नवीनतम 2020 की खबर के लिए यहाँ क्लिक करें
18-12-2019 बहराइच में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में शामिल होकर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स ने अपने अधिकार की मांग की और जिले से तुरंत सूचना निदेशालय भेजवाने की मांग की
आईमास महराजगंज यूनिट ने पकड़वाई मदरसों को लूटने वाली फर्जी सी बी आई
13-12-2019 अज़ीज़ साथियों आप को बता दें की आईमास् ने जो आप को बताया था की शासन के वेरिफिकेशन लेटर पर एक इजी प्रोफोर्मा बनवा दिया है वो प्रोफोर्मा जिलों को जारी हो गया है आप सभी युद्ध स्तर पर लगकर प्रोफोर्मा जमा कराएं और निदेशालय भिजवाएं किसी भ्रम में न रहे ये काम जरूरी है लग कर करवाएं आईमास हर पल आप के लिए काम करता है इंशाअल्लाह करता रहेगा
09-12-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज पूरा दिन लखनऊ में चार सदस्यों पर मुशतमिल आईमास टीम भाग दौड़ में लगी रही सभी जिम्मेदार अधिकारीयों से मिली जिसमे कई काम हुए हैं
1- कैबिनेट में जो चालीस 60 पास हुवा था उसका शासनादेश निदेशालय आया उसमे कुछ कमी थी उसके लिए शासन को दुबारा लिखा गया
2- जो शासन से मदरसों और टीचर के सत्यापन का लेटर आया है वो मिल गया है और उसपर सभी जिम्मेदार अधिकारीयों से व्यापक चर्चा हुयी है
3- एक सूचना का लेटर भी बनवा दिया है बहुत हल्का जिससे किसी को परेशानी न हो
4- सत्यापन से पहले केन्द्रांश जारी कराने की कश्मकश पूरी ताकत से जारी
दुआओं की दरख्वास्त की अल्लाह कामयाबी दे
चालीस का शासनादेश पूरी कॉपी आईमास पदाधिकारी के पास देखें
मदरसों के सत्यापन का लेटर पूरी कॉपी आईमास पदाधिकारी के पास देखें
आसान फॉर्मेट सत्यापन से सम्बंधित पूरी कॉपी आईमास पदाधिकारी के पास देखें
07-12-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों मदरसा टीचर्स के दिखावटी धरने के इनाम के तौर पर उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर से मदरसों का सत्यापन कराने का निर्देश दे दिया है और सत्यापन की जाँच आख्या मांगी है इसलिए आप सभी एक बार फिरसे मदरसों के सत्यापन के लिए तैयार रहे एक कहावत है की आ बैल मुझे मार साथियों मदरसा टीचर्स की गुटबाजी और एक दुसरे को नीचा दिखाने की सोच ने उनकी कमर पूरी तरह तोड़ कर रख दी है एक कहावत है नीम हकीम खतरे जान जो की पूरी तरह चरितार्थ हो रही है आईमास टीम भरसक प्रयास करेगी की ऐसा न हो मगर शासन से निर्देश आ चूका है इसे कैसे रोका जाये ये चीज सोचने का विषय है और इससे निबटने की रड़नीति बनानी पड़ेगी आप सब को अवगत करना है की इंसा अल्लाह मंडे ट्यूसडे तक मदरसा टीचर्स के बकाया मानदेय व वेतन बढ़ने की एक बार फिर आवाज संसद में उठेगी आप सभी साथियों से दुआओं की दरख्वास्त
अस्सलामुअलैकुम माननीय सांसद से संसद में मामला उठवाने के लिए नमूना
05-12-2019 आईमास यूनिट बलिया के जिलाध्यछ तारिक भाई और उनकी बहादुर शिक्षक हितैसी टीम ने बलिया में धरना करके जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
