लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें
08-10-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों केन्द्रांश पास करIने के बाद उसको जारी करने की जद्दोजहद में आईमास लगा है आप सभी से अपील है की आईमास टीम दिल्ली जाना चाहती है केन्द्रांश जारी करIने की जद्दोजहद में आप सब से गुजारिश है की इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के खाता संख्या 50050790755 IFSC कोड ALLA0210424 इलाहाबाद बैंक शाखा रिसिया में मदद करें जिससे आने जाने काम के लिए दौड़ भाग में कोई अड़चन न आये
28-09-2018 अस्सलामुअलैकुम आज आईमास के प्रदेश उपाध्यछ मोहम्मद आरिफ व राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद मंडल अध्यछ मोहम्मद अनस और जिलाध्यछ सीतापुर और उनके साथियों ने डिप्टी मुख्यमंत्री जनाब केशव प्रसाद मौर्या जी से मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की
27-09-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों क लिए आज 26-09-2018 की बैठक म 358 करोड़ रूपये पास कर दिए है और मानदेय 20000 करने को कहा है जो की न केवल आइमास बल्कि सभी आम शिक्षकों व संगठनों की काविशों का नतीजा है जिन्होने ने दिल्ली के जंतर मंतर पर एक होकर मदरसा टीचर्स की आवाज बुलंद की थी और आईमास के एक प्रदेश एक संघ के विज़न को बल दिया था स्नातक को 15000 परस्नातक को 20000 व परास्नातक बी एड को 25000 देने पर सहमति बानी है आप सब दुआ करें जी सलाम पर खबरे चल रही है देखें पास ये मानदेय हुआ 456 व 273 का पुराना व सभी लाटों का 2016-17 का मानदेय पास हुवा है 2017-18 व 2018-19 सत्रों व 2270 के प्रस्ताव जनवरी फरवरी में होने वाली बैठक में रखे जायेंगे
ZEE Salaam News Click Here to See
27-09-2018 Ye Soochna Jald Bhejein
28-09-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों भारत सरकार ने एम् आई एस MIS पोर्टल करीब एक महीने पहले बना लिया है जिसपर डाटा एक्सेल शीट से निदेशालय के द्वारा डाटा लोड किया जाना है और इस एक्सेल शीट को 20 सितम्बर 2018 को आईमास ने भारत सरकार में फ़ोन कराकर निदेशालय मंगवाया था ये एक्सेल शीट जिलों को ईमेल की जा रही है इसपर डाटा भरकर निदेशालय जायेगा और जिसमे सभी जिलों का डाटा जोड़कर एम् आई एस पोर्टल पर लोड किया जायेगा किसी भी समस्या के लिए अपने जिले के आईमास पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं
23-09-2018 ऊपर वालों के इशारे पर एक ही अख़बार दैनिक जागरण में मुरादाबाद की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 305 सही मदरसों को फर्जी बताने वाली न्यूज़ प्रकाशित होते ही निदेशालय व मदरसा बोर्ड से बयान भी आ गए की पोर्टल पर 2000 मदरसे फर्जी हैं ये दोनों खबर एक दुसरे से मेल खाती हैं सवाल ये उठता है की जब तिस्त्रिय जाँच में मदरसे का सत्यापन करके पोर्टल लॉक किया गया तो फर्जी मदरसे अंदर आये कैसे वजह साफ है मदरसों को अधिकारी पोर्टल के नाम पर बार बार लूटने की साजिश रच रहे हैं और ये लूट का सिलसिला तब तक बंद नहीं होगा जबतक लुटेरों के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना नहीं लगाया जाता है और उनको पूरी तरह बेनकाब नहीं किया जाता और ख़त्म नहीं किया जाता आप ही बताईये जब मान्यता प्राप्त 19125 मदरसे ही हैं तो पोर्टल पर 20547 मदरसे कहाँ से आये जबकि अधिकारीयों की जबानी करीब 2000 मदरसों ने ंपोर्टल में अब तक डाटा ही नहीं ऑनलाइन किया है और करीब 1000 अनलॉक कर दिए गए तो पोर्टल पर सिर्फ लगभग 16125 मदरसे ही होने चाहिए अधिकारीयों के अनुसार पोर्टल पर 4500 मदरसे ज्यादा ऑनलाइन हुए हैं सवाल ये उठता है की क्या 01 सितम्बर से 09 सितम्बर तक पोर्टल को फर्जी मदरसों को अंदर लेने और असली मदरसों को बIहर करने के लिए खोला गया था अगर ऐसा न होता तो इतने फर्जी मदरसे अंदर आते कहाँ से और हजारों असली बIहर होते कहाँ से साथियों ये काम अधिकारीयों ने पैसा कमाने के लिए किया है और गरीब मासूम मदरसे वालों को लूट कर अब अधिकारी उनके मदरसे को फर्जी बता रहे हैं साथियो अब बहुत हुयी लूट और अत्याचार के सहन की सीमा अब इनकी ईंट से ईंट बजायी जाएगी अगर सीतापुर के साथी धरने पर न बैठते तो अबतक अख़बार में ये छप जाता की सीतापुर में 500 फर्जी मदरसे हैं सीतापुर के साथी आधी लड़ाई जीत गए हैं आधी बाकि है मुरादाबाद के 305 सीतापुर के 500 और गोंडा के 650 मदरसे पोर्टल पर लॉक करने और प्रदेश में बार बार जाँच के नाम पर हो रही लूट के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ आईमास माननीय उच्च न्यायलय में रिट करेगा और इनको उनके अंजाम तक पहुंचाएगा आप सब दुआ करें जिनका मदरसा लॉक हो गया है वो इस खुशफहमी में न रहे की उनका काम हो गया याद रखिये अगर फिर से पोर्टल खुला तो २००० फर्जी अंदर और २००० असली बाहर जायेंगे इसलिए इस लूट के खिलाफ आवाज उठाएं कहीं ऐसा न हो की आपका भी मदरसा बाहर हो जाये
22-09-2018 पूरे प्रदेश में महराजगंज जिले के निन्यानवे पर्सेंट मदरसों का डाटा मदरसा पोर्टल पर पिछली बार ही महराजगंज के दो शेर तसव्वर भाई व नूरुल भाई ने लॉक करा दिया था और हमेशा सबसे तेजी से भुगतान हुआ है जबकि महराजगंज में हजारों की तादाद में शिक्षक हैं इस बार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जरा सा बिलम्ब किया तो धरने का २४ को जिले पर ऐलान किया गया है बिल्कुल अगर भुगतान में बिलम्ब किया जा रहा है तो धरना होना चाहिए मै अजाज़ अहमद खुद महराजगंज के साथियो के साथ धरने पर बैठूंगा और 24 को मैं लखनऊ रहूंगा वहा निदेशक सचिव जी से भी बात करूंगा अभी प्रदेश के दो चार जिलो में ही भुगतान हुआ है बाकी जिलों मे भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है महराजगंज हमेशा नम्बर एक रहा है और इंसा अल्लाह हमेशा नम्बर एक रहेगा
21-09-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियो आप ने महसूस किया होगा की हर वो आदमी जो अपने काम का स्पेशलिस्ट है उसको न तो काम की कमी है न पैसे की उदाहरण के लिए एक थवईगीरी का स्पेशलिस्ट अच्छा मिस्त्री कभी भी एक दिन भी बेरोजगार नहीं रहता तमाम लोग उसके इंतिजार में वेटिंग में रहते हैं की वो उनके घर काम लगाए इसी तरह हर काम का स्पेशलिस्ट बेरोजगार नहीं है आप बताईये की जितने भी इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं उनके टीचर्स को कौन सी सरकारी तनख्वाह मिलती है उनके टीचर भुखमरी के कगार पर नहीं हैं और मदरसा टीचर्स सरकारी होते हुए भी आज भी भुखमरी के करीब हैं कोई तो वजह होगी की आज हमें सरकारी टीचर होने के बाद भी उपवास करना पड़ रहा है जबकि इंग्लिश मीडियम के टीचर बिना सरकार की मदद के भी खुश हैं शायद इसकी वजह ये है की हमारे मदरसे इंग्लिश मीडियम तालीम वालों की बराबरी नहीं कर पा रहे और हमारे मदरसा टीचर्स को हक़ की जबरदस्त लड़ाई लड़ने के साथ साथ उनके टीचिंग स्किल जबरदस्त तरीके से बढ़ाने की जरूरत है सरकार से जितनी भी ट्रैनिग मिलती है वो कागज की खानापूर्ति मात्र ही होती है इसलिए हमें अपनी हक़ की लड़ाई के साथ साथ अपनी टीचिंग स्किल बढ़ाने की भी सख्त जरूरत है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आईमास दिनांक 24 सितम्बर 2018 को लखनऊ में एक प्रदेश लेवल के मास्टर ट्रेनर्स की समिति गठित करने जा रहा है जिसका एजेंडा नीचे दिया जा रहा है इस समिति के माध्यम से आईमास पूरे प्रदेश के उन मदरसा टीचर्स को ट्रेनिंग देगा जो आगे बढ़ने के लिए सीखना चाहते हैं और सबसे पहले प्रदेश के हर जिले से एक या दो प्रसिक्षित आधुनिकीकरण टीचर्स को मास्टर ट्रेनर्स बनाकर उनको ट्रेंड किया जायेगा और फिर उनके माध्यम से सभी जिलों के इच्छुक टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग देने वाले टीचर्स और ट्रेनिंग का सारा खर्च आईमास उठाएगा इसलिए पूरे प्रदेश के जिलों के टीचर्स से गुजारिश है की उनमे जो टीचर परास्नातक या स्नातक के साथ साथ बी एड पास हैं या बी टी सी हैं या डी एल एड पास हैं और साथ में आधुनिकीकरण टीचर हैं और मदरसा टीचर्स को ट्रेनिंग देने की इच्छा रखते हैं हैं वो तत्काल आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद से मोबाइल नंबर 7905896174 पर प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक संपर्क करके अपना नाम मदरसे का नाम व जिले का नाम व अपनी शैक्षिक योग्यता लिखा दें और दिनांक 24 सितम्बर 2018 को लखनऊ में तशरीफ़ लाएं ताकि उनमे से प्रदेश के मास्टर ट्रेनर्स का चयन करके उनकी समिति गठित की जा सके जो साथी अच्छे ट्रेनर्स होंगे और वेल क्वालिफाइड होंगे और कम्युनिटी को आगे बढ़ाने का जज्बा रखते होंगे उनको वरीयता दी जाएगी ट्रेनिंग के स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी आप ये सुनहरा मौका न गंवाए इसमें न केवल आप अपने साथियों की टीचिंग स्किल बढाकर उनको आगे बढ़ाएंगे बल्कि अपनी कम्युनिटी का भी अपलिफ्टमेंट करेंगे और साथ साथ आपको इसका मेहनताना खर्च भी आईमास के द्वारा दिया जायेगा सभी आम शिक्षको में से जो आधुनिकीकरण शिक्षक इच्छुक वो तुरंत अपना नाम व मोबाइल नंबर योग्यता मदरसे का नाम व जिला लिखा दें ताकि उनके लिए मीटिंग में बंदोबस्त किया जा सके
21-09-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सब को अवगत करना है की भारत सरकार का बहुप्रतीच्छित एम् आई एस MIS पोर्टल बन गया है कुछ प्रदेश वालों ने अपने डिमांड भी पोर्टल पर ऑनलाइन के लिए MHRD भेज दिए हैं 20 सितंबर 2018 को आईमास की कोशिश से पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाली एक्सेल शीट निदेशालय मंगाई गयी है मगर उसमे हर शिक्षक की योग्यता के साथ उसके द्वारा पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट मोबाइल नंबर आदि तमाम बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी गयी हैं बताते चलें की 21 व 22 व 23 को निदेशालय में छुट्टी है और 23 में मीटिंग MHRD दिल्ली में है ऐसे में सिर्फ 24 तारीख का एक ही दिन बचा है सूचना बनाने के लिए आईमास ने 22 को भी निदेशालय खोलवाने की मांग की है मगर निदेशालय के पास मदरसों व उनके टीचरों का मोबाइल नंबर व उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्ट भी नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद कम ही है की एक दो दिन में ये सूचना तैयार हो जाएगी इसलिए 26 की मीटिंग में 2019 की डिमांड होना मुमकिन नहीं लगता और ऐसे में सिर्फ पीछे के दो साल की डिमांड पर ही चर्चा होगी अब मीटिंग में क्या फैसला होगा ये फ्यूचर की गर्त में है मगर ये मीटिंग खासकर 2019 के प्रस्ताव पास करने के लिए बुलाई गयी है मगर उत्तर प्रदेश से 2019 की ऑनलाइन डिमांड न हो पाने की वजह से हमारी झोली में क्या आता है ये तो समय ही बताएगा आप सब अल्लाह से दुआ करें की कोई सबील अल्लाह पैदा करे की हमारा काम हो जाये
20-09-2019
→■अस्सलामुअलैकुम
