नेक व सही सोच अता करे आईमास ने न तो कभी वाहवाही लूटने के लिए झूठी न्यूज़ दी है न ही कभी इंसा अल्लाह झूठी न्यूज़ देगा
1506 की बजट कॉपी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
सीतापुर के बिसवां ब्लॉक में मीटिंग करते जिलाध्यछ वकील भाई अनस भाई व प्रदेश उपाध्यछ आरिफ भाई
आईमास कुशीनगर यूनिट के मुजाहिद साथियों जनाब मुबारक अंसारी जनाब सलाहुद्दीन साहब जनाब शकील साहब और कई अन्य पदाधिकारियों ने मोतीचक ब्लॉक में ब्लॉक समिति का गठन किया जिसमे नूरहसन साहब को अध्यछ मुर्तजा अंसारी को उपाध्यछ शमशुद्दीन अंसारी को सचिव अलाउद्दीन अंसारी को उपसचिव और जनाब सले अला अनसारी को कोषध्यछ चुना गया
आईमास बलरामपुर यूनिट के मुजाहिद साथियों ने विधान सभा अध्यछ जनाब माता प्रसाद पांडेय जी को ज्ञापन दिया और मदरसा आधुनिकीकरण साथियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की
आईमास बहराइच की मिहींपुरवा यूनिट के मुजाहिद साथियों ने मंत्री जनाब बंसीधर बौद्ध जी ज्ञापन दिया और मदरसा आधुनिकीकरण साथियों की समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की यूनिट के मुजाहिद साथियों ने मंत्री जनाब बंसीधर बौद्ध जी ज्ञापन दिया और मदरसा आधुनिकीकरण साथियों की समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की
आईमास फैज़ाबाद यूनिट के मुजाहिद साथियों ने जनाब मोहम्मद आज़म खान साहब को ज्ञापन दिया और मदरसा आधुनिकीकरण साथियों की समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की
अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की 16 मई को धरने के सम्बन्ध में जो मश्विरा किया गया था उसमे तमाम टीचर धरने के पछ में हैं और कुछ का कहना है की शादियों के सीजन में धरने को कुछ आगे बढ़ाया जाय इसी बीच में माननीय मंत्री जी ने एक प्रोग्राम देने को कहा था इसलिए अनिश्चितता की स्थिति में समय रहते सही डिसीजन नहीं लिया जा सका था डिसीजन लेने में देरी की यही वजह रही दूसरी तरफ मंत्री जी का प्रोग्राम अभी भी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है मगर 30 मई के आस पास मिलने की उम्मीद है इसलिए धरने को कुछ समय के लिए स्थगित किया जा रहा है अगली डेट एक दो दिन में बताई जाएगी
निदेशालय से जिले को दो लाटों का मानदेय जारी नीचे क्लिक कर कॉपी देखें
672 nidesalay se jila budget
1891 nidesalay se jila budget
अस्सलामुअलैकुम तीन लाटों 1506, 1891, 672 का मानदेय निदेशालय पहुंचा अवगत करना है की 2108 लIट का भी 2014-15 का 15 दिन का मानदेय बाकि है जिसे भी आवंटित करIने के लिए IMASS द्वारा प्रयास किया जा रहा है 1891 लIट का करीब सात से आठ महीने व 672 का बारह महीने व 1506 का करीब पांच महीने का मानदेय आवंटित होने की उम्मीद है आवंटन बनने पर कुछ काम ज्यादा हो सकता है 1891 व 672 का कल परसों तक व 1506 का अगले हफ्ते में जिलों को आवंटित होने की उम्मीद है सभी लाटों ( 1446, 2108, 849, 1891) के केंद्रांश की 2015-16 की दूसरी क़िस्त व 456 व 272 लॉट का मानदेय आखिर मई या शुरू जून में आने की उम्मीद है
Click here to see 1506 budget copy
Click here to see 1891 wa 672 Copy
अस्सलामुअलैकुम मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बहुजन समाज पार्टी के मोस्ट सीनियर नेता जनाब नसीमुद्दीन सिद्दीकी साहब से लखनऊ में मुलाक़ात की राष्ट्रीय अध्यछ जनाब एजाज़ अहमद राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव जनाब समीउल्ला अंसारी मऊ व मोहम्मद अहमद प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन प्रदेश उपाध्यछ मोहम्मद आरिफ सुल्तान बेग तबरेज खान रिज़वान इस्माइल व कई टीचर पदाधिकारी शामिल रहे
अस्सलामुअलैकुम कुशीनगर के पडरौना में आईमस ने एक हंगामी मीटिंग व जिला सम्मलेन किया जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यछ जनाब एजाज़ अहमद व विशिस्ट अतिथि राष्ट्रीय महा मंत्री मोहम्मद अहमद प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन प्रदेश उपाध्यछ तसव्वर हुसैन व मोहम्मद आरिफ प्रदेश सचिव मुबारक अंसारी महराजगंज के जिलाध्यछ नुरुल हसन सिद्दिक्वी व संरक्षक गफूर अली वारसी व मंडल अध्यछ जमशेद आलम मऊ के जिलाध्यछ जनाब अजमल साहब गोरखपुर के जिलाध्यछ उरूज अहसान उस्मानी शमशाद अंसारी सलाहुद्दीन मुस्तफा अंसारी खुर्शीद अंसारी और कई अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया इस मौके पर कुशीनगर के करीब छ सात सौ मदरसा आधुनिकीकरण टीचर ने भाग लिया सभी ने मिलकर लड़ाई लड़ने व नियमितीकरण करने के लिए संकल्प लिया इस मौके पर चुनाव द्वारा जिला समिति का गठन किया गया
सरकार के ढुलमुल रवैये और सिर्फ राज्यांश ही प्रतिमाह करने के विरोध में आईमस ने दिनांक 16 मई 2016 से लखनऊ में आधुनिकीकरण टीचर्स की नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना करने के बारे में विचार विमर्श किया है आप अपने विचार व सुझाव [email protected] Or 9919635242 par 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं
अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की जिन ऐड के लोगों ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के खाते में वेतन भुगतान करने के आदेश को कई बार लटक्वाया था और आखिर कIर आईमास ने उस आदेश को संघर्ष करके जारी कराया था जिन ऐड वालों ने बीस साल तक आधुनिकीकरण की भीड़ को इस्तेमाल कर मदरसों को ऐड कराकर अरबों कमाए और आधुनिकीकरण टीचर को गुलाम बनाए रखा उनके हाथ आधुनिकीकरण के वो बहरूपिये हमेशा बिकते रहे हैं जो सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए काम करते हैं और जिनके साथी ऑफिसों की दलाली करते हैं और जिनकी जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है और जिनकी चाल व काले कारनामें जग जाहिर हैं जब से आईमस आया एक नया इतिहास और एक नयी दिशा दिखाई नयी जाग्रति व जोश पैदा किया जिसका नतीजा है की पिछले तीन चार सालों में मदरसा टीचर्स व मदरसों को नयी बुलंदियां मिलीं और दलालों की जमीन खिसक गयी भ्रस्टाचार का ग्राफ गिरा इससे पहले हमारे टीचर जो कमाते थे उसका आधे से ज्यादा दलाल वेतन दिलाने के नाम पर खा जाते थे जहाँ आईमास पहुंचा नयी दिशा व नया बदलाव लाया और दलालों के संगठन पूरी तरह ध्वस्त हो गए यहाँ तक की उनका कोई नाम लेवा नहीं रह गया ऐड वाले जहाँ हावी हैं उन जिलों में मदरसा टीचर का आधा से ज्यादा मानदेय दलाली की भेंट चढ़ जाता है और इस दलाली के धंधे को ऐड वाले आधुनिकीकरण के कुछ लालची भ्रस्ट लूटो नेताओं से मिल कर पूरे प्रदेश को लूटने की साजिश रचते रहे हैं इसलिए आप सभी को आगाह किया जाता है की ऐड का साथ देने वालों के करीब न जाएं और न ही उनके लिए इस्तेमाल हों अपनी ताकत समझें और अपनी लड़ाई लड़ने वालों का साथ दें ऐड वालों के साथ न तो खुद जाएं न उन के साथ रहने वालों के साथ जाएं क्योंकि ऐसा करने से आप मैनजरों के गुलाम बन सकते हैं और जो दो वक्त की रोटी आपको सकून से मिल रही है उससे भी हाथ धोना पड़ सकता है आईमस को कोई ऐड वाले आज तक नहीं खरीद सके हालाँकि लोगों ने तमाम बार डोरे डालने का प्रयास किया
महराजगंज के आधुनिकीकरण टीचर्स ने किया जोरदार प्रदर्शन महराजगंज के बहादुरों को आईमास टीम की तरफ से सलाम
अस्सलामुअलैकुम आप सभी टीचर्स को अवगत करना है की परास्नातक के लिए राज्यांश तीन हजार करने के लिए शासनादेश में करेक्सन करने के लिए लेटर पिछले साल 2015 में ही शासन भेंजा गया था हालाँकि इसकी फाइल चल रही है मगर अभी संशोधित होके नहीं आया है इसलिए तब तक परास्नातक को दो हजार ही राज्यांश मिलेगा आईमस जल्द ही शासनादेश में संशोधन के लिए प्रयासरत है इसलिए गुमराह न हों और किसी के बहकाये में न आये