05-12-2019 अज़ीज़ साथियों आप को अवगत करना है की दिल्ली से जो मानदेय 11 नवम्बर 2019 को आया है उसको शासन वित्त से निदेशालय मंगाने की डिमांड शासन भेजी गयी थी और शासन से राज्यांश जारी करने के लिए भी शासन को डिमांड भेजी गयी है उम्मीद है की इसी दिसम्बर में राज्यांश केन्द्रांश दोनों जिलों को जारी हो जायेंगे इस सिलसिले में आईमास् का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ में आला अधिकारीयों से मिलेगा आप को बता दें की प्रदेश सर्कार ने हमारा कोई भी काम नहीं लटकाया है बल्कि आशा से अधिक काम किया है मगर केंद्र सर्कार में केन्द्रांश मानदेय स्कीम का बजट कम होने की वजह से पूरा बकाया जारी नहीं हो पा रहा है आप को बता दें की स्कीम का बजट अगर बढ़वाना है तो इसके लिए जिस तरह पूर्व में चार पांच बार संसद में माननीय सांसदों द्वारा आवाज उठाया गया है उसी तरह आप सभी अपने जिलों के सांसद व केंद्र सर्कार के मंत्री से मिलकर माननीय प्रधान मंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखवाएं और संसद में उठवाने और मानव संसाधन विकास मंत्री से सिफारिश कराने की बराबर कोशिश करें आप को बता दें की अभी एक ताजा नमूना है की फीस बढ़ने के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के छात्र आंदोलन कर ही रहे थे उसी बीच सर्कार ने दिल्ली विश्विद्यालय के पांच हजार संविदा शिक्षकों को निकाल दिया हमारे पास अभी दिल्ली विश्विद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय से ज्यादा ताकत नहीं है दूसरी तरफ ये स्कीम मार्च 2020 में ख़त्म हो रही है जिसको आगे बढ़ाने और मूल्यांकन के लिए प्लानिंग कमीशन नीति आयोग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पत्र भेजा गया है जब तक इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाया जाता तबतक कोई भी गलत कदम ठीक नहीं रहेगा और नुकसानदायक हो सकता है इसलिए कोई भी काम बिना सभी दानिश्वरों के मश्विरे और राय के करने से सायद ठीक नहीं रहेगा बाकि आप लोग खुद समझदार हो काफी दिनों से व्हाट्स अप्प के लेखक हर मर्ज की दवा झंडू बाम हर जगह भेज रहे हैं मगर वो झंडू बाम काम करने के बजाये कैंसर बना रहा है अल्लाह हमारी रहनुमाई करे दुआओं की दरख्वास्त
माननिये सांसद संगीता आजाद जी ने उठाया मदरसा टीचर्स की आवाज उनका बहुत बहुत शुक्रिया
CLICK HERE TO SEE
23-11-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जो पैसा मदरसा टीचर्स के मानदेय का दिल्ली भारत सर्कार से उत्तर प्रदेश शासन को 11 नवम्बर 2019 को आया है उसको शासन से निदेशालय भेजवाने की डिमांड निदेशालय से शासन को करा दी गयी है और साथ में इस साल 10 की जगह 12 माह का पूरा राज्यांश मिलेगा जिसके लिए 2000 व 3000 वाले बकाया सात माह के राज्यांश की डिमांड निदेशालय से शासन को कराई जा चुकी है इस सत्र में इंसा अल्लाह 12 महीने का पूरा राज्यांश मिलेगा और इस महीने के लास्ट या दिसम्बर में राज्यांश व केन्द्रांश दोनों आपके जिलों पर भेजवाकर आप के खातों में इंसा अल्लाह भेजवाया जायेगा जिस तरह संसद में आप की बात उठ माननिये सांसदों द्वारा उठायी जा रही है आप सब अपने अपने सांसदों से लगकर बात उठवायें और प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखवाएं ताकि बजट बढ़वाया जा सके दुआओं की दरख्वास्त
CLICK here to SEE ETV news
CLICK here to see News
TV NEWS
18/11/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जैसा की आईमास् की टीम पूर्व में दिल्ली गयी थी और फाइनेंस में मानदेय रिलीज़ की फाइल भेजवाकर आयी थी और ये बात साफ तौर पर आप सब को बताई थी की पहली क़िस्त बिना किसी चालीस साठ या यूटिलाइजेशन रिपोर्ट के जारी हो जाएगी अल्लाह का करम है की 7442 मदरसों के टीचरों का साठ प्रतिशत के हिसाब से पहले छह महीने के बाकि बचे लगभग 145 दिन यानि चार महीने पचीस दिन का केन्द्रांश जारी हुवा है जिसमे परास्नातक को लगभग 34800 और स्नातक को 17400 रूपये मिलेंगे जो की सौ फीसदी के हिसाब से लगभग 