ISLAMIC MADARSA AADHUNIKIKARAN SHIKSHAK SANGH OF INDIA(REGD.)
  • Home
  • Donation
    • Membership Form
  • Schemes
  • News
    • NEWS 2022
    • News 2021 August se
    • News 2021
    • News 16 Aug 2020 se
    • News May 2020 se
    • News 2020
    • News 2019 from june
    • News 2019
    • News 2018
    • News 2017
    • news 2015
    • News 2014
    • News dec14
    • News june14
  • Madarsa Teachers
    • Madarsa Students
  • Founder
    • Contact
    • Image
    • Video
    • Urdu
  • Districts
    • IMASS Agra
    • IMASS Budaun
    • IMASS Kannauj
    • Deoria
    • meerut dist
    • Hapur
    • Faizabad U.P
    • siddharthnagar
    • balrampur
    • Pilibhit
    • Mandal Official
    • Mahrajganj
    • Gorakhpur
    • Amroha
    • Moradabad
    • sultanpur
    • Lakhimpur
    • Sitapur
    • Bahraich
    • Srawasti
    • Gonda
    • Ghaziabad
    • Ambedkar Nagar
    • Lucknow
    • mau
  • States
    • Uttrakhand IMASS
    • State Committee of U.P
    • IMASS Chhattisgarh
    • State Committe of Haryana
    • State Committee of Karnataka
    • State Committee of Assam
    • State Committee of Kerala
    • State Committee of Odisha
    • State Committee of M.P
  • Budget
  • MTS
    • Admissions 2021
    • About Us
    • Our Vision
    • MTS for Maths >
      • Syllabus fot MTS for math
      • Apply for MTSM
    • MTS for Science >
      • Apply Here for MTSS
    • MTS for English >
      • MTS for English Register
    • MTS for Diniyat

नवीनतम 2020 की खबर के लिए यहाँ क्लिक करें 

News before 23 June 2019

​18-12-2019 बहराइच में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में शामिल होकर मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स ने अपने अधिकार की मांग की और जिले से तुरंत सूचना निदेशालय  भेजवाने की मांग की  

Picture
Picture

​आईमास महराजगंज यूनिट ने पकड़वाई मदरसों को लूटने वाली फर्जी सी बी आई 

Picture

13-12-2019 अज़ीज़ साथियों आप को बता दें की आईमास् ने जो आप को बताया था की  शासन के वेरिफिकेशन लेटर पर एक इजी प्रोफोर्मा बनवा दिया है वो प्रोफोर्मा जिलों को जारी हो गया है आप सभी युद्ध स्तर  पर लगकर प्रोफोर्मा जमा कराएं और निदेशालय भिजवाएं किसी भ्रम में न रहे ये काम जरूरी है लग कर करवाएं आईमास हर पल आप के लिए काम करता है इंशाअल्लाह करता रहेगा 

​

09-12-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज पूरा दिन लखनऊ में चार सदस्यों पर मुशतमिल आईमास टीम भाग दौड़ में लगी रही सभी जिम्मेदार अधिकारीयों से मिली  जिसमे कई काम हुए हैं 
1- कैबिनेट में जो चालीस 60 पास हुवा था उसका शासनादेश निदेशालय आया उसमे कुछ कमी थी उसके लिए शासन को दुबारा  लिखा गया 
2- जो शासन से मदरसों और टीचर के सत्यापन का लेटर आया है वो मिल  गया है  और उसपर सभी जिम्मेदार अधिकारीयों से   व्यापक चर्चा हुयी है 
3- एक सूचना का लेटर भी बनवा दिया है बहुत हल्का जिससे किसी को परेशानी न हो 
4- सत्यापन से पहले केन्द्रांश जारी कराने की कश्मकश पूरी ताकत से जारी 
दुआओं की दरख्वास्त की अल्लाह कामयाबी दे  

​

Picture

​चालीस  का शासनादेश पूरी कॉपी आईमास पदाधिकारी के पास देखें 

Picture

मदरसों के सत्यापन का लेटर  पूरी कॉपी आईमास पदाधिकारी के पास देखें

Picture

आसान फॉर्मेट  सत्यापन से सम्बंधित  पूरी कॉपी ​आईमास पदाधिकारी के पास देखें

Picture

07-12-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों मदरसा टीचर्स के दिखावटी  धरने के इनाम के तौर पर  उत्तर प्रदेश शासन  ने एक बार फिर से  मदरसों का सत्यापन कराने  का निर्देश दे दिया है और सत्यापन की जाँच आख्या मांगी है इसलिए आप सभी एक बार फिरसे मदरसों के  सत्यापन के लिए तैयार रहे एक  कहावत है की आ बैल मुझे मार साथियों मदरसा टीचर्स की गुटबाजी और एक दुसरे को नीचा दिखाने की सोच ने उनकी कमर पूरी तरह  तोड़ कर रख दी है एक कहावत है नीम हकीम खतरे जान जो की पूरी  तरह  चरितार्थ हो रही है आईमास टीम भरसक प्रयास करेगी की ऐसा न हो मगर शासन से निर्देश आ चूका  है इसे  कैसे  रोका  जाये ये चीज सोचने का विषय है और इससे निबटने की रड़नीति बनानी पड़ेगी  आप सब को अवगत करना है की   इंसा अल्लाह मंडे ट्यूसडे तक मदरसा टीचर्स के बकाया मानदेय व वेतन बढ़ने  की एक बार फिर आवाज संसद में उठेगी आप सभी साथियों से  दुआओं की दरख्वास्त 

​

​अस्सलामुअलैकुम माननीय सांसद से संसद में  मामला उठवाने  के लिए नमूना 

Picture

05-12-2019 आईमास यूनिट बलिया के जिलाध्यछ तारिक भाई और उनकी बहादुर शिक्षक हितैसी टीम ने बलिया में धरना करके जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया 