अस्सलामुअलैकुम आप सभी टीचर्स को अवगत करना है की माननिये आजम खान साहब व माननीय मुख्य्मंत्री महोदय की उपस्थिति में मदरसा टीचर्स की समस्या सुनने के लिए कुछ दिन पहले निदेशालय से मंत्री जो को लेटर भेजा गया है और उम्मीद है की जल्द ही इसके लिए समय मिले आईमस जल्द ही इसका रिमाइंडर भिजवाएगा
अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को हर दिन मिल रही सफलताओं और एसोसिएशन के बढ़ते दबदबे से ऐड के नेता परेशान हैं जिन आधुनिकीकरण शिक्षकों का इस्तेमाल कर वो कमाई करते थे उनके साथ छोड़ने से उनका नुकसान बढ़ता जा रहा है इसीलिए ऐड के कुछ माफिया अब आधुनिकीकरण के कुछ पुराने ऑफिस के एजेंटों के साथ मिलकर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स का शोसन करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वो आधुनिकीकरण के की कुछ एजेंटों का इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के संगठन को कमजोर किया जाये और अपनी कमाई की रोटी सेकी जाये और आधुनिकीकरण शिक्षकों को गुलाम बनाया जाये आप सभी को इन बहरूपियों से सावधान रहना है और इनके इस षड्यंत्र का करारा जवाब देना है चूँकि आईमस ने हमेशा इनके षड्यंत्र को विफल किया है इसीलिए ये आईमस की बुराई करते फिरते हैं क्योंकि उनको पता है की आईमस ही टीचरों के लिए लड़ता है और टीचर के हक़ के लिए जेल भी काट सकता है ऐड वालों के झांसे की वजह से आज हम 23 साल पीछे चले गए और उन्होंने हमारा खूब इस्तेमाल किया और कई आधुनिकीकरण के नेता जो अपनी जेब भरने का काम करते थे उनके पिछलग्गू थे और हमेशा षड्यंत्र रचते रहे अब जिन मदरसों को ऐड कराना है उसके लिए आधुनिकीकरण की भीड़ को इस्तेमाल करने के लिए आधुनिकीकरण के कुछ पिछलग्गुओं को खरीद फरोख्त का सिलसिला जारी है
अस्सलामुअलैकुम आप सभी आधुनिकीकरण टीचर्स को अवगत करना है की तीन लाटों 1891 व 1506 व 672 का केंद्रांश इस हफ्ते में जिले पर पहुँचने की उम्मीद है अगर किसी वजह से कोई अड़चन नहीं आई तो इस हफ्ते जिले पर पहुँच जायेगा अगर कोई बड़ी अड़चन आ जाती है तो अगले हफ्ते में आवंटन होगा निदेशालय में आवंटन बन चुका है जैसे ही शासन से पैसा आता है तुरंत जिले पर भेजवा दिया जायेगा aur इस महीने के लास्ट में जाएँगी नयी फाइलें भारत सरकार
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की सीतापुर की सभी फाइल भेजवाने पर पूरीं तरह से सहमति बन गयी है जिसके भेजे जाने की सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है गोंडा जिले में जिले के कुछ नेताओं ने अपनी फाइल भेजवाने के चक्कर में बाबू के साथ मिलकर बड़ा षड्यंत्र रचा है वो अपनी ही 58 व 15 फाइल भेजवाने के चक्कर में हैं जिसमे आम जनता की कोई फाइल नहीं है ज्यादातर उन्ही netawon के मदरसों की हैं और बाकि फाइल भेजे जाने से रुकवाने के लिए प्रयासरत हैं उनकी इस चाल को देखते हुए आईमस ने माननीय उच्च न्यायालय में गोंडा की सभी फाइल भेजवाने को लेकर रिट दाखिल की है जिसपर आज सुनवाई हुयी है रिट याचिका संख्या 8594 of 2016 है एक दो दिन में आदेश ऑनलाइन हो जायेगा आईमास के इस कदम से गोंडा में ऑफिस के आदमी बौखला गए हैं और अफरा तफरी का माहौल है और सभी फाइल पर कवरिंग लेटर लगवाने के लिए अपने आदमियों से बार बार ऐलान कर रहे हैं माननीय उच्च न्यायालय ने 156(3) मे जिला कोर्ट में दायर करने के लिए कहा है जिसे मंडे को दायर किया जायेगा
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की फैज़ाबाद आईमास यूनिट ने जनाब रुश्दी मियां के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की रामपुर के जिलाध्यछ शहजादे अली ने मदरसा शिक्षकों की समस्याएं लेकर माननीय राज्यपाल महोदय व माननीय शीला दीक्षित जी से मुलाक़ात की शहजादे भाई की मेहनत व लगन को देखते हुए उनको आईमस में जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और इसका ऐलान प्रोग्राम्म में किया जायेगा
अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा टीचर्स को अवगत करना है की मुरादाबाद जिले के बहेड़ी कसबे में आईमस के मरकजी सदर एजाज़ अहमद व रियासती सदर नवाब हुसैन और नायब रियासती सदर मोहम्मद आरिफ ने शिरकत की इस मौके पर बड़ी तादाद में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकमौजूद रहे और इस मौके पर कुछ जिले के पदाधिकारियों को भी सर्व सम्मति से चुन गया जिसमे जिला उपाध्यछ जनाब दिलनवाज साहब वरिष्ठ जिला उपाध्यछ जनाब मोहम्मद अय्यूब साहब जिला महा सचिव जनाब मोहम्मद फहीम साहब जिला सचिव मोहतरमा हुस्न आरा साहिबा सचिव बिलारी जनाब रईस साहब सचिव कांठ जनाब शमशिरुल हक़ साहब जिला मीडिया प्रभारी जनाब बाकर नईमी साहब को चुना गया
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की बिजनौर के नजीबाबाद के मदरसा सिराजुल उलूम में हुयी मीटिंग में मरकजी सदर एजाज़ अहमद व रियासती सदर जनाब नवाब हुसैन व नायब रियासती सदर जनाब मोहम्मद आरिफ ने शिरकत की और इस मौके पर जनाब रईस अहमद को जिला बिजनौर का जिलाध्यछ मनोनीत किया गया और उन्हें एक माह में खुली बैठक करके पूरी जिला कमेटी गठित करने के लिए निर्देशित किया गया है
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की IMASS की नयी ऑफिस के एक दो महीने में सेट अप के बाद IMASS एक बार अपनी सेवाओं की खामियों को इम्प्रूब् करने के लिए डीप एनालिसिस करने व उनको ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने और कई नयी सेवाएं शुरू करने जा रहा है दुआओं और सहयोग की दरख्वास्त है जल्द ही IMASS इंसा अल्लाह आप के लिए ज्यादा सहायक साबित होगा सहयोग व सुझाव देते रहे फिर कहाँ से ताकत जुटाई जाये आज तक जितने आंदोलन हुए हैं उनमे जो खर्च हुआ है उनका आधा भी चंदे में नहीं आया
अस्सलामुअलैकुम मदरसा नसीम रज़ा बहेड़ी ब्राम्हनIन पोस्ट व तहसील व जिला मुरादाबाद में 17 अप्रैल 2016 को जिला सम्मलेन है जिस में मरकजी सदर एजाज़ अहमद व सूबाई सदर नवाब हुसैन शिरकत करेंगे अजीमुल्लाह मोहम्मद फहीम नसीम खान शरबत अली की तरफ से सभी टीचर्स को सूचना दी जाती है और अपील है की जिला मुरादाबाद के सौ प्रतिशत टीचर तशरीफ़ लाएं
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की गोंडा में एक बार फिर से नयी फाइल भेजने के नाम पर वसूली का सिलसिला शुरू हो गया है गोंडा के एक कंप्यूटर वाले को कवरिंग लेटर बनाने का ठेका गोंडा के वसूली बाबू की तरफ से दिया गया है पांच सौ में एक पन्ने का कवरिंग लेटर बनाया जा रहा है और फिर रिस्वत पर रिस्वत की मांग और गोंडा के कुछ कथित नेता गोंडा के सभी मदरसों की जगह अपने ही कुछ मदरसों की फाइलें भेजवाने का अंदरूनी षड्यंत्र रच रहे हैं मगर अब फाइल जाएँगी तो सब जाएँगी अगर निदेशालय ने सभी फाइल भेजने में आना कानी की तो आईमस गोंडा के नए मदरसों को न्याय दिलाने के जल्द ही माननीय उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाएगा
अस्सलामुअलैकुम आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को अवगत करना है की जिन तीन लाटों 456, 273, 672 का मानदेय कंप्यूटर की यु0 सी की वजह से पेंडिंग था उनमे से एक लॉट 672 का मानदेय जारी हो चूका है सत्र 2015-16 का भारत सरकार का बजट समाप्त हो गया था जिसकी वजह से दो 456, 273 लॉट का मानदेय एक बार फिर से लटक गया बजट में कमी की वजह से लॉट 1506 में पहली क़िस्त में भी 6 करोड़ 78 लाख रूपये कम आया है अब जिन लाटों 456, 273 का मानदेय रिलीज़ होने से रह गया है और जिनकी दूसरी क़िस्त जारी होनी है वो इस बार मई में नए सत्र के बजट से जारी होने की पूरी सम्भावना है इसलिए धीरज रखें आईमIस हर पल आप की सेवा में तत्पर है कुछ लोग जो दलाली की दुकाने चलाते हैं और मैनजरों के एजेंट हैं वो हर दिन व्हाट्स एप्प व सोशल मीडिया पर झूठी न्यूज़ व लम्बे लम्बे झूठे लेख डालते है ताकि टीचर गुमराह हो व उनकी दलाली चलती रहे और कुछ लोग चौथे टीचरों से वसूली कर रहे हैं व्हाट्स एप्प पर वही झूंठ का पुल बांधते रहे हैं वास्तव में जो भी प्रयास चौथे टीचर के लिए हुआ है वो आईमस ने किया है तमाम लोगों ने मुक़दमे के नाम पर खूब वसूली की है कुशीनगर सिध्दार्थ नगर सहारनपुर श्रावस्ती संत कबीर नगर ग़ाज़ीपुर फतेहपुर बाराबंकी आदि तमाम जिलों में अब भी भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है आईमस टीचर्स को वेतन दिलाने के नाम पर लूटने वाले ऑफिस के एजेंटों का सफाया करके ही रहेगा जिन जिलों में मानदेय दिलाने के नाम पर टीचर को पैसा देना पड रहा है समझो वहां कोई नेता नहीं है जो भी हैं वो ऑफिस के दलाल हैं उनके खिलाफ आंदोलन में आईमIस का दिल से साथ देते रहे ताकि टीचर से की जाने वाली लूट को पूरे प्रदेश में ज़ीरो पर लाया जा सके
donation
अस्सलामुअलैकुम सभी टीचर्स को बहुत ही खुशी के साथ सूचित किया जाता है की आईमIस के प्रयास से नामुमकिन हुआ मुमकिन 1891 की 2014-15 की दूसरी क़िस्त 1506 की 2015-16 की पहली क़िस्त व 672 की 2014-15 की दूसरी व 672 की 2015-16 की पहली क़िस्त जIरी बजट ho raha ऑनलाइन आईमस के राष्ट्रीय उपाध्यछ मोहम्मद आबिद खान इस वक्त बैठे है मानव संसाधन विकाश मंत्रालय HRD shastri Bhawan New Delhi की NIC में आज उन्होंने सारी कापियां हासिल कर ली हैं
1891 click here
1506 click here
672 click here
672 click here
Balrampur Alpsankhyak vibhag ka kala karnama chand bache purane dalalon wa babuwon ke gathjod se dhan kalatit huwa jald hi wapas karaya jayega aur doshiyon ke khilaf karayi jayegi karwahi
chanda
अस्सलामुअलैकुम आप सभी को अवगत करना है की आईमास ने प्रयास करके प्रतिमाह मानदेय व १४४६ व ८४९ की दूसरी क़िस्त निवर्तन पर रखे जाने wa अनुरक्षण की दूसरी क़िस्त का शासनादेश जारी करा दिया और कंप्यूटर व अन्य सामग्री के लिए चार करोड़ पैतीस लाख जारी करा दिया नीचे क्लिक कर शासनादेश देखें
1446 wa 849
computer wa book bank
pratimah wetan
Anurakshan ke liye doosri kist
2108 2014-15
Donation
Bahraich me jila ekayi ki meeting me IMASS ke president Ajaz Ahmad
IMASS jiladhyachh rampur ki Kendriye Mantri Hon. Mukhtar Abbas Naqvi ji se mulaqat wa tamam samasyawon par charcha samasyayein jald hal karane ka mila aaswasan
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की हमारे मुजाहिद साथियों के निरन्तर 19 दिनों के संघर्ष का नतीजा है की तमाम लाटों का वेतन तेजी से आ रहा है यहाँ तक की जो वेतन 2014-15 का रह गया था और लोग कह रहे थे की लेप्स हो गया वो भी जारी हो रहा है जिन 05 लाटों 456,672,273,1891,1506 की बजट कॉपी नहीं आई है उसका मानदेय जारी होने की प्रकिर्या प्रोसेस में है मानदेय रिलीज़ होने में 15 से 30 दिन का समय लगता है और 31 मार्च से पहले उन सभी लाटों का मानदेय आ जायेगा जिसमे कोई बड़ा ऑब्जेक्शन नहीं लगता धरने के दौरान 456, 672, 272, 1891, 1506, 2108 के तमाम कागज भेजवाये गए हैं जो भारत सरकार ने क्वेरी किये थे और ये सारे काम जो भी हो रहे हैं हमारे उन मुजाहिद साथियों के त्याग का परिणाम है जिन्होंने भूखे प्यासे रहकर लछमन मेला मैदान में 19 दिनों तक हक़ की आवाज बुलंद की जो घर बैठे थे वो अब तरह तरह की भविष्यबाणी करेंगे ताकि टीचरों से झूंठी वाहवाही लूटे कुछ लोग अधिकारियों की बातों को रिकॉर्ड करके नेट पर डाल रहे थे ताकि वाहवाही लूटे मगर शायद उनको पता नहीं की जिनकी बात रिकॉर्ड कर वो डाल रहे थे काफी दिनों पहले ही ये स्कीम उनसे हटा दी गयी थी दुसरे को चार्ज दिया गया था बेचारे हवाई फायरिंग करते रह गए I 29 मार्च 2016 को कंप्यूटर खरीद के मसले पर संस्था नामित करने की बात करने के लिए आईमस के मुजाहिद साथी लखनऊ जायेंगे जो साथी 456,273,672 लॉट के आना चाहें आ सकते हैं किसी साथी की कोई अन्य समस्या निदेशालय से रिलेटेड है वो भी तशरीफ़ ला सकते है
Click here to see Budget copy of 2108 second installment 2014-15
Computer kharid ke liye 09-03-16 dhan aawantan shasnadesh
1446 wa 849 ka dhan aawantan shasnadesh 08-03-2016
बजट कॉपी तैयार हो चुकी है शनिवार 26-03-16 को जिलों को जायेगा 3.5 माह का राज्यांश
हमारी कौम में मजबूत लीडर क्यों नहीं पैदा होते और इनके संगठन ज्यादा प्रभावी तरीके से काम क्यों नहीं कर पाते इसकी एक वजह है की हमारी कौम न सो रही है न जाग रही है अगर सो रही होती तो उसे जगा दिया जाता अगर जाग रही होती तो क्या बात थी मगर हकीकत ये है की हमारी कौम ख्वाबे गफलत में है अगर काम नहीं होता तो सोचता है ये ख्वाब था अगर काम हो जाता है तो कहता है मैं तो पहले से ही कहता था I जो भी मजबूत लीडर निकलता है उसका पैर खीचने का प्रयास होता है सिर्फ और सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने व दलाली मक्कारी की गाड़ी चलने के लिए I आईमास ने तमाम दलालों को बेनक़ाब कर दिया मगर दलाल जब बेनक़ाब हो जाता है तो चोला बदल कर नयी साजिश रचता हैI जब तक धरना चल रहा था तब मक्कार टीचर्स को बता रहे थे की सारा काम हो गया है धरना बेकार में दे रहे हो और न केवल सबका पैसा जारी कराने का दावा कर रहे थे बल्कि 1000 करोड़ का बजट भी पास करा चुके थे मगर अब कहाँ गए वो दलाल मक्कार जो टीचर्स को बेवक़ूफ़ बना रहे थे टीचर्स को चाहिए की अब उनकी पिटाई करें ताकि मक्कारी भूल जाएं
क्या है बाकी लाटों की रियल स्थिति
हालाँकि 456, 672, 273 ki कम्प्यूटर खरीद के लिए धन जारी हो गया है मगर सरकार ने संस्था नामित नहीं किया जिसकी वजह से कम्प्यूटर का यूटिलाइजेशन नहीं जा पाया बीच का रास्ता बनाने के लिए आईमास ने भारत सरकार को शासन से पत्र भेजवाया था की कम्प्यूटर का पैसा समायोजित करते हुए मानदेय के बदले मानदेय जारी किया जाये हालाँकि भारत सरकार इस बात पर सहमत हो गया था और उनके अधिकारीयों का कहना है की उन्होंने फाइल फाइनेंस में भेज दी है अब अगर कोई बड़ा ऑब्जेक्शन वित्त से नहीं लगता तो 31 मार्च से पहले मानदेय जारी हो सकता है मगर जब तक बजट कॉपी नहीं मिल जाती तब तक बिलकुल sure नहीं हो सकते 1891 के बाकी इन्सटॉलमेंट की भी यही स्थिति है 1506 की फाइल भी प्रोसेस में है I अगर वित्त ने ओब्जक्शन कर दिया तो हमें निराशा हो सकती है आईमास ने हालाँकि जान लड़ाकर प्रयास किया है मगर कामयाबी अल्लाह के हाथ में है
परदेश सभी के सभी आधुनिकीकरण शिक्षक साथियों को आईमास टीम की तरफ से अस्सलामुअलैकुम दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की हमारे जांबाज साथियों ने लखनऊ के लछमन मेला मैदान में 19 दिनों तक धरना प्रदर्शन करके एक नया इतिहास लिखा है धरना कितना कामयाब हुआ क्या कमिया रह गयीं इसपर चर्चा करना जरूरी है मगर सबसे पहले उन बुद्धिमानों के नजरिये पर चर्चा करने की जरूरत है जो घर से नहीं निकले ऑफिसों में दलाली में मसगूल रहे या अपनी दुकान बेचते रहे और धरने को बिफल करने की साजिशें रचते रहे मैं आप सभी से पूछना चाहता हूँ ????????