96 दिन यानि 3 महीने 6 दिन का होगा आप को बता दें की राज्य सर्कार इसमें चालीस प्रतिशत राज्यांश ऐड नहीं करेगी क्योकि पुराने सत्रों का चालीस प्रतिशत राज्यांश ऐड करने से राज्य सर्कार ने इंकार कर दिया है हाँ अगर नए सत्रों का केन्द्रांश आता है तो उसके लिए राज्य सर्कार ने बजट तैयार कर लिया है और उसमे राज्य सर्कार चालीस प्रतिशत ऐड करेगी आप को दें की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के कारकुन मदरसा टीचर्स को धोखा दिया है क्यों 2017-18 से लगाकर 2018-19 व 2019-20 के लिए धनराशि सितम्बर की मीटिंग में पास नहीं की है इसलिए उनके कसीदे पढ़ने से कुछ नहीं होगा सर्कार सिर्फ ऊँट के मुंह में जीरा ही डाल रही है और जो लोग उस कमिटी में हैं वो पूरी तरह निष्क्रिय हैं या उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है दो लाटों 189 और 84 के बजट की क़िस्त हुवा है अभी दो लाटों 273 और 456 के बजट की छह माह की क़िस्त और जारी होने वाली है दुआओं की दरख्वास्त
Download Below Budget Copies

7442 Madarsa Budget | |
File Size: | 1153 kb |
File Type: | 1 |

84 Madarsa Budget | |
File Size: | 1130 kb |
File Type: | 3 |

189 Madarsa Budget | |
File Size: | 1164 kb |
File Type: | 2 |
16-11-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों तमाम साथियों का मसविरा आ रहा है की दिल्ली का धरना अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर 18 दिसम्बर 2019 को दिल्ली में रक्खा जाये आप सब की क्या राये है 09 दिसम्बर डेट सही है या 18 दिसम्बर 2019
15/11/2019 अस्सलामुअलैकम अजीज साथियों आप सभी कौ अवगत करना है की जो उत्तर प्रदेश कैबिनेट से चालिस साथ पास हुवा है उसके बारे में तमाम भ्रांतियाँ हैं जिसको क्लियर करना जरूरी है बता दें की जैसा पहले दो हजार तीन हजार मिल रहा था वो वैसे ही मिलता रहेगा और भारत सर्कार जब 2018/19 या 2019/20 के केंद्रंश का साठ प्रतिशत अंश जारी करेगी तो राज्य सर्कार भी अपना चालिस प्रतिशत अंश साथ मे देगी मगर पीछे के सत्रों मे राज्य सर्कार राज्य का चालीस प्रतिशत अंशदान नही देगी कोई आशंका हो तो अपने जिले के इमास पदाधिकारी से सम्पर्क कर लें समझ लें दूसरी तरफ दिल्ली से अपना केंद्राँश आने ही वाला है और उमीद है की इसी नवम्बर मे दिल्ली से लखनऊ आ जायेगा चूंकि चालीस साठ भी पास हुवा है इसलिये अभी तुरंत दो सत्रों 2018/19 वा 2019/20 की डिमांड भी लखनऊ से दिल्ली भेजवानी है इसलिये ये सब काम कराकर ही दिल्ली मे धरने से कोई लाभ होगा इसलिये ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है की यदि नवम्बर मे केंद्राँश जारी नही होता और दिल्ली को लखनऊ से दो सत्रों की डिमांड भेजवाने के बाद भी यदि कोई कार्वाही नही होती है तो दिल्ली मे 09 दिसंबर 2019 कौ धरना प्रदर्शन किया जायेगा आप सभी साथी कोई सलाह देना चाहें तो आप का स्वागत है दुअवों की दरख्वास्त
11/11/2019 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम आईमास के निरंतर और जबरदस्त प्रयासों की वजह से राज्य सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को 40% राज्यांश देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है 40 प्रतिशत कौ हरी झण्डी मिलने की जानकारी मदरसा शिक्षकों को आईमास ने अक्टूबर माह में ही दे दिया था कि मदरसा शिक्षकों का 40 प्रतिशत का मामला हल हो चुका है अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि जिस तरह आईमास ने अक्टूबर