Picture
Picture
Picture
Picture

05-12-2019 अज़ीज़ साथियों आप को अवगत करना है की दिल्ली से जो मानदेय 11 नवम्बर 2019 को आया है उसको शासन वित्त  से निदेशालय मंगाने की डिमांड शासन  भेजी गयी थी और शासन से  राज्यांश जारी करने के लिए भी शासन को डिमांड भेजी गयी है उम्मीद है की इसी  दिसम्बर में राज्यांश केन्द्रांश दोनों जिलों को  जारी हो जायेंगे इस सिलसिले में आईमास् का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ में आला अधिकारीयों से मिलेगा आप को बता दें की प्रदेश सर्कार ने हमारा कोई भी  काम नहीं लटकाया है बल्कि आशा से अधिक काम किया है मगर केंद्र सर्कार में केन्द्रांश मानदेय स्कीम का  बजट कम होने की वजह से पूरा बकाया  जारी नहीं हो पा  रहा है आप को बता दें की  स्कीम का  बजट अगर बढ़वाना है तो  इसके लिए जिस तरह पूर्व में चार पांच बार संसद में माननीय सांसदों द्वारा आवाज उठाया गया है उसी तरह आप सभी अपने जिलों के सांसद व केंद्र सर्कार  के  मंत्री से मिलकर माननीय  प्रधान मंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखवाएं  और संसद में उठवाने और मानव संसाधन विकास मंत्री से सिफारिश कराने  की बराबर कोशिश करें आप को बता दें की अभी एक ताजा  नमूना है की फीस बढ़ने के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के छात्र आंदोलन कर ही  रहे थे उसी बीच  सर्कार ने दिल्ली विश्विद्यालय के पांच हजार संविदा शिक्षकों  को निकाल दिया हमारे पास अभी  दिल्ली विश्विद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय से ज्यादा ताकत नहीं है  दूसरी तरफ ये स्कीम मार्च 2020 में ख़त्म हो रही है जिसको आगे बढ़ाने  और मूल्यांकन   के लिए प्लानिंग कमीशन नीति  आयोग को मानव संसाधन विकास मंत्रालय  द्वारा  पत्र भेजा  गया है जब तक  इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाया जाता तबतक कोई भी गलत कदम ठीक नहीं रहेगा और नुकसानदायक हो सकता है   इसलिए कोई भी काम बिना सभी दानिश्वरों के मश्विरे और राय  के करने से सायद ठीक नहीं रहेगा बाकि आप लोग खुद समझदार हो काफी दिनों से व्हाट्स अप्प के लेखक हर मर्ज की दवा झंडू बाम हर जगह भेज रहे हैं मगर वो झंडू बाम काम करने के बजाये कैंसर बना रहा है अल्लाह हमारी रहनुमाई करे  दुआओं की दरख्वास्त 

​माननिये सांसद संगीता आजाद जी ने उठाया मदरसा टीचर्स की आवाज उनका बहुत बहुत शुक्रिया 

CLICK HERE TO SEE  

23-11-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जो पैसा मदरसा टीचर्स के मानदेय का दिल्ली  भारत सर्कार से उत्तर प्रदेश शासन को 11 नवम्बर 2019 को आया है उसको शासन से  निदेशालय भेजवाने  की डिमांड निदेशालय से  शासन को करा  दी गयी है और साथ में इस साल 10  की जगह 12 माह का पूरा राज्यांश मिलेगा जिसके लिए  2000 व 3000 वाले बकाया  सात माह के राज्यांश की डिमांड निदेशालय से शासन को कराई जा चुकी  है इस सत्र में इंसा  अल्लाह 12 महीने का पूरा  राज्यांश मिलेगा और इस महीने के लास्ट या  दिसम्बर में राज्यांश व केन्द्रांश दोनों आपके  जिलों पर भेजवाकर आप के खातों   में इंसा  अल्लाह भेजवाया  जायेगा जिस तरह संसद में आप की बात उठ माननिये सांसदों द्वारा उठायी जा  रही है आप सब अपने अपने सांसदों से लगकर बात उठवायें  और प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखवाएं ताकि बजट बढ़वाया जा सके दुआओं की दरख्वास्त


CLICK here to SEE ETV news


CLICK here to see News

​

TV NEWS 

18/11/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जैसा की आईमास् की टीम  पूर्व में दिल्ली गयी थी और फाइनेंस में मानदेय रिलीज़ की फाइल भेजवाकर आयी थी और ये बात साफ तौर पर आप सब को  बताई थी की पहली क़िस्त बिना किसी चालीस साठ  या यूटिलाइजेशन रिपोर्ट के जारी हो जाएगी अल्लाह का करम है की 7442 मदरसों के टीचरों का साठ  प्रतिशत के हिसाब से पहले छह महीने के बाकि बचे  लगभग  145  दिन यानि चार महीने पचीस दिन का केन्द्रांश जारी हुवा है जिसमे परास्नातक को लगभग 34800 और स्नातक को 17400 रूपये मिलेंगे  जो की सौ फीसदी के हिसाब से लगभग 96 दिन यानि 3 महीने 6  दिन का होगा आप को बता दें की राज्य सर्कार इसमें चालीस प्रतिशत  राज्यांश ऐड नहीं करेगी क्योकि पुराने सत्रों का चालीस प्रतिशत  राज्यांश ऐड करने से राज्य सर्कार ने इंकार कर दिया है हाँ अगर नए सत्रों का केन्द्रांश आता है तो उसके लिए राज्य सर्कार ने बजट तैयार कर लिया है और उसमे राज्य सर्कार चालीस प्रतिशत ऐड करेगी आप को दें की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के कारकुन  मदरसा टीचर्स को धोखा दिया है क्यों 2017-18 से लगाकर 2018-19 व 2019-20  के लिए धनराशि सितम्बर की मीटिंग में पास  नहीं की है इसलिए उनके कसीदे पढ़ने से कुछ नहीं होगा सर्कार सिर्फ ऊँट  के मुंह में जीरा ही डाल  रही है और जो लोग उस कमिटी में हैं वो पूरी तरह निष्क्रिय हैं या उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है दो लाटों 189 और 84 के  बजट  की क़िस्त हुवा है अभी दो लाटों 273  और 456 के  बजट  की छह माह की क़िस्त और जारी होने वाली  है  दुआओं की दरख्वास्त 


​
Download Below Budget Copies 

7442 Madarsa Budget
File Size: 1153 kb
File Type: 1
Download File

84 Madarsa Budget
File Size: 1130 kb
File Type: 3
Download File

189 Madarsa Budget
File Size: 1164 kb
File Type: 2
Download File

16-11-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों तमाम साथियों का मसविरा आ रहा है की दिल्ली का धरना अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर 18  दिसम्बर 2019  को दिल्ली में रक्खा जाये आप सब की क्या राये  है 09  दिसम्बर डेट सही है या 18  दिसम्बर 2019 

​

15/11/2019 अस्सलामुअलैकम अजीज साथियों आप सभी कौ अवगत करना है की जो उत्तर प्रदेश कैबिनेट से चालिस साथ पास हुवा है उसके बारे में तमाम भ्रांतियाँ हैं जिसको क्लियर करना  जरूरी है बता दें की जैसा पहले दो हजार तीन  हजार मिल रहा था वो वैसे ही मिलता रहेगा और भारत सर्कार जब 2018/19 या 2019/20 के  केंद्रंश का साठ प्रतिशत अंश जारी करेगी तो  राज्य सर्कार भी अपना चालिस प्रतिशत अंश साथ मे देगी मगर पीछे के सत्रों मे राज्य सर्कार  राज्य का चालीस प्रतिशत  अंशदान नही देगी  कोई आशंका हो तो अपने  जिले के इमास पदाधिकारी से सम्पर्क कर लें समझ लें दूसरी तरफ दिल्ली से अपना केंद्राँश आने ही वाला है और उमीद है की इसी नवम्बर मे दिल्ली से लखनऊ आ  जायेगा चूंकि चालीस साठ भी पास हुवा है इसलिये अभी तुरंत  दो सत्रों 2018/19 वा 2019/20 की डिमांड भी लखनऊ से दिल्ली भेजवानी है इसलिये ये सब काम कराकर ही दिल्ली मे धरने से कोई लाभ होगा इसलिये ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है की यदि नवम्बर मे केंद्राँश जारी नही होता और दिल्ली को लखनऊ से  दो सत्रों की डिमांड भेजवाने के बाद भी यदि कोई कार्वाही नही होती है तो दिल्ली मे 09 दिसंबर 2019 कौ धरना प्रदर्शन  किया जायेगा आप सभी साथी कोई सलाह देना चाहें तो आप का स्वागत है दुअवों की दरख्वास्त

