13/08/2020 अस्सलामुअलैकुम साथियों आपको अवगत कराना है कि आपका राज्याश निदेशालय पहुंचने वाला है इंसाअल्लाह अगले हफ्ते जिलो को भिजवाया जाएगा
07/08/2020 खुशखबरी अजीज साथियों भारत सरकार से एक क्वैरी का पत्र आया हुआ था जिसका जवाब बनवा करके भिजवा दिया गया है अब आपके केन्द्राश आने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया हैं जिस प्रदेश का पहले से पास है उसे बिना प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक के ही मानदेय जारी होने पर सहमति बनी है उत्तर प्रदेश का भी 2016 17 का बाकी केंद्रास मानदेय जारी हो जाएगा इस पर पूरी सहमति बन चुकी है! आप बिल्कुल परेशान ना हो केन्द्राश आने का रास्ता पूरी तरह खुलवा दिया है आईमास को स्कीम रुकवाने मे कामयाबी मिल गयी है मानव संसाधन विकास मंत्रालय से दूसरे मंत्रालय में स्कीम अब नहीं जाएगी जो की सबसे खुशी की बात है ! मानदेय रिलीज होने के लिए आपको अब प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा! केन्द्राश मानदेय बहुत जल्द आएगा आईमास प्रयासरत है आप खुश रहे हैं अल्लाह रब्बुल इज्जत ने चाहा बहुत जल्द केन्द्राश आपके पास पहुंचेगा छः माह का 2016 17 का प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक से पहले बहुत जल्दी ! बाकी एक साल का प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में पास होने के बाद इसी सत्र में बाद मे जारी होगा आप लोग मेरे लिए दुआएं करते रहें यही काफी है अल्लाह हमे दिल से काम करने की तौफीक अता करें और काम मे बरकत दे दुआओ में याद रखें आपका एजाज अहमद आईमास 9919635242
विस्तॄत जानकारी के लिए आईमास की आफीसियल वेबसाइट पर लाग इन करें http://www.imass.org.in/news-may-2020-se.html
07/08/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस की तरफ फैले चारपाई वायरसों ने बहुत ही मायूसकुन दिल दुखाने वाले डिप्रैस करने वाले लम्बे लम्बे लेख लिख कर उत्तर प्रदेश के 24 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को स्वर्ग पहुंचा दिया! अंग्रेजी इन चारपाई कोरोना वायरस पढ़ नहीं पाते और एचआरडी के अंग्रेजी वाली आरटीआई पर बहस करते हैं ! डॉक्टर ने इन वायरसो को पागल घोषित कर रखा है लेकिन यह वायरस मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को ज्ञान बांट रहे! यह वाईरस बादल देखकर लंबे-लंबे पोस्ट लिखते हैं अगर बादल उड़ गया तो गलती मदरसा टीचर की बता देते हैं की वो पकड़ नहीं पाये! अगर बादल बरस गया तो कहते हैं हमने कहा था कि बरसेगा! पूरी दुनिया के बुद्धिमान लिख रहे हैं की लड़ाई लड़ना है तो एक संघ मे संगठित होईए! चारपाई वायरस कहते रहते हैं कि अगर लड़ाई लड़ना है तो अलग अलग हो जाइए! जब मूर्ख बन रहे थे तो यह वाईरस अगली लाइन में खड़े थे ! प्रमुख सचिव डायरेक्टर मंत्री भारत सरकार के अधिकारियों से आईमास मिलता रहा है नेशनल मीडिया पर आईमास ही काम कर रहा है मगर लंबे-लंबे फर्जी पोस्ट चारपाई वाईरस डाल रहे हैं जिस दिन आप लोग इन फर्जी चारपाई वाइरसो को एंटीवायरस टेबलेट दे दोगे मदरसा टीचरों की सभी समस्या हल होने लगेगी! जिस दिन हम दिल से एक दूसरे की नफरत निकालकर एक संघ में संगठित होंगे उसी दिन हम जीतेंगे जब हम ज्यादा संगठित रहे हम आगे बढ़े लेकिन जब जब लोगों ने नफरत फैलाया शिक्षकों ने नुकसान उठाया इंशाल्लाह हम एक होकर बुलंदी की तरफ जाएंगे और अल्लाह के लिए अल्लाह की रजा के लिए हम एक संगठन एक संघ में यूनाइट होंगे एकजहती यानी यूनिटी मे ही शक्ति है दुआओं की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास
28/07/2020 अस्सलामुअलैकुम मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक परेशान ना हो इस सत्र में डेढ़ साल का केन्द्राश मानदेय मिलेगा और जल्द ही केंद्राश व राज्याश दोनों मानदेय जारी होंगे स्कीम भी इंशाल्लाह दूसरे मंत्रालय में नहीं जाएगी आईमास के जबरदस्त संघर्ष से मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब स्कीम ना हटाने पर लगभग सहमत हो गया है आपको बता दें कि भारत सरकार में बात हुई है इस साल में आप लोगों को डेढ़ साल का केन्द्राश देने की तैयारी है जरूर थोड़ा ज्यादा समय लग गया है थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन इस सत्र में आप लोगों को डेढ़ साल का इंशाल्लाह केन्द्रांश मानदेय मिलेगा इस बार प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक होगी उसमें आप लोगों का मानदेय बढ़ाने की बात रखी जाएगी इंशाल्लाह यह भी कैबिनेट में पास कराया जाएगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से फोन पर वार्तालाप में यह बात सामने आई है कि वह डेढ़ साल का मानदेय देने के लिए तैयार है अपने प्रदेश के आला अधिकारियों से भी बात किया गया है कि अगर भारत सरकार वालों को कोई भी कागज वगैरह में संदेह है तो एक बार वह उस संदेह को दूर कराये और उत्तर प्रदेश से एक टीम दिल्ली भेजे और जितने भी संदेह है उनको दूर करा कर आए! साथियो कोरोनावायरस की वजह से बाहर जाने मे बहुत बड़ी समस्या है फिर भी कोशिश की जा रही है कि ऑफिशियल टीम जाए! साथियो 40% के राज्यांश व अतिरिक्त राज्यांश दोनो की फाइल वित्त में है जल्दी ही वह फाइल भी पास होगी इसलिए आप लोग परेशान ना हो मानदेय आने में चाहे थोड़ा विलंब हो जाए लेकिन आप लोगों को इस साल ज्यादा पैसा मिलेगा पिछले साल से और इस साल सौ करोड़ रुपए और बजट बढ़ाने के लिए कोशिश किया जाएगा पिछले साल 120 करोड़ था इस साल 220 करोड़ है इंशाल्लाह कोशिश करेंगे कि अगले साल 320 करोड या और अधिक का हो! आप बिल्कुल परेशान ना हो आप लोगों के लिए आईमास निरंतर संघर्ष कर रहा है आप लोगों को मानदेय दिला कर रहेगा आईमास मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को अकेला नहीं छोड़ेगा सरकार से लड़ने में सबसे पहला तीर अपने सीने पर खाएगा आप बिल्कुल निश्चिंत रहें मानदेय जल्द से जल्द आप लोगों का दिलायेगे दुआओं की दरख्वास्त अल्लाह हाफिज एजाज अहमद आईमास
