झांसी ने मदरसो के क्षेत्र मे बहुत तरक्की की है। झांसी मे लगभग 320 मदरसे योजना से आच्छादित है।
प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों को अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे झांसी के मदरसा संचालकों ने जितनी मेहनत से मदरसे स्थापित किए हैं और संचालित किए हैं वह अपने आप में एक नजीर है। हर मदरसे के बगल मे एक निस्वा मदरसा जरूर है जहां मदरसा कायम किया वहां निस्वां मदरसा भी कायम किया है और झांसी के मदरसे बहुत कम कटे हुए हैं । यू डायस डाटा में चाहे इनको गैर मान्यता प्राप्त दर्शाया जा रहा हो लेकिन कोई ऐसा मदरसा नहीं है जिसके शिक्षक को मानदेय ना मिल रहा हो। एक साथ सुविधाजनक रूप से मानदेय आसानी से शिक्षक के खाते मे भिजवाने के लिए ज्यादातर शिक्षको कै खाते एक ही बैक कार्पोरेशन बैक झांसी मे खोला गया है । झांसी के मदरसे संचालकों ने मदरसे स्थापित करने में बहुत मेहनत की है इसके लिए उनको बार बार बथाई। अगर आपको यकीन न हो तो आप यूडाइस नम्बर के साथ लिस्ट देख ले।
jhansi_madarsa 2022 pdf | |
File Size: | 451 kb |
File Type: |