​

11/11/2019 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम आईमास के निरंतर और जबरदस्त प्रयासों की वजह से राज्य  सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को 40% राज्यांश  देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास कर दिया है 40 प्रतिशत कौ हरी झण्डी मिलने की जानकारी मदरसा शिक्षकों को आईमास ने अक्टूबर माह में ही दे दिया था कि मदरसा शिक्षकों का 40 प्रतिशत  का मामला हल हो चुका है अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि जिस तरह  आईमास  ने अक्टूबर में बताया था कि 40% का मामला पूरी तरह हल हो गया है अल्लाह ने इज्जत रखी और 40% का मामला पूरी तरह से हल कर दिया कैबिनेट की मंजूरी भी दिला दी  अब आईमास  केंद्र  सरकार में 60% केन्द्रांश जारी कराने के रस्ते खोल्वाने  के लिए केंद्र का बजट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार मे  पर्यास करेगा और जब तक  60% भाग जारी नहीं होता तब तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पास किया 40 प्रतिशत राज्यांश भी नहीं मिलेगा इसलिए आप सभी  पूरी तरह से केंद्र सरकार से उसका 60% केन्द्रांश जारी कराने के लिए बजट बढ़वाने के लिए प्रस्तावित योजना  की कोशिश मे लगने की जरूरत है ताकि मदरसा शिक्षकों का बकाया मानदेय का केन्द्रान्स 60% केंद्र सरकार जारी करें और जब 60% केंद्र सरकार जारी कर देगा तभी 40% उत्तर प्रदेश सरकार भी अपना देगी और तभी मदरसा शिक्षकों का बकाया वेतन जारी हो सकता है इंशाल्लाह पूरी उम्मीद है कि मदरसा आधुनिकीकरण  शिक्षकों के मुसीबत के दिन जल्द खत्म होंगे और जल्द ही नई सुबह होगी सभी से दुआओं की दरखास्त

ETV wa ZEE Salam ने चलायी खबर 
​

ETV News ke liye yahan click karein



Zee Salam news Click here 


अस्सलामुअलैकुम इन्किलाब उर्दू अखबार ने 12/11/2019 के पहले पेज पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की खबर प्रमुखता से छापी अल्लाह हम सब कौ कामयाब करे
​

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

01/11/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज आईमास के वरिष्ठ उपाध्यछ जनाब आबिद भाई 31/10/2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय शास्त्री भवन पहुंचे जहाँ उन्होंने डाइरेक्टर  व  सेक्रटरी और अनुभाग के अन्य अधिकारीयों कर्मचारियों से मुलाक़ात की और उनसे 16 सितम्बर 2019  की PAB की मीटिंग में  पास मानदेय   को तत्काल जारी करने  की मांग  की सचिव ने सेक्शन वालों को बुलाकर तुरंत मानदेय जारी करने की फाइल बनाकर वित्त को भेजने का निर्देश दिया है  आज 01/11/2019 को फाइल मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वित्त में पहुँच गयी  है  अगर वित्त ने फाइल लौटाई नहीं यानि आबजक्शन नहीं किया तो  उम्मीद है की नवम्बर में केन्द्रांश दिल्ली से उत्तर प्रदेश आ जायेगा और अगर आबजक्शन  किया तो दूसरी की मीटिंग हो सकती है मगर उम्मीद रखें दुआ करें अल्लाह हमारे लिए सब अच्छा करे दुआओं की दरख्वास्त आईमास निरंतर आपके लिए प्रयासरत


26-10-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों मिनट आ गए हैं सभी लाटों की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट जल्द जारी कराने की जद्दोजेहद में लगे हुए हैं डिटेल न्यूज़ दो तीन दिन बाद में माजरत चाहेंगे 



Click here to see minute of 16-09-2019

​

22/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास टीम पिछले हफ्ते भी लखनऊ गयी थी और आज भी लखनऊ गयी थी पिछले बार भी कई अधिकारियो से मुलाकात की थी इस बार भी कई अधिकारियो से मुलाकात की है चालीस साठ का मामला हल हो गया है दुआओ की दरख्वास्त
​

Picture
Picture
Picture
Picture

04/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास के राष्ट्रीय अध्यछ व वरिष्ठ उपाध्यछ जनाब एजाज़  अहमद व मोहम्मद आबिद खान ने दिल्ली जाकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूल शिक्षा की सचिव व अंडर सेक्रेटरी मंत्री जी के पर्सनल सेक्रेटरी  और अन्य अधिकारियो कर्मचारियों से मुलाकात की और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय तुरंत जारी करने व मिनट जारी करने का आग्रह किया सचिव जी ने सेक्शन को तुरंत मिनट जारी करने के लिए कहा जिसे लेकर पूरा दिन प्रयास करने के बाद  शाम को तीन बजे हस्ताक्षर  होकर मिनट ऊपर के अधिकारीयों के सिग्नेचर को चली गयी है जिसमे 273 व 456 का पिछले सत्रों का और सभी लाटों  का 2016-17 की प्रथम क़िस्त का अनुमोदन हुवा है साथ में छत्तीसगढ़ के 64 मदरसे और मध्य प्रदेश के मदरसों का अनुमोदन हुवा है उत्तराखंड का कंडीशनल अनुमोदन हुवा है और बिहार का भी स्टेट   का कंडीशनल अनुमोदन हुवा है और सबसे अच्छी बात ये है की इस बार के मिनट में बजट की कमी का साफ जिक्र कराया गया  है जिसे वित् को जल्द भेजा जायेगा  और दो तीन बार आईमास् उत्तराखंड  टीम का माननीय  निशंक जी से मुलाकात और अन्य जिलों की टीमों के द्वारा माननीय  निशंक जी को पत्र भेजवाने का ये असर हुवा है की माननिये मंत्री जी बजट बढ़ाने  को तैयार  हो गए हैं मंत्री जी के कथनानुसार जल्द ही कुछ बजट बढ़ जाने की उम्मीद है लेकिन कितना बढ़ पायेगा अभी ये बात कन्फर्म नहीं है  दूसरी तरफ इस स्कीम को सर्व शिक्षा अभियान में भेजने के साथ साथ नीति  आयोग भेजकर अनुमोदन कराने  की बात भी शामिल  कराई गयी  है क्योंकि मार्च 2020 में स्कीम ख़त्म हो रही है इसलिए उसे बढ़ाने  के लिए नीति आयोग की सिफारिश जरूरी है अगर नीति आयोग ने सिफारिश कर दी और  अगर ऐसा हो जायेगा यानि स्कीम सर्व शिक्षा अभियान में शामिल हो गयी  तो बजट की कमी की  समस्या हमेशा के लिए  ख़त्म हो जाएगी दूसरी तरफ मदरसा टीचर्स के मानदेय केन्द्रांश बढ़ाये जाने का भी जिक्र इसमें शामिल कराया गया है  मिनट जारी होने के तीन हफ़्तों के भीतर केन्द्रांश की पहली क़िस्त जारी हो जाएगी वो भी  बिना चालीस साठ  के अनुमोदन के और  जिसके लिए आईमास् ने सचिव जी से बहुत रिक्वेस्ट की है और वो मान  गए हैं  मगर दूसरी क़िस्त चालीस साठ  के  अनुमोदन के बाद ही जारी होगी इस तरह ये सफर काफी सफल रहा और उम्मीद है की मुसीबत के दिन धीरे धीरे ख़त्म हो जायेंगे इंसा  अल्लाह समस्याएं हल होने लगी हैं और हमें  पूरी उम्मीद है की अल्लाह के करम से जल्द ही हमारी तमाम समस्याएं हल हो जाएँगी अल्लाह आईमास् के सभी साथियों को हिम्मत दे जिनकी बराबर मेहनत  और  हिम्मत से ही हमेशा कामयाबी  मिली है और आगे भी मिलेगी इनसे अल्लाह दुआओं  की दरख्वास्त 