क्या प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्र बेवक़ूफ़ थे जिन्होंने धरना प्रदर्शन कर करके सरकार को झुका दिया?
क्या शिक्षामित्रों ने एक ही धरना करके कामयाबी हासिल कर ली थी ?
जब पहली बार गाजी इमाम आला धरने पर बैठे थे तो उनके साथ कितने लोग थे जवाब है केवल 5 और बाद में ----- लाखों
क्या मोअल्लिम उर्दू की लड़ाई लड़ने वाले बेवक़ूफ़ थे जिन्होंने 99 दिन लखनऊ में धरना करके एक इतिहास बनाया था
क्या मोअल्लिम वाले एक ही धरने से कामयाब हो गए थे?
क्या महात्मा गांधी बेवक़ूफ़ थे जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अनेक आंदोलन चलाये थे ?
क्या गांधी जी के सभी आंदोलन सफल थे या एक ही आंदोलन में देश आजाद हो गया था ?
क्या ग्राम रोजगार सेवक बेवक़ूफ़ थे जिन्होंने २७ दिन धरना चलकर सरकार को झुका दिया था ?
क्या ग्राम रोजगार सेवक एक ही बार में कामयाब हो गए हैं ?
कुछ प्रश्न हैं की दुसरे ज्यादा कामयाब होते है हम उनसे कम क्यों ????????????
ग्राम रोजगार सेवकों की कितनी भीड़ जुटती है जवाब बीस से तीस हजार कुल संख्या चालीस हजार?
शिक्षामित्रों की कितनी भीड़ जुटती है एक लाख तक कुल संख्या करीब डेढ़ लाख ?
बेसिक शिक्षकों की कितनी भीड़ जुटती है पचासों हजार ?
मदरसा टीचर की कितनी भीड़ जुटती है अधिकतम छ सात हजार जो इस बार आईमास ने २९ के धरने में इकट्ठा की थी जबकि कुल संख्या करीब साढ़े छब्बीस हजार ?
कुछ और सवाल हैं ???????
लोग धरने का विरोध क्यों करते हैं
लोग अधिकारीयों बाबुओं की तरफदारी क्यों करते हैं ?
लोग धरने बिफल करने की साजिशें क्यों रचते हैं ?
वजह साफ है दलाली की दुकान चलने के लिए अगर टीचर नियमित हो गया तो उनकी दुकान बंद हो रही है ?
कुछ ऐसे सवाल हैं आधुनिकीकरण टीचर हमेशा शिक्षामित्रों से तुलना क्यों करते हैं ????
क्या शिक्षामित्रों के किसी यूनियन के लोग ऑफिस के दलाल थे ?
क्या मानदेय देने के नाम पर दलाल ऑफिस में रिस्वत दिलाते थे ?
क्या शिक्षामित्र स्कूल पढने नहीं जाते थे?
क्या बड़ी तादाद में उनके संस्थान हवा में थे ?
क्या शिक्षामित्र धरनो में नहीं जाते थे ?
क्या सैंकड़ों स्कूल एक मैनेजर चलाता था ?
क्या शिक्षकों का शोसन इस तरह होता था ?
जवाब बिलकुल साफ है की वो जागरूक थे और ये बुराई उनसे कोसों दूर थी उनकी लीडरशिप ईमानदारी पर थी वो अपनी ताकत पहचानते थे इसलिए कामयाब हुए हमारे अंदर इससे कहीं ज्यादा बुराईयाँ है फिर भी हम सपनो में खोये हैं
क्या आईमास के मुजाहिद साथियों के अलावा किसी ने किया ???????????
तमाम भ्रस्ट अधिकारीयों को सस्पेंट कराया
भ्रस्टाचार के खिलाफ आंदोलन किये
निदेशालय में काम फंसाने वाले अधिकारीयों को हटवाया
दलालों के खिलाफ आवाज उठाई और कई जिलों से सफाया कराया
धरने कर कर के सरकार का ध्यान आक्रिस्ट किया और अंसदान दिलाया
परास्नातक वाले करीब दस हजार टीचर्स का उच्चीकरण कराया
सभी लाटों को एक करने पर सहमति बनायीं
एक पन्ने के फॉर्मेट पर उच्चीकरण कराया
कालातीत वेतन वापस कराकर दिलाया
2016-17 में एक बार फिर उच्चीकरण का फॉर्मेट धरना करके जारी कराया
सभी लाटों का आंदोलन कर यु सी भेजवाया
2014-15 का पिछला मानदेय जारी कराया
कंप्यूटर खरीद के लिए धन जारी कराया
सभी लाटों का 2015-16 का मानदेय पास कराया और कई लाटों का जारी कराया
नियमितीकरण प्रतिमाह वेतन व चौथे टीचर की बहाली और राज्यांश के बराबर केन्द्रांश के लिए प्रस्ताव भेजवाया
बाकि राज्यांश जारी कराया
आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए बीस दिन २४ मुजाहिदों ने जेल काटा
मदरसा आधुनिकीकरण के लिए मज़बूत मार्गदशन बनवाया
गोंडा व सीतापुर की फाइल अप्रैल मई में भेजवाने पर सहमति बनवायी
क्या ये काम घर बैठे हुए हैं नहीं हमारे मुजाहिद साथियों ने अपने खून पसीने जलाकर ये काम कराये हैं ????
धरने में कमिया क्या रह गयी और धरना हटाये जाने का निर्णय क्यों लिया गया ???????????????