21/07/2020 एक बार सभी साथी इस प्राइम डिबेट को पूरा जरूर देखे जो साथी फेसबुक लिक से नही देख सके है वह इस यूट्यूब लिक पर जाकर देखे आईमास आपके लिए जी जान लगाकर लडता है आईमास की कोशिशों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय बैकफुट पर आ गया है अब वह तत्काल मानदेय जारी करने की बात कर रहा है आप खुद अपने कान से सुनिये इस लिक पर जाकर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और लाइक करे । ज्यादा से ज्यादा शेयर करें! आईमास की कोशिशें इंसाअल्लाह जल्द से जल्द रंग लायेगी मिनिस्ट्री बदलने नही दिया जायेगा और इसाअल्लाह जल्द से जल्द मानदेय लिया जायेगा दुआओं की दरख्वास्त
जो लोग गरीब सब्जी वालों को भी ₹10 कमाने से रोकने के लिए उनमे कोरोना वाइरस ढ़ूढते थे वही लोग मदरसा टीचरों को सरकार से मिलकर मानदेय दिलाने का ढोंग कर रहे थे हितैषी होने का नाटक कर रहे थे कि यह करा देंगे वह करा देंगे MHRD विभाग उनकी मुट्ठी में है वह ईमानदार के लिए दुनिया को हिला देंगे लेकिन मदरसा टीचरों के साथ आते ही इन कौम के गद्दारों ने मदरसा टीचरों की पीठ मे इतना बड़ा छुरा घोपा है जिस की कल्पना नहीं कर सकता मदरसा शिक्षकों को अंधकार मे ढकेल कर वही गद्दार अपने घर में खुशियां मना रहे हैं जो सब्जी वालो को 10 रूपये कमाते देखना नही चाहते आप उनसे उम्मीद लगाये हो कि वह आपको मानदेय दिलायेगे वह आपको इतनी गहराई मे गाडना चाहते है जहा से आप कभी निकल न सको! आईमास अकेला संगठन है जो टीचरों के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ लड रहा है अब कोई मदरसा टीचर के साथ खडा दिखाई नहीं पड़ रहा है अल्लाह हमारे शिक्षकों को राहें रास्त दिखाएं और कौम के गद्दारों के मकरो फरेब और जाल से बचाए आमीन।
एक कहावत है नादान दोस्त से अकलमंद दुश्मन अच्छा होता है व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर फैले हुए चारपाई वायरस जो मदरसा शिक्षक होते हुए भी अपने आप को आम शिक्षक कहते हैं वह किसी कोरोनावायरस से कम नहीं हैं यह दिमाग से खाली पागलों का एक ऐसा समूह है जो हर वक्त बचकानी हरकतों में लगा रहता इनमें कोई कहता है ट्वीट करो तो काम हो जाएगा कोई कहता है दिन-रात प्रधानमंत्री पोर्टल पर कंप्लेंट करो कोई कहता है दिन-रात आरटीआई डालो इन पागलों की हरकतों से पूरा विभाग परेशान है विभाग वाले काम करें कि चारपाई वाइरसों की इन हरकतों पर ध्यान दें पूरी दुनिया में क्या मुसीबत सिर्फ मदरसा शिक्षकों पर थी शिक्षामित्र क्या कम परेशान थे लेकिन शिक्षामित्रों में कोरोनावायरस पैदा नहीं हुए मदरसा शिक्षकों में ऐसे कोरोनावायरस पैदा हुए हैं जो पूरी स्कीम को ही चाट कर और सभी को रोड पर लाकर ही दम लेंगे ऐसे बेवकूफ और पागल सोशल मीडिया पर दिन रात लंबे-लंबे पोस्ट डालते रहते हैं और मदरसा टीचरों को आरटीआई डालने पीएम पोर्टल पर कंप्लेंट करने और ट्वीट करने के लिए उकसाते रहते हैं आप खुद ठंडे दिमाग से सोचिए कि अगर कोई आदमी आपके पास कोई काम लेकर आता है और वही काम दूसरा और तीसरा चौथा पांचवा और हजारों आदमी उसी चीज को कहते हैं तो क्या आप उस काम को करोगे आप कहोगे कि मैं इनका जवाब दूं कि काम करूं कोई भी समूह तभी सफल होता है जब उसका नेता बहुत अकलमंद हो आगे की सोचने वाला हो और सभी एक नेता का अनुसरण करते हो जहां बरसात के मेंढक की तरह नेता पैदा होंगे जहां व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर पागल नादान बेवकूफ कोरोनावायरस पैदा होगे वहां काम क्या होगा ! यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट मा0 मंत्री से लेटर प्रमुख सचिव से लेटर डायरेक्टर से लेटर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से लेटर तमाम सूचना भिजवाने के बाद जब केन्द्र से पैसा आने का इंतजार था तो कोरोना वाइरसो और पीला पानी वालो की वजह से दूसरी मुसीबत आ गई वह यह कि स्कीम का मंत्रालय बदला जाए! अगर मंत्रालय बदलता है तो यह मत सोचिए कि 4 साल का आपका बकाया मानदेय आसानी से मिल जाएगा अपने दिमाग से काट दीजिए नये मंत्रालय में जब कोई स्कीम आएगी तो सब काम नए सिरे से होगा और जो शिक्षक बने घूम रहे अल्लाह न करे रोड पर घूमने लगे अभी समय है दिमाग सही कर लीजिए बचकानी हरकत वाले पागलो और सोसल मीडिया के वाइरसो से दूर हो जाइए यूनाइट होइए अगर इसी तरह चलता रहा तो कोई टीचर टीचर नहीं बचेगा अब पागल कोरोनावायरस कह रहे हैं कि मानदेय पर फोकस करिए स्कीम कहीं भी जाए 4 साल के मानदेय की मांग करिए !! अरे कोरोनावायरसो क्या तुमको पता है कि अगर मिनिस्ट्री बदल जाएगी तो न केवल पुराना 4 साल का पैसा मिलना मुश्किल है बल्कि नये सिरे से प्रस्ताव अगर मांग लिया गया तो सबकी कहानी खत्म!! फिर फ्री टाइम रहेगा फ्री होकर खूब ट्वीट करना !! दिल दुखी है कड़े शब्द लिख दिए आप सभी से माजरत चाहेंगे!! क्या करे जब हमारे मदरसा शिक्षकों का अंधकार की तरफ रास्ता हो तो कैसे अपने को रोके!! अल्लाह सब कुछ अच्छा करे! अल्लाह हाफिज!