​

01/10/2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आईमास पीलीभीत यूनिट के जांबाज बहादुर निर्भीक संघर्षशील साथियों ने किया दमदार संघर्ष जिले पर किया दमदार धरना प्रदर्शन  जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन आईमास पीलीभीत टीम को पूरी यूनिट के साथ संघर्ष के लिए शुक्रिया और उनकी हिम्मत को सलाम आप लोग भी जिले पर ज्ञापन देते रहे शांत न बैठें 

​

18-09-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सभी को अवगत करना हैआईमास  टीम आज लखनऊ गयी थी जहाँ रजिस्ट्रार और जॉइंट डाइरेक्टर से मुलाक़ात की और भारत सर्कार में पास धनराशि को लखनऊ मंगाने और  दो सत्रों 2018-19 व 2019-20  की डिमांड दिल्ली भेजवाने  की मांग की और बाद में माननीय  अल्पसंख्यक कल्याण  मंत्री नंदी जी के पर्सनल सचिव से मुलाकात की और उनसे मंत्री जी के हस्ताक्षर से माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री निसंक जी को बकाया मानदेय पास कराने और जारी कराने  के लिए पत्र लिखने और चालीस साथ को कैबिनेट की मंजूरी दिलाने की  मांग की इसपर उन्होंने अपने अधीनस्थ  से लेटर ड्राफ्ट कराने  को कहा अधीनस्थ ने निदेशालय के अधिकारीयों को फ़ोन  करके  मंत्री जी की तरफ से एक  डिटेल लेटर माननीय निशंक जी के नाम से  ड्राफ्ट करने को कहा जिसपर निदेशालय जाकर  निदेशालय में बैठकर मंत्री जी की तरफ से डिटेल  लेटर ड्राफ्ट करा दिया है जो एक सप्ताह में मंत्री जी के  हस्ताक्षर होकर दिल्ली माननीय निशंक जी को चला जायेगा आप सभी से दुआओं की दरखवास्त  


Zee Salaam news 17/09/2019 Click to see 

​

16/09/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो दो सदस्सीय आईमास टीम दिल्ली गई थी आज हो रही दिल्ली मे पी ए बी की मीटिग अभी अभी खत्म हुई उत्तर प्रदेश के लिए लगभग 70 करोड़ पास हुआ है पुराने सत्रो के बकाये का इस साल भी बजट अभी बढ़ा नही है वही पुराना 120 करोड़ है  जिसमे से 70 करोड़ उत्तर प्रदेश के लिए पास हुआ है  दुआओ की दरख्वास्त

​

Picture

12/09/2019 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास के दिल्ली मे किए गये काविशो से 16 सितम्बर 2019 को दिल्ली मे प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक लग गयी है आप सभी से दुआओ की दरख्वास्त कुछ प्रदेशो के लिए बैठक 23 सितम्बर 2019 को है आईमास टीम
​

आईमास मुरादाबाद यूनिट के जिलाध्यछ फहीम भाई और उनकी टीम मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स की समस्याओं के हल कराने में जबरदस्त काविशें  करते हुए

31-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिस तरह तमाम  न्यूज़ चॅनेल स्टूडियो  ड्रामा चॅनेल  बनते जा रहे हैं उसी तरह व्हाट्स  अप्प और सोशल मीडिया भी  मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के लिए फर्जी ड्रामा फेक न्यूज़ का अड्डा बनते जा रहे हैं व्हाट्स  अप्प और सोशल मीडिया के लेखकों ने सबसे ज्यादा मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स को  नुकसान पहुँचाया है  उनके अंदर हतासा मायूसी नफरत अविश्वास अनिश्चितता भर दिया एक छोटी सी आधुनिकीकरण टीचर्स की जमात का हर कोई कप्तान बनने का दावा  करता है और जिस जमात के एक से ज्यादा कप्तान हों वो जमात कभी भी मजबूत नहीं हो सकती न अपने मकसद में कभी कामयाब हो सकती है  जमात का कप्तान बनने के लिए जो क्वालिटी होनी चाहिए जैसे होसियार और  बुद्धिमान दिल की जगह दिमाग से काम करने वाला अपने काम के प्रति ईमानदार रहने वाला  अधिकारीयों से लड़ने वाला अधिकारीयों की चापलूसी दलाली से दूर  दबंग दूरदर्शी सोंच रखने वाला अपने साथियों को झूंठे सपने न दिखाने वाला फर्जी लेख न लिखने वाला घड़ी घड़ी बाथरूम की  सेल्फी न  डालने वाला  आपकी बात दूर दूर तक पहुँचाने मीडिया चॅनेल पर छाने  वाला निरंतर काम करने वाला  फाइल माफिया के धंधे से दूर रहने वाला मदरसा आधुनिकीकरण के अलावा किसी अन्य बाहरी  संगठन को न ज्वाइन करने वाला जैसी क्वालिटी के बिना जिस भी आदमी को आप कप्तान बना दोगे वह आपको सिर्फ डुबोयेगा अपनी जेब भरेगा फर्जी लेख लिखेगा और कुछ नहीं इसलिए जागिये नफरत त्यागिये और नफरत फ़ैलाने वालों झूंठी पोस्ट लिखने वालों झूंठे सपने दिखाने  वालों और फाइल माफियाओं को और उनके पिट्ठुओं का  बाईकाट करें  उनको सबक सिखाईये और एक प्रदेश एक संघ के आईमास् के सपने को  पूरा करें  आईमास के पदाधिकारी हर पल आपकी लड़ाई पूरी ईमानदारी से  लड़ते हैं अल्लाह आपके दिलों को रौशन करे दुआओं की दरख्वास्त  


