ISLAMIC MADARSA AADHUNIKIKARAN SHIKSHAK SANGH OF INDIA(REGD.)
  • Home
  • Donation
    • Membership Form
  • Schemes
  • News
    • NEWS 2022
    • News 2021 August se
    • News 2021
    • News 16 Aug 2020 se
    • News May 2020 se
    • News 2020
    • News 2019 from june
    • News 2019
    • News 2018
    • News 2017
    • news 2015
    • News 2014
    • News dec14
    • News june14
  • Madarsa Teachers
    • Madarsa Students
  • Founder
    • Contact
    • Image
    • Video
    • Urdu
  • Districts
    • IMASS Agra
    • IMASS Budaun
    • IMASS Kannauj
    • Deoria
    • meerut dist
    • Hapur
    • Faizabad U.P
    • siddharthnagar
    • balrampur
    • Pilibhit
    • Mandal Official
    • Mahrajganj
    • Gorakhpur
    • Amroha
    • Moradabad
    • sultanpur
    • Lakhimpur
    • Sitapur
    • Bahraich
    • Srawasti
    • Gonda
    • Ghaziabad
    • Ambedkar Nagar
    • Lucknow
    • mau
  • States
    • Uttrakhand IMASS
    • State Committee of U.P
    • IMASS Chhattisgarh
    • State Committe of Haryana
    • State Committee of Karnataka
    • State Committee of Assam
    • State Committee of Kerala
    • State Committee of Odisha
    • State Committee of M.P
  • Budget
  • MTS
    • Admissions 2021
    • About Us
    • Our Vision
    • MTS for Maths >
      • Syllabus fot MTS for math
      • Apply for MTSM
    • MTS for Science >
      • Apply Here for MTSS
    • MTS for English >
      • MTS for English Register
    • MTS for Diniyat

15 मई 2020 से बाद की खबर के लिए यहाँ क्लिक करें 

 पुरानी खबर के  लिए  यहाँ क्लीक करें  
​

बड़ी खबर IBN भारत

 08/05/2020 साथियों अस्सलाम अलैकुम ! साथियों भारत के प्रतिष्ठित चैनल आईबीएन भारत ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की आवाज को अपने चैनल पर उठाया है और उस चैनल के माध्यम से आई मास के पदाधिकारियो और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने आपके केदांश मानदेय के  भुगतान की आवाज उठाई है आप उनकी हिम्मत अफजाई करे मैं न केवल आईबीएन भारत के साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं बल्कि साथ में उन सभी शिक्षकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने आपकी आवाज उठाई और आईमास के उन पदाधिकारियों का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आपके लिए कोशिश की दुआओं में याद रखिएगा अल्लाह हाफिज
सभी मदरसा ग्रूप पर फारवर्ड करे

 एजाज अहमद आईमास

Picture
Picture
Picture

आईमास के जुझारू ईमानदार कर्तव्य निष्ठ साहसी मंडल अध्यछ अनस भाई सोशल मीडिया पर डट कर उठा रहे मदरसा टीचर्स की आवाज ! उनकी काविशों के लिए उनका शुक्रिया 

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ आया मदरसा शिक्षको के साथ

 मा0 निशंक जी को लिखा पत्र

08/05/2020
👉अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं आई मास मदरसा शिक्षकों की हक की लड़ाई लड़ रहा और जिस तरह आईमास ने लाकडाउन मे राज्याश दिला दिया उसी तरह बहुत जल्द इंशा अल्लाह केन्द्रांश मानदेय दिलाने का काम आईमास टीम करेगी आप सब का साथ और दुआओं की दरखास्त आपका अपना भाई मो0 फहीम जिला अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ मुरादाबाद🤝🤝🤝🤲🤲🤲

आईमास के कहने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने  रजिस्ट्रार  को लिखा पत्र

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

08/05/2020 अस्सलामूअलैकुम आईमास झांसी मंडल के मंडल अध्यक्ष जनाब रमजान भाई और झांसी के आईमास के जिला अध्यक्ष तबरेज भाई ने मदरसा शिक्षको को रमजान के पाक महीने की अजमत और इस्लामिक मसलों पर जागरूक करने की पूरी कोशिश की है आप उनकी और उनके साथियों की बातो को जरूर पढ़ें और रूह मे उतारे उनका ये काम काबिले तारीफ है  उनके लिए दुआओ की दरख्वास्त

Picture

07-05-2020 आईमास के देवरिया के साहसी ईमानदार निर्भीक कर्मठ नेता जिलाध्यक्ष एहसानुल्लाह भाई  और उनकी जिले की पूरी टीम और हजारों आईमास के साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी को बकाया मानदेय के तत्काल भुगतान के लिए पत्र भेजा है  प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ से एहसानुल्लाह भाई और उनके कर्मठ साथियों की मेहनत के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद आईमास के साथियों के निरंतर प्रयासों से अल्लाह का करम है कि मदरसा टीचरों की सभी समस्याएं धीरे-धीरे हल होने की तरफ बढ़ रही हैं दुआओं की दरखास्त

Picture

अस्सलामुअलैकुम शाहिद भाई सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष आईमास  डुमरियागंज के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मननीय जगदम्बिका पाल जी के लाइव पे मदरसा टीचर्स के दर्द को रखते हुए।

Picture

दिल्ली की खबर
 
 06/05/2020 अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि यूसी 5 मई 2020 को दिल्ली चली गई है मगर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के वायरस कई महीनों पहले से ही यूसी चली गई यूसी चली गई रट लगाए हुए थे आखिरकार जब 4 तारीख को आईमास की काविशो से लेटर साइन कराया गया उसके बाद में 5 तारीख को उसे दिल्ली ईमेल करवाया  गया अब दिल्ली से मानदेय रिलीज कराना है इस सिलसिले मे मानव  संसाधन विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी से फोन पर बात हुई है उनका कहना है कि जल्द से जल्द 2016 17 का जो बकाया केंद्राँश है उसे जारी किया जाये आईमास की पूरी कोशिश में है कि मानदेय इसी मई महीने में आ जाए अंडर सेक्रेटरी का कहना है कि हमारे खाते में जैसे ही पैसा आ जाएगा वैसे पैसा हम आपके प्रदेश में दे देंगे आई मास की मांग है कि जल्द से जल्द  प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक कराकर  2017 18 से लगा के 2020 21 तक का मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय पास किया जाए ताकि समय से मानदेय जारी हो सके आप व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की किसी बात को भी सत्य ना समझे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लोग चारपाई पर लेटे लिख रहे हैं उनसे सत्यता से कोई मतलब नहीं वह आपको तरह तरह के चटपटे मजेदार खुशखबरी देते रहेगे लेकिन उनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है आई मास हमेशा सच्चाई से काम करता रहा है और इसाअल्लाह हमेशा सच्चाई से काम करेगा और हमेशा लड़ाई लड़ा है और हमेशा लड़ता रहेगा अल्लाह की रजा के लिए आप सभी से दुआओं की दरखास्त और उम्मीद है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत इस पाक महीने मे हम लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करे दुआओ की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आई मास

-------------          Assalamualaikum-------
         4/05/20
आईमास जिला युनिट मुरादाबाद
 
आईमास एसोसिएशन मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष फहीम भाई की पहल

jansunwai40013520006143.pdf
File Size: 18 kb
File Type: pdf
Download File

01/05/2020
👉अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं आई मास मदरसा शिक्षकों की हक की लड़ाई लड़ रहा और लगभग 40 जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा शासन को पत्र लिखा कर वेतन की मांग की इंशा अल्लाह उम्मीद है कि जिस तरह आईमास ने लाकडाउन मै राज्याश दिला दिया उसी तरह बहुत जल्द इंशा अल्लाह केन्द्रांश मानदेय दिलाने का काम आईमास टीम करेगी आप सब का साथ और दुआओं की दरखास्त आपका अपना भाई फरहत खान जिला अध्यक्ष इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ पीलीभीत🤝🤝🤝🤲🤲🤲