में बताया था कि 40% का मामला पूरी तरह हल हो गया है अल्लाह ने इज्जत रखी और 40% का मामला पूरी तरह से हल कर दिया कैबिनेट की मंजूरी भी दिला दी अब आईमास केंद्र सरकार में 60% केन्द्रांश जारी कराने के रस्ते खोल्वाने के लिए केंद्र का बजट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार मे पर्यास करेगा और जब तक 60% भाग जारी नहीं होता तब तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पास किया 40 प्रतिशत राज्यांश भी नहीं मिलेगा इसलिए आप सभी पूरी तरह से केंद्र सरकार से उसका 60% केन्द्रांश जारी कराने के लिए बजट बढ़वाने के लिए प्रस्तावित योजना की कोशिश मे लगने की जरूरत है ताकि मदरसा शिक्षकों का बकाया मानदेय का केन्द्रान्स 60% केंद्र सरकार जारी करें और जब 60% केंद्र सरकार जारी कर देगा तभी 40% उत्तर प्रदेश सरकार भी अपना देगी और तभी मदरसा शिक्षकों का बकाया वेतन जारी हो सकता है इंशाल्लाह पूरी उम्मीद है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के मुसीबत के दिन जल्द खत्म होंगे और जल्द ही नई सुबह होगी सभी से दुआओं की दरखास्त
ETV wa ZEE Salam ने चलायी खबर
ETV News ke liye yahan click karein
Zee Salam news Click here
अस्सलामुअलैकुम इन्किलाब उर्दू अखबार ने 12/11/2019 के पहले पेज पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की खबर प्रमुखता से छापी अल्लाह हम सब कौ कामयाब करे
01/11/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज आईमास के वरिष्ठ उपाध्यछ जनाब आबिद भाई 31/10/2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय शास्त्री भवन पहुंचे जहाँ उन्होंने डाइरेक्टर व सेक्रटरी और अनुभाग के अन्य अधिकारीयों कर्मचारियों से मुलाक़ात की और उनसे 16 सितम्बर 2019 की PAB की मीटिंग में पास मानदेय को तत्काल जारी करने की मांग की सचिव ने सेक्शन वालों को बुलाकर तुरंत मानदेय जारी करने की फाइल बनाकर वित्त को भेजने का निर्देश दिया है आज 01/11/2019 को फाइल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वित्त में पहुँच गयी है अगर वित्त ने फाइल लौटाई नहीं यानि आबजक्शन नहीं किया तो उम्मीद है की नवम्बर में केन्द्रांश दिल्ली से उत्तर प्रदेश आ जायेगा और अगर आबजक्शन किया तो दूसरी की मीटिंग हो सकती है मगर उम्मीद रखें दुआ करें अल्लाह हमारे लिए सब अच्छा करे दुआओं की दरख्वास्त आईमास निरंतर आपके लिए प्रयासरत
26-10-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों मिनट आ गए हैं सभी लाटों की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट जल्द जारी कराने की जद्दोजेहद में लगे हुए हैं डिटेल न्यूज़ दो तीन दिन बाद में माजरत चाहेंगे
Click here to see minute of 16-09-2019
22/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास टीम पिछले हफ्ते भी लखनऊ गयी थी और आज भी लखनऊ गयी थी पिछले बार भी कई अधिकारियो से मुलाकात की थी इस बार भी कई अधिकारियो से मुलाकात की है चालीस साठ का मामला हल हो गया है दुआओ की दरख्वास्त