​

28-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों आप सभी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको का केन्द्रास जिलों पर आवंटित हुआ आज उसकी बजट कापी निदेशालय से जिलों पर email हो गयी है सभी मदरसा शिक्षक केन्द्रास खातों में भुगतान के लिए अपने जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करे

kendransh budget copy _28.08.2019
File Size: 2666 kb
File Type: 2019
Download File

28-08-2019 अस्सलामुअलैकुम  साथियों आज निदेशालय से जिलों को केन्द्रांश का आवंटन हो रहा है आईमास के प्रदेश अध्यछ आरिफ भाई आज  निदेशालय पहुंचे हैं  कल निदेशक जी नहीं थे इसलिए  आज सिग्नेचर  हुआ  है बजट बी डी सिंह जी जिलों के लिए ऑनलाइन अपलोड  कर रहे हैं दुआओं  की दरख़्वास्त  

Picture


24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों ​आईमास की महिला प्रकोष्ट  की प्रदेश अध्यछ मोहतरमा चमन कमाल के नेतृत्व और रुखसार मैडम शकील भाई मुराद भाई अकरम भाई और पूरी टीम  ने मौजूदा  सर्कार के मंत्री जनाब संतोष गंगवार जी से मीटिंग करने के बाद उसी दिन शाम को भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली  विधायक माननीय श्री केसर गंगवार जी से मुलाकात की केशर गंगवार जी मुख्यमंत्री जी के करीबी हैं उन्होंने कहा की आप का जो भी मानदेय बाकी  है एक एक पाई मुख्यमंत्री जी से कहकर  दिलवाएंगे और जो अधिकारी काम लटकवाते हैं उनके खिलाफ कारवाही कराएँगे साथ में विधायक जी राज्य व केंद्र के बड़े नेताओं से मिलवाकर मामला हल करने का भी आश्वासन दिया है बरेली के जिन बहादुर शिक्षक  साथियों ने टीचर्स की लड़ाई में हिस्सा लिया है उनका बहुत बहुत शुक्रिया चमन मैडम और उनके साथियों की हिम्मत व काविशों को सलाम I अल्लाह आप सब की मेहनत  को कामयाब करे I सभी जिलों के साथी बरेली के साथियों की मेहनत और हिम्मत  से सीख  लें और सभी जिलों के साथियों से गुजारिश है की अपने अपने जिलों में इसी  तरह लगकर कोशिश करें ताकि जो मुसीबत आयी हुयी है अल्लाह उससे निजात दे  


​केंद्रीय मंत्री माननीय संतोष गंगवार जी  ने लिखा मानव संसाधन विकास मंत्री  पोखरियाल जी को पत्र 
​

Picture
Picture
Picture

24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों  आईमास बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त योजना से आच्छादित  मदरसों के आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन लटकाने   की कुछ जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीयों की साजिश और निदेशालय द्वारा भारत सर्कार की गाइड लाइन के विरुद्ध जारी किये गए स्कीम से सम्बंधित  लेटर Dated 11 January 2019  की शिकायत नए माइनॉरिटी मिनिस्टर माननीय नंदी जी से और प्रमुख सचिव जी भारत सर्कार से करेगा ज्ञात हो की गाइड लाइन के पैरा 4.1 के पार्ट ii में साफ लिखा है की मदरसा किसी भी स्टेट  एजुकेशन बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो यानि  चाहे बेसिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो  या CBSE से या मदरसा बोर्ड से वो योजना का लाभ ले सकता है न तो भारत सर्कार की गाइड लाइन में कही लिखा है की केवल मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होना चाहिए न ही ये लिखा है की मदरसा पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है ये दोनों चीजें सिर्फ हमारी जेब खाली करने के लिए लायी गयी हैं ​अगर पूरे प्रदेश के बेसिक वाले साथ दें तो गैर कानूनी काम करने वाले  अधिकारीयों की ईंट से ईंट बजायी जा सकती है 

Picture

24-08-2019 अस्सलामुअलैकुम आईमास की महिला प्रकोष्ठ की  प्रदेश अध्यक्ष मोहतरमा  चमन  कमाल जी  की अध्यछता में  रुखसार मैडम और मुराद भाई और पूरी बरेली की टीम के साथ बरेली के आधुनिकीकरण शिक्षकों  ने बरेली में मौजूदा  सरकार के मंत्री जनाब संतोष गंगवार जी को ज्ञापन दिया और 40  माह का  बकाया केन्द्रांश और राज्यांश दिलाने की मांग की माननीय मंत्री जी ने समस्याओं के त्वरित निराकरण का वादा  किया है ​ज्ञापन में सभी शामिल बरेली के  आधुनिकीकरण टीचर्स को पूरे प्रदेश के टीचर्स की तरफ से शुक्रिया

​

Picture
Picture
Picture

23-08-2019 आज आईमास के वरिष्ठ नेता आबिद भाई की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शास्त्री भवन में सचिव डाइरेक्टर और अनुभाग सेक्शन  के अधिकारीयों से मुलाकात की  और मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स के मानदेय रिलीज़ कराने  की मांग की जिसको सचिव साहब ने बहुत गंभीरता से लिया है और अगले महीने सितम्बर में  सभी प्रदेशों के जिम्मेदार  सचिवों के साथ प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की मीटिंग शास्त्री भवन में  कराने का MHRD के  डाइरेक्टर को आदेश दे दिया है हफ्ते दो हफ्ते में सभी प्रदेशों को मीटिंग के आदेश जारी हो जायेंगे उन्होंने ने कहा की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक होने के बाद ही इस साल के बजट में से बकाया मानदेय जारी होगा उन्होंने ने कहा की SPEMM का बजट बढ़ाये जाने पर भी निर्णय होगा  उन्होंने ये भी बताया की किसी  भी नए मदरसे का नया प्रस्ताव न लिया जायेगा न ही इस  साल में पास होगा अंडर सेक्रेटरी अनिल गैरोला छुट्टी पर होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पायी आप सभी से दुआओं की दरख्वास्त और आबिद भाई और साथियों  की काविशों के लिए बहुत बहुत  शुक्रिया