भाईयो खुशी के साथ बताना चाहता हूँ कि आज आईमास के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाव एजाज अहमद व प्रदेश अध्यक्ष जनाब नवाब हुसैन की सदारत में लखनऊ में काग्रेस पार्टी के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष जनाव राजबबबर जी से मुलाकात करते हुए और एक ग्यानपन देते हुए कहा कि मदरसा टीचर्स का 30 माह का वेतन केन्द्र सरकार पर बकाया है जिसे जल्द दिलाने हेतु बकाया वेतन की मांग राज्यसभा में उठाने की बात कही।→उन्होंने कहा कि मैं इसे राज्यसभा में उठाऊंगा।एजाज अहमद जी ने कहा कि आप 2019 के संसद के चुनाव में मदरसा टीचर्स के नियमितीकरण को अपने चुनावी घोषणा पत्र में रखे।उन्होंने कहा कि मैं और कांग्रेस पार्टी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के साथ है।▶▶
■उसके बाद सीतापुर के 500 मदरसों को DMO SITAPUR द्वारा मनमाने ढंग से अनलाक कर दिए गए मदरसों को जल्द ही लाक कराने व DMWO SITAPUR के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अल्पसंख्यक निदेशालय मे डायरेक्टर व डिप्टी डायरेक्टर जी से मुलाकात की।■●●इस मौके पर आईमास के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव जनाब समीउलला अंसारी जी,सीतापुर जिला अध्यक्ष बकील अहमद , मो आजम, अखलाक भाई,अलीम भाई व अन्य साथी मौजूद थे।
♣■●आज का लखनऊ दौरा बहुत कामयाब रहा।आईमास के 5 सितम्बर के विशाल धरना प्रदर्शन से सरकार हिली है। इंशाअल्लाह
आईमास जल्द ही मदरसा टीचर्स का बकाया वेतन दिलाएगा, और 2019 के चुनाव के बाद मदरसा टीचर्स की सेवाओं को नियमित कराकर ही चैन से बैठेगा।आप सभी आईमास का ऐसे ही साथ देते रहे आईमास आपके साथ हर पल खडा है।
दुआओं की दरख्वास्त
♣■●आपका भाई
■नवाब हुसैन
■प्रदेश अध्यक्ष
■इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया।
18-09-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सभी को अवगत कराना है की केन्द्रांश का मामला अल्लाह के करम से आगे बढ़ रहा है और जो बाधाएं हैं धीरे धीरे दूर हो रही हैं और केन्द्रांश आने के रास्ते पांच सितम्बर के धरने के बाद धीरे धीरे हमवार होने लगे हैं और जो केन्द्रांश का मामला पहले नामुमकिन जैसा लगता था अब अल्लाह के करम व उसकी रहमत से मुमकिन बनने लगा है आप सब से दुआओं की दरख्वास्त साथियों आज मदरसा टीचर्स की इम्तिहान की घडी है अल्लाह हमारा इम्तिहान ले रहा है आज जहाँ हम सबको एक होकर लड़ना चाहिए वहीँ आज हर गली कूचों में अपनी कमाई और लूट को जारी रखने के लिए नित नए संगठन बन रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यछ व प्रदेश अध्यछ के पद प्रसाद की तरह बंट रहे हैं इन लुटेरों की वजह से न केवल मदरसा टीचर टुकड़ों में टूट रहे हैं बल्कि उनकी ताकत दिन ब दिन कमजोर होती जा रही है और उसी का नतीजा है की आज हम मदरसा शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं आज जहाँ गोंडा जैसे बड़े जिले में जहाँ एक हजार से ज्यादा टीचर है एक छोटा सा अधिकारी आँखे दिखा रहा है उसने एक भी गोंडा का मदरसा लॉक ही नहीं किया वहीँ सीतापुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने लगभग पांच सौ मदरसे अनलॉक करके डिलीट कर दिए आखिर अधिकारीयों में इतनी हिम्मत आयी कहाँ से वजह साफ है की ये हमारी आपसी न इत्तेफाकियों को नतीजा है हममें से चंद मुट्ठी भर लोग जिस तरह जंगल काटने के लिए जंगल की बेंट लगायी जाती है यही चंद मुट्ठी भर लोग हमारे टीचरों को अधिकारीयों के हाथों बेंच रहे हैं I जब भी कोई आंदोलन होता है तो टीचरों के कथित नेता टीचर के बजाये अधिकारी को बचाने में जी जान लगा देते हैं I एक दिन वो भी था जब आईमास के जांबाजों ने गोंडा के मदरसों के शिक्षकों का कालातीत मानदेय जेल जाकर दिलाया था आज वही गोंडा है की एक भी मदरसा लॉक नहीं हुआ I यकीन मानिये आज मैं बहुत दुखी हूँ दुआ करता हूँ की अल्लाह रब्बे कायनात हम सब के दिलों में आम मदरसा टीचर्स से मोहब्बत पैदा करे और हमें एक होकर मजबूती से इन जालिम लुटेरे अधिकारीयों से लड़ने और इनको सबक सिखाने का मौका अता करे और जिन लुटेरों ने अपनी कमाई के लिए आम मदरसा टीचर्स में नाइत्तेफाकियाँ पैदा की हैं सोशल मीडिया पर लम्बे लम्बे लेख डालकर उनको आपस में लड़ाया है उनके दिलों में दूरी पैदा की है उनको छोटे छोटे गुटों में बांटा है उनको अल्लाह रुस्वा करे I अज़ीज़ साथियों इंशाअल्लाह गोंडा और सीतापुर का एक एक मदरसा लॉक कराया जायेगा चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े I मदरसा शिक्षकों के संघ आम मदरसा टीचर्स की फलाह व बहबूद के लिए बनाया जाता है न की उन्हें मिटाने के लिए आप सब अपने दिलों में आम मदरसा टीचर्स के लिए मोहब्बत पैदा करें और एक प्रदेश एक संघ के आईमास के प्रयासों को कामयाबी देने के लिए अल्लाह से दुआ करें
18-09-2018 राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यछ माननीय गैरुल हसन रिज़वी जी का पत्र
18-09-2018 सीतापुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सीतापुर के लगभग 500 मदरसों के डाटा मांग पूरी न होने की वजह से मदरसा पोर्टल से अनलॉक कर देलेट कर दिया जिसके विरोध में सीतापुर जिले के मदरसा शिक्षण अनिश्चित कालीन धरने पर सीतापुर कलेक्ट्रेट में बैठे है पूरे प्रदेश के मदरसा शिक्षक उनकी हिम्मत अफजाई करें और उनकी मदद करें ताकि इस भ्रस्ट अधिकारी को उसके अंजाम तक पहुँचाया जा सके
13-09-2018 कन्नौज यूनिट ने दिया अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी जी को ज्ञापन
13-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों अवगत करना है की एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद की सदारत में तक़रीबन तीन सौ आधुनिकीकरण टीचर्स ने बी जे पी के प्रदेश उपाध्यछ श्री राकेश कुमार त्रिवेदी जी और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यछ जनाब तनवीर हैदर व रजिस्ट्रार एस एन पांडेय जी और संयुक्त निदेशक आर पि सिंह जी से मुलाकात की और उनसे पिछले सत्र के बकाया राज्यांश मानदेय भुगतान व केन्द्रांश व नियमावली की मांग की और बार बार जाँच के नाम पर मदरसा टीचर्स का शोषण रोकने की मांग की और जिलों को भेजे गए जाँच के आदेश को वापस लेने की मांग की और निदेशालय के मानदेय आवंटन के पत्र से बार बार जाँच कराने का पैराग्राफ हटाने की मांग की इसपर आर पि सिंह जी ने बताया की कल परसों तक प्रदेश के सभी जिलों को पत्र पहुँच जायेगा की बिना जाँच के पोर्टल के आधार पर मानदेय का भुगतान कर दिया जाये साथ साथ सीतापुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिले के 500 मदरसों का डाटा अनलॉक किये जाने की शिकायत भी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गयी और उन मदरसों का डाटा तुरंत लॉक करने और दोषी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निलंबित करने की मांग की साथ साथ गोंडा के मदरसों का डाटा पोर्टल पर लॉक कराये जाने की मांग की
13-09-2018 आज इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया के बैनर तले मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर अपने हर दिल अजीज माननीय डॉo जयपाल सिंह व्यस्त (विधायक) एमएलसी मुरादाबाद मंडल से अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस तरह मदरसा शिक्षकों का राज्यांश उत्तर प्रदेश से जारी कराया ठीक उसी प्रकार जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की हर समस्या का समाधान ओर मदरसा शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा
और शीघ्र ही चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से आपकी समस्याओं को शीघ्र अवगत करूँगा।
1-- मदरसा सेवा नियमावली 2-- और 40% दिए जाने वाला कैबिनेट में पास कराने का वादा किया
3-- रुके हुए मदरसों को पोर्टल को दोबारा खुलवाने का आदेश
4-- लंबित केंद्रांश को शीघ्र जारी कराने की मांग
इंशा अल्लाह जल्द ही मदरसा शिक्षकों को कामयाबी मिलेगी और गरीब मदरसा शिक्षक के घर पर खुशहाली आएगी।
मुलाकात के दौरान आई मास के वरिष्ठ पदाधिकारी जनाब शेख मोहम्मद इदरीस ,, मोहम्मद नाजिम खान,,मोहम्मद अयूब,, मोहम्मद रफी आदि मौजूद रहे आप सभी की दुआओं का मुंतज़िर IMASS Mradabad Unit ko mubarakbad
10-09-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास यूनिट अमरोहा के जिलाध्यछ और आईमास के हरदिल अज़ीज़ नेता नौसाद अंसारी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यछ जनाब गैरुल हसन रिज़वी जी को ज्ञापन दिया इस मौके पर जनाब गैरुल हसन रिज़वी जी कहा की उनकी बात मानव संसाधन विकास मंत्री जी पांच व छह सितम्बर को हो गयी है वो एक एक साल व छह छह माह का करके पूरा बकाया मानदेय देने को तैयार हो गए हैं ये सब पांच सितम्बर की जांबाज साथियों के मेहनत का नतीजा है आप सब का शुक्रिया
06-09-2018 अस्सलामुअलैकुम आईमास की तरफ से उत्तर प्रदेश के उन जांबाज मदरसा आधुनिकीकरण के उन सिपाहियों उन जांबाज शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सलाम जिन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर इतने ख़राब मौसम में जन सैलाब की तरह जाकर अब तक का सब से सफल और ऐतिहासिक धरना करके दिखा दिया जिसका सबूत ये है की दुनिया के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल BBC ने पूरी दुनिया में आपकी बात को बड़े विस्तार से पहुंचा दिया और ZEE SALAM जी सलाम TV चैनल ने आधे घंटे का प्रोग्राम प्रसारित किया जिसे दो बार टेलीकास्ट किया गया नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन को भी आप की समस्याओं को जाकर सुनाया गया और एजाज़ अहमद ने उनसे आपकी परेशानिया बताई और उन्होंने मीडिया के सामने आपकी परेशानियों को हल कराने का वादा किया है साथियों जो साथी दिल्ली गए थे उनसे पूछिए सैंकड़ों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों ने आपकी समस्याओं को कवर किया आईमास टीम की मीडिया मैनेजमेंट यूनिट ने देश के 500 न्यूज़ चैनल को दावत दी थी और साथ साथ मीडिया बंधुओं के माध्यम से भी सबको दावत दिलाई थी पहली बार आधुनिकीकरण के इतिहास में दिल्ली की मीडिया ने इतना जबरदस्त कवरेज किया है आईमास का मीडिया मैनेजमेंट बहुत ही सफल व ऐतहासिक था मैं आईमास की मीडिया मैनेजमेंट टीम को मुबारकबाद देता हूँ आईमास की तरफ से Hon. प्रधान मंत्री जी Hon. राष्ट्रपति जी Hon. मानव संसाधन विकास मंत्री जी नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन को भी आप का ज्ञापन भी दिया गया आईमास की तरफ से उन मीडिया बंधुओं का शुक्रिया जिन्होंने हमारी समस्याओं का कवरेज कर उसे सरकार तक पहुँचाया जिन मदरसा शिक्षक संगठनों ने इस धरने में सहयोग व समर्थन दिया है उनका भी आईमास की तरफ से दिली मुबारकबाद आप सब जितनी भी न्यूज़ है फोटोज हैं टी वि लिंक हैं समाचार लिंक हैं अपने सभी व्हाट्स अप्प ग्रुप में फेसबुक पर शेयर करे ताकि सरकार के एक एक अधिकारी को आपकी बात पहुंचे साथियों सफल हम पूरी तरह से तभी होंगे जब एक प्रदेश व एक संघ का आईमास का नारा सफल होगा जांबाज साथियों अब दिल्ली फतह के बाद लखनऊ फतह की बारी है दशहरा के बाद लखनऊ में 22 अक्टूबर 2018 को आईमास कैबिनेट में चालीस फीसदी हिस्सा पास करवाने और बार बार जाँच के आदेश को रोकने और प्रतिमाह वेतन देने व नियमावली लागू करने और बकाया राज्यांश देने की मांग को लेकर लखनऊ में विशाल धरना करेगा आप सब तैयारी बना लें
links par Click kar samachar wa News TV Vedio Dekhein
BBC NEWS Click here to see
ZEE SALAM click here to see