*क्या सबसे बडी जीत है या सबसे बडी हार है ???* 🪁🪁 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी योजना SPEMM को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को हस्तान्तिरित करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि बहुत अच्छा हुआ कुछ कह रहे बहुत बेकार हुआ अब कुछ सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढना है
1- पहला सवाल यह है कि जब मंत्रालय बदल जाएगा तो जो 4 साल का पैसा नहीं मिला है वह वह पैसा कौन देगा?? मंत्रालय कहेगा स्कीम हमारे यहां अभी आई है तो मैं पुराना पैसा क्यों दूं!!! 2- दूसरा सवाल ये है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की MSDP स्कीम और मौलाना आजाद फाउंडेशन से मदरसा को कोई लाभ मिल नहीं रहा है तो क्या गारंटी है कि आसानी से इस योजना से मदरसो को लाभ मिलेगा !!! 3- तीसरा प्रश्न यह है कि जब यह योजना दूसरी मिनिस्ट्री में जा रही है तो वहां के नए नियम होंगे तो जो मदरसे पूर्व से आच्छादित है क्या वह जिंदा रहेंगे या दोबारा फिर उनसे नया प्रस्ताव मांगा जाएगा!!! 4- चौथा सवाल यह है कि योजना को स्थानांतरित होने में कितना समय लगेगा!!! 5- पाचवा सवाल यह है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सरकार बंद करने का काफी समय से मन बना रही है ! अगर अल्पसंख्यक कल्याण बंद होता है तो क्या मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक ताबूत की आखिरी कील साबित होंगे!!! 6- क्या स्कीम का लाभ अब अस्थाई मान्यता के मदरसों को मिलेगा!!! 7- सातवा सवाल क्या हाथी जैसी बडी मिनिस्ट्री से निकलकर मक्खी जैसी छोटी मिनिस्ट्री मे जाने से भ्रष्टाचार आसमान नही छुएगा?? 8- आठवां सवाल यह है कि शिक्षा विभाग से बाहर निकलने पर आधुनिकीकरण शिक्षक कभी नियमितीकरण की बात कर पायेगे??
अगर किसी के पास इन सवालो के जवाब हो तो बताये???
अब सवाल ये है कि अगर ऐसा होगा तो यह जीत है या सबसे बडी हार???
अगर जीत है तो आप लोग खुशी मनाओ!!
अगर हार है तो किसने आपके साथ मिलकर आपके पीठ मे खंजर घोपा है कभी समय मिले तो सोचना?? या न सोचो पूरा घर जल जाये तब सोचो!
क्या सब्जी वालो मे कोरोना ढूँढने वाले इसके पीछे तो नही है ??
अब आप लोग बताये इसका समर्थन किया जाये या विरोध!!
असमंजस मे हू अल्लाह हिफाजत करे
*~दुआओं की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास~*
अभी अभी आर पी सिंह जी से बात हुई उनका कहना है स्कीम का विभाग बदलने पर सहमति बन गयी है 17/07/2020 अस्सलामुअलैकुम साथियों ऑफिशियल डिस्कशन के बाद में मदरसा आधुनिकीकरण योजना का अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार में लगभग ट्रांसफर होने पर पूरी सहमति बन गई अब इसको मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन ऑफिशियल सहमति के बाद में भी इस स्कीम को मंत्रालय में जाने में लिखा पढ़ी में बहुत समय लगेगा अब कोई पैसा तब तक जारी नहीं होगा जब तक यह पूरी तरह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार में ट्रांसफर नहीं हो जाती दुआ करिए कि अल्लाह ताला इस मंत्रालय में आप लोगों का फ्यूचर अच्छा रखें शिक्षा विभाग से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में जाने से मन मे खुशी भी है आश॔का भी है यह काम मा0 नंदी जी के प्रयासों से हुआ है अल्लाह से दुआ करे कि रब सब कुछ अच्छा करें अब अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय इस स्कीम की देखरेख करेगा और मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी ही इसके सर्वे सर्वा होंगे अब देखना है कितना काम करते हैं दुआ में याद रखना अल्लाह हाफिज एजाज अहमद आईमास
16/07/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आप सभी को अवगत कराना है कि भारत सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है उसको भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को स्थानांतरित करने की बात चल रही है इसपर ऑफिशियल चर्चा होने वाली है उत्तर प्रदेश की तरफ से आर पी सिंह बात करेंगे भारत सरकार की शिक्षा विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हमारी स्कीम का ट्रांसफर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सर्कार में होना शायद ही हमें कोई लाभ दे क्योंकि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से