04/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ व वरिष्ठ उपाध्यछ जनाब एजाज़ अहमद व मोहम्मद आबिद खान ने दिल्ली जाकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा की सचिव व अंडर सेक्रेटरी मंत्री जी के पर्सनल सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियो कर्मचारियों से मुलाकात की और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय तुरंत जारी करने व मिनट जारी करने का आग्रह किया सचिव जी ने सेक्शन को तुरंत मिनट जारी करने के लिए कहा जिसे लेकर पूरा दिन प्रयास करने के बाद शाम को तीन बजे हस्ताक्षर होकर मिनट ऊपर के अधिकारीयों के सिग्नेचर को चली गयी है जिसमे 273 व 456 का पिछले सत्रों का और सभी लाटों का 2016-17 की प्रथम क़िस्त का अनुमोदन हुवा है साथ में छत्तीसगढ़ के 64 मदरसे और मध्य प्रदेश के मदरसों का अनुमोदन हुवा है उत्तराखंड का कंडीशनल अनुमोदन हुवा है और बिहार का भी स्टेट का कंडीशनल अनुमोदन हुवा है और सबसे अच्छी बात ये है की इस बार के मिनट में बजट की कमी का साफ जिक्र कराया गया है जिसे वित् को जल्द भेजा जायेगा और दो तीन बार आईमास् उत्तराखंड टीम का माननीय निशंक जी से मुलाकात और अन्य जिलों की टीमों के द्वारा माननीय निशंक जी को पत्र भेजवाने का ये असर हुवा है की माननिये मंत्री जी बजट बढ़ाने को तैयार हो गए हैं मंत्री जी के कथनानुसार जल्द ही कुछ बजट बढ़ जाने की उम्मीद है लेकिन कितना बढ़ पायेगा अभी ये बात कन्फर्म नहीं है दूसरी तरफ इस स्कीम को सर्व शिक्षा अभियान में भेजने के साथ साथ नीति आयोग भेजकर अनुमोदन कराने की बात भी शामिल कराई गयी है क्योंकि मार्च 2020 में स्कीम ख़त्म हो रही है इसलिए उसे बढ़ाने के लिए नीति आयोग की सिफारिश जरूरी है अगर नीति आयोग ने सिफारिश कर दी और अगर ऐसा हो जायेगा यानि स्कीम सर्व शिक्षा अभियान में शामिल हो गयी तो बजट की कमी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी दूसरी तरफ मदरसा टीचर्स के मानदेय केन्द्रांश बढ़ाये जाने का भी जिक्र इसमें शामिल कराया गया है मिनट जारी होने के तीन हफ़्तों के भीतर केन्द्रांश की पहली क़िस्त जारी हो जाएगी वो भी बिना चालीस साठ के अनुमोदन के और जिसके लिए आईमास् ने सचिव जी से बहुत रिक्वेस्ट की है और वो मान गए हैं मगर दूसरी क़िस्त चालीस साठ के अनुमोदन के बाद ही जारी होगी इस तरह ये सफर काफी सफल रहा और उम्मीद है की मुसीबत के दिन धीरे धीरे ख़त्म हो जायेंगे इंसा अल्लाह समस्याएं हल होने लगी हैं और हमें पूरी उम्मीद है की अल्लाह के करम से जल्द ही हमारी तमाम समस्याएं हल हो जाएँगी अल्लाह आईमास् के सभी साथियों को हिम्मत दे जिनकी बराबर मेहनत और हिम्मत से ही हमेशा कामयाबी मिली है और आगे भी मिलेगी इनसे अल्लाह दुआओं की दरख्वास्त
01/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास पीलीभीत यूनिट के जांबाज बहादुर निर्भीक संघर्षशील साथियों ने किया दमदार संघर्ष जिले पर किया दमदार धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन आईमास पीलीभीत टीम को पूरी यूनिट के साथ संघर्ष के लिए शुक्रिया और उनकी हिम्मत को सलाम आप लोग भी जिले पर ज्ञापन देते रहे शांत न बैठें
18-09-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सभी को अवगत करना हैआईमास टीम आज लखनऊ गयी थी जहाँ रजिस्ट्रार और जॉइंट डाइरेक्टर से मुलाक़ात की और भारत सर्कार में पास धनराशि को लखनऊ मंगाने और दो सत्रों 2018-19 व 2019-20 की डिमांड दिल्ली भेजवाने की मांग की और बाद में माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदी जी के पर्सनल सचिव से मुलाकात की और उनसे मंत्री जी के हस्ताक्षर से माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री निसंक जी को बकाया मानदेय पास कराने और जारी कराने के लिए पत्र लिखने और चालीस साथ को कैबिनेट की मंजूरी दिलाने की मांग की इसपर उन्होंने अपने अधीनस्थ से लेटर ड्राफ्ट कराने को कहा अधीनस्थ ने निदेशालय के अधिकारीयों को फ़ोन करके मंत्री जी की तरफ से एक डिटेल लेटर माननीय निशंक जी के नाम से ड्राफ्ट करने को कहा जिसपर निदेशालय जाकर निदेशालय में बैठकर मंत्री जी की तरफ से डिटेल लेटर ड्राफ्ट करा दिया है जो एक सप्ताह में मंत्री जी के हस्ताक्षर होकर दिल्ली माननीय निशंक जी को चला जायेगा आप सभी से दुआओं की दरखवास्त
