अस्सलामुअलैकुम विस्वस्त सूत्र बताते हैं की अपने को मदरसा टीचर्स का अगुवा कहने वाले एक साहब जिनकी अधिकारी से सांठ गांठ की वजह से बलरामपुर के मदरसा टीचर्स का पूरा वेतन लेप्स हुआ है उन्होंने अधिकारी से दुबारा भारी डील की है और अब उन्हें बचाने के लिए टीचरों को उनके खिलाफ धरना करने से रोक रहे है और तरह तरह के स्टेटमेंट दे रहे हैं विस्वस्त सूत्र बताते हैं की इसके लिए उनको भारी भरकम इनाम मिलेगा आप सभी टीचर्स से अपील है की गुमराह न हों और भारी तादाद 06 में मई को धरने में शामिल हों