संचालित एम् एस डीपी स्कीम और मौलाना आजाद फाउंडेशन जैसे संस्थानों से मदरसों को आज तक कोई लाभ नहीं हुआ इसलिए अगर यह स्कीम अगर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में आती है तो लाभ होने की संभावना कम है हानि होने की संभावना ज्यादा है उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंदकुमार नंदी जी द्वारा लिखे गए माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी को पत्र के बाद में ऐसी प्रक्रिया के बारे में ऑफिशियल चर्चा की कारवाही शुरू हुयी है ऐसा नहीं है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में स्कीम को स्थानांतरित करने की यह पहली बार बात हो रही इससे पहले भी कई बार इसको अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में ट्रांसफर करने की बातें हो चुकी लेकिन इसे हस्तांतरित नहीं किया गया था यह जरूर है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय हम दोनों को 4 साल से मानदेय नहीं दे पाया है लेकिन एक बात सत्य है की मानव संसाधन विकास मंत्रालय में कोई भ्रष्टाचार नहीं है हम लोग शिक्षा विभाग में काम करते हैं और शिक्षा विभाग से स्किम चलना बेहद जरूरी है देखिये अब आगे क्या होता है अल्लाह पाक बेहतर जनता है वही रब हमारा भविष्य में मुस्तकबिल लिखेगा दुआ करे की रब हमारे हक़ में जो अच्छा हो उसे कराये आपका अपना एजाज अहमद आई मास
सुल्तानपुर के एक अध्यापक को मैनेजर ने निकाला शिक्षक ने मुकदमा दायर किया है
05/07/2020 अनामिका शुक्ला फर्जी शिक्षक कांड के कारण पूरे प्रदेश के सरकारी शिक्षकों कर्मचारियो अधिकारियों के अभिलेख चेक करने के आदेश जारी हो चुके इसी कड़ी में एडेड मदरसों के शिक्षकों और आधुनिकीकरण शिक्षकों के भी अभिलेखों की जांच का आदेश जारी हो चुका है साथियों जब प्रदेश के सभी शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच हो रही है तो आप के अभिलेखों की जांच होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है! लेकिन यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है कि कोई भी जांच अपने साथ शोषण और भ्रष्टाचार लेकर आती है! यह बात भी सही है कि इस जांच को कोई रोक नहीं सकता लेकिन हम जिलों पर मुत्तहिद होकर जिलों पर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को शोषण और भ्रष्टाचार से बचा सकते हैं! इसलिए कोई आशंका न पालें! जिले पर अपने आईमास के नेता के साथ यूनाइट रहे और जांच का सामना करें इंशाल्लाह सब निपट जाएगा!! आज जांच का मामला सुर्खियों मे है इसका विरोध करने से यह रूकेगी नही उल्टे जांच और कठिन बनेगी ! मिलजुलकर इसका मुकाबला करे और रब का नाम ले इंसाअल्लाह सब कुछ सही होगा! आपका एजाज अहमद आईमास
04/07/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास मुरादाबाद यूनिट के साहसी कर्मठ निर्भीक ईमानदार जिला अध्यक्ष फहीम भाई निरंतर आधुनिकीकरण शिक्षकों के सभी कामो में दिन रात लगे हुए हैं शिक्षको के लिए वह भरपूर कोशिश करते है पूरे प्रदेश के शिक्षको की तरफ से उनका शुक्रिया दुआ की दरखास्त एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
21/06/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आईमास हमेशा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की आवाज दिलो जान से उठाता रहा है और बड़े-बड़े टेलीविजन चैनलों पर आपकी आवाज को उठाता रहा है इसी कड़ी में आज आईमास ने आपकी आवाज भारत के मशहूर चैनल न्यूज़ 18 पर उठाया है इसमें आईमास के राष्ट्रीय सदर एजाज अहमद जिला पीलीभीत आई मास यूनिट के जिला अध्यक्ष जनाब फरहत भाई और मुरादाबाद है आई मास यूनिट के जिला अध्यक्ष जनाब फहीम भाई ने टीचरों की समस्याओं को रखा और न्यूज 18 की टीम ने आपकी समस्या विस्तार से उठाई मैं उनकी मेहनत के लिए उनको दिल से धन्यवाद देता हूं आप लोगों से भी गुजारिश है कि बड़े न्यूज़ चैनलों पर अपनी बातों को उठाने की कोशिश करें फर्जी यूट्यूब चैनल और फर्जी अखबारों में उठाने से आपकी समस्या हल होने वाली नहीं दुआओं की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद
इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन ने मदरसा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान की उठाई आवाज़
28 अप्रैल व 27 मई 2020 को भारत सरकार ने कौन सी सूचना मांगी थी ??