पहले दिन यानि 29 फरवरी को आशा से अधिक करीब छ सात हजार टीचर्स शामिल हुए
ये अनुमान नहीं था की धरना कितना लम्बा खींचेगा
मदरसा टीचर्स इतना लम्बा धरना करने के पहले से आदी नहीं थे
शुरू में मंडल वाइज़ मैनेजमेंट नहीं हो सका जिसका कारण ये भी था की कुछ जिलों के लोगों को गुमराह किया जा रहा था
जहाँ मैनेजर सैकड़ों मदरसे चला रहे हैं और टीचर्स का खूब शोसन कर रहे हैं उन्होंने कोई भी सहयोग नहीं किया
प्रदेश के करीब तिस से चालीस प्रतिशत मदरसे जो वजूद में नहीं हैं कागजी हैं या टीचर पढIने नहीं जाते अपनी दुकाने चला रहे हैं उनकी तरफ से कोई सहयोग नहीं हुवा
19 दिन के धरने में करीब एक लाख रूपए खर्च हुए और चंदा सिर्फ पैंतीस हजार हुवा
मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स ने खूब साथ दिया और हमेशा सौ से पांच सौ तक तादाद बनायीं रखी सिर्फ तीन दिन तादाद कम रही
होली का त्यौहार व मदरसा बोर्ड के इम्तिहान करीब थे
19 दिन धरना करके जो थकन आई थी उसे एक नयी उूर्जा की जरूरत थी
07 मंत्रियों के आस्वासन थे मगर आस्वासन पर धरना ख़त्म करने का विचार नहीं था
मदरसा टीचर्स के दुश्मन हर दिन सोशल मीडिया पर कामयाबी की झूठी कहानी डाल कर टीचर्स को गुमराह करने व लाठी चार्ज होने अरबों का बजट पास होने और न जाने कितनी अफवाह फ़ैलाने में लगे थे
जितनी लड़ाई 19 दिनों में सरकार से लड़ी गयी उससे कहीं ज्यादा दलालों से लड़ाई लड़ी गयी अफवाहों से लड़ाई लड़ी गयी साजिशों से लड़ाई लड़ी गयी
आईमास सरकार को झुकाने में लगा था दलाल आधुनिकीकरण टीचर्स का काम बिगIरने की साजिश में लगे थे
धरने से कई काम हुए मगर सारे काम एक साथ हो जाना संभव नहीं है टीचर्स ये चाहते थे की कुछ दिन रिलैक्स के लिए धरना मुल्तवी किया जाये कुछ का कहना था की आस्वासन को एक माह देख लिया जाये सबसे बड़ी कामयाबी तो इस धरने की ये रही की पहली बार नियमितीकरण के लिए इतनी लम्बी लड़ाई लड़ी गयी और टीचर्स ने एकजुटता दिखाई और उनके दिलों में एक शमा जलाने में कामयाब रहे और 19 दिन धरने का इतिहास लिखा
धरना ख़त्म नहीं किया गया है मुल्तवी किया गया है आईमस लड़ाई निरन्तर जारी रखेगा
जिन जिलों में रिस्वत देकर मानदेय मिलता है वहां कोई नेता नहीं है वहां दलाल हैं जिनका सफाया जरूरी है
सोशल मीडिया के कुछ मुजाहिद साथियों ने अपनी कलम हमेशा सच बोलने में चलायी मगर कुछ ऐसे भी थे जो सच्चे लोगों के पीठ में छुरा चलने का काम करते रहे जो लोग ईमानदारी से अपनी प्रतिकिर्या दे रहे हैं और सच्चाई सामने ल रहे हैं उन सच्चे लोगों को दलाल झूठा कहते रहते हैं मगर सचाई से कोई नहीं लड़ सकता चोर दलाल मक्कारों की साजिशों का जल्द ही पर्दाफास होता है
अल्लाह का करम रहा है की आईमास कभी बिफल नहीं हुआ जब भी मोर्चे पर डटा कामयाबी हासिल की
मदरसों में काम करने वाले सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को आईमास की तरफ से होली की दिली मुबारकबाद
Donation
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की अमेठी व कौशाम्बी में आईमास की जिला यूनिट में अमेठी से जनाब मोहम्मद यासीन को जिलाध्यछ व जनाब अबरार अहमद सिद्दीकी को जिला कोसाध्यछ व मोहम्मद जावेद अहमद को जिला सचिव बनाया गया है व कौशाम्बी से जनाब मोहम्मद नासिर को जिलाध्यछ चुना गया है
अस्सलामुअलैकुम सबसे पहले उन साथियों को मुबारकबाद जिन्होंने उन्नीस दिनों तक निरंतर धरना चलाने में अपना योगदान दिया आईमास उनकी बहादुरी और हिम्मत को सलाम करता है और आप सभी को मुबारकबाद देता है की कई दिन डटे रहकर आप ने टीचर्स की तमाम मांगों को सरकार को मानने व करने पर मजबूर कर दिया और जिसकी वजह से सरकार के तमाम मंत्रियों ने जो काम रह गए हैं और प्रस्ताव भेजवाया गया है उसे एक माह में करने का वादा किया है इसलिए धरना एक माह के लिए मुल्तवी किया गया है अगर सरकार एक माह में काम नहीं करती तो एक माह बाद फिर एक नयी उूर्जा से धरना प्रदर्शन व विधान सभा का घेराव करेंगे आप को बताते चलें की धरना प्रदर्शन ही सही रास्ता है अपनी मांगो को मनवाने का और जो लोग मदरसा टीचर्स को गुमराह करने में लगे थे उसका कारन ये है की नियमित होने से उनकी दुकाने बंद हो रही हैं इसलिए छटपटा रहे हैं बिना धरना व आंदोलन के नियमित होने की कोई मिशाल मौजूद नहीं है और पहली बार मदरसा टीचर्स ने नियमितीकरण की मांग में इतना लम्बा उन्नीस दिनों का संघर्स किया है जो एक इतिहास बनेगा और टीचर के दिल में जो रौशनी जली है और दिल में आग जली है वो उनको नियमित कराकर रहेगी धरना ख़त्म होने के समय हमारे मुजाहिद साथियों के आँख नम हो गए और एक दुसरे को गले लगाकर विदाई दी तीन बार जुमा की नमाज भी धरना स्थल पर मदरसा टीचर्स ने पढ़ी और रो रो कर टीचर्स की कामयाबी के लिए दुवाए की इंसा अल्लाह आप की क़ुरबानी बेकार नहीं जाएगी बल्कि एक नया इतिहास लिखेगी आप सभी को एक बार फिर मुबारकबाद
IMASS president Ajaz Ahmad wa Nawab Husain wa kushinagar ke jiladhyachh Shamshad Ansari ne Neta Pratipachh Janab Nasimuddin Siddiqui ji se mulaqat ki unhone Niyam 115 me mamla vidhan Sabha me uthane wa samasya hal karane ka wada kiya hai
महराजगंज के आईमास के संगठित संगठन ने दिखाई ताकत अधिकारी को झुकना पड़ा
अस्सलामुअलैकुम आप सभी टीचर्स से अपील है की लखनऊ में चल रहे धरने को कामयाब बनाने के लिए आप सभी सहयोग करें 456 wa 272 wa 672 का कम्प्यूटर का शासनादेश जारी होकर उसका धन निदेशालय आया है इसको खर्च कराकर अगर एक हफ्ते में यूटिलाइजेशन भारत सरकार नहीं पहुंचा तो मानदेय लेप्स हो सकता है इसलिए इन तीन लाट के टीचर्स से भी अपील है की काम होने तक लखनऊ के धरने में डटे रहे और धरने पर आकर सहयोग करें कहीं ऐसा न हो की समय निकल जाये और फिर अफ़सोस करना पड़े बाकी सभी लाटों के टीचर्स से अपील है की लखनऊ के धरने में डटे रहे और जो प्रस्ताव नियमितीकरण व प्रतिमाह मानदेय व चौथे टीचर व राज्यांश बढ़ने को लेकर गया है उसे लागू होने तक धरने में साथ दें अगर आप ने हिम्मत नहीं दिखाई और गफलत व अफवाहों में रहे तो न जाने कितने साल फिर इंतिजार करना पड़े और फिर समय निकलने के बाद कुछ होने वाला नहीं है आज धरने में तादाद कम थी इसलिए इसे बढ़ाने के लिए सहयोग करें और समय निकालकर आएं और साथियों को भेजते रहे जिन जिलों में मदरसे नहीं हैं सब कुछ हवा में है और आधुनिकीकरण के नाम पर अरबों रूपये सरकार का हजम कर चुके हैं और हजम कर रहे हैं और जिनकी वजह से सही टीचर्स का कई साल का मानदेय लेप्स हुवा है क्योंकि सारा बजट वही माफिया खा गए वहां कोई टीचर वजूद में नहीं है बैंक व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से मिलकर हवाई मदरसों व जाली खातों में करोड़ों निकाला जा रहा है सिर्फ वहां के लोग धरने में नहीं आ रहे
अस्सलामुअलैकुम आज बारहवें दिन आईमास का धरना जारी रहा और बड़ी तादाद में आधुनिकीकरण टीचर्स ने हिस्सा लिया और धरना अस्थल पर नमाज पढ़ी आप सभी से अपील है की धरने में आज तक हुए और निरंतर हो रहे खर्च में आप अपने मुजाहिद साथियों की मदद करें और जो आप से हो सके या आप जो चाहें स्वेच्छा से एसोसिएशन के नीचे दिए अकाउंट में मदद करें या अपने अकाउंट से नेफ्ट के माध्यम से एसोसिएशन को दें आप सभी से अपील है की निरंतर धरने में आते रहे और बाकि लछ्य को प्राप्त करने में सहयोग करें