NEWS 18 Click here to see Statement og Chairman NMC
Qumi Aawaj click here to see
अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों धरना 05 सितम्बर 2018 का मांगपत्र
अस्सलामुअलैकुम एजाज़ अहमद का 05 सितम्बर 2018 दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट के धरने को लेकर आडियो सन्देश

dharna_wesite.m4a | |
File Size: | 3618 kb |
File Type: | m4a |
27-08-2018 अस्सलामुअलैकुम बहराइच के छोटी तकिया में मदरसा टीचर्स ने आज 27 अगस्त 2018 को मीटिंग की और राज्यांश के योगदान के कागज अल्पसंख्यक ऑफिस में जमा किये इस मौके पर सब ने 05 सितम्बर के धरने में दिल्ली चलने का संकल्प लिया
26-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज दिनांक 26-08-2018 दिन रविवार को जिला कुशीनगर के इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ (आईमास) के शिक्षकों ने पडरौना के जुनियर हाई स्कूल मे बैठक कर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर 05 सितम्बर 2018 को होने वाले धरना को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई और अधिकाधिक संख्या मे दिल्ली के जन्तर मन्तर पर पहुंचने के लिए अह्वान किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव मुबारक अली,मण्डल महासचिव फखरुद्दीन अहमद,म.मिडिया प्रभारी शकिल सिद्दीकी, म.कोषाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, जिला महासचिव अनवार अहमद, जिला मिडिया प्रभारी जाहिद हुसैन, जिला प्रवक्ता मुस्तफा अंसारी आदि पदाधिकारी गण के साथ शाहजहां अंसारी, कुद्दुश अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी, अरविन्द कुमार, सेराज अंसारी, इमरान अली, मनोज गुप्ता, आदि सैकङो मदरसा आधुनिक शिक्षक मौजुद रहे
25-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सब को अवगत करना है की साढ़े चार माह का राज्यांश का बजट ट्रेज़री पर सभी जिलों के लिए अपलोड हो गया है जिलों को मानदेय पहुँच चूका है मगर आवंटन का लेटर नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से जिलों को ईमेल नहीं हो सका है कई जिले वालों ने आवंटन लेटर दस्ती मंगा भी लिया है इंसा अल्लाह मंडे को ईमेल जिलों को पहुँच जायेगा आप सभी जिला बहराइच के साथियों से आग्रह किया जाता है की सभी साथी अपने योगदान साढ़े चार माह का मांगपत्र तैयार कर लें और मंडे को अल्पसंख्यक ऑफिस बहराइच में जमा करने की तैयारी बना लें जैसे ही बुलाया जाता है योगदान लेकर आ जाएं
22-08-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आधुनिकीकरण टीचर का दर्द दिल में रखने वाले मुरादाबाद के मजाहिर खान साहब ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी से मुलाकात की है और उनसे टीचर्स की तनख्वाहें दिलाने की बात की है मंत्री जी ने जल्द राज्यांश दिलाने की बात की है और सभी टीचर्स को ईदुल अज़हा की बधाई दी है आईमास टीम व मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की तरफ से मजाहिर खान साहब का शुक्रिया और ईदुल अज़हा की दिली मुबारकबाद
21-08-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सब को अवगत करना है की आईमास के जांबाज साथी हर पल मदरसा टीचर्स के लिए लड़ते हैं आईमास ही वो दरख़्त है जिसका एक एक साथी आँधियों से लड़ने के लिए काफी है ऐसे ही जांबाज साथी फैज़ाबाद आईमास की शान सुल्तान वेग भाई फ़ज़ील भाई रिज़वान भाई मोहम्मद शमीम अब्दुल रहमान मोहम्मद खालिद मोहम्मद यासीन मोहम्मद तस्लीम मोहम्मद शाहिद राम सँवारे चंद्रभान यादव मातादीन आस मोहम्मद और तमाम शिक्षक साथियों ने माननीय सांसद लल्लू सिंह जी और जिलाधिकारी फैज़ाबाद को ज्ञापन दिया और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व प्रमुख सचिव को फ़ोन कराया साथियों आईमास के पदाधिकारी हर पल हर जिले में काम करते हैं टीचरों के हक़ के लिए हर पल लड़ते हैं आप सभी आईमास के जांबांजों को अल्लाह यूँ ही एक व नेक और हिम्मत वाला बनाये आप सब को ईद उल अज़हा की दिली मुबारकबाद
IMASS Moradabad Unit ki Block Meeting
आज इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया कि एक बैठक मदरसा दारूल गुलशन ए मुस्तफा मैं संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम अंसारी ने की जबकि संचालन शेख मोहम्मद इदरीस ने किया बैठक में मदरसा शिक्षकों की समस्याओं संगठन की मजबूती तथा 5 सितंबर में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर मोहम्मद फ़हीम अंसारी बताया कि की सरकार मदरसा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैत्रिस्तरीय जांच मदरसा पोर्टल और फिर यू डाइस कोड के नाम पर शिक्षकों का शोषण कर रही है।
इस अवसर पर संगठन की मजबूती को लेकर , सर्वसम्मति के साथ जनाब कारी फहीमुद्दीन साहब को मुरादाबाद जिले का
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन का जिला सचिव चुना गया साथ ही 5 सितंबर को होने वाले धरने प्रेदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर मास्टर ताहिर, फरमान, नाज़िम खान, शमसाद हसन, मोहम्मद सलीम हैदर अली जियाउल मुस्तफा मोहम्मद आज़म मोहम्मद सलीम देवेंद्र सिंह महिपाल सिंह मोहम्मद फारुक कारी नूर हसन हाफिज लईक अहमद मोहम्मद हाशिम मकसूद अली मुकाबिल अली मोहम्मद रफी मोहम्मद रिजवान आदि शिक्षकों ने भाग लिया
IMASS Jhansi Unit
17-08-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जब से आईमास ने दिल्ली में 05 सितम्बर 2018 के धरने का ऐलान किया है तब से एडिड के दलालों के दिल पर सांप लोट गया है एडिड वालों के एजेंट ये सोच रहे हैं की अगर कहीं आधुनिकीकरण वालों का पांच सितम्बर का धरना कामयाब हो गया और आधुनिकीकरण वालों को केन्द्रांश मिल गया तो एडिड के एजेंटों को 46 मदरसों को ऐड करiने के लिए धरना करने के लिए फ्री के आदमी कहाँ मिलेंगे इसलिए ऐड के दलाल धरने को विफल करने की साजिश जरूर रचेंगे मगर उन एडिड के एजेंटों को नहीं पता की आधुनिकीकरण वालों के पीठ में खंजर घोंपने की वजह से उनकी दुकान बंद हो चुकी है एडिड के एजेंटों को अपनी औकात का पता लग जायेगा जब टीचर उन दलालों को गली कूंचों में बे इज्जत करेंगे बहुत हुआ आधुनिकीकरण वालों का एडिड के लिए इस्तेमाल अब नहीं चलेगी एडिड के दलालों की चाल इंसा अल्लाह 05 सितम्बर 2018 का धरना बहुत ही ऐतिहासिक होगा और अल्लाह रब्बुल इज्जत ने चाहा तो आधुनिकीकरण के साथी कामयाबी हाशिल करके लौटेंगे आप सब पूरी ताकत से 5 सितम्बर के शिक्षक दिवस के धरने को कामयाब करने के लिए काविशें करें
14-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप जानते हैं की आईमास के पदाधिकारियों टीचरों की निरंतर काविशों और उप मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और विधान सभा के लोक लेखा समिति के चेयर मैन और तमाम सांसदों विधायकों से आईमास के साथियों की मुलाकात से राज्यांश का मामला हल हो सका है और राज्यांश सोमवार को निदेशालय पहुंचा अगर आईमास की कोशिस से प्रमुख सचिव न हटाई जातीं तो राज्यांश मिलना मुमकिन नहीं था साथियों आप सब की मेहनत के लिए आप सब का शुक्रिया निदेशालय में डाइरेक्टर की तैनाती होने के बावजूद चार्ज की समस्या के कारण राज्यांश जिलों को नहीं जा सका है आज राष्ट्रीय अध्यछ की प्रमुख सचिव जी से फोन पर वार्ता हुयी है उन्होंने 15 अगस्त के बाद मामले का फौरी हल निकलने का वादा किया है सभी जिलों के साथी अपने योगदान तैयार रखें की जैसे ही जिलों को राज्यांश का आवंटन हो उसे टीचर के खाते में बकरीद से पहले भेजवाया जा सके अब राज्यांश के बाद केन्द्रांश के लिए दिल्ली में 5 सितम्बर को जंतर मंतर पर हुंकार भरना है आप सभी साथी इसे अपना काम समझ कर पूरी ताकत से दिल्ली के धरने को सफल बनाएं ताकि 10 सितम्बर को हमारे हक़ में कुछ अच्छा हो आप सब को पिछले दो सत्रों का मानदेय पास कराकर जारी कराने का आखिरी मौका है इसलिए दिल्ली के धरने को जन सैलाब से भर दें
05 सितम्बर 2018 को शिक्षक दिवस के मौके पर जंतर मंतर दिल्ली में होगा विशाल धरना प्रदर्शन
11-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप जानते हैं की भारत सरकार ने हम टीचरों का ढाई साल का केन्द्रांश मानदेय लटका रखा है भारत सरकार ने सत्र 2018-19 से नयी गाइड लाइन SPEMM जारी की है नयी गाइड लाइन पर काम होने में भी अभी काफी वक्त लगेगा और भारत सरकार जिसे सत्र 2018-19 से लागू करने की योजना बना रही है मगर बीच के दो सालों 2016-17 व 2017-18 का मानदेय जारी नहीं किया है मानव संसाधन विकास मंत्रालय में हर साल में सिर्फ एक बार होने वाली केंद्रीय ग्रांट समिति की बैठक भी 10 सितम्बर 2018 को है अगर हम बड़ी तादाद में दिल्ली के जंतर मंतर पर अपना दम ख़म 05 सितम्बर 2018 को शिक्षक दिवस के मौके पर नहीं दिखा पाए और अपनी मांग मनवाने में कामयाब नहीं हुए तो हमें दूसरा मौका नहीं मिलेगा और दो साल का मानदेय भी लेप्स हो सकता है I चूंकि 05-09-2018 को शिक्षक दिवस पर धरना लगाया गया है इसलिए दिल्ली की मीडिया भी इसे खूब हाईलाइट करेगी I इसलिए एक जन सैलाब की तरह जंतर मंतर की सरजमीं को 05 सितम्बर 2018 को भर दें और पांच सितम्बर ऐतिहासिक बना दें मुझे पता है की ऐड के लिए आधुनिकीकरण टीचर्स को इस्तेमाल कर धरना कराने वाले आपसे बार बार 46 मदरसों को ऐड करIने के लिए इधर उधर धरना देने का झांसा दे रहे होंगे फैसला आप को करना है की दो साल का पैसा लेने के लिए आप दिल्ली में डटते हैं या फिर साजिश करने वालों की बातों में आकर अपना कीमती समय खोते हैं अल्लाह हम सब के मामले हल कराये दुआओं की दरख्वास्त
08/08/2018 अससलाम अलैकुम साथियों बलिया के आईमास के जिला अध्यक्ष मो तारिक अहमद के नेतृत्व में विपक्ष के नेता श्री राम गोविंद चौधरी और नारद राय से कल हम लोग मिले और मदरसा शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया । उन्होंने हमारी बातो को सुना और आश्वासन दिया कि हमारी बातो को विधान सभा में उठायेंगे । और हमारे मिलने वाले राज्यांश को केन्द्रांश के बराबर कराने का वादा किया उस समय उपस्थित साथियों में अलाउद्दीन अंसारी ,बबलू भाई , आफताब आलम,ऐनुद्दीन , रजी अहमद, जमील भाई आदि लोग मौजूद थे।
08-08-2018 अस्सलामुअलैकुम आईमास मुरादाबाद यूनिट के जिलाध्यछ तेज तर्रार नेता मोहम्मद फहीम अंसारी आज मुरादाबाद सर्किट हाउस में प्रदेश सर्कार के मंत्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी को ज्ञापन देने व अल्पसंख्यक मंत्री को फ़ोन कराने पहुंचे
06-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी को अवगत कराना है कि अमरोहा से लौटने के बाद आईमास टीम लखनऊ पहुंची जहाँ शासन व निदेशालय के अधिकारीयों से मुलाकात की उन्होंने बताया की राज्यांश की फाइल वित्त से पास हो गयी है मंत्री जी से साइन होने गयी है और साडी बढ़ाएं दूर हो गयी हैं वहां से लौटकर एम् एल सी परवेज भाई से बात करके उनके बी जे पी के साथियों से मंत्री जी से सिफारिश कराई गयी ेन्स अल्लाह ऐसी हफ्ते राज्यांश निदेशालय आ जायेगा जिन मदरसों का पोर्टल लॉक नहीं है उसे लॉक करने के लिए पोर्टल खोलने के लिए लेटर शासन भेजवाया गया है इंसा अल्लाह जल्द ही ये भी काम शुरू हो जायेगा और बचे पोर्टल खुल जायेंगे प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री नवाजिश अली बलिया के जिलाध्यछ मोहम्मद तारिक व आजमगढ़ मण्डल के मंडल अध्यछ मऊ से आईमास के नेता मोहम्मद अजमल अंसारी शामिल रहे