13/06/2020 अस्सलामुअलैकुम साथियो उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार द्वारा भेजे गए 9 मार्च के पत्र के बाद भारत सरकार ने 28 अप्रैल व 27 मई 2020 को एक एक पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था इस पत्र में भारत सरकार ने जो सूचना चाही है उसमें खास चीजें इस प्रकार हैं--- भारत सरकार का कहना है कि कि अगर किसी फाइनेंसियल ईयर मे जैसा कि किसी सत्र की ग्रांट रिलीज होने के लिए 2 इंस्टॉलमेंट दी जाती हैं उसमें अगर एक फाइनेंसियल ईयर में एक किस्त की ग्रांट रिलीज हो जाती है और दूसरी किस्त की ग्रांट पेंडिंग रह जाती है तो पिछले बेसिस के आधार पर दूसरी किस्त की ग्रांट को रिलीज नहीं किया जा सकता उसके लिए स्टेट गवर्नमेंट यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट सबमिट करें और यह बताया जाय कि कितना पैसा प्राप्त किया गया है कितना खर्च कर दिया गया है कितना रिक्वायर्ड है!! भारत सरकार ने यह भी पूछा कि 2016 17 में वास्तविक रूप से कितने टीचरों ने ड्यूटी की थी और साइंस और कंप्यूटर लैब मे कितना खर्च किया गया था जिस सत्र के मानदेय की मांग की जा रही है क्या उससे पहले के साल का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ग्रांटी संस्थानों या मदरसों से प्राप्त कर ली गई है और जो लायबिलिटी सरकार की बनती है क्या उसमें स्टेट और सेंट्रल शेयर को अलग अलग कर लिया गया है जिस साल के ग्रांट की मांग की जा रही है क्या उस साल मे किसी संस्था या मदरसा को ग्रांट रिलीज की जा चुकी है अथवा नहीं स्टेट गवर्नमेंट पॉइंट वाइज इसकी सूचना दें जिससे SPEMM के अंतर्गत अगली ग्रांट रिलीज की जा सके आपको बता दें कि हमारे स्टेट से इसका पॉइंट वाइज जवाब 2 जून 2020 को भेजा गया है अब देखना यह है कि भारत सरकार इसको ऐसे ही मान लेती है या भारत सरकार कोई अन्य लेटर जारी करती है अगर भारत सरकार इसको मान लेती है तो मानदेय रिलीज होने मे समय नही लगेगा और अगर भारत सरकार द्वारा फिर कोई लेटर भेजा जाता है तो फिर इसमें और समय लग सकता है जो भी रास्ते बनते है या रास्ता निकलता है वह लिखा पढ़ी से निकलता है काल्पनिक दुनिया में रह करके कोई रास्ता नहीं निकल सकता इसलिए जमीनी कोशिश जारी रखे दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
13/06/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ट्विटर पर हमारे कुछ साथी हमेशा यह चलाते रहते हैं कि ट्वीट करिए ट्वीट करिए प्रधानमंत्री पोर्टल पर कंप्लेन करिए कंप्लेन करिए!! हजारों ट्वीट हजारों कंप्लेन की गई क्या कोई रिजल्ट निकला अगर ट्वीट से काम हो जाता है तो उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव रहे एक पूर्व अधिकारी पर FIR क्यों ट्वीट करने पर हो गया अगर ट्वीट करने से काम होता है तो मा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंदी जी को माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक जी और माननीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी को पत्र क्यों लिखना पड़ता वो भी ट्वीट कर देते और क्यों प्रमुख सचिव जी बार-बार भारत सरकार को आपके मानदेय के लिए पत्र लिख रहे हैं क्यों यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजा जा रहा है इसे ट्वीट नहीं किया जा सकता अगर ट्वीट करने से काम होता है तो जब यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट और सभी पत्र व सूचना भिजवा दिया गया था तो बाद मे दोबारा भारत सरकार ने अपने पत्र में वही चीज क्यो मांग लिया यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजने के बाद फिर वही सूचना मांग ली जो भेजी गई थी फिर उसको 2 जून को भिजवाया गया है आपको बता दे किसी चीज की अति करना अच्छा नहीं होता है जिस तरह से ज्यादा बोलने वाले व्यक्ति की कोई इज्जत नहीं होती उसी तरह से मतलब से ज्यादा फर्जी ट्वीट करने से मदरसा टीचर की इमेज गिरेगी उनको कोई गंभीरता से नही लेगा और फिर कोई हमारा काम करने को तैयार नहीं होगा!! क्या कोई सरकारी नौकरी वाले का उदाहरण मौजूद है जो ट्वीट से कामयाब हुआ हो?? इसलिए ऐसी चीज की अति करना बंद कर दीजिए काल्पनिक दुनिया में रहने से कोई काम होने वाला नहीं है काम करना ही है तो अपने जिले के मंत्री सांसद से भारत सरकार में पत्र लिखवाईये और विधान सभा विधान परिषद और संसद मे मामले को उठवाईये अगर किसी साथी को बुरा लगा हो तो उसके लिए मैं माजरत चाहूंगा लेकिन सच यही है आपका एजाज अहमद आईमास
अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी के वायरस इसलिए धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं क्योंकि आप लोगों से कभी सबूत मांगने की कोशिश नहीं करते जो भी वह अनाप शनाप लेख लिख देते हैं उसके लिए आप उनसे सबूत नहीं मांगते आपको मैं बता दूं कि भारत सरकार ने 9 मार्च को एक लेटर उत्तर प्रदेश शासन को भेजा था लेकिन गलती से उस लेटर को गलत ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर दिया उसके बाद में उसका रिमाइंडर अप्रैल में भेजा उसका ईमेल भी गलत था इसकी जानकारी जब हुई फोन करने के बाद में तब उसके बाद में उनसे कहा गया कि आप निदेशालय के ईमेल पर करिए फिर मई में रिमाइडर लेटर आया भारत सरकार से जिसका जवाब 2 जून को भिजवाया गया अब आप यह कहेंगे कि यह सब झूठ है या व्हाट्सएप सोशल मीडिया के वायरस आप से कहेंगे कि एजाज भाई झूठ बोल रहे हैं तो आपको मैं भारत सरकार का लेटर पोस्ट कर रहा हूं पढ़िए कि इसमें क्या लिखा हुआ आईमास कोई बात झूठ नहीं बोलता जो बात बोलता है उसको सबूत के साथ बोलता है पहले आप 9 मार्च वाला लेटर पढ़िए दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
आईमास राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ राष्ट्रीय महामंत्री मो अहमद प्रदेश संगठन मंत्री वक़ील अहमद और सीतापुर के वरिष्ठ नेता जमाल भाई ने सोसल डिस्टेसिग का ध्यान रखते हुए मुलाकात की