Zee Salaam news 17/09/2019 Click to see
16/09/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो दो सदस्सीय आईमास टीम दिल्ली गई थी आज हो रही दिल्ली मे पी ए बी की मीटिग अभी अभी खत्म हुई उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 70 करोड़ पास हुआ है पुराने सत्रो के बकाये का इस साल भी बजट अभी बढ़ा नही है वही पुराना 120 करोड़ है जिसमे से 70 करोड़ उत्तर प्रदेश के लिए पास हुआ है दुआओ की दरख्वास्त
12/09/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास के दिल्ली मे किए गये काविशो से 16 सितम्बर 2019 को दिल्ली मे प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक लग गयी है आप सभी से दुआओ की दरख्वास्त कुछ प्रदेशो के लिए बैठक 23 सितम्बर 2019 को है आईमास टीम
आईमास मुरादाबाद यूनिट के जिलाध्यछ फहीम भाई और उनकी टीम मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स की समस्याओं के हल कराने में जबरदस्त काविशें करते हुए
31-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिस तरह तमाम न्यूज़ चॅनेल स्टूडियो ड्रामा चॅनेल बनते जा रहे हैं उसी तरह व्हाट्स अप्प और सोशल मीडिया भी मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए फर्जी ड्रामा फेक न्यूज़ का अड्डा बनते जा रहे हैं व्हाट्स अप्प और सोशल मीडिया के लेखकों ने सबसे ज्यादा मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को नुकसान पहुँचाया है उनके अंदर हतासा मायूसी नफरत अविश्वास अनिश्चितता भर दिया एक छोटी सी आधुनिकीकरण टीचर्स की जमात का हर कोई कप्तान बनने का दावा करता है और जिस जमात के एक से ज्यादा कप्तान हों वो जमात कभी भी मजबूत नहीं हो सकती न अपने मकसद में कभी कामयाब हो सकती है जमात का कप्तान बनने के लिए जो क्वालिटी होनी चाहिए जैसे होसियार और बुद्धिमान दिल की जगह दिमाग से काम करने वाला अपने काम के प्रति ईमानदार रहने वाला अधिकारीयों से लड़ने वाला अधिकारीयों की चापलूसी दलाली से दूर दबंग दूरदर्शी सोंच रखने वाला अपने साथियों को झूंठे सपने न दिखाने वाला फर्जी लेख न लिखने वाला घड़ी घड़ी बाथरूम की सेल्फी न डालने वाला आपकी बात दूर दूर तक पहुँचाने मीडिया चॅनेल पर छाने वाला निरंतर काम करने वाला फाइल माफिया के धंधे से दूर रहने वाला मदरसा आधुनिकीकरण के अलावा किसी अन्य बाहरी संगठन को न ज्वाइन करने वाला जैसी क्वालिटी के बिना जिस भी आदमी को आप कप्तान बना दोगे वह आपको सिर्फ डुबोयेगा अपनी जेब भरेगा फर्जी लेख लिखेगा और कुछ नहीं इसलिए जागिये नफरत त्यागिये और नफरत फ़ैलाने वालों झूंठी पोस्ट लिखने वालों झूंठे सपने दिखाने वालों और फाइल माफियाओं को और उनके पिट्ठुओं का बाईकाट करें उनको सबक सिखाईये और एक प्रदेश एक संघ के आईमास् के सपने को पूरा करें आईमास के पदाधिकारी हर पल आपकी लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ते हैं अल्लाह आपके दिलों को रौशन करे दुआओं की दरख्वास्त
28-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको का केन्द्रास जिलों पर आवंटित हुआ आज उसकी बजट कापी निदेशालय से जिलों पर email हो गयी है सभी मदरसा शिक्षक केन्द्रास खातों में भुगतान के लिए अपने जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करे