IMASS ke nirantar dharne me ho rahe bhari kharch ke liye aap sabhi se apeal hai ki association ke account me jo aap kar sake madad karein aur sath me apna nam wa photo bhejein taki site par diya ja sake acount no niche diya ja raha hai email [email protected] ya whatsapp 9919635242 par
A/C holder Islamic Madarsa aadhunikikaran shikshak Association
A/C no 50050790755
IFSC Code ALLA0210424
ALLAHABAD BANK BRANCH RISIA
धरने से जो काम हो चुके हैं -----
१- कंप्यूटर खरीद का धन व जी0 वो0 जारी एक सप्ताह में 456, 672, 272 का सौ प्रतिशत यूटिलाइजेशन भारत सरकार जायेगा
२- गोंडा व सीतापुर की नयी फाइल अप्रैल में दिल्ली भेजने को निदेशक सहमत
३-1891 का एक माह का अतिरिक्त धन जिलों को आवंटित
४- 1891 व 2108 का दुबारा यूटिलाइजेशन सही कर भारत सरकार भेजा गया जल्द ही बाकि धन जारी होगा
५- नियमितीकरण, प्रतिमाह वेतन, केन्द्रांश के बराबर राज्यांश व चौथे टीचर की बहाली का प्रस्ताव मंत्री जी को भेजा गया
6- 1446, 849 का मानदेय परास्नातक के उच्चीकरण के साथ जिलों को जारी
जो काम अभी नहीं हुए हैं----
१- नियमितीकरण पर माननीय आजम खान की सहमति
२- प्रतिमाह वेतन पर माननीय आजम खान की सहमति
जब तक लिखित नहीं मिलता और बाकि दो मांगे पूरी नहीं होतीं धरना जारी रहेगा
उत्तर प्रदेश सरकार के जिन मंत्रियों से मुलाकात हो चुकी है
१- माननीय अहमद हसन साहब
२- माननीय इक़बाल महमूद साहब
३- माननीय शाहिद मंजूर साहब
४- माननीय यासर शाह साहब
५- माननीय कमाल अख्तर साहब
09-02-2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास के निरंतर प्रयास से न केवल तीन लाटों 456, 272,672 के कंप्यूटर खरीद का जी0 वो0 जारी हो गया बल्कि नियमितीकरण, प्रतिमाह वेतन, केन्द्रांश के बराबर राज्यांश व चौथे टीचर की बहाली के लिए प्रस्ताव मंत्री जी को भेज दिया गया है दो लाटों 1446, 849 के आवंटन की लिस्ट भी जिलों को आज जारी हो चुकी है मगर अभी हमने पहले पावदान पर कदम रखा है अभी बड़ी लड़ाई बाकि है आप सभी धरने पर आते रहे
1446 wa 2108 ka shasnadesh yahan dekhein
computer ka shasnadesh yahan dekhein
Assalamualaikum aaj aathwe din imass ka dharna jari raha UP sarkar ke minister janab Yasar Shah ne kal aur Janab Iqbal Mahmood Sahab wa Janab Shahid Manjoor Sahab ne aaj bulakar 15 din me samasya hal karane ka wada kiya hai teachers se mashwira kiya gaya to unhone kaha abhi dharna jari rakha jaye esliye aap badi tadad me har din dharne par aate rahein taki aap ki ladayi poori tarah kamyab ho sake ghar baithe na rahein jab khatoon barabar aap ki ladayi me dharne par aa rahi hain to aap bhi aate rahein aur unse nasihat hasil karein kahin aisa na ho ki aap ke sathi jo dharne par date hain himmat har dein unka hausla badhayein aur apne bedari ka saboot dein aur har din apne jile se kam se kam 20 teacher jaroor bhejein aur gumrah na hon kahin aisa na ho ki samay nikalne ke bad aap ko hath malna pade ham kamyabi ki taraf badh rahe hain aur jald hi mamla hal ho jayega aur kamyabi aap ke kadmon par hogi Isi dharne ke dauran tamam chhote mote kam imass nirantar kara raha hai aur bade kam jald hal honge
धरने के फोटो यहाँ क्लिक कर देखें
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 29-02-16 से धरना निरंतर चल रहा है आप सभी टीचर्स से गुजारिश है की धरने में आते रहे ताकि किसी हल तक पहुंचा जा सके जब तक लिखित में नहीं मिलेगा धरना ख़त्म नहीं होगा खातून भी धरने पर आ रही हैं जो की हमारे लिए एक नसीहत है जिम्मेदारी समझें और आते रहे
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की न केवल अख़बारों ने बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी हमारी बातें प्रभावी तरीके से उठाई हैं इंसा अल्लाह हम जरूर कामयाब होंगे खातून ने भी धरने पर आकर साथ दिया और खातून भी मोर्चे पर डटी हैं बराबर धरने पर आ रही है आप भी अपनी जिम्मेदारी समझें अभी धरना जारी है धरने पर आते रहे व साथियों को लाते रहे भेजते रहे जब तक कामयाबी नहीं मिलती
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास का धरना लगातार दुसरे दिन भी जारी रहा और आप का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए लछमन मेला मैदान में हमारे मुजाहिद साथी डटे रहे और काफी तादाद में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स शामिल रहे जो लेटर पहले मंत्री की वार्ता और शिक्षकों की मांगो के बारे में भेजे गए थे उसे मंत्री जी ने वापस कर दिया था मगर कुछ लोग झूठी अफवाहें उड़ाते रहते हैं काम कुछ हुवा नहीं झूठे किस्से सुनाते हैं और आप की लड़ाई कमजोर करने का प्रयास करते हैं आज आईमास की वार्ता प्रमुख सचिव S.P singh जी व निदेशक फैजुर्रहमान साहब से हुयी है उनसे आईमास ने रिक्वेस्ट किया है की शिक्षमित्रों की तर्ज पर हमें नियमित किया जाये उन्होंने शिक्षामित्रों से रिलेटेड शासनादेश की कॉपी मांगी है इंशाअल्लाह कल पूरी रिपोर्ट तैयार करके मंत्री जी को भिजवायी जाएगी और जब तक कुछ लिखित नहीं मिलता धरना अगर आप साथ देते रहे तो चलता रहेगा आप सभी से अपील है की आप लोग कल धरने में शिरकत करें और जो कल न आ पाये वो परसों जरूर आएं धरना आप की हक़ की लड़ाई के लिए है इसलिए आकर जरूर शामिल हों फोटो व इमेज व अन्य दस्तावेज बाद में अपलोड किया जायेगा आप लोगों से गुजारिश है की धरने में जरूर शामिल हों अगर किसी टीचर के पास कोई शिक्षामित्रों से रिलेटेड शासनादेश हो तो हमें तत्काल [email protected] पर ईमेल से व 9919635242 पर व्हाट्स अप्प से भेज दें
अस्सलामुअलैकुम तमाम शिक्षकों ने अपने अमूल सुझाव दिए हैं उनका शुक्रिया उनके सुझावों को समाहित करने का प्रयास किया गया है अगर इसके बाद भी कोई कमी दिखाई दे तो आप कल सुबह दस बजे तक अपने सुझाव भेजें [email protected] पर ईमेल से व 9919635242 पर एस0 एम0 एस0 से दे सकते हैं I
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 20 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका संख्या 6933 of 2016 से रिट दायर की थी जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने दिनांक 17 फरवरी 2016 को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया की भारतीय संविधान की आर्टिकिल 226 के अनुसार वो सरकार के पालिसी मैटर में इंटर्फियर नहीं कर सकती बताते चलें की की आज तक जितने मुकदमों के रिजल्ट आये है सभी निगेटिव रहे हैं जिससे यही बात निकल कर आती है की इस योजना में सबसे सही रास्ता राजनितिक प्रयास है जिसके दरवाजे कभी बंद नहीं होते उच्च नयायालय का आदेश नीचे क्लिक कर देखें
Click here to see order
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की आईमास के निरंतर प्रयासों से भारत सरकार ने 1446 व 849 लॉट की 2015-16 की पहली क़िस्त M.A के उच्चीकरण के साथ जारी कर दी है बजट कॉपी देखने के लिए नीचे क्लिक करें
1446 ki budget copy yahan click kar dekhein
849 ki budget copy yahan click kar dekhein
Other state grants jharkhand, chattisgarh, madhya pardesh,tripura, uttrakhand