11/06/2020 अस्सलामुअलैकुम प्रिय आधुनिकीकरण शिक्षक साथियों दोस्तों भाईयों बहनों आप सभी को अवगत कराना है कि मदरसा आधुनिकीकरण के टीचरों का जमीनी काम सिर्फ आईमास करता है इसको कहने में मुझे कोई हिचक नहीं जो लेटर मै नीचे डाल रहा हूं इसे आप गौर से पढ़िए आईमास ने सबसे पहले कई जिलों के अधिकारियों से निदेशालय के निदेशक को पत्र भिजवाया और फिर निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को पत्र भेजवाया प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण से भारत सरकार को पत्र भेजवाया और 17 अप्रैल को जो पत्र आईमास ने भिजवाया था उसके बाद ही 2 महीने का राज्यांश जारी हुआ धा और जो पत्र आईमास ने 2 जून को भिजवाया है और जो आईमास के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख सचिव से मिलकर के 40 परसेंट वाला पत्र देकर आए हैं उससे काफी उम्मीदें हैं जो काम होता है वह लिखित में होता है व्हाट्सएप पर लिखने से कोई काम नहीं होता पूरे सबूत संघर्ष के साथ आईमास कार्य कर रहा है आपका मो आरिफ प्रदेश अध्यक्ष आईमास
08/06/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आज आईमास की 2 सदस्यीय टीम लखनऊ को गई थी और वहां जाकर अल्पसंख्यक कल्याण के प्रमुख सचिव आदरणीय मनोज सिंह जी और संयुक्त निदेशक से मुलाकात की! आपको बता दें कि आईमास द्वारा पिछले दिनों दर्जनो पत्र 40% राज्याश देने के लिए बडे अधिकारियो और नेताओ को लिखे गये थे जिसको निदेशालय वालों ने 17 अप्रैल को शासन भेजा गया था पिछला दो माह का राज्यांश भी इसी लेटर के शासन जाने पर हुवा था बाद मे 2 जून को इसी सम्बन्ध मे एक मागपत्र निदेशालय वालों ने शासन को भेजा था इसी 40% राज्याश देने के संबंध! लेकिन जब आईमास टीम लखनऊ गई तो पता चला कि वित्त के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं इसीलिए विभाग वालों ने कहा कि आप प्रमुख सचिव से मुलाकात कर लीजिए इसीलिए आज 40% के राज्याश देने की डिमांड को लेकर आज मैंने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री मनोज सिंह साहब से उनके कार्यालय मे मुलाकात किया प्रमुख सचिव जी से वार्ता की और उनको आपकी समस्याएं बतायी कि मदरसा शिक्षकों को बहुत कम मानदेय मिला है जो भारत सरकार से मिला भी है वह 60% के हिसाब से मिला है तो बाकी 40% राज्य से दिलाना जरूरी है उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह फाइल चलवा करके आप लोगों का काम करवाएंगे और कहा कि आप निश्चिंत रहिए मैं आपको काम कराने की पूरी कोशिश करता हूं बाकी न्यूज बाद मे दी जायेगी दुआओ की दरख्वास्त आपका एजाज अहमद लेटर देखे
08/06/2020 उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर एवं उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंद कुमार नंदी जी से एक लेटर आईमास ने 30 अप्रैल में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी को भेजवाया है उसकी प्रति आप देखे मदरसा शिक्षकों के लिए प्रयास करने के लिए माननीय मंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद आईमास का प्रयास निरंतर आपके लिए जारी है दुआओं की दरख्वास्त एजाज अहमद आईमास
05/06/2020 उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर एवं उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय नंद कुमार नंदी जी ने जो लेटर अप्रैल में भारत सरकार को भेजा था उसकी प्रति आप देखे मदरसा शिक्षकों के लिए प्रयास करने के लिए माननीय मंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद जैसा कि आईमास ने अप्रैल में ही बताया था कि मदरसा शिक्षकों के लिए इस कोविड-19 महामारी में एक पत्र माननीय मंत्री जी द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है लाक डाउन के चलते उसकी फोटो प्रति प्राप्त नहीं हो पाई थी उसकी फोटो प्रति अब प्राप्त हुई आईमास का प्रयास निरंतर आपके लिए जारी है दुआओं की दरख्वास्त
07/06/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास मुरादाबाद यूनिट के साहसी कर्मठ निर्भीक ईमानदार जिला अध्यक्ष फहीम भाई निरंतर आधुनिकीकरण शिक्षकों के सभी कामो में दिन रात लगे हुए हैं शिक्षको के लिए वह भरपूर कोशिश करते है पूरे प्रदेश के शिक्षको की तरफ से उनका शुक्रिया दुआ की दरखास्त एजाज अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष आईमास
05/06/2020 अजीज साथियों माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री उ0प्र0 माननीय नंद कुमार नंदी जी द्वारा भारत सरकार को इतना डिटेल्स पत्र लिखे जाने पर आदरणीय प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा भारत सरकार को पत्र भेजे जाने के समस्त कार्य निहायत ही प्रशंसा के योग्य है पूरे भारत के किसी भी प्रदेश में इतनी तत्परता से कोई विभाग काम नही करता दिखाई पड़ता! मदरसा शिक्षकों के लिए पूरा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पूरी तत्परता से उत्तर प्रदेश का काम कर रहा है इसलिए बधाई के पात्र ना केवल मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी हैं बल्कि पूरा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इस बधाई का पात्र है ! मैं उत्तर प्रदेश के 25000 मदरसा शिक्षकों की तरफ से पूरे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और माननीय मंत्री जी और उनके सभी कैबिनेट के साथियों और उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दिल से धन्यवाद करता हूं मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द मदरसा शिक्षकों की पूरी समस्याएं हल होंगी ! दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
04-06-2020 अस्सलामुअलैकुम वतन समाचार की मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के लिए बहुत जबरदस्त खबर को आप सभी सुने और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें वतन समाचार का मदरसा टीचर्स के लिए प्रयास पर बहुत बहुत शुक्रिया