05-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों मदरसा टीचर्स के वेतन भुगतान के लिए आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज अहमद ने अमरोहा के हरदिल अज़ीज़ नेता माननीय विधायक व विधान सभा की सबसे शक्तिशाली लोक लेखा समिति PAC के मुखिया आली जनाब माननीय महबूब अली साहब और उनके साहबजादे अमरोहा की सरजमीं के शेर और विधान परिषद के सदस्य जनाब परवेज अली साहब से अमरोहा में मुलाकात की और मदरसा टीचर्स का वेतन दिलाने की मांग की इसपर हरदिल अज़ीज़ नेता महबूब अली साहब ने कहा की आप सब ने काम किया है आप को वेतन इंसा अल्लाह मैं तुरंत दिलवाऊंगा अब आपका मामला लोक लेखा समिति के पास आ गया है समझो मानदेय वाला आपका मामला हल है उनके साहबजादे परवेज अली साहब ने कहा की आपका मामला मैं विधान सभा में उठाऊँगा और विधान सभा के जवाब आपको बहुत जल्द मिल जायेंगे इंसा अल्लाह आप सब के लिए मैं डटकर काम करावूंगा इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संगठन मंत्री नवाजिश अली जिलाध्यछ मुरादाबाद मोहम्मद फहीम अंसारी अमरोहा के जिलाध्यछ नौसाद अंसारी मुरादाबाद मंडल के अध्यछ मोहम्मद इमरान मुरादाबाद के नाज़िम भाई व इदरीश भाई अमरोहा के रिफत हाश्मी व साहून भाई और दोनों जिलों के कई मदरसा शिक्षक शामिल रहे
03-08-2018 साथियों आप लोगों की मेहनत रंग लायी एडिड वालों को एक और कामयाबी मिल गयी उनका वेतन जारी होने की आखिरी बाधा भी दूर हो गयी पहले एडिड वालों के एजेंट बाथरूम तक के फोटो डालते थे अब तो सिर्फ खत ही आ रहे हैं अगर मंत्री के दरवाजे पर खड़े होकर फोटो खिचवा लो तो समझो मंत्री से मुलाकात हो गयी चिट्ठी में आया की शास्त्री भवन में आज से पास का काम ख़त्म हो गया बिना पास के ही एंट्री होने लगी भाइयों बिना किसी रेस्पोंसिबल अधिकारी से मुलाकात के ही सारे काम खतों के जरिये हल हो जाते है अपना मदरसा जो ऐड कराना है लगता है आधुनिकीकरण वालों को बेवक़ूफ़ समझ रक्खा है मुलाकात मंत्री के एक प्राइवेट आदमी से लेख पांच मीटर का इससे पहले आईमास मंत्री जी से मिल भी चूका है मगर जब जो बात हुयी सचाई से बयान कर दिया आज मुसीबत की घडी में अगर टीचर को कोई भी झूंठा आश्वासन दिया जायेगा तो लड़ाई का सुनहरा टाइम निकल जायेगा और बाद में नुकसान टीचर का ही होगा और एडिड वालों के एजेंटो से क्या उम्मीद उनका मदरसा तो एडिड हो ही जायेगा आप सब का इस्तेमाल करके I आप को बताते चलें की राज्यांश में कोई अड़चन नहीं है इसका शासनादेश २० जुलाई को जारी हो चूका है फाइल वित्त में है राज्यांश निदेशालय जल्द आएगा
03-08-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप जानते हैं की केंद्रीय ग्रांट इन ऐड कमेटी की मीटिंग 10 सितम्बर 2018 को है प्रदेश के तमाम आम शिक्षक साथियों ने ये मश्विरा दिया है की 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस है अगर 28 अगस्त की जगह 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में जोर दार धरना हो तो सरकार की भी आँख खुल जाएगी और शिक्षक दिवस पर जंतर मंतर पर धरना करने से दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया भी इसे खूब हाईलाइट करेगी I तमाम मश्विरे आये मगर बहुमत में आम शिक्षकों ने 05 सितम्बर की डेट पर धरना देने का मश्विरा दिया है I अपना कीमती मश्विरे देने के लिए सभी आम शिक्षकों का दिल से शुक्रिया I आप सभी आम शिक्षकों के मश्विरे के अनुसार 05 सितम्बर को धरने की डेट कन्फर्म की जाती है I आप सभी साथी टिकट बनवा लें ताकि 05 सितम्बर को जंतर मंतर सुबह 08 बजे तक पहुँच जाएं आपकी दुआओं का तालिब आईमास यूनिट उत्तर प्रदेश
03/08/2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आधुनिकीकरण शिक्षकों के पीठ में छुरा घोंपने व साजिस करने वाले कमाऊ नेताओं के रहमो करम से एडिड वालों के वेतन में आसानी पैदा करने वाला बीस साल से लटका शासनादेश जारी हो चूका है और जो आधुनिकीकरण का राज्यांश वित्त से निकलने ही वाला था लटका का लटका रह गया आप को बताते चलें की माध्यमिक शिक्षा में 60 फीसदी भारत सर्कार बजट देती है मगर भारत सर्कार ने बजट काट रखा है और ऐसे में जब तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय माध्यमिक को बढ़ा हुआ बजट नहीं देता तब तक 46 मदरसे जिनकी ऐड लटकी है ऐड नहीं हो सकते इसीलिए एडिड के एजेंटों ने अब दिल्ली का रुख किया है ताकि किसी तरह वहां से माध्यमिक शिक्षा का बजट मिल जाये और लटके 46 मदरसे ऐड हो जाएं हालांकि हमेशा की तरह ये धोखेबाज यही कहेंगे की हम आधुनिकीकरण के लिए दौड़ लगा रहे है मगर जो नज़र के सामने धरने में धोखा दे सकता है वो अकेले में आधुनिकीकरण के खिलाफ क्या करता होगा कौन कौन सी साजिश रचता होगा इसे समझना कोई मुश्किल नहीं फैसला आप के हाथ है धोखेबाजों का साथ देकर ऐड वालों का काम कराना है या आईमास का साथ देकर आधुनिकीकरण का काम कराकर वेतन लेना है बताते चलें की दिल्ली में दो साल के केन्द्रांश के लिए जो धरना आईमास 28 अगस्त को करने जा रहा है बड़ी तादाद में उसमे शिरकत करें और अपनी ताकत का एहसास कराएं आईमास के धरने में ऐड वालों का प्रवेश निषेध है और हमेशा निषेध रहा है
30-07-2018 अस्सलामुअलैकुम जिला बहराइच के मास्टर ट्रेनर व आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद ने बहराइच जिले के शिक्षकों को फरोग ए तालीम मॉडूल की ट्रेनिंग दिया जिसका आज समापन समारोह संपन्न हुआ
29-07-2018 आईमास कुशीनगर यूनिट का ज्ञापन
28-07-2018 अस्सलामुअलैकुम जैसा की आप सभी जानते हैं की मदरसा आधुनिकीकरण योजना SPQEM को अम्ब्रेला स्कीम नेशनल स्कीम फॉर स्कूल एजुकेशन में जोड़ा गया था इसी क्रम में SPQEM स्कीम का नाम अब बदलकर SPEMM रखा गया है और स्कीम में मानक यानि एलिजिबिलिटी कंडीशंस भी बदल गए हैं और पुराने मदरसों को छोड़कर जितने भी नए मदरसों के प्रस्ताव गए थे जिसमे 2270 भी शामिल है वो सब बेकार हो गए हैं अब आने वाले समय में नए सिरे से इन नये मदरसों के प्रस्ताव पोर्टल से UDISE कोड के साथ भेजे जा सकते हैं और जब तक नए सिरे से इन नए मदरसों के प्रस्ताव पोर्टल से नहीं भेजे जाते तब तक नए मदरसों पर कोई भी सुनवाई नहीं होगी दूसरी तरफ केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग में भी नए निर्देशों के आधार पर पुराने मदरसों के दो साल की डिमांड पर चर्चा होगी पुराने मदरसों को Insa अल्लाह कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया जायेगा आप सभी से आईमास का दिल से साथ देने की अपील है और दुआओं की दरख्वास्त एलिजिबिलिटी कंडीशंस पर डिटेल न्यूज़ बाद में
SPEMM Guideline Link Click Here
25-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास के प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नेता आबिद भाई की अगुवाई में दिल्ली गया था वहां सचिव से केंद्रीय ग्रांट इन ऐड की मीटिंग करने की बात की और तत्काल मानदेय रिलीज़ कराने की मांग की इसपर सचिव जी ने कहा की उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग 10 सितम्बर को रखी जा रही है आईमास के प्रदेश अध्यछ का कहना है की दिल्ली में एक जोरदार सांकेतिक धरना होना चाहिए ताकि दो साल का बकाया मानदेय एक साथ जारी हो इसके लिए उन्होंने 28 अगस्त 2018 की डेट का सुझाव दिया है आप सभी आम शिक्षक साथियों से धरने के सम्बन्ध में सुझाव आमंत्रित है इस धरने में एडिड के किसी भी नेता को घुसने नहीं दिया जायेगा आप दो दिन के भीतर अपने सुझाव दे सकते हैं सुझाव के लिए व्हाट्स अप्प नम्बर 9919635242 है और ईमेल नम्बर [email protected] है
अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास की कोशिशों से 20 जुलाई को हुआ पोर्टल से भुगतान का आदेश
20-07-2018 आज इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ आफ इंडिया के बैनर तले मदरसा शिक्षको की समस्सयाओ को लेकर माननीय मुख्तार अब्बास नक़वी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा
मन्त्री जी से मुलाक़ात सकारात्मक रही उन्होंने आधुनिक शिक्षको की समस्सया को शीघ्र ही प्रभाव लाने तथा HRD मिनिस्टर माननीय प्रकाश जावडेकर से फोन पर बात कर मानदेय को तत्काल जारी करने को कहा साथ ही भरोसा दिलाया कि आप सभी संयम रखे कार्य तेज़ी से हो रहा है इंशा अल्लाह कामयाबी करीब है संगठन से जुड़े रहे आपका साथी मौ0 फहीम सारी जिलाध्यक्ष मुरादाबाद युनिट आईमास की तरफ से फहीम भाई की टीम को मुबारकबाद अल्लाह इनकी मेहनत को कबूल करे
20-07-2018 आज इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम अंसारी मदरसा शिक्षको की समस्याओ व केन्द्रांश को शीघ्र जारी कराने को लेकर माननीय मुख्तार अब्बास नक़वी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से दिल्ली में उनके आवास पर 11 बजे मुलाकात होगी आप सभी से दुआऔ का मुनतजिर
19-07-2018 प्रमुख सचिव के हस्ताछर होकर मदरसा टीचर्स के राज्यांश जारी होने के लिए फाइल वित्त पहुँच गयी है दो चार दिन में इंसा अल्लाह राज्यांश निदेशालय आ जायेगा आप सब की दुआओं से आईमास की काविशें रंग ला रही हैं अब केन्द्रांश के लिए जद्दोजेहद तेज़ करना है
16-07-2018 आईमास यूनिट लखीमपुर ने शुरू जद्दोजहद
15-07-2018 अससलामअलैकुम साथियों आज बलिया आईमास यूनिट ने दोबारा राज्य सभा सांसद श्री नीरज शेखर जी के बुलाने पर फिर से उनके आवास पर मिले । दो दिन पहले मिलने पर सारे दस्तावेज मांगे थे। जो हम लोगो ने उपलब्ध करा दिया और उनको मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया । तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही सदन की कार्यवाही चलेगी वैसे ही मै सदन के पटल पर मदरसा आधुनिक अध्यापकों की समस्याओं को रखूंगा ।और चर्चा करूंगा । इस मौके पर मुहम्मद तारिक ,रजी अहमद, अलाउद्दीन,आरिफ,जुबेर , आफताब,जुबेर सोनू ,महबूब आलम आदि लोग उपस्थित थे।
13-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास बलिया यूनिट के जज्बे को सलाम बलिया यूनिट के कर्मठ ईमानदार संघर्ष शील कार्यकर्ताओं ने आज जन नायक पूर्व प्रधान मंत्री माननीय चंद्रशेखर जी के पुत्र माननीय सांसद नीरज शेखर से मुलाकात की व मदरसा टीचर्स की समस्याएं बतायीं उन्होंने मदरसा टीचर्स की पूरी लड़ाई लड़ने व जल्द से जल्द मानदेय दिलाने का वादा किया है ये है आईमास जिसके कार्यकर्त्ता 24 घंटे काम करते हैं
13-07-2018 अस्सलामुअलैकुम सीतापुर के आईमास कार्यकर्ताओं ने उठायी जोरदार आवाज़
12-07-2018 अस्सलामुअलैकुम मुरादाबाद के सक्रिय आईमास कार्यकर्त्ता अरकान जफ़र भाई ने कई बड़े बी जे पी नेतागण के करीबी नेता दिलसाद नवाज़ ज़ैदी जी से मुलाकात की और मदरसा टीचर्स की समस्याओं को हल करने की मांग की