Picture

29-04-2020 आईमास  देवरिया यूनिट के साहसी ईमानदार निर्भीक कर्मठ नेता जिलाध्यक्ष एहसानुल्लाह भाई  और उनकी जिले की पूरी टीम और सैकड़ो देवरिया के शिक्षक साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी को बकाया मानदेय के तत्काल भुगतान के लिए पत्र भेजा है बडे टी वी पोर्टल IBN  ने उनकी और रजिस्ट्रार साहब की बात अपनेTV  चैनेल पर चलाई है  प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ से एहसानुल्लाह भाई और उनके कर्मठ साथियों की मेहनत के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद आईमास के साथियों के निरंतर प्रयासों से अल्लाह का करम है कि मदरसा टीचरों की समस्याएं धीरे-धीरे हल होने की तरफ बढ़ रही हैं दुआओं की दरखास्त

05/05/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास ने लगकर लखनऊ से दिल्ली भेजवाई यूसी आज ईमेल कराया है

Picture
Picture

29-04-2020 आईमास  देवरिया यूनिट के साहसी ईमानदार निर्भीक कर्मठ नेता जिलाध्यक्ष एहसानुल्लाह भाई  और उनकी जिले की पूरी टीम और सैकड़ो देवरिया के शिक्षक साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी को बकाया मानदेय के तत्काल भुगतान के लिए पत्र भेजा है बडे टी वी पोर्टल IBN  ने उनकी और रजिस्ट्रार साहब की बात अपनेTV  चैनेल पर चलाई है  प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ से एहसानुल्लाह भाई और उनके कर्मठ साथियों की मेहनत के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद आईमास के साथियों के निरंतर प्रयासों से अल्लाह का करम है कि मदरसा टीचरों की समस्याएं धीरे-धीरे हल होने की तरफ बढ़ रही हैं दुआओं की दरखास्त

आईमास कोरोना हेल्पलाइन मदरसा टीचर के लिए

खुद मदद लो    दूसरों की मदद करो   

आओ मिलकर उन मदरसा शिक्षकों की मदद करें जो मदरसों में तो पढ़Iते रहे हैं मगर मानदेय नहीं पा रहे हैं अथवा मानदेय कालातीत हो गया है अथवा किसी अन्य संकट में हैं और कोरोना लाकडाउन में फंसे हैं और राशन की समस्या है अभी ऐसे गरीब  शिक्षकों को एक बार में  500 रूपये की मदद के बारे में आईमास टीम द्वारा मश्विरा लिया गया है

जल्दी  मदद के लिए आप इस हेल्पलाइन पर हमें रिक्वेस्ट भेज सकते हैं

 IMASS CORONA HELPLINE FOR MADARSA TEACHER CLICK HERE

अथवा
अगर आप जल्दी  मदद चाहते हैं तो  जिले के किसी भी यूनियन के मदरसा शिक्षक नेता या अल्पसंख्यक विभाग के  अधिकारी  या कर्मचारी के माध्यम से मदद के लिए 8115163707 पर नाम पिता का नाम मदरसा  का नाम पूरा पता मैसेज  करा दें

अथवा
स्वयं 8115163707 पर नाम पिता का नाम मदरसा  का नाम पूरा पता मैसेज  कर दें जो एसोसिएशन अपने सूत्रों से  वेरिफिकेशन के बाद मदद करेगा इसमें थोड़ा समय लगेगा

अगर आप दूसरों की मदद करना  हैं तो यहाँ क्लिक करें


28/04/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास सिद्धार्थनगर यूनिट के साहसी कर्मठ निर्भीक ईमानदार  जिला अध्यक्ष शाहिद भाई निरंतर न केवल जिला सिद्धार्थनगर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के सभी कामो में दिन रात लगे हुए हैं बल्कि पूरे प्रदेश के शिक्षको के लिए भरपूर कोशिश करते है पूरे प्रदेश के शिक्षको की तरफ से उनका शुक्रिया सभी जिलों के आईमास के पदाधिकारी भी निरंतर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको की सेवा मे पूरे तन मन धन से लगे हुए दुआ की दरखास्त एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आई मास

Picture

बिग ब्रेकिंग
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
UC के सम्बन्ध मे
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
 
 27/04/2020  अजीज साथियों आईमास  के सदर एजाज अहमद की ज्वाइंट डाइरेक्टर और रजिस्ट्रार साहब से  बात हुई है
 यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भारत सरकार को भेजे जाने और केद्राश मंगाने के संबंध में! 

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

J.D. साहब ने तो कहा है कि मैं दो ही दिन में UC भिजवा दूंगा लेकिन सरकारी काम मे समय लगता है मैं यह मानकर चल रहा हूं कि अगर किसी तरह निदेशालय खुल पाया तो इस हफ्ते में इंशाल्लाह मैं कोशिश करता हू कि आपका UC  चला जाय लेकिन इसमें एक समस्या यह है कि चूकि UC शासन जाता है शासन में इस पर मंथन होता है उसके बाद में भारत सरकार भेजा जाता है अगर जल्दी में कोई गलती रह गयी  और उसको शासन वालो ने वापस कर दिया तो एक बार वापस करके फिर से भेजने मे कितना समय लगेगा आप लोग अच्छी तरह जानते हैं इसलिए आप लोगों से दरखास्त है कि उतावले मत होइए मैं लगा हुआ हूं और मै UC पूरी तरह ठीक से बनवा कर इंशाल्लाह जल्द से जल्द भिजवा दूंगा ताकि शासन से वापस ना हो और भारत सरकार को चली जाए और पैसा जल्द से जल्द आपका आ जाए आपके मांग पत्र का लेटर मै पहले ही भिजवा चुका हूं जिसे मैं पहले ही बता चुका हूं और जो पहले मांग गयी थी उसका रिमाइंडर भी उसी में जोड़ दिया गया है अब सिर्फ UC बनना है I
दुआओ की दरख्वास्त
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

 एजाज अहमद आईमास

बजट कॉपी नीचे से  डाउनलोड करिये धन्यवाद

madarsa_adhunikikaran_budget_23.04.2020.pdf
File Size: 2568 kb
File Type: pdf
Download File

Picture
Picture

आज की बिग ब्रेकिंग
27/04/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों बीडी सिंह साहब जो सुबह से राज्यांश का आवंटन बना रहे थे वह बन गया है जिसकी जानकारी आईमास ने सुबह दी थी बजट पर डायरेक्टर साहब का साइन भी हो गया है अब उसको बी डी सिह जी जिले पर ईमेल करने वाले हैं इस लाकडाउन मे बी डी सिह जी व आदरणीय डायरेक्टर साहब ने आपका काम करवाया इसके लिए 25000 शिक्षको की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद!  उम्मीद है कि हर जिले पर बजट कापी जल्द ही पहुंच जाएगी I व्हाट्स अप्प यूनिवर्सिटी पर चारपाई वाइरस की बाढ़  आ चुकी होगी सब नो बाल पर  फाइनल पर फाइनल सिक्सर मार रहे होंगे


*आज की बिग ब्रेकिंग*
27/04/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों बड़ी खुशी की बात है कि आज शासन से जो राज्याश  निदेशालय में आया हुआ था उसका जिले के लिए आवंटन बन गया है और डायरेक्टर साहब निदेशालय आने वाले हैं उनका इंतिजार है जैसे ही डायरेक्टर साहब का साइन हो जाएगा तुरंत जिलों को यह मानदेय रिलीज हो जाएगा इंशाल्लाह आज जिलों को मानदेय की कॉपी ईमेल हो जाने की पूरी उम्मीद है आप का मानदेय जिलों को पहुंच जाएगा ज्ञात हो कि आईमास  ने निदेशक को पत्र लिखकर तुरंत मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का राज्याश जिलों को आवंटित करने की मांग की थी साथ ही भारत सरकार को यूटिलाइजेशन भी भेजने की भी मांग की थी यूटीलाइजेशन संबंधी डॉक्यूमेंट भी आज बन रहा है अगर समय से तैयार हो जाएगा और डायरेक्टर  का साईन हो जायेगा तो उसे भी दिल्ली मेल किया जाएगा आपको बता दें कि *आईमास हमेशा आपकी सेवाओं में निरंतर लगा रहता है बिना किसी स्टाप के दुआओ की दरखास्त अल्लाह हाफिज एजाज अहमद आईमास*