04-06-2020 अस्सलामुअलैकुम साथियों जो मदरसे मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन तो है लेकिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तरफ से lock नहीं है उन मदरसों के लिए lock से संबंधित एक लेटर सभी जिलों को भेजा गया है जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मदरसों की रिपोर्ट मांगी गई है जिन मदरसों की रिपोर्ट चली जाएगी उनको lock कर दिया जाएगा अगर आपका कोई मदरसा हो और इस तरह की कोई समस्या हो तो आप तुरंत अपने जिले पर संपर्क कर ले समस्या हो तो हमसे भी फ़ोन से बात कर सकते हैं दुआओं के दरख्वास्त आपका एजाज अहमद
03/06/2020 अस्सलामुअलैकुम आईमास पीलीभीत यूनिट के बहुत ही साहसी कर्मठ जुझारू ईमानदार जिला अध्यक्ष फरहत भाई निरंतर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की लड़ाई के लिए लगे रहते हैं पूरे प्रदेश के मदरसा शिक्षकों की तरफ से उनका बहुत-बहुत शुक्रिया सभी मिलकर लड़ेंगे तभी कामयाबी मिलेगी दुआओं की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
01/06/2020 अजीज साथियों अस्सलामुअलैकुम साथियों आप जानने के इच्छुक होंगे कि हमारे केंद्रास के लिए इस वक्त क्या काम हो रहा है उसके लिए डिटेल में आपको बता रहा हूं जैसा कि आपको पहले मैं बता चुका हूं कि प्रमुख सचिव जी से लेटर भिजवाया गया था यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भिजवाया गया था मैंने मंत्री से भी पत्र भिजवाया था ! लेकिन भारत सरकार वालों ने मार्च में एक पत्र भेजा था उसका रिमाइंडर अप्रैल में भेजा था और दोनों पत्र भारत सरकार वालों ने गलत जगह भेज दिया था उसके बाद में जब दिल्ली मे बात कराया गया तो भारत सरकार ने तीसरा पत्र 27 मई को भेजा है उन्होंने उस में कुछ जानकारी मांगी है जिसको तैयार करवा लिया गया है वह जानकारी भी एक-दो दिन में पूरी तरह से दिल्ली चली जाएगी पत्र बन गया है सीधे ईमेल करवा दिया जाएगा भारत सरकार में पहले मैंने बात किया था तो उसमें यह बताया गया था कि मई महीने में जब स्कीम का पैसा HRD के खाते मे आएगा तो जून मे मानदेय भेजा जाएगा इंशाल्लाह उम्मीद करिए कि इस महीने में आप लोगों का केन्द्राश आ जाएगा जो लोग फर्जी उड़ा रहे थे कि मानदेय की फाइल फाइनेंस में गई थी पैसा जारी होने के लिए वह सब झूठ था अब तक कभी भी मौजूदा सत्र में केद्राश जारी होने के लिए फाइल फाइनेंस में नहीं गई है जो सूचना मांगी गई है वह सूचना उनको पहुंच जाएगी तभी वह फाइल को आगे बढ़ाएंगे आप एक दो दिन का समय दीजिए यह भी काम आप लोगों का हो जायेगा इंसाअल्लाह कोई भी चीज में अगर कन्फ्यूजन हो तो आप फोन करके पूछ सकते हैं लेकिन आप लोगों से एक रिक्वेस्ट है कि भ्रम फैलाने वाले फर्जी लेखो को इधर-उधर फॉरवर्ड ना करें टीचरों को परेशान ना करें दुआओं की दरखास्त आपका आई मास
27/05/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आईमास में ऐसे ऐसे हीरे नगीने हैं जिन्होंने न केवल मदरसा शिक्षकों की सेवा मे बल्कि देश की सेवा में अपना तन मन धन लगाया जिसकी वजह से आज उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री की तरफ से उन्हें करोना योद्धा के बडे सम्मान से नवाजा गया है और उन्हे प्रशस्ति-पत्र दिया गया है यह आईमास और सिद्धार्थनगर जिले के लिए गौरव की बात है आईमास के जुझारू जिला अध्यक्ष जनाब शाहिद भाई जो कि सिद्धार्थनगर जिले से बिलॉन्ग करते हैं उन्होंने साबित कर दिया कि आईमास के जो कार्यकर्ता हैं वह बहुत ही लगनशील है और अपने मदरसा शिक्षकों और देश के हित में काम करने का दिलो जान से जज्बा रखते हैं मैं पूरे प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की ओर से आईमास के सिद्धार्थनगर जिले के कर्मठ जिला अध्यक्ष जनाब शाहिद भाई को बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद देता हूं और उनके जज्बे को सलाम करता करता हूं उन्होंने साबित कर दिया कि देश शिक्षक और समाज सेवा कैसे की जाए
दुआओं का तालिब
एजाज अहमद आईमास
01/06/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के चारपाई वाईरस मदरसा टीचरों को भ्रम में डालने के लिए तरह-तरह के लेख मौसम और मांग के हिसाब से लिखते हैं जो मदरसा टीचरों की मांग होती है उसी के हिसाब से लेख लिख देते हैं मदरसा टीचर भी उसका मनोरंजन ले रहे हैं व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर मैंने एक आरटीआई का जवाब तैरते हुए देखा है जिसमें लिखा हुआ है कि 2017-18 2018-19 2019- 20 का बजट राज्य सरकार को जारी कर दिया गया है अब कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत सरकार ने गलत जवाब दे दिया उनको यह नहीं पता है कि अंडर सेक्रेट्री ने जो जवाब दिया वह बिल्कुल 100% सही है और यह भी बात 100% बिल्कुल सही है कि तीनों सत्रो का मानदेय भारत सरकार ने राज्य सरकार को जारी नहीं किया है!अब आप कहेंगे कि दोनो कैसे सही हो सकते है ?? इस बात को आप को बता दे कि जो पत्र है उसमें कहीं नहीं लिखा हुआ है कि 2017-18 2018-19 और 2019-20 का मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया गया है बल्कि लिखा हुआ है कि इन सत्रों का बजट जारी किया गया आपको बता दें कि भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय को हर सत्र में बजट आवंटित करती है और उसी सत्र के बजट में से पिछले सत्रों का मानदेय राज्य सरकारों को जारी किया जाता है पिछले सत्र मे 2016-17 का जो 6 माह का केद्राश मानदेय जारी हुआ था भारत सरकार ने उसे अपने 2019-20 के बजट में से जारी किया था और हर सत्र में भारत सरकार कुछ ना कुछ पैसा जारी करती है चाहे एक दो दिन या महीने का ही क्यों ना हो अगर भारत सरकार ने कह दिया कि 2017-18 2018-19 और 2019-20 का बजट जारी कर दिया तो इसमें क्या गलत कह दिया?? बजट उसने जारी जरूर किया है लेकिन अपने जवाब मे यह कही नही लिखा है कि उसने किस सत्र का मानदेय जारी किया है आरटीआई का जवाब भी सही है और मानदेय जारी