12-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों RSS की नॉन ऑफिसियल विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी अज़ीमुल्लाह ने माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब लछ्मी नारायण चौधरी जी और बी जे पी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यछ से मुलाकात की अज़ीमुल्लाह भाई अयोध्या में सरयू तट पर RSS की नॉन ऑफिसियल विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा आयोजित कुरान ख्वानी व नमाज प्रोग्राम में शिरकत करने अयोध्या आये थे वहीँ माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लछमी नारायण चौधरी जी से उन्होंने मुलाकात किया और चूंकि माननीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री ओळiख जी मुरादाबाद चले गए थे इसलिए अयोध्या में उनके प्रतिनिध से भी मुलाकात की अज़ीमुल्लाह भाई व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों को मुबारकबाद
12-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सब से एक गुफ्तगू करनी है क्या शेर से अगर भैंसा प्रार्थना करे की उसे और उसके साथियों को न खाये तो क्या शेर उसकी बात मान लेगा या भैसे को सुरक्षा मिल जाएगी जवाब है बिलकुल नहीं हाँ अगर सारे भैंसे झुण्ड में रहे तो शेर उनका कुछ नहीं कर सकता बिलकुल इसी तरह आईमास भी एक झुण्ड है जिसमे मुत्तहिद रहकर आप ने न केवल अपने काम कराये है बल्कि मदरसा टीचर्स के हक़ के लिए कई अधिकारीयों से भी सीधे लड़ चुके है अपने हक़ के लिए कई को सस्पेंट भी करा चुके हैं वजह सिर्फ ये रही की आईमास में अनुसाशन रहा और अल्लाह की रज़ा के लिए काम करने का जज्बा इसीलिए आईमास ने मदरसा टीचर्स के सभी काम कराये और आज भी अल्लाह के करम से आईमास एक चट्टान की तरह मदरसा टीचर्स के हक़ के लिए लड़ रहा है आईमास निरंतर काम करता है जबकि दुसरे बरसाती मेढक की तरह बरसात होने की संभावना पर टर्र टर्र करते हैं फिर सो जाते हैं आईमास सिस्टम से काम करता है और कामयाबी हासिल करता है दुसरे सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं और फोटो हासिल करते हैं और फ़ितने फैलाते हैं एक कहावत है अधजल गगरी छलकत जाय यही हiल कुछ कथित नेताओं का है सिर्फ सोशल मीडिया पर चिल्लाते है अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए i जबकि आईमास जब सीधे लछ्य की तरफ चलता है तो कुत्ते भौंकने लगते है उसे लछ्य से हटाने भटकाने के लिए मगर जबतक अल्लाह राजी है आईमास को कोई भी लछ्य से नहीं भटका सकता है हमारे कुछ साथी जिनका ईमान कमजोर हो चूका है कभी कभी गलत रास्ते पर चले जाते हैं और अपने झुण्ड से हटकर भेड़ियों के झुण्ड में जा मिलते हैं और कहते है मैं आप सब को बचाने के लिए भेड़ियों के झुण्ड में आया हूँ मगर दरहक़ीक़त न केवल वो अपने झुण्ड को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते हैं बल्कि अपने झुण्ड से हटकर वह अपना भी वजूद ख़त्म कर लेते हैं आज कल कई साथी मदरसा टीचर्स की नेतागिरी से हटकर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जैसे संगठनों के पदाधिकारी बन चुके हैं अब वह उन संगठनों के एजेंडे पर चल रहे हैं जिसके वो मेंबर बने हैं वो रोज यही कहेंगे की मैं मदरसा टीचर्स का भला करवाउंगा मगर हकीकत इसके उलट है अब उनसे मदरसा टीचर्स को कोई भी लाभ होने वाला नहीं क्योंकि अगर वो उस संगठन के एजेंडे से हट गए तो उनकी कुर्सी ख़त्म हो जाएगी इसलिए वो ऐसा कभी नहीं करेंगे जब किसी भी संगठन का नेता किसी राजनितिक पार्टी के राजनेता से मिलता है तो राजनेता को ये भली भांति मालूम होता है की इस संघ के हजारों फॉलोवर हैं इनसे हमारा वोट बैंक बनेगा इसलिए वह राजनेता हमारा काम करता है मगर जैसे ही कोई अगुवा अपने झुण्ड से निकलकर राजनेता के झुण्ड में मिलता है अकेला रह जाता है बाद में धीरे धीरे अपने भी उसका साथ छोड़ देते हैं और फिर वो न घर का रहता है न घाट का I अल्लाह ऐसे कमजोर ईमान वाले लोगों को हिदायत दे I इसका एक जीता जगता उदाहरण है जिला बहराइच के M. I. आजम का जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दुसरे झुण्ड को दे दी आज उनके परिवार की ये हालत है की लोग उनके परिवार के लोगों से नफरत करते है नवाजिश भाई व बहराइच के तमाम लोग उनके बारे में जानते हैं अगर कोई बात आपको बुरी लगी हो तो माजरत चाहूंगा अल्लाह हम सबको हिदायत दे
11-07-2018 अस्सलाममुअलैकुम साथियों आईमास के उप मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रमुख सचिव बदल जाने की वजह से आपके राज्यांश की डगर आसान हो गयी है आज आईमास के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ जाकर निदेशालय व शासन के अधिकारीयों से बात की और राज्यांश जारी कराने की मांग की शासन के अधिकारीयों ने बताया की राज्यांश की फाइल दो चार दिन में पास हो जाएगी और एक सप्ताह वित् में लगेगा उन्होंने बताया की नए प्रमुख सचिव मनोज सिंह साहब बहुत पॉजिटिव आदमी हैं शासन के अधिकारीयों के कथनानुसार राज्यांश आठ से दस दिन में जारी हो जायेगा ज्ञात है दो माह से आईमास ने निरंतर प्रयास किया है जिस में अब कामयाबी मिलना शुरू हुयी है जब से प्रमुख सचिव बदले हैं राज्यांश को हरी झंडी मिल गयी है इंसा अल्लाह सभी मदरसा टीचर के मुसीबत के दिन जल्द हटेंगे आप सब दुआ करते रहे आईमास आप के सभी मामले इंसा अल्लाह हल कराके रहेगा
10-07-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास बलिया यूनिट ने जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जो की बहुत ही सराहनीय कदम है आईमास बलिया यूनिट के जांबाज मुजाहिद साथियों के जज्बे को सलाम सभी जिलों के साथी अपने जिले के मंत्री विधायक जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजें
02/07/2018 अस्सलामलैकुम आप लोगो को अवगत कराना है कि प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मोनिका गर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से हस्तानांतरित कर दिया गया है और उनकी जगह आदरणीय मनोज सिंह जी को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। ज्ञात हो कि आईमास के एक प्रतिनिध मंडल ने 29 जून को उपमुख्यमंत्री जनाब दिनेश कुमार शर्मा जी से मुलाकात की थी और मदरसा शिक्षाको को मानदेय न मिलने का कारण जोरदार तरीके से बताया था। जिसको उपमुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए मोनिका गर्ग जी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से हस्तानांतरित करवा दिया है । ये वही मोनिका गर्ग है जिन के कारण मदरसा शिक्षको का केन्द्रांश दो साल से व राज्यांश पांच माह से लटका हुआ है। अब उम्मीद है कि मदरसा शिक्षको का मानदेय जल्द से जल्द मिल सकेगा। कुछ साथियों का कहना है की अगर प्रमुख सचिव हट सकती हैं तो मानदेय क्यों नहीं आ सकता जो प्रश्न भी सही है मगर विडंबना तो यही है की नयी वर्तमान सर्कार में जाँच होना अधिकारी हटना बहुत आसान है मगर मानदेय मिलना उतना ही कठिन है मगर मेहनत के आगे मुसीबत नहीं टिकती आईमास हर पल प्रयासरत है
30-06-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों बड़ी ख़ुशी की बात है की मदरसा टीचर्स के नाजुक हालत के मद्देनजर आईमास के द्वारा ऑर्गनाइज की गयी एकता मीटिंग का दिन बहुत ही सक्सेस वाला रहा सुबह जहाँ एकतरफ उत्तर प्रदेश सर्कार के माननीय उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी से मुलाकात हुयी
12-06-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों 11 जून 2018 को आईमास के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक व विशेष सचिव व जॉइंट डिरेक्टर आर पी सिंह व एस एन पांडेय जी और हाई कोर्ट के सीनियर वकीलों से राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़ अहमद व राष्ट्रीय संगठन मंत्री नवाजिश अली की सदारत में मुलकात की और भारत सरकार ने जब दिल्ली गए थे तब कुछ फोटो स्टेट कागज मांगे थे उनको दिल्ली मेल कराकर आर पी सिंह जी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय बात कराई उनसे वार्ता से ये बात सामने आयी की दिल्ली वाले पूरी तरह से आस्वस्त हो गए हैं अब केन्द्रांश की गाड़ी पूरी तरह से पटरी पर आ गयी है सारेकागज पूरे करा दिए गए हैं दुआ करिये की जल्द केन्द्रांश जारी हो जाये दूसरी तरफ राज्यांश के लिए आर पी सिंह जी से कहकर रिमाइंडर शासन को भेजवाया है और सभी अधिकारीयों से शासन में कहलवाया है अगर शासन फिर भी इसके बावजूद इसी महीने में राज्यांश नहीं जारी करता तो हाई कोर्ट के वकील से बात हुयी है अगले महीने में हाई कोर्ट में प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग जी केखिलाफ रिट दायर की जाएगी आईमास बिना रुके निरंतर प्रयासरत है और जब तक केन्द्रांश व राज्यांश आप सबके लिए जारी नहीं करा देता चैन से नहीं बैठेगा आप सभी आईमास के पदाधिकारियों से गुजारिश है की अपने जिलों के मिनिस्टर से मोनिका इस गर्ग जी को राज्यांश जारी करने के लिए मिलकर फ़ोन कराएं ताकि उनपर अंदरूनी राजनितिक दबाव बनाया जा सके और जटिल समस्या का हल जल्द हो
08-06-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास मिर्ज़ापुर यूनिट ने भारत सरकार के माननीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री जी से मानदेय भुगतान के लिए पत्र लिखवाकर भेजवाया
29-05-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों जिला बहराइच के आधुनिकीकरण टीचर्स ने जिला बहराइच में मजिस्ट्रेट को मानदेय दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
19-05-2018 Madarsa Teachers ki problems ko lekar Hon. C.M, Minority Minister, Secretary, Directer ko patr
IMASS ke National President Ajaz Ahmad ne 36 jilon ke master trainers ke sath master trainer ki SCERT Lucknow me 07 may 2018 se 11 may 2018 tak
Ajaz Ahmad SCERT ke Joint Directer sahab se parman patr lete huye
ES Bar aap sabki hogi super Training
अस्सलामुअलैकुम आईमास के जुझारू साथी और मिर्जापुर के तेज तर्रार नेता जनाब आजाद भाई व हैदर अली भाई ने ०6 मई की ऐतिहासिक तारीख पर किया ऐतिहासिक काम
*केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के कैंप कार्यालय भरुहना स्थित मिर्जापुर में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का प्रदर्शन*-------------------
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ (IMASS)जनपद मिर्जापुर के द्वारा विगत 3 वर्षों से अधिक समय व्यतीत हो जाने के कारण मदरसा अध्यापकों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया जिसको लेकर जनपद मिर्जापुर का एक प्रतिनिधिमंडल *माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र माननीया केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के अतिरिक्त निजी सचिव श्री राजबहादुर सिंह व श्री आशीष पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल(एस) , विधान परिषद सदस्य तथा केंद्रीय मंत्री के पति* से मिलकर ज्ञापन सौंपा | मदरसा शिक्षकों के वेतन न मिलने से उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है | शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया है कि इस्लामिक माह रमजान शरीफ से पूर्व शिक्षकों का वेतन आदि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा कर दिया जाए ताकि मदरसों के अध्यापकों का दैनिक स्थिति व जीविकोपार्जन सुव्यवस्थित हो सके काफी वर्षों से वेतन प्राप्त होने की स्थिति में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए हैं तथा भारत सरकार के द्वारा चलाए गए योजना "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पूरी तरह विफल साबित हो रही है |