27/04/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों बड़े दुख के साथ बताना पड रहा है कि अपने आपको मदरसा टीचर का नेता कहने वाले कुछ कथित लोग मदरसा टीचरों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं आजकल कुछ लोग अपने कंप्यूटर में फोटोशाप करके फर्जी इंटरव्यू के एडीटेड वीडियो बना रहे हैं और उसको यूट्यूब पर डाल कर के उसकी फर्जी लिंक मदरसा शिक्षको के ग्रुपों में डाल रहे हैं ताकि मदरसा टीचरों को बेवकूफ बनाया जा सके और चारपाई पर लेटकर मदरसा टीचरों को यह बताया जा सके कि वह काम कर रहे हैं आप सभी को पता है कि जो बडे न्यूज़ पोर्टल है उनपर ही खबर आने से मदरसा टीचरों का कुछ भला हो सकता है इस तरह के फर्जी फोटोशाप बना करके यूट्यूब पर डाल कर के जो फर्जी इंटरव्यू वाली लिंक डाली जाती हैं यह आपके लिए कोई भी फायदेमंद नहीं है सिर्फ यह आप को बेवकूफ बनाने के लिए ही डाले जा रहे हैं जब तक कोई बड़े न्यूज़ पोर्टल जैसे आजतक एनडीटीवी एबीपी न्यूज़ जी सलाम राज्यसभा टीवी कोई बड़ा अखबार अमर उजाला दैनिक जागरण हिंदुस्तान उर्दू सहारा इंकलाब आदि मे अगर आप की खबर नहीं आती तो फर्जी जो यूट्यूब से लिंक बनाई जा रही है आपके लिए बेकार हैं ऐसे लिंक को तुरंत डिलीट करिए आपके लिए ये बिल्कुल बेकार है सावधान करने के लिए एक छोटी सी सलाह दी जाती है कि आप लोग ऐसे फर्जी लिंक भेजने वालो  से सावधान रहे और उसको शेयर करना बंद करे दुआओ की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास

Picture
Picture
Picture
Picture

24-04-2020 आईमास के कुशीनगर के नेता फखरुद्दीन भाई और हजारों आईमास के साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया था जवाब वही यूटीलाईज़ेशन भेजवाने का आया यही बात आईमास लगातार कह रहा है और लाक डाउन में UC और जरूरी कागज भिजवाने  के प्रयास में पूरी ताकत से लगा है जबकि व्हाट्स अप्प यूनिवर्सिटी के वाइरस धड़ाधड़ केन्द्रांश की खुशखबरी भेज रहे हैं आप लोग खुद पढ़ लीजिए 

Picture

23-04-2020 आज आधुनिकीकरण टीचर्स के दो माह के  राज्यांश का आवंटन जिलों को नहीं हो पाया न ही यूटिलाइजेशन भेजने का काम हो पाया वजह ये  है की विशेष सचिव जी जिनको निदेशक का चार्ज मिला है वो उपलब्ध नहीं थे अब ये  आवंटन आने वाले हफ्ते में होगा

 मदरसा आधुनिकीकरण के बारे में फैले  बिग ब्रेकिंग सबसे बड़े  झूठ

झूंठ नंबर एक - यह  कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों  को 40 परसेंट वाले राज्यांश का बजट बिना केन्द्रांश आये  तुरंत मिलने वाला है

सच्चाई नम्बर एक - सच्चाई यह है कि जो 40 परसेंट का बजट राज्य सरकार ने आधुनिकीकरण योजना में देने के लिए अपनी तरफ से पूर्व में शासनादेश जारी किया है उसमें साफ लिखा हुआ है कि भारत सरकार से साठ पर्सेंट आएगा तभी 40 परसेंट दिया जाएगा हालांकि आईमास ने मांग की है कि 40 परसेंट वाले बजट को भारत सर्कार से बिना 60 परसेंट आये ही  मदरसा टीचरों को तत्काल  जारी कर दिया जाए लेकिन यह तभी जारी हो सकता है जब शासन स्तर पर इस पर कोई नया शासनादेश जारी हो तभी इस पर कोई कार्रवाई हो सकती है ऐसा भी  हो सकता है की बिना केंद्र के साथ पर्सेंट आये ही 40 परसेंट जारी करने के लिए राज्य  कैबिनेट में दुबारा से इसके लिए मंजूरी लेनी पड़े तो इसलिए ये इतना आसान काम नहीं है काम बहुत मुश्किल है हालांकि इसके लिए मांग की जा रही है लेकिन तुरंत पैसा जारी होगा यह कहना बिल्कुल झूठ है

झूंठ नंबर दो - दूसरा सबसे बड़ा झूठ बोला जा रहा है कि माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी  ने अभी इस लॉक डाउन में मदरसा आधुनिकीकरण  टीचरों के लिए भारत सर्कार को पत्र लिखा है

सच्चाई नम्बर दो -  जबकि सच्चाई यह है कि मार्च से पहले ही माननीय  मंत्री जी ने और प्रमुख सचिव जी ने भारत सरकार को पत्र भेजा था I लॉक डाउन के बाद कोई भी पत्र माननीय  मंत्री जी ने भारत सरकार को नहीं भेजा गया केवल  प्रमुख सचिव जी के साइन से एक लेटर जरूर भारत सरकार को आईमास  द्वारा  भेजवाया  गया है लेकिन लॉक डाउन में माननीय मंत्री जी ने कोई लेटर नहीं भेजा है भविष्य में मंत्री से लेटर भिजवाने के लिए बात चल रही है
 
झूंठ नंबर तीन -  तीसरा सबसे बड़ा झूंठ है कि मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों को केँद्र  से तत्काल केंद्रांश जारी होने वाला है

सच्चाई नम्बर तीन -  सच्चाई यह  है कि मार्च में भारत सरकार से एक लेटर आया था जिसमे  मदरसा टीचरों के पूर्व आये सभी लाटों के  मानदेय  और 273 और  456 लाट का यूटीलाईज़ेशन  सर्टिफिकेट की मांग की थी लेकिन लॉक  डाउन की वजह से अभी तक उसका यूटीलाईज़ेशन सर्टिफिकेट भेजा नहीं जा सका है दो ही दिन निदेशालय खुला है हालांकि उसको भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है दूसरी तरफ  मदरसा आधुनिकीकरण योजना का मूल्यांकन नीति  आयोग की टीम द्वारा  हो चुका है नीति आयोग की टीम मूल्यांकन करके ले गई है और उसने अपनी रिपोर्ट भी मदरसा शिक्षकों के फेवर  में  दाखिल कर दी है लेकिन अभी तक भारत सरकार द्वारा इस स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी आधिकारिक रूप से लेटर जारी नहीं हुआ है इसलिए बिना यूटीलाईजेशन और एक्सटेंशन लेटर के केंद्रांश जारी होने में दिक्कत है हालाँकि आईमास  कोरोना को दखते हुए राहत  पैकेज की मांग कर रहा है जिसके लिए आइमास ने भारत सर्कार को पत्र लिखकर मांग की है

झूंठ नंबर चार - कुछ लोग हर रोज बिग ब्रेकिंग दे रह हैं की उर्दू काउन्सिल के फलां आधुनिकीकरण का काम करा देंगे