भी नहीं हुआ यह भी सही है आपको बता दे कि आरटीआई डालने से मदरसा आधुनिकीकरण टीचर को मानदेय नही मिलेगा यह सब अपने मन को समझाने की चीजें हैं ट्वीटर पर ट्वीट करने व्हाट्सएप फेसबुक पर पोस्ट डालने से आरटीआई डालने से टीचरों का मनोरंजन किया जा सकता है लेकिन मदरसा टीचर को मानदेय नहीं दिलाया जा सकता! ट्वीट भी अगर किसी को किया जाता है तो एक दो बार किया जाता है! किसी भी मंत्री को आप क्या आम आदमी समझते हैं कि दिन-रात उसके पीछे पड़े रहो तो तुम्हारा काम कर देगा किसी चीज की अति अच्छी नहीं होती ! हमेशा काम बनाने की नीयत से काम किया जाता है दिखावे के लिए नही ! अगर आप किसी के हाथ धोकर पीछे पड़ जायेगे तो वह बिल्कुल आपका काम नही करेगा इसलिए मेरी सलाह है कि एक हद में रह कर के काम करिए गलत रास्ते पर चल कर किसी काम की अति करके मदरसा टीचरों को नुकसान मत पहुचाइये गलती आप करोगे भोग 25000 मदरसा टीचर भोगेगे इसलिए सीमाओं में रहकर काम करिए किसी चीज की अति मत करिए कोई बात हर्ट करे तो माजरत चाहूँगा आईमास
01/06/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के चारपाई वाईरस मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और यह चाह रहे हैं कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का कभी भी कल्याण ना हो चारपाई वाईरस नयी फ़ाईल माफिया पुराने शिक्षको के साथ जानबूझकर षड्यंत्र कर रहे हैं आपको बता दें कि काफी दिनों से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की नियमावली बनवाने के लिए प्रयास किया जा रहा था और यह काम आगे बढ रहा था मगर चारपाई वाईरसों नई फ़ाईल माफियाओ और एडेड वालो को यह बर्दाश्त ना हुआ और उन्होंने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत जानबूझकर नियमावली न बना पाने का एक लेटर लिखवा दिया कि आधुनिकीकरण की नियमावली नहीं बन सकती वो चाहते है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक का रास्ता पूरी तरह बन्द हो जाये और वह कभी भी अपने पैरो पर खड़े न हो पाए ! नई फाइलों के माफिया और चारपाई वाईरस एडेड का साथ दे करके मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पूरी तरह से बर्बाद करने के रास्ते बना रहे हैं आप ही बताइए कि हम लोग मदरसा बोर्ड के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में काम करते हैं तो हमारे लिए नियमावली मदरसा बोर्ड बनाएगा कि भारत सरकार बनाएगी ?? लेकिन एडेड वाले और चारपाई वाईरस नई फाइल माफिया चाहते हैं कि पुराने टीचर निकल जाएं इसलिए उनके खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं चारपाई वाइरस नई फाइल माफिया और एडेड वालो के षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर चारपाई वायरस नई फाइल माफिया एडेड वाले पुराने टीचरों को बर्बाद करने से बाज नही आये तो उनको भी नही बख्सा जायेगा दुआ की दरखास्त आईमास
01/06/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों मा0 विधान परिषद सदस्य श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा विधान परिषद में उठाये गये प्रश्न के लिखित जवाब में माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मा0 नंद कुमार नंदी जी ने सदन में बताया कि मदरसा आधुनिकरण शिक्षकों के लिए राज्य स्तर पर मानदेय दिलाये जाने की कार्रवाई की जा चुकी है मगर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की नियमावली बनाना और केंद्राश देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं ऐसा इसलिए है क्योंकि यह गाइड लाइन भारत सरकार की है और इसके लिए कोई भी नियमावली बनाना भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में है दुआओ की दरखास्त आपका एजाज अहमद आईमास
01/06/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आईमास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आली जनाब तसव्वर भाई और आईमास महाराजगंज यूनिट के जिला अध्यक्ष आली जनाब नूरूल भाई और उनकी पूरी टीम निरंतर मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को बड़े बड़े अखबारों टीवी चैनलों और बडे मंचो पर उठाने और नेताओ अधिकारियो से सिफारिश करवाने मे लगे हुए हैं महाराजगंज यूनिट के साथियों की काविशे और जबरदस्त प्रयास काबिले तारीफ है एजाज अहमद आईमास
आईमास सीतापुर के जांबाज सिपाही और आईमास के मंडल अध्यछ अनस भाई ने बहुत मेहनत की है उनका 25000 टीचर की तरफ से धन्यवाद और संयम में रहकर काम करने की अपील Link par Jayein
25/05/2020 अस्सलामुअलैकुम रब्बे कायनात रब्बुल आलमीन है रब हमेशा हमारे हक में बेहतर करता ! गमों के बाद खुशी आती है इसलिए आओ हम सब मिलकर के एक दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं और उस रब्बुल आलमीन से दुआ करते हैं कि वह हमारे देश को कोरोनावायरस से निजात दे ! पूरे देश में खुशी कायम हो और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की सभी समस्याओं को रब हल करें और असातजह के घरो को खुशियों से भर दे और उनका पूरा बकाया वेतन जल्द जारी हो जिससे उनके घर पर खुशियां लौटे हम सब के लिए और हमारे वतन भारत के लिए दुआ जरूर करे आपकी दुआओं का तालिब आईमास
20/05/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों नगीना के सांसद माननीय गिरीश चंद्र जी ने मदरसा आधुनिकीकरण टीचरो के मानदेय भुगतान के लिए मानव संसाधन विकास विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक जी को पत्र लिखा आप सभी की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद
20/05/2020 अस्सलामुअलैकुम अजीज साथियों आईमास की काविसो से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पहले भी मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के लिए पत्र भेजा था और दुबारा माध्यमिक शिक्षक संघ ने आप लोगों के मानदेय की मांग के लिए पत्र भेजा है आप सब की तरफ से माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुक्रिया