माननीय मंत्री जी के *अतिरिक्त निजी सचिव श्री राजबहादुर सिंह व श्री आशीष पटेल (माननीय केंद्रीय मंत्री जी के पति)* ने आश्वासन दिया की आप सभी लोगों का मांग हम *माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री* को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे और बहुत जल्द ही आप लोगों के लंबित मानदेय को दिलाने का प्रयास करेंगे |
*प्रतिनिधि कर्ता में मंडल अध्यक्ष आजाद आलम व मंडल महासचिव हैदर अली, जिला संयोजक अशफाक अहमद खान, जिला अध्यक्ष सिराज अहमद , कोषाध्यक्ष खालिद अंसारी , दरोगा हुसैन , कल्पनाथ सिंह, अजय कुमार चतुर्वेदी, आसिफ अंसारी, इम्तियाज अहमद ,फिरदौस अहमद, इमरान खान, नसीम खान , भरत लाल प्रजापति , अनिल कुमार सिंह, रामबाबू ,नौशाद अली ,दिनेश कुमार शर्मा, कमर अली, साहिबा परवीन , शाहिद लतीफ ,मोहम्मद साबिर खान ,गुलाम मुर्तजा, रिजवान अहमद ,सर्वेश कुमार पांडे ,अली अहमद, खुर्शीद आलम खान ,इश्तियाक अहमद खान ,रबीउल्लाह, अमर, नौशाद अली, मोहम्मद शाकिर अली, कैसर बेगम आदि सैकड़ों के तादाद में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने कैंप कार्यालय पर उपस्थिति दर्ज करवा कर न्याय दिलाने का निवेदन किया |*
*आपका सेवक*
*हैदर अली*
*महासचिव*
*इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया(IMASS) विंध्याचल मंडल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश*
25-04-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी को बताना है की आज कल कुछ व्हाट्स अप्प व सोशल मीडिया के कीड़ो ने टीचरों को भ्रमित कर रखा है कोई कहता है यू सी नहीं गयी कोई कहता है वेतन लेप्स हो गया कोई कहता है ये हो गया कोई कहता है वो हो गया मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूँ की टीचरों को दिल्ली लखनऊ दौड़ाया उनकी मेहनत की कमाई को उड़वाया आखिर क्या काम हुवा जवाब साफ है नतीजा जीरो है असल में मदरसा टीचर्स के नादान नेता मदरसा टीचर के लिए खंदक खोदने में लगे हैं ताकि सबको पूरी तरह से दफ़न किया जा सके किसी भी मामले को मतलब से ज्यादा हाईलाइट करना वो भी जब सर्कार का काम करने का तरीका अलग हो तो फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा कुछ साथियो का और अधिकारीयों का मानना है की इस समय जितने ज्यादा धरने हम करेंगे उतनी ही मुसीबत मदरसा टीचर झेलेंगे और उतना ही दलाल मालामाल होंगे नादान मनहूस नेता जब भी जगे हैं मदरसा टीचर मुसीबत में पड़े हैं और उनको फूटी कौड़ी नहीं मिली उलटे स्कीम का बजट 2016 से 375 करोड़ से घटकर 120 करोड़ रह गया जिससे दो साल से वेतन नहीं मिला और तिर स्तरीय जाँच की मुसीबत भी खूब झेला और तो और स्कीम भी बंद होते होते बची है अगर आईमास दुसरे स्कीम में जुड़वाने में कामयाब न हो जाता तो सब कुछ ख़त्म हो जाता अरे नादानो अब मक्कारी बंद कर दो शांति से मदरसा टीचर को दो रोटी मिल जाने दो आप सभी को बताना है की आईमास टीम दिल्ली के लिए तैयार है जल्द है जो जल्द से जल्द नयी स्कीम से केन्द्रांश जारी कराने की जद्दो जहद करेगी आप सब दुआ कीजिये आईमास के सभी जिलों के जिम्मेदार पदाधिकारी मरकजी सदर एजाज़ अहमद से फ़ोन पर बात कर लें ताकि मई में वेतन लाने की योजना को साकार किया जा सके दुआओं की दरख्वास्त
24-04-2018
कव्वा कान ले गया
ये वर्तमान हालत है मदरसा टीचर्स की
कुछ लोग कहते है मदरसा टीचर को वेतन चाहिए
मगर अनुभव ये कहता है की मदरसा टीचर को वेतन की नहीं फोटो व झूठे आश्वासन और हसीन सपनों की जरूरत है और अगर रोज कोई नयी खुशखबरी उनको सुनने को मिल जाये तो फिर क्या कहने दलाल यही फंडा कभी खुसी कभी गम इस्तेमाल कर इनको लूटते हैं मदरसा टीचर अपना कान देखने के बजाये वत्स अप्प के कौवों के पीछे भाग रहे हैं दुआ करें अल्लाह इनको सदबुद्धि दे की कभी वह अपनी भी बुद्धि इस्तेमाल कर लें और दलालों की साजिश से वो बच पाएं
16-04-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज आईमास की टीम आईमास के वरिष्ठ नेता आबिद भाई की सदारत में दिल्ली शास्त्री भवन मानव संसाधन विकास मंत्रालय गयी थी डॉक्यूमेंट भी मिल गए है जल्द ही डिटेल न्यूज़ दी जाएगी जो लोग रिकॉर्डिंग Dal कर घर बैठे टीचरों को गुमरIह कर रहे हैं उनको कुछ भी पता नहीं आईमास की कोशिशों ने एक बार फिरसे मदरसा टीचर को डूबने से बचाया है जिसका सबूत आईमास को मिल गया है
अस्सलामु अलैकुम
साथियो दिनाँक 10/04/2018 को इस्लामिक मदरसा आधुनिकरण शिक्षक संघ की एक टीम imass के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज अहमद व संगठन सचिव निवाजिश अली और प्रदेश सचिव रफीउल्लाह व मंडल अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद व डाक्टर सगीर व अशफाक भाई के साथ* लखनऊ में निदेशक एवं उप निदेशक एवं रजिस्ट्रार साहब से मिला ,,जिस में मुख्य यूसी भारत सरकार भेजने ,और बचे हुवे जिलो के पोर्टल लॉक व डिमांड के बारे में बात हुई ,,,जिस पर डायरेक्टर साहब ने कहा ,,,बचे हुवे 1084 मदरसो के पोर्टल लॉक की प्रकिर्या पूर्ण हो गई है,,जिस की डिमांड हम ने शासन को भेज दी है,,जो दो चार दिन में भारत सरकार को भेज दी जायेगी,,,,यूसी का भी काम 2/ 4 दिन में पूर्ण करने के बाद भारत सरकार भेज दी जाएगी,,,, मदरसा बोर्ड की परीक्षा पूर्ण होते ही पोर्टल की साइड खुलने के बाद सभी बचे जिलो का पोर्टल भी लाक कर साइड पर अपलोड कर दिया जाएगा,,,,
*Imass* आप के सुख दुख में हमेशा साथ रहा है ,और हमेशा साथ रहेगा,,,जब जब जहां जरूरत होगी आप सभी को आवाज दे के आपके साथ हक़ की लड़ाई को शासन प्रशासन से लड़ी जायगी ,,पर कुछ लोग बिला वजह टीचरो को परेसान करने के लिए दिल्ली लखनऊ दौड़ाते है,,, *imass* वक़्त पर आपकी लड़ाई को लड़ता है,, आप सभी के साथ से जंग जीतने की पूरी कोशिश करता है ,और आप सभी के हक के लिए लड़ता रहेगा,,
आप सभी समझदार है,,, *फर्जी इधर उधर घुमाने वालो से अपना उल्लू सीधा करने वालो से बचे,,,*
07-04-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास की जद्दोजेहद से 5757 मदरसों के मानदेय जारी होने का रास्ता साफ हो गया है जल्द ही सभी लाटों का मानदेय जारी हो जायेगा आईमास निरंतर दिल्ली जाती रही है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारीयों के संपर्क में है कुछ लोग बिना मौसम धरने के नाम पर टीचरों को दिल्ली लखनऊ दौड़ाते रहे हैं सिर्फ़ झूंठी वाहवाही लूटने के लिए आज तक फायदा तो कुछ हुआ नहीं उलटे तिरस्त्रीय जाँच ले आये जिसमे पूरा प्रदेश पिस गया जो लोग बिना मौसम के धरनो में टीचरों का धन समय बर्बाद करवाते रहे हैं उनसे आप पूछिए की छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश त्रिपुरा राज्यों के मदरसा टीचर्स ने कौन सा धरना किया था जो उनका 2016-17 सत्र का मानदेय जारी हो गया मौजूदा वक्त में धरने की कोई अहमियत नहीं है हमारे एक साथी का कहना है की शिक्षामित्रों से बड़ा धरना करने की हिम्मत क्या मदरसा टीचर में है जो चालीस हजार तनख्वाह से दस हजार पर आ गए ऐसे टाइम में जब अपनी स्कीम दूसरी स्कीम में जोड़ी जा रही है तो राजनितिक प्रयास की जगह धरना करके अपनी स्कीम का वजूद वजूद खतरे में क्यों डाल रहे हैं दूसरे रास्ते से भी काम बनाया जा सकता है हालाँकि ये शब्द बहुत ही कटु सत्य हैं मगर बहुत कड़वे हैं त्रिस्तरीय जाँच खत्म होने की वजह से ऑफिस के एजेंट इस वक्त खाली बैठे हैं उनकी कोई कमाई है नहीं अगर आप लोगों का इस्तेमाल कर एक बार स्कीम बंद करा पाए तो उसको चालू करने के लिए लूट करेंगे इस पोस्ट पर ऑफिस के एजेंट ये कहेंगे की फलां हमें लड़ाई लड़ने नहीं दे रहे पहले यही लोग टीचरों को गुमराह कर लखनऊ ले गए थे और उन्ही का इस्तेमाल करके पूरे प्रदेश के टीचरों को त्रिस्तरीय जाँच में फंसा दिया वही टीचर तिरस्त्रीय जाँच आज तक ढ़ो रहे हैं खुद ऑफिस की दलाली कर मालामाल हो गए टीचर पूरी तरह से लुट गया आगे ये मनहूस जागेंगे तो इस स्कीम का अल्लाह ही मालिक रहे या जाये
07-04-2018 अस्सालमुअलैकुम साथियों जिनका यू डाइस पहले से जारी है और जिनको बेसिक शिक्षा परिषद् की यू डाइस की सांख्यिकी बुकलेट मिली है उनसे गुजारिश है की हर हल में 10 अप्रैल 2018 तक भर कर जमा कर दें जो नहीं जमा करेंगे उनका यू डाइस अपडेट नहीं होगा और उनका मानदेय रुक जायेगा बुकलेट जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2018 है
31-03-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज शाम तक राज्यांश निदेशालय आने की उम्मीद है अब वो जिलों तक जा पायेगा या नहीं टीचर को जिलों पर बंट पायेगा या नहीं इसमें कुछ संदेह है आईमास हर संभव कोशिश में लगा है
30-03-2018 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सभी को अवगत करना है की आइमास के वरिष्ठ नेता आबिद खान की सदारत में एक प्रतिनिधिमंडल ने मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के सचिव व अंडर सेक्रेटरी से मुलाकात की जिसमे उन्होंने बताया की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सभी योजनाओं को एक में जोड़ा जा रहा है और सबको जोड़कर बड़ी स्कीम बनायीं जाएगी इसको नया नाम दिया जायेगा और सबका एक ही बजट होगा और इसी वजह से बजट पर होल्ड लगाया गया है आईमास की कोशिश है की हमारी स्कीम भी इससे जुड़े अब जब एक ही बहुत बड़े बजट में से सबको मानदेय वगैरह देना रहेगा तो बजट की कमी की समस्या कम हो सकती है और काम तेज़ होगा इसी वजह से मार्च में कोई भी केन्द्रांश जारी नहीं हो सका है अब केन्द्रांश आखिर मई या जून में जारी होगा आप हवाई नेताओं के चक्कर में न पड़ें और उनके पीछे अपना समय व धन बर्बाद न करें वो सब के सब ऑफिस वालों से मिलकर अपनी जेब भरने में लगे है और साथ साथ इलेक्शन लड़ने के लिए मदरसा टीचर्स की भीड़ के इस्तेमाल में लगे है और मदरसा टीचरों को रोज एक से बढ़कर एक हसीन सपने दिखाते रहते हैं व्हाट्स अप्प और सोशल मीडिया ने मदरसा टीचर की लड़ाई को जीरो कर दिया है अब सारी लड़ाई सोशल मीडिया पर होती है जमीन पर कुछ भी नहीं ऐसे लुटेरों से बचें बाकी आप सब खुद समझदार हैं
13-03-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज उत्तर प्रदेश के 5757 मदरसों के 16418 टीचर्स का यू डाइस कोड वेरीफाई होकर दो साल की डिमांड के साथ निदेशालय से शासन भेजा गया है कल परसों में शासन से भारत सरकार भेजा जायेगा यू डाइस जाने के बाद ही केन्द्रांश मानदेय जारी होने पर काम होगा
12-03-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सब केन्द्रांश के लिए बेक़रार होंगे करीब 6000 मदरसों का यू डाइस भारत सरकार भेजा गया था भारत सरकार ने ये कहकर वापस कर दिया था की निवपा से वेरीफाई नहीं हो रहा आईमास ने जिलों के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को लेटर भेजवाया था जिसमे वेरीफिकेशन लगभग आ चूका है अब आईमास दो तीन दिन में वेरीफाइड लिस्ट भारत सरकार भेजवा देगा इंसा अल्लाह इस महीने के लास्ट तक केन्द्रांश मानदेय आ जायेगा और अगर जिले पर इस महीने न आ पाया तो अगले महीने जिले पर भेजा जायेगा आईमास टीम यू डाइस दिल्ली पहुँचते ही दिल्ली जायेगा और मानदेय जारी करiने की पूरी कोशिश करेगा 456 का मानदेय जल्द ही जिलों पर पहुंचेगा 456 वाले परेशान न हों