​

Picture

23-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ अज़ीज़ साथियों जैसा की आप जानते हैं की कोई भी राज नेता मदरसा टीचर्स की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा सबके सब हमें बेवक़ूफ़ बना रहे झूंठा आश्वासन दे रहे ऐसे में आईमास ने लखनऊ स्नातक निर्वाचन में खुद अपना प्रत्यासी सीतापुर के वकील भाई को  लड़ाने  का निर्णय लिया है अपना साथी जीत कर जायेगा तो  अपना काम करेगा आप सभी अपना वोट बनवा बनवा लें और भारी बहुमत से वकील भाई को जिताने में ताकत और काविशें लगाएं 


​

Picture

21-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों मदरसा बोर्ड अब अरबी फ़ारसी बोर्ड नहीं रहा अब उसे इण्टर कालेज  बनाया जा रहा है ताकि धीरे धीरे दीनी  तालीम को ख़त्म कर दिया जाये नमूना सामने है तीन सौ नंबर के दीनयात के तीन सब्जेक्ट को एक सब्जेक्ट कर दिया गया अब उसके सिर्फ 100 नंबर ही हैं  आगे इसे भी ख़त्म कर दिया जाये तो कोई अचरज नहीं होगा अब इण्टर  कॉलेज की तरह हिंदी अंग्रेजी गणित अनिवार्य है बाकि विषय वैकल्पिक रहेंगे और मदरसे की जगह अब प्राइमरी जूनियर सेकंडरी व हायर सेकंडरी लिखा जायेगा एक तरफ सर्कार मदरसे को इण्टर  कालेज बना रही है दूसरी तरफ मदरसे वाले कुछ  चिम्मच तुरंत स्वागत करने दौड़ रहे हैं  II दूसरी तरफ बेसिक से मान्यता वाले मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता दी जाएगी तो बेसिक की मान्यता सरेंडर हो जाएगी आज की डेट में बेसिक की मान्यता मदरसा बोर्ड की मान्यता से कहीं अच्छी है इसे सरेंडर करना नुकसान दायक है बेसिक की मान्यता वाले मदरसे साल में पांच छह लाख वैसे ही हाशिल कर सकते हैं बिना आधुनिकीकरण के इसलिए बेसिक की मान्यता सोच समझकर ही सरेन्डर  करें जो बेसिक के मदरसे वाले मदरसा बोर्ड से जुड़ने चाहते  हैं या जो मदरसे योजना से आच्छादित हैं उनके लिए जिलों को  आदेश जारी होने वाला है जल्द ही उनको राज्यांश  भुगतान होने लगेगा 


​

Minutes of UP madarsa Board Meeting
File Size: 2963 kb
File Type: pdf
Download File

12-08-2019 अस्सलामुअलैकुम मेरे अज़ीज़ साथियों आप सभी को आईमास् की जानिब से  ईदुल अज़हा की दिली मुबारकबाद अल्लाह रब्बुल इज्जत हम सभी आधुनिकीकरण टीचर्स  और हमारे  अहलो अयाल की मुश्किलात को हल करे और मानदेय न मिलने से जिस  तंगदस्ती का हम सब  शिकार हैं अल्लाह हमारे रास्ते  हमवार करे बकाया मानदेय दिलाये और हमारे दिलों को गुटबाज़ी किना नफरत  से दूर कर मुहब्बत और भाईचारे से हमारे दिलों को रोशन  करे दुआओं की दरख्वास्त एजाज़  अहमद राष्ट्रीय अध्यछ आईमास 


​

10-08-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जैसा की आप जानते है की आईमास् माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लछ्मी  नारायण चौधरी जी और माननीय  रीता बहुगुणा जोशी जी व माननीय  जगदम्बिका पाल  जी माननीय  मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक जी और प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मनोज सिंह जी से कई बार मिला है   और उनसे बकाया राज्यांश व केन्द्रांश  मानदेय भुगतान और चालीस साठ  की फाइल अतिरिक्त राज्यांश को छोड़ते हुए अलग से पास करने की मांग रखी है  जिसमे से दो मांगे पूरी हो चुकी हैं शासन ने पहले राज्यांश जारी किया था और 02 अगस्त 2019  को केन्द्रांश जारी कर चुकी है जो बकरीद बाद जिलों पर आएगा जिसमे स्नातक टीचर को लगभग  साढ़े पांच हजार और परास्नातक को लगभग नौ हजार केन्द्रांश मिलेगा तीसरी मांग पर भी माननीय रीता बहुगुणा जी व माननीय जगदम्बिका पाल  जी और माननीय लछमी  नारायण चौधरी जी  के मुख्यमंत्री से कहने व सिफारिश करने के बाद से आईमास की अतिरिक्त राज्यांश को ज्यों का त्यों छोड़ते हुए अलग से चालीस फीसदी देने  की मांग को मानते हुए एक बार फिरसे राज्यांश की फाइल चलायी गयी है और आईमास ने इसे निदेशालय से शासन भेजवाया है ये फाइल अगले हफ्ते वित्त जाएगी और वहां से पास होने के बाद कैबिनेट जाएगी उम्मीद है की इस महीने के आखिर तक चालीस साठ पर कैबिनेट निर्णय ले लेगा  आप सभी से दुआओं की दरख्वास्त साथियों आप को बता दें की व्हाट्स  अप्प और नयी फाइलों के लुटेरे और उनके एजेंट और दलाल चालीस साठ की फाइल को कई बार पास करा चुके हैं मगर इन फेंकू  लुटेरों दलालों की हर बार लेखनी गलत निकल जाती है बेचारे आजकल  झंडू बाम हो गए  आप सभी से गुजारिश है की  काल्पनिक दुनिया से निकलिये और जमीन पर वास्तविक दुनिया में  चलिए ताकि मंजिल की तरफ और कामयाबी की तरफ  चल सकें 


​  

09/08/2019 नबी करीम मुहम्मद सल0 अलैह व सल्लम ने   मुसलमानों की आपसी  यूनिटी के लिए मदीने में मस्जिदे नबवी के अलावा कुछ लोगों के द्वारा  तामीर कराई गयी मस्जिद अल दिरार को शहीद करवा दिया था जब लोगों ने अल्लाह के नबी सल0 अलैह व सल्लम से पूंछा की ऐ अल्लाह के नबी सल0 अलैह व सल्लम इसमें भी अल्लाह की इबादत होती थी अल्लाह के नबी सल0 अलैह व सल्लम ने फ़रमाया अल्लाह को ऐसी इबादत मंजूर नहीं जिसमे मुसलमानों की एकता को नुकसान पहुंचे साथियों  इस्लाम में एकता को इबादत से भी ऊपर रखा गया है साथियों आज हम आपस में मुत्तहिद नहीं हैं हमने अल्लाह के नबी सल0 अलैह व सल्लम के बताये रास्ते को छोड़ा है इसीलिए जिल्लत व रुस्वाई का सामना करना पड़  रहा है आओ  नबी के फरमान को दिल   की गहराईयों में उतारें अपनों पर ऐतबार करना सीखें फिरकापरस्ती ग्रुप बाजी को दिल से दूर करें  इंसा अल्लाह नए रास्ते  खुलेंगे और अँधेरे दूर होंगें  दुआओं की दरख्वास्त 