Central Plan Scheme-Implementation of the SPQEM – Release of Grant in aid for the year 2015-16 to State Government of Chattisgarh in respect of 2 Madarsa (Fresh)
Central Plan Scheme-Implementation of the SPQEM – Release of 1st instalment for the year 2014-15 to State Government of Chattisgarh in respect of 239 Madarsa (Renewal)
State Plan Scheme - Implementation of the Scheme for Providing Quality Education in Madarasas (SPQEM) in Jharkhand during 2014-2015
State Plan Scheme - Implementation of the Scheme for Providing Quality Education in Madarasas (SPQEM) in Madhya Pradesh during 2014-2015
State Plan Scheme - Implementation of the Scheme for Providing Quality Education in Madarasas (SPQEM) in Madhya Pradesh during 2015-2016
Central Plan Scheme-Implementation of the SPQEM – Release of 2nd instalment for the year 2014-15 during the year 2015-2016 to State Government of Tripura
State Plan Scheme-Implementation of the SPQEM – Release of 1st instalment for the year 2015-16 to State Government of Uttarakhand during 2015-2016
अस्सलामुअलैकुम टीचरों को एक कराने का दम भरने वाले धोखेबाजों के चेहरे अब बेनक़ाब होने लगे हैं ये ऐसे धोखे बाज है जो खुद तोकुछ करते नहीं दूसरों को भी टीचरों के लिए काम करने से रोकने का भरसक प्रयास करते हैं मैं उनसे पूछना चाहूँगा की जब आईमास ने परास्नातक का उच्चीकरण एक पन्ने के फॉर्मेट से कराया था तब वो कहाँ थे जब आईमास ने सभी टीचर्स का 2015-16 का मानदेय पास कराया तब कहाँ थे, जब लॉट एक करने पर सहमति करायी गयी तब कहाँ थे, जब कई जिलों का मानदेय कालातीत हुआ था तब कहाँ थे, ये धोखेबाज व्हाट्स अप्प पर झूठे पोस्ट पूरा दिन करते हैं मगर वास्तव में टीचर का काम कुछ हुवा नहीं उन धोखेबाजों को बताना चाहूँगा की सिर्फ दिखावे व कोरे वादों से नेतागीरी नहीं चलती टीचर के लिए अपने को भट्टी में तपाना पड़ता है I ऑफिस के एजेंटों ने आईमास को तमीज सिखाने का ठेका ले रखा है अब अगर कोई कर्मचारी टीचर से वसूली करता है तो क्या उस के हाथ जोड़ूं पैर पकडूँ अगर कोई झूठे सपने दिखा कर टीचर का शोषण करता है तो क्या उसके आगे माथा टेका जाये अगर आज के दौर में करप्शन व लूट से लड़ना है टीचरों को हक़ दिलाना है तो कभी बदतमीजी की भी जरूरत पड़ती है और अगर ऐसी बदतमीजी से टीचर का काम बनता है तो उसे आईमास करने से पीछे नहीं हटेगा I रहा बात एक करने का गीत गाने वाले लोगों की तो वो वास्तव में अपना काम बनाने के लिए मदरसा टीचर्स को गुमराह करने व नफरत फ़ैलाने व साजिस रचकर पीठ में छुरा घोपने का काम करते हैं आखिर आईमास की ही आलोचना में क्यों जुटे हैं वजह साफ है आईमास ने टीचर को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है और जिसकी वजह से वसूली घट रही है इसी वजह से बस एक ही काम है आईमास की बुराई I मैं उन्हें बताना चाहूँगा की अगर आईमास दिल से टीचर के लिए काम कर रहा है तो आईमास टीचर के दिल में बसेगा उसे कोई भी साजिस करता नहीं निकIल पायेगा I साजिस कर्ताओं की जितना दुकान बंद होती जा रही है उतना ही imass को कोसते हैं आईमास ने टीचरों के लिए लड़ने वाले एक नहीं सैकड़ों एजाज़ अहमद पैदा कर दिए हैं अब इंसा अल्लाह टीचर का काम कोई नहीं रोक पायेगा और टीचर का शोषण भी रुकेगा I मै आलोचकों से गुजारिश करता हूँ की दिल खोलकर आलोचना व बुराई करे अपने दिल की भड़ास निकल लें I आलोचक इसलिए परेसान है की टीचर का अब तक कोई काम हुवा नहीं है ऐसा न हो की आईमास के आंदोलन से मदरसा टीचर्स का कोई काम हो जाये और उनको कोई न पूछे I आप सभी टीचर्स से अपील है की हक़ की लड़ाई में समय निकIल लें और सौ प्रतिशत टीचर 29-02-2016 के धरने में पहुंचेंI अगर आप सभी ने साथ दिया तो इंसा अल्लाह 29 फरवरी का धरना ऐतिहासिक होगा I
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 29 फरवरी 2016 से लछमन मेला मैदान लखनऊ में होने वाले धरने की पूरी तैयारी हो चुकी है और परमिशन भी मिल चुकी है इसलिए सभी टीचर्स से अनुरोध है की 29 farwary 2016 se dharne me भारी तादाद में सभी जिलों से इस धरने में शामिल हों
कुछ व्हाट्स अप्प पर झूठे पोस्ट करने वाले व टीचर के साथ साजिस करने वाले लोग आईमास का समर्थन करने के दावे करेंगे मगर बताते चलें आईमास को टीचर का दिल से समर्थन चाहिए न की साजिश कर्ताओं की I आईमास को टीचर के दिल में जगह बनानी है टीचरों के दुश्मनों की हमदर्दी नहीं बटोरनी इसलिए आईमास साजिश कर्ताओं को कभी भी शामिल नहीं करेगा I साजिश करता व उनके एजेंट लोग तमाम अफवाहें फैलाते रहे हैं और आगे भी फैलाएंगे आप समझदार हैं उनसे बचें और हक़ की लड़ाई लड़े जमीन पर चलें झूठे ख्वाब न देखें
19-02-16 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की कल 18 फरवरी को डाइरेक्टर जनाब फैजुर्रहमान साहब के साथ मीटिंग में आईमास ने टीचरों के हित में सबकी सलाह को शामिल कर सुझाव दिए हैं जिसमे सभी टीचर्स के मस्वीरे शामिल किये गए हैं मगर आप को पहले बता देना चाहता हूँ की जैसा की व्हाट्स अप्प पर कुछ झूठ का पुल बांधने वाले लोग टीचरों को झूठे सपने दिखा रहे हैं वास्तव में वैसा कुछ नहीं है अवगत करना है की ये आधुनिकीकरण के लिए एक मार्गदर्शन लेटर है जो निदेशक सचिव को भेजेंगे और वहां से पत्र जिलों को जारी होगा जिसे एक शासन का पत्र कह सकते हैं इसमे सिर्फ दो बातों का जिक्र है की मदरसा आधुनिकीकरण टीचर कैसे रखा जाये और अगर प्रबंधक उन्हें निकIले तो पर्किर्या क्या होगी आईमास ने जो सुझाव दिए हैं उससे टीचर को मजबूती मिलेगी और उसे न्याय आसानी से और कम समय में मिल जायेगा I कुछ लोग जो मदरसा टीचर्स को अपना शिकार बनाते रहे है वो चाहते हैं की मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को और उलझा दिया जाये जिससे टीचर व मैनेजर हमेशा न्यायलय का चक्कर लगाएं और विवाद का फायदा उठाकर वो अपनी रोटी सेकें औरमैनेजर व टीचर न्यायलय में लड़ कर मर जाएं उनका मत है की विभाग की तरफ से टीचर को निकIले जाने पर कोई न्याय न मिले न सहायता मिले जब टीचर निकला जाये तो हाई कोर्ट में मुकदमा लड़े वो लोग ये भी नहीं चाहते की टीचर की नियुक्ति अख़बार में विज्ञापन करा कर हो ताकि मुसीबत में पड़ने पर टीचर को न्यायलय से भी कोई रिलीफ न मिले जो निंदनीय है आईमास कभी नहीं चाहेगा की मैनेजर व टीचर आपस में लड़ मर जाएं बल्कि टीचर को कम समय में बिना किसी खर्चे के न्याय मिल जाये और उसे निकाला न जाये इंसा अल्लाह टीचरों को इस मार्ग दर्शन से कुछ सिक्योरिटी जरूर मिल सकेगी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पंद्रह दिन में व निदेशक महोदय अधिकतम तीस दिन में मामले का निपटारा करेंगे हालाँकि शासन के पत्रों पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते न अनुसरण करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है की मदरसा टीचर्स को पंद्रह दिन में मानदेय जिले पर आने के बाद देने की समय सीमा शासन के पत्र से निर्धारित है मगर ज्यादातर अधिकारी इसका अनुसरण नहीं कर रहे हैं और कई महीने लटकाकर पैसा देते हैं इसलिए इस मार्ग दर्शन से कोई विशेष लाभ होने वाला नहीं है हाँ ये जरूर है की मदरसा बोर्ड में मिलने वाले अवकाश इन पर प्रभावी होगा और जब तक टीचर नियमित नहीं होंगे न तो उनकी सर्विस बुक बनेगी और न ही पूरी नियमावली इसलिए आईमास इंसा अल्लाह नियमितीकरण व पूरा मानदेय प्रतिमाह की मांग पूरी कराकर ही धरना ख़त्म करेगा मार्ग दर्शन की पूरी डिटेल इंसा अल्लाह दो तीन दिन में अपलोड किया जायेगा