District Mahrajganj me IMASS ki meeting
15-02-2018 अस्सलामुअलैकुम आप सभी साथियों को अवगत करना है की आईमास के अध्यछ एजाज़ अहमद को डाइरेक्टर जनाब S.N Pandey जी ने सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया एजाज़ अहमद ने लम्बे समय से उलझे यू डाइस के मामले को हल कराने के लिए डाइरेक्टर साहब को दिल्ली चलने के लिए मना लिया है डाइरेक्टर साहब या जोइंट डाइरेक्टर साहब में से एक साहब अगले हफ्ते में दिल्ली चलेंगे इंसा अल्लाह यू डाइस यूटिलाइजेशन का मामला हल कराकर 2016-17 का मानदेय मार्च में जारी करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है अब तक 1887 व 1799 मदरसों का यू डाइस दिल्ली पहुंचा है तीसरी शासन में भेजी गयी है फोटो वाले नेता जो बाथरूम तक की फोटो व्हाट्स अप्प पर डालते हैं वो फोटो खिचाने में लगे हैं आईमास काम करने में डाइरेक्टर साहब से मिलकर आईमास ने 2017-18 की भी डिमांड भेजवा दी है
14-02-2018 अस्सलामुअलैकुम मदरसा शिक्षकों को बदनाम करने वाले वसीम रिजवी को आईमास ने भेजा दूसरा लीगल नोटिस आप सभी से सहयोग की उम्मीद
11-02-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास की टीम ने नयी दिल्ली जाकर माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय जनाब प्रकाश जावेडकर जी से और मानव संसाधन विकाश मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप अंडर सेक्रेटरी और सभी स्कीम से जुड़े अधिकारीयों से मुलाक़ात की और बाद में राज्य सभा जाकर कई सांसदों से भी मुलाक़ात की और असादुद्दीन ओवैसी जी से भी सलाम दुआ की गयी माननीय मंत्री जी ने पूरा मानदेय देने का आश्वासन दिया मगर सचिव ने बताया की अभी तक सिर्फ 1887 ही मदरसों के udise आये हैं जिसमे से सिर्फ 910 का ही वेरीफिकेशन हो पाया है जिन 910 का वेरीफिकेशन हुआ है उसमे से कई का यूटिलाइजेशन पेंडिंग है और फाइनेंस का उसपर ओबजक्शन है इस तरह मंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी मानदेय पूरी तरह से लटका है आईमास ने उत्तर प्रदेश शाशन व निदेशालय में बात की है और ऐसी को लेकर एक टीम लखनऊ जा रही है इस मामले का हल निकालने अगर इस फरवरी में इसका हल नहीं निकला तो केन्द्रांश मानदेय की फूटी कौड़ी भी मार्च तक नहीं मिल पायेगी सच बहुत कड़वा होता है मगर झूंठ से अच्छा होता है इसलिए आप सब को सही बात बता दी है तमाम लोग आपको सपने दिखा रहे होंगे आप को चढ़ा रहे होंगे मगर आईमास हमेशा सच के लिए लड़ा है आप से अपील है की आईमास की आर्थिक मदद करें ताकि आप सबका काम हल कराया जा सके और लड़ाई लड़ने में ब्यवधान न आये बाकि आप लोग खुद समझदार हैं फैसला आप को लेना है की आप सच की लड़ाई लड़ने वालों की मदद करते है या सपनो में खोये रहते हैं
A/C Holder Islamic Madarsa Aadhunikikaran Shikshak Association
A/C No -- 50050790755
IFSC --- ALLA0210424
Allahabad Bank Branch Risia
18-01-2018 अस्सलामुअलैकुम 672 लॉट का 06 माह का केन्द्रांश मानदेय जिलों को पहुंचा और 1506 का Insha अल्लाह कल पहुंचेगा मानदेय
18-01-2018 अस्सलामुअलैकुम मदरसों में आतंक की शिक्षा और मदरसों के तलबा को आतंक के रास्ते पर जाने का झूंठा बयान देकर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन सैयद वसीम रिज़वी ने न केवल मदरसा की तालीम को पूरी तरह ध्वस्त करने मदरसे के टीचरों की दो वक्त की रोटी छीनने मदरसा छात्रों का मनोबल गिराने और मदरसा बोर्ड की विस्वशनीयता गिराने की साजिश रची है बल्कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिले से लेकर निदेशालय शासन तक के व मदरसा बोर्ड के अधिकारीयों कर्मचारियों जो मदरसों को मान्यता देते हैं और आधुनिक शिक्षा देखते हैं को भी अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनाया है जिससे न केवल पूरे विभाग का अपमान हुवा है बल्कि 25550 मदरसा आधुनिकीकरण टीचर का घोर अपमान हुवा है इसलिए भारतीय दंड संहिता की धIरा पांच सौ मIन हानि के अंतर्गत आईमास ने सभी 25550 टीचर को दो लाख रूपये हर टीचर को डैमेज के लिए देने का वकील के जरिये सैयद वसीम रिज़वी को कानूनी नोटिस भेजा है और कड़ी कारवाही की मांग की है आप सब भी अपने जिले में डी एम् को ज्ञापन देकर कड़ी कारवाही की मांग करें
Times of India Lucknow Today Click here to see
04-01-2018 अस्सलामुअलैकुम साथियों डाटा लॉक दो बार में होता है पहले DMWO मदरसा पोर्टल डाटा लॉक करता है फिर DMWO के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक होता है मगर प्रदेश के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिर्फ लॉक कर रहे हैं मगर डिजिटल लॉक न करके मदरसे वालों के शोषण में लगे हैं पूरे प्रदेश में डिजिटल लॉक बहुत कम मदरसों का हुवा है जब तक डिजिटल लॉक नहीं होता आप को एक फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी इसके खिलाफ कमर कसिये जिलों में आंदोलन का बिगुल फूंकिए
31/12/2017 जिन जिलों में लोग जो अपने आप को मदरसा टीचर का नेता होने का दावा करते मगर राज्यांश भुगतान न होने और डाटा लॉक होने पर भी जिले पर एक भी धरना ज्ञापन नहीं दिए हैं वास्तव में वहां सिर्फ लूट का बाजार गर्म हैं वसूली जारी है वो लुटेरे अपने जिले में धरना नहीं करेंगे क्योंकि वहां दलाली करते हैं धरना लखनऊ में करेंगे ताकि उसकी आड़ में अपनी असफलताओं पर पर्दा डाल सकें अपनी काली करतूतों को छुपा सकें और मदरसा टीचर्स को दुबारा जाँच में फंसा सकें जब जिलों से डाटा लॉक ही नहीं हुवा और भारत सर्कार को डिमांड हुयी ही नहीं तो फिर 2016-17 का मानदेय कैसे आएगा आप को बता दें मानदेय सिर्फ 1887 मदरसों का ही 2016-17 का आएगा जिनका डाटा लॉक हुवा है और 273 का पुराना आप को बता दें लॉट जो एक कराई गयी थीं दुबारा टूट रही हैं अब टुकड़ो में डिमांड हो रही है ऐसा सिर्फ डाटा लॉक न होने की वजह से हो रहा है अपने जिलों पर लग कर डाटा लॉक करवाओ लखनऊ से इस टाइम कुछ नहीं होगा हाँ वहां जाकर एक आध जाँच को और दावत दी जा सकती है माफ़ करना sabd कटु हैं मगर सत्यता यही है
31/12/2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार के माननिये मिनिस्टर माइनॉरिटी अफेयर्स को मिलकर जो ज्ञापन दिया था उसपर कारवाही करते हुए उन्होंने मदरसा टीचर्स का मानदेय जारी करने का निर्देश दिया है
IMASS Unit Muradabad ka kadakti thand me pardarshan AZIM bhai wa unke sathiyon ki himmat ko salam
IMASS Unit Rampur ka kadakti thand me pardarshan Sattar bhai wa unke sathiyon ki himmat ko salam
*अस्सलामु अलैकुम*
*आज दिनांक*
*29/ 12/ 2017 को imaas का एक प्रतिनिधि मंडल, इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया ,के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एजाज अहमद साहब , एव,*
*सिकंदर बाबा,प्रदेश मीडिया प्रभारी imaas ,,अलीम खान ब्लॉक अध्यक्ष ,,अन्य साथियो के साथ ,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण ,, ( जनाब एस,एन पांडेय साहब ) एवं संयुक्त निदेशक ( जनाब ,आर पी सिंह, साहब )से मिला ,इस मौके पर ( एस एन पांडेय जी ) को प्रभारी निदेशक बनने पर imaas मुखिया द्वारा फूलो का गुलदस्ता देकर बधाई दी गई,,*और सभी लाटो के *8554* मदरसो के युडाइस कोर्ड तीसरी बार भारत सरकार भेजने ,तथा सभी लाटो का बकाया मानदेय दिलाने और *273 लॉट का 15 / 16 का बकाया मानदेय दिलाने की मांग की* उन्होंने बताया कि अभी *पूरे प्रदेश से सिर्फ 1887 मदरसो का डाटा जिले के अधिकारियों द्वारा लॉक किया गया है* ,जिस के युडाइस की लिस्ट *भारत सरकार को भेजा जा रहा है* ,और दूसरी *लिस्ट 5 जनवरी से 8 जनवरी 2018 के बीच उन्ही मदरसो की भेजी जाएगी* ,जिनका डाटा *अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 4 जनवरी 2018 तक पोर्टल पर लॉक कर दिया जायेगा* । जिन मदरसो का *डाटा 5 जनवरी 2018 से पहले लॉक नही होता है ,तो उनका युडाइस कोर्ड समय से न पहुँचने पर उनके 16 / 17 का मानदेय मार्च 2018 तक जारी नही हो पाएगा* ,और उन्हें कई महीनों तक मानदेय का इम्तिजार करना पड़ सकता है,इस लिए सभी शिक्षक साथियो से अनुरोध है ,की *प्रत्येक दशा में 4 जनवरी 2018 तक अपने जिले के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महोदय से अपने मदरसे का पोर्टल लॉक अवश्य करा लें* ,अन्यथा की स्थिति में उनका वेतन बहुत विलंभ से आने पर तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
*जिन 1857 मदरसो का युडाइस कोर्ड भेजा गया है,उनका और 273 लाट का मानदेय जारी कराने के लिए imaas का प्रतिनिधि मंडल अगले हफ्ते दिल्ली जायगा*, इस लिए *आप सभी किसी के बहकावे में न आये और उनकी लच्छेदार झूठी बातों में न फसे की कहीं ऐसा न हो की बाद मेंआप सभी को बाद में पछताना पड़े*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
AJAZ Ahmad with new Directer SN Pandey ji
AJAZ Ahmad with Joint Directer R.P Singh ji
AJAZ Ahmad with DMWO Lucknow
Gonda jile ke jujharoon sathiyon ne aandolan wa sangharsh karke DMWO se charge Hatwaya Gonda sathiyon ke himmat ke liye badhayi
IMASS Balrampur ki Jaddo Jehad Rang Layi Sabhi teachers ko mila Mandey DMWO hataye gaye Balrampur ke sathiyon ke jajbe ko salam
IMASS balrampur unit ka aandolan jari kamyabi ke karib madarsa shikshak
12-12-2017 अज़ीज़ साथियों प्रदेश के सारे लुटेरे ऑफिस के एजेंट जो अपने आप को टीचर का नेता कहते हैं और तरह तरह के संघ के पदाधिकारी होने का दावा करते हैं जब से मदरसों की तिर स्तरीय जाँच चल रही है तब से वो खूब कमाई में लगे हैं और सब के सब छिप छिप कर टीचर्स को लुटवा रहे हैं सिर्फ आईमास अकेला मैदान में है और आईमास के कई जिलों में मानदेय भुगतान भी शुरू हो चूका है सिर्फ उन्ही जिलों में सबसे ज्यादा बिलम्ब है जहाँ ऑफिस के एजेंट लूट खसोट का बाजार गर्म किये हुए है प्रदेश के तमाम ऑफिस के एजेंटो के संघ बरसाती मेढक की तरह हैं कमाई होगी तो निकलेंगे लड़ना होगा तो दुबक जायेंगे टीचरों को जाँच में फंसवाना होगा तो निकलेंगे वेतन दिलाना होगा तो दुबक जायेंगे और ऑफिस वालों से मिलकर खूब कमाई करेंगे मगर अफ़सोस की बात ये है की मासूम टीचर इन लुटेरों के झांसे में फंस जाते हैं आप सब जागो अपने मित्र व दुश्मन को पहचानो अपनी गाढ़ी कमाई लुटेरों के हवाले न करो बल्कि डट के लड़ो वेतन न देना किस चिड़िया का नाम है आईमास के पदाधिकारियों का साथ दें अपना सुनहरा कल बनाएं
11-12-2017 सिसवा जिला महराजगंज में आईमास के पदाधिकारियों के साथ मदरसा टीचर
11-12-2017 बरैली में आईमस की महिला प्रकोष्ट प्रदेश अध्यछ चमन जी और जिलाध्यछ शकील भाई की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया
बलरामपुर में आईमास के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश सचिव सलीम भाई व रफीउल्लाह भाई की सदारत में ज्ञापन दिया गया
तुलसीपुर बलरामपुर में आईमास की मीटिंग
पचपेड़वा बलरामपुर में आईमास की मीटिंग