सच्चाई नम्बर चार - जब उर्दू काउंसिल NCPUL वाले अपने  विभाग का काम करवा नहीं पा रहे बजट बढ़वा नहीं पा रहे तो ये कहना की वह मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं बिलकुल निराधार है  मैं पूछना चाहता हूं कि 2018 में जो मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों का 358 करोड रूपये  पास हुआ था उसे क्यों नहीं जारी करा पाए  और  वह पूरा का पैसा कहां गया चार  साल में तीन माह पंद्रह दिन का केन्द्रांश मिला वो भी मदरसा टीचर्स के अथक प्रयासों से किसी का एहसान नहीं है  फिर भी फर्जी लोगों का फर्जी महिमामंडन हो ये दुखद है  मैं पूछना चाहता हूं कि NCPUL के  वो ताकतवर बाबा जी  झारखंड के रहने वाले हैं  झारखण्ड के  मदरसा टीचर 5 सालों से वेतन की आस में बैठे हुए हैं तो  झारखंड के मदरसा टीचरों का 5 साल का मानदेय क्यों नहीं दिला पा रहे हैं पहले अपने घर में चिराग जलाएं फिर दूसरों को राह  दिखाएं  ये सभी सोशल मीडिया के फेंकू हैं इनसे मक्खी भी नहीं मरेगी

22/04/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वायरस पैदा हो गए हैं जो दिन रात चारपाई पर लेटे या तो खुशखबरी या दुख भरी के लम्बे लम्बे लेख लिखते रहते हैं कुछ तो बिग  ब्रेकिंग न्यूज़ देते हैं कुछ लोग बता देंगे 40 परसेंट वाला बस मिलने वाला है कुछ बताते हैं कि NCPUL  के जो मेंबर हैं वह तीर मारने ही वाले हैं बस आसमान से तारा टूटने वाला है 2014 से आज तक NCPUL का तो बजट बढ़ा नहीं जिस राज्य झारखंड से बिलॉन्ग करते हैं वहां  के आधुनिकीकरण शिक्षकों को 5 साल हो गए एक फूटी कौड़ी मानदेय नहीं मिला है 2018 में जो मदरसा आधुनिकीकरण टीचरों का 358 करोड़ पास हुआ था वह भी एक फूटी कौड़ी नहीं दिला पाये फिर भी दिन रात फर्जी महिमामंडन होता रहता है जो आदमी ताकतवर होगा बताओ पहले अपने घर और प्रदेश में चिराग जलाता है फिर दूसरी जगह जलाता है जब अपने प्रदेश में 5 साल से मदरसा टीचर भूखों मर रहे वहां चिराग नहीं जला पाए तो मैं कैसे उम्मीद कर लूं कि दूसरी जगह चिराग जला पाएंगे I केंद्रीय  ग्रांट इन एड कमेटी में मध्यप्रदेश के एक मेंबर थे जो मध्यप्रदेश का पैसा सबसे पहले लेकर जाते थे ऐसे लोग होते हैं जो काम कर पाते हैं! जो अपने को मदरसा शिक्षक का नेता कहते है और जिले में अपना खुद का मानदेय नही ले पा रहे और न ही अपने रिश्तेदारों को मानदेय दिला पा रहे और मानदेय मार्च में कालातीत हो गया हो ऐसे ऐसे वाट्सएप के वीर है I अभी सवेरा है पाखंडियो से आप लोग आजादी ले लीजिए इनका मकसद मदरसा टीचरों में नफरत फैलाकर और गुटबाजी कराकर आपकी ताकत को कमजोर करना है  ताकि आप सरकार से न  लड पाये और आसानी से स्कीम बन्द हो जाये ! आज जो लोग सब्जी बेचने वालो मे हिन्दू मुसलमान कर गरीबो की दो वक्त की रोटी छीनने मे लगे है वो मदरसे वालो को मानदेय दिलाने आयेंगे यह आपने कैसे सोचा?? ऐसे लोग सरकार से लड़ने में आप को कमजोर करने के प्रयास मे हैं ऐसे जो  लोग नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं आप की लड़ाई को कमजोर करने के प्रयास में हैं उनसे आप दूर रहे मदरसे का मतलब सर्व धर्म को गले लगाना प्यार देना प्यार ईश्वर का वरदान है I हमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों पर चलना है I  कुछ लोग एकता का झंडा लेकर आये 4 संघ खडे कर चले गये दिमाग का डिब्बा पूरा खाली है सेल्फी और वाट्स एप के लम्बे लम्बे लेख से लडाई का दावा ठोकते है आईमास के अलावा कोई भी एक प्रदेश एक संघ के मिशन को पूरा नही कर सकता न ही कोई काम करने कराने की क्षमता रखता है आईमास अपनी ईमानदारी सच्चाई दम खम मे शिक्षको की एक आशा है हमेशा अल्लाह की रजा के लिए काम किया जिस काम मे लगे उसे हल किया कभी हार नही मानी I आप सभी अल्लाह से दुआ करे अल्लाह हमे सभी साथियो के साथ साबित कदम रखे और मदरसो के दुश्मनो और आस्तीन के सांपो से हमारी हिफाजत करे आमीन आईमास टीम

मदरसा शिक्षकों का बुरा हाल वकील अहमद आईमॉस  प्रदेश संगठन मंत्री सीतापुर

Picture

बुरे दौर से गुज़र रहे है आधुनिकीकरण शिक्षक राष्ट्रीय उपाध्यछ तसौवर हुसैन आईमॉस  जीए कुंज की रिपोर्ट

Click Here too see full news article


21/02/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास मुरादाबाद यूनिट के साहसी जिला अध्यक्ष निरंतर जिला मुरादाबाद मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के सभी कामो में लगे हुए हैं सभी जिलों के आईमास के पदाधिकारी भी निरंतर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय जल्द से जल्द लाने और विभिन्न कामों में जुटे हुए हैं पूरे तन मन धन से इन्हीं संघर्षो की वजह से राज्यांश तो शासन से आ ही गया है अब जल्द उम्मीद है कि केंद्रांश भी आएगा आईमास के सभी पदाधिकारी पूरे तन मन धन से लगे हुए दुआ की दरखास्त एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आई मास

Picture

17-04-2020 Assalamualaikum 2 mah ka rajyansh shasan se nidesalay aaya 2000 wa 3000 wala

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला महराजगंज के साहसिक आईमास राष्ट्रीय उपाध्यछ तसव्वर भाई और जिलाध्यछ नुरुल भाई की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिलामहराजगंज  के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

dmwo_mahrajganj_click_here_to_download.pdf
File Size: 570 kb
File Type: pdf
Download File

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला बदायूं के साहसिक आईमास प्रदेश महामंत्री मोइज भाई  की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला बदायूं के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया प्रदेश

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला अमेठी के साहसिक आईमास जिलाध्यछ  मोहम्मद यासीन भाई और शादाब भाई  की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के25000 शिक्षकों की तरफ जिला अमेठी के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया प्रदेश

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला लखीमपुर के साहसिक आईमास राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद अहमद और प्रदेश अध्यछ मोहम्मद आरिफ और जिलाध्यछ मुबीन मोहम्मद की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला लखीमपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया प्रदेश

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला सीतापुर के साहसिक आईमास प्रदेश संगठन मंत्री वकील भाई  मंडल अध्यछ अनस भाई की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला सीतापुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया प्रदेश

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला बहराइच के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को 25000 शिक्षकों की तरफ जिला  ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला झाँसी के साहसिक आईमास झाँसी मंडल अध्यछ रमजान खान जिलाध्यछ तबरेज भाई की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला झाँसी  के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

Picture
Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला अम्बेडकरनगर के साहसिक आईमास  जिलाध्यछ  अरशद भाई  की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला अम्बेडकरनगर  के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला कुशीनगर के साहसिक आईमास प्रदेश महामंत्री मुबारक भाई जिलाध्यछ  सलाहुद्दीन अंसारी भाई की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला कुशीनगर   के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