09/08/2019 अस्सलामुअलैकुम साथियों अपनी जेब भरने और नए प्रस्तावों पर लूट की गाड़ी चलाने  वाले लुटेरों ने मदरसा टीचर्स के  अंदर नफरत  मायूसी भर दिया  लेख लिख लिख कर उनकी एकता और ताकत को छिन्न भिन्न कर  दिया और साथ साथ  खुद भी ख़त्म हो गए आज मदरसा टीचर्स की ताकत कमजोर पड़ती जा रही है जिस तरह से पूरे प्रदेश के 25000 मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स को आईमास ने  एक धागे में पिरो कर उनकी ताकत को मजबूत बनाया था और बड़े बड़े नामुमकिन काम हल कराये गए थे वही मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स आज मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं और दिन बा दिन हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं और ये मुसीबत वैसे नहीं आयी  बल्कि लायी गयी  हैं सिर्फ चंद  रूपये अपनी जेबों तक पहुंचाने  की लालच में लुटेरों ने 25000 मदरसा आधुनिकीकरण  टीचर्स में नफरत मायूसी और अनिश्चितता भर दी आज नतीजा सामने है की मदरसा टीचर्स पूरी तरह से अंधकार में डूबते जा रहे हैं ऐसा उसी कौम के  साथ होता है जिसके 73 फिरके 73 ग्रुप होते हैं और साफ सुथरा जाना समझा  परखा ट्रस्टेड ईमानदार इमाम चुनने के बजाये चोर उचक्कों लुटेरों पागलों बेवकूफों के झांसे में  आकर कुछ देर के लिए  भटक जाते हैं और अपना सुनहरा कल अंधकार में बदल देते हैं अभी वक्त है शैतानो लुटेरों के झांसे से आजाद होकर व्हाट्स  अप्प की काल्पनिक  दुनिया से बiहर  निकल कर आईमास् के साथ मुत्तहिद हों आईमास् के अलावा कोई  भी ईमानदारी से आपकी लड़ाई  नहीं लड़ सकता  जिस तरह बरसात में मेढक पैदा  हैं उसी तरह नए प्रस्ताव के समय लुटेरे दलाल पैदा  होते हैं बाद में लूट कर सब के सब  गायब फिर तभी लौटेंगे जब दुबारा कमाई होगी ​आओ दिल से एक बार फिर से मुत्तहिद हों और अपनी एकता से कामयाबी की एक नयी इबारत लिखें कहीं ऐसा न हो की सब कुछ ख़त्म होने के बाद आप  जागें ​कोई बात बुरी लगे तो माजरत चाहेंगे टीचर्स को डूबता देख कर दिल का  दर्द छलक जाता  है  दुआओं की दरख्वास्त 


​

09/08/2019 ​अस्सलामुअलैकुम साथियों आईमास सिद्धार्थनगर यूनिट के जिलाध्यछ  शाहिद  भाई ने जिले की  पूरी आईमास टीम के साथ मोस्ट सीनियर नेता माननीय   जगदम्बिका पाल  जी को चालीस महीने के बकाया केन्द्रांश के भुगतान व चालीस साठ  कैबिनेट में  पास कराने  को लेकर ज्ञापन दिया जो निहायत सराहनीये काम है पूरे प्रदेश के शिक्षकों की तरफ से शुक्रिया हार्दिक धन्यवाद्  

Picture

पूरे भारत देश मे देश की आजादी के बाद से हर मदरसे की स्थापना के समय से ही सभी मदरसो मे बहुत शानदार तरीके से सभी नेशनल फेस्टीवल का आयोजन होता रहा है झंडा रोहण होता रहा है राष्ट्रगान होता रहा है लेकिन मदरसो को बदनाम करने के लिए मदरसा बोर्ड मदरसो के नाम एडवाइजरी जारी कर रहा है जो कि बहुत दुखद है है सरकार को अपने विभागो के नाम भी एडवाइजरी जारी करना चाहिए जहा सिर्फ फारमालिटी निभाई जाती है ​


​

Picture

बहुत छोटी सी खुशखबरी ऊँट के मुंह में जीरा

सितम्बर से मार्च तक संघर्ष करके जो केन्द्रांश मार्च मे दिल्ली से जारी कराया था वो वित् से आज सुबह को  शासन को जारी हो गया है आज कल एक दो दिन में पहुंचेगा निदेशालय

05-08-2019 ​ अस्सलामुअलैकुम साथियों आज सुबह  को केन्द्रांश की फाइल वित्त से शासन आयी थी आज शासन का लेटर बन गया है सचिव के पास साइन मे गयी है आज अगर सचिव का सिग्नेचर  हो गया तो आज शाम छह बजे तक या कल परसो मे  निदेशालय केन्द्रांश आ जायेगा जो  साठ  फीसदी के हिसाब से एक माह दस  पंद्रह  दिन का है  और सौ फीसदी के हिसाब करीब  पचीस दिन का केन्द्रांश है आज आईमास् की शासन में अनुभाग तीन  के अधिकारी  और संयुक्त निदेशक आर  पी  सिंह जी से वार्ता हुयी उन्होंने  बताया की आज शाम तक शासन  से केन्द्रांश निदेशालय  आ जायेगा उसे आज शाम या कल परसों तक जिलों को भेजवा दिया जायेगा दूसरी तरफ आईमास् ने बेसिक से मान्यता प्राप्त प्रदेश के सभी मदरसों के मानदेय भुगतान पर भी संयुक्त निदेशक व शासन  में बात की है उन्होंने सभी जिलों के बेसिक के मदरसों का रास्ता बनाकर जल्द से जल्द भुगतान कराने का वादा  किया है  दुआओ की दरख्वास्त

आईमास टीम
​

29-07-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आप सभी को अवगत करना है की आईमास के ईमानदार और लम्बे समय से आधुनिकरण शिक्षकों के लिए  जबरदस्त संघर्ष करने वाले  और लम्बे समय से आईमास प्रदेश उपाध्यछ पद पर रहे अनुभवी लखीमपुर सरजमीं के हिरे और  सक्रिय नेता जनाब मोहम्मद आरिफ साहब को सभी पदाधिकारियों और आईमास के राष्ट्रीय उपाध्यछ जनाब तसव्वर भाई राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव सचिव समीउल्लाह अंसारी राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद और राष्ट्रीय संगठन सचिव नेवाजिश अली जी   और प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों  की अनुमति एवं सहमति से आईमास की प्रदेश इकाई उत्तर प्रदेश  इकाई का प्रदेश अध्यछ और मेरठ  जिले की शान आईमास के हीरे जांबाज निर्भीक ईमानदार  जनाब जर्रार भाई को आईमास का  प्रदेश उपाध्यछ  नियुक्त किया जाता आज से प्रदेश अध्यछ के सभी काम मोहम्मद आरिफ साहब और प्रदेश उपाध्यछ का काम जनाब जर्रार भाई देखेंगे  आईमास टीम की तरफ से उनको बहुत बहुत बधाई 
​