11-12-2017 जिला बहराइच के 66 मदरसों का राज्यांश भुगतान हो चूका है बाकी जिन मदरसों के राज्यांश का भुगतान नहीं हुआ है उनके राज्यांश के भुगतान को लेकर बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी महोदय से एजाज़ अहमद की अगुवाई में मुलाक़ात किया गया
11-12-2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास रामपुर के निहायत ईमानदार मेहनती जिलाध्यछ सत्तार भाई ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की समस्याओं को लेकर भारत सरकार में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री माननीय मुख़्तार अब्बास नक़वी जी से मुलाकात की और तत्काल केंद्र सरकार पर पेंडिंग मानदेय भुगतान की मांग की
14-11-2017 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास निरंतर आप के लिए प्रयासरत है जब से मदरसा टीचर्स पर मुसीबत आयी है सारे बरसाती मेढक अंडर ग्राउंड हो गए क्या आप को नहीं लगता की सिर्फ आईमास ही आप का सच्चा साथी है जो एक पल भी नहीं रुकता आप लोगों की ही सोच दिल में रखता है और निरंतर आप की मुसीबतों को हल कराने में एक सच्चे दोस्त की तरह लड़ता है आप ही देख लीजिये की एक ही दिन 13-11-2017 मे आईमास के जांबाज साथी कितने लोगों से मिले हैं सुबह 11 बजे जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन दिया दिन में एक बजे सहकारिता मंत्री जनाब मुकुट बिहारी वर्मा जी को ज्ञापन दिया और रात में रेस्पेक्टेड जॉइंट डायेक्टर जनाब आर पी सिंह साहब के फॅमिली फंक्शन में शामिल होकर पूरे अल्पसंख्यक विभाग से आप की बात उठायी आप को बताते चलें की इस मौके पर न केवल राज्यांश के भुगतान को तत्काल दिलाने पर बात हुयी बल्कि मऊ व बलरामपुर के भी मैटर पर चर्चा की गयी जिसको जल्द हल करने की दिशा में बात हुयी सभी समस्याओं को हल करने के सम्बन्ध में अगले हफ्ते सभी अधिकारियों से फाइनल मुलाकात होनी है उन्होंने बुलाया है दुआ करिये की आप सब के लिए जो संघर्ष आईमास ने शुरू किया है वो पूरा हो साथियों नए सत्र का मानदेय जारी करने के लिए दिल्ली जाने के लिए आईमास की टीम तैयार है आप लोंगो से गुजारिश है की आप सब आईमास की कुछ आर्थिक मदद यानि चंदा भी कर दें जिससे बिना रुके दिल्ली लखनऊ के प्रोग्राम में जाने में कोई भी समस्या न हो दिल्ली दिल्ली जाने के जो मुद्दे हैं उनमे सभी लाटोंका 2016-17, 2017-18 का मानदेय रिलीज़ करने और 273 का पूरा बकाया मानदेय रिलीज करने मांग शामिल है
पूरे अल्पसंखयक कल्याण विभाग के सबसे प्रभावशाली और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में एजाज़ अहमद के आदर्श अधिकारियों के साथ
जिला बहराइच के तेज तर्रार अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बलरामपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ एजाज़ अहमद
उत्तर प्रदेश के माननीय सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देते आईमास के कार्यकर्त्ता
जिलाधिकारी बहराइच को ज्ञापन देते एजाज़ अहमद
अस्सलामुअलैकुम साथियो आईमास की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यछ चमन कमल ने मदरसा टीचर्स की समस्याओं के बड़े लेवल पर पहुँचाने के लिए जो मेहनत की है वो सराहनीये है उनके प्रयासों का ही फल है की न्यूज़ 18 इंडिया ने इसपर बड़ी रिपोर्ट पेश की है जो बहुत बड़ा कदम है आगे भी इसपर बड़ी रिपोर्ट प्रसारित होने की उम्मीद है
Click below link to see full vedio
click here to see news 18 india vedio
आईमास बहराइच जिला महासचिव तौसीफ अहमद ने उत्तर प्रदेश सर्कार के कैबिनेट मंत्री माननीय मुकुट बिहारी वर्मा जी को ज्ञापन दिया
अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास ने आपकी लड़ाई अब भारत के बड़े मंचों पर पहुंचा दिया है अब सही मायने में आप की लड़ाई शुरू हुयी है इंशाअल्लाह न केवल आपकी समस्या हल होगी बल्कि आपका पूरा मानदेय भी जल्द मिलेगा
28/10/2017 अस्सलामुअलैकुम मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों पर छाये गंभीर संकट के निवारण के लिए और अस्सी फीसदी मदरसों को मानक विहीन बताकर फंसIने की बड़ी साजिस के खिलाफ हक़ की लड़ाई की शुरूआत के लिए 30 अक्टूबर 2017 को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक लखनऊ जायेंगे और सम्बंधित अधिकारीयों से भी विचार विमर्श कर समस्या हल कराएँगे इसलिए आप सभी साथी लखनऊ 30 अक्टूबर 2017 को जरूर चलें
अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास की मेहनत रंग लायी और डूबी हुयी लोट 456 का छह माह का मानदेय दिल्ली से जारी हो गया और लखनऊ आ गया
Click here to see 456 lot budget copy
Gyapan press release 25 oct 17

press news | |
File Size: | 1371 kb |
File Type: | jpg |

gyapan | |
File Size: | 1517 kb |
File Type: | jpg |
जिले के ज्ञापन का नमूना
12/10/2017 अस्सलामुअलैकुम आईमास के मरकजी सदर एजाज़ अहमद ने स्कीम को जिन्दा रखने के लिए अपनी जद्दो जहद तेज कर दी है पिछले तीन दिनों में मूल्यांकन टीम के साथ रहकर तमाम मीटिंग्स में शिरकत की और शिक्षक हित में हर संभव प्रयास किये जिसमे प्रदेश अध्यछ नवाब हुसैन व प्रदेश मीडिया प्रभारी सिकंदर बाबा भी साथ रहे चूंकि ये काम बहुत ही कॉन्फिडेंशल है इसलिए आप के हित में आप सब में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया जा सकता आप सभी साथियों से गुजारिश है की आधुनिकीकरण टीचर्स से सम्बंधित किसी भी बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी समस्या पर अपने विचारों और टीचरों की मांग जो आप सोचते हों की टीचर के लिए या तलबा के लिए बेहतर है शाम पांच बजे तक ईमेल नंबर [email protected] पर ईमेल कर दें या फ़ोन नंबर 9919635242 पर फ़ोन करके बता दें व्हाट्स अप्प पर बिलकुल न भेजें
04/10/2017 IMASS Jila Unit Balrampur ke mujahid sathiyon ne diya jile par DM ko gyapan
03/10/2017 अस्सलामुअलैकुम आईमIस की दिल्ली की मेहनत रंग लायी दो लाटों की बजट कॉपी मिली एक की अभी बाकि है यू डाइस कोड लखनऊ से दिल्ली पहुंचा भारत सर्कार ने माँगा हर मदरसे की अलग डिमांड आईमास भेजवाने के लिए प्रयासरत
Click here to see budget copy of 672
click here to see budget copy of 1506
02/10/2017 अस्सलामुअलैकुम साथियों जिलों पर चल रही त्रिस्तरीय जाँच और पोर्टल रजिस्ट्रेशन और पोर्टल डाटा जमा करने में प्रदेश के सभी साथी अभी व्यस्त हैं इसलिए लखनऊ में धरना अब 09 अक्टूबर की जगह 25 अक्टूबर 2017 को किया जायेगा सभी पदाधिकारी तैयारी बना लें
20/09/2017 अस्सलामुअलैकुम साथियों मौजूदा सर्कार के कद्दावर नेता माननीय ओम प्रकाश राजभर जी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी से कहकर राज्यांश जिलों को जारी करवा दिया है निदेशालय से जो राज्यांश जिलों को भेजा गया है उसको आप अपने जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मिलकर टीचरों के खाते में वितरित करा दीजिये ताकि टीचरों को तंगहाली से राहत मिल सके आईमास
17/09/2017 अस्सलामुअलैकुम मदरसा पोर्टल की डेट बढ़ने को लेटर शाशन को गया है इंतिजार है आदेश आने का इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रार से वार्ता की गयी है
16-09-2017 अस्सलामुअलैकुम बलिया आईमास के जुझारू साथियों ने बलिया के जिलाध्यछ जनाब तारिक भाई के नेतृत्व में मौजूदा सर्कार के कद्दावर नेता माननीय ओम प्रकाश राजभर जी से मिलकर आधुनिकीकरण टीचर्स की समस्याएं बतायीं और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा उन्होंने एक सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री जी से कहकर समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया है
13.09-2017 आईमास अस्सलामुअलैकुम डी एल ऐड करने सम्बन्धी समस्त जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें और निओस के वेबसाइट पर जाकर जानकारी पढ़ें अंतिम तिथि बढ़ गयी है जो अब 30 सितम्बर 2017 है किसी के झांसे में न आएं अपने मोबाइल से dled.nios.ac.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं इसकी फीस 4500 और लर्निंग मटेरियल के लिए 1500 कुल 6000 का खर्च है ये कोर्स अभी अनिवार्य नहीं है इस सिलसिले में सिर्फ अख़बारों में निकला है कोई भी शाशनादेश जारी नहीं हुआ है इसलिए जो भी शिक्षक करना चाहे करें कोई हर्ज नहीं शिक्षा अच्छी चीज है आप अपनी स्वेच्छा से जो चाहे करें मगर अपनी आर्थिक छमता में रहकर इसी हिंदी लेख पर क्लिक करें या लिंक पर जाएं
website - http://dled.nios.ac.in/
06-09-2017 अस्सलामुअलैकुम साथियों दिल्ली के जंतर मंतर पर हमारे मुजाहिद साथियों ने बड़ी तादाद में पहुँच कर आप सब की समस्या सरकार तक पहुंचाई और एक बहुत सफल धरना किया करीब २० टी वी चैनल ने और पंद्रह अख़बारों ने कवरेज किया साथ में मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारीयों से एक घंटे विचार विमर्श हुआ जो निम्न है
1- तत्काल 03 लाटों का 2015-16 का मानदेय उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेज दिया गया है बजट कॉपी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर जल्द ऑनलाइन हो जाएगी जिन तीन लाटों का मानदेय अप्प्रूव हुवा है वो 1506, 672 व 456 हैं
2- लाट 273 के मानदेय की फाइल को वित्त भेजवाया गया है
3- उत्तर प्रदेश शासन ने मदरसा टीचर्स को बेवक़ूफ़ बनाया थI सिर्फ यू डाइस डिस्पैच किया था भेजा नहीं इसलिए यू डाइस दिल्ली नहीं पहुंचा इसलिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से चर्चा के दौरान फ़ोन से डाइरेक्टर व जॉइंट डाइरेक्टर से एजाज़ अहमद ने बात कराई उन्होंने तत्काल शाशन से कागज मंगवाकर दिल्ली ले जाने की बात कही है
4- आईमास अब उत्तर प्रदेश शासन से यू डाइस की समस्या के लिए समाधान के लिए दो चार दिन में लखनऊ में मिलेगा
5- जिलों से जाँच वेरिफिकेशन व मदरसा पोर्टल पर डाटा ऑनलाइन करने के बाद 09 अक्तूबर को लखनऊ में धरना करने पर सहमति बनी है
6- इस मौके पर अमरोहा जिले के नौसाद भाई को जिलाध्यछ के साथ साथ प्रदेश समिति में जगह देने सिकंदर बाबा को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाने और लखीम पुर के एक साथी को प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बनाने पर सहमति बनी है
Click Links to see news below
https://youtu.be/VQTsO5xaeRQ
https://youtu.be/HdEBtB1gvnU
https://youtu.be/FSp1tEFnDwYahm
Click here to see Inquilab New Delhi Jantar Mantar dharna news
साथियों आज ईद उल अज़हा मनाने के बाद आप सब दिल्ली के लिए कमर कस लें धरने का परमीशन हो चुका है सभी साथियों को 06 सितम्बर 2017 को अपना कीमती वक्त निकलकर दिल्ली पहुंचना है ताकि केन्द्रांश तत्काल जारी कराया जा सके आगे नवम्बर में केंद्रीय ग्रांट इन ऐड समिति की मीटिंग है अगर सत्र 2016-17 का केन्द्रांश इससे पहले जारी नहीं हुआ तो फिर समायोजित होकर निल हो जायेगा इसलिए सभी साथी जरूर 06 सितम्बर 2017 को सुबह नौ बजे दिल्ली के जंतर मंतर के आईमास् के विशाल धरने में पहुंचें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच के साथ मीटिंग में आईमास प्रेजिडेंट एजाज़ अहमद
बहराइच के लिए मास्टर डाटा फॉर्म व जाँच प्रोफोर्मा

format_new_janch_aakhya.docx | |
File Size: | 19 kb |
File Type: | docx |