Picture

अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जिला मुरादाबाद के साहसिक आईमास जिलाध्यछ  फहीम भाई की अगुवाई वाली पूरे जिले की आईमास टीम की मेहनत के लिए उनको पूरी टीम के साथ पूरे प्रदेश के 25000 शिक्षकों की तरफ जिला मुरादाबाद  के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और ऑफिस स्टाफ सभी का  बहुत बहुत शुक्रिया

Picture

12/04/2020 अस्सलामुअलैकुम बिजनौर के आधुनिकीकरण शिक्षक साथियो की कोशिश व मेहनत की सराहना और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिजनौर का धन्यवाद एजाज अहमद आईमास

Picture
Picture

11/04/2020 आदरणीय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुरादाबाद द्वारा आधुनिकीकरण शिक्षकों के वेतन की मांग का लेटर निदेशक महोदय को अग्रसारित करके वेतन की माग करने के लिए प्रदेश के 25000 आधुनिकीकरण शिक्षको की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद फहीम अहमद जिलाध्यक्ष मुरादाबाद और उनकी टीम की मेहनत काबिले तारीफ है एजाज अहमद  आइमास टीम

Picture
Picture

10/04/2020 आदरणीय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच द्वारा आधुनिकीकरण शिक्षकों के वेतन की मांग का लेटर निदेशक महोदय को अग्रसारित करके वेतन की माग करने के लिए प्रदेश के 25000 आधुनिकीकरण शिक्षको की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एजाज अहमद  आइमास टीम

Picture
Picture

उ0प0 सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियो का वेतन तत्काल भुगतान का पहले ही आदेश कर दिया है मगर भारत सरकार से जब तक चेन्दोश का आवंटन नही होता तब तक केन्द्राश का भुगतान सम्भव नही इसलिए लाकडाउन खुलने पर ही कोई काम हो सकता है जब आफिसो मे कोई अधिकारी बैठे

Picture

IMASS Jila Siddhathnagar UP Jiladhyachh Shahid Bhai ka Sarahniye kaam

Picture

अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों सरकार से उस चीज की मांग की जाती है जिसके पूरे होने की संभावना कुछ ना कुछ जरूर हो 40% केंद्रास में केंद्रास का 40% देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट का प्रावधान कर लिया है और अगर सरकार चाहे तो यह 40 परसेंट मदरसा टीचरों को जारी कर सकती है आज हम मांग कर की 500 करोड़ रुपए बजट बढ़ा दिया जाए तो जब संसद चल नहीं रहा है तो बजट पास कहां से होगा इसलिए सब चीजें सिर्फ बेवकूफ बनाने में मनोरंजन करने के लिए ही काफी है बाकी किसी काम के लिए नहीं है 

Picture
Picture
Picture

02/04/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आप जानना चाहेंगे कि सत्र 2020-21 में मदरसा आधुनिकीकरण योजना का भविष्य कैसा रहेगा क्या उम्मीदें हैं क्या समस्याएं हैं तो आप को सिलसिलेवार तरीके से बताना चाहूंगा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना का भविष्य 2020 21 में उज्ज्वल है अजीज साथिया उत्तर प्रदेश की 1 साल की सभी लाटो की डिमांड 60% के हिसाब से करीब 160 से 170 करोड़ के बीच में है और 2020 21 के लिए केंद्र का बजट 220 करोड़ों रुपए है ऐसे में 1 साल में 1 साल की तनख्वाह मिलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है हां यह बात जरूर है कि सारा बकाया मानदेय इस बजट में नहीं मिल पाएगा लेकिन जिस तरह से 7 सांसदों से संसद में उठवा करके इस योजना का बजट 120 करोड़ से 220 करोड़ करवाया गया है यानी 100 करोड़ रूपया इस साल बढा है इसी तरह से इस योजना का बजट अगले सत्र में जब संसद चलेगा तो उसमें भी सांसदों से उठवा करके कोशिश किया जाएगा कि 100-200 करोड़ रूपये बजट और बढे अगर ऐसा कराने में कामयाब हो गए तो धीरे-धीरे पूरा बकाया मानदेय भी आप लोगों का पेमेंट होता रहेगा और इस तरह से आपकी समस्याएं धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म हो जाएगी दूसरी तरफ राज्याश का भी बजट पर्याप्त है जिस तरह से अतिरिक्त राज्याश 2000 3000 मिलता है उसके लिए भी पर्याप्त बजट है और जो उत्तर प्रदेश सरकार 40 परसेंट स्कीम के अंदर से देना चाहती है उसके लिए भी राज्य का बजट पर्याप्त है इसलिए जो संकट के बादल मदरसा शिक्षकों पर छाये हुए थे वह धीरे-धीरे अब छटने लगे हैं और इंशा अल्लाह अगले साल में आप लोग और खुश रहेंगे और आप लोगों की समस्याएं धीरे-धीरे करके खत्म हो जाएंगी आने वाले साल में जो भी पुराने टीचर है उनकी समस्याएं इंशाल्लाह पूरी तरह से हल होंगी और मुझे उम्मीद है कि मदरसा टीचरों के चेहरे धीरे-धीरे खिलने लगेंगे आप सभी से भी दुआओं की दरखास्त इंशाल्लाह आने वाला साल बहुत ही उज्जवल होगा आपका एजाज अहमद मरकजी सद्र आईमास
​

31/03/2020 ​अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़  साथियों इस महामारी कोरोनावायरस से पूरा देश लॉक  डाउन है आज मैंने सोचा कि लॉक  डाउन में आप लोगों से कुछ बातें करूँ अभी साथियों व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर तमाम कुछ ऐसे लोग हैं जो तरह तरह की भ्रामक चीजें फैलाते रहते हैं मैंने सोचा कि जो बरामद चीजें फैली हुई है उस पर कुछ चर्चा की जाए सबसे पहली बात यह है कि मदरसा टीचरों की समस्याएं कितनी हल हुईं  कितनी नहीं हुई इस पर चर्चा करना जरूरी है -

साथियों आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि आईमास की काविशों  से मदरसा आधुनिकीकरण के टीचरों की बहुत सारी समस्याएं 2019-20 में काफी हद तक हल कराई गई हैं  

1- आईमास ने 2020-21 के लिए इस स्कीम का केन्द्रांश का बजट 120 करोड़ रुपए से बढ़वाकर 220 करोड़ कराया गया जिसके लिए संसद में 7 सांसदों से आवाजें उठवाया गया और नेशनल मीडिया के कई टीवी चैनलों पर आप लोगों की समस्याओं को चलवाया गया

2- आईमास ने प्रदेश सरकार से आप लोगों का 40-60 का राज्यांश / केन्द्रांश का शासनादेश को पास करवाया गया

3- आईमास ने पहले  से मिल रहे तीन 25% राज्यांश का  शासनादेश को पास कराया गया

4- आईमास ने साल 2020-21 के लिए 479 करोड़ का राज्यांश का बजट कराया

5- आईमास ने आधुनिकीकरण योजना 31 मार्च 2020 में खत्म हो रही थी उसका मूल्यांकन नीति आयोग की टीम के साथ मिलकर करवाया गया और अपने फेवर  में रिपोर्ट लगवाई गई ताकि स्कीम आगे बढ़े

6- आईमास ने केंद्र सरकार से जो नवम्बर में  केंद्रास आया था और शासन में  फंसा हुआ था उसके लिए विधानसभा और विधान परिषद में प्रश्न करवाया गया इसके साथ में विधानसभा और विधान परिषद में मामले को उठाया गया और उसके साथ साथ में तीन तीन बार प्रमुख सचिव से मुलाकात करके राज्य और केंद्र का जो पैसा लटका हुआ था उसको आप सभी को  दिलवाया 

7- आईमास ने जो बजट बच रहा था उसको पिछले साल के लिए ढाई माह के राज्यांश के लिए जारी कराया
​
8- आईमास ने जब केन्द्रांश आने वाला था तो शासन ने मदरसों का भौतिक सत्यापन का आदेश किया था उस शासनादेश को सूचना के आदेश में बदलवाया जिससे मदरसा टीचरों को मदरसों की दोबारा जांच होने से बचाया गया वरना आप लोगों को 31 मार्च  तक भी राज्यांश  केंद्रास ना मिल पाता 