16-02-16 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की लॉट 1891 wa 2108 के 2015-16 ke मानदेय की लिस्ट जिलों को भेजी जा चुकी और बजट जिलों को दो तीन दिन में अपलोड होने की उमीद है शासन से बजट निदेशालय 15 फरवरी 2016 को आया था जिसे तुरंत आवंटित करने के लिए पहले लिस्ट भेजवा दिया गया है
budget copy shashan ki yahan click karke dekhein
अस्सलामुअलैकुम जैसा की पूर्व में आईमास ने बताया था की जो मदरसा नियमावली लम्बे समय से बन रही है उसमे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के बारे में जिक्र किये जाने पर बात हुयी है उसी पर विचार विमर्श के लिए निदेशालय में जुमेरात को डायरेक्टर के साथ बैठक होगी इसमे खासकर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के बारे में एक मार्गदर्शिका के बारे में चर्चा होगी अगर आपके पास कोई भी सुझाव है तो [email protected] or 9919635242 par कल 17-02-2016 बुधवार शाम तक अपने सुझाव हमे भेज दें
अस्सलामुअलैकुम बरेली में आईमास की मीटिंग में मदरसा टीचर्स ने एक सैलाब की तरह हिस्सा लिया मीटिंग को ऑर्गनाइज शकील भाई जमील भाई इरसाद भाई और कई जिले व प्रदेश के पदाधिकारियों ने किया जिसमे प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन ने शिरकत की और राजयमंत्री का दर्जा प्राप्त जनाब आबिद खान साहब मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब अय्यूब साहब ने भी शिरकत की उनके माध्यम से जनाब मोहम्मद आजम खान साहब से मुलाक़ात व टीचरों की समस्याएं सरकार तक तक पहुंचाई गयीं उन्होंने वादा किया है की आधुनिकीकरण टीचर्स की समस्याएं हल करके रहेंगे उमीद है की 29 फरवरी से होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की भारत सरकार ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से 1993 से चलने वाली इस योजना का मूल्यांकन कराया था की ये योजना कितनी प्रभावशाली है इसे आगे चलाया जाये या नहीं इस के लिए सुझाव मांगे थे जामिया मिल्लिया की रिपोर्ट पॉजिटिव थी यानि मदरसा टीचर्स के फेवर में इसलिए भारत सरकार द्वारा योजना बंद नहीं की गयी जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने ये सुझाव दिया था की ये योजना प्रभावी है इसलिए इसे आगे चलाया जाये इसके अलावा कुछ सुझाव अलग से भी दिए थे की मानदेय बढ़ा दिया जाये टीचरों को मानदेय लेप्स न किया जाये आदि जामिया मिल्लिया की रिपोर्ट को लागू करते हुए भारत सरकार ने इस योजना को कंटिन्यू कर दिया यानि बंद नहीं किया 25 प्रतिशत मानदेय बढ़Iने के लिए फाइल कैबिनेट भेजी जो अब तक पास नहीं हो पायी अगर रिपोर्ट लागू न हुयी होती तो ये योजना बंद हो गयी होती जामिया मिल्लिया के बाकि सुझाव राज्य से रिलेटेड कहकर भारत सरकार ने वो फाइल बंद कर दी अब नियमित करना व प्रतिमाह मानदेय देना राज्य सरकार का काम है इसलिए लड़ाई भी यहीं लड़नी पड़ेगी जो शातिर लोग हैं वो झूंठी बात टीचर को समझाते रहते हैं और उनकी एनर्जी गलत जगह पर इस्तेमाल करते हैं जामिया मिल्लिया की रिपोर्ट का बाक़ी भाग राज्य सरकार को लागू करना है इसलिए आईमास ने यहीं धरना करने का डिसिशन सर्वसम्मति से लिया है और सबकी rai लेकर रखा गया है अगर रिपोर्ट लागू न की जाती तो उसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड न किया जाता
अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की राज्य सरकार ने जो बजट आधुनिकीकरण के लिए दिखाया है उसमे भारत सरकार का बजट केन्द्रांश जोड़ कर दिखाया गया है इस बजट में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में मिलने वाले 2000 व 3000 राज्यांश के अलावा कुछ नहीं है इसलिए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक तब तक आंदोलन करेंगे जब तक सरकार पूरा मानदेय प्रतिमाह व नियमितीकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं करती
अस्सलामुअलैकुम जैसा की 14 जनवरी केंद्रीय ग्रांट इन ऐड कमेटी की मीटिंग में आईमास ने बताया था की 1506 व 672 लाटों के 2015-16 के मानदेय पास होने पर सहमति बनी है उस मीटिंग के मिनट आ चुके हैं और भारत सरकार ने दोनों लॉट का मानदेय पास कर दिया है मगर 672 का मानदेय इस शर्त पर पास किया है की पूरी यु0 सी0 देने पर ही मानदेय का भुगतान होगा इसलिए तीन लाटों 456 व 672 व 273 की कंप्यूटर की यु0 सी0 जाना नितांत आवस्यक है आईमास ने एक रास्ता निकलवाया था की मानदेय के बदले मानदेय भारत सरकार दे दे मगर भारत सरकार ने कहा की वो पर्सियल यु सी नहीं मानेगी आईमास ने मानदेय व बुक बैंक की यु सी पहले ही भेजवा दी है सिर्फ कंप्यूटर ही की बाकि है जिसकी वजह से मानदेय लटका है जिसकी मांग आईमास ने अपने के धरने में रखा है और जब तक इनका मानदेय भी जारी नहीं हो जाता और सरकार प्रतिमाह वेतन व नियमितीकरण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक 29-02-2016 से चलने वाला धरना जारी रहेगा नीचे मिनट कॉपी देखें मिनट की पूरी कापी आईमास पदाधिकारियों के पास देखें
अब तक भारत सरकार ने जिन लाटों का 2015-16 का मानदेय पास कर दिया है
1446
2108
1891
849
456
672
अब तक भारत सरकार ने जिन लाटों का 2015-16 का मानदेय पास नहीं किया है
273
अब तक भारत सरकार ने जिन लाटों का 2015-16 का मानदेय पास किया है मगर कंडीशनल है की यु0 सी0 जाने पर ही मानदेय मिलेगा
672
456
12 feb 2016 अस्सलामुअलैकुम अवगत करना है की 2108 व 1891 का आवंटल निदेशालय में लगभग बन चूका है इसलिए जैसे ही दो चार दिन में मानदेय शासन से निदेशालय पहुंचेगा बिना किसी बिलम्ब के उसे जिलों को भेज दिया जायेगा बाकि लाटों में से कुछ लाटों का मानदेय जारी ही होने वाला है और जिनकी कंप्यूटर की यु सी लटकी है उनका मानदेय दिलाने के लिए आईमास पूरी तरह से प्रयासरत है जल्द ही सफलता मिलने की उमीद है I 14 जनवरी 2016 के मीटिंग के मिनट जल्द आने वाले हैं I कुछ लोग दिन भर व्हॉट्स अप्प पर झूठी बाते पोस्ट कर टीचरों को गुमराह करने व टीचर की लड़ाई लड़ने का दावा करते हैं मगर वास्तविकता कुछ और ही है वास्तव में वो मदरसा टीचर्स से वसूली का बाजार गर्म करने के अपने पुराने कामो को जारी रखने के लिए झूठे दिखावे व झूठे ढोंग करते हैं इनसे बचें और साथियों को बचाएँ
अस्सलामुअलैकुम आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद को गोंडा के टीचरो ने अपनी ब्यथा सुनाई और निदेशक के नाम पत्र दिए जिसे 08 फरवरी 2016 को निदेशक महोदय को दिया गया है आप इस विडिओ को सभी ग्रुप्स पर डाले अगर आज आप गोंडा के टीचरों के साथ हुए इस नाइंसाफी व शोषण व लूट के प्रति चुप रहे और नजर अंदाज किया तो कल आपकी बारी है जागो और इसके खिलाफ आवाज उठाओ इसे सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर करो आईमास की हक़ की लड़ाई में साथ दो चाहे आप किसी जिले के क्यों न हों
Download this vedio of gonda curruption | |
File Size: | 2672 kb |
File Type: | 3gp |
gonda_vedio.mp4 | |
File Size: | 1947 kb |
File Type: | mp4 |