kendransh budget copy _28.08.2019 | |
File Size: | 2666 kb |
File Type: | 2019 |
28-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आज निदेशालय से जिलों को केन्द्रांश का आवंटन हो रहा है आईमास के प्रदेश अध्यछ आरिफ भाई आज निदेशालय पहुंचे हैं कल निदेशक जी नहीं थे इसलिए आज सिग्नेचर हुआ है बजट बी डी सिंह जी जिलों के लिए ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं दुआओं की दरख़्वास्त
24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास की महिला प्रकोष्ट की प्रदेश अध्यछ मोहतरमा चमन कमाल के नेतृत्व और रुखसार मैडम शकील भाई मुराद भाई अकरम भाई और पूरी टीम ने मौजूदा सर्कार के मंत्री जनाब संतोष गंगवार जी से मीटिंग करने के बाद उसी दिन शाम को भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली विधायक माननीय श्री केसर गंगवार जी से मुलाकात की केशर गंगवार जी मुख्यमंत्री जी के करीबी हैं उन्होंने कहा की आप का जो भी मानदेय बाकी है एक एक पाई मुख्यमंत्री जी से कहकर दिलवाएंगे और जो अधिकारी काम लटकवाते हैं उनके खिलाफ कारवाही कराएँगे साथ में विधायक जी राज्य व केंद्र के बड़े नेताओं से मिलवाकर मामला हल करने का भी आश्वासन दिया है बरेली के जिन बहादुर शिक्षक साथियों ने टीचर्स की लड़ाई में हिस्सा लिया है उनका बहुत बहुत शुक्रिया चमन मैडम और उनके साथियों की हिम्मत व काविशों को सलाम I अल्लाह आप सब की मेहनत को कामयाब करे I सभी जिलों के साथी बरेली के साथियों की मेहनत और हिम्मत से सीख लें और सभी जिलों के साथियों से गुजारिश है की अपने अपने जिलों में इसी तरह लगकर कोशिश करें ताकि जो मुसीबत आयी हुयी है अल्लाह उससे निजात दे
केंद्रीय मंत्री माननीय संतोष गंगवार जी ने लिखा मानव संसाधन विकास मंत्री पोखरियाल जी को पत्र
24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त योजना से आच्छादित मदरसों के आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन लटकाने की कुछ जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीयों की साजिश और निदेशालय द्वारा भारत सर्कार की गाइड लाइन के विरुद्ध जारी किये गए स्कीम से सम्बंधित लेटर Dated 11 January 2019 की शिकायत नए माइनॉरिटी मिनिस्टर माननीय नंदी जी से और प्रमुख सचिव जी भारत सर्कार से करेगा ज्ञात हो की गाइड लाइन के पैरा 4.1 के पार्ट ii में साफ लिखा है की मदरसा किसी भी स्टेट एजुकेशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो यानि चाहे बेसिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो या CBSE से या मदरसा बोर्ड से वो योजना का लाभ ले सकता है न तो भारत सर्कार की गाइड लाइन में कही लिखा है की केवल मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होना चाहिए न ही ये लिखा है की मदरसा पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है ये दोनों चीजें सिर्फ हमारी जेब खाली करने के लिए लायी गयी हैं अगर पूरे प्रदेश के बेसिक वाले साथ दें तो गैर कानूनी काम करने वाले अधिकारीयों की ईंट से ईंट बजायी जा सकती है
24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष मोहतरमा चमन कमाल जी की अध्यछता में रुखसार मैडम और मुराद भाई और पूरी बरेली की टीम के साथ बरेली के आधुनिकीकरण शिक्षकों ने बरेली में मौजूदा सरकार के मंत्री जनाब संतोष गंगवार जी को ज्ञापन दिया और 40 माह का बकाया केन्द्रांश और राज्यांश दिलाने की मांग की माननीय मंत्री जी ने समस्याओं के त्वरित निराकरण का वादा किया है ज्ञापन में सभी शामिल बरेली के आधुनिकीकरण टीचर्स को पूरे प्रदेश के टीचर्स की तरफ से शुक्रिया