Mohd Aarif State President UP IMASS Team

Picture

28-07-2019 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज पुराने  मदरसा टीचर्स को  चारों तरफ से नयी फाइल माफिया नुकसान पहुंचiने की फ़िराक में लगे हैं और पुराने टीचर्स को व्हाट्स  पर  झूंठी तसल्ली देते  रहे हैं वास्तव में वो माफिया तीन चार हजार नए फर्जी  मदरसों का फर्जीवाड़ा करके पुराने टीचर्स की थाली खींचना चाहते हैं और इन  माफियाओं का साथ सिर्फ वही लोग  दे रहें है  जो खुद भी दलाली करते हैं या तीन तीन लाख में नए फर्जी मदरसे खुलवाने और मासूमो बेरोजगारों को  नौकरी दिलाने का ठेका लिया है ये नयी फाइलों के माफिया ये चाहते थे की पुराने टीचर नौकरी से निकल जाएं और उनकी जगह फर्जी नए मदरसे पास हो जाएं नयी फाइल माफिया कामयाब भी हो जाते अगर  आईमास् न होता मगर आईमास  ने मार्च में सभी पुराने टीचर्स का नयी गाइड लाइन में मानदेय जारी करा दिया हालाँकि मानदेय बहुत थोड़ा था मगर पुराने टीचर नयी गाइड लाइन में दुबारा प्रस्ताव भेजने और शोषण  से बच गए  और नयी फाइल  साजिश पर पानी फिर गया और वो अपने   मकसद में कामयाब नहीं हो पाए आप को बता  बजट इस साल 2019 भी  बढ़ा नहीं है सिर्फ 120 करोड़ है इसलिए नयी एक भी फाइल पास नहीं होगी और न ही भारत सर्कार ने नए प्रस्ताव मांगे ही  हैं इसलिए नयी फाइल माफियाओं के झांसे में पड़कर  अपने बच्चों दोस्तों रिश्तेदारों का भविष्य बर्बाद न करें और अपनी मेहनत  की कमाई लुटेरों को देकर  बर्बाद न करें और सभी पुराने टीचरों से गुजारिश है की नयी फाइल माफियाओं के झांसे में न आएं न ही  इनकी किसी खुशखबरी या दुखखबरी पर ध्यान दें उनका एक ही उद्देश्य है आपकी थाली छीनना और अपनी जेब भरना आप खुद ही देख लो तीन सांसद  संसद में और कई विधायक विधान सभा में बात उठा चुके हैं और नतीजा अब तक कुछ आया नहीं लेकिन लड़ाई लडंर का यही सही  रास्ता  है कोई दूसरा नहीं आज के माहौल में  धरना प्रदर्शन से बजट बिलकुल  नहीं बढ़ सकता सिर्फ सिफारिश काम कर सकती है इसलिए सभी  अपने जिले के सांसदों और विधायकों से प्रधानमंत्री को पत्र भिजवाएं और हमें उसकी कॉपी  भेजें हम  उसे अपनी वेबसाइट पर डालेंगे डालेंगे ताकि आपकी मेहनत  सभी जान सकें आप सब पुराने साथी  मेहनत से लगे किसी के सहारे न रहे आपकी बाहर  से कोई मदद करने नहीं आएगा आपको अपना काम खुद करना है  अगर कोई बाहरी  आएगा भी  तो आपकी सिर्फ  जेब ढीली  आएगा  इसलिए अपने काम में लगें दुआओं की  दरख्वास्त  
​

अस्सलामुअलैकुम आईमास ने पांच मुस्लिम सांसदो मा0 आजम खां साहब मा0  एस0 टी0 हसन साहब मा0 अफजाल अंसारी साहब मा0 दानिश अली साहब मा0 शफीकुर्हमान बर्क साहब  को मदरसा शिक्षको की समस्याओ को संसद में उठाने  के लिए पत्र लिखा था और उन जिलो की आईमास जिला यूनिटों की भी काफी काविशे रही जिसके चलते दो मा0 सांसदो  मुरादाबाद के सांसद मा0 एस टी हसन साहब और अमरोहा के मा0 सांसद  ने संसद में आवाज हमारी  उठाई इससे पहले मा0 असादुद्दीन ओवैसी साहब से भी आईमास ने स॔सद में आवाज उठवाई थी  अब देखना ये है कि ये बहरी सरकार कुछ सुनती भी है या नही  मदरसा टीचर्स के लिए आवाज उठाने पर आप सब की तरफ से मा0 सांसदो का बहुत बहुत  शुक्रिया  आईमास हमेशा सबूत के साथ बात करता है हवा में तीर नही मारता जबकि नई फाइल माफिया बिना किसी सबूत के फर्जी लेख लिखते रहते है

​

Picture

11-07-2019 अस्सलामुअलैकुम 2016-17  का जो केन्द्रांश का डिमांड करने के लिए जिलों को लेटर गया है  उसमे जिलों से करंट स्टेटस पूछी गयी है इसमें लॉट  456  गलती से लिखने से छूट  गयी है लेकिन ये लॉट  भी इसमें शामिल है यही नहीं  जितने टीचर को  मानदेय मिल रहा है  सबकी  स्थिति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से पूछी गयी है ये हर बार पूछी जाती है ये  कोई नयी चीज नहीं है इसलिए ज्यादा एक्साइटेड 

Picture

23-06-2019 एक तरफ मदरसा आधुनिकीकरण टीचर भुखमरी के कगार पर हैं चार साल से अधिकारीयों के भेदभाव से फूटी कौड़ी नहीं मिली दूसरी तरफ  बिना किसी पद सृजन के निदेशालय के अधिकारीयों ने 75 की जगह 276 लोगों को कंप्यूटर ओपेरटर किया तैनात खास बात ये है ही एक लाख  की डेड पड़ी रिस्तेदार की कंपनी को अरबों का  ठेका दिया गया और अपने रिश्तेदारों को खूब भरा गया  जो एक आध बाहरी  लोग भरे गए उनसे 2-2 सुविधा शुल्क लिया गया और आनन् फानन में मानदेय भी जारी हो गया अब देखना है की इस अरबों के घोटाले को कितने लोग उच्च न्यायलय ले जाते हैं क्योंकि बिना उच्च न्यायलय जाये इनपर कारवाही नहीं होगी कुछ मंद बुद्धि वाले बेवक़ूफ़ कहेंगे इससे मदरसा टीचर को क्या मतलब उनको बता दें की उनके दिमाग खाली  हैं उनको सम्बन्ध नहीं समझ में आएगा 

Picture
Powered by Create your own unique website with customizable templates.