9- आईमास ने बलरामपुर जिले  के उन 71 मदरसों के करीब दो सौ शिक्षकों का भुगतान कराया गया जिन पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया गया था 

आपका एजाज़ अहमद राष्ट्रीय अध्यछ आइमास

 31-03-2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों जबसे लाक  डाउन हुआ है तब से सोशल मीडिया और फेसबुक पर तमाम पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय एचआरडी मिनिस्टर के नाम से घूम रहे हैं ऐसा लग रहा है कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं और अगर पत्र व्हाट्सएप पर डाल दिया तो समझो माननीय प्रधानमंत्री  माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय एचआरडी मिनिस्टर जी को पहुंच गया साथियों जबसे लाक  डाउन हुआ है तब से यह सारी सरकारी ऑफिस बंद है आपको पता है लेकिन उसके बावजूद व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर सरकारी दफ्तरों के नाम से व्हाट्स एप्प यूनिवर्सिटी द्वारा पत्र भेजे जा रहे हैं इसलिए कि मदरसा टीचर खुश हो जाएं अज़ीज़  साथियों आप ही बताइए कि जब लाक  डाउन चल रहा है तो क्या कोई लेटर किसी अधिकारी को रजिस्ट्री हो सकता है या किसी नेता को रजिस्ट्री हो सकता है या ईमेल ! अगर किसी को भेजा जाए तो ईमेल क्या खुलेगा दूसरी बात यह है कि जब लाक  डाउन हो गया और सरकार सभी विभागों से और सभी लोगों से कुछ चंदा मांग रही है  तो ऐसे टाइम में जब बजट सत्र निकल चुका है क्या योजना का बजट संसद की जगह कोरोना वायरस पास करेगा जब बजट बढ़ाने का समय था तो आईमास ने अकेले लड़ कर के सात  सांसदों से संसद में बात उठाई थी और बजट 120 करोड़ से 220 करोड़ करवाया अगले सत्र में जब संसद चलेगी फिर कोशिश करेंगे ! आजकल  जो भी बजट बढ़ने मानदेय देने  के  पत्र सोशल मीडिया पर इस लाक डाउन में  डाले  जा रहे हैं सिर्फ मदरसा टीचरों का मनोरंजन ही कर सकते हैं और कुछ नहीं इसलिए मनोरंजन लीजिए बस 
​

19-03-2020 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों आज बलरामपुर में आईमास् टीम ने राष्ट्रीय अध्यछ एजाज़  अहमद के नेतृत्व और  जिलाध्यछ बलरामपुर डाक्टर सलाम प्रदेश  संगठन मंत्री मैनुद्दीन भाई  डॉ नियाज  और तमाम जिले के शिक्षको के साथ ADM व CDO से मिलकर 71 मदरसों का  मामला पूरी तरह  हल करा दिया है  निचे दिए  गए फॉर्मेट पर दी गयी लिस्ट के सभी  71 मदरसे एक एक बयान  हल्फी तैयार करके अल्पसंख्यक ऑफिस में जमा करेंगे  इसके बाद सभी 71 मदरसों के सभी  शिक्षकों का मानदेय उनके खातों में  लग जायेगा किसी शिक्षक को कोई रिस्वत नहीं देनी है ज्ञात हो की ऑफिस के आस पास जो दलाल घुमते मिलें उनके झांसे में न आएं सीधे विभाग के बड़े बाबू  या अधिकारी  से मिलें  अब तक दलाल 71 मदरसों की  लिस्ट को दबाये रखने  के लिए रोज ऑफिस जाते थे ताकि सभी 299 मदरसों को एक एक कर 71 की लिस्ट में शामिल बता  कर लूटा जा सके अब तक लिस्ट दबी रहने की वजह से दलाल पूरे जिले के सभी मदरसे वालों को ये बताते थे की आपका मदरसा 71 वाली लिस्ट में है फिर लूट व दलाली का सिलसिला चलता था आप सभी अपने अपने मदरसे का लिस्ट में नाम देख लें जिसका मदरसा इसमें नहीं है उसे कोई बयान हल्फी नहीं देनी है अगर किसी दलाल को कोई पैसा आपने दिया हो तो तुरंत वापस ले लें  बलरामपुर के किसी साथी को  कोई समस्या या दिक्कत हो तो जिलाध्यछ बलरामपुर डाक्टर सलाम प्रदेश  संगठन मंत्री मैनुद्दीन भाई  डॉ नियाज  से संपर्क कर लें अगर आपका नंबर ग्रुप में न हो तो डाक्टर सलाम साहब को  काल कर लें   71 मदरसों के अतिरिक्त बाकि सभी  पूरे बलरामपुर के  साथियों की आज बिल ट्रेजरी  में लग रही है दो चार दिन में खाते  में  सबका मानदेय पहुँच जायेगा 
कुछ लोग  कहेंगे की मैंने पहले ही बड़ा तीर  मार  दिया था उनसे पूछिए की आखिर वो 71 मदरसों लिस्ट क्यों नहीं ला  पाए वो 71 मदरसों की लिस्ट उनको  मिली नहीं या उनकी आड़ में सभी 299 मदरसे लूटने का इरादा था IMASS TEAM Balrampur 

Picture
Picture
Picture
Picture

16-03-2020 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जब से आईमास ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना का केंद्र का बजट सात सांसदों से संसद में उठवाकर  120 करोड़ से 220 करोड़ करवाया है और चालीस साठ  के लिए बड़ा बजट प्रदेश  से पास कराया  और एक सपना देखा है की अगले साल से पुराने  शिक्षकों की सभी समस्याएं हल हो जायँगी मगर फर्जी मान्यता वाले  मदरसों  के माफिया को ये बात नहीं भाई और अब जो रियल मदरसे हैं उनको फर्जी साबित कराने और एक ही मंडल में फर्जी छापी गयी करीब डेढ़ दो हजार फर्जी मान्यताओं को उनकी जगह फिट कराने का गेम शुरू हो चूका है इसी कड़ी में पास के ही  एक जिले में विभाग वालों से  मिलकर माफियाओं  द्वारा 71  वास्तविक मदरसों को जाँच के नाम पर  फर्जी बता दिया गया अब सूत्र बता रहे हैं आफिस के  दलाल जा जा कर दस दस  हजार रूपये हर टीचर से जाँच कटवाने के नाम पर  वसूली में लगे हैं  ऐसा लगता है की  माफिया असली निकालो फर्जी बिठाओ अभियान ​चलाना चाहते हैं  

16-03-2020 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों जब से आईमास ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना का केंद्र का बजट सात सांसदों से संसद में उठवाकर  120 करोड़ से 220 करोड़ करवाया है तब से एक ही जिले में करीब 600 से 700 मदरसों की फर्जी मान्यता लेने वाले  जिले के लुटेरे माफिया सक्रिय हो गए हैं और उनको देखते हुए उस मंडल में हजारों फर्जी मान्यता छापने वाले माफिया  गिरोह सक्रीय हो गए हैं और इस  बजट में इन  फर्जी मदरसों को तीन तीन लाख की वसूली करके डलवाने की फ़िराक में लगे हैं अगर ऐसा हुवा तो हजारों की तादाद में फर्जी मदरसे घुस जायेंगे और  पुराने टीचरों को एकबार फिरसे मानदेय आगे भी मिलना मुश्किल हो जायेगा और पुराने टीचर्स के अच्छे दिन लाने की योजना दम  तोड़ देगी  इसलिए आप सभी पुराने शिक्षकों  से गुजारिश है की अपने हकों के  लिए खड़े हों और माफियाओं से लड़कर पुराने शिक्षकों के भविष्य को बर्बाद होने स बचाएँ बाकि आप खुद समझदार हैं 