23-08-2019 आज आईमास के वरिष्ठ नेता आबिद भाई की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शास्त्री भवन में सचिव डाइरेक्टर और अनुभाग सेक्शन के अधिकारीयों से मुलाकात की और मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के मानदेय रिलीज़ कराने की मांग की जिसको सचिव साहब ने बहुत गंभीरता से लिया है और अगले महीने सितम्बर में सभी प्रदेशों के जिम्मेदार सचिवों के साथ प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की मीटिंग शास्त्री भवन में कराने का MHRD के डाइरेक्टर को आदेश दे दिया है हफ्ते दो हफ्ते में सभी प्रदेशों को मीटिंग के आदेश जारी हो जायेंगे उन्होंने ने कहा की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक होने के बाद ही इस साल के बजट में से बकाया मानदेय जारी होगा उन्होंने ने कहा की SPEMM का बजट बढ़ाये जाने पर भी निर्णय होगा उन्होंने ये भी बताया की किसी भी नए मदरसे का नया प्रस्ताव न लिया जायेगा न ही इस साल में पास होगा अंडर सेक्रेटरी अनिल गैरोला छुट्टी पर होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पायी आप सभी से दुआओं की दरख्वास्त और आबिद भाई और साथियों की काविशों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
23-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ अज़ीज़ साथियों जैसा की आप जानते हैं की कोई भी राज नेता मदरसा टीचर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा सबके सब हमें बेवक़ूफ़ बना रहे झूंठा आश्वासन दे रहे ऐसे में आईमास ने लखनऊ स्नातक निर्वाचन में खुद अपना प्रत्यासी सीतापुर के वकील भाई को लड़ाने का निर्णय लिया है अपना साथी जीत कर जायेगा तो अपना काम करेगा आप सभी अपना वोट बनवा बनवा लें और भारी बहुमत से वकील भाई को जिताने में ताकत और काविशें लगाएं
21-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों मदरसा बोर्ड अब अरबी फ़ारसी बोर्ड नहीं रहा अब उसे इण्टर कालेज बनाया जा रहा है ताकि धीरे धीरे दीनी तालीम को ख़त्म कर दिया जाये नमूना सामने है तीन सौ नंबर के दीनयात के तीन सब्जेक्ट को एक सब्जेक्ट कर दिया गया अब उसके सिर्फ 100 नंबर ही हैं आगे इसे भी ख़त्म कर दिया जाये तो कोई अचरज नहीं होगा अब इण्टर कॉलेज की तरह हिंदी अंग्रेजी गणित अनिवार्य है बाकि विषय वैकल्पिक रहेंगे और मदरसे की जगह अब प्राइमरी जूनियर सेकंडरी व हायर सेकंडरी लिखा जायेगा एक तरफ सर्कार मदरसे को इण्टर कालेज बना रही है दूसरी तरफ मदरसे वाले कुछ चिम्मच तुरंत स्वागत करने दौड़ रहे हैं II दूसरी तरफ बेसिक से मान्यता वाले मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता दी जाएगी तो बेसिक की मान्यता सरेंडर हो जाएगी आज की डेट में बेसिक की मान्यता मदरसा बोर्ड की मान्यता से कहीं अच्छी है इसे सरेंडर करना नुकसान दायक है बेसिक की मान्यता वाले मदरसे साल में पांच छह लाख वैसे ही हाशिल कर सकते हैं बिना आधुनिकीकरण के इसलिए बेसिक की मान्यता सोच समझकर ही सरेन्डर करें जो बेसिक के मदरसे वाले मदरसा बोर्ड से जुड़ने चाहते हैं या जो मदरसे योजना से आच्छादित हैं उनके लिए जिलों को आदेश जारी होने वाला है जल्द ही उनको राज्यांश भुगतान होने लगेगा

Minutes of UP madarsa Board Meeting | |
File Size: | 2963 kb |
File Type: |