26/02/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियो आईमास ने दिन रात लगकर राज्यांश का आवंटन निदेसलय से करवा दिया  है जो की आज कल मे जिलों को पहुंच जायेगा इसमे आईमास को बडी जो कामयाबी मिली है वो ये है की आईमास  की ने ना केवल 2019/20 का 7 माह का राज्यांश का आवंटन बनवाया है बल्कि सत्र 2018/19 के भी बकाया राज्यांश के भुगतान का आदेश करवा दिया है उम्मीद है की 2019/20 के राज्यांश के अलावा पिछ्ले सत्र 2018/19 का भी करीब डेढ दो महिने का बकाया राज्यांश मिल जायेगा आईमास टीम की मेहनत ने ये नामुमकि काम कर दिखाया है आप सभी साथियों से दुआवों की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद रास्ट्रीय अध्यछ आईमास

​

Picture
Picture

19/02/2020 राज्यांश व केंद्राँश को शासन से निकलवाने के लिये कुछ दिन पहले विधान सभा विधान परिषद मे माननीय इरफान सोलंकी जी और उनके साथी विधायक जी से उठवाया गया था प्रश्न और  अब दुबारा विधायक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यछ माननीय अजय कुमार लल्लू जी से आईमास टीम की मुलाकात हुयी है अब दुबारा फिरसे साढ़े तीन साल के बकाया केंद्राँश का मामला विधान सभा मे उठ्वाया जायेगा माननीय अजय कुमार लल्लू जी वा माननीय इरफान सोलंकी जी और उनके साथियों का पचीस हजार आधुनिकीकरण टीचर की तरफ से हार्दिक धन्यवाद दुअवों की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास

​

Picture

19/02/2020 अस्सलामुअलैकुम जिलों को केंद्राँश जारी हुवा आवंटन लेटर 10 फरवरी को साईन हुवा था मगर सरवर मे समस्या की वजह से लेट हुवा था

Picture
Picture
Picture
Picture
Picture
Picture

18/02/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों विधान सभा विधान परिषद मे प्रश्न उठवाने तीन बार प्रमुख सचिव से मिलने और आखिर मे प्रमुख सचिव से कहकर शासन के करमचारियों को टाईट कराने के बाद आखिरकार केंद्राँश के बाद शासन ने राज्यांश के लिये 52,5 करोड़ जारी कर दिया जिसमे पूरे बकाया सात महीने का राज्यांश हो जायेगा ज्ञात हो की 2019,20 मे बजट बहुत कम था जिसको तीन महीने पहले आईमास ने 64 करोड़ से इककीस करोड़ बढ्वा कर 85 करोड़ कराया गया था आप को बात दें की जब तक मदरसा टीचर का काम नही होता तब तक और निरंतर केवल आईमास ही मैदान मे डटकर काम कराता है मगर जैसे ही कोई कामयाबी मिलती है व्हाट्स ऐप्प पर बरसाती मेंढकों की बाढ आ जाती है जिस काम दौड़ भाग में  बड़े अधिकारीयों रूलिंग पार्टी के नेताओं से  मिलने कोशिस करने फाइल चलवाने और  बजट निकलवाने में पंद्रह बिस दिन या महीना भर  लगता  हैं व्हाट्स अप्प के शेर उसे एक ही दिन में एक सेल्फी से  करा देते हैं यहाँ तक की दिमाग से पैदल सेल्फी मास्टर लोग भी लम्बे लम्बे फर्जी लेख डालने लगते हैं आप को बता दें की शाशन मे जब कोई बजट की फ़ाईल चलती है तो बजट जारी होने मे कम से कम पंद्रह बीस दिन लगते है और लम्बे समय तक पंद्रह बीस दिन कोशिश के बाद ही पैसा शासन से निकलता है और इसके लिये निरंतर पर्यास की जरूरत रह्ती है आईमास ने दो महिने से हर हफ्ते लखनऊ जाकर ये सारा काम कराया है तब जाकर ये मामले हल हुये हैं दूसरी तरफ मार्च 2020 मे स्कीम खत्म होने वाली थी आईमास ने नीति आयोग की टीम के साथ लगकर अपने फेवर मे रिपोर्ट लगवाई और आधुनिकीकरण  योजना को नयी जिन्दगी दिलवाई  केंद्र का बजर भी 120 करोड़ से 220 करोड़ कराया दूसरी तरफ 2020,21 के लिये आधुनिकीकरण के लिये राज्यांश के लिये 85 करोड़ अतिरिक्त राज्यांश +108 करोड़ चालीस साठ मे राज्यांश का प्रस्ताव कराया है 

Picture
Picture

17/02/2020 अस्सलमुअलैकम चार दिन से सरवर डाउन होने की वजह से सिर्फ 43 जिलों के ही ट्रेजरी पर आधुनिकीकरण के केंद्राँश का बजट निदेशालय से अपलोड हो पाया है बजट कॉपी पर साईन तो पहले ही हो चुका था अब कल जिलों को कॉपी तब ईमेल होगी जब सभी जिलों का बजट ट्रेजरी पर अपलोड हो जायेगा दुआवों की दरख्वास्त एजाज अहमद

​

13-02-2020 महराजगंज जिले में आईमास के राष्ट्रीय उपाध्यछ तसौवर भाई और जिलाध्यछ नूरुल भाई ने अपनी पूरी जिले की टीम के साथ ने जिले की मीटिंग में महराजगंज जिले के बहादुर निर्भीक हक़ के लिए लड़ने वाले साथियों को सम्बोधित किया और आगे की लड़ाई की रडनीति पर चर्चा की  

Picture
Picture

07/02/2020 ​अस्सलामुअलैकुमअज़ीज़ साथियों जो भी साथी भारत सर्कार की अटल टिंकरिंग लैब ATL योजना से सम्बंधित कोई भी सहायता या सहयोग सलाह चाहते हैं तो ईमेल नंबर ahmad.mass1@gmail.com पर मुझे अपना प्रारूप  ईमेल कर दे  बार बार काल न करें काल उठा पाना मुश्किल हो रहा है जब जरूरत होगी तब आपको एसोसिएशन की तरफ से  काल कर  लिया जायगा इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स  एसोसिएशन चाहता है कि कम से कम 3000 मदरसों को इसका लाभ मिले इसलिए समय बर्बाद न करें  

07/02/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास के रास्ट्रीय अध्यछ एजाज अहमद की अध्यछ्ता मे एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आदरणीय श्री मनोज सिंह जी वा जॉइंट डाईरेकटर आदरणीय एस एन पांडेय जी से मुलाकात की आईमास के सदर एजाज अहमद ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आदरणीय श्री मनोज सिंह जी से उनके आफिस मे मिलकर केन्द्राश का बजट निदेशालय रिलीज कराया जो आने वाले हफ्ते मे जिले पर आ जायेगा  और प्रमुख सचिव जी ने राज्याश अगले हफ्ते तक जारी करने की बात कही है ​मानदेय निकलवाने के लिए कई बार तमाम अधिकारीयों से मुलाकात और विधान सभा और विधान परिषद् में प्रश्न भी करवाना पड़ा मगर अल्लाह ने मेहनत  कामयाब कर दी 

​

Picture
Picture
Picture

​06/02/2019  बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब का देश भर में प्रयोग शुरू किया था.
इस योजना के प्रारंभिक चरण में एनडीएमसी के तहत आने वाले दिल्ली के 15 स्कूलों का चयन किया गया था जिसके बाद पूरे देश भर में 3000 स्कूलों का अटल टिंकरिंग लैब के लिए चयन किया गया. सरकार की मंशा अगले वर्ष तक देश भर में 30 हजार ऐसे लैब स्थापित करने की है. 
क्या है 'अटल टिंकरिंग लैब' 
अटल टिंकरिंग लैब (ATL) भारत सरकार द्वारा देश की शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के मकसद से लांच की गई थी. स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना इसका मुख्य मकसद है.
एडोबी, अमेज़न, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय टेक कंपनियां मोदी सरकार की अटल इनोवेशन मिशन के तहत साझेदार हैं और इसी योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब की शुरूआत की गई है. 
यह लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर देता है.
अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा. शिक्षा व्यवस्था के पहले पायदान से ही उन्हें प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का उपयुक्त मौका देता है. केंद्र की मोदी सरकार इसे न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ा कदम मानती है. 
नौजवानों को तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका मिलेगा. अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था. इस लैब के तहत यंग माइंडस को STEM(साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) के जरिये प्रोफेशनल और स्किल्ड बनाया जाएगा.
​

atl_application_form_new
File Size: 249 kb
File Type: atl application form new
Download File

04-02-2020 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों उत्तर प्रदेश शासन में कई दिनों से लटके केन्द्रांश व राज्यांश तुरंत जारी कराने  के लिए विधान परिषद् उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पर कारण बताओ का प्रश्न लगवाया है जिसका जवाब शासन से माँगा गया है आप सब से दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज़ अहमद  
​

02-02-2020 अस्सलामुअलैकुम अज़ीज़ साथियों बडी ख़ुशी की बात आईमास की निरंतर कोशिशों के बाद भारत सरकार ने इस योजना का बजट 120 करोड़ से बढाकर 220 करोड़ कर दिया है साथ में नीति आयोग द्वारा कराई जा रही स्कीम की मूल्याङ्कन रिपोर्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है ये रिपोर्ट 06 फरवरी 2020 को सबमिट होगी आने वाले समय में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर पर से इंसाअल्लाह  संकट के बादल छटेंगे दुआओं की दरख्वास्त  आपका खादिम एजाज़ अहमद 



Picture

नीति आयोग की टीम तीन प्रदेशों उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र उत्तराखंड जाकर मूल्याङ्कन करेगी
​
22/01/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आईमास के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल 21 जनवरी 2020 को लखनऊ जाकर अल्पसंख्यक विभाग के आला अधिकारियों और नीति आयोग से आधुनिकीकरण योजना के मूल्यांकन के लिये लखनऊ आई  मूल्यांकन टीम से मुलाकात कर दो घन्टे तक मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स का पछ रखा और मदरसा शिक्षक के बकाया वेतन और स्कीम का बजट बढ़ाने टीचर ट्रैंनिंग कराने नियमित करने नियमावली बनाने प्रतिमाह मानदेय देने मानदेय बढ़ाने की बात रखी और आज एक विस्तृत मांगपत्र भी आज भेजना है आप को बता दें की कल तक कोई भी केंद्राँश राज्यांश निदेशालय नही आया था कुछ गन्दे लोगों ने अफवाह फैलायी थी आईमास ने पिछ्ले मंडे को केंद्राँश वा राज्यांश के लिये कागज शासन भिजवाया था अब जल्द मानदेय निदेशालय आने वाला है मगर अभी आया नही है दूसरी तरफ आईमास ने नीति आयोग की टीम के मूल्यांकन के लिये लखनऊ और श्रावस्ती दो जिले को चयनित कराया है 22 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच टीम मदरसे मदरसे जाकर जिलों मे चेक करेगी उन  दोनो जिलों के मदरसों के नाम वा उनके  शिक्षकों के नाम के साथ लिस्ट नीति आयोग की टीम को भेजी जा चुकी है सभी साथियों से गुजारिश है की अपने अपने मदरसे पर रहें और टीम के आने पर केवल पाजिटिव बात ही बताये स्कीम ने कैसे मदरसे मे आधुनिक शिक्षा बढ़ाई इसे उनको बतायें और मदरसे मे मिलें अपने मानदेय बाकी होने और मानदेय ना मिलने से होने वाली पारिवारिक समस्या भी बताये  श्रावस्ती मे आईमास नेता निवाजिस अली व लखनऊ मे आईमास के नेता कुतुबुद्दीन भाई और प्रदेश आईमास टीम के सम्पर्क मे रहें आपकी अपनी गलती और आपकी अपनी मदरसे मे गैर हाजिरी और मदरसे के बच्चों के हालात पूरे देश मे स्कीम के भविस्य को खराब कर सकते है इसका खयाल रखें कोई समस्या हो तो मरकजी सदर एजाज अहमद को बिना झिझक बताये आईमास के सदर एजाज अहमद अच्छी रिपोर्ट भेजवाने और स्कीम आगे बढ़ाने के अनुमोदन के लिये पूरी ताकत से लगे हैं अगर आप का स्कीम व टीचर  से संबंधित कोई सुझाव हैं तो दो तीन  घन्टे के अंदर 9919635242 वाटस ऐप्प नम्बर पर भेज दें ताकी विस्तृत मांग मे शामिल कर लिया जाए नीति आयोग की टीम को भेजना है  दुवावों की दरख्वास्त  आपका एजाज अहमद प्रेसीडेंट IMASS

​

Picture
Picture

13/01/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आज आइमास टीम लखनऊ पहुंची और प्रमुख सचिव और संयुक्त निदेशक के यहाँ शासन मे लम्बित केंद्राँश वा राज्यांश मानदेय तत्काल जारी करने की मांग की प्रमुख सचिव के आदेश पर जिले से मांगी गयी सत्यापन सूचना को छोड़ते हुये सीधे निदेशलय से ही शासन के सत्यापन पत्र का जवाब भेजवा दिया गया है और आज ही राज्यांश का उपभोग भी डाईरेक्टर /प्रमुख सचिव के हस्ताक्षर होकर शासन को भेजवा दिया गया है अब जिले से मांगे गये फ़ॉर्मेट की सूचना की कोई आवश्यकता नही है अल्लाह के करम से आज का दिन सफलता का दिन रहा अब राज्यान्श केंद्राँश दोनो की अड़चने खत्म इंसा अल्लाह इसी माह जनवरी मे राज्यांश केंद्राँश दोनो जिले पर आ जाएंगे पूरी उमीद है नेक दिल से दुआवों की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद आईमास

Picture
Picture

​09/01/2019 अज़ीज़ साथियों जैसा की आप जानते हैं की मानदेय अब तक जिलों को नहीं आ पाया हालाँकि आईमास के साथी दिल्ली लखनऊ जाते रहे हैं मगर आप ही की तरह एक शिक्षक होने के नाते एसोसिएशन के कार्यकर्त्ता भी आर्थिक तंगी का शिकार हैं और दिल्ली लखनऊ जाने के लिए किराया व अन्य  खर्च की विशेष  समस्या है करीब डेढ़  दो साल से कोई चंदा नहीं किया गया है समस्याएं बहुत हैं  अब मार्च बहुत निकट है मानदेय लाने के लिए  हर हफ्ते लखनऊ दिल्ली जाने की जरूरत है अगर आप का दिल करे और आप को IMASS की काविशों में ऐतमाद हो तो आप से जो हो सके IMASS की आर्थिक मदद करे ताकि काविशों को जारी रखने में  मदद मिल सके दुआओं की दरख्वास्त 

Account Holder's name--     "Islamic Madarsa Aadhunikikaran Shikshak Association"
Allahabad Bank Branch Risia
Account No."50050790755"                                                     
Branch code "ALLA 0210424"



PAY TM Number 

​9919635242


​   

06/01/2020 अस्सलामुअलैकुम मदरसा आधुनिकीकरण टीचर्स के चार साल के लटके मानदेय भुगतान व मदरसों की अपनी स्वायत्तता की बात रखते हुये आईमास के कौमी सदर एजाज अहमद ! माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार के सीधे सरकारी कमीशन  से मदरसों मे शिक्षको की नियुक्ति करने के 2008 के अध्यादेश को हरी झण्डी दी है ऐसे मे मदरसों की स्वायत्तता कितनी सुरक्षित रहेगी ये भविष्य की गर्त मे है

भारत सरकार के सबसे बड़े  सरकारी RajyaSabha TV चॅनेल पर रखी आप की समस्या 

Powered by Create your own